Home
Print
Next
Previous

गतिविधियाँ

वसुंधरा में आर डब्लू ए की वार्षिक बैठक में कैम्प

रविवार दिनांक 1.11.2020 को वसुंधरा में आर डब्लू ए की वार्षिक बैठक में एक कैम्प का आयोजन किया। RWA के सदस्यों को समिति के उपाध्यक्ष श्री महेश जी ने सदस्यों को प्रेरणा देने के लिए विषय की प्रस्तुति सुन्दर ढंग से की। सदस्यों ने उनके विचारों को सुनकर 8 फार्म भी लिए । एक बन्धु ने समिति के साथ जुड़ने की इच्छा जताई। कुल 40 की संख्या में सदस्य उपस्थित थे। अन्त में हमारे कार्यकर्ता श्री जगदीश जी ने आर डब्लू ए का समय देने के लिए धन्यवाद दिया। महेश जी व जगदीश जी का आभार।

दधीचि देहदान समिति के साथ मिलकर ओर्बो चलाएगा ऑर्गन डोनेशन कैंपेन

ऑर्गन डोनेशन कैंपेन में तेजी लाने के उद्देश्य से एम्स के ऑर्गन रिट्रीवर बैंकिंग ऑर्गेनाइजेशन ने दधिचि देहदान समिति के बड़े नेटवर्क का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है. इस नेक काम को लेकर लोगों में जागरूकता आए इसके लिए अंगदान के प्रति जागरूकता फैलाने का काम करने वाले दो संस्थान अब मिलकर अंगदान के के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे. एम्स के ऑर्गन रिट्रीवर बैंकिंग ऑर्गेनाइजेशन के मेडिकल सोशल वेलफेयर अधिकारी राजीव मैखुरी ने दधिचि देहदान समिति के अध्यक्ष एडवोकेट आलोक कुमार से मुलाकात की.

अंगदानी स्व. अनिल मित्तल के नाम पर वाटिका का नाम रखा गया

हमारे अग्रज श्री अनिल मित्तल जिनके सभी अंग एम्स में दान किये गये थे। उन्होने अपने जीवन काल में अपने निवास के नजदीक एक उपवन में अनेको पेड़ और पौधों को अपने बच्चों की तरह सीन्चा था।

उन्हीं की पुण्य स्मृति में उस उपवन का नाम अन्ग्दानी अनिल वाटिका रखा जा रहा है। मंगलवार 10 नवंबर को सुवह 10.30 पर सभी के प्रयासों से उत्तरी दिल्ली नगर निगम (रोहिणी ज़ोन) द्वारा लोकार्पण किया गया। दधीचि देह दान समिति के महामंत्री श्री कमल खुराना जी, उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू प्रभा जी, उपाध्यक्ष श्री विजय आनंद गुप्ता विद्यार्थी, श्री कृष्ण कांत अग्रवाल जी, श्री दीपक गोयल जी एवं श्री दीपक खट्टर जी ने समिति की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की एवं अंगदानी अनिल मित्तल जी की याद मे परिवार को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया I

On Line Monthly Meeting of North Delhi

The Dadhichi Deh Dan Samiti North Delhi held its monthly meeting on 25.11.2020 on Google meet at 6.30. The meeting was chaired by Shri Vinod Aggarwal and convened by Shri G.P. Tayal.

The meeting started with Gayatri Mantra by Sh. Sudhir Kalra.
Thereafter Smt Padma Batra Ji gave detailed account of activities of our Samiti after last Meeting.

Sh. Vinod Agarwal requested Sh Mahesh Pant to give details of Ang dan Divas being celebrated by Dadhichi Deh Dan samiti on 28.11.2020 through virtual platform, which he explained in detail and called upon each one present in meeting to ensure maximum numbers to attend the Webinar.

Shri Alok Kumar Ji also joined the meeting. He expressed his pleasure to see very good number of members present in the meeting and called upon to mobilize more and more new persons to join the Webinar on 28.11.2020 to create awareness. Special thanks to Shri Alok ji, Shri Mahesh Pant ji, Smt Manju Prabha Ji, Shri Sudhir Gupta ji & Shri Inder Mohan ji, for their guidance and blessing.

