Home
Print
Next
Previous

गतिविधियाँ

उत्तरी दिल्ली

Shardhanjali Sabha of Shri Om Parkash Goyal

On 12th January 2024 Shardhanjali Sabha of Shri Om Parkash Goyal Whose Eyes & Body were Donated on 01.01.2024, Was held on Friday 12.01.24, 03.00 PM at Shri Agrasen Bhawan, Pitampura Village, Delhi.

Sh. Krishan Kant Aggarwal offers the tribute on behalf of samiti to the Departed soul and Salutes the family for their bold decision of donating eyes & Body which sets an example for the cause of humanity.He also motivated the audience for eye, organ & body donation.

More than 250 people were given information about our mission. Literature & pledge forms were also distributed. Audience & Family of the Donor highly appreciated our mission

Some pledge forms duly completed were received on the spot. Shri Krishan Kant Aggarwal, Sh. Vishal Kalra & Sh. PS Arora were Participated on behalf of Samiti

An Awareness Programme On Organ Donation

An Awareness Programme was held on 14.01.2024 in a Blood Donation and Health check-up Shivar at Vivekanand Puri, Delhi. The camp was organized by Shri Balaji Seva Sangh Delhi. People were motivated for Eye, Organ & Body Donation. The literature & Sankalp Patras were distributed. 10 pledge forms duly completed were received on the spot. Sh. Mahendar Choudhary, Sh. V.K. Gupta, Sh. Anand Gupta & Sh. Dharmendra Malayan from Dadhichi Deh Dan Samiti Uttari Zone participated.

Shradhanjali Sabha of Smt. Lila Mahajan Ji

On 25.01.2024 Shradhanjali Sabha of Smt Lila Mahajan ji, whose eyes were donated on 22.01.2024. was held at park no-1 pkt A-2, Sector-5, Rohini, Delhi

Shri G.P. Tayal offers the tribute on behalf of samiti to the Departed soul and salutes the family for their bold decision of donating eyes which sets an example for the cause of humanity.

He also motivated the audience for eye, organ & body donation.More than 100 people were given information about our mission. Literature & pledge forms were also distributed. Audience and Family of the Donor highly appreciated our mission

4 pledge form duly completed record on the spot.Shri PS Arora, Smt. Neelam Gupta, Ms. Padma Batra Ji and Shri G.P. Tayal were Participated in this program from samiti.

Shradhanjali Sabha of Smt. Neelam Lata Ji

Shradhanjali Sabha of Smt Neelam Lata Ji Whose Body was donated on 24.01.24 was held on Saturday 27.01.24, 03.00 PM at Shree Hanuman Ji Mandir, Vijay Nagar Delhi

Sh. Jitender Sharma offered the tributes on behalf of Samiti to the Departed Soul and expressed our gratitude to the family for their bold decision for Donating Body which sets an example for the cause of humanity. He also motivated the audience for Eye, Organ & Body Donations. More than 100 people were given information about our mission.

Literature & pledge form distributed. Shri Jitender Sharma, Shri Rajender Kumar, Shri VK Gupta and Smt Gita Sharma participated on behalf of samiti.

नेत्रदान, देहदान और अंगदान के लिए जागरूकता अभियान

दिल्ली की संस्था 'आप का प्रयास' का वार्षिक कार्यक्रम 28 जनवरी 2024 दिन को महाराजा अग्रसेन पार्क निकट कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन गेट नं 3 पर किया गया । 'आप का प्रयास' समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम के साथ में दधीचि देहदान समिति द्वारा अंगदान, देहदान जागरूकता शिविर लगाया गया। समिति के साहित्य एवं संकल्प पत्र का वितरण किया गया। इस मौके पर श्री कमल किशोर गोयल, श्री राजेश जैन, श्री जितेंद्र शर्मा, श्रीमती कुलविंदर कौर एवं श्रीमती गीता शर्मा की भागीदारी रही।

Shardhanjali Sabha of Shri Vijay Kumar Gupta ji

On 28th Jan 2024 Shardhanjali Sabha of Shri Vijay Kumar Gupta ji whose eyes were donated on 16.01.2024 was held at Vatsalya Seva Sadan, Sector 7, Rohini, Delhi.

Sh. Krishan Kant Aggarwal offered the tributes on behalf of Samiti to the Departed Soul and expressed our gratitude to the family for their bold decision for Donating Eyes which sets an example for the cause of humanity. He also motivated the audience for Eye, Organ & Body Donations. More than 1500 peoples were given the information about our mission. Literature & pledge form distributed.

At the time of donation Sh. Krishan Kant Aggarwal Was Present. Family was highly appreciated of our mission and thanked to samiti for the cooperation extended to them at that time of crisis .The Donner Family was Honored by “Vishes Dadhichi Samman” certificate. Sh. Krishan Kant Aggarwal ji, Sh. M.S. Thakur JI, Sh.PS Arora JI from Dadhichi Deh Dan Samiti, North Zone participated in this Sabha.

