गतिविधियाँ
केंद्रीय टीम
मासिक बैठक में सदस्यों के साथ आगामी योजनाओं पर बात
दधीचि देहदान समिति की मासिक बैठक दिनांक 11 जनवरी, 2022 को जूम के माध्यम से हुई ।
इस बैठक में समिति के संरक्षक माननीय आलोक कुमार जी का सानिध्य प्राप्त हुआ। अध्यक्ष श्री हर्ष मल्होत्रा जी ने इस बैठक का का संचालन किया। समिति के माननीय सदस्यों द्वारा कुछ सुझाव भी प्राप्त हुए। सुझाव कुछ इस प्रकार हैं-
- कुलविंदर जी से सुझाव प्राप्त हुआ कि समिति के स्वयंसेवकों के लिए विभिन्न कार्यशालाओ का आयोजन होना चाहिए।
- गीता जी ने सुझाव दिया कि FAQ पर हमें समय देना चाहिए।
- गुंजन गुप्ता जी ने अपनी बात रखी कि कवि सम्मेलन द्वारा जन जागरण करना चाहिए।
- अविनाश जी ने सुझाव दिया कि अधिक से अधिक गोष्ठियां हो, जिससे जागरूकता फैले।
- हरेंद्र ढोलिया जी कहा कि हमें समाज विशेष में पर्यावरण रक्षा एवम देहदान के लिए चेतना का कार्य करना चाहिए।
- 6दीपक गोयल जी ने सुझाव दिया की लाइट बोर्ड्स लगा कर जनजागरण पर जोर देना चाहिए।
- डा. स्मृति ने कहा कि छोटे-छोटे वेडियो बना कर उसका प्रचार-प्रसार करना चाहिए।
- राजीव गोयल जी ने बैठक से जुड़े सदस्यों को अवगत कराया कि देहदान और अंगदान का काम लगातार आगे बढ़ रहा है। लगभग 50 संस्थाओं से संपर्क हुआ है, जिनसे कॉन्क्लेव की तैयारी में मदद मिलेगी।
- तायल जी ने मल्टीलेवल वालंटियर ड्राइव चला कर जागरूकता फैलाने की योजना साझा की।
- आशीष जी ने सोशल मीडिया स्टेटस एवम आगामी अभियान की योजना साझा की।
- माननीय रामधन जी ने कॉन्क्लेव हेतु माननीय प्रधान मंत्री जी को समय से न्यौता देना का सुझाव दिया। उन्होंने स्टीकर्स और सोसायटी में बैनर्स के माध्यम द्वारा चेतना अभियान बढ़ाने की बात भी रखी।
- श्री विनोद अग्रवाल जी ने कार्यक्रम हेतु सूचनाओं को सामायिक रूप से उपलब्ध करने का निवेदन किया।
नोटो की ओर से समिति को आमंत्रण
नोटो के निदेशक डॉ रजनीश सहाय ने 01 फरवरी,2022 को दधीचि देहदान समिति को अपने कार्यालय में शिष्टाचार के तौर पर आमंत्रित किया। दोनों संगठनों ने भारत में अंगदान स्थिति और उसे मजबूत करने के तौर-तरीकों पर आपस में चर्चा की। समिति की टीम का नेतृत्व समिति के संरक्षक श्री आलोक कुमार ने किया। बैठक में नोटो की ओर से डॉ किरण धंबालकर और डॉ अर्चना ने भाग लिया।समिति का प्रतिनिधित्व कमल खुराना, डॉ विशाल चड्ढा, श्रीमती कल्पना साहनी, डॉ स्मृति ने किया।
माननीय स्वास्थ्य मंत्री से एक मुलाकात
दिनांक 15फरवरी, 2022 को सांय 6 बजे माननीय स्वास्थ्य मंत्री, भारत सरकार, भाई मनसुख मंडविया के साथ उनके कार्यालय यानी निर्माण भवन में माननीय सुशील मोदी एवम् माननीय आलोक कुमार जी के नेतृत्व में दधीचि देह दान समिति के एक शिष्ट मंडल की मुलाकात हुई।
माननीय मंत्री जी ने देहदान से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बहुत उत्साह से दी गई जानकारियों को ग्रहण किया। वहीं देश भर में देहदान एवम् अंगदान पर आने वाली कठिनाइयों और चुनौतियों पर भी चर्चा हुई। मंत्री जी ने विभिन्न विषयों को स्वयं लिपिबद्ध किया। समिति के आग्रह पर उन्होंने समिति के रजत जयंती वर्ष के मौके होने वाले कॉनक्लेव में मुख्य अतिथि होने का निमंत्रण भी सहर्ष स्वीकार किया और अपनी ओर से प्रधानमंत्री जी को भी आमंत्रित करने का आश्वासन दिया।
मंत्री जी ने समिति की आगामी पुस्तक के लिए संदेश देने के लिए भी सहमति जताई।
समिति की ओर से अध्यक्ष श्री हर्ष मल्होत्रा जी, महामंत्री कमल खुराना जी, व संयुक्त महासचिव डा विशाल चड्ढा भी मुलाकात के लिए गए इस शिष्टमंडल में मौजूद थे।
ऑरबो के सहयोग से प्रशिक्षण सत्र का सफल संचालन
दधीचि देहदान समिति ने ऑरबो के सहयोग से मृत्युपरांत होने वाले अंगदान विषय पर समिति के कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण देने की योजना बनाई है। मस्तिष्क मृत्युपरांत होने वाले टिश्यू/अंगदान के विषय पर 25 फरवरी, 2022 को ऑरबो (ORBO) द्वारा एक ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया। 25 - 25 कार्यकर्ताओं के समूह को समय समय पर ऐसा प्रशिक्षण मिलता रहेगा।
25 फरवरी, 2022 को पहले प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते ऑरबो की प्रमुख, डॉक्टर आरती विज ने उत्साह के साथ बताया कि उनकी संस्था प्रारंभ से ही दधीचि देहदान समिति के सहयोग से कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि कभी एक शव पर उनके 20 विद्यार्थी पढ़ा करते थे और दधीचि देहदान समिति के सहयोग के कारण अब एक शव पर उनके 6 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं।
तदोपरांत दधीचि देहदान समिति के अध्यक्ष श्री हर्ष मल्होत्रा ने समिति के बारे में बताते हुए समिति द्वारा किए जाने वाले कार्यों की संक्षिप्त जानकारी दी।
प्रशिक्षण की कुछ मुख्य बातें-
- न्यूरो एनेस्थिसियोलोजी विभाग के एडिशनल प्रोफेसर, डॉक्टर सूर्य दूबे ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से मस्तिष्क मृत्यु को प्रमाणित करने की प्रक्रिया का विस्तार से वर्णन किया।
- फोरेंसिक औषधि विभाग के प्रोफेसर, डॉक्टर संजीव लालवानी ने मस्तिष्क मृत्यु के पश्चात होने वाले अंगदान के समय आने वाले वैधानिक बिंदुओं और परिवार की सहमति के महत्व पर प्रकाश डाला।
- ऑरबो की सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, श्रीमती नीतू ने हृदय गति रुक जाने से होने वाली मृत्यु के बाद, दान की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी।
- ऑरबो के मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर, श्री राजीव मैखुरी ने मस्तिष्क मृत्यु के पश्चात परिवार को किस प्रकार से इसकी जानकारी देना और उन्हें मृतक सदस्य के अंगदान के लिए सहमत करना, इस विषय पर बहुत ही सुंदर ढंग से जानकारी दी और बताया कि बिना किसी दबाव के परिवार की सहमति लेनी होती है। अगर परिवार पूर्ण रूप से सहमत नहीं होता तो इस विषय को छोड़ दिया जाता है।
अंत में प्रश्नोत्तर सत्र के साथ सभी का जिज्ञासा समाधान करते हुए डॉक्टर आरती विज ने दधीचि देहदान समिति का पुन: आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को संपन्न किया।
उत्तरी दिल्ली
Target of One Lakh pledges on the occasion of silver Jayanti year
On 4th January, 2022, the online Meeting of DDS North Delhi Zone was Conducted on virtual systems. Meeting started by chanting “OM” and followed by “Gayatri Mantra”.
