गतिविधियाँ
केंद्रीय टीम
आईएमए के नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत

आईएमए के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ शरद अग्रवाल व पूर्व अध्यक्ष डॉ विनय अग्रवाल दधीचि देहदान समिति कार्यालय में आए। दधीचि परिवार के संरक्षक श्री आलोक कुमार ने उन्हें बधाई दी और उनके साथ देह -अंगदान विषयों पर विस्तृत चर्चा की। आईएमए की नवगठित टीम दधीचि के साथ मिलकर National campaign for body organ donation के लिए मिलकर काम करेगी।

पूर्वी दिल्ली
पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने समिति के कार्यों की सराहना की

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित बाल भवन पब्लिक स्कूल में 8 फरवरी को श्री रमेश कांडपाल की पुस्तक "मेरे देवदूत" का लोकार्पण हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सुधांशु द्विवेदी थे। कार्यक्रम में दधीचि देहदान समिति का एक स्टॉल भी लगाया गया।
स्टॉल पर समिति के संयुक्त महासचिव डॉ विशाल चड्ढा के साथ-साथ श्री हरेंद्र डोलिया, श्री निर्भय और श्री नीरज भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत श्री सुधांशु द्विवेदी समिति के स्टॉल पर आए और उन्हें कार्यकर्ताओं ने देहदान के विषय में जानकारी दी । समिति द्वारा प्रकाशित पुस्तकें भी उन्हें भेंट की गई। श्री द्विवेदी ने दधीचि देहदान समिति के कार्यों की सराहना करते हुए इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं दी।
उत्तरी दिल्ली
Shradhanjali Sabha of Shri Harish Chander Aggarwal

Shardhanjali Sabha of Shri Harish Chander Aggarwal whose eyes were donated on 20th Dec .2022 was held on 01st January ,2023 at Maharaja Agarsain Dharam Sathal, G-5, G block Sector-16 Rohini.
Shri G.P. Tayal offer the tribute on behalf of samiti to the Departed soul and Salute the family for their bold decision of donating eyes which sets an example for the cause of humanity. He also motivated the audience for eye, organ & body donation.
In this Shardhanjali Sabha Literature and pledge forms were distributed.
Family member of the Donor highly appreciated our mission. Some pledge form duly completed recd on the spot.
Shri Praduman Jain, Shri Mukesh Kr Gupta and Shri G.P. Tayal were Participatedon behalf of samiti.

समिति की मासिक बैठक में विचार - विमर्श

दधीचि देहदान समिति के उत्तरी दिल्ली क्षेत्र की मासिक बैठक शनिवार, 07 जनवरी, 2023 की शाम उत्तरी दिल्ली क्षेत्र के कार्यालय में आयोजित की गई ।
बैठक में निकट समय में जो गतिविधियां हुई उन पर चर्चा की गई । हाल के दिनों में समिति द्वारा किए गए कार्यों पर चर्चा हुई। भविष्य की योजना पर बात हुई। समिति के कार्यों के विस्तार को लेकर भी आपस में विचार विमर्श हुआ।
बैठक में समिति के उपाध्यक्ष श्री विनोद अग्रवाल जी का मार्गदर्शन मिला। बैठक का संचालन क्षेत्रीय संयोजक श्री जी. पी. तायल द्वारा किया गया। इस बैठक में 26 साथियों की भागीदारी रही।

Shradhanjali Sabha Of Eye Donor

At the time of donation Sh. Sudhir Kalra & Smt. Sudha Soni was present with the family in this difficult time.
Smt Surinder Bhandari, in her earlier days, desired to donate her eyes and take the pledge. She also donated the eyes of her husband in 2016. We are proud of this great family.
Shri G.P. Tayal offers the tribute on behalf of samiti to the Departed soul and salutes the family for their decision for humanity. Lots of dignitaries from various sections of social organization appreciated our mission. Eight Pledge forms Duly completed were received on the spot. Shri Sudhir Kalra, Smt. Sudha Soni, Shri Ripu Daman Dhawan and Shri G.P. Tayal participated on behalf of samiti.

देहदान अंगदान और नेत्रदान के लिए अभियान

धर्म यात्रा महासंघ के स्थापना दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर 14 जनवरी, 2023 को नेत्रदान, अंगदान एवं देहदान जागरूकता शिविर लगाने के लिए समिति को निमंत्रण मिला।
इस अवसर पर आए हुए सभी महानुभावों को समिति के उपाध्यक्ष श्री प्रमोद अग्रवाल एवं क्षेत्रीय संयोजक श्री जी पी तायल ने अंगदान नेत्रदान और देहदान के लिए प्रेरित किया। आए हुए सभी महानुभाव ने अंगदान नेत्रदान और देहदान की प्रक्रिया के बारे में जाना तथा कुछ साथियों ने अपना संकल्प पत्र भर कर दिया तथा इस कार्य से जुड़ने का आश्वासन दिया |
प्रचार- प्रसार सामग्री का वितरण किया गया। इस शिविर में समिति की ओर से श्री सुशील मित्तल, श्री प्रद्युमन जैन, श्री राकेश कंसल, श्री एम एस ठाकुर, श्रीमती गीता शर्मा और श्री जी. पी. तायल की भागीदारी रही।

An Awareness P rogram On Organ & Body Donation

An Awareness Programme was held on 15th jan, 2023 in a Blood Donation and Health check-up shivir at Vivekanand Puri, Delhi. The camp was organized by Shri Balaji Seva Sangh, Delhi. People were motivated for Eye, Organ & Body Donation. The literature & Sankalp patra were distributed. 15 pledge forms duly completed were received on the spot. Sh Ramesh Bhatia, Sh. V.K. Gupta, Sh. Shakti Sharma Sh. G. P. Tayal from Dadhichi Deh Dan Samiti Uttari Delhi Zone participated.

An Awareness Camp In The Cultural Program

An awareness camp on eyes, organ & body donation was organized in the cultural program of Sahakar Bharti 44th Foundation Day at Shree Ram Datta Nath Mandir, Swaroop Nagar Delhi on 22nd January 2023. 200 People were motivated for organ & body donation. Pledge Form and literature were distributed. Two pledge forms duly completed were received on the spot. Smt Gita Sharma, Smt Shashi Gupta participated on behalf of samiti

An Awareness Camp in Blood Donation Camp

Bharat Vikas Parishad, Gujranwala Town organized a blood donation camp under Armed Forces Transfusion Centre Delhi Cantt on On 22nd Jan, 2023, at Jain Sansthan Derawal Nagar.
15 Pledge Form duly completed were received on the spot.
We are thankful to the almighty for giving strength to this noble cause.
Shri Ramesh Bhatia, Shri Mahinder Choudhary and Smt Sudha Soni participated on behalf of samiti.

Shardhanjali Sabha Of Smt. Savitri Mittal

Shradhanjali Sabha of Smt Savitri Mittal whose eyes were donated on 11th Jan, 2023 was held on Sunday 22nd Jan,2023, at Society Park, Swastik Kunj, Sector-13, Rohini.
Shri Vinod Agarwal offered the tributes on behalf of Samiti to the Departed Soul and expressed our gratitude to the family for their bold decision for Donating Eyes which sets an example for the cause of humanity. He also motivated the audience for Eye, Organ & Body Donations. More than 300 people were given information about our mission. Literature & pledge form distributed.
13 Pledge Form Duly Completed were received on the spot
Shri Vinod Agarwal, Shri Parduman Jain, Smt. Padma Batra, Shri A. K. Sharma and Shri G.P. Tayal from Dadhichi Deh Dan Samiti Uttari Zone participated in the Shradhanjali Sabha.

