सिल्वर जुबली फंक्शन के लिए आईएमए ने हाथ बढ़ाया
समिति के सिल्वर जुबली वर्ष में , आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दधीचि देहदान समिति की तरफ से किए जा रहे मानव कल्याण कार्यों को और करीब से जानने-समझने के लिए एक मुलाकात की इच्छा जताई थी। समिति के संस्थापक संरक्षक श्री आलोक कुमार जी और अध्यक्ष श्री हर्ष मल्होत्रा जी के नेतृत्व में दधीचि देहदान समिति के कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात की। इस मुलाकात में हम सबों को एक सुखद अनुभूति का एहसास हुआ।