The main agenda of the meeting was planning to achieve the target of one Lakh pledges on the occasion of silver Jayanti year of our Deh Dan Samiti. The online meeting was convened by Shri GP Tayal, Sanyojak, Uttari Delhi Kshetra. Special working plan was discussed and prepared in the guidance of our Samiti Upadhyaksh Shri Vinod Agrawal Ji.
Theme of the occasion of Samiti's Silver Jayanti Year is, "Ghar Ghar Mein Sandesh, Netradan Angdan Aur Dehdan."
All members, who had participated in the meeting, shared and discussed their opinion on this subject and all members agreed and were confident of the working plan. It was decided in the meeting that, the detailed write up of working plan will be shared in the WhatsApp group as well as with every individual. 24 members were associated with this online meeting. Shri Mukesh Dua thanked all the participants.
'अपना घर आश्रम' में समिति
दिनांक 02जनवरी, 2022 को पूठ खुर्द दिल्ली के 'अपना घर आश्रम' में दधीचि देहदान समिति के तत्वाधान में और भिवानी परिवार मैत्री संघ के सहयोग से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया | इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आलोक कुमार जी संस्थापक अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद तथा रामनिवास गोयल जी अध्यक्ष दिल्ली विधानसभा रहे l 'अपना घर आश्रम में' लगभग 500 प्रभु जी रहते हैं । इस कार्यक्रम में दधीचि देहदान समिति के माध्यम से उनसे नेत्रदान अंगदान और देहदान के बारे में विस्तार से चर्चा की गई । श्रीआलोक कुमार जी ने इस कार्य को कैसे किया जाए, इस विषय पर रोशनी डाली |
इस शुभ अवसर पर 'प्रकृति एक मिशन' के अरुण बंसल जी विजय गुप्ता जी सुशील गुप्ता जी राजेश गुप्ता जी द्वारा 25 संकल्प पत्र आलोक कुमार जी को दिए गए जिसमें दो संकल्प पत्र संपूर्ण देहदान के भी थे l
यह कार्यक्रम 'अपना घर आश्रम' समिति के अध्यक्ष नानूराम जैन और महासचिव राजेश गुप्ता जी के कुशल संचालन में हुआl
इस अवसर पर दधीचि देहदान समिति के श्री विनोद अग्रवाल, श्री अजय भाटिया , श्री जी. पी. तायल , श्री एन. आर.जैन, श्री अमित जी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे l
स्लोगन बोर्ड डिस्प्ले के माध्यम से जागरूकता
दिनांक 01 जनवरी,2022 को अशोक विहार फेज-1 में सी.जी.एच.एस डिस्पेंसरी गेट के करीब दधीचि देह दान समिति स्लोगन बोर्ड प्रदर्शित किया गया। एक जनवरी को ही अशोक विहार फेज-2 में डॉ गुलाटी पथ लैब में समिति की ओर से स्लोगन बोर्ड प्रदर्शित किया गया। इसी दिन
एक स्लोगन बोर्ड अशोक विहार फेज -3 के आर्य समाज मंदिर में लगाया गया। इसके बादअशोक विहार फेज-4 के भारत नगर के गुरुद्वारा सिंह सभा देहदान के लिए जागरूकता फैलाने के लिए स्लोगन बोर्ड प्रदर्शित किया गया।
Awareness program in a Blood Donation Camp
An Awareness Programme was held on 26th Jan,2022 in a Blood Donation camp at M2K Rani Bagh, Delhi. The camp was organized by Shri Balaji Seva Sang, Delhi.
People were motivated for Eye, Organ & Body Donation. The literature & pledge form were distributed. 20 pledge form duly completed were received on the spot. Sh Jitender Sharma, Sh. Sunil Khanna & Sh. Vishal Kalra from Dadhichi Deh Dan Samiti, North Delhi Area, participated in this occassion.
अशोका गार्डन में नेत्रदान , अंगदान व देहदान जागरण
दिनांक 06फरवरी, 2022 को दधीचि देहदान समिति के उत्तरी दिल्ली शाखा द्वारा अशोका गार्डन,अशोक विहार में नेत्रदान , अंगदान व देहदान के बारे मे लोगों मे जागरण हेतू एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सुबह-सुबह घूमने के लिए निकले लोगों ने उत्साहजनक दिलचस्पी दिखाई। उन्होंने समिति के कामों और देहदान के बारे में ढेर सारे सवाल पूछे और समिति की ओर से उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया गया।
कुछ लोगों ने वहीं संकल्प पत्र भरे और कुछ लोग जरूरी औपचारिकता पूरी करने के लिये फार्म अपने साथ ले गये | देहदान के बारे में फैली भ्रांतियों को समिति के सदस्यों ने बड़े ही तर्क पूर्ण तरीके से दूर किया | इस कार्यक्रम में श्रीमती सुधा सोनी, श्री जे पी सोनी, श्री विकाश शर्मा, श्री राजेंद्र कुमार भी मौजूद रहे |
Awareness Programme at Local Park
An Awareness Programme was held on 6th feb,2022, at 3.30 PM at Local Park PVR Prashant Vihar. Group of peoples taking Sunbath and walking in park discussed about organ and body donation. People were motivated for Eye, Organ & Body Donation. The literature & Sankalp Patra were distributed. Seven pledge form duly completed were received on the spot. Smt Archana Mittal, Smt Sunita Sharma, Smt Padma Batra, Smt Rekha Gupta, Smt Kavita, Sh. Sushil Mittal & Sh. G.P. Tayal, from Dadhichi Deh Dan Samiti Uttari Delhi Vibhag participated in this occassion.