An Awareness Programmed in a Blood Donation & Health Checkup Camp

An Awareness Programmed was held on 26th Jan, 2023 in a Blood Donation & Health Checkup camp at Rani Bagh, Delhi.
The camp was organized by Ma Zandewali Voluntry Blood Doner Club Rani Bagh Delhi. People were motivated for Eye, Organ & Body Donation. The literature & Sankalp Patra were distributed. 15 pledge form duly completed were received on the spot. Shri Jitender Sharma, Shri Rajesh Jain, Shri Sunil Khanna and Shri Vishal Kalra from Dadhichi Deh Dan Samiti Uttari Delhi Zone participated.

आदरणीय स्वामी सदानंद जी महाराज से अंगदान पर चर्चा

दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर -7 स्थित श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर में शिरोमणि स्वामी सदानंद जी महाराज से 12 जनवरी को समिति के सदस्यों को मिलने का अवसर प्राप्त हुआ। आदरणीय स्वामी सदानंद जी महाराज से अंगदान, नेत्रदान एवं देहदान विषय पर चर्चा हुई। श्री सदानंद जी महाराज ने बताया अगर मृत्यु के बाद हमारा शरीर मानव कल्याण के काम आए तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है। हमें जीते जी यह संकल्प करना चाहिए की मृत्यु के बाद मेरे अंग या मेरा शरीर किसी के भी काम आ सकता है तो इससे बड़ी और कोई सेवा नहीं है। गुरुजी ने इच्छा प्रकट की कृष्ण प्रणामी आश्रम, दधीचि देहदान समिति के सहयोग से नेत्र दान, अंगदान एवं देहदान के कार्यों को अपने विभिन्न आश्रमों में शुरू करेंगे। इस मुलाकात के दौरान संयुक्त संकल्प पत्र भी प्रिंट करवा कर गुरु जी को भेंट किए गए। इस मुलाकात में श्री राजेश चेतन, श्री सांवर मल गोयल, श्री रतन लाल गुप्ता, श्री नाथू राम जैन, एवं श्री जी पी तायल साथ थे। श्री जी पी तायल ने महाराज जी का आशीर्वाद लेते हुए आभार प्रकट किया।

An awareness camp on organ & Body donation

An awareness camp on organ & Body donation was organized in Van Vashi Raksha Parivar Foundation Program at Siri Fort Auditorium on On 5th feb,2023
Audience were motivated for organ & Body Donation.Literature & Pledge form were distributed. 9 Pledge form duly completed were received on the spot
Shri Jitender Sharma, Shri Bhuvnesh Zulka, Shri Vishal Kalra and Smt. Gita Sharma was Present from Dadhichi Deh Dan Samiti Uttari Delhi Zone.

Shradhanjali Sabha of Smt. Champa Devi Goyal

Shradhanjali Sabha of Smt, Champa Devi Goyal (Mother of Shri Mahender Goyal, MLA) whose Eyes and Body were donated on 26th Jan.2023 was held on Sunday 5th feb,2023 at Japanese Park. Sector-11, Rohini,delhi.
At the time of donation 10 volunteers of samiti were present with the family in this difficult time.
Smt. Surinder Bhandari, in her earlier days, desired to donate her eyes and take the pledge. She also donated the eyes of her husband in 2016. We are proud of this great family.
Shri Vinod Agarwal offered the tribute on behalf of samiti to the Departed soul and saluted the family for their decision for humanity. Audience of 2000 people were motivated for eye, organ & body Donations. Lots of dignitaries from various sections of social & Political organization appreciated our mission. 08 Pledge form Duly completed were received on the spot. Shri Arvind Kejriwal Chief Minister Delhi highlights the need & Importance of organ & Body Donation. Shri Kejriwal visited our counter and appreciated our mission and showed their interest. Shri Ram Nivas Goyal Speaker Delhi Vidhan Sabha, prominent persons from various political parties were present. They have also appreciated our dedication towards humanity.
Shri Vinod Agarwal, Shri Sushil Mittal, Shri M.S. Thakur, Shri A.K. Sharma, Shri Mukesh Gupta, Smt. Padma Batra, Smt. Archana Mittal and Smt. Sunita Sharma, participated on behalf of Samiti.

Shradhanjali Sabha Of Late Shri Piyush Gupta

Shradhanjali Sabha of late sh. Piyush Gupta, S/O Shri & Smt. Santosh Gupta our Senior member of DDS was held in Aggarwal Sedan at model town On 5th Feb,2023.
The entire family is dedicated to our Dadhich Deh Dan samiti. Due to some technical reasons the eye donation of Piyush Gupta ji could not be retrieved.
Being at the young death condolence meeting was full of emotions. As per many condolence messages from different organizations, the family has lost a beautiful noble soul, always smiling and making others smile. He will always be in the hearts of his parents, wife and kids.
At this grief time we pray to God to give courage to the entire family members to bear this big loss. May the departed soul attain SADGATI.
Peoples were motivated for eye, organs & body Donation.
5 Pledge form Duly Completed were received on the spot.
The literature & Sankalp Patra were distributed.
Smt Sudha Soni, Shri Rajesh Sharma, Shri Shakti Sharma and Shri Mahinder Choudhary were present at the Shradhanjali Sabha on behalf of Samiti.

Shradhanjali Sabha of Smt. Santosh Yadav

Shradhanjali Sabha of late Smt. Santosh Yadav was held at Maharaja Agrasen Bhawan, Pkt F-17, Sector-8, Rohini Delhi On 10th February 2023
Due to some technical reasons the eye donation of Smt Santosh Yadav ji could not retrieve
At this grief time we pray to God to give courage to the entire family members to bear this big loss. May the departed soul attain SADGATI.
Sh. G.P. Tayal offered the tributes on behalf of Samiti to the Departed Soul and expressed our gratitude to the family for their bold decision for Donating Eyes which sets an example for the cause of humanity. He also motivated the audience for Eye, Organ & Body Donations. More than 200 people were given information about our mission.
Literature & pledge form distributed. 9 Pledge Form Duly Completed were received on the spot.
Shri Parduman Jain, Shri P S Arora , Shri Bhuvnesh Zula and Shri G.P. Tayal was present on behalf of Samiti.

An Awareness Camp n Health Checkup Program

Dr. SK Bajaj invited Dadhichi Dehdan Samiti for awareness on organ and body Donation at health checkup program at Ampro Medicare on On 13rd feb,2023
khasra No 1140, Rithala Village. Lots of people were motivated for organ & Body donation. 23 pledge forms duly completed were received on the spot. We are thankful to Dr Akriti Mahendru for showing interest in our mission and accepting our request for work as a Volunteer.
Ms Kavita Rathi , Ms Archana Mittal , Ms Padma Batra and Shri G P Tayal participated on behalf of Samiti.

Shradhanjali Sabha of Smt. Sudesh Arora

Shradhanjali Sabha of Smt. Sudesh Arora Ji, whose eyes were donated on 12th feb 2023 was held on Tuesday 14th feb,2023, at Maharaja Agrasen Bhawan, Phase-1, Ashok Vihar, Delhi
Shri Umesh Arora offered the tributes on behalf of Samiti to the Departed Soul and expressed our gratitude to the family for their bold decision for Donating Eyes which sets an example for the cause of humanity. He also motivated the audience for Eye, Organ and Body Donations. More than 100 people were given information about our mission.
Literature & pledge form distributed. Shri Umesh Arora & Smt Gita Sharma participated on behalf of samiti.

