गतिविधियाँ
केंद्रीय टीम
देहदान विषय पर सवांद सत्र
दिनांक 09 जून रविवार को सांय 05.00 बजे से नोएडा के सेक्टर 78 स्थित महागुन मेज्जारिया क्लब हाउस में जागरुकता के लिए अंगदान, देहदान विषय पर सवांदात्मक सत्र का आयोजन कोर मेनजमेंट कमेटी महागुन मेज्जारिया व दधीचि देहदान समिति ने मिलकर किया।
कार्यक्रम का शुभारंम सभी के स्वागत के साथ हुआ। सर्वप्रथम कोर कमेटी के संचालक ने अपने संबोधन से समाज में अंगदान और देहदान के महत्व को बताते हुए समिति के कार्यों की सराहना की और सभी को इस नेक कार्य मे अग्रसर रहने का आग्रह किया। तत्तपश्चात विषय प्रस्तुति के लिए समिति की उप प्रधान मंजु प्रभा जी को आमंत्रित किया गया उन्होंने समिति के स्वरुप , उसकी उत्पति, उसका लक्ष्य व कार्यों की रुपरेखा बहुत प्रभावशाली ढंग से रखी । समिति की सम्पूर्ण जानकारी के साथ नेत्रदान, अंगदान ओर देहदान पर इसके चिक्त्सकीय पक्ष को रखते हुए डॉ. विशाल चड्ढा जी ने अपना प्रैजनटेशन रखा । इसके बाद सभी उपस्थित लोगों की जिज्ञासा व प्रश्नों का निदान मंजु प्रभा जी व विशाल चड्ढा जी ने विस्तृत रुप से किया । धन्यवाद प्रस्ताव के बाद कार्यक्रम शांति मंत्र से संम्पन हुआ । लोगों ने जानकारी प्राप्त करते हुए ब्रोशर व फार्म भी लिए गए और भर कर देने का वचन दिया । समिति की तरफ से मंजु प्रभा जी, विशाल चड्ढा जी , कमल बवेजा जी, सुनील गन्धर्व जी और राधे लाल जी की उपस्थिति रही ।
इस मौके पर श्री नवीन उपाध्याय जी के परिवार ने एक साथ मिलकर देहदान का संकल्प लिया। समिति नवीन उपाध्याय जी का और सभी आयोजकों का दिल से आभार प्रगट करती है।

योग सभा में अंगदान की बातें
दिनांक 15 जून ,2024 को पूर्वी दिल्ली स्थित मधुबन कॉलोनी के स्थानीय पार्क में वरिष्ठ जन के योग ग्रुप के साथ समिति का संवाद कार्यक्रम रखा गया । समिति उपाध्यक्ष आदरणीय मंजू प्रभा जी ने समिति की विस्तृत विचारधारा, समन्वित कार्यशैली एवं जनहित भावना सभी उपस्थित जन के साथ साझा की । उपस्थित जन द्वारा पूछे गए संबंधित प्रश्नों का उत्तर मंजू प्रभा जी, संयोजक गुंजन गुप्ता जी एवं सह संयोजक हरिंदर डोलुआ जी द्वारा दिया गया । कार्यक्रम में लगभग 30 लोग उपस्थित थे एवं 15 लोगों ने संकल्प पत्र लिए । साथ ही दो संस्थाओं के प्रमुख ने कार्यक्रम और विस्तृत रूप में आयोजित करने में रुचि दिखाई ।

अंगदान को लेकर जागरूकता
दिनांक 16 जून,2024 को बल्लभगढ़ में मातृशक्ति संगठन का हरियाणा प्रांत का त्रिदिवसीय शिविर लगा। इसके उद्घाटन सत्र में श्रीमती सुनीता सोनी, राष्ट्रीय अधिकारी मातृशक्ति, ने एक ज्ञानवर्धक व प्रेरक उद्बोधन दिया। दधीचि देहदान समिति की कार्यप्रणाली व उद्देश्यों को समझने की दृष्टि से इसी सत्र में समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू प्रभा को निमंत्रित किया गया था। उपस्थित बहनों ने उत्साह के साथ देहदान व अंगदान के विषय को समझा। 5 महिलाओं ने संकल्प लेने की इच्छा व्यक्त की।

