Home
Print
Previous
Next

देहदानियो का 57वां उत्सव

स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण का उत्सव

दिनांक 30 मार्च, रविवार को 'देहदानियो का 57वां उत्सव' दधीचि देहदान समिति, फरीदाबाद के तत्वावधान में श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज,फरीदाबाद की सहकार्यता में सेंट्रल पार्क लॉन एवं बैंक्वेट हॉल, सेक्टर 12 फरीदाबाद में बड़ी धूम-धाम से मनाया गया।

इस कार्यक्रम में उन सभी 34 देहदान,अंगदान और नेत्रदानी परिवारों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया,जिन्होंने पिछले एक वर्ष के दौरान फरीदाबाद क्षेत्र से देह-अंगदान या नेत्रदान परिपूर्ण कराया था। कार्यक्रम में शहर की विभिन्न संस्थाओं व क्षेत्रों से जुड़े लगभग तीन सौ महानुभावों ने भाग लिया।दानी परिवारों को सम्मानित कर तथा समाज के सामने एक उदाहरण स्वरूप प्रस्तुत कर समिति समाज में देह-अंग व नेत्रदान के प्रति जागरूकता जगाने के उद्देश्य की भी भली भांति पूर्ति करती है।

 कार्यक्रम का शुभारंभ 'जीवेत् शरदः: शतम्' के मंत्रोच्चार के साथ किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम अध्यक्ष, माननीय श्री आलोक कुमार (संस्थापक एवं संरक्षक दधीचि देहदान समिति) व सभी विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ मां भारती व महर्षि दधीचि को पुष्पांजलि अर्पित की गई।

 मुख्य अतिथि के रूप में योगी तेजपाल सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय योगी नाथ समाज सेवा संगठन मंचासीन रहे। अन्य विशिष्ट अतिथियों में डॉक्टर बी. एम. वशिष्ठ, निदेशक, श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कालेज, छांयसा, फ़रीदाबाद; सरदार सुरेंद्र सिंह, गुरमत प्रचारक; श्री रमेश गुप्ता, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, विश्व हिन्दू परिषद; श्रीमती मंजू प्रभा, उपाध्यक्षा, दधीचि देहदान समिति; श्री कमल खुराना, महामंत्री, दधीचि देहदान समिति कार्यक्रम में उपस्थित हुए। सभी अतिथियों को समिति के पदाधिकारियों द्वारा मंच के माध्यम से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित ई.एस.आई. मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की एच.ओ.डी.(नेत्र विभाग), डॉक्टर शुचि श्रीवास्तव जी को भी विशेषत: सम्मानित किया गया।

 मुख्य अतिथि योगी श्री तेजपाल सिंह जी ने अपने अभिभाषण में जहां देह-अंगदान के महत्व को उजागर किया, वहीं उन्होंने समिति के कार्यों की भी भूरी भूरी प्रशंसा की तथा आश्वासन दिया कि वे भविष्य में समिति से सकारात्मक रूप में जुड़कर अपना हर संभव योगदान देने के लिए तत्पर रहेंगे। डॉक्टर बी. एम. विशिष्ट, निदेशक, मेडिकल कॉलेज ने विषय प्रस्तुति करते हुए देह-अंग व नेत्रदान की उपयोगिता को चिकित्सीय व वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सबके सम्मुख रखा तथा इसके बारे में कई महत्वपूर्ण बातें साझा की। सरदार सुरेंद्र सिंह जी (गुरमत प्रचारक) ने न केवल सिख धर्म में बल्कि अन्य धर्मों के अनुसार भी देह-अंगदान की महिमा का बखान किया। उन्होंने इस विषय पर समाज में फैली कुछेक भ्रांतियों का भी अपनी अनुपम शैली में निराकरण किया। कार्यक्रम अध्यक्ष श्री आलोक कुमार जी ने समिति के उद्देश्य वे कार्यशैली का अत्यंत भावपूर्ण शब्दों में विस्तृत ब्यौरा देते हुए उपस्थित श्रोताओं से अपील की कि इस महायज्ञ में अपना अंशदान अवश्य दें और एक स्वस्थ एवं सबल राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनें।

कार्यक्रम के दौरान 129 संकल्प कर्ताओं को भी प्रमाणपत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में मंच संचालन श्री दिनेश बरेजा व श्री संजीव गुप्ता ने बड़ी प्रभावी ढंग से किया। अंत में कार्यक्रम के संयोजक श्री राकेश माथुर ने सभी अतिथियों के इस कार्यक्रम में पधारने पर धन्यवाद किया। मार्गदर्शन वे सहयोगार्थ समिति के अन्य क्षेत्रों से पधारे पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं (श्री महेश पंत, श्री सुनील गंधर्व, श्री जी पी तायल, श्री अविनाश वर्मा, श्री विनोद अग्रवाल, श्रीमती बबीता मल्होत्रा जी व श्रीमती पूनम खुराना जी) का भी विशेष रूप से धन्यवाद किया। श्री रमेश गुप्ता (वि.हि.प.) व श्री महेन्द्र खुराना (सेंट्रल पार्क लॉन एवं बैंक्वेट हॉल) का भी उनके विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद किया गया।

कार्यक्रम का समापन सभी ने राष्ट्रीय गीत के साथ किया गया।