Home
Print
Next
Previous

गतिविधियाँ

सांई पालकी एवं सांई संध्या

शनिवार, दिनांक 04 मई, 2019, को श्री सांई सेवा समिति, A-3 ब्लॉक, पश्चिम विहार द्वारा आठवां सांई पालकी एवं सांई संध्या का आयोजन किया गया ।

पश्चिमी क्षेत्र के पश्चिम विहार मंडल ने नेत्रदान,अंगदान व देहदान के विषय पर जागरूकता शिविर लगाया । कार्यक्रम में लगभग 300 से 350 की संगत थी । श्रीमती हेमा जॉली जी ने संगत को नेत्र, अंग व देहदान का विषय व आज के समय में इस दान की महत्वता से अवगत करवाया । 7 पंजीकृत पूछताछ हुई, 10 प्रतिज्ञा के आवेदन-पत्र बांटे गए, 15 नेत्रदान, अंगदान एवं देहदान के जानकारी के पर्चे बांटे गए ।

शिविर में सहयोगी कार्यकर्ता श्रीमती पूनम जग्गी जी, श्रीमती हेमा जॉली जी, श्री राम धन जी, श्री कंवल जॉली जी व श्री आशीष तलवार जी थे।

प्रार्थना सभा श्रीमती कौशल्या देवी की

7 मई 2019 को श्रीमती कौशल्या देवी जी की प्रार्थना सभा में दक्षिणी दिल्ली के कार्यकताओं दीपक खट्टर जी, रेनू जी, राहुल जी ने समिति का स्टाल लगाया जिसमे क्षेत्र के 15 महानुभावों ने फार्म लिए । समिति के महामंत्री कमल खुराना जी ने उपस्थित लोगों को नेत्रदान अंगदान सम्बंधित जानकारी दी ।

17 वर्षीय श्री प्रतीक की प्रार्थना सभा

17 वर्षीय स्वर्गीय श्री प्रतीक जी की प्रार्थना सभा गुरुद्वारा सिंह सभा, हरि सिंह पार्क, नई मुल्तान नगर, पश्चिम विहार, में 14 मई 2019 को सांयकाल 2 बजे से 3 बजे तक हुई ।इस अवसर पर प्रोफेसर सरदार कुलविंदर सिंह जी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी व उनके परिवार को नेत्रदान के निर्णय का धन्यवाद किया, जिससे 2 से 6 नेत्रहीनों को दृष्टि मिलने की संभावना बन सकी । इसके उपरान्त प्रोफेसर सरदार कुलविंदर सिंह जी ने उपस्थित सभी को नेत्रदान, अंगदान व देहदान का महत्व समाजिक दृष्टि से बताया।

सभा में 20 बन्धुओं ने प्रतिज्ञा के आवेदन-पत्र लिए, इसमें चार परिवार ऐसे थे जिसमें पति-पत्नी दोनों ने प्रतिज्ञा के आवेदन पत्र लिये । एक व्यक्ति ने अपने परिवार के लिए 5 प्रतिज्ञा के आवेदन पत्र लिये । 25 नेत्रदान, अंगदान एवं देहदान के जानकारी के पर्चे बांटे गए ।

योग विज्ञान एवं मानव कल्याण ट्रस्ट का मधुमेह रोग नियंत्रण शिविर

हमारी टीम की सदस्या शशी दुआ जी को सिधार्थ एक्सटेंशन के योगा पार्क में 13 मई से 19 मई तक योग विज्ञान एवं मानव कल्याण ट्रस्ट द्वारा आयोजित मधुमेह रोग नियंत्रण शिविर में नेत्रदान अंगदान देहदान का विषय समाज में पहुँचाने के लिए आमंत्रित किया। समिति की ओर से दक्षिणी दिल्ली के संयोजक दीपक गोयल जी ने उपस्थित गणमान्य लोगों को देहदान की समाज के लिए उपयोगिता के बारे में बताया, लगभग 20 महानुभावों ने संकल्प पत्र भरकर देने का आश्वासन दिया ।