प्रेरणा सभा में समिति की भागीदारी

आदरणीय स्वर्गीय श्री भोला नाथ जी निरंतर करमयोग करते हुए 101 वर्ष आयु में 16 Jan 2024 को अपना शरीर त्याग करके परम लोक को सिधारे ! उन्होंने 80 वर्ष की आयु में देहदान का संकल्प दधीचि देह दान समिति के माध्यम से किया था ! उनके पुत्र श्री बलदेव रंजन जी ने अपने पिता का पार्थिव शरीर लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल में समर्पित करके उनकी मनोकामना पूर्ण करी ! इस संदर्भ में श्री बलदेव राज जी ने अपना एक्सपीरियंस हमसे साझा करते हुए बताया की हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टर ने बहुत आभार के साथ उनके शरीर को स्वीकार किया! उनके व्यवहार से परिवार के सभी सदस्य संतुष्ट थे और समिति व डॉक्टर के प्रति उनके मन में बड़ा सम्मान है।

उनकी पुण्य स्मृति/ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रविवार 28 Jan 2024 को पुरुषार्थ हरी मंदिर, आउट्राम लाइन्स दिल्ली में रखा गया! हमारी समिति के संरक्षक श्री आलोक कुमार जी इस श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रहे और अनेक लोगों को इस पुण्य कार्य के लिए प्रोत्साहित किया! दधीचि देह दान समिति की और से समृति चिन्ह व शोक सन्देश भेंट किया ! सभा में बहुत से अन्य संस्थाओं से श्रृद्धांजलि पत्र भी पढ़े गए! इस कार्यक्रम में दधीचि देह दान समिति की और से टेबल लगाई गई| श्रद्धांजलि सभा में उत्तरी क्षेत्र से श्री महेंद्र चौधरी एवं श्रीमती सुधा सोनी जी की भागीदारी रही l

Shradhanjali Sabha of Shri Suresh Chand Garg Ji

Shradhanjali Sabha of Shri Suresh Chand Garg Ji was held on Wednesday 31st Jan, 2024 at The Heritage Grand, Britannia Chowk, New Delhi .

Shri G.P. Tayal offered the tribute on behalf of samiti to the Departed soul. Audience of 600 people were motivated for eye, organ & body Donations. Lots of dignitaries from various sections of social and Political organization appreciated our mission. They have also appreciated our dedication towards humanity.

Literature & pledge forms were distributed. Shri SP Manchanda, Shri VK Gupta, Shri Sudhir Kalra, Shri Ajay Bhatia, Smt. Padma Batra, Smt. Champa Kakkar, Smt. Usha Sahani, Shri Ajay Bhatia and Shri G.P. Tayal participated on behalf of Samiti.

Shradhanjali Sabha of Dehdani Shri Sudesh Kumar Modi ji

On 2nd Feb, 2024 Shradhanjali Sabha of Dehdani Sh. Sudesh Kumar Modi ji whose Eyes & Body was donated on 31.01.24 was held at Shri Ram Mandir, RU Block Pitampura.Delhi.

Sh. Krishan Kant Aggarwal offered the tributes on behalf of Samiti to the Departed Soul and expressed our gratitude to the family for their bold decision for Donating Eyes & Body which sets an example for the cause of humanity. He also motivated the audience for Eye, Organ & Body Donations. More than 200 peoples were given the information about our mission. Literature & pledge form distributed.

At the time of donation Sh. Krishan Kant Aggarwal & Sh. G.P. Tayal Was Present. Family was highly appreciated our mission and thanked the samiti for the cooperation extended to them at that time of crisis .

The Donner Family was Honored by 'Vishes Dadhichi Samman.' Shri Krishan Kant Aggarwal ji, Shri M.S. Thakur JI, Shri Padma Batra JI, Smt. Sunita Sharma Ji, and Shri Puneet Jain Ji from Dadhichi Deh Dan Samiti North Zone participated in the Shradhanjali Sabha.

An awareness program on organ and body donation

An awareness program on organ and body donation was arranged by DDS at Arya Samaj Vaidik Satsang Sabha, Sector 11, Rohini On the occasion of 200th janmotsav of Maharshi Dayanand Ji on 4th Feb, 2024.

People were motivated for organ & Body donation.Literature & Pledge forms were Distributed.20 pledge forms duly completed were received on the spot. Shri Ashok Sharma ji. Shri Parduman Jain Ji, Shri Padma Batra ji, Shri Vishal Kalra ji participated on behalf of samiti.

An awareness camp on organ & Body donation

An awareness camp on organ & Body donation was organized in Van Vashi Raksha Parivar Foundation Yearly Program at Tyagaraj Stadium, on On 10th feb, 2024

Audience was motivated for organ & Body Donation. Literature & Pledge forms were distributed. Five Pledge forms duly completed were received on the spot. Shri Sudhir Kalra, Shri PS Arora, Shri VK Gupta, Shri Mahender Choudhary, Shri Krishan Kant Aggarwal, Smt. Santosh Aggarwal, Smt. Padma Batra, Smt. Sudha Soni, Smt. Parul Tayal and Shri GP Tayal Were Present.

Rasam Pagri of late Sh. Mahavir Prasad Gupta Ji

On 11th February 2024 Rasam Pagri program of late Shri Mahavir Prasad Gupta Ji organized, whose eyes were donated on 30th Jan.2024, We had the opportunity to arrange the table on behalf of DDS. Smriti -Chinh was presented in the shradhanjali Sabha and paid homage to the family members for this noble cause. In the presence of Shakti Sharma ji, Mahinder Chaudhary Ji and Sudha Soni ji. 11 pledged forms duly filled were received on the spot. The queries raised by the audience related to eye, organ, body donations were solved in a simple way.