नोटो की ओर से समिति को सम्मान
दिनांक 03 अगस्त,2024 को नोटो द्वारा आयोजित 14वें भारतीय अंगदान दिवस के उपलक्ष पर दधीचि देहदान समिति, दिल्ली को वर्ष 2023 में अंग दान को प्रोत्साहित करने एवम् बढ़ाने के लिए NOTTO द्वारा 'सपोर्टिंग एनजीओ' के रूप में भारत सरकार की माननीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के करकमलों द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में माननीय सदस्य (स्वास्थ्य) नीति आयोग डॉ. विनोद के. पॉल जी, सचिव (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण) भारत सरकार श्री अपूर्व चंद्र जी और डीजीएचएस भारत सरकार डॉ. अतुल गोयल जी की गरिमामय उपस्थिति में इस सम्मान के लिए नोटो और भारत सरकार को हृदय से धन्यवाद।

Chintan Baithak
National Organ and Tissue Organisation, NOTTO had observed a two days Chintan Baithak at Delhi on 30th and 31st August 2024. NOTTO had formed multiple jt.teams of the stakeholders to deliberate on various aspects of Organ Donation with an aim to derive suggestions for reforms required for Augmentation of Organ and Tissue Donation and Transplantation in terms of Technology, Processes and Legislative Reforms in India. Each team had a representative from NOTTO for coordination and compilation of suggestions with 7-8 eminent professionals / Doctor’s working in the area from the last many years and representatives from NGOs. These teams had a number of virtual meetings and came out with their suggestions during the Chintan Shivir. Team leader made the presentation based on the virtual meetings. During the sessions, suggestions given by the participants were well received by the NOTTO. Compiled report of the suggestion will be shortly received by the Participants stakeholders.
The report will be tabled to the ministry for incorporating in various SOP’s, Processes, Forms, amendment of Acts & Rules, etc. In all a useful exercise by NOTTO to optimise and streamline the processes .
Dadhichi Dehdan Samiti was represented by Smt Satya Gupta and Dr.Vishal Chadha.

उत्तरी दिल्ली
Awareness on Organ & Body Donation Through Hording
On 1st June 2024 hoarding was displayed at Senior Citizen Centre, Pocket D-10, ESIC Office gate No-1, Sector- 7 Rohini, Near Sai Baba Mandir Delhi- 110085.

Awareness program on Organ & Body Donation
An Awareness program on Eyes, Skin, organ & Body Donation was held at Blind Student hostel Begumpur Colony on 03rd. June 2024. The program was attended by Shri Arun Choudhary ACP Begumpur, President of Colony along with 50 resident & Social workers of the area.
People were motivated for Eyes, Organ & Body donation. Pledge form & Literature were distributed. Shri Pramod Handa from Guru Nanak Seva Foundation & Sh.GP Tayal from Dadhichi Deh Dan samiti Participated.

श्री सतीश अरोड़ा जी की श्रद्धांजलि सभा
दिल्ली के केशव पुरम निवासी श्रीमती संतोष अरोड़ा जी (जो एल्डरली पीपल फोरम की एक्जीक्युटिव मेंबर हैं) के पति श्री सतीश अरोड़ा जी का निधन दिनांक 03 जून 2024 की सुबह हो गया था।परिवार की सहमति से दिनांक 6 जून 2024 वीरवार को लक्ष्मी नारायण मंदिर ब्लॉक B2/B3 केशवपुरम दिल्ली में स्वर्गीय श्री सतीश अरोड़ा जी की श्रद्धांजलि सभा में नेत्रदान, देहदान, अंगदान की जागरूकता के लिए 'दधीचि देहदान समिति' की टेबल सभास्थल के बाहर लगाई गयी। यहां पर श्री एस पी मनचंदा जी, श्री भुवनेश जुलका जी, श्रीमती आशा गोलानी जी और श्रीमती चंपा कक्कड़ जी उपस्थित हुए और जागरूकता के लिए सहयोग दिया।
परिवार को विशेष दधीचि सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। दधीचि देहदान समिति की टेबल से पांच संकल्प पत्र भरे गए, जबकि 12 अन्य लोगों ने भी इच्छा व्यक्त की। 5 लोग फॉर्म लेकर गए हैं और भरकर भेजने का आश्वासन दिया है।