श्री सत्यपाल शर्मा की श्रद्धांजलि सभा

दिनांक 21.5.19 को श्री सनातन धर्म मंदिर रमेश नगर में श्री सत्य पाल जी शर्मा की श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर मोती नगर मण्डल ने नेत्र, अंग व देह दान के बारे में समाज में जागृति लाने के लिए कैम्प लगाया। श्री राम धन जी नांगरू ने नेत्र, अंग व देह दान क्यों व कैसे ‌करना चाहिए, पर अपने विचार रखे। 12 बन्धुओं ने फार्म लिए व 30 बन्धुओं को साहित्य दिया गया। उत्तरी नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती वीना जी व पूर्व विधायक सुभाष जी ने भी विजिट किया। कैम्प का संचालन श्री अशोक आहुजा जी, श्रीमती हेमा जोली जी, श्रीमती मीनाक्षी जी, श्री बी के आनन्द जी व श्री राम धन जी ने किया।

खाटू श्याम भजन संध्या

सिधार्थ एक्सटेंशन में 25.5.19 को खाटू श्याम भजन संध्या के कार्यक्रम में शशि दुआ जी एवं दीपक गोयल जी ने समाज में देहदान की स्वीकार्यता बड़े इस उदेश्य से समिति का स्टाल लगाया जिसमें क्षेत्र के बहुत से गणमान्य लोगों ने नेत्रदान अंगदान के लिए अपना योगदान देने का आश्वासन दिया ।

मानव कल्याण ट्रस्ट का योगशिविर

दिनांक 26.5.19 को प्रातः 7 बजे सपना पार्क ईस्ट ऑफ़ कैलाश में मानव कल्याण ट्रस्ट के योग शिविर में दधीचि देहदान समिति के दक्षिणी दिल्ली के कार्यकताओं ने योग शिविर में आये हुए वरिष्ठ नागरिकों को नेत्रदान अंगदान की जानकारी दी और संकल्प पत्र वितरित किये। बहुत से लोगों ने नेत्रदान अंगदान के लिए अपनी सहमति जताई ।

Summer camp at Saraswati Garden park

Dhadhichi awareness camp organised at Summer camp of 200 RSS children at Saraswati Garden park On May 26,2019. Need of Body Organ and Eye donation was explained. Distributed 100 brochures and 10 forms to their parents.

वार्ष्णेय धर्मशाला में संस्था का स्टाल

ईस्ट दिल्ली राजधानी एन्क्लेव की वार्ष्णेय धर्मशाला में 26.5.19 को अपनी संस्था का स्टाल लगा। समाज को आह्वान किया गया की वो आगे आकर इस पुण्य कार्य में अपना योगदान दें । काफ़ी संख्या में लोगों ने आकर फार्म लिए एवं भरकर देने का आश्वाशन दिया।

श्री सति भाई साईं दास जी सेवादल आश्रम

2.06.2019 को श्री सति भाई साईं दास जी सेवा दल के आश्रम में हैल्थ,रक्तदान के कैंप के साथ डीडीएस पश्चिमी क्षेत्र ने देह दान,अंगदान व नेत्र दान जागरूकता शिविर भी प्रातः 9.00 बजे से 3.30 बजे तक लगाया। 70+ ब्रोशर वितरित हुए व विस्तृत जानकारी दी गई। 11+ संकल्प फार्म पूर्णतः भर कर प्राप्त हुऐ। 15 बन्धु फार्म लेकर गये। कैंप में सहयोगी रहे श्री कुलविंदर सिंह जी, श्री सागर जी, श्री प्रेमजी, श्रीमती हेमाजी, श्री शशि जी, श्री फकीर चन्द जी व श्रीमती फकीर चन्द जी ।