Shardhanjali Sabha of Dehdani Shri Ved Parkash Kataria Ji

Shradhanjali Sabha of Dehdani Shri Ved Parkash Kataria Ji Whose Eyes & Body were donated on 21.02.2024 was held on Saturday 24.02.24, 02.00 PM at, Arya Samaj, B Block Saraswati Vihar Pitampura Delhi 110034.

G.P. Tayal offers the tribute on behalf of samiti to the Departed soul and salutes the family for their bold decision of donating eyes which sets an example for the cause of humanity. He also motivated the audience for eye, organ & body donation.

More than 200 people were given information about our mission. Literature & pledge forms were also distributed. Audience & Family of the Donor highly appreciated our mission

The Donner Family was Honored by “Vishes Dadhichi Samman” certificate

10 pledge forms duly completed were received on the spot.Shri Praduman Jain, Shri Krishan Kant Aggarwal, Shri P.S. Arora, Smt Sunita Sharma, Shri MS Thakur & Shri G.P. Tayal were Participated on behalf of Samiti.

An awareness program on organ and body donation

On 25th feb, 2024 , An awareness program on organ and body donation was arranged by DDS at Arya Samaj Mandir, Ashok Vihar, On the occasion of 200th janmotsav of Maharshi Dayanand Ji.

People were motivated for organ & Body donation. Literature & Pledge forms were Distributed

10 pledge forms duly completed were received on the spot. Ms Suda Soni Ji, Shri Sudhir Kalra Ji, Shri Mahendra Choudhary Ji, Shri V K Gupta Ji & Ms Renuka Badlani participated on behalf of samiti.

Samiti was Honored by Singal Seniors welfare Trust

On 28th feb, 2024, Dadhichi Dehdan Samiti was Honored by Singal Seniors welfare Trust, Kesav Puram at Clay one Grand Banquet Wazirpur Industrial Area. On The Occasion members were motivated for organ & Body Donation. Five pledge forms were received on the spot. Shri Krishan Kant Aggarwal ji and Shri G.P. Tayal Participated in this program.

दक्षिणी दिल्ली

नेत्रदानी की श्रृद्धांजलि सभा में समिति की उपस्थिति

स्वर्गीय श्री अश्वनी निझावन जी की भोग/अंतिम अरदास गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा, कृष्णा मार्केट, लाजपत नगर-1, नई दिल्ली में 01 फरवरी 2024 को 3.30 से 04.30 बजे तक रखी गयी। इनका नेत्रदान हमारी समिति ने 29 जनवरी 2024 को सम्पूर्ण करवाया था। श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए समिति से श्री सुनील गन्धर्व जी ने परिवार का आभार प्रगट किया। समिति की तरफ से परिवार को सम्मान पत्र भी दिया गया। इस मौके पर दधीचि देहदान समिति (दक्षिण दिल्ली विभाग) से श्री राजीव भाटिया जी और श्री सुनील गंधर्व जी उपस्थित रहे।

अंत में कुछ लोगों ने समिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर ब्रोशर व फॉर्म लिए और भर के देने का वचन दिया।

देहदानी की प्रार्थना सभा

दिल्ली के वसंत विहार स्थित आर्य समाज मंदिर में विंग कमांडर स्वर्गीय श्री रवि बहल जी की प्रार्थना सभा 02 फरवरी 2024, दिन शुक्रवार, सायं 04.00 से 05.00 बजे के बीच रखी गयी। इनका देहदान हमारी समिति ने 30 जनवरी 2024 को सम्पूर्ण करवाया था। सभा में अपने संबोधन से श्री सुनील गन्धर्व जी ने समिति के संक्षिप्त परिचय के साथ अंगदान देहदान विषय को रखा। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार का आभार प्रकट किया। समिति की तरफ से परिवार को सम्मान पत्र भी दिया गया। दधीचि देहदान समिति (दक्षिण दिल्ली विभाग) से श्री दीपक गोयल जी श्री सुनील गंधर्व जी और श्री कमल बवेजा जी की उपस्थिति रही।

अंत में जानकारी प्राप्त कर कुछ लोगों ने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए ब्रोशर व फॉर्म लिए और भरकर देने का वचन दिया।

हेल्थ चेकअप कैंप में समिति की उपस्थिति

दिल्ली के कालका जी इलाके के कृष्णा मार्केट स्थित लाल साईं मंदिर में प्रगतिशील सिन्धी समाज, डॉ. सुरेन्द्र सेठी जी एवं आर.जी स्टोन अस्पताल ने एक साथ मिलकर 25 फरवरी 2024 दिन रविवार को सुबह 11.00 बजे से 1.30 बजे तक फ्री मेगा हेल्थ चैकअप कैंप आयोजित किया।

इस हेल्थ चेकअप कैंप में दधीचि देहदान समिति की दक्षिण दिल्ली इकाई की भी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में वहां के स्थानीय लोगों का आवागमन रहा। स्वास्थ्य चेकअप के साथ-साथ सभी को अंगदान, नेत्रदान और देहदान के विषय पर जानकारी देते हुए समिति के ब्रोशर वितरित किए गए। समिति की ओर से श्री राधाकृष्ण जी और श्रीमती नीरा मारवाह जी का भी आगमन हुआ। कालका जी सिन्धी पंचायत डॉ सेठी जी व उनकी टीम और सभी आयोजकों को धन्यवाद। श्री सुनील गंधर्व जी ने भी इस कार्यक्रम के मंच से अंगदान और देहदान पर लोगों को जानकारियां दीं।