मासिक बैठक में संरक्षक का सान्निध्य


उत्तरी दिल्ली क्षेत्र हर महीने अपनी मासिक बैठक आयोजित करने का प्रयास करता है।
फरवरी माह की बैठक सोमवार 20 फरवरी को सायं 6.30 से प्रशांत विहार के 'वासुदेवम ग्लोबल स्कूल' के सभागार में होली मंगल मिलन कार्यक्रम के साथ आयोजित की गई। इस माह हम सभी को अपनी समिति के संरक्षक श्री आलोक कुमार जी का सानिध्य प्राप्त हुआ। केंद्रीय समिति से श्री मती मंजू प्रभा, श्री सुधीर गुप्ता एवं श्री यशवीर सेठी की भी उपस्थिति रही।
इस मासिक बैठक में 120 से अधिक सक्रिय साथियों की भागीदारी रही। इनमें से प्रत्येक साथी हमारे किसी न किसी कार्यक्रम (नेत्रदान एवं देहदान की प्रक्रिया, प्रेरणा सभा, स्टाल/ टेबल आदि) में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं।
सभा में क्षेत्रीय पार्षद श्री प्रवेश वाही, नव निर्वाचित पार्षद श्रीमती शिखा गुप्ता भारद्वाज एवं श्री अमित नागपाल एवं क्षेत्र के अन्य प्रतिष्ठित महानुभाव भी उपस्थित रहे। इस मासिक बैठक का मुख्य विषय अंगदान जिज्ञासा एवं समाधान निर्धारित किया गया। बैठक का प्रारंभ मंत्रोचारण और दीप प्रज्वलन के साथ एवं मित्तल परिवार द्वारा श्री आलोक जी को अंगवस्त्र भेंट कर किया गया।
कुछ अप्रत्याशित कारणों से सभा लगभग एक घंटे देर से शुरू हो सकी। इस समय का उपयोग श्रीमती नीलम गुप्ता ने योग के कुछ गुर सिखा कर, श्रीमती अर्चना मित्तल, श्री सुशील मित्तल, श्री आनंद गुप्ता ने हास्य कविताएं पढ कर, श्री कृष्ण कान्त व श्री सतीश शर्मा ने गीत गा कर, श्रीमती उषा साहनी ने भजन गा कर तथा श्री एम.एस.ठाकुर, श्रीमती पद्मा बत्रा ने प्रेरणादायक कहानी सुना कर किया।
डॉ. कीर्ति वर्धन साहनी ने अतिथियों और उपस्थित कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। श्री नाथू राम जैन ने इस वर्ष किए गए देहदान नेत्रदान एवं अन्य गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया। उप प्रधान श्री विनोद अग्रवाल जी ने बैठक की कार्यवाही की रूपरेखा की जानकारी संक्षेप में दी।
श्री आलोक जी ने अपना वक्तव्य नदी के इस उदाहरण से शुरू किया कि नदी तो सदैव देह दान करते हुए, हमारी प्यास बुझाने, सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराते, गर्मी में शीतलता प्रदान करते हुए समुद्र में मिल कर अपना देहदान करती है।
सभा का विशेष उल्लेखनीय कार्यक्रम रहा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रश्नों के रूप में उनकी जिज्ञासा एवं समस्याएं , जिनका सामना उनको धरातल पर करना पड़ता है। लगभग पंद्रह साथियों ने अपनी जिज्ञासाएं और समस्याओं की चर्चा की, जिनका श्री आलोक जी ने समाधान बताया।
समय अभाव के कारण सभी साथियों की जिज्ञासाओं पर चर्चा नहीं हो सकी। बैठक में भूतपूर्व राज्यपाल श्री ओ पी कोहली के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमती शिखा गुप्ता भारद्वाज ने अतिथियों, कार्यकर्ताओं एवं बैठक के आयोजकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक का कुशल संचालन क्षेत्रीय संयोजक श्री जी पी तायल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में चंदन का टीका लगा कर रंग बिरंगे फूलों की बरसात के साथ मधुर संगीत की धुनों पर नृत्य के साथ सभी ने होली का भरपूर आनंद उठाया।

Shradhanjali Sabha of Smt. Veena Devi Lalwani Ji

Shradhanjali Sabha of Smt Veena Devi Lalwani Ji,(whose Eyes were donated on 21.02.2023), was held on Thursday 23rd feb, 2023 at 03 PM at Gurudwara Singh Sabha, B Block, Sector-15 Rohini.
Shri G.P. Tayal offered the tributes on behalf of Samiti to the Departed Soul and expressed our gratitude to the family for their bold decision for Donating Eyes which sets an example for the cause of humanity. He also motivated the audience for Eye, Organ and Body Donations.Literature & pledge forms were distributed.
Smt. Padma Batra , Shri P.S.Arora and Shri G.P.Tayal participated on behalf of Samiti.
.

देहदान को लेकर जागरूकता अभियान

दिल्ली के अशोक विहार के पंचवटी सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से अशोक विहार के बेरी वाला पार्क में दिनांक 26 फरवरी 2023 की सुबह एक योग शिविर का आयोजन हुआ। इस अवसर पर दधीचि देहदान समिति को नेत्रदान, अंगदान एवं देहदान पर जागरूकता के लिए आमंत्रित किया गया|
वहां उपस्थित जनसमूह को नेत्रदान, अंगदान देहदान विषय पर जानकारी दी गई तथा संकल्प करने के लिए प्रेरित किया गया। संकल्प पत्र और सूचना पत्रक का वितरण किया गया।
5 भरे हुए संकल्प पत्र प्राप्त हुए। इस आयोजन में आमंत्रण के लिए श्री उमेश अरोड़ा का बहुत बहुत आभार और धन्यवाद।
समिति की तरफ से श्री आर पी अग्रवाल, श्री रमेश भाटिया, श्री वी के गुप्ता एवं श्री महिंद्र चौधरी की भागीदारी रही।

Awareness Camp In Shri Khatu Shyam Kirtan

An awareness camp was organised in a HOLI program Holi Ke Rang Shyam Baba Ke Sang at Sector-7 Rohini on 26th Feb,2023
Audience were motivated for Eye, Organ And Body Donation. Lots of devotees visited our counter & some people raised some queries which were answered.
Our Literature & pledge form distributed
8 pledge forms duly completed were received on the spot
Shri Vishal Kalra and Shri Krishan Kant Aggarwal participated on behalf of samiti.