An awareness Program at Solanki Park
On Sunday, 6th February 2022 at 7.30 AM an awareness Programme had been arranged at Solanki Park, Sector 4, Rohini. more than 100 people were motivated. Most of the peoples Walking in park in different groups show their keen interest, Take the pledge form and assured that they will also motivate the peoples in their Groups. 12 Pledge form duly completed were received on the spot. Literatures & pledge form distributed | Smt. Neelam Gupta, Smt. Pushpa Jain, Sh. Lokesh Gupta, Sh. Rakesh Arora & Sh. G.P.Tayal participate on behalf of Samiti.
मासिक बैठक में आत्ममंथन
दधीचि देहदान समिति, उत्तरी दिल्ली क्षेत्र की मासिक बैठक शनिवार, 12 फरवरी 2022 सांय 4:00 बजे से 5:30 बजे तक उत्तरी दिल्ली क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित की गई । बैठक में ढेर सारे विषयों पर बातें हुईं-
* निकट समय में जो गतिविधियां हुई उन पर चर्चा की गई ।
* गत माह समिति के सदस्यों में से किसी ने कोई कार्य किया है तो उस पर चर्चा।
* अगले माह समिति द्वारा किए जाने वाले कार्यों का विवरण
* उन नए व्यक्तियों के नाम, जिनसे समिति के सदस्यों में से किसी ने देहदान अंगदान और नेत्रदान का या अपनी समिति की कार्य योजनाओं की चर्चा की हो।
* इस वर्ष एक लाख संकल्प पत्र भरवाने का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए समिति के सदस्यों के सुझाव।
* समिति के कार्य एवम इसके प्रचार -प्रसार के लिए रणनीति पर चर्चा
इस बैठक में 23 साथियों की भागीदारी रही। सभी कोइस बैठक में समिति के उपाध्यक्ष श्री विनोद अग्रवाल जी का मार्गदर्शन मिला। बैठक का संचालन क्षेत्रीय संयोजक श्री जी. पी. तायल द्वारा किया गया।
छोटू राम पार्क में जागरूकता कार्यक्रम
दधीचि देह दान समिति ने रविवार, 13 फरवरी, 2022 को छोटू राम पार्क, सेक्टर-6, रोहिणी में नेत्रदान, अंगदान और देह दान के प्रति जागरूकता पर बैठक का आयोजन किया। 50 लोगों को नेत्र, अंग और शरीर दान के लिए प्रेरित किया गया। देहदान से जुड़ी पाठ्य सामग्रियां और शपथ पत्र वितरित किए गए।12 शपथ पत्र विधिवत रूप से प्राप्त हुए। इस कार्यक्रम में समिति की ओर से श्रीमती नीलम गुप्ता, श्रीमती पुष्पा जैन श्रीमती पारुल तायल, श्री विनोद जैन, श्री देवकी नंदन अग्रवाल एवं श्री जी.पी.तायल ने भाग लिया।
डिस्ट्रिक्ट पार्क में जागरूकता कार्यक्रम
रविवार, 13 फरवरी, 2022 को सुबह 7.30 बजे डिस्ट्रिक्ट पार्क, रोहिणी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से 150 लोगों को प्रेरित किया गया। विभिन्न समूहों में पार्क में घूमने वाले अधिकांश लोगों ने अपनी गहरी रुचि दिखाई। उन्होंने संकल्प पत्र लिए आश्वासन दिया कि वे अपने परिचितों को भी प्रेरित करेंगे। 15 विधिवत भरे हुए शपथ पत्र मौके पर प्राप्त हुए। मौके पर देहदान से जुड़ी पाठ्य सामग्रियां भी लोगों को दिए गए | समिति की ओर से इस जागरूकता कार्यक्रम में श्री सुशील मित्तल, श्री. विनोद अग्रवाल, श्री विशाल कालरा, श्रीमती अर्चना मित्तल, श्रीमती सुनीता शर्मा और श्रीमती कविता ने भाग लिया।
स्वर्ण जयंती पार्क में जागरूकता बैठक
रविवार, 13 फरवरी 2022 को सुबह 7.30 बजे स्वर्ण जयंती पार्क (जापानी पार्क) के गेट नंबर 2 सेक्टर 10 रोहिणी में दधीचि देह दान समिति, उत्तरी विभाग के रोहिणी मंडल द्वारा जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम से लगभग 200 लोगों ने समिति के कामों को जाना।अलग-अलग योग समूहों से जुड़े लोगों ने देहदान में अपनी गहरी रुचि दिखाई, शपथ पत्र लिए और आश्वासन भी दिया कि अपने योग समूहों से जुड़े अन्य लोगों को भी इन कामों से अवगत कराएंगे।16 विधिवत पूरे भरा हुए शपथ पत्र मौके पर ही प्राप्त हो गए। देहदान से जुड़ी पाठ्य सामग्रियां लोगों को दी गईं | समिति की ओर से श्री परदुमन जैन, श्री मुकेश गुप्ता, श्री कृष्णकांत अग्रवाल और श्री एके शर्मा ने भाग लिया।
बांके बिहारी मंदिर में जागरूकता कार्यक्रम
दिनांक 16फरवरी,2022 को सेक्टर-5, रोहिणी के श्री बांके बिहारी मंदिर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लोगों को नेत्र एवं अंगदान के बारे में जानकारियां दी गईं। मौके पर देहदान से जुड़ी पाठ्य सामग्रियां और शपथ पत्र वितरित किए गए। समिति की ओर से श्रीमती पुष्पा जैन, श्रीमती नीलम गुप्ता एवं श्रीमती पारुल तायल ने भाग लिया।
श्रद्धांजलि सभा में जागरूकता अभियान
हेरिटेज ग्रैंड ब्रिटानिया चौक पर दिनांक 19 फरवरी, 2022 को, दोपहर 12.00 बजे श्री भगवान दास चावला की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। उनकी आंखों और देह का दान 07 फरवरी, 2022 को हुआ था।
देहदान समिति की ओर से श्री विनोद अग्रवाल ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके नेत्र और शरीर दान करने के साहसिक निर्णय के लिए परिवार का आभार व्यक्त किया, जो मानवता के लिए एक उदाहरण स्थापित करता है।
उन्होंने वहां मौजूद लोगों को नेत्र, अंग और शरीर दान के लिए भी प्रेरित किया। 250 से अधिक लोगों को हमारे मिशन के बारे में जानकारी दी गई। साहित्य और प्रतिज्ञा प्रपत्र भी वितरित किए गए।
समिति की ओर से जागरूकता अभियान
दिनांक 19.02. 2022 आजादी का अमृत महोत्सव एवं श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 400वां प्रकाश वर्ष प्रोग्राम में जागरूकताअभियान के अंतर्गत दधीचि देह दान समिति का कैंप अग्रवाल सेवा सदन मॉडल टाउन, दिल्ली मे लगाया गया I प्रोग्राम में आए सभी गणमान्य व्यक्तियों ने हमारे कार्य की प्रशंसा की और सभी को इस प्रोग्राम से जुड़ने के लिए आवाहन किया | प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण भी किया गया I
