Home
Print
Next
Previous

गतिविधियाँ

Meeting of various stake holders at IMA

A meeting was convened by Dadhichi Deh Dan Samiti at the office of the National President, Indian Medical Association, Delhi with the representatives of the IMA, Arogya Bharti, National Medicos Organisation on 9 may 2017.

The quorum welcomed the efforts of the ministry of Health and family welfare, Govt. of India, in coming out with a comprehensive draft of National Health Policy 2017 after a span of 15 years.

The participants agreed that they should also contribute to the efforts of the Govt. of India to percolate the benefits of the policy to the last person of the society.

Since all the participant organizations are “Not for profit” entities and are doing social services in their respective fields for decades. These organizations can very well fill the critical gaps to ensure a healthy execution of the spirit of the Documents and achieve the national Goal.

Discussions and Conclusions:

  • In para 11.1 of the draft, policy proposes to strengthen and increase the number of medical doctors and specialist. It also envisions to undertake the expansion of AIIMS like facility for continues flow of faculty, medical colleges, Biomedical and clinical research centers. To ensure high quality of training and education there will be a need for more cadavers through donations to meet the emerging needs and challenges.

As cadaver is the first teacher of all medicos, Dadhichi Deh Dan Samiti proposes to prepare a protocol in respect of Cadaver Honor to be followed by all Medical Colleges and Hospitals of India. Samiti has already initiated this movement in various medical colleges of Delhi and NCR.

The Protocol is Inclusive of:

  • Reception of Cadaver at the facility,
  • Honor Roll Display,
  • Introduction of the Donor,
  • Cadaveric Oath & Prayers,
  • Respect to the cadaver during the study period curriculum
  • Performing last rites of the Cadavers after the conclusion of the curriculum
  • In 13.10, The draft recognizes the need for awareness, public intervention and support for getting organ donations. All the participants agreed to take this cause further to meet the rising demand for the organs and reduce the waiting list for the recipients. Committee proposes to accelerate this moment by asking the organisations like IMA , Arogya Bharti, NMO, AYUSH to motivate all their members to take this cause of Organ Donation further.Committee proposes to accelerate an ongoing movement of the IMA “Poochana Mat Bhoolo”. It is also suggested to make a legislation for professional misconduct for not asking for organ donations in eligible cases, as per the guidelines of the Medical council of India. The other medical organization may also follow to amend their norms in this context.
  • The committee Proposes to enroll the ministry of Road and Transport to implement the long pending demand for Organ donation consent on Driving Licenses as an Opt Out- option.
  • As per reports, there are 10,000 brain stem deaths in Delhi. The committee proposes make a pilot project in Capital to involve Causalities and Intensive Care Units of all the hospitals in Delhi and NCR to report and Co-ordinate for organ Donation with the Nodal agencies / Volunteer / Grief counsellor /and other stake holders.

A Nodal agency may be empowered for effective coordination. It is also proposed to make the retrieval facilities efficient for a speedy and comfortable Organ Retrieval and Banking under emerging circumstances.

WORK - WORK – STOP NOT, TILL YOU ACHIEVE THE GOAL.

To achieve these goals there is a need to encourage wide spread public awareness through mass contact through volunteers. The committee proposes to educate and direct its volunteers to meet this National Goal.

दधीचि देहदान समिति एवं लेडी होर्डिंग मेडिकल काॅलेज की भागीदारी

लेडी होर्डिंग मेडिकल काॅलेज और दधीचि देहदान समिति के परस्पर सहयोग से देहदान एवं अंगदान जागरूकता अभियान पर एक कार्यक्रम 12 मई 2017 को काॅलेज के सभागार में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि थे केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्राी श्री जे.पी. नड्डा तथा अध्यक्षता डाॅ0 जगदीश चन्द्रा निदेशक ले.हा.मे.का. ने की।

कार्यक्रम में एनाटाॅमी विभागाध्यक्ष डाॅ0 सोहिन्दर कौर ने देहदान के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। डाॅ0 शीतल जोशी ने पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन द्वारा देहदान की आवश्यकता, पढ़ाई व शोध में योगदान तथा विद्यार्थियों द्वारा मृत देह का सम्मान पर एक अत्यंत रूचि पूर्ण वर्णन दिया।

श्री आलोक कुमार, अध्यक्ष दधीचि देहदान समिति ने अपने संबोधन में इस आन्दोलन की आवश्यकता पर भावपूर्ण लहजे में समाज की अवधारणाओं को तोड़कर समाज कल्याण हेतू आगे आने को कहा। समिति की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि आज हमें एक भागीदार के रूप में लिया जा रहा है।