पश्चिमी दिल्ली

नेत्रदानी की प्रार्थना सभा में समिति का स्टॉल

दिनांक 7 जनवरी, 2024 को आर्य समाज मंदिर, पंजाबी बाग में नेत्रदानी श्रीमती संतोष गोगिया जी की प्रार्थना सभा में दधीचि देहदान समिति की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि स्वरूप स्टॉल लगाया गया। साथ ही परिवार को सम्मान पत्र दिया गया।

सभा को प्रेरित करने एवं नेत्रदान, देहदान एवं अंगदान की जानकारी देने के लिए श्रीमती पूनम मल्होत्रा जी ने लोगों को संबोधित किया। समिति के स्टॉल पर श्री नरेश ढल जी, श्री शशिप्रकाश जी, श्रीमती सुनीता चड्ढा जी एवं श्रीमती पूनम मल्होत्रा जी की उपस्थिति रही। स्वेच्छा से 20 फॉर्म व कई पत्रक लिए गए। तीन फॉर्म भरकर तुरंत प्राप्त हुए। सहयोग के लिए सभी का आभार ।

देहदानी की प्रार्थना सभा में समिति की उपस्थिति

दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित आर्य समाज मंदिर में देहदानी श्रीमती रंजना चावला जी की प्रार्थना सभा में 9 जनवरी 2024 को दधीचि देहदान समिति की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि स्वरूप स्टॉल लगाया गया तथा परिवार को इस नेक कार्य के लिए सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभा को प्रेरित करने एवं नेत्रदान, देहदान एवं अंगदान की जानकारी देने के लिए श्रीमती पूनम मल्होत्रा जी ने लोगों को संबोधित किया।

समिति के स्टॉल पर श्री नरेश ढल जी तथा श्रीमती पूनम मल्होत्रा जी की उपस्थिति रही। स्वेच्छा से 25 फॉर्म व कई पत्रक लिए गए। इस नेक कार्य के लिए समिति की तरफ से धन्यवाद।

छोटी उम्र में बड़े दान का सम्मान

छोटी उम्र के लक्ष्य आनंद की श्रद्धांजलि सभा में 20 जनवरी, 2024 को शिवाजी एनक्लेव स्थित विश्व गिरी शिव मंदिर में समिति की तरफ से काउंटर लगाया गया। लोगों ने 12 संकल्प पत्र लिए ।

 इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आदरणीय श्री रामधन जी, श्री प्रेम खुराना जी, श्री नरेश ढल जी और श्रीमती सुनीता चड्ढा जी ने सहयोग दिया। श्री रामधन जी ने वहां आए सभी जनों को बड़े स्पष्ट और सार्थक वचनों से नेत्रदान, अंगदान, और देहदान के बारे में बताया व जागरूक किया । साथ ही बच्चे के माता-पिता और परिवार को ऐसे परोपकार के कार्य के लिए समिति की तरफ से धन्यवाद कहा।

समुदाय भवन में समिति का स्टॉल

दिल्ली के जनकपुरी स्थित समुदाय भवन में श्री महावीर वैश्य युवा मंच (पश्चिम क्षेत्र ) के तरंग कार्यक्रम में 28 जनवरी, 2024 को ए-ब्लॉक जनकपुरी समुदाय भवन में दधीचि देहदान समिति की ओर से काउंटर लगाया गया।

इस कार्यक्रम में श्रीमती सुनीता चड्ढा, श्री सत्या गुप्ता जी, श्रीमती राधा अग्रवाल जी और श्री प्रेम कुमार चड्ढा जी का सहयोग रहा। श्रीमती सुनीता चड्ढा जी ने आए हुए सभी जनों को अंगदान, देहदान के बारे में जागरूक किया। एक संकल्प पत्र वहीं भरा हुआ मिला और पांच अन्य लोगों ने संकल्प पत्र लिए।

नेत्रदानी की प्रार्थना सभा

दिल्ली के कीर्ति नगर स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर के गीता भवन में 3 फरवरी 2024 को नेत्रदानी श्री सुभाष मलिक जी की प्रार्थना सभा में दधीचि देहदान समिति की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि स्वरुप स्टॉल लगाया गया तथा परिवार को इस नेक कार्य के लिए सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभा को प्रेरित करने एवं नेत्रदान, देहदान एवं अंगदान की जानकारी देने के लिए पूनम मल्होत्रा जी ने विषय को रखा।

नेत्रदानी श्री सुभाष मलिक जी की पोती नविका मलिक ने भी नेत्रदान के समय होने वाले अपने अनुभव को सभा के समक्ष रखा। स्टॉल पर श्रीमती पूनम मल्होत्रा जी, श्रीमती अंजू वासन जी, श्री अशोक आहूजा जी, श्री नवीन माहेश्वरी जी, श्रीमती वंदना माहेश्वरी जी तथा श्री नरेश ढल जी की उपस्थिति रही। एक फॉर्म टेबल पर उसी समय भरकर प्राप्त हुआ । तथा स्वेच्छा से 25 संकल्प पत्र व कई पत्रक लिए गए।

प्रेरणा सभा में अंगदान को लेकर जागरूकता

दिल्ली के सुभाष नगर स्थित सनातन धर्म मंदिर में 10 फरवरी 2024 श्रीमती स्नेहलता कालरा जी की प्रेरणा सभा थी ।