समिति की ओर से श्री पृथ्वी अरोड़ा जी, श्री सतीश मुखीजा जी, श्रीमती गार्गी नंदा, श्री महेंद्र चौधरी एवं श्री रमेश भाटिया की भागीदारी रही |
वेलफेयर एसोसिएशन के साथ समिति
दिनांक19फरवरी,2022 को जागरूकता अभियान के अंतर्गत रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन मॉडल टाउन की बैठक में दधीचि देह दान समिति का स्टॉल लगाया गया। सभी सदस्यों को नेत्रदान, अंगदान और देह दान के बारे में तो सूचना दी ही गई, हम कैसे कार्य करते हैं और समिति का लक्ष्य क्या है,
इस बारे में भी सभी को जानकारी दी गई। बैठक में आए हुए सभी सदस्यों ने इसमें अपनी रूचि दिखाई और देहदान और अंगदान पर संकल्प के बारे में अपनी राय जाहिर की। यह बैठक श्री जिनेंद्र जैन जी के घर पर हुई | इस बैठक में प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण भी किया गया I
समिति की तरफ से श्रीमती गीता शर्मा एवं श्री जिनेंद्र जैन की भागीदारी रही |
शादी की 35 वीं सालगिरह पर संकल्प
दिनांक 21फरवरी,2022 को श्री अनिल रोहिल्ला और श्रीमती नीरू रोहिल्ला की शादी की सालगिरह थी। उनकी शादी की ये 35 वीं सालगिरह थी।
इसअवसर पर उन्होंने अंग और शरीर दान का संकल्प लिया। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वे इस मिशन के लिए अन्य लोगों को प्रेरित करने का प्रयास करेंगे। समिति की ओर से उन्हें साहित्य और प्रतिज्ञा प्रपत्र भी दिए गए। एक शुभ अवसर पर एक नेक काम के लिए लोगों ने उन दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं भी दीं।
ऐसे ही हम पहुंचेंगे जन जन तक
श्री राजीव अग्रवाल और उनकी पत्नी जो त्रि नगर में रहते हैं , वे श्री राजेश जैन की दुकान के नियमित ग्राहक हैं। 22 फरवरी को अचानक उनकी नजर दुकान पर लगे दधिचि देहदान समिति के बोर्ड पर पड़ी तो उन्होंने इसके बारे में जानकारी ली तथा नेत्र दान अंग दान का संकल्प लेने का निर्णय लिया I श्री राजीव अग्रवाल पार्क में योगा क्लास इत्यादि भी चलाते हैं | उन्होंने समिति को लारेंस रोड के कुछ पार्कों के बारे में बताया , जहां पर समिति जन जागरण हेतु कैंप लगा सकती है | उन्हें श्री राजेश जैन जी की दुकान से कुछ प्रचार सामग्री दी गई और उन्होंने खुशी-खुशी समिति के इस नेककाम में साथ देने का वादा किया।|
पूर्वी दिल्ली
देहदान पर लोगों में चेतना का संचार
आनंद विहार क्षेत्र में भाउराव देवरस सेवा न्यास का ‘समर्थ भारत प्रकल्प प्रशिक्षण केंद्र’ शुरू किया गया है। यह प्रशिक्षण केंद्र कड़कड़डूमा गांव में शुरू किया गया है। पूर्वी दिल्ली के दधीचि देहदान समिति द्वारा 24 फरवरी, 2022 को यहां पर स्टाल लगाया गया और सभी आगंतुकों को समिति के कार्यो और लक्ष्यों से अवगत कराया गया ।
सेवा भारती के प्रांतीय अध्यक्ष श्री रमेश अग्रवाल जी और दधीचि देहदान समिति के वरिष्ठ सहयोगी श्री विशाल चड्ढा जी सहित सभी अतिथियों ने इस मानवीय कार्य को अपना समर्थन देते हुए स्टॉल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई । ‘देहदान महादान’ को लेकर लोगों में चेतना का संचार हुआ और इस कार्यक्रम की यही सार्थकता रही।
दक्षिणी दिल्ली
Breaking the Myths about Organ Donation
WUS -DUC Unit of Shayama Prasad Mukherji college, University of Delhi organized a webinar on organ donation titled ‘Tribute to Life: Breaking the Myths about Organ Donation on February 3, 2022 at 3 pm. This webinar was addressed by Dr. Devender Kakar, General Secretary WUS India, Dr Smriti Sharma Bhatia, Secretary DDS and Associate professor, Miranda House College, University of Delhi and Mr Rajeev Maikhuri.
The webinar began with the welcome address by Dr Priti Rai, Member WUS DUC. She welcomed the esteemed speakers Dr Devender Kakar, Mr. Rajeev Maikhuri and Dr Smriti. She also introduced members of WUS -DUC, Prof D M Banerjee (Former Chairman), Prof Pankaj Kumar Garg, Prof G S Tuteja, Dr Sunil Kumar and Dr Vikram Shah (patient).
The first speaker Dr Devender Kakar, gave a presentation about the hundred years of WUS. He shared slides showcasing important initiatives undertaken and activities conducted by WUS. Mr. Rajeev Maikhuri, gave the presentation about the activities of ORBO AIIMS. He started his presentation by showing a video about the families who had donated the organs of their dear ones. Participants came to know about the gap between the organs needed and organs available, process of pledging the organs, brain dead and cadaver donors etc. He also talked about ORBO’s campaign of Ride Of Life. He encouraged students to take part in great movement of spreading awareness about organ donation. Dr Smriti started with a presentation was on the role of DDDS in bridging the gap between the donors and patients. She emphasis upon the importance of creating awareness about organ donation through various platforms. Queries raised were addressed by the Dr Smriti and Mr. Rajeev Maikhuri. A quiz was floated to test the knowledge of students. Top scorers were given certificate of appreciation. The participants found the webinar very informative. It ended with a formal vote of thanks by Dr. Renu Aggarwal, as a member of organizing committee and IQAC, Shyama Prasad Mukherji College.