Shardhanjali Sabha of Smt Hukmi Devi Ji
A Shardhanjali Sabha of Smt Hukmi Devi Ji (Mother of BJP Mandal Adhyaksh Jainendra Ahuja Ji) Whose Eyes were Donated on 05 June 2024 was held at Bansal Bhavan B Block, Sector 16 Rohini on Saturday 08 June 2024.
Sh. G.P. Tayal offer the tribute on behalf of Samiti to the Departed soul and Salute the family for their bold decision of donating eyes which sets an example for the cause of humanity.
He also motivated the audience for eye, skin, organ & body donation. The Donor Family was Honored by “Vishes Dadhichi Samman” certificate.More than 400 peoples were given the information about our mission. Literature & pledge forms were also distributed. Audience & Family of the Donor highly appreciated our mission. Some pledge form duly completed were received on the spot. Shri MS Thakur, Sh. PS Arora, Sh. Parduman Jain & Sh. GP Tayal were Participated on behalf of Samiti.

सीनियर सिटीजन सेंटर रोहिणी में उत्तरी क्षेत्र द्वारा मासिक बैठक
सीनियर सिटीजन सेंटर रोहिणी में उतरी क्षेत्र द्वारा मासिक बैठक का आयोजन 9 जून 2024 को किया गया जिसमें 20 से अधिक साथियों की उपस्थिति रही। सर्वप्रथम गायत्री मंत्र द्वारा इसका शुभारंभ किया गया। इसमें पिछले कुछ समय के दौरान जो भी एक्टिविटी हुई उनपर चर्चा की गई।
तत्पश्चात 7 जुलाई को सत्यवती कॉलेज सभागार में होनेवाले "देहदानियों के उत्सव" की तैयारियों के बारे में बातचीत की गई व उस दिन सभी सदस्यों के लिए ड्रेस कोड क्या होगा, उसपर विचार करके उसे फाइनल किया गया। सभी सदस्य उत्सव को लेकर काफी उत्साहित थे। सभी ने आपस में अपने विचार रखे तथा उसके बाद जलपान का आनंद लेकर कल्याण मंत्र के साथ सभा का समापन किया गया।

Family of the Donor appreciated our mission
Shradhanjali Sabha of Dehdani Shri Sh. Jugmander Dass Garg Ji (Father of our colleague Shri Naresh Garg) Whose Body was donated on 30 May 2024 was held on Monday 10 June 2024, at Bhagwan Parshuram Bhawan, Shankar Chowk Tri Nagar.Shri Vinod Aggarwal offers the tribute on behalf of Samiti to the Departed soul and Salutes the family for their bold decision of donating eyes, Organ & Body which sets an example for the cause of humanity. He also motivated the audience for eye, organ & body donation.
More than 350 people were given information about our mission. Literature & pledge forms were also distributed. The Audience & Family of the Donor highly appreciated our mission. The Donner Family was Honored by “Vishes Dadhichi Samman” certificate 9 pledge forms duly completed were received on the spot.Sh. Praduman Jain, Sh. PS Arora, Sh. MS Thakur, Sh. Rajeev Goel, Sh. Rajesh Jain, Smt Usha Sahani & Shri G.P. Tayal were Participated on behalf of Samiti.

Acharya Ji Appeal to take the pledge of body organ
Dadhichi Dehdan Samiti North Zone organized an awareness camp for organ & Body donation on the occasion of International Yoga Day Program at Ram Bagh, Shalimar Bagh, Delhi on 19th June 2024. Yog Guru Acharya Satyavir Ji impressed the Yog Sadhak with Asan Pranayam and Religious speech. Acharya Ji appealed to the audience to take the pledge for organ and body donation. On this occasion Shri G.P.Tayal motivated the audience to take pledge for Eyes, Skin, organ & body donation.
We received 11 pledges duly Completed on the spot. Thanks to Acharya Ji and Sh Rajiv Gupta ji, organizer of the program. Sh. Krishan Kant Aggarwal, Sh. Satish Sharma, Sh. PS Arora, Sh. MS Thakur, Sh. Parduman Jain and Sh. G.P. Tayal participated.