सेवा कौटिल्य पुरस्कार कार्यक्रम

सेवा एक अनोखा परिवार के द्वारा 9.6.19 को आयोजित सेवा कौटिल्य पुरस्कार कार्यक्रम में समिति का स्टाल लगाया गया।इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष श्री हर्ष मल्होत्रा जी मुख्य अतिथि थे।इस कार्यक्रम में 13 लोगों ने उसी स्थान पर फार्म भरकर जमा कराए।इस कार्यक्रम में हर्ष जी के साथ योगेन्द्र अग्रवाल,आलोक श्रीवास्तव, राजीव कुमार,केशव जी के अलावा विश्वास जी भी उपस्थित रहे।

Prayer meeting of Late Sh Ram Kishan Ahuja

At the prayer meeting of Late Sh Ram Kishan Ahuja Dadhichi Deh Dan Samiti west organized camp on 8 th June 2019 Saturday at Gurudwara Singh Sabha Mohan Garden between 3pm to 4.30 pm. 20 brochures and 5 forms were given. Camp was attended by Madam Sarita Bhatia, Sh. Davender Vohra and Sh Kapil ji .

With Lions Club

Dadhichi Deh Dan Samiti West organized a camp at DLF Capital Green Moti Nagar along with Blood Donation camp with Lions Club on Sunday 9th June 2019 between 10 am to 2pm. We received 2 forms complete. 18 forms and 60 brochures were distributed.

योग संस्थान के 5 दिवसीय कैंप का समापन समारोह

9.6.19 को पश्चिमी क्षेत्र का दूसरा कैंप योग संस्थान के 5 दिवसीय समापन समारोह में आयोजित किया गया। कैम्प में आये बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए हेमा जी ने देहदान, अंग दान व नेत्र दान के लिए प्रेरित किया।‌ चार बन्धुओं ने फार्म लिए व 25 ब्रोशर वितरित किए गए। कैम्प में मीनाक्षी जी, मीना जी, शशि जी व हेमा जी ने सहभागिता की।

At St. Joseph Hospital, Ghaziabad

Organ Donation sensitisation and awareness lecture at St. Joseph Hospital, Ghaziabad on 11th June 2019. It was an interactive session where more than 200 hospital staff (including Janitors, Nurses, Security Guards, Doctors, Administrators etc.) participated. We are hoping to collaborate and work selflessly for the cause.

अंतिम अरदास देहदानी माता सुरिंदर कौर जी की

गुरुद्वारा टैगोर गार्डन में 16.6.2019 को श्री राम धन जी नांगरू ने नेत्र, अंग व देह दान क्यों व कैसे ‌करना चाहिए, पर अपने विचार रखे। प्रेम जी, हेमा जी ने सहभागिता की। 16 ब्रॉउचर, 6 संकल्प फार्म दिए ।

विनोद नगर में योग कार्यक्रम

16.6.2019, विनोद नगर, ईस्ट दिल्ली में योग के कार्यक्रम में दधीचि देह दान समिति का काउंटर लगाया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. इंद्रेश जी का दधीचि काउंटर पर भी आना हुआ।

श्री बलदेव राज जी आर्य की अन्तिम प्रार्थना सभा

17.6.2019 को श्री बलदेव राज जी आर्य की अन्तिम प्रार्थना सभा आर्य समाज मंदिर, विकास पुरी में सम्पन्न हुई, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रान्त कार्यवाह श्री विनय जी ने मंच से आये हुए बन्धुओं को विस्तार से बताया कि हम मानवता के लिए देहदान, अंगदान व नेत्रदान क्यों व कैसे कर सकते हैं जिससे प्रेरित होकर एक बन्धु ने वहीं पर पूर्ण रूप से फार्म भरकर दिया, 15 बन्धु फार्म लेकर गये व 50 बन्धुओं ने जानकारी ली। आज के कैम्प का संचालन श्रीमती हेमा जी, श्रीमती उषा जी, श्री प्रेम जी व श्री राम धन जी ने किया ।

