Home
Print
Next
Previous

गतिविधियाँ

देह/अंग दान के लिए पंद्रह लोगों ने संकल्प फार्म लिए

श्री भीमसेन सूरी का देहांत 17 जुलाई, 2017 को, अपने निवास 10/50 सेक्टर 9, फरीदाबाद में हुआ। उनके अंतिम संस्कार के बाद 20 जुलाई, 2017 को सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 9, फरीदाबाद में शान्ति प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें समिति के उपाध्यक्ष डाॅ. विशाल चड्ढा ने लोगों को देह/अंग दान के बारे में विस्तार से बताया और सभी को इस हेतु संकल्प लेने को लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर समिति का काउंटर भी लगाया गया, जहां डाॅ. इन्दु गुप्ता और श्री गुलशन भाटिया ने अपनी ज़िम्मेदारियों को बखूबी निभाया। उन्होंने देह दान और अंग दान पर लोगों की उत्सुकता शांत की और समिति के कार्यों के बारे में जानकारी दी। करीब 15 लोगों ने स्टाॅल से देह/अंग दान के लिए संकल्प फाॅर्म लिए।

पश्चिमी दिल्ली में समिति ने लगाया स्टाॅल

सनातन धर्म मंदिर, मानसरोवर गार्डन, पश्चिमी दिल्ली स्थित सनातन धर्म मंदिर की ओर अपने ही परिसर में 6 अगस्त, 2017 को हेल्थ चेकअप कैम्प लगाया। मंदिर यह कैम्प हर साल आयोजित करता है। इस बार कैम्प में दधीचि देह दान समिति को अपना स्टाॅल लगाने का अवसर मिला। समिति ने अपने स्टाॅल के माध्यम से देह/अंग दान के लिए लोगों को जागरूक किया। पच्चीस लोगों ने देह/अंग दान पर विस्तृत जानकारी ली और 15 ने संकल्प फार्म लेकर अपना नाम भी दर्ज करवाया। स्टाॅल पर समिति के मंत्री श्री अजय भाटिया और पश्चिमी दिल्ली के संयोजक श्री रामधन एवं उनके साथी उपस्थित रहे।

वसुंधरा (गाज़ियाबाद) में 55 लोग देह/अंग दान के लिए प्रेरित हुए

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद शहर में आठ स्थानों पर 21 अगस्त, 2017 को रक्त दान शिविर लगाए गए। ये शिविर गाज़ियाबाद के ज़िलाधिकारी द्वारा आयोजित किए गए थे। रक्त दान शिविर के आठ स्थानों में एक वसुंधरा भी था, जहां आयोजित रक्त दान शिविर में दधीचि देह दान समिति ने अपना स्टाॅल लगाया। इस अवसर पर समिति के स्टाॅल पर लगभग 200 लोगों ने आकर देह/अंग दान के बारे में जानकारी हासिल की। 50 ज़्यादा लोग आगे आए और उन्होंने संकल्प फार्म लिए। ज़िलाधिकारी, गाज़ियाबाद सहित लगभग 20 प्रमुख हस्तियां भी समिति के स्टाॅल पर आईं। इनमें से 5 ने देह/अंग दान के प्रति अपनी रुचि दिखाते हुए संकल्प फार्म भी लिए। स्टाॅल का कार्यभार और प्रबंध संभाला समिति के क्षेत्रीय संयोजक श्री अविनाश वर्मा और श्री राकेश कुमार ने।

समिति के महामंत्री और उपाध्यक्ष सम्मानित

नेशनल चिल्ड्रन वेलफेयर सोसाइटी, दिल्ली ने अपने एक कार्यक्रम मे दधीचि देह दान समिति के दो पदाधिकारियों को सम्मानित किया। यह संस्था विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वालों को 1999 से हर साल सम्मानित करती आ रही है। इस वर्ष 10 अगस्त, 2017 को आयोजित सम्मान कार्यक्रम में संस्था ने देह/अंग/नेत्र दान पर कार्यों के लिए समिति के महामंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा और उपाध्यक्ष श्री सुधीर गुप्ता को सम्मानित किया। इन दोनों को यह सम्मान दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में देह/अंग/नेत्र दान के लिए बड़ी संख्या में आम जन को प्रेरित करने में उनके महती भूमिका के लिए दिया गया।