दक्षिणी दिल्ली
प्रार्थना सभा में समिति का स्टॉल
स्वर्गीय श्रीमती शकुंतला देवी जी और उनके पुत्र स्वर्गीय श्री राजकुमार गुप्ता जी की प्रार्थना सभा 05 जनवरी,2023 को नई दिल्ली के बाबर रोड स्थित कम्युनिटी सेंटर में रखी गई। ये दोनों समिति के सक्रिय कार्यकर्ता श्री अशोक कुमार गुप्ता जी की माता जी और बड़े भाई साहिब जी थे।
इस मौके पर समिति की ओर से एक स्टॉल लगाया गया। मौके पर आए लोगों में से कई लोग स्टॉल पर आए । उनकी कुछ जिज्ञासाएं थी। जिसके बारे में हमने उन्हें बताया। 10 लोगों ने स्वेच्छा से संकल्प पत्र लिए। इस प्रार्थना सभा में दक्षिण दिल्ली के दधीचि देह दान समिति इकाई से श्री दीपक गोयल , श्रीमती रजनी छाबड़ा , श्री दीपक खट्टर , श्री सुनील गन्धर्व और श्रीमती नीरा मारवाह की उपस्थिति रही।
श्रीमती रजनी छाबड़ा ने गुप्ता परिवार का आभार प्रकट कर श्रद्धांजलि प्रदान की और उपस्थित लोगों को नेत्रदान, अंगदान और देहदान के महत्त्व को बताते हुए समिति के बारे मे संक्षिप्त जानकारी दी। गुप्ता परिवार ने बताया कि स्वर्गीय श्री राजकुमार जी के जो पेसमेकर लगा था उसे किसी जरूरतमंद के लिए दान कर दिया गया।

वेद पाठ के साथ समिति के कामों की बात

मकर संक्रांति के पावन पर्व के मौके दिल्ली के कालका जी इलाके के आर्य समाज मंदिर में यज्ञ और ऋग्वेद शतकम के पाठ का (12 जनवरी से 14 जनवरी 2023 तक ) आयोजन किया गया। इस आयोजन में समिति को भी आमंत्रित किया गया । समिति के दक्षिण दिल्ली इकाई से श्रीमती रजनी छाबड़ा , श्री सुनील गन्धर्व और श्रीमती स्नेहलता वधावन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता दर्शनाचार्य विमलेश बंसल "आर्य" जी के संबोधन को सभी ने बढ़े सहज भाव से ग्रहण किया । समिति की प्रशंसा करते हुए उन्होंने समाज में देह और अंग दान दान के प्रति सभी को जागरूक रहने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य था अपने बच्चों को अपनी संस्कृति से परिचित कराना। इस मौके पर भारी संख्या में लोगों ने समिति के कामों के बारे में जाना। एक सज्जन ने मौके पर अंगदान के लिए संकल्प पत्र भर कर दिए।
9 अन्य लोगों ने स्वेच्छा से फार्म लिए और भर कर देने की इच्छा प्रकट की । दधीचि देह दान समिति, आर्य समाज मंदिर का आभार प्रकट करती है, जिन्होंने नेत्रदान, अंगदान और देहदान के लिए प्रचार प्रसार को भी अपने कार्यक्रम का हिस्सा बनाया ।

स्वास्थ्य कैंप के माध्यम से जागरूकता अभियान

दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश के राम मंदिर में 01 फरवरी,2023 को एक स्वास्थ्य कैंप और अंग दान के लिए जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस आयोजन को महिलाओं की संस्था 'इनर व्हील क्लब ऑफ राइजिंग स्टार', सनातन धर्म समिति, भारतीय विकास परिषद और दधीचि देहदान समिति ने मिलकर किया।
दधीचि देह दान समिति के महामंत्री श्रीमान कमल खुराना ने अपने संबोधन में समिति के बारे में संक्षिप्त रूप से बताते हुए देहदान और अंग दान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने वहां उपस्थित जन-समुदाय के प्रश्नों के विस्तार पूर्वक उत्तर दिए । कार्यक्रम में वहां के स्थानीय लोगों के साथ ही दिल्ली नगर निगम के पूर्व चेयरमैन श्रीमान राज पाल जी (वर्तमान निगम पार्षद)) जी का आना हुआ। उन्होंने भी समिति के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि देहदान ईश्वर के निकट जाने का श्रेष्ठ मार्ग है। कार्यक्रम के मुख्य बिन्दु में भारतीय विकास परिषद द्वारा महिलाओं में खून की मात्रा की जांच के लिए स्टॉल और भी कई तरह के टेस्ट तथा दधीचि देह दान समिति द्वारा अंगदान, नेत्रदान और देहदान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के प्रयास रहे।
'इनर व्हील क्लब ऑफ राइजिंग स्टार' की अध्यक्ष श्रीमती नीलम मिश्रा और उनकी टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए काफी प्रयास किया। दधीचि देहदान समिति की ओर श्री कमल खुराना , श्री दीपक गोयल , श्रीमती रजनी छाबड़ा , श्री सुनील गंधर्व , श्री कमल बवेजा , श्रीमती प्रीति गोयल और सुश्री स्नेह गुप्ता ने उपस्थित लोगों के बीच वार्तालाप द्वारा अंगदान के विषय पर विस्तार से बातें की। लोगों ने 15 संकल्प पत्र लिए और भर कर देने की इच्छा प्रकट की । दधीचि देहदान समिति सभी आयोजकों को धन्यवाद देती है कि हमें इस कार्यक्रम के माध्यम से अंगदान को लेकर लोगों को जागरूक करने का मौका दिया।

श्रद्धांजलि सभा में समिति का स्टॉल

श्रीमती शकुंतला अरोड़ा जी की श्रद्धांजलि सभा 16 फरवरी 2023 को आयोजित हुई। इस सभा में समिति की ओर से एक स्टॉल लगाया गया। समिति के स्टॉल पर स्थानीय विधायक श्री सोमनाथ भारती आए और समिति के कार्यों के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर श्री कमल बवेजा और श्रीमती अनीता मल्होत्रा समिति की ओर से उपस्थित रहे।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अंगदान पर जन-जागरण

"ईश्वर ही नहीं आप भी किसी को जीवन दे सकते हैं, क्योंकि आप के अंदर भी ईश्वर मौजूद है", इसी भाव को लोगों तक पहुंचाने के लिए सोमवार 20 फरवरी, 2023 को 'यूथ यूनाइटेड फॉर विजन एण्ड एक्शन' ( युवा) , पी जी डी ए वी कॉलेज (सांध्य) , आईक्यूएसी और दधीचि देहदान समिति ( दक्षिण दिल्ली ) ने मिलकर छत्रपति शिवाजी की जयंती पर एक विशेष आयोजन किया। विषय था- "देहदान महादान।" इस विशेष सेमिनार का आयोजन नेहरू नगर के पी जी डी ए वी कॉलेज के सेमिनार हॉल में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्रों के साथ दीप प्रज्वलित कर, किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में समिति के अध्यक्ष श्री हर्ष मल्होत्रा थे। मुख्य वक्ता के रूप में लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज की डॉ. सोहिन्दर कौर थीं। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो.रविन्द्र कुमार गुप्ता जी ने सभी अतिथियों का मोमेंटो देकर स्वागत किया ।
युवा ग्रुप के विद्यार्थियों ने अंगदान, देहदान विषय पर नुक्कड़ नाटक की सुंदर प्रस्तुति द्वारा जागरूकता का अद्भुत संदेश दिया। नाटक का निर्देशन कॉलेज के प्रोफेसर विनोद ने किया। इस आयोजन में
प्रोफेसर जय शंकर का विशेष सहयोग रहा।
अपने संबोधन में कॉलेज के प्रिंसिपल श्री रविन्द्र कुमार गुप्ता ने समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए देहदान, अंगदान विषय पर अपने विचार रखे । उन्होंने बताया कि उनके छोटे भाई का देहदान कुछ समय पूर्व समिति के द्वारा ही संपन्न हुआ था । समिति के अध्यक्ष श्री हर्ष मल्होत्रा ने समिति की संक्षिप्त रूपरेखा रखते हुए " देहदान महादान" विषय पर समाज में इस दान के प्रति सभी को जागरूक और अग्रसर रहने का आग्रह किया। डा.सोहिन्दर कौर जी ने भी पीपीटी द्वारा इस विषय पर संपूर्ण जानकारी दी। अंत मे दक्षिण विभाग के संयोजक श्री दीपक गोयल ने धन्यवाद प्रस्ताव रखते हुए सभी का आभार प्रकट किया ।
कार्यक्रम में समिति की तरफ से श्रीमती रजनी छाबड़ा , श्री सुनील गन्धर्व , श्रीमती कमल बवेजा , श्रीमती प्रीति गोयल , श्रीमती शशि दुआ , श्रीमती स्नेह गुप्ता , श्री अतुल जैन , श्री हर्ष अरोड़ा और श्रीमती एवं श्री चरण कमल अग्रवाल और श्री इन्द्र की उपस्थिति रही । कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। दधीचि देहदान समिति कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी आयोजकों का हृदय से आभार प्रकट करती है ।

