Home
Print
Next
Previous

गतिविधियाँ

अलायंस क्लब इंटरनेशनल का फाउंडेशन डे

अलायन्स क्लब इंटरनेशनल फरीदाबाद जिला 150 ने दिनांक 05.09.2020 अपना फाउन्डेशन डे अलाय टी डी गुलाटी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की अध्यक्षता में मनाया गया जिसमें अलाय के जी अग्रवाल जी ने मुख्य अतिथि के रूप में फंक्शन की शोभा बढ़ाई। लगभग बीस सदस्यों ने इस फंक्शन में भाग लिया। इस सभा में अलाय केशव बंसल जी एवं अलाय वाई पी चड्ढा जी विशेष अतिथि थे।

अलाय टी डी गुलाटी ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने अलायन्स क्लब इंटरनेशनल के फाउंडेशन डे के विषय में सभी सदस्यों को जानकारी दी तथा सभी सदस्यों को फाउंडेशन डे एवं अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि समाज की भलाई के लिए बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले। शहर में ब्लड डोनेशन कैंप, स्वास्थ्य कैम्प , पौधारोपण कार्यक्रम एवं अन्य सेवा के कार्य किए जाएं।

अलाय के जी अग्रवाल जी ने सभी सदस्यों को फाउंडेशन डे एवं अध्यापक दिवस की बधाई दी। उन्होंने नेत्र दान, अंग दान एवं मौत के बाद पूरा शरीर दान करने के लिए लोगों को शिक्षित करने पर जोर दिया।

तत्पश्चात अलाय सुनीता बंसल जी जो अलायन्स क्लब खुशियों के खजाने में सचिव है तथा दधीचि देहदान समिति से भी जुड़ी हैं, ने अंग दान, नेत्र दान, पुरा शरीर दान एवं हडि्डयों के दान के बारे में जानकारी विस्तार से दी। करोना के कारण नेत्र दान जारी नही था मगर अब शुरू हो गया है। हडि्डयों का दान सत्तर साल की उम्र तक हो सकता है। उनके विचार की सभी सदस्यों ने तालियां बजा कर सराहना की।

देहदान अंगदान विषय पर एक वैबिनार

06.09.202 को देहदान अंगदान विषय पर एक वैबिनार में हमने भाग लिया, जिसका संचालन भारत विकास परिषद, सम्राट शाखा द्वारा किया गया। वक्तव्य गाज़ियाबाद से भाई राकेश अग्रवाल जी ने किया। विशेष उपस्थिति एवं सम्बोधन दिल्ली से डाॅ विशाल चड्डा जी ने दिया। इस विषय से सम्बन्धित प्रश्न उत्तर फरिदाबाद से विकास भाटिया व राकेश जी द्वारा दिए गए। अन्त में उपस्थित सभी साथियों से स्वयं संकल्पित होने व अपने मित्रों व परिवारजनों को संकल्पित होने के लिए वचनबद्ध करवाया।

पूज्य स्वामी अवधेशानंद जी का आशीर्वाद

दधीचि देहदान समिति के संरक्षक श्री आलोक कुमार के साथ कुछ कार्यकर्ताओं कों पूज्य स्वामी अवधेशानंद जी का आशीर्वाद मिला। 14 सितंबर को सुबह 10बजे पूज्य स्वामी जी के दिल्ली केंद्र पर समिति की ओर से उन्हें देह / अंग दान पर प्रकाशित एक पुस्तक भेंट की गई। इसी विषय पर उनसे उपयोगी व महत्वपूर्ण चर्चा भी हुई। पूज्य स्वामी जी ने रूचि दिखाई व महर्षि दधीचि के जीवन के कई अप्रचलित प्रसंगों का भी उल्लेख किया।

नेत्र दान कार्यक्रम - 14 सितम्बर 2020

रविवार दिनांक 14 सितम्बर 2020 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा सप्ताह के अन्तर्गत विभिन्न सेवा उपक्रम चलाये गये।

इसी अवसर पर रोहिणी सैक्टर 17 के वार्ड 22 में नेत्र दान का कार्यक्रम दधीचि देहदांन समिति उत्तरी दिल्ली क्षेत्र के तत्त्वधान में नेत्रदान एवं देह्दान के लिए जन जागरण के लिए एक कार्य क्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय निगम पार्षद श्री विनोद महेन्द्रू जी के विशेष प्रयासों का परिणाम था।