समिति के अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्री हर्ष मल्होत्रा जी का अपार जन समूह द्वारा स्वागत
जेएमडी टेंट , सेक्टर 10 रोहिणी पर दधीचि देहदान समिति के अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्री हर्ष मल्होत्रा जी का 19 जून 2024 को सायं 7:30 बजे अपार जन समूह द्वारा स्वागत किया गयाl कार्यक्रम के दौरान दधीचि देहदान समिति उत्तरी क्षेत्र के साथी अपनी येलो टी शर्ट पहनकर प्रोग्राम में उपस्थित रहे I

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जागरूकता शिविर
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय योग विज्ञान संस्थान द्वारा 21 जून 2024 को प्रातः: 5:45 बजे से 7:30 बजे तक दधीचि देहदान समिति को अंगदान नेत्रदान देहदान की जागरूकता के लिए आमंत्रित किया हैl
यह कार्यक्रम स्वर्ण जयंती पार्क, गेट नंबर 2 , ( सेक्टर 11 वाली साइट बोट क्लब के सामने ) दिल्ली- 85 में आयोजित किया गया था। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आए हुए 400 से अधिक साधकों द्वारा व्यायाम एवं प्राणायाम का अभ्यास किया गया योग हमारे लिए कितना आवश्यक है इस विषय पर विस्तृत चर्चा हुई। योग के माध्यम से हम अपने अंगों को स्वस्थ रख सकते हैं और समय आने पर स्वस्थ अंगों का दान कर सकते हैं।
कार्यक्रम में आए हुए साधको को नेत्रदान, त्वचा दान, अंगदान एवं देहदान के लिए प्रेरित किया गया। 21 साधकों ने नेत्रदान, अंगदान और देहदान का संकल्प पत्र भरकर दिया। और आश्वासन दिया कि हम आस-पास पड़ोस में सभी लोगों को अंगदान के लिए प्रेरित करेंगे। क्षेत्रीय संयोजक श्री जी पी तायल जी ने भारतीय योग विज्ञान संस्थान के पदाधिकारियों के प्रति आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया। दधीचि देहदान समिति से श्री कृष्ण कांत अग्रवाल जी, श्री विशाल कालरा जी, श्री अशोक शर्मा जी, श्री पी एस अरोड़ा जी, श्री प्रद्युम्न जैन जी, श्री भुवनेश जुलका जी, श्री सतीश शर्मा जी, श्रीमती पदमा बत्रा जी, श्रीमती अर्चना मित्तल जी की भागीदारी रही।

Awarness Camp For Organ & Body Donation
Dadhichi Dehdan Samiti North Zone organized an awareness camp for organ & Body donation on 21.06.2023 From 5:45 AM To 7:30 AM on the occasion of International Yoga Day programme by YSS at Kamla Nagar Market Bada Gol Chakkar Delhi. More than 400 Gatherings Enjoyed the Yog Pranayam and Aasan. Yog sadhak were motivated for organ & Body donation. Pledge form & Literature were distributed. 15 Pledge forms duly completed were received on the spot.Sh. Mahender Choudhary, Sh. Shakti Sharma, Shri VK Gupta & Smt Sudha Soni participated on behalf of samiti.

Shardhanjali Sabha of Shri Ramakant Agarwal Ji
A Shradhanjali Sabha of Sh. Ramakant Aggarwal was held at Sanatan Dharam Mandir Model Town on 21 June 2024. Shri Ramakant Agrawal Ji was a dedicated volunteer of the Dadhichi Dehdan Samiti. Whether it was promotional work or setting up a table anywhere, he was always there to help.
On 21st June 2024 We pray to the Almighty to grant his soul a place at His holy feet and to give the family the strength to bear this loss. Sh. G.P.Tayal offered the tribute to the Departed Soul and expressed our gratitude to the family. Sh. Vinod Agarwal & Sh. G.P.Tayal participated in shradhanjali sabha on behalf of Samiti.

Prerana Sabha of Shri Satya Parkash Talwar Ji
Prerana Sabha of Dehdani Sh. Satya Prakash Talwar Ji Whose Eyes & Body were Donated on 23 June 2024 was held on Tuesday 25 June 2024 at 04.00 PM at Satyavati College Auditorium Ashok Vihar Phase- 3 Delhi.
Sh. Vinod Agarwal offered the tributes on behalf of Samiti to the Departed Soul and expressed our gratitude to the family for their bold decision for Donating Eyes & Body which sets an example for the cause of humanity. He also motivated the audience for Eye, Organ & Body Donations. More than 500 people were given the information about our mission. Literature & pledge form distributed.
15 Pledge Form Duly Completed were received on the spot. Sh. Vinod Agarwal, Sh. Kirtivardhan Sahani, Sh. Shakti Sharma, Sh. Parduman Jain, Sh. PS Arora, Smt Sudha Soni, Smt Pooja Thukral & Sh. G.P. Tayal from Dadhichi Deh Dan Samiti North Zone participated in the Shradhanjali Sabha.