Prayer meeting of Late Smt. Radha Rani Gandhi

Dadhichi Deh Dan Samiti West organized camp at Prayer meeting of Late Smt. Radha Rani Gandhi at Lal Mandir East Patel Nagar on 18 th June 2019 Tuesday between 4pm to5.30 pm. 35 brochures 10 forms distributed. The message to Sangat on the awareness of Body Organ and Eye donation was well delivered by Madam Poonam Malhotra ji. Camp attended by Madam Vimal Ahuja, Shri Ashok Ahuja and Madam Poonam Malhotra.

योग दिवस पर G.K. 1 पार्क में

21.6.2019 को प्रात: 5:30 बजे योग दिवस पर G.K 1 पार्क में दधीचि देहदान समिति के दक्षिणी दिल्ली के कार्यकर्ता श्रीमती प्रीति गोयल, श्री सुनील गन्धर्व, श्री मोहित एवं श्री दीपक गोयल ने स्टाल लगाया। स्टाल पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के अनेक वरिष्ठ नागरिकों ने आकर देहदान संकल्प के फार्म लिए और देहदान के कार्य में अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया ।

सूर्यनगर में भारतीय योग संस्थान का कार्यक्रम

सूर्यनगर में भारतीय योग संस्थान द्वारा आयोजित 21.6.2019 को योग दिवस के कार्यक्रम में समिति ने स्टॉल लगाया जिसमें स्थानीय कार्यकर्ता कविता गोयल जी और सुनीता मित्तल जी ने सहभागिता की। क्षेत्रीय संयोजक अविनाश जी ने विषय रखा। 250 लोगों की उपस्थिति में से लगभग 140 लोगों ने सूचना पत्रक लिए और 20 लोगों ने संकल्प फार्म लिए।

श्रीमती बिमला रानी वर्मा की शोक सभा में समिति का कैम्प

दिनांक 25.6.2019 को सनातन धर्म मन्दिर बी 2 जनकपुरी में गाजियाबाद के संयोजक श्री अविनाश चन्द्र वर्मा जी की माता बिमला रानी वर्मा जी की शोकसभा में समिति ने कैम्प लगाया । तकनीकी कारणवश माता जी के नेत्रदान नहीं हो सके । इस अवसर पर समिति के संस्थापक श्री आलोक कुमार जी ने सभा में आए हुए लोगों को नेत्रदान अंगदान तथा देहदान के महत्व को समझाया। शोकसभा के अंत में 6 लोगों ने संकल्प पत्र लिए तथा 15 लोगों ने पत्रक ले कर जानकारी ली। आज के कैम्प का संचालन श्री रामधन जी ने किया। साथ ही स्टाल पर श्री आलोक कुमार जी, श्री कमल खुराना जी, श्री जगमोहन सलूजा जी, श्री कुलविंदर सिंह जी, अंकित जी तथा हेमा जोली का साथ रहा।

पुष्पांजलि मेडिकल सेंटर में दधीचि देहदान समिति का स्टॉल

पूर्वी दिल्ली के पुष्पांजलि मेडिकल सेंटर में दिनांक 25.6.2019 को एक रक्त दान एवम् गोष्ठी कार्यक्रम में दधीचि देह दान समिति का एक स्टॉल लगाया गया।लगभग 11 फॉर्म लिए गए, और लगभग 80 लोगो ने पत्रक एवम् जानकारी ली। कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ नरोत्तम पूरी रहे, एवम् निदेशक, दिल्ली स्वास्थ सेवा डॉ अशोक राणा ने भी जानकारी प्राप्त की। कैंप प्रात: 8 बजे से 3 बजे तक चला। समिति से डा. विशाल चड्ढा, श्री सुरेश जी एवम् श्री भूपेंद्र जी ने पूरा समय दिया।