आयोजन मे आए दिल्ली भाजपा के सचिव श्री सिद्धार्थन जी सहित अनेको गणमान्य महानुभवों ने नेत्र दान और देह्दान के महत्त्व पर प्रकाश डाला तथा सबको मानवता के इस कार्य से जुड़ने के लिऐ प्रेरित किया समिति की ओर से श्री जी. पी. तायल ने नेत्र दान, अंग दान एवं देह दान के लिए उपस्थित जनमानस को उत्साहित किया एवं मानवता के इस अभियान से जुड़ने का आवाहन किया।

इस अवसर पर उपस्थित जन मानस में से वक्ताओं की चर्चा से प्रभातीत हो कर 68 महानुभवों ने नेत्र दान एवं अंगदान के लिए संकल्प लिया

समिति की तरफ से श्री जी. पी. तायल, श्री प्रधुमन जैन एवं श्री पी.एस. अरोड़ा जी ने कार्यक्रम में भाग लिया।

Monthly Meeting 17.09.2020

Dadhichi Deh dan Samiti (North Delhi Zone) conducted its monthly meeting on Virtual Platform Google Meet on Thursday 17 September 2020.

  1. The meeting was started with chanting of Pranav.
  2. After Unlocking of Covid-19 era, Eyes & Body donation process have been restarted. Shri Mukesh Dua informed that there were five donations from North Delhi Zone during the month. For all the departed souls Sh. Mukesh Dua offered the tributes and chanted Gayatri Mantra and expressed our gratitude to the family for their bold decisions.

The contribution of the family of our Secretary Mrs. Chitra Charry was also remembered.

  1. Sh G P Tayal informed that the greetings on birth days and Marriage Anniversaries were being sent regularly to the members on the basis of data maintained by North Delhi Chapter, during this period.
  2. Sh Vinod Agarwal briefed about the proposed Digital Dehdaniyon ka Utsav scheduled to be held on 11th October 2020.
  3. Sh Jitendra Sharma ji briefed about the proposed health checkup camp. Which will include eye checkup, General checkup and mammography specially meant for family of our Pledges, Donors and volunteers of our samiti, in association with Rotary Club.
  4. In the last unlocking of Covid-19 entertainment started. Everyone was full of enthusiasm & Josh. Each member participated in performance. Some sang songs, Poems, Jokes and couplets etc. including Shero Shari.

Our Vice President Sh Vijay Anand Gupta Ji gave vote of thanks to all the volunteers for their active participation. Sh Krishan Kant Aggarwal concluded the meeting with Kalyan mantra. The meeting was convened by Shri G. P. Tayal.

रक्त दान, नेत्र दान, देह दान पर एक गोष्ठी

भारत विकास परिषद, दिल्ली प्रांत मध्य द्वारा रक्त दान, नेत्र दान, देह दान पर एक गोष्ठी का आयोजन 22 सितंबर, 2020 को हुआ. इस वर्चुयल गोष्ठी के मुख्य वक्ता थे हमारे संरक्षक श्री आलोक कुमार. बहुत ही सहज शब्दों के माध्यम से उन्होंने दान की महत्ता व आवश्यकता को समझाया.

दधीचि फरीदाबाद की मासिक बैठक

दधीचि देह्दान समिति, फरीदाबाद की मासिक बैठक वर्चुअल माध्यम से ज़ूम पर रविवार 4 अक्टूबर 2020 को सुबह 9 से 9:45 बजे हुई जिसमें 12 कार्यकर्ता सम्मिलित हुये। गायत्री मंत्र के साथ गोष्ठी प्रारम्भ हुई। राजीव जी ने सभी का स्वागत किया और 11 अक्टूबर को होने वाले ‘देहदानियों के उत्सव’ के बारे में बताया। फिर सबने उत्सव को सफल बनाने के लिये कार्यों की चर्चा करके जिम्मेदारियां लीं। आदरणीय आलोक जी ने भी सम्बोधित कर अपने आशीर्वचन दिये और मार्गदर्शन किया। ‘सर्वे भवंतु सुखिना:’ के मंत्र के साथ बैठक का समापन हुआ।