prerna Sabha of Shri Naresh Jain Ji
A Shardhanjali Sabha of Shri Naresh Jain Ji’s on 26 June 2024 whose eyes were donated on 22 June 2024 was held at Shri Krishna Parnami Ashram Sector-6 Rohini. Shri G.P. Tayal offers the tribute on behalf of Samiti to the Departed soul and salutes the family for their bold decision of donating eyes which sets an example for the cause of humanity.
He also motivated the audience for eye, organ & body donation.More than 150 people were given information about our mission. Literature & pledge forms were also distributed. The Audience & Family of the Donor highly appreciated our mission.Some pledge forms duly completed received on the spot.Shri N.R. Jain, Shri PS Arora & Shri G.P. Tayal were Participated.

Awareness On Organ & Body Donation program
On 1St July 2024 an awareness program on organ & Body Donation was managed in Shree Hanuman Chalise program at M2k Rohini. Peoples were motivated for eyes organ & Body Donation. Literature & Pledge Form were Distributed. Smt Gita Sharma, Smt Santosh Gupta & Smt Renuka Badlani were Participated.

उत्सव के लिए व्यवस्था बैठक
शनिवार 06 जुलाई 2024 की सुबह सत्यवती कॉलेज अशोक विहार फेस- 3 में देहदानियों के उत्सव की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए उत्सव स्थल पर व्यवस्था बैठक की गई I सभी साथियों ने अपनी जिम्मेवारी निर्धारित की. सभी साथियों का जोश देखते ही बनता था I सभी ने एक सफल आयोजन के विश्वास के साथ कल्याण मंत्र का पाठ किया I

Prayer meeting of Shri Sunil Dutt Azad
On 12th July Prayer meeting of Sh. Sunil Dutt Azad, Dedicated volunteer of our samiti, Shradhanjali was given on behalf of Dadhichi Deh Daan Samiti to the departed. Family had made a request to donate his eyes & Body but due to cancer it was not possible. We salute the approach of the family. Eleven pledges form Duly Completed Were received on the spot. A cheque of Rs.11000/-was donated by Smt Shashi Azad w/o late Sh. Sunil Azad Ji in favor of samiti.
Sh. M.S. Thakur, Sh. Mahender Choudhary, Sh. Sudhir Mehta, Sh. Pradyumna Jain, Sh. Shakti Sharma, Sh. Rajesh Sharma, Sh. V.K. Gupta, Sh. Rajender Kumar, Smt Renuka Badlani, Smt Gita Sharma and Smt Sudha Soni participated on behalf of samiti. Shok Sandesh Patra given to family.

Shardhanjali Sabha Of Dehdani Smt Shashi Sharma Ji
Shardhanjali Sabha of Dehdani Smt Shashi Sharma Ji Whose Body was donated on 13.07.2024 was held on Wednesday 24.07.24, 04:00 PM at Sanatan Dharm Mandir Sector 15 Rohini. MS Padma Batra offers the tribute to the Departed soul. Audiences were motivated for eyes, organ and body donation. Literature and pledge form were distributed. 4 pledge form duly completed were received on the spot.
Parduman Jain Ji, Padma Batra Ji & G. P. Tayal was present in the shradhanjali Sabha.

Shardhanjali Sabha of Shri Brij Bhushan Sharma Ji
Shradhanjali Sabha of Shri Brij Bhushan Sharma Ji Whose Eyes was donated on 18.07.2024 was held on Monday 29.07.24, 02:00 PM at A-20 Aadarsh apartment plot number 37 Sector 9 Rohini Delhi.
Sh. G.P. Tayal offers the tribute to the Departed soul. Audiences were motivated for eyes, organ and body donation. Literature and pledge forms were distributed. Sh. Harbans Lal Ji & G. P. Tayal was present in the shradhanjali Sabha.