श्रीमती गीता आहुजा ने समिति का प्रतिनिधित्व करते हुए अंगदान और देहदान के बारे में बताया। समिति की तरफ से विशेष दधीचि सम्मान पत्र देकर परिवार के प्रति कृतज्ञता प्रकट की गई। टेबल पर श्री सत्या जी, श्रीमती सीमा सलूजा जी, श्री नवल खुराना जी और श्री बतरा जी का साथ मिला। लगभग 30 लोगों ने संकल्प पत्र लिए और 28 संकल्प पत्र पूरी तरह से भरकर जमा हुए।

देहदानी के परिवार का सम्मान

दिल्ली के मानसरोवर गार्डन के सी ब्लॉक में 13 फरवरी 2024 को नेत्रदानी तथा देहदानी आत्मप्रकाश वधवा जी की श्रद्धांजलि सभा श्री सनातन धर्म मंदिर में रखी गई। दधीचि देहदान समिति की ओर से श्रद्धांजलि स्वरूप स्टॉल लगाया गया तथा परिवार को सम्मान पत्र दिया गया।

सभा को प्रेरित करने एवं नेत्रदान, देहदान तथा अंगदान की जानकारी देने के लिए श्रीमती पूनम मल्होत्रा और श्री नरेश ढल जी की उपस्थिति रही। स्वेच्छा से कुछ संकल्प पत्र व पत्रक लिए गए।

नेत्रदानी हेमा जी की प्रेरणा सभा

नेत्रदानी हेमा जी की प्रेरणा सभा 15 फरवरी, 2024 सनातन धर्म मंदिर सी ब्लॉक मानसरोवर गार्डन में आयोजित की गई। हेमा जी कुछ साल पहले ही हमारी समिति से जुड़ी व सब जगह अपने समर्पण व सेवा भाव से छा गई। कई दिनों की स्वास्थ्य जंग के बाद सभी के अथक प्रयास छोटे पड़ गए और वह प्रभु लोक चली गई।

समिति के संरक्षक श्री आलोक कुमार जी ने सभा में उनके नेत्रदान से हुए मानव कल्याण का उल्लेख किया। श्री कमल खुराना जी ने प्रशस्ति पत्र दे परिवार को सम्मानित किया। सभा में समिति के अनेक वरिष्ठ सदस्य जैसे श्री रामधन जी, श्री सुधीर जी, श्री विशाल जी, श्री पंत जी, श्री विनोद जी, श्री यश जी, श्री दीपक जी, श्री विकास जी, श्री अजय जी, श्री सत्या जी, श्री जगमोहन जी, श्रीमती गीता जी, श्री कुलविंदर जी के अलावा समिति के दूसरे क्षेत्रों से श्री प्रेम जी, श्री नवल जी, श्री अनिल जी, श्रीमती पूनम जग्गी जी, श्री प्रेम खुराना जी, श्री कमल बवेजा जी, श्री तायल साहब जी, श्री काटपालिया जी, श्रीमती सुनीता जी, श्री कपिल जी, श्री बत्रा जी, श्रीमती सीमा जी, श्री नरेश दल जी, श्रीमती मीणा जी, श्री अशोक जी, श्री अशोक शर्मा जी, श्री फकीर जी, श्री बंसल जी, श्री विजय जी, श्री आशीष तलवार जी, श्रीमती रजनी जी, श्री अमित जी, श्री विद्यार्थी जी, श्री साहनी जी, श्री गंधार जी, श्रीमती राधा जी, श्रीमती सरिता जी, श्रीमती रेनू जी, श्री शशि प्रकाश जी, श्रीमती पूनम मल्होत्रा जी सहित अनेक गणमान्य साथियों का सहयोग रहा। समिति द्वारा स्टॉल लगाया गया, जिसमें नेत्रदान, अंगदान और देहदान के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए हर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का सहयोग मिला। कई फार्म स्वेच्छा से लिए गए व पत्रक वितरित किए गए।

श्रद्धांजलि सभा में समिति का स्टॉल

दिल्ली के मानसरोवर गार्डन स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में 16 फरवरी 2024 को श्रीमती लीना गुप्ता जी की श्रद्धांजलि सभा में दधीचि देहदान समिति ने मंदिर के प्रधान श्री हर गोपाल जी के आमंत्रण पर अपना स्टॉल लगाया। मंदिर के प्रधान श्री हर गोपाल अरोड़ा जी सदैव तन और मन से समिति के कार्यों में अपना सहयोग देते हैं तथा जब भी जहां उन्हें अवसर मिलता है लोगों को नेत्रदान, अंगदान और देहदान के लिए प्रेरित करते ही हैं साथ ही संस्था को भी आमंत्रित करते हैं।

श्रीमती पूनम मल्होत्रा जी ने सभा में जागरूकता के लिए नेत्रदान, अंगदान, देहदान के विषय को रखा। स्टॉल पर श्री नरेश ढल जी, श्रीमती रेनू मेहता जी, श्रीमती पूनम मल्होत्रा जी तथा श्री हर गोपाल अरोड़ा जी की उपस्थिति रही। एक फार्म उसी समय भरकर प्राप्त हुआ। स्वेच्छा से कुछ फार्म व कुछ पत्रक लिए गए।