इस अवसर पर नेशनल चिल्ड्रन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री वी. के. जैन और मंच संचालक श्रीमती अंजू वर्मा ने अपने सम्बोधन में दधीचि देह दान समिति के विषय मंे बताया। कार्यक्रम में बतौर मेहमान उपस्थित पत्रकारों से बात करते हुए श्री सुधीर गुप्ता ने समिति के कार्यांे को जन साधारण तक पहुंचाने के लिए उनका सहयोग मांगा और पत्रकारों ने सहयोग का आश्वासन भी दिया।

कार्यक्रम में श्री ए. के. सिंघला आईपीएस डी.सी.वी नार्थ-ईस्ट, एसीपी श्री विचित्र वीर आईपीएस, केशव कुमार एसएचओ, एसीपी टैªफिक श्री विमल किशोर, एसएचओ श्री किशन कुमार, एसएचओ श्री प्रशांत, श्री अनुपम भटनागर (विद्या विहार स्कूल), श्री आर. वी. गर्ग (रिटायर्ड प्रिन्सिपल), श्री आर. के. जैन (एमडी, टुडे टी), एक्सिस बैंक की प्रबंधक सुश्री रुचि अरोड़ा, श्री राजीव जैन, श्री निर्मल जैन (चेरिटेबल पक्षी अस्पताल) आदि मौजूद थे।

आर्य समाज एन एच 4, फरीदाबाद – वेद प्रचार कार्यक्रम

आर्य समाज एन एच 4 में वेद प्रचार कार्यक्रम २४ से २७ अगस्त २०१७ मनाया गया जिसमें दधीचि देहदान समिति का काउंटर लगाया गया| प्रतिदिन एक वेद पर क्रमवार डा. हरिओम शास्त्री जी ने चर्चा की| मंच संचालन करते हुए श्री योगेन्द्र फोर जी, मंत्री, आर्य समाज ने प्रतिदिन मंच से दधीचि देहदान समिति के कार्यक्रम में सम्मिलित होने का बताते हुए उपस्थित श्रोताओं से देह-अंग दान का संकल्प लेने की अपील की| डा. हरिओम शास्त्री जी ने भी मंच से वेद चर्चा करते हुए देह-अंग दान का महत्व बताते हुए संकल्प लेने के लिए सभी को प्रेरित किया| कवि देवेन्द्र कुमार ने बताया की वे ५४ बार रक्तदान कर चुके हैं और उन्होंने देहदान का भी संकल्प लिया हुआ है| उनके “बेटी बचाओ बेटी पढाओ” पर सुन्दर कविता पाठ को श्रोताओं ने मंत्रमुग्ध होकर सुना| समिति की ओर से नरेन्द्र बंसल जी और राजीव गोयल ने देह-अंग दान और समिति के कार्यों के बारे में बताते हुआ सबसे संकल्प लेने का अनुरोध किया| इन दिनों में लगभग ३०० लोगों ने इस वेद प्रचार कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कई लोगों ने समिति से जानकारी लेकर संकल्प करने के लिए फार्म लिए| समिति के काउंटर पर श्री नरेन्द्र बंसल, श्री गुलशन भाटिया, श्री विकास भाटिया, श्रीमती मंजू प्रभा, श्रीमती अर्चना गोयल ने क्रमवार अपना योगदान दिया|

A meeting of the karyakartas of Ghaziabad Mandal was convened on Sunday, 27th August, at 7 AM at the residence of Dr Kamal.

The meeting was attended by 10 karyakartas including IMA Ghaziabad Secretary, Dr Bharadwaj and Dr Madhu Poddar. The points discussed at Rajiv Goel Institute of Technology and Management in May, 2017 were reviewed. The followings were the main points of discussion :-

  1. A draft message will be sent by all the presents by 31st Aug. giving a message of pledge detail of themselves.
  2. It was proposed that we should go and participate in the public meetings being held at different places like parks, temples, RWAs, etc. and have dialogues with them on Body/Organ donation.
  3. In view of the above, a workshop should be conducted to make our train our karyakartas and make them prepared for public meetings. (d) In accordance with the above, it was decided to hold a workshop at 3:00 PM on 9th September, 2017 at IMA Bhawan Ghaziabad.