श्रद्धांजलि सभा में देहदान के महत्व पर प्रकाश
नेत्रदानी स्वर्गीय श्री राम मोहन मित्तल जी की श्रद्धांजलि सभा 20 फरवरी, 2022 को 2 बजे से शाम 4 बजे तक, कालकाजी में गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन के नजदीक, अग्रवाल धर्मशाला हुई । वहां दधीचि देहदान समिति की ओर से एक स्टॉल भी लगाया गया और दक्षिणी दिल्ली के कार्यकर्त्ता श्रीमती रजनी छाबड़ा जी, श्री सुनील जी और श्री कपिल छाबड़ा जी ने दधीचि देह दान समिति का प्रतिनिधित्व किया और स्वर्गीय श्री राम मोहन मित्तल जी को अपनी ओर से और समिति की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी । वहां उपस्थित लोगों को समिति के कामों के बारे बताया गया । देहदान और अंगदान पर भी बातें हुईं। मौके पर 11 लोगों ने स्वेच्छा से संकल्प पत्र लिए। हमारे स्टॉल के जरिए, वहां करीब 200 लोगों ने दधीचि देहदान समिति के बारे में जाना।
अंगदान पर अमल करने की जरूरत
दिनांक 26 फरवरी को सिटिजन फॉरम, वसंत कुंज
की ओर से 'जीते जी रक्त-दान,जाते-जाते देहदान' विषय पर जागरूकता के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मे सिटिजन फॉरम, वसंत कुंज के श्री विरमानी जी ने कहा," केवल अंगदान पर चर्चा की नहीं, बल्कि इस पर अमल करने की जरूरत है।"
वहां श्री मोहन सेठी जी ने दधीचि देहदान समिति की मंत्री सुश्री डॉ. स्मृति शर्मा भाटिया जी का परिचय उपस्थित लोगों से करवाया। बाद में
डॉ. स्मृति जी ने बोलते हुए दधीचि देहदान समिति के कामों से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि दधीचि देहदान समिति पिछले 25 वर्षो से दिल्ली एनसीआर में में नेत्र, अंग और देहदान के लिए कार्य कर रही है। समिति के 500 से ज्यादा सक्रिय
वालंटियर हैं जो लगातार इस सेवा कार्य में लगे रहते हैं।
डॉ. स्मृति जी ने नेत्रदान, अंगदान व देहदान का महत्व बताते हुए अपनी समिति की सम्पूर्ण जानकारी बहुत ही सरल लेकिन प्रभावशाली शब्दो मे दी। अंत में लोगों ने देहदान से जुड़े कई तरह के सवाल किए और उन्हें संतोषजनक उत्तर दिए गए।
पिकनिक स्थल पर समिति का स्टॉल
दिनांक 27 फरवरी,2022 को वैश अग्रवाल ग्रुप की ओर से वार्षिक पिकनिक का आयोजन मांडी गांव में अग्रवाल फार्म हाउस पर किया गया। इसमें 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया। वहां दधीचि देहदान समिति की ओर से समिति का स्टॉल लगाया गया। भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता श्रीमती सारिका जैन जी ,समाज सेवी श्री महावीर बेसोया जी,भाजपा नेता श्री धरमबीर सिंह जी के साथ साथ कालका जी से कालकाजी से और दिल्ली के दूसरे इलाकों से आए ढेर सारे प्रबुद्ध लोगों ने वहां मौजूद डीडीएस के कार्यकर्ताओं का आत्म बल बढ़ाया और समीति के कार्यों की सराहना की। दक्षिणी दिल्ली के कार्यकर्त्ता श्रीमती रजनी छाबड़ा जी, श्रीमती स्नेह गुप्ता जी, श्रीमती सुरभि छाबड़ा और श्री कपिल छाबड़ा जी ने दधीचि देह दान समिति का प्रतिनिधित्व किया और उपस्थित लोगों को समिति के कार्यकलापों से अवगत किया। वहां 11 लोगों ने स्वेच्छा से संकल्प पत्र भी लिए। दो लोगों ने संकल्प पत्र भर के तुरंत जमा भी किए। दधीचि देह दान समिति वैश अग्रवाल ग्रुप का हार्दिक आभार व्यक्त करती है, जिन्होंने जन जागरण के इस कार्य के लिए हमें आमंत्रित किया।
पश्चिमी दिल्ली
जूम पर देहदान को लेकर जागरूकता
इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी की ओर से दिनांक 15 जनवरी को जूम माध्यम से एक सेमिनार का आयोजन हुआ था। दधीचि देहदान समिति के वालंटियर और प्रचारक प्रोफेसर कुलविंदर सिंह जी ने अपने एक सेशन के दौरान आयोजकों से अनुरोध किया कि अपने अभिभाषण में एक हिस्सा युवाओं को देहदान व दधीचि समिति के बारे में भी बताना चाहते हैं। लोगों ने उत्सुकता दिखाई।
ये जूम सेमिनार लगभग 2 घंटे का था। इसमें 250 से ज्यादा ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट छात्र और 50 से अधिक प्रोफेसर व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
बेहतर इंसान होने की प्रक्रिया में देहदान, अंगदान,नेत्रदान का महत्व और साथ ही साथ समिति के
कार्यों पर बातें भी हुईं। इस सेमिनार में समिति के 25वें वर्ष में जागरूकता अभियान का सुरुचिपूर्ण पुर्ण तरीके से उल्लेख किया गया। उम्मीद है कि आगे भी इस तरह के सेमिनारों के माध्यम से हम समीति के नेक विचारों से लोगों को जोड़ पाएंगे।
प्रार्थना सभा में देहदान की बातें
सोमवार 24 जनवरी, 2022 को दोपहर 2 बजे से कीर्ति नगर के आर्य समाज मंदिर में दधीचि देहदान समिति द्वारा पश्चिमी दिल्ली के सहसंयोजक श्री अशोक आहूजा जी के पिताजी स्वर्गीय दयानंद आहूजा जी की प्रार्थना सभा में स्टॉल लगाया गया।
संस्था की तरफ से श्रद्धांजलि वचन पूनम मल्होत्रा जी कहे। उन्होंने सभा में संस्था की कार्य प्रणाली एवम् नेत्रदान,अंगदान तथा देहदान के महत्व से लोगों को अवगत कराया गया। उनकी बातों से प्रेरित होकर लोगों ने 12संकल्प पत्र लिए। इस कार्यक्रम से बहुत से लोग जूम के माध्यम से भी जुड़े हुए थे।