गाज़ियाबाद क्षेत्र की एक ऑनलाइन मीटिंग

उत्सव की तैयारी के लिए गाज़ियाबाद इकाई ने अपने क्षेत्र की एक ऑनलाइन मीटिंग 4 अक्तूबर को सुबह 10.30 की। इसमें 8 लोगों ने भाग लिया. संकल्पित दहदानियों व दानदाता के परिवारों को सूचना व निमंत्रण देने के लिए योजना बनाई. अपने व्यक्तिगत परिचय के लोगों को व कभी कबार इस विषय पर जानकारी लेने के लिए जो फोन आते हैं, उन सबको निमंत्रण देना निश्चित किया।

Meeting with President of Delhi Medical Association

A meeting was held on 5.10.2020 with the President of Delhi Medical Association, Dr BB Wadhwa and Secretary Dr Ajay Gambhir with other office bearers at their Darya Ganj office. Team DMA is positive and would like to hold functions with Dadhichi Deh Dan Samiti in coming months to generate awareness on the Donations. Dr. Vishal Chadha , Vice President represented the samiti.

दक्षिण दिल्ली की टीम मीटिंग

परंपरा के अनुसार देहदानियों का उत्सव प्रति वर्ष मनाया जाता है पर इस वर्ष करोना वैशविक महामारी की वजह से इस वर्ष 2020 में इसे मनाने के लिए दधीचि देहदान समिति ने 11.10.2020 को प्रातः10.30 बजे देहदानी राष्ट्र ऋषि नाना जी देशमुख, भारत रत्न की जयंती पर एक ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन करके मनाने का निश्चय किया । इस उत्सव को एक सफल आयोजन बनाने के उद्देश्य से दधीचि देहदान समिति, दक्षिण दिल्ली के सयोंजक श्री दीपक गोयल जी ने 7.10.2020 रात्रि 8.00 बजे अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ एक टीम मीटिंग की जिसमे पूर्वनिश्चित देहदानियों का उत्सव मनाने के लिए, स्मृति चिन्ह और भावी कार्यक्रम को एक सफल आयोजन बनाने की सभी कोशिशों को ध्यान में रख कर योजना बनाई गयी । गोष्ठी का आरंभ समिति के महामंत्री श्री कमल खुराना जी ने सभी उपस्थित लोगों का स्वागत करके किया। समिति के अध्यक्ष श्री हर्ष मल्होत्रा जी ने उपस्थित लोगों को दधीचि देहदान समिति के तत्काल्कि कार्यकलापों से अवगत कराया और कम से कम 500 लोगों को निमंत्रण भेजने का कार्य सोंपा गया । सभी ने सहर्ष स्वीकार किया के वे अधिक से अधिक लोगों को देहदानियों के उत्सव में शामिल कराने के प्रयास करेंगे । अंत में लोक कल्याण की प्रार्थना के साथ गोष्ठी को विराम दिया गया ।

53 किलोमीटर की राइड दधीचि देहदान समिति को समर्पित

अंगदान के प्रति राइड फॉर साइकिल अभियान के तहत जागरूकता फैलाने वाले एम्स के ओर्बो डिपार्टमेंट के मेडिकल सोशल वर्क ऑफिसर राजीव मैखुरी ने रविवार 11 अक्टूबर 2020 की 53 किलोमीटर की राइड दधीचि देहदान समिति को समर्पित की है. राजीव मानते हैं कि अंगदान की तरह देहदान भी महादान है. मेडिकल के छात्रों को मानव शरीर के बारे में विस्तृत अध्ययन के लिए एक बॉडी की आवश्यकता होती है.

हर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर को मनुष्य के शरीर के विभिन्न अंगों के बारे में और किस तरह से सर्जरी की जाती है इसकी व्यवहारिक ज्ञान के लिए मानव शरीर के ऊपर प्रयोग किए जाते हैं.

An Awarness Programme in Health check-up Shivir

Dadhichi Dehdan Samiti Uttari Delhi Vibhag arranged an awareness programmed on 13th October 2020 in a Health check-up camp at Maharishi Dayanand Park, Kanhaiya Nagar.

The literature & Pledge forms were distributed.

Sh Jitendar Sharma arrange the camp and managed our counter very well. More than 50 People visited the counter, were given the required information, replied thier queries and motivate.