नेत्रदानी को याद करते हुए

नेत्रदानी श्री देवी दयाल कालरा जी की प्रेरणा सभा 24 फरवरी 2024 को तिलक नगर के रामनगर में आयोजित हुई। समिति द्वारा स्टॉल लगाया गया, जिसमें प्रेम खुराना जी, श्रीमती वर्षा खुराना जी, श्रीमती सीना सलूजा जी, श्री जगमोहन सलूजा जी की उपस्थिति रही। 6 फॉर्म लिए गए तथा चार फार्म उसी समय भरकर प्राप्त हुए।

फरीदाबाद

शांति सभा में समिति की भागीदारी

फरीदाबाद के सेक्टर 11 की निवासी स्वर्गीय श्रीमती सुशीला देवी की शांति सभा का आयोजन दिनांक 16 जनवरी, 2024 को गुरुद्वारा में आयोजित किया गया। श्रीमती सुशीला देवी ने 12 जनवरी, 2024 को अंतिम सांस ली थी। उनके संकल्प अनुसार परिवार ने इनके नेत्रों का दान दधीचि देहदान समिति के द्वारा ईएसआई हॉस्पिटल, फरीदाबाद में किया। इस अवसर पर परिवार का आभार व्यक्त करने हेतु स्वर्गीय श्रीमती सुशीला देवी जी का पोस्टर बैनर भी सभा में लगाया गया। मंच के माध्यम से भाई सरदार सुरेंद्र सिंह जी, जो कई अवसरों पर समिति की कार्यकर्ताओं के संपर्क में आते रहते हैं, ने समिति के क्रियाकलापों व देह-अंग दान के महत्व के बारे में उपस्थित जनों को अवगत कराया । लोगों को समिति के पत्रक भी बांटे गए। नेत्र दान पुण्य कार्य के लिए समिति की ओर से स्वर्गीय श्रीमती सुशीला देवी जी के सुपुत्र श्री अरुण कुमार बब्बर को एक विशेष सम्मान पत्र भी भेंट किया गया। इस अवसर पर सर्वश्री नरेन्द्र बंसल,सुरेंद्र गुप्ता व ओम प्रकाश भाटिया जी ने समिति का प्रतिनिधित्व किया।

नेत्रदानी की शांति सभा में समिति का शिविर

नेत्रदानी स्वर्गीय माता श्रीमती लाजवंती सेतिया जी प्रेरणा सभा दिनांक 8 फरवरी, 2024 को दोपहर 2 बजे फरीदाबाद के ब्लॉक-के स्थित सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर आयोजित हुआ था। इस सभा में दधीचि देहदान समिति द्वारा मानवता को समर्पित जागरूकता शिविर (नेत्रदान, अंगदान, देहदान) लगाया गया। नेत्रदान जैसे पुण्य कार्य के लिए स्वर्गीय माता श्रीमती लाजवंती सेतिया जी को समिति की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। साथ ही उनके पुत्र श्री संजय सेतिया जी को प्रशंसा पत्र दिया गया। वहां मौजूद कई लोगों ने अंगदान के लिए संकल्प पत्र भी लिए।

बड़खल एनआईटी मंडल, फरीदाबाद से श्री ओम प्रकाश जी भाटिया, श्री विकास जी भाटिया जागरूकता शिविर में उपस्थित रहे। समिति की ओर से आचार्य सत्यम जी, श्री जितेन्द्र जी और पंडित उमा शंकर जी का भी सहयोग हेतु सादर आभार व्यक्त किया गया।

श्रद्धांजलि सभा में समिति का काउंटर

स्वर्गीय श्री महेन्द्र लाल जैन जी की पुण्यात्मा 17 फरवरी 2024 को अपनी देह त्याग प्रभु जी के चरणों में विलीन हो गई। उनकी श्रद्धांजलि सभा लक्ष्मीनारायण मंदिर, सेक्टर 16, फरीदाबाद में 25 फरवरी 2024 को आयोजित की गई। आप फरीदाबाद शहर के प्रमुख समाजसेवी रहे। कई समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े होने के साथ-साथ आपने समिति के कार्यक्रमों में भी विशेष योगदान दिया। श्रद्धांजलि सभा में आए लोगों की संख्या बताती थी कि वे समाज से किस तरह जुड़े हुए थे।

इस अवसर पर समिति परिवार से भी अपने श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए कई सदस्य पहुंचे, जिनमें श्री राजीव गोयल, श्रीमती सुनीता बंसल, श्री सुरेन्द्र गुप्ता, श्री ओमप्रकाश भाटिया, श्री हनीश भाटिया, श्री विकास भाटिया व श्री सत्यवीर दहिया शामिल रहे। समिति का काउंटर भी लगाया गया। लोगों को पत्रक बांटे गए तथा चार लोगों ने काउंटर से संकल्प पत्र भी प्राप्त किए।