प्रार्थना सभा में संस्था की ओर से श्री मती मंजू प्रभा जी, श्री कमल खुराना जी, श्री अजय भाटिया जी, श्री जगमोहन जी, श्री नवल खन्ना जी, श्री नरेश खुराना जी, श्री बालकिशन आनद जी,श्रीमती हेमा जॉली जी, श्री मती मीनाक्षी आनंद जी तथा श्री मती पूनम मल्होत्रा जी उपस्थित थे।
समिति के कामों की सराहना
दिनांक 12 फरवरी, 2022 को विकासपुरी के आर्य समाज मंदिर में श्रीमती सुदर्शन गुलाटी की प्रार्थना सभा में, जिनकी आंखें 9 फरवरी को दान की गई थीं, लोगों ने समीति के कामों की जमकर सराहना की। आर्य समाज के प्रति पूर्ण श्रद्धा के साथ 95 वर्ष की आयु तक जीने वाले स्वर्गीय सुदर्शन गुलाटी के संकल्प को लेकर लोगों के मन में एक किस्म के सम्मान का भाव दिखा।
प्रार्थना सभा में बहुत ज्यादा संख्या में लोग आए थे। समिति की ओर से एक स्टॉल लगाया गया था।
उस भीड़ में भी गुलाटी परिवार ने समिति के दृष्टिकोण और प्रयासों को पहचाना और सराहा। मौके पर करीब 30 ब्रोशर वितरित किए गए। कुछ वरिष्ठ महिलाओं ने अपने इलाकों में जागरूकता सत्रों के लिए हमें आमंत्रित भी किया।
सुदर्शन गुलाटी की बेटी श्रीमती रीता चौधरी, जो गुड़गांव में रहती हैं और उन्होंने समिति के विचारों को लोगों तक पहुंचाने के लिए एक स्वयंसेवक बनने में अपनी रुचि दिखाई। इस मौके पर
श्रीमती गीता आहूजा ने सभा को संबोधित किया और दधीचि देह दान समिति के उद्देश्य के साथ-साथ शरीर, अंग और नेत्रदान पर संक्षेप में बात की।
यह एक ऐसा शिविर था, जहा हम स्वयंसेवकों को ढेर सारा प्रोत्साहन और प्यार मिला। हमें ऐसा लगा कि देहदान विषय पर जागरूकता फैल रही है। मौके पर डीडीडीएस के स्वयंसेवक श्रीमती गीता आहूजा, श्री शाम लाल कठपालिया, श्रमती सुनीता चड्ढा, श्री कुलविंदर सिंह जी और श्री अनिल जी मौजूद रहे।
श्रद्धांजलि सभा में समिति का स्टॉल
दिनांक 13 फरवरी,2022 को उत्तम नगर के किरण गार्डन में स्वर्गीय श्री ज्योति प्रकाश गर्ग जी की श्रद्धांजलि सभा में दधीचि देह दान समिति का स्टॉल लगाया गया। स्वर्गीय श्री ज्योति प्रकाश गर्ग जी का 3 फरवरी को नेत्रदान संपन्न हुआ था।
इस सभा में श्रीमती सुनीता चड्ढा, श्रीमती सरिता भाटिया और श्री देवेंद वोहरा जी उपस्थित रहे, कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका भारी सहयोग रहा। कार्यक्रम में 9 संकल्प पत्र लोगों ने लिए और 20 ब्रोशर बांटे गए। श्रीमती सुनीता चड्डा ने सभा में सबको नेत्रदान, अंगदान और देहदान के बारे में संक्षेप में बताया और लोगों को समिति के कामों से अवगत कराया।
क्लिनिक में देहदान के पोस्टर
दिनांक 17 फरवरी,2022 को श्री जगमोहन सलूजा जी और श्रीमती हेमा जॉली राजौरी गार्डन में रहने वाली डॉ. अनुपमा चक्रवती से मिलने गए । दधीचि देह दान समिति के माध्यम से डॉ. अनुपमा की मां का शरीर दान किया गया था।
सबसे पहले तो श्री जगमोहन जी ने कोविड के दौरान मदद के लिए डॉ. अनुपमा को धन्यवाद दिया।
इसके अलावा, हमने डॉ. अनुपमा के क्लिनिक में रखने के लिए 10 संकल्प पत्र और कुछ ब्रोशर दिए और उनके क्लिनिक में अंगदान से जुड़ा पोस्टर भी लगाया।
डॉ अनुपमा ने हमारी समिति के साथ इस नेक काम में हर संभव मदद करने का वादा किया। उन्होंने हमारी हमारी बैठक में भी उपस्थित होने का वादा किया।
समिति की ओर से पोस्टर अभियान
दिनांक 18 फरवरी,2022 को आरडब्लूए की अनुमति से जनकपुरी के डी ब्लॉक स्थित उद्यान और मार्केट के बाहर दधीचि देह दान समिति के बैनर लगाए गए। लोगों में देहदान को लेकर जागरूकता के लिए यह एक सराहनीय कदम रहा।
एक बैनर मदर डेयरी के साथ लगाया। इस काम में श्रीमती वंदना जी और श्री अनुराग जी का सहयोग रहा। दोनों ने कुछ समय पहले नेत्रदान के संकल्प पत्र भरे हैं।
देहदान पर जागरूकता के लिए बैनर अभियान
दिनांक 24 फरवरी, 2022 को सुबह 11 बजे से 12:30 बजे तक दधीचि देहदान समिति के पश्चिमी इकाई की बैठक हेमा जोली के घर मानसरोवर गार्डन में हुई। बैठक की अध्यक्षता कमल खुराना जी ने की। बैठक में श्रीराम धनजी जगमोहन जी के साथ साथ सह संयोजक और सभी मंडलके अध्यक्ष भी शामिल हुए। बैठक में हरिद्वार में हुई चिंतन बैठक पर भी बात हुई। बैठक में इस बात पर विशेष चर्चा हुई कि समिति के रजत जयंति वर्ष को किस प्रकार यादगार बनाया जाए। देहदान को लेकर लोगों में जागरूकता के लिए सभी डॉक्टरों के क्लीनिक और अस्पतालों के साथ-साथ अंतिम संस्कार स्थलों पर बैनर लगाने का निर्णय लिया गया। ऑनलाइन फ़ार्म भरने की प्रक्रिया को सुगम बनाने पर भी चर्चा हुई।
समीति के साथ मिलकर जनसेवा की इच्छा
दिनांक 26 फरवरी 2022 शनिवार शाम 3 से 5 बजे तक देहदानी, नेत्र दानी श्री नेभराज जी आर्य की प्रार्थना सभा गुरुग्राम के शक्तिपीठ मंदिर( सेक्टर 40) में सम्पन्न हुई।
समिति की ओर से वहां एक कैंप लगाया गया। कैंप की सारी व्यवस्था श्री दिनेश आर्य जी ने किया। श्री दिनेश आर्य जी के सहयोग से श्री नेभराज जी आर्य का देहदान संभव हो पाया था और उनके माध्यम से यह पांचवां देहदान था।
