Home
Print
Next

दधीचि देह दान समिति मासिक बैठक एवं ई-जर्नल रिलीज़
6 दिसम्बर, 2019

6 दिसम्बर, 2019 को तिलक नगर के शुभम् बेन्क्वेट में दधीचि देह दान समिति की मासिक बैठक का आयोजन हुआ। समिति के अध्यक्ष श्री हर्ष मल्होत्रा ने समिति के सभी क्षेत्रों के संयोजकों से उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की। संयोजकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में संकल्प पत्रों के वितरण, प्रेरक कैम्प व गतिविधियों की समग्र जानकारी उपस्थित कार्यकर्ताओं को दी। आने वाले क्षेत्रीय उत्सवों की भी चर्चा की गई। क्योंकि यह आयोजन पश्चिमी क्षेत्र में था इसलिए वहां के मार्केट एसोसियेशन के अध्यक्ष व अन्य कई क्षेत्रीय सम्मानीय व्यक्ति भी उपस्थित थे। लगभग सभी ने समिति के कार्यों से जुड़ने में अपना उत्साह दिखाया।

एक छोटे अंतराल के बाद समिति के ई-जर्नल को रिलीज़ किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नोटो की डायरेक्टर डाॅ. वासंती रमेश ने की। समिति के संस्थापक अध्यक्ष श्री आलोक कुमार की उपस्थिति ने भी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। श्री आलोक ने बड़ी सरलता से देह व आत्मा के अलग होने को समझाया। उन्होंने कहा कि बिना ऑफिस के और बिना वैतनिक कार्यकर्ताओं के समिति निरंतर आगे बढ़ रही है। हमारी उपलब्ध्यिों की कतार में राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति द्वारा हमारे लक्ष्य के लिए दिए गए आशीर्वाद भी हैं। श्री आलोक कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि ‘‘आप सबके समर्पण और अथक प्रयासों का परिणाम है कि 2019 में हमारी समिति नोटो द्वारा सर्वश्रेष्ठ एनजीओ के रूप में सम्मानित की गई। चूंकि यह वर्ल्ड डिसेबिलिटी डे है इसलिए हमारी पत्रिका का यह अंक भी इसी विषय को समर्पित किया गया है।’’

पत्रिका के सम्पादक श्री महेश पंत ने द्वि मासिक पत्रिका के विशेषांक के विषय में विस्तृत जानकारी दी। सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वो अंग दान और देह दान के विषय पर कुछ न कुछ लिखित सामग्री पत्रिका के लिए देते रहें। क्षेत्र में काम करते समय होने वाले अपने अनुभवों और पत्रिका के संदर्भ में भी अपने विचारों को लिखित रूप में दें।

डाॅ. वासंती ने बटन दबा कर ई-जर्नल का यह विशेषांक जनसाधारण को समर्पित किया। उन्होंने नोटो द्वारा किए जाने वाले कार्य व आगामी योजनाओं के बारे बताया। उन्होंने विशेष रूप से यह कहा कि समिति के कार्य उनके विभाग के लिए अति सहायक बन चुके है और यह भी कहा कि समिति की आवश्यकता के अनुसार उनकी सहभागिता भी बनी रहेगी।

समिति के महामंत्री श्री कमल खुराना ने समिति को ऑटो ऑप्रेटेड ऑल्वेज रेडी एनजीओ कह कर कम शब्दों में अधिक भावनाओं को व्यक्त कर दिया।

पश्चिमी क्षेत्र के संयोजक श्री रामधन ने धन्यवाद भाषण में सबका अभिवादन किया व आगे उत्तम सहयोग की कामना की। अंत में सबको भोजन के लिए निमंत्रित किया।