मुख्य अतिथि श्री जे. पी. नड्डा ने संतोष जताया कि आज दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में मृत देह की कमी को समिति ने अपने अथक प्रयासों से काफी हद तक कम कर दिया है। उन्होंने काॅलेज व समिति को सरकार की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। अंत में दानी परिवारों को सम्मानित किया गया।

दधीचि देहदान समिति , गाजियाबाद की बैठक

20.5.2017 को आर के जी आई टी गाजियाबाद में दधीचि देहदान समिति , गाजियाबाद क्षेत्र की टोली की बैठक संपन्न हुई जिसमें 16 अप्रैल 2017 के उत्सव की समीक्षा की गई। इसमें आर के जी आई टी के अध्यक्ष श्री दिनेश जी गुप्ता, पावन चिन्तन धारा के अध्यक्ष श्री पवन सिन्हा,आई एम ए गाजियाबाद के सचिव डॉ. भारद्वाज वह कुछ अन्य चिकित्सक तथा समिति के अध्यक्ष श्री आलोक कुमार सहित 17 लोग उपस्थित थे।

गाजियाबाद क्षेत्र में कार्य को बढ़ाने के लिए विचार किया गया श्रीमती संध्या सक्सेना ने विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं से संपर्क कर वहां के विद्यार्थियों व शिक्षक वर्ग को नेत्र दान / देहदान से अवगत करवाएंगी। श्री पवन सिन्हा ने वृद्ध आश्रम इत्यादि से संपर्क का काम अपने ऊपर लिया। डॉ. पोद्दार ने विभिन्न चिकित्सालय व नर्सिंग होम में छोटे- छोटे फ्लैक्स लगवाकर जन- साधारण तक विषय पहुंचाने की बात कही। दधीचि देहदान समिति द्वारा सभी नेत्र दान एवं देहदान दिल्ली के सरकारी अस्पतालों या मैडिकल कालेजों में ही करवाए जाते हैं क्योंकि गाजियाबाद में ऐसा कोई भी सरकारी अस्पताल या मैडिकल कालेज नहीं है जहां ऐसी व्यवस्था हो। ऐसा विचार किया गया कि उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर उनसे अनुरोध किया जाए कि गाजियाबाद में इस प्रकार की सरकारी व्यवस्था यथाशीघ्र की जाए जिससे हम दान के लिए सरकारी संस्थान तक सीमित रह सकें। वर्तमान में जी टी बी अस्पताल के साथ मिलकर कोई ऐसी अस्थाई व्यवस्था बनाएं जिससे समय अभाव के कारण कोई भी दान संपन्न होने से छूट न जाए । अंत में प्रबंधक आर के जी के धन्यवाद के साथ बैठक समाप्त हुई

दधीचि देहदान समिति के संस्थापक अध्यक्ष आलोक कुमार को रोटरी क्लब ने किया सम्मानित 26 May, 2017

रोटरी क्लब ऑफ देल्ही, सेन्ट्रल डिस्ट्रिक्ट 3011 के अध्यक्ष विनीत भगत और सचिव जेके मेहता ने दधीचि देहदान समिति के संस्थापक अध्यक्ष आलोक कुमार जी को मानवता की सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया. वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में वकालत कर कर रहे आलोक जी छात्र जीवन से ही सामाजिक राजनैतिक कार्यों से जुड़े रहे हैं. आप 1973 में दिल्ली विश्विद्यालय के पहले निर्वाचित अध्यक्ष चुने गए. विधानसभा सदस्य चुने गए, विधानसभा उपाध्यक्ष बनाये गए, अब आप राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दिल्ली प्रांत सह सरसंघचालक के दायित्व का निर्वाहन कर रहे हैं ।

सृष्टि के प्रथम देहदानी महर्षि दधीचि से प्रेरणा लेकर दधीचि देहदान समिति की स्थापना की जो अब तक सैकड़ो लोगो को देहदान और अंगदान के लिए प्रेरित कर चुकी है. समिति की प्रेरणा से कई लोगों ने अपनी देहदान की है जो आज मेडिकल के विद्यार्थियों को शिक्षा देने के काम आ रही है. दधीचि देहदान समिति के सभी सदस्यों को आलोक जी के सम्मानित होने पर बधाई ।

दक्षिण क्षेत्र के कार्यकर्ताओ का मासिक मिलन

दधीचि देह दान समिति दक्षिण क्षेत्र के कार्यकर्ताओ का मासिक मिलन 22/5/17 को दक्षिण क्षेत्र के सह संयोजक दीपक गोयल के घर पर आयोजित हुआ ।जिसमे 11 कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया । इस बैठक मे सभी कार्यकर्ताओ को पश्चिम दिल्ली के संयोजक श्री विनोद अग्रवाल जी के मार्गदर्शन का विशेष लाभ मिला । सभी साथियो ने मिलकर समिति के कार्य को कैसे अधिक गति मिले इस पर विचार विमर्श िकया ।