FARIDABAD VIBHAG


अखंड परमधाम श्री राम मंदिर, फरीदाबाद के वार्षिक महोत्सव में दधीचि काउंटर

अखंड परमधाम श्री राम मंदिर, सैक्टर 28, फरीदाबाद में वार्षिक महोत्सव का आयोजन 19 मई 2019 और रविवार 20 मई 2018 को प्रातः 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक हवं एवं भण्डारा किया गया| महामंडलेश्वर आचार्य 1008 श्री स्वामी ज्योतिर्मयानंद गिरी जी महाराज, द्वारा हवन व प्रवचन किया गया| श्री स्वामी वासुदेवानंद गिरी जी महाराज मठाधीश के द्वारा यह भव्य आयोजन हुआ|

श्रीमती सरोज एवं श्री सुरेन्द्र खुराना, श्री चमन लाल गुप्ता – संरक्षक अखंड परमधाम, श्री बी.एम. जिन्दल उद्योगपति, अखंड परमधाम राम मंदिर के श्री आर. के. शर्मा अध्यक्ष, श्रीमती सुनीता बंसल उपाध्यक्ष व सचिव मुकेश बंसल अपने सभी सहयोगियों के साथ सम्मिलित रहे| इन दिनों में लगभग 500 भक्तों ने पावन कार्यक्रम का आनंद लिया| रविवार को हवन में श्रीमती सुनीता एवं श्री विनोद बंसल मुख्य यजमान थे|

समापन समारोह में 20 मई को देह-अंग दान जागरूकता के लिए दधीचि काउंटर लगाया गया| काउंटर पर श्री गुलशन भाटिया, श्री राकेश माथुर, श्री राजीव गोयल, श्री नरेंद्र बंसल, श्रीमती सरोज बाला, और श्रीमती अर्चना गोयल ने समय दिया| मंच से राजीव जी ने देह-अंग दान और समिति के कार्यों की जानकारियां देते हुए श्रोताओं को इसके लिए संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया| लगभग 10 लोगों ने काउंटर से देह-अंग दान के बारे में जानकारियां और संकल्प फॉर्म लिए|

International Yoga Day

On the eve of celebrations on International Yoga Day on 21.6.2019 organised by Yogacharya Sh. P.C.Gupta , Sh. S.K.Thakkar (VP, Varishth Nagrik Seva Munch, Sec 19, Fbd) and Sh. Sunil Kumar (Gen Secy, VNSM) at Yog Shivir, Parmanand Park, Sector 19, Faridabad, a Samiti stall was also put up. The stall was manned by Sh. Narinder Bansal and Smt. Saroj.

Around 200-250 people gathered there to celebrate the occasion and many of them showed keen interest in the subject of Body-Organ donation. Some 15 persons collected Sankalp patras from the counter. The cause was also lauded by the organisers from the dais. Organisers were thanked for all the support extended by them.

वैश्य समाज 28-31 के योग शिविर में दधीचि काउंटर

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को वैश्य समाज 28-31 द्वारा सैक्टर 28 के सेन्ट्रल पार्क में प्रातः 5 से 7 बजे तक श्री बी.आर. भाटिया जी की अध्यक्षता में योग शिविर का आयोजन किया गया | केन्द्रीय मंत्री चौ. कृष्ण पल गुर्जर, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ विजेंद्र बंसल, ट्रैफिक ताऊ वीरेंदर बल्हारा, श्रीमती सुषमा गुप्ता आदि सहित कई सोशल वर्कर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए| इस कार्यक्रम में दधीचि काउंटर लगाया गया जिसपर श्री विनोद कुमार बंसल व श्रीमती सुनीता बंसल ने 20 - 25 लोगों को देह-अंग दान के बारे में जानकारियां साझा कीं| लोगों ने इस कार्य को सराहा |

इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के शिविर में

इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, फरीदाबाद द्वारा 28 जून 2019 को अपने 71वें वर्ष में प्रवेश के उपलक्ष्य में इंस्टिट्यूट में रक्तदान और नेत्र जांच शिविर लगाया गया| अपना ब्लड बैंक, पलवल और रोटरी ब्लड बैंक, फरीदाबाद द्वारा 90+ यूनिट रक्तदान लिया गया| दृष्टि आई बैंक द्वारा 100 से अधिक लोगों ने नेत्र जांच कराई| इसमें प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक देह-अंग दान जागरूकता के लिए काउंटर पर श्री गुलशन भाटिया, श्रीमती सुनीता बंसल, श्रीमती संगीता बंसल और श्री राजीव गोयल ने लोगों से जानकारियाँ साझा कीं और लगभग 10 फॉर्म दिए| मंच से राजीव जी ने लोगों को देह-अंग दान और समिति के बारे में बताया| आयोजकों द्वारा हमारा सम्मान किया गया| सी.ए. डी.सी. गर्ग-चेयरमैन, सी.ए. हर्ष कुमार मित्तल-सचिव, सी.ए. नरेश सोरियान सहित सभी पदाधिकारियो को हार्दिक धन्यवाद| जी ने समिति के कार्यों से प्रभावित होकर समिति से जुड़ने को सहमति दी और जल्द ही कुछ सम्पर्क बैठकें करवाने का आश्वाशन दिया।

UTTRI DELHI VIBHAG


Awarness through banners/slogans

Mrs Meena Agarwal, Mrs Santosh Agarwal, Sh Vinod Agarwal and Shri S K Sethi on publicity spree for Dehdan & Angdan in District Park Rohini.

Awarenss through slogans at Tyre Shop at DDA Market

Displayed Slogan boards at Ankit Tyre House, Sec-6, Rohini to create awareness.

Awareness through slogans at Tyre shop, Automobile Hub Naharpur

Slogan displayed at Puneet Jains, Luxmi Wheels & Co. Sec-7, Rohini to create awarness.

Awarenss through slogans at Boutique Shop

Slogan display at the Suhasni boutique, Sec-6, Rohini to create awareness.

Awarenss through slogans on E-Rickshaw at Rithala Metro

On 01.05.2019 slogans were Displayed on E-Rickshaw at Rithala Metro Station to spread the message of Organ & Body Donation in the Masses. Uttari Delhi Vibhag have plan to cover many more metro stations in future.

Awarenss through slogans in Grossery Shop

On 1.05.2019 Slogans displayed at Mahadev Store, Sector- 4, Rohini. The shop owner also showed his interest to motivate his customers.

Awarness meet at Shalimar Bagh

On 21.05.2019 an awarness programewas organised in yoga Groups by Sh Amrendra Prasad. 50 people were motivated for eye, organ & body donation. Literatures and pledge forms were distributed.

Sh Amrendar Prasad, Smt Hema Yadev & Sh jagdish Garg particitated on behalf of Dadhichi Deh Dan Samiti, Uttari Delhi Vibhag.

Awarness talk at Ashoka Garden, Ashok Vihar

सुबह 26.05.2019 दधीचि देहदान समिति द्वारा अशोका गार्डन , अशोक विहार में नेत्रदान , अंगदान व देहदान के बारे मे लोगों मे जागरण हेतू एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मोर्निंग वाक कर रहे लोगों ने रुक रुक कर इसके बारे मे अपनी उत्सुकता दिखाई व जानकारी ली | कुछ लोगों ने वहीं फार्म भरे व कुछ लोग जरूरी औपचारिकता पूरी करने के लिये फार्म अपने साथ ले गये | इसके बारे में फैली कुसंगतियों को समिति के सदस्यों ने बड़े ही तर्क पूर्ण तरीके से दूर किया |

इस अवसर पर सर्वश्री जी पी तायल , श्री हरि प्रकाश गुप्ता , श्री महेन्द्र चौधरी , श्री राजेश शर्मा , श्री आर पी अग्रवाल , श्री रमेश भाटिया , श्री नरेश अग्रवाल , श्री विकास शर्मा श्रीमति गीता शर्मा व श्रीमति आशा गोलानी ने सहभागिता की |