पश्चिमी दिल्ली
वार्षिक मिलन समारोह में जन जागरण अभियान

दिल्ली के कीर्ति नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 8 जनवरी,2023 को 'खुखरेन बिरादरी के वार्षिक मिलन समारोह' का आयोजन किया गया। जहां जागरूकता अभियान के अन्तर्गत दधीचि देहदान समिति की ओर से एक स्टॉल लगाया गया। स्टॉल पर श्रीमती पूनम मल्होत्रा, श्री योगेश सेठी एवं श्री अशोक आहूजा जी की उपस्थिति रही। श्रीमती पूनम मल्होत्रा वहां उपस्थित सज्जनों को देहदान के प्रति जागरूक किया। साथ ही श्री मति योगेश सेठी जी ने अपने परिवार से हुए नेत्रदान के अनुभव को भी साझा किया। लोगों ने स्वेच्छा से 5 संकल्प पत्र लिए। कुछ लोगों ने दधीचि देहदान समिति के बारे में जानने के लिए प्रचार सामग्री ली।

सनातन धर्म मंदिर में समिति की ओर से स्टॉल

श्री महावीर वैश्य युवा मंच की ओर से रविवार 08 जनवरी, 2023 को जनकपुरी के बी ब्लॉक स्थित सनातन धर्म मंदिर में आयोजित 'तरंग' कार्यक्रम में दधीचि देहदान समिति के पश्चिमी दिल्ली इकाई ने एक स्टॉल लगाया।
इस मौके पर दधीचि देहदान समिति की पश्चिमी क्षेत्र के द्वारका मंडल के कार्यकर्ता श्री फकीर चंद गुप्ता ने वहां आए लोगों से समिति के कार्यकलापों को साझा किया और लोगों से अंगदान के लिए संकल्प पत्र भरवाए।
मंच पर श्रीमती हेमा जौली ने अंग और देहदान के महत्व को बताया । समिति के स्टॉल पर आकर कुछ लोगों ने जानकारी ली। 6 संकल्प पत्र पूर्ण रूप भरे हुए प्राप्त हुए। 7 संकल्प पत्र स्वेच्छा से लिए गए।
समिति के स्टॉल पर उपाध्यक्ष श्री राम धन जी, संयोजक श्री जगमोहन सलूजा, श्री फकीर चंद गुप्ता , श्रीमती माया गुप्ता , श्रीमती सीमा सलूजा ,श्रीमती राधा अग्रवाल एवं श्रीमती हेमा जौली का सहयोग रहा । 'तरंग' कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा समिति के सभी कार्यकर्ताओं को मंच पर सम्मान भी किया गया।

नेत्रदानी की प्रेरणा सभा में समिति की उपस्थिति

दिल्ली के टैगोर गार्डन स्थित आर्य समाज मंदिर में 12 जनवरी, 2023 को नेत्रदानी श्रीमती इंदिरा जैन जी की प्रेरणा सभा में समिति के प्रतिनिधि के रूप में रामधन जी, प्रेम जी, शाम जी, गीता जी गौरव जी उपस्थित रहे।
आई हुई संगत को रामधन जी ने, समिति के कार्यों से अवगत कराया और श्रद्धांजलि भी अर्पित की। इस मौके पर समिति के स्टॉल से 13 लोगों ने संकल्प पत्र लिए। 7 संकल्प पत्र पूर्ण रूप से भरे हुए प्राप्त हुए।

नेत्रदानी की प्रार्थना सभा में लोगों के बीच जागरूकता

दिल्ली के मोती नगर स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में 13 जनवरी 2023 को श्री महेंद्र सेठी की प्रार्थना सभा में समिति की ओर से स्टॉल लगाया गया।
इस सभा में हमारे क्षेत्र के पूर्व निगम पार्षद विपिन मल्होत्रा जी ने नेत्रदान के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक किया। स्टॉल पर कपिल जी,पूनम मल्होत्रा जी एवं आरती सूरी जी की उपस्थिति रही।
स्वेच्छा से 5 फार्म लिए गए। श्री महेंद्र सेठी के इस नेत्रदान को मिलाकर कपिल जी के सहयोग से लगभग 30 नेत्रदान हो चुके हैं। इसके लिए आभार।

देहदान की प्रक्रिया संपन्न
एक फोन कॉल के बाद 14 जनवरी को प्रक्रिया शुरू हुई। पता चला श्रीमती संतोष ग्रोवर नहीं रहीं। उनकी इच्छा नेत्र और देहदान की थी। काफी प्रयासों के पश्चात रात 1.30बजे नेत्रदान हुआ और फिर बाद देहदान संपन्न हुआ। फिर प्रार्थना सभा भी हुई।श्रीमती संतोष ग्रोवर की ब्रह्मकुमारी परंपरा में अटूट भरोसा करती थीं।
प्रार्थना सभा में श्री कुलविंदर सिंह ने देहदान के विषय को लोगों के सामने रखा। लगभग 200 लोग वहां उपस्थित थे। 18 लोगों ने स्वेच्छा से संकल्प पत्र लिए। इस पूरी प्रक्रिया में अनिल शर्मा जी,नरेश जी, प्रो कुलविंदर सिंह और सुधीर जी का अथक सहयोग रहा।

हेल्थ चेकअप कैंप में समिति का स्टॉल

दिल्ली के मानसरोवर गार्डन स्थित सनातन धर्म मंदिर में 15 जनवरी को एक हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया। इस कैंप में दधीचि देहदान समिति पश्चिमी क्षेत्र को भी स्टॉल के लिए मंदिर के महामंत्री के द्वारा आमंत्रित किया गया।
स्टॉल से 10 संकल्प पत्र स्वेच्छा से लिए गए जिसमें 2 संकल्प पत्र पूर्णरूप से भरकर दान सहित प्राप्त हुए। टेबल पर आदरणीय श्री राम धन, श्रीमती रेनू मेहता , श्रीमती पूनम मल्होत्रा , श्रीमती आरती सूरी एवं श्रीमती हेमा जौली का सहयोग रहा ।
सनातन धर्म मंदिर समय-समय पर अंग ,नेत्र और देहदान की जागरूकता के लिए समिति को आमंत्रण देते रहते हैं और सहयोग भी करते हैं, समिति की ओर से उनका हार्दिक आभार।

बेटियां थी जागरूक , मां का किया देहदान !