माता गुणवंत कौर जी की विश्व अरदास

माता गुणवंत कौर जी की विश्व अरदास 25.11.2020 को गुरुद्वारा राजौरी गार्डन में सम्पन्न हुई दधीचि देहदान समिति वेस्ट ने स्टाल लगा सबको प्रेरित किया, फॉर्म भरे गए, फॉर्म लिए गए, लोगो ने जानकारी ली, लोगो ने गंभीर चर्चा की । उपस्थिति सदस्य श्री अशोक आहुजा जी श्रीमती पूनम जी, इस अवसर पर देहदान का महत्व कुलविंदर सिंह ने बताया । श्री अशोक आहुजा जी श्रीमती पूनम जी, इस अवसर पर देहदान का महत्व श्री कुलविंदर सिंह ने बताया तथा श्री अशोक आहुजा जी, श्रीमती पूनम जी उपस्थिति रहे।

दधीचि देह दान समिति, फरीदाबाद की मासिक बैठक

राष्ट्रीय अंगदान दिवस हर वर्ष 27 नवम्बर को मनाया जाता है। इसके उप्लक्ष्य में शनिवार 28 नवम्बर 2020 को प्रात: 11 बजे से दधीचि देह्दान समिति द्वारा एक वेबिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की तैयारी के लिये फरीदाबाद क्षेत्र की मासिक बैठक वर्चुअल माध्यम से ज़ूम पर मंगलवार 24 नवम्बर 2020 को सायं 7 से 7:45 बजे हुई जिसमें 10 कार्यकर्ता सम्मिलित हुये। गायत्री मंत्र के साथ बैठक प्रारम्भ हुई। राजीव जी ने सभी का स्वागत किया और ‘अंगदान दिवस’ के उपलक्ष्य में हमारे 28 नवम्बर को होने वाले वेबिनार के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इस वेबिनार में लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड्ला जी मुख्य वक्ता हैं और मानव मंदिर के आचार्य रूपचंद्र जी महाराज आशीर्वचन देंगे। अध्यक्ष्ता हमारे अध्यक्ष हर्ष जी करेंगे और संरक्षक आलोक जी विशेष वक्ता रहेंगे। सबने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये कार्यों की चर्चा करके जिम्मेदारियां लीं। ‘सर्वे भवंतु सुखिना:’ के मंत्र के साथ बैठक का समाप्त हुई।

Prayer meeting of Smt. Santosh Madan ji

On 8.12.2020 Tuesday 3 to 5pm our samiti put up a stall at prayer meeting of Smt. Santosh Madan ji(who donated her body for humanity) held at Arya Samaj Mandir, F block Mansarovar Garden. Acharya ji and Ms Hema Jolly motivated people for eye, organ and body donation. Everyone appreciated and we got good response. 8 forms were given. Camp attended also by Sh. Shashi Prakash and Sh. Sudhir Gupta ji attended the session online on zoom.

माता पदमा दुआ जी की अतिंम प्रार्थना सभा

दिनांक 11.12.2020 शुक्रवार को माता पदमा दुआ जी की अतिंम प्रार्थना सभा शाम 3 से 5 बजे तक श्री सनातन धर्म मन्दिर बाली नगर में रखी गई। किसी कारणवश माता जी का कोई दान नहीं हो सका परंतु परिवार की इच्छा से समिति का कैम्प लगाया गया। आदरणीय श्री रामधन जी ने माता जी को श्रद्धांजलि दी तथा शोकसभा में आए हुए लोगों को नेत्रदान अंगदान और देहदान के महत्व को समझाया। टेबल पर आकर 5 लोगों ने फार्म लिए और कई लोगों ने जानकारी ली। स्टाल पर श्री रामधन जी, श्री जगदीश जी, श्री शशि प्रकाश जी, हेमा जौली का साथ रहा।

Shradhanjali Sabha of Smt. Urmila Devi

Shradhanjali Sabha of Smt. Urmila Devi (whose eyes were donated on 10.12.2020) was held on 15.12.2020 at Ekta Apartment, Sector-13 Rohini at 03 PM.