आदरणीय श्री राम धन जी ने प्रार्थना सभा में श्री नेभराज जी को श्रद्धांजलि दी, साथ ही नेत्र दान, अंग दान व देहदान के महत्व को समझाते हुए लोगों को प्रेरित किया । फलस्वरूप 16 संकल्प पत्र लोगों ने लिए और 4 संकल्प पत्र भर कर लोगों ने उसी समय जमा कराए। कुछ लोगों ने उत्साह के साथ समिति के साथ जन सेवा करने की इच्छा जताई। एक भाई पटियाला से आए थे, वह भी समिति से जुड़ना चाहते थे। कैम्प में श्री रामधन जी, श्री दिनेश जी आर्य, श्री जगदीश जी, श्री बालकृष्ण जी, श्रीमती मीनाक्षी जी व हेमा जौली का सहयोग रहा ।
अंगदान को लेकर जन जागरण
रविवार दिनांक 27 फरवरी, 2022 को प्रातः 11.00 बजे से आरोग्य भारती,दिल्ली द्वारा डेरावाल भवन ,कीर्ति नगर में, "योग एवम् ध्यान के प्रति जागरूकता" के अंतर्गत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें वक्ता के रूप में श्रीमती पूनम मल्होत्रा जी ने उपस्थित सज्जनों के संबोधित किया। इस गोष्ठी में दधीचि देहदान समिति की तरफ से भी एक कैंप लगाया गया और लोगों को नेत्रदान,देहदान एवम् अंगदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। 10 पत्रक और 5 संकल्प पत्र वितरित किए गए।इस कैंप में पूनम मल्होत्रा जी और सरिता भाटिया जी का सहयोग रहा।
गाजियाबाद
देहदान पर एक विनम्र विचार गोष्ठी
भारत विकास परिषद, गाजियाबाद की महिला शक्ति शाखा की मासिक बैठक गाजियाबाद में शास्त्री नगर के डी ब्लाक में शुक्रवार, 7 जनवरी को आयोजित हुई। इलाके की कुछ बहनें लंबे समय से देहदान और अंगदान के विषय में और अधिक जानकारी चाह रही थीं । उनके आग्रह पर देहदान अंगदान प्रकल्प के प्रान्तीय चेयरमैन श्री राकेश अग्रवाल और दधीची देहदान समिति गाजियाबाद के संयोजक डा कमल अग्रवाल जी ने मासिक बैठक मे इस विषय को चुना और उनके बहुत सारे प्रश्न, जो को काफी समय से अनुत्तरित थे, उन पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में 15 महिलाओ ने भाग लिया। सुश्री नेहा गोयल, सुश्री तृप्ति श्रीवास्तव, सुश्री स्मृति गोयल तथा अन्य 12 बहनों ने संकल्प पत्र भी लिए और परिवार में चर्चा व सहमति बना कर संकल्प लेने का आश्वासन दिया।
गाजियाबाद इकाई की लगातार सक्रियता
रजत जयंति वर्ष के कार्यक्रम पर नजर
समिति की गाजियाबाद इकाई रजत जयंती वर्ष को ध्यान में रखते हुए होने वाले कार्यक्रमों के लिए लगातार सक्रिय है। इसी सिलसिले में 0 जनवरी, 2022 को अपराह्न 3.00 बजे राजेंद्र नगर मंडल की कार्यकारणी की वर्चुअल बैठक हुई। इसमें 6 कार्यकर्ता जुड़े। रजत जयंती वर्ष को ध्यान में रखते हुए ही 30 जनवरी, 2022 को रात्रि 8.00 गाजियाबाद मंडल की कार्यकारणी की वर्चुअल बैठक, गूगल मीट के माध्यम से हुई। इसमें 8 कार्यकर्ता उपस्थित हुए। इस बैठक में लगातार गोष्ठियां करने पर विचार विमर्श हुआ। इसके बाद, 31 जनवरी, 2022 को सायं 7 बजे वसुंधरा मंडल की कार्यकारणी की बैठक हुई। इसमें 11 कार्यकर्ता उपस्थित हुए। रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष में सभी कार्यकर्ताओं में से प्रत्येक ने दस बैनर बनवा कर अपने अपने क्षेत्र में लगवाने का निर्णय लिया।
इसी कड़ी में 3 फरवरी को रजत जयंति वर्ष उत्सव की विस्तृत चर्चा के लिए क्षेत्र के सभी मंडल संयोजकों तथा उनके सहयोगियों की एक वर्चुअल बैठक हुई। इसमें उपस्थित 14 कार्यकर्ताओं ने 7 मई, 2022 को अपने क्षेत्र का उत्सव मनाने का निर्णय लिया और इसके लिए संभावित स्थानों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
श्रद्धांजलि सभा में समिति की मौजूदगी
दिनांक 1 फरवरी, 2022 को शालीमार गार्डन, गाजियाबाद के निवासी श्री लक्ष्मी नारायण जी की श्रद्धांजलि सभा हुई। श्री लक्ष्मी नारायण जी का जनवरी मास में कोविड के चलते निधन हो गया था। सभा में समिति के क्षेत्रीय संयोजक श्री अविनाश जी, मंडल संयोजक श्री अशोक जी तथा श्री नरेंद्र जी, श्री कन्हाई जी और श्री बाल चंद्र जी उपस्थित रहे। अशोक जी ने देहदान और अंगदान के विषय पर अपनी बात रखी तथा वहां सभी उपस्थित लोगों को पत्रक बांटे।
रामप्रस्थ ग्रीन्स में जन जागरण कार्यक्रम
दिनांक 20फरवरी,2022 को श्री राजेंद्र आरोड़ा जी, श्री सत्यप्रकाश जी और श्री अनिल भारद्वाज जी के प्रयास से रामप्रस्थ ग्रीन्स की पर्ल कोर्ट सोसाइटी में एक जन जागरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 45 लोग उपस्थित थे। 25 लोगों ने संकल्प पत्र लिए। श्री अंकित जी, सुश्री संध्या जी, श्री राजेंद्र अरोरा जी और श्री सत्य प्रकाश जी ने अंगदान/देहदान के विषय पर अपनी राय रखी। कुछ लोगों के सवालों के जवाब भी दिए गए। समिति की ओर से श्री अनिल भारद्वाज जी, श्री प्रमोद सिंघल जी और सुश्री सरिता जी भी उपस्थित थे।
फरीदाबाद
सड़क सुरक्षा सप्ताह में देहदान पर जागरूकता
बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 8 से 14 फरवरी, 2022 तक हुआ, जिसमें देहदान और अंगदान पर भी बातें हुईं। इस आयोजन के तहत में स्लोगन, निबंध, पेंटिंग, पोस्टर, कविता पाठ आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