देहदानी माता मोहिनी डडवाल जी की अंतिम प्रेरणा सभा न्यू राजेन्द्र नगर के गुरुद्वारा नानक दरबार साहिब में 21 जनवरी, 2023 को संपन्न हुई ।माता जी का देहदान समिति के द्वारा पूर्ण कराया गया उनकी बेटियां दीपा जी और अलका जी ने फोन करके देहदान की इच्छा बताई थी। उनका आभार ।
समिति की ओर से श्री राम धन जी ने संगत के समक्ष माता जी को श्रद्धांजलि दी। साथ ही नेत्र,अंग व देहदान के विषय को समझाया। टेबल पर आकर कुछ लोगों ने जानकारी ली और समिति के काम की भी प्रशंसा की । तीन फार्म स्वेच्छा से लिए गए। समिति के स्टॉल पर श्री राम धन, श्री दलजीत सिंह, श्री कवल जौली एवं श्रीमती हेमा जौली का सहयोग रहा।

पुण्यतिथि के लंगर में समिति के बैनर

दिल्ली के कीर्ति नगर मंडल में नेत्रदान, अंगदान , देहदान के प्रति जागरूकता अभियान के अन्तर्गत समिति की ओर से कुछ अलग प्रयास किया गया।
श्री अशोक आहूजा जी के पिताजी की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर लंगर प्रसाद वितरण के समय कीर्ति नगर के एच ब्लॉक में दधीचि देहदान समिति के बैनर लगाए गए।जिससे समाज के एक बड़े वर्ग में जागरूकता लाई जा सके।

बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा

दधीचि देहदान समिति की पश्चिमी इकाई की एक बैठक संयोजक श्री जगमोहन सलूजा के जेल रोड स्थित ऑफिस में में 5 फरवरी को संपन्न हुई। इस बैठक में हमारे मार्गदर्शन के लिए केन्द्र से समिति के महामंत्री श्रीमान कमल खुराना का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। गायत्री मंत्र के पश्चात बैठक को संबोधित करते हुए कमल जी ने नेत्र ,अंग, देहदान की जागरूकता के लिए कई टिप्स दिए और हम सभी के कुछ प्रश्नों के उत्तर दिए।
दानी परिवार को धन्यवाद पत्र, कैसे और कब दिया जाए, इसके बारे में भी बातचीत हुई। जगमोहन जी ने सभी सदस्यों को आग्रह किया कि वह अपने मंडल में समय समय पर जागरूकता कैंप तथा बैनर लगाने का प्रयास करते रहें। पश्चिम विहार से एक नए सदस्य श्री गुलशन गाबा जी भी शामिल हुए। उन्होंने अपने कुछ प्रश्नों के उत्तर कमल जी और जगमोहन जी से लिए और अपना संकल्प पत्र भी भर कर दिया। शांति पाठ के साथ बैठक समाप्त हुई।
श्री राम कथा के साथ देहदान पर चर्चा
दिल्ली के मोती नगर स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में 24 फरवरी,2023 को आयोजित 'श्री राम कथा' में दधीचि देहदान समिति की ओर से एक जागरूकता शिविर लगाया गया। समिति के स्टॉल पर श्रीमती पूनम मल्होत्रा एवं श्रीमती आरती सूरी जी की उपस्थिति रही। लोगों ने कुछ संकल्प पत्र लिए।

समागम में समिति की ओर से जन जागरण
दिल्ली के मोती नगर स्थित 'गुरुद्वारा सत भाई गोला जी' का 75 वां सालाना समागम 25 फरवरी, 2023 को आयोजित हुआ।
इस समागम में समिति की ओर से अंग और देहदान पर जागरूकता के लिए एक कैंप लगाया गया। इस कैंप में कपिल जी,अशोक आहूजा जी एवं पूनम मल्होत्रा जी की उपस्थिति रही।

श्रद्धांजलि सभा में समिति का स्टॉल

दिल्ली के जनकपुरी के नारंग कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर में स्वर्गीय श्री चंद्र प्रकाश जी की श्रद्धांजलि सभा 25 फरवरी को आयोजित हुई, जिसमें दधीचि देहदान समिति का स्टॉल लगाया गया।
श्रीमती सुनीता चड्ढा और श्रीमती सत्या जी ने वहां आए लोगों को अंगदान और देहदान के बारे में बताया और जागरूक किया। दो संकल्प पत्र पूर्ण रूप से भरे हुए प्राप्त हुए। 15 अन्य लोगों ने संकल्प पत्र लिए। इस मौके पर लोगों ने समिति के कार्य की बहुत सराहना की। अंत में हमने दानी परिवार को समिति की तरफ से धन्यवाद का पत्र भी दिया।

गुरु कीर्तन के उपरांत देहदान पर चर्चा

दिल्ली में इन्द्रपुरी के गुरुद्वारा में 25 फरवरी को माता त्रिलोचन कौर साहनी जी की अंतिम प्रेरणा सभा व श्रद्धांजली सभा संपन्न हुई ।माता जी के नेत्रदान दधीचि देहदान समिति द्वारा गुरु नानक आई सेंटर में कराए गए। हालांकि माताजी ने संकल्प पत्र नहीं भरा था परन्तु उनके रिश्तेदार अमरपाल सिंह जी (जिनकी माता जी का देहदान हुआ था) ने उनको नेत्रदान के लिए जागरूक किया, फिर परिवार ने नेत्रदान की सहमति दी ।
गुरु कीर्तन के उपरांत श्रीमती हेमा जौली द्वारा माता जी को श्रद्धांजलि दी गई । साथ ही उन्होंने नेत्र, अंग और देहदान के महत्व को संक्षेप में बताया।
सभा समाप्ति पर परिवार के सदस्यों ने टेबल पर आकर जानकारी ली व संकल्प पत्र लिए। उन्होंने समिति के कार्य की सराहना तो की ही, साथ ही यह भी बताया कि हम इस दान का सुनकर थोड़ा डरे हुए थे परंतु जब सारे विषय को सुना और समझा तो एकदम से मन बन गया कि हम भी नेत्रदान अंगदान और देहदान का संकल्प लेंगे।
20 संकल्प पत्र स्वेच्छा से लिए गए। 2 संकल्प पत्र उसी समय भरकर प्राप्त हुए। गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी जी ने बहुत मन से टेबल पर आकर फॉर्म भरा । समिति के स्टॉल पर श्री जगदीश चुग और श्रीमती हेमा जौली का समय सहयोग रहा।

' महामाई की चौकी ' में समिति का स्टॉल

दिल्ली के मोती नगर स्थित सामुदायिक भवन में 'महामाई की चौकी' का भव्य आयोजन 26 फरवरी को हुआ। इस आयोजन में दधीचि देहदान समिति की पश्चिमी इकाई ने अपनी भूमिका निभाते हुए अपना स्टॉल लगाया।
कहते हुए हर्ष हो रहा है कि श्री हरबंस लाल बंसी द्वारा न केवल समिति के कार्यों को सराहा साथ ही आए हुए जन समूह को महामाई के गुणगान के साथ साथ दधीचि ऋषि के दान से भी अवगत कराते हुए लोगों को मानव कल्याण के लिए जागरूक किया।
समिति के स्टॉल पर कपिल जी, पूनम मल्होत्रा जी एवं आरती सूरी जी की उपस्थिति रही। लोगों ने संकल्प पत्र लिए। 2 संकल्प पत्र उसी समय भरकर प्राप्त हुए।

श्रद्धांजलि सभा में समिति का स्टॉल

दिल्ली के मानसरोवर गार्डन स्थित सनातन धर्म मंदिर में 28 फरवरी की शाम माता भीष्म कांता शर्मा जी की श्रद्धांजलि सभा सम्पन्न हुई।
आदरणीय श्री राम धन जी के पारिवारिक मित्र होने के कारण इस श्रद्धांजलि सभा में समिति को स्टॉल लगाने का आमंत्रण मिला। श्री रामधन ने माता जी को श्रद्धांजलि दी। साथ ही नेत्र ,अंग और देहदान के विषय को रखा। उनकी बातों से प्रेरित होकर लोगों ने 14 संकल्प पत्र लिए। 2 संकल्प पत्र पूर्ण रूप से भरकर प्राप्त हुए,जिसमें से एक संकल्प पत्र श्री अंकुश शर्मा ने भरा। वह समिति से बहुत प्रभावित हुए और कहा कि वह भी समिति के सेवा कार्य में जुड़ेंगे और कुछ समय निकालकर स्टॉल पर भी आएंगे । सर गंगा राम अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर एस. सी. शर्मा समिति के स्टॉल पर आए और उन्होंने समिति के कार्यों के बारे में जानकारी ली और हमारे कामों प्रशंसा भी की। स्टॉल पर इस कैंप में श्री रामधन और श्रीमती हेमा जौली का सहयोग रहा!