मेडिकल जांच शिविर में समिति की भागीदारी

दिनांक 19 फरवरी 2024, रविवार को गुरुद्वारा वजीरस्तान सोसाइटी एन.एच.2 ई. में प्रात: 9 बजे से 2 बजे तक गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और भाटिया एकता मंच, एनआईटी, फरीदाबाद द्वारा रक्तदान और मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया। साथ ही दधीचि देहदान समिति, बड़खल मण्डल फरीदाबाद क्षेत्र की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए नेत्रदान, अंगदान और देहदान का संकल्प कराने के लिए जागरूकता शिविर लगाया गया। फरीदाबाद से गणमान्य व्यक्तियों ने रक्तदान किया और हमारे काउंटर पर जानकारी ली। काउंटर से 6 महानुभावों ने संकल्प पत्र प्राप्त किए।वहीं सतीश चंद्र मेहरा जी ने नेत्रदान, प्रीत कौर जी द्वारा अंगदान, देहदान, तजिंदर सिंह जी द्वारा अंगदान नेत्रदान का संकल्प लिया गया। विशेष रूप से श्रीमती रेणु भाटिया, चेयरपर्सन हरियाणा महिला आयोग ने काउंटर पर आकर लोगों को इस महादान संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया उन्होंने ने भी अपने नेत्रों के दान का संकल्प लिया हुआ है। समिति के सदस्यों विकास भाटिया, राम, हरीश, ओम प्रकाश भाटिया को भाटिया एकता मंच व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। 

देहदानी की सभा में समिति की ओर से स्टॉल

नेत्र एवं देहदानी श्रीमती मंजू मेहता, निवासी सेक्टर 29, फरीदाबाद, अपनी सांसारिक यात्रा 22 फरवरी 2024 को पूर्ण कर परमात्मा की अनंत ज्योति में विलीन हो गई। परिवार ने उनके नेत्रों का दान ईएसआई मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को दिया, व उनका देहदान 24 फरवरी 2024 को मां अमृतामयी अस्पताल में कराया। उनकी स्मृति सभा सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 29, फरीदाबाद में आयोजित की गई।

इस कार्यक्रम में समिति का स्टॉल भी लगाया गया। देहदानी स्वर्गीय श्रीमती मंजू मेहता जी का बैनर भी लगाया गया। प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती सुनीता बंसल जी ने इस परमार्थ के कार्य के लिए मेहता परिवार का समस्त मानव समाज और समिति की ओर से आभार व्यक्त किया। परिवार को सम्मान सूचक समिति का प्रशंसा पत्र भी भेंट किया गया। इस पुण्यात्मा को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए समिति परिवार की ओर से श्री राजीव गोयल, श्री विनोद बंसल, श्री सत्यवीर दहिया, श्री सुरेन्द्र गुप्ता व श्री विकास भाटिया ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

गाजियाबाद

देहदान व अंगदान पर चर्चा

गाजियाबाद के शास्त्री नगर स्थित मदन रेस्टोरेंट में 5 जनवरी 2024 की दोपहर 'भारत विकास परिषद' की गाजियाबाद शक्ति शाखा की बहनों के साथ देहदान व अंगदान पर चर्चा का अवसर मिला ,जिसमें श्री सतीश बिंदल ,श्रीमती जया श्रीवास्तव ,श्री अनिल भारद्वाज ,श्री अनुज शर्मा जी व परिषद की संस्कार प्रमुख श्रीमती इंदु वाष्र्णेय सहित 30 से ज्यादा मातृशक्ति ने भाग लिया। जैन समाज, शास्त्री नगर की महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती आभा जैन भी मौजूद रहीं। समिति के संयोजक श्री राकेश कुमार ने अपने उद्बोधन में नेत्रदान व अंगदान की जानकारी दी ।साथ ही त्वचा, अस्थि व मज्जा दान के बारे में लोगों की शंकाओं का समाधान किया । कुछ लोगों ने संकल्प पत्र भी लिए ।सभी को समिति के पत्रक दिए गए ।

समिति के सहयोग से पहली बार त्वचा दान

दधीचि देहदान समिति द्वारा दिल्ली आयुर्विज्ञान संस्थान के त्वचा बैंक में पहला त्वचा दान करवाया गया । मुजफ्फरनगर नगर के खतौली निवासी श्री राकेश कुमार जी की 11 जनवरी को सड़क दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 14 जनवरी को देवलोक गमन हो गया था। परिवार ने उनकी देहदान और अंगदान की इच्छा का सम्मान किया ,परन्तु अत्यधिक विलम्ब के कारण नेत्रदान नहीं हो सका। इसलिए उनके परिवार की सहमति से त्वचा दान का निर्णय लिया गया । उनके बहनोई श्री राम प्रकाश ने दधीचि देहदान समिति को संपर्क किया और तुरन्त ही आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा त्वचा दान की व्यवस्था की गयी। और इस तरह सफलतापूर्वक पहला त्वचा दान आयुर्विज्ञान संस्थान के त्वचा बैंक में सम्पन्न हुआ।

25 जनवरी,2024 को जनता इंटर कॉलेज,खतौली में राकेश कुमार जी की प्रार्थना सभा तथा रस्म पगड़ी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर संयोजक डॉ. अनलजीत सिंह, डॉ. स्वाती सिंह, श्री राकेश कुमार अग्रवाल तथा श्रीमती राज अग्रवाल इस अवसर पर उनके द्वारा किये गये पुण्य कार्य के लिए आभार व्यक्त किया तथा परिवार को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर समिति द्वारा किये जाने वाले कार्यों का भी संक्षिप्त परिचय उपस्थित जन समुदाय को दिया गया और लोगों से सक्रिय भागीदारी के लिए आग्रह किया गया। कुछ लोगों ने देहदान के विषय में जानकारी ली तथा कुछ संकल्प पत्र भी लिए।