समापन समारोह 14 फरवरी को कॉलेज सभागार में 11 से 1 बजे तक किया गया जिसमें लगभग 300 छात्रों और शिक्षकों की सहभागिता रही। इसमें मुख्य अतिथि श्री संदीप मोर , एसीपी फरीदाबाद थे। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ कृष्ण कांत गुप्ता ने समारोह की अध्यक्षता की। सड़क नियम के पालन पर कॉलेज के छात्रों द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिका बहुत हृदयस्पर्शी थी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. एम. पी. सिंह, रोड सेफ्टी ओर्गनाइज़ेशन से थे। डॉ सिंह ने सड़क नियमों के पालन के लिये प्रेरक बातें कहीं। उन्होंने देह और अंग दान के बारे में बताया कि वह देह दान का संकल्प ले चुके हैं और बच्चों से भी देह अंग दान का संकल्प लेने का आग्रह किया। एक छात्र दिनेश शर्मा ने वहीं मंच पर देह दान का फॉर्म प्राप्त कर उसे भरकर देने की घोषणा की। बाद में दो और छात्रों ने भी फॉर्म लिए। समिति की ओर से श्री सुरेंद्र जी और श्री राजीव जी ने फॉर्म और पत्रक वितरित किए।
फरीदाबाद क्षेत्र की कार्यकारिणी की बैठक
समिति की फरीदाबाद क्षेत्र की कार्यकारिणी बैठक 27फरवरी, 2022 को क्षेत्र के संयोजक राजीव गोयल जी की अध्यक्षता में, फरीदाबाद के सेक्टर 28 में स्थित वात्सल्य ग्राम के कार्यालय में आयोजित की गई।
राजीव गोयल जी ने समिति द्वारा रजत जयंती समारोह (3-4 सितंबर, 2022 को प्रस्तावित) और रजत जयंती वर्ष को सफल बनाने के लिए जो कदम उठाए जाने चाहिए, उनके बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समिति की ईमेल को अब जीमेल की बजाय समिति के नाम से जोड़ा जाएगा। समिति की वेबसाइट पर अब ऑनलाइन फार्म जमा करने और ऑनलाइन डोनेशन करने की सुविधा भी आरंभ की जाएगी। इसके अलावा निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई।
- संकल्पपत्रों की संख्या वर्तमान में 14000 से बढ़ाकर 21,000 तक करने हैं। इस के लिएहर क्षेत्र को 800 से अधिक फार्म एकत्र करने हैं।
- अध्यक्ष महोदय ने सभी सदस्यों से ई-जर्नल पढ़ने और अन्य लोगों को तथा अन्य ग्रुप्स में प्रेषित करनेपर ज़ोर दिया और कहा कि उसमें छपे लेखों, विषयवस्तु और डिज़ाइन आदि पर अपनी प्रतिक्रिया भी दें। ई-जर्नल के के बारे में केंद्र से समायोजन का दायित्व श्री राकेश माथुर जी को सौंपा गया।
- सभी क्षेत्रीय गतिविधियों की रिपोर्ट, जैसे की स्टॉल/काउंटर की रिपोर्टकेंद्र को भेजने का दायित्व श्री नरेन्द्र बंसल को सोंपा गया।
- फॉर्म जमा करने के बाद किसी भी समस्या के लिये विकास भाटिया जी को कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया।
- फरीदाबाद क्षेत्र के कार्योंको विस्तार प्रदान करने के लिए निम्न रूप से चार मण्डलों का गठन किया गया-
- बल्लभगढ़ मण्डल: सेक्टर 12-15 की डिवाइडर रोड़ से बल्लभगढ़ तक।
मण्डल संयोजक-श्री अजित कुमार
कार्यकरिणी सदस्य: श्री गुलशन भाटिया व श्रीमती सरोज। - बढ़खल क्षेत्र मण्डल: एनआईटी फरीदाबाद, मथुरा रोड से पश्चिम।
मण्डल संयोजक-श्री हनीश भाटिया
कार्यकरिणी सदस्य: श्री विकास भाटिया व श्रीमती आशा भाटिया - ओल्ड फरीदाबाद मण्डल: सेक्टर 12-15 की डिवाइडर रोड से सेक्टर 37 तक, मथुरा रोड से पूर्व।
मण्डल संयोजक-श्री संजीव गुप्ता
कार्यकरिणी सदस्य: श्री दिनेश बरेजा और श्रीमती सुनीता बंसल - ग्रेटर फरीदाबाद मंडल: नहर पार क्षेत्र
मण्डल संयोजक-श्री सुरेन्द्र गुप्ता
कार्यकारिणी सदस्य: श्री नरेन्द्र बंसल और श्रीमती निरुपमा माथुर
इसके अतिरिक्त श्री ओम प्रकाश भाटिया जी को भी फरीदाबाद समिति कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किया गया। वह फोन नं. 9266091449 पर उपलब्ध होंगे।
इस बैठक में श्री विकास भाटिया, श्री नरेन्द्र बंसल, श्री गुलशन भाटिया, श्री राकेश माथुर, श्री अजीत कुमार, श्री संजीव गुप्ता, श्री सुरेन्द्र गुप्ता, श्री दिनेश बरेजा, श्री हनीश भाटिया, श्री ओम प्रकाश भाटिया, श्रीमती अर्चना गोयल, श्रीमती सुनीता बंसल, श्रीमती निरुपमा माथुर, श्रीमती आशा भाटिया ने उपस्थित रहे।
ग्रेटरनोएडा-बुलंदशहर-मेरठ
वर्चुअल बैठक में मेरठ मंडल के कार्यकर्ता
दिनांक 14 जनवरी, 2022 को, शाम 6.00 से 7.30 तक मोदी नगर/मेरठ मंडल के कार्यकर्ता एक वर्चुअल बैठक में एक दूसरे से जुड़े। कोविड के खतरे को देखते हुए वर्चुअल बैठक ही सबको सुरक्षित लगा।
इस बैठक में 16 लोगों ने भाग लिया, जिसमें समिति के 6 पुराने कार्यकर्ता भी शामिल थे। हमसे जुड़े 10 नए लोगों में से, 5 ने समिति के साथ कार्य करने की इच्छा व्यक्त की।
स्वर्ण दीक्षा जयंती के कार्यक्रम में देहदान और अंगदान पर प्रमाण पत्र का वितरण
दिनांक 7 फरवरी, 2022 को जैन नगर, मेरठ के स्थानक में गुरूदेव श्री विशाल मुनि जी महाराज की स्वर्ण दीक्षा जयंती के कार्यक्रम में देहदान और अंगदान के प्रमाण पत्र के वितरण का भी आयोजन हुआ। यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि मोदीनगर, मुरादनगर और मेरठ क्षेत्र में पिछले लगभग 4 वर्ष में देहदान और अंगदान को लेकर जागरूकता के लिए