Fifth Death Anniversary Of Dehdani Mange Ram Garg Ji
On 21st July 2024 on the occasion of the fifth death anniversary of Dehdani Mange Ram Garg ji, Pushpanjali Sabha was held at Lakshmi Narayan temple Ashok Vihar. The Dadhichi Deh Daan Samiti honored him and his family for this selfless donation from the heart. This great work has a huge impact on other people of the Society. Sh. Mahender Chaudhari, Sh. Vishal Kalra, Sh. Shakti Sharma, Sh. Ashok Sharma, Smt Pooja Thukral and Smt Sudha Soni collectively explained the body and organ donation process to the people who had attended the event. Literature & Pledge forms were distributed.

प्रार्थना सभा में समिति की उपस्थिति
दिनांक 30 जुलाई 2024 को श्रीमती मोहिनी चौधरी जी धर्मपत्नी श्री कुंज बिहारी चौधरी अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर श्री बांके बिहारी जी के चरणों में विलीन हो गई। हमारे बहुत ही कर्मठ साथी महेंद्र चौधरी जी ने अपनी माता जी के नेत्रदान गुरु नानक हॉस्पिटल के
माध्यम से करवा कर उनकी अंतिम इच्छा को परिवार की सहमति से सम्पूर्ण करवाया। दधीचि देह दान समिति उनके निस्वार्थ कार्य के लिए उनकी सराहना करती है। उनकी प्रार्थना सभा डेरावाल नगर के पेंटामेड हॉस्पिटल के सामने स्थित आर्य समाज मंदिर में 1 अगस्त 2024 को लगभग 250 महानुभावों की उपस्थिति के साथ सम्पन्न हुई। समिति की ओर से विशेष दधीचि सम्मान परिवार को भेंट किया गया। महामंत्री श्री. कमल खुराना जी, पश्चिम क्षेत्र के कार्यकर्ता और उत्तरी क्षेत्र के संयोजक श्री जी.पी. तायल अपने सभी साथियों के साथ उपस्थित रहे। समिति के उपाध्यक्ष विनोद अग्रवाल जी ने दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की
उन्होंने आये हुए महानुभावों को सरल शब्दों में नेत्र,अंग और देह दान के विषय में विस्तार से अवगत कराया। शोक सभा में कुछ संकल्प पत्र भरे गए और कुछ लोग पारिवारिक सहमति के लिए साथ लेकर गए।

देहदान जागरूकता प्रोग्राम
दिनांक 31 जुलाई 2024 को लक्ष्मी नारायण मंदिर, कृष्ण विहार, नई दिल्ली में वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन द्वारा संस्कार परिवार मिलन का आयोजन हुआ। मौके पर दधीचि देहदान समिति द्वारा जनमानस में नेत्रदान, अंगदान, त्वचा दान एवं देहदान जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
माननीय वीरेंद्र कुमार जी, संगठन प्रभारी, वनवासी शिक्षा परिवार फाउंडेशन, माननीय बलवंत गुप्ता जी, जिला संचालक कंझावाला एवं समाज के प्रतिष्ठित महानुभाव ने मिशन के प्रति विशेष रुचि दिखाई एवं आए हुए सभी प्रतिनिधियों को नेत्रदान, अंगदान, त्वचादान एवं देहदान संकल्प के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण किया गया। श्री कृष्ण कांत अग्रवाल, श्री प्रद्युम्न जैन एवं श्री जी. पी. तायल जी की उपस्थिति रही।

Shardhanjali Sabha of Shri Hem Chand Jain Ji
On 02.08.2024 Shradhanjali Sabha of Sh. Hem Chand Jain whose Eyes was donated on 01.08.24 was held at Shree Jain Sthanak, Sector-5, Rohini.
Sh. G.P. Tayal offered the tributes on behalf of Samiti to the Departed Soul and expressed our gratitude to the family for their bold decision for Donating Eyes which sets an example for the cause of humanity. He also motivated the audience for Eye, Organ & Body Donations. More than 350 people were given information about our mission. 15 pledge forms duly completed were received on the spot.
Literature & pledge form distributed. Family was highly appreciated our mission and thanked the Samiti for the cooperation extended to them at that time of crisis. The Donner Family was Honored by “Vishes Dadhichi Samman” certificate. Sh. Parduman Jain, Sh. MS Thakur, Sh. Krishan Kant Aggarwal. Sh. P.S. Arora & Sh. G.P. Tayal from Dadhichi Deh Dan Samiti North Zone participated in the Shradhanjali Sabha.