समिति के सहयोग से देहदान

गाजियाबाद के साहिबाबाद गांव निवासी श्री रघुनाथ प्रसाद प्रेमी जी 14 जनवरी,2024 को देवलोक गमन हो गया था। इनका पूरा परिवार राधा स्वामी के सत्संग से लम्बे समय से जुङा रहा है और वहीं से प्रेमी जी ने देहदान के लिए मन बना कर परिवार की सहमति से देहदान का संकल्प लिया था तथा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली में आपने 2015 में पंजीकरण कराया था। उनकी अंतिम इच्छा का सम्मान करते हुए उनके भाई तथा पुत्र और परिवार के सदस्यों ने उनके देहदान के लिए दधीचि देहदान समिति को सम्पर्क किया और सायंकाल लगभग 4:00 बजे भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की टीम ने आकर उनकी पार्थिव देह को अध्ययन एवं शोध कार्य के लिए स्वीकार कर लिया ।

26 जनवरी को साहिबाबाद गांव के साहिबाबाद डिपो के सामने उनकी प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।दधीचि देहदान समिति की ओर से श्री राकेश अग्रवाल जी और भारत विकास परिषद वैशाली-वसुंधरा इकाई से श्री अंकुर जैन ने श्रद्धांजलि स्थल पर स्टॉल लगा सभी उपस्थित लोगों को देहदान और अंगदान बारे में जानकारी दी और उनके प्रश्नों का उत्तर भी दिया। इस अवसर पर दधीचि देहदान समिति ने प्रेमी जी को याद करते हुए प्रमाण पत्र देकर परिवार को सम्मानित भी किया।

समिति के सहयोग से नेत्र और देहदान संपन्न

गाजियाबाद के घंटाघर इलाके के नुसरत पुरा निवासी श्रीमती तृश्ला जैन (पत्नी स्वर्गीय श्री रामचरण जैन ) का 70 वर्ष की आयु में 22 जनवरी, 2024 को स्वाभाविक मृत्यु हो गई थी। उन्होंने नेत्र एवं देह को दान का संकल्प किया था। उनकी अंतिम इच्छा का सम्मान करते हुए पुत्र श्री संजय जैन एवं परिवार ने दधीचि देह दान समिति को समय पर सूचित कर इस जनकल्याण के कार्य को सम्पन्न करवाने की इच्छा प्रकट की।

दधीचि देह दान समिति के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रांत के संयोजक श्री राकेश अग्रवाल जी ने मेरठ मेडिकल कॉलेज के नेत्र बैंक विभाग से संपर्क कर नेत्रदान के लिए एवं माता अमृतामयी चैरिटेबल मेडिकल कॉलेज, फरीदाबाद को देह दान के लिए आग्रह किया । समिति के सहयोग से नेत्र और देहदान सम्मान के साथ संपन्न हुआ।

समिति के प्रयास से नेत्रदान संपन्न

गाजियाबाद के इंदिरापुरम में ज्ञान खंड निवासी श्री विवेक सक्सेना अचानक 26 जनवरी 2024 को हमें छोड़कर चले गए। वह 47 वर्ष के थे। वह 'भारत विकास परिषद' के प्रांतीय अध्यक्ष श्री पंकज सक्सेना जी के परिवार के सदस्य थे । डॉ.विशाल चड्ढा और श्री राकेश अग्रवाल जी के अथक प्रयास एवं सहयोग से आई केयर नोएडा से संपर्क किया गया । रात के लगभग एक बजे नेत्रदान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। श्रीमती मुक्ता अग्रवाल और हेमंत वाजपेई जी की भी इस दान कार्यक्रम में महत्ती भूमिका रही।

गुरुग्राम

Invitation to Samiti for awareness on body donation

Gurugram unit of Dadhichi Deh Daan Samiti has been invited by Bharat Vikas Parishad South Branch for organ and body donation awareness at Suraj Kund Mela, Faridabad on 5th and 18th February 2024. Bharat Vikas Parishad also has its own project Organ Donation Awareness. This initiative was supported by Red-Cross Society Faridabad. So, we have set up a standee there and talked to many visitors. The program was led by Shri Rajkumar ji and others present were Shri Ramesh Bansal ji and Shri Parveen Phogat.

I nvitation to Samiti For Lecture

Gurugram unit of Dadhichi Dehdan Samiti received an invitation for a lecture by Mrs. Aparajita Verma of Parashar Foundation in the NSS camp in the premises of Dronacharya Government College. The aim of the lecture was to create awareness among people on organ and body donation. The event took place on 22 February 2024. Around 100 NSS volunteers and more than 15 college staff participated in it.

Lecture On Organ And Body Donation Awareness

A lecture on organ and body donation awareness was organized by Dadhichi Dehdan Samiti Gurugram in a seven-day NSS camp at the Government College, Sector 9, Gurugram.The event concluded on 29 February. The lecture was delivered by Mrs. Aparajita Verma, volunteer of Parashar Foundation. Parashar Foundation also works to promote organ donation, recently they have signed an MoU with the District Administration of Gurugram for this noble cause.

The lecture was informative and the NSS volunteers were very curious about the concept, so they asked a lot of questions and Mrs. Aparajita Verma gave satisfactory answers. 150 NSS volunteers and staff members of the college participated in the program. About 50 resolutions were distributed. Dadhichi Dehdan Samiti members Mr. Rajiv Kochhar ji, Mr. Harish ji, Mr. Ravi Sheoran ji, Mr. Rajkumar ji, Mr. Rajendra ji and Mr. Parveen Phogat were present in this program..