Shradhanjali Sabha of Shri Madan Gopal Malik

Shradhanjali Sabha of Shri Madan Gopal Malik whose eyes were donated on 25.05.2019 was held on Saturday, 28.05.2019 from 3:00 pm to 4:00 pm at Arya Samaj Mandir,Pocket C-7, Sector-7, Rohini. Sh Vinod Agarwal offered the tributes on behalf of Samiti to the departed soul and expressed our gratitute to the family for their bold decision for donating eyes which sets an example for the cause of humanity. He also motivated the audience for eye, organ & body donations. More than 120 people were given the information about our mission.

Sh GP Tayal & Sh YP Kumar were present at the time of donation at their residence. Family members of the donor were highly appreciative of our mission and thanked the volunteers for the cooperation extenended to them at that time of crisis . Sh Vinod Agarwal, Sh Vishal Kalra, Sh YP Kumar & Sh G.P.Tayal from Dadhichi Deh Dan Samiti Uttri Vibhag participated in the Shradhanjali Sabha.

Awarness talk with Doctor S.K.Bajaj

On 03.06.2019 Sh G.P.Tayal met Dr S. K. Bajaj at his clinic situated at sector - 5, Rohini & discussed organ & body donation. Dr Bajaj was very much impressed of our mission. He displayed our slogan board in his clinic and assured that he will also motivate people for eye, organ & body donayion.Thanks to Dr Bajaj in joining our mission.

Awarness meet at Model Town-2

Dadhichi Deh Dan Samiti organised a meet on awareness of Netra Dan, Aang Dan and Deh Dan from 6.00 AM to 8.00 AM on Sunday, 2nd June 2019, at Basheshar Nath Gotewala ( Shalimar ) Park, Model Town – 2

About 350 pamphlets were distributed for motivation

Sh Brij Mohan Gotewala, Sh Praveen Kant,Sh G.P.Tayal, Sh Rajesh Sharma, Sh Naresh Aggarwal,Smt Geeta Sharma,Smt Asha Golani,Sh Hari Prakash Gupta attended. 14 Pledge forms were received .

Awarness meet at Naini Zheel, Model town

Dadhichi Deh Dan Samiti organised a meet on awareness of Netra Daan, Aang Daan and Deh Daan from 6.00 AM to 8.00 AM on Sunday, 9th June 2019, at Naini Zheel , Model Town Delhi. Pamphlets were distributed for motivation

Smt Shikha Bhardwaj, Smt Rachna Devgun,Sh R P Aggarwl,Sh Mahender Chaudhary ,Sh Ramesh Bhatia ,Sh Rajesh Sharma ,Sh Naresh Aggarwal ,Sh Hari Prakash Gupta attended. 4 Pledge forms duly completed were received .

Awarness meet at Parshant Vihar Gurudawara, Rohini

An awareness meet was organised on 12 June 2019 at Prashant Vihar Gurudawara. The initiative was taken by Smt Jagdish Kaur along with Smt Gita Sharma. Gyani Jasbir Singh Ji & Professor Shri Harminder Singh told the sangat about the importance of Eye, Organ & Body Donation. Gyani ji told that he will also take the pledge for this Noble Cause & appealed to audience to come foward for the humanity. 30 people showed their interest & took the pledge forms. Our literature was also distributed.

Awarness on International Yoga Day

On the occasion of Yoga Day 21.06.2019, Model Town Mandal of DDDS North arranged an awarness camp on organ Donation. people were Motivated & literature were distributed. About 15 people took the pledge forms for completing the same.Dr Kirti Vardhan Sahni, Rajesh Jain, Rajesh Sharma, Ramesh Bhatia, Mahendr Chaudhary, Geeta Sharma, Hari Prakash Gupta attended the program.