An Awarness Programme in Health check-up Shivir

On 17.10.2020 the awareness camp was arranged on behalf of Dadhichi Deh dan Samiti at D park, Model Town 65 persons were registered for checkup. All of them were apprised about importance of Eye, organ, body donation and working of our Samiti. The literature & Pledge forms were distributed.
Sh. Jitendra Sharma & Smt. Gita Sharma manage the camp.

अग्रवाल वैश्य परिवार, ग्रेटर फरीदाबाद के रक्तदान शिविर में

अग्रवाल वैश्य परिवार, ग्रेटर फरीदाबाद द्वारा चौथे रक्तदान शिविर का आयोजन महाराजा अग्रसेन जयंती के उप्लक्ष्य में रविवार 18 अक्टूबर 2020 को सुबह 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक 87-88 डिवाइडिंग रोड, श्रद्धा मंदिर स्कूल के पास, न्यु भारत कॉलोनी में किया गया। शिविर में रक्त शर्करा और रक्तचाप की जांच भी डॉक्टरों द्वारा की गयी। शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन सिंगला द्वारा किया गया और इसमें लगभग 40 युनिट रक्तदान हुआ।

इस कार्यक्रम में दधीचि काउंटर लगाया गया जिसपर सर्वश्री वी.के.बंसल, आशीष मंगला, संजीव गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता और श्रीमति सुनीता बंसल जी ने क्रमश: समय दिया और लोगों को देह-अंग दान के बारे में जानकारियां और फॉर्म दिये। अग्रवाल वैश्य परिवार के प्रधान राकेश गर्ग, महेश मित्तल, सुरेंद्र गुप्ता आदि सभी पदाधिकारियों का हमें अवसर देने के लिये हार्दिक धन्यवाद।

Webinar on Organ donation

Webinar on Organ donation was organised by CLC, Delhi & Chandigarh chapter on 18th October 2020. Shri Kamal Khurana, General Secretary of samiti the key note speaker on this occasion. He explained the need and process of Organ donation. He also spoke about working of Dadhichi Deh Dan Samiti.

Awareness Programme on Body Donation

Amma Eye, Organ & Body Donation Promoters’ Organisation held a webinar on 20.10.2020.Theme of webinar was Awareness Programme on Body Donation. Shri Alok Kumar, Patron of Dadhichi Deh Dan Samiti was the main speaker on this occasion. He spoke on the subject and emphasised on the need regarding change of mindset. He urged the participants to spread the message among the masses.

उत्तरी दिल्ली क्षेत्र की मासिक बैठक 31.10.2020

दधीचि देहदान समिति की अक्टूबर मास की बैठक 31 अक्टूबर 2020 सांय 6:00 बजे सम्पन्न हुई। बैठक में 15 सदस्यों ने भाग लिया। बैठक का मार्गदर्शन श्री विनोद अग्रवाल जी की अध्यक्षता ने किया।

कार्यक्रम का आरंभ गायत्री मंत्र द्वारा हुआ। बैठक का उद्देश्य था कोरॉना काल में किए कार्यों की समीक्षा। शिथिलता को दूर कर कार्य को गति प्रदान करना। सदस्यों को पुनर्गठित करने हेतु अनौपचारिक वार्ता एवं सांस्कृतिक मिलन रहा।

उपरोक्त सभी विषयों पर सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। श्री ज्ञान प्रकाश तायल जी ने कार्यालय को पुनः शुरू किए जाने की विस्तार से सूचना दी।

कार्य को गति किस प्रकार दी जाय विषय पर श्री प्रेम चंद गुप्ता, श्री विजय आनंद, श्री सुधीर कालरा, श्री हरि प्रकाश, श्री मुकेश दुआ एवं श्री महेंद्र चौधरी ने मुख्य रूप से अमूल्य सुझाव दिए।

कार्यक्रम में,चुटकुले, गीत, भजन, प्रेरणा दायक प्रसंग भी सुनाए गए। श्रीमती पद्मा बत्रा, श्री प्रद्युम्न जैन, श्री नीरज कत्याल एवं श्री कृष्ण कान्त अग्रवाल ने मधुर स्वर में संगीतमई प्रस्तुति द्वारा सदस्यों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

अन्य सभी सदस्यों द्वारा भी कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से योगदान किया गया। उनकी भी कार्यक्रम में मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई।

अंत में हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में कल्याण मंत्र का उच्चारण कर सभा सम्पन्न की गई।