‘फरीदाबाद में क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं की मीटिंग का वृतांत

इ एस आई मेडिकल कॉलेज में दिनांक १५-४-२०१७ को हुए देह्दानियों के उत्सव के सफल आयोजन के बाद कुछ लोगों ने समिति से जुड़ने की इच्छा जताई | उनसे मिलने और समिति के कार्य को फरीदाबाद में आगे बढ़ाने के लिए दिनांक २८-५-२०१७ को सायं ५ बजे मेरे निवास , ३७५, सेक्टर २९, फरीदाबाद पर मीटिंग का आयोजन किया गया| मीटिंग में श्री सुभाष जैन, श्री एल सी तुली, श्री वी के शर्मा, श्री विकास भाटिया, श्री सुखवीर, और श्रीमती सरोज बाला, श्रीमती अर्चना गोयल ने भाग लिया| मीटिंग के शुरू में सभी प्रतिभागियों ने अपना अपना परिचय दिया|

श्री सुभाष जैन ने बताया कि वह नेत्रदान के लिए एक संस्था सक्षम से जुड़े हैं| सक्षम नेत्रदान के लिए संकल्प पत्र भरवाती है और एक सर्टिफिकेट दानी को देती है| संकल्प पूरा होने पर एक सम्मान सर्टिफिकेट दानी परिवार को शान्ति पाठ के समय देकर परिवार का आभार व्यक्त करती है| श्री जैन एक्यूप्रेशर से सेक्टर १७ कम्युनिटी सेंटर में इलाज करते हैं और सिखाते भी हैं| उनके सिखाये हुए लोग फरीदाबाद में और स्थानों में इलाज करते हैं|

श्री विकास भाटिया शक्ति सेवा दल से जुड़े हैं और आर्यसमाज व राधास्वामी सत्संग में भी सक्रिय हैं| उन्होंने आर्यसमाज सेक्टर ४ के अगले कार्यक्रम में हमें देह-अंग दान पर जानकारी देने के लिए आने का निमंत्रण दिया|

श्री वी के शर्मा जी ने नए जुड़े बाकि सभी लोगों को दधीचि देहदान समिति के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया| सभी ने पूरे मनोयोग से समिति के कार्यों में सहयोग देने की सहमति दी| हमने उन्हें बताया की अधूरे भरे फार्म न स्वीकार करें और न ही घरों से भरे हुए फार्म लेने को प्रोत्साहन दें| यह भी बताया की समिति का प्रतिनिधि देह-अंग दान के समय दानी परिवार के साथ रहकर दान पूरा कराते हैं| फिर शान्ति पाठ के समय दानी को श्रद्धांजलि और दानी परिवार को धन्यवाद देते हैं| सभी ने इसमें सहयोग का आश्वासन दिया| दानी परिवार का सम्मान देह्दानियों के उत्सव में किया जाता है| फरीदाबाद में हुए उत्सव में जो दान का संकल्प लेने वाले नहीं आये थे, उनके सर्टिफिकेट और वसीयत बांटने के लिये हर व्यक्ति ने अपने क्षेत्र के लिए ले लिए| सभी को समिति के ई-जर्नल के लिए रजिस्टर करने के लिए भी बताया गया| सभी प्रतिभागियों का समय और सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया गया|

योग शिविर

पतजंली योग केंद्र के सौजन्य से एक बहुउपयोगी योग शिविर का आयोजन ओ ब्लॉक लाजपत नगर नई दिल्ली दिनांक 7 जून से 11 जून (समय 5:30 से 7:30 बजे) सम्पन्न हुआ । जिसमे 10 जून को दधीचि देह दान समिति के महामंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा जी ने नेत्र दान, अंग दान, तथा देह दान का महत्व व समाज मे उसकी आवश्यकता को विस्तार से समझाया । दधीचि देह दान समिति बहन नीलम गुप्ता जी का जिन्होने इस शिविर का आयोजन किया था उनके सहयोग और समर्थन के लिए आभार व्यक्त करती है।

पश्चिमी क्षेत्र की मासिक बैठक

18 जून, 2017 रविवार प्रात: 10से 11.30 तक पश्चिमी क्षेत्र की मासिक बैठक हुई । इसमें 21 कार्यकर्ता उपस्थित थे । सर्व प्रथम 21 जून योग दिवस निकट होने के कारण 10 मिनट योग किए गये। 27वा उत्सव की विवेचना की । सात मडंलो के कार्यकर्ता तय किये । शेष मंडलों के भी कार्यकर्ता जल्द तय करेंगे । अब यह बैठक द्वि मासिक हुआ करेगी ।