Smt Archana Mittal on behalf of samiti offered the tributes to the Departed soul and expressed gratitude to the family for their bold decision of donating Eyes which sets an example for the cause of humanity.
He also motivated the audience for eye, organ & body donation.

More than 50 peoples were given the information about our mission. Literature & pledge forms were also distributed.

Sh. Sushil Mittal & Smt. Archana Mittal from Dadhichi Deh Dan Samiti Uttari Vibhag participated in the Shradhanjali Sabha.

गाजियाबाद क्षेत्र का देहदान/ अंगदान विषय पर जागरूकता कार्यक्रम

20.12.2020 सांयकाल 5 बजे गाजियाबाद क्षेत्र ने देहदान/ अंगदान विषय पर जागरूकता के लिए एक ऑनलाइन कार्यक्रम किया जिसमें 65 लोगों की भागीदारी रही।

कार्यक्रम का संचालन वसुंधरा मंडल के संयोजक अंकित जी ने किया। सबके स्वागत के बाद क्षेत्रीय संयोजक, अविनाश जी ने अंगदान/ देहदान पर समिति द्वारा किए जाने वाले कार्य की जानकारी दी। तत्पश्चात एल एल एमआर मेडिकल कॉलेज, मेरठ की नेत्र चिकित्सा प्रोफेसर डॉ. अलका गुप्ता ने स्लाइड शो के माध्यम से नेत्रदान के महत्व की जानकरी दी।

श्री श्री रवि शंकर जी की वीडियो क्लिपिंग के पश्चात समिति के उपाध्यक्ष डॉ. विशाल चढ़ा ने कुछ लोगों की जिज्ञासा का समाधान किया। अंत में क्षेत्रीय सह संयोजक श्रीमती संध्या सक्सेना ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

क्षेत्र द्वारा कोविड काल में यह पहला प्रयास किया गया जो अपेक्षा से अच्छा समझा गया

On Line Monthly Meeting 26.12.2020

The Dadhichi Deh Dan Samiti North Delhi held its monthly meeting on 26.12.2020 through Google meet at 6.30 pm.

The meeting started with Gayatri mantra by Neelam Gupta ji followed by detailed account of activities of our Samiti after last Meeting and paying our Homage to the poise souls of six Deh – Ang Dani since last meeting.

Sh. Vinod Agarwal Ji expressed his concern over low activities of our Samiti and asked members present to give their suggestions to improve. Considering prevailing situation of COVID-19. Dr. Kirti Vardhan Sahni expressed his views to curtail activities in physical form for further time being and to continue through Digital modes as far as possible. All other members also supported his views. Dr. Sahni further explained the procedure to follow in this current situation for safe Eye/Body Donation. It was agreed to approach Ambedkar and other MCD run Hospitals for the same.

Shradhanjali Sabha of Dehdani Sh. Subhash Chand Sharma

Shradhanjali Sabha of Dehdani Sh. Subhash Chand Sharma (whose body was donated on 15.12.2020) was held on 27.12.2020 at Shiv Mandir AM block Shalimar Bagh at 3 PM.

Sh. G. P. Tayal on behalf of samiti offered the tributes to the departed soul and expressed gratitude to the family for their bold decision of donating body which sets an example for the cause of humanity.
He also motivated the audience for eye, organ & body donation.

More than 50 peoples were given the information about our mission. Literature & pledge forms were also distributed. Audience & Family of the Donor highly appreciated our mission and special thanks to Sh. Sudhir Gupta Ji for his great efforts & cooperation at the time of crises.

Family has given the donation cheque of Rs. 21000 in favour of samiti. Sh. G. P. Tayal & Sh. Adarsh Kumar from Dadhichi Deh Dan Samiti Uttari Vibhag participated in the Shradhanjali Sabha.