गाजियाबाद
स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए देहदान के महत्व पर चर्चा

गाजियाबाद के शास्त्री नगर स्थित संघ कार्यालय डॉक्टर जगमोहन स्मृति भवन में 12 जनवरी 2023 को सांय 4 बजे भारतीय मेडिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव कर्मचारी संघ द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती का उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें गाजियाबाद महानगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक श्री शुभम जी, मधुमेह चिकित्सक डॉ. पंकज अग्रवाल और दधीचि देह दान समिति के क्षेत्रीय सचिव, डॉक्टर मधु पोद्दार मुख्य वक्ता रहे। श्री शुभम जी ने विवेकानंद जी के महान जीवन पर प्रकाश डाला। डॉ. पंकज अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में हिंदी के उपयोग और मेडिकल की पढ़ाई में भी हिंदी को अपनाने पर जोर दिया। डॉ मधु पोद्दार ने विवेकानंद जी के सुविचार ‘ उठो, जागो और तब तक नहीं रुको, जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए’ के आधार पर दधीचि देह दान समिति के द्वारा किए जा रहे कामों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि समिति 25 वर्षों से लोगों को देह दान, अंगदान व नेत्रदान के संबंध में जागरूक करने के प्रयास कर रही है। उन्होंने देहदान और अंगदान से जुड़ी भ्रांतियों पर बातें की और
देह दान, अंगदान तथा नेत्रदान के लाभ पर प्रकाश डाला। इससे जुड़ी सावधानियों पर भी विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में गाजियाबाद मंडल के संयोजक, श्री सतीश बिंदल और डॉ. राजेंद्र जी सहित कर्मचारी संघ व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लगभग 50 लोग उपस्थित थे। 2 लोगों ने संकल्प पत्र लिए तथा 15 लोगों ने नेत्रदान की इच्छा व्यक्त की। कार्यक्रम का प्रारंभ में विवेकानंद जी एवं भारत माता के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए गए।

समिति द्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में जन जागरण सभा का आयोजन

गाजियाबाद में मेरठ रोड पर दुहाई के पास स्थित एच.आर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में दिनांक 20 जनवरी 2023 की दोपहर दधीचि देह दान समिति द्वारा एक जन जागरण सभा का आयोजन किया गया। इंस्टीट्यूट के वाइस चेयरमैन श्री अंजुल अग्रवाल जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। दधीचि देह दान समिति के क्षेत्रीय संयोजक श्री अविनाश वर्मा मुख्य वक्ता थे।
कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट के ग्रुप डायरेक्टर श्री एन. के. शर्मा जी, डायरेक्टर श्री निर्दोष अग्रवाल, चीफ एडमिनिस्ट्रेटर श्री अतुल भूषण , विभाग अध्यक्ष श्री नवनीत शर्मा, सुश्री पूजा अरोड़ा, श्री एमके जैन , श्री आदित्य कुमार, श्री वरुण त्यागी, श्री गौरव कुमार एवं सांसद प्रतिनिधि श्री भामरी उपस्थित थे।
दधीचि देह दान समिति से क्षेत्रीय सचिव डॉ मधु पोद्दार , मंडल अध्यक्ष श्री सतीश बिंदल जी, श्री राजेंद्र कुमार जी एवं कॉलेज के फैकल्टी और छात्र सहित करीब 300 लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री रंजना शर्मा जी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
श्री सतीश बिंदल जी ने समिति के बारे में जानकारी दी और श्री अविनाश वर्मा जी ने विभिन्न प्रकार के देहदान, नेत्रदान ,अंगदान, त्वचा दान एवं अस्थि दान के साथ-साथ संकल्प पत्र भरने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी । डॉ. मधु पोद्दार ने अपने वक्तव्य में समाज में फैली हुई देहदान,नेत्रदान व अंगदान से संबंधित भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया। कॉलेज के वाइस चेयरमैन श्री अंजुल अग्रवाल जी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए स्वयं भी संकल्प लेने की जानकारी दी ।
कार्यक्रम में उपस्थित सांसद प्रतिनिधि श्री भामरी जी ने भी स्वयं के संकल्प के साथ छात्रों व प्राध्यापकों को इस नेक काम में आगे आने का आह्वान किया व बताया कि आज के कार्यक्रम से उनकी भी बहुत सी गलतफहमियां दूर हुई । डॉ. राजेंद्र कुमार ने दधीचि देह दान समिति के तरफ से भव्य व सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया ।
कार्यक्रम के अंत में इंस्टीट्यूट की तरफ से दधिचि देह दान समिति को इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद दिया गया, साथ ही कुछ फार्म लेकर कॉलेज में रखे गए जिससे छात्रों के मांगने पर उन्हें दिया जा सके ।

फरीदाबाद
वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित कैंप में समिति की उपस्थिति

वरिष्ठ नागरिकों की शारीरिक एवं मानसिक सेहत के लिए 14 जनवरी 2023 को अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा फरीदाबाद के सेक्टर 17 के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से यहां के कम्युनिटी सेंटर में प्रातः: 10 बजे से 1:30 बजे तक एक कैंप लगाया गया।
इस कैंप में लगभग 125 लोगों ने संस्थान के डॉक्टरों से विमर्श कर दवाइयां प्राप्त कीं। इस कैंप में दधीचि देहदान समिति की ओर से एक काउंटर भी लगाया गया। काउंटर पर राजीव जी, गुलशन जी और अशोक जी ने लोगों को देह और अंगदान संबंधित से संबंधित जानकारियां दी। पत्रक वितरित किए। हमें अवसर देने के लिए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान देवेंद्र कौशिक जी और महासचिव सतीश कौशिक जी का हार्दिक धन्यवाद।

सुन्दर काण्ड पाठ के साथ देहदान की बात

फरीदाबाद के सेक्टर-28 में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सुन्दरकाण्ड महिला मंडल द्वारा स्थानीय पार्क में संगीतमय सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन 15 जनवरी 2023 को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया।
केली गांव वाले सालासर बालाजी मंदिर की मंडली द्वारा पाठ किया गया, जिसका आनन्द लगभग 400 लोगों ने लिया। पाठ स्थल पर दधीचि देहदान समिति की ओर से एक काउंटर भी लगाया गया। काउंटर पर राजीव जी, विनोद जी और अशोक जी मौजूद रहे। लगभग 25 लोगों ने दह और अंग दान से सम्बंधित जानकारियां ली। कुछ लोगों ने पत्रक और संकल्प पत्र लिए। हमें देह-अंग दान की जागरूकता फैलाने के लिए अवसर देने के लिए महिला मंडल की श्रीमती सुशीला चौधरी और उनकी सहयोगियों का हार्दिक साधुवाद।

आरएसएस की ओर से आयोजित महिला संगोष्ठी में समिति का काउंटर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर फरीदाबाद में क्यूआरजी अस्पताल में महिला संगोष्ठी का आयोजन 15 जनवरी, 2023 को किया गया। इस संगोष्ठी में लगभग 200 महिलाओं ने सह्भागिता रही। इस कार्यक्रम में आरएसएस के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख श्री राम लाल जी का संबोधन हुआ। आरएसएस के विभाग संघचालक डॉ अरविन्द सूद, श्री दीपक अग्रवाल, श्री दीपक ठुकराल सहित अन्य गणमान्य लोगों ने सह्भगिता की।
इस कार्यक्रम में दधीचि देहदान समिति की ओर से एक काउंटर लगाया गया। काउंटर पर श्रीमती सुनीता बंसल, श्रीमती अर्चना गोयल ने लोगों को देह और अंग दान के बारे में जानकारियां दी। लोगों ने पत्रक और संकल्प पत्र लिए। हमें अवसर देने के लिए भारत सेवा प्रतिष्ठान के चेयरमैन श्री श्रीकृष्ण सिंहल सहित पूरी कार्यकारिणी का आभार।

स्मृति सभा में समिति की उपस्थिति

देहदानी श्री हरिचंद अरोड़ा जी की पुण्य स्मृति में अरोड़ा परिवार द्वारा फरीदाबाद के सेक्टर 16 के लंगर चौक पर रविवार 5 फरवरी 2023 को एक सभा आयोजित की गई।
इस मौके पर अरोड़ा जी की पुत्रवधू श्रीमती अल्का अरोड़ा जी के निमंत्रण पर दधीचि देहदान समिति की ओर से काउंटर भी लगाया गया। समिति की और से श्री राजीव गोयल ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। भारी संख्या में लोग शामिल हुए।राजीव जी द्वारा उपस्थित लोगों को देह-अंग दान विषय पर जानकारी दो गयी तथा पत्रक बांटे गए।

भंडारे में समिति का स्टॉल
फरीदाबाद के सेक्टर 87 के एसआरएस पर्ल फ्लोर के श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में ग्रेटर फरीदाबाद के स्थापना दिवस 19 फरवरी को पर भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में समिति की ओर से भी स्टॉल लगाया गया।
वहां आए लोगों ने स्टॉल से नेत्रदान, अंगदान व देहदान के बारे में जानकारी प्राप्त की। 15 भरे हुए संकल्प पत्र प्राप्त हुए। इस कार्यक्रम में समिति की ओर से श्री राजीव गोयल, श्री सुरेंद्र गुप्ता, श्री गुलशन भाटिया और श्री राकेश मल्होत्रा ने अपनी सेवाएं दी। मंदिर की कार्यकारिणी के सदस्य श्री ए. के.सोमानी, श्री सुभाष शर्मा, श्री सुरेंद्र सिंह, श्री राघव झा और सुश्री मनीषा शर्मा को विशेष सहयोग देने के आभार।

रक्तदान शिविर में देहदान और अंगदान को लेकर चर्चा

फरीदाबाद के सेक्टर 85 स्थित पुरी प्रणायाम सोसायटी में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने नई दिल्ली के 'सैरोक्मा कैंसर केयर फाउंडेशन' के साथ मिलकर 26 फरवरी को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
इस अवसर पर समिति का काउंटर भी लगाया गया। बड़ी संख्या में लोग काउंटर पर आए। स्थानीय विधायक श्री राजेश नागर मुख्य अतिथि रहे। समिति के काउंटर से लगभग 40 लोगों ने देह और अंग दान विषय पर जानकारी ली। मंच से विकास भाटिया जी ने इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
समिति के सदस्य नरेन्द्र बंसल जी, सुरेन्द्र गुप्ता जी, राजीव गोयल जी, अजीत कुमार और राजकुमार चतुर्वेदी जी ने काउंटर पर अपनी सहभागिता दी। भरे हुए 22 संकल्प पत्र वहां प्राप्त हुए।

गुरुग्राम
Body donation through the efforts of Dadhichi Deh Dan samiti

The mortal remains of Smt. Laj Rani Parnami, wife of late Dwarka Das Parnami, resident of Parnami Bhawan, Ratan Garden, Shivpuri area of Gurugram, was donated to Maa Amritmayi Memorial Medical College, gurugram. Family friend Hitesh Jain played an important role in this donation on 4th Jan,2023. Shri Rajeev Kochhar and Parveen Singh from the team of Dadhichi Deh Dan samiti were present at the time of this body donation..

गणतंत्र दिवस के मौके पर देहदान को लेकर जागरूकता अभियान

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन कार्यक्रम के अवसर पर गुरुग्राम के पालम विहार में के ब्लॉक के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सौजन्य से देहदान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।
रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अमित गुजराल जी ने ध्वजारोहण के पश्चात दधीचि देहदान समिति और श्री सुनील गंधर्व ,श्री वीरेंद्र डावर , श्री राकेश गोयल और श्री प्रेम चंद कनोजिया जी (गुरुग्राम मंडल) के बारे में उपस्थित सज्जनों को बताया।
समिति के महामंत्री श्री कमल खुराना जी ने समिति के कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला और उपस्थित लोगों के प्रश्न के उत्तर दिए। इस जागरूकता अभियान में 14 संकल्प पत्र पूर्ण रूप से भरे हुए प्राप्त हुए। 25 अन्य लोगों ने संकल्प पत्र लिए।
समिति रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अमित गुजराल जी ने और अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों का हार्दिक अभिनंदन करती है। श्री कमल खुराना , श्री परवीन फोगाट , श्री अशोक मोर और श्री सुनील गंधर्व जी का भी हार्दिक आभार, जिन्होने अपने बहुमूल्य विचार दिए और लोगों को देहदान के मामले में जागरूक करने का प्रयास किया।

Organ Donation Awareness Program

Gurugram Dadhichi Deh dan samiti team launched organ donation awareness program in Naturopathy Camp at Miyawali colony, Gurugram on 28th January, 2023.
25 senior citizens showed interest, took forms, submitted their address, supported the cause, and promised to work with us.
Our active members Dr Shivalik Yadav, Dr Vijay Anand , Rajender Singh, Shri Ramesh Bansal , Dr Rajesh Kundu, Dr Harish, and Shri Parveen Phogat were present on this occasion.

A wonderful moment for Samiti

It was a wonderful moment for Dadhichi Dehawan Samiti. On 5 February 2023 we saw a great event. Shri Amit Kalra ji has donated his mother's body to 'Maa Amritmayi Charitable Hospital, gurugram'.
Such is the tradition of charity in the Kalra family.
It is a great work, selfless service to the society and example for all. This family is a source of inspiration. Our team members Shri Niranjan Sharma, Shri Rajesh Kundu, Shri Harish and Shri Parveen Phogat were present there.

लोगों को जागरूक करने के लिए बैनर अभियान

भारत विकास परिषद के दक्षिण हरियाणा क्षेत्र का प्रांतीय अधिवेशन 26 फरवरी,2023 को गुरुग्राम के सनसिटी पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया, जिसमें दधीचि देहदान समिति की भी उपस्थिति रही । इस मौके पर लोगों को अंगदान और देहदान का संदेश देने के लिए बैनर लगाए गए। इस अवसर पर श्री प्रवीण फोगाट , श्री राजीव कोछड़ , श्री राज कुमार गुप्ता और श्री रमेश बंसल उपस्थित रहे।