अंगदान , नेत्रदान और देहदान के लिए जागरूकता अभियान
दिनांक 04 अगस्त 2024 सुबह 7:00 बजे से 14 वे भारतीय अंगदान दिवस के अवसर पर अंगदान, नेत्रदान और देहदान के लिए जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत समिति के अनेकों वरिष्ठ कार्यकर्ताओ एवं प्रतिनिधियों ने एकत्रित होकर विशाल पदयात्रा का आयोजन किया। पदयात्रा गोपाल मंदिर पीतमपुरा से विभिन्न स्थानों से होते हुए लगभग 2 किलोमीटर का रास्ता तय कर रामलीला मैदान उतरी जैन स्थानक पर संपन्न हुई। इस कार्यक्रम में भारतीय जैन संघ, लायंस इंटरनेशनल क्लब, स्थानीय निगम पार्षद श्री अमित नागपाल एवं निगम पार्षद श्रीमती रेखा गुप्ता व समाज के गणमान्य महानुभावो का साथ रहा I यात्रा के दौरान प्रचार प्रसार सामग्री के माध्यम से 850 परिवारों तक अंगदान, देहदान का संदेश पहुंचाने का सफल प्रयास किया गया। रैली के लिए टेम्पो / ई रिक्शा पर होर्डिंग एवं माइक लगाया गया और रैली के दौरान अंगदान नेत्रदान एवं देहदान का संगीत बजता रहा । रैली के दौरान माइक द्वारा नेत्रदान अंगदान का संदेश जनमानस तक पहुंचाया गया।
भारतीय जैन संघ द्वारा दधीचि देहदान समिति को सम्मानित किया गया I अंत में वृक्षारोपण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ I श्री विनोद अग्रवाल, श्री प्रद्युमन जैन, श्री म स ठाकुर, श्री विशाल कालरा, श्री सतीश शर्मा, श्री मयंक अग्रवाल, श्री जितेंद्र शर्मा, श्रीमती तरुणा कालरा, श्रीमती अर्चना मित्तल, श्रीमती पदमा बत्रा, श्रीमती गीता शर्मा, श्रीमती सुनीता शर्मा एवं श्री जी पी तायल की उपस्थिति रही I

रक्तदानियों और अंगदानियों का महोत्सव
दिनांक 4 अगस्त 2024 सुबह 11:00 बजे से जे.एम.डी.टेंट, जापानी पार्क, सेक्टर 11 रोहिणी में रक्त दानियो और अंग दानियो विशाल महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर समिति द्वारा नेत्रदान, अंगदान देहदान जागरण के लिए शिविर लगाया गया I पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित श्री जितेंद्र सिंह संटी जी अपने स्टाल पर आए और हमारे कार्य की प्रशंसा की और कहा कि अंगदान देहदान मानवता के लिए श्रेष्ठ कार्य है हम सबको इसका संकल्प अवश्य करना चाहिए I 350 महानुभावों को अंग दान, देहदान के लिए प्रेरित किया
10 लोगों ने अपना नेत्रदान, अंगदान, देहदान, का संकल्प लिया I श्री विनोद अग्रवाल, श्री जितेंद्र शर्मा, श्री जी.पी. तायल, श्री विशाल कालरा, श्री राजेश जैन और श्रीमती पदमा बत्रा की उपस्थिति रही I

अंगदान और देहदान को लेकर जागरूकता शिविर
दिनांक 5 अगस्त 2024 सुबह 06:30 बजे से डिस्ट्रिक्ट पार्क सेक्टर 9 रोहिणी में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। पार्क में पदयात्रा करते हुए सभी योग ग्रुप के साधकों से एवं सैर के लिए आए हुए सभी महानुभावों से अंगदान देहदान विषय पर चर्चा करते हुए लगभग 800 परिवारों को प्रेरित किया गया I ब्रोशर और संकल्प पत्र वितरित किए गए I छह संकल्प पत्र पूर्णतया भरकर प्राप्त हुए I
श्री प्रद्युम्न जैन, श्री विशाल कालरा, श्री संजीव हंस, श्रीमती पदमा बत्रा, श्रीमती अर्चना मित्तल, श्रीमती अंजू कौर एवं श्री जी. पी. तायल की उपस्थिति रही।

अंगदान और देहदान को लेकर जागरूकता शिविर
दिनांक 06 अगस्त 2024 सुबह 06:00 बजे से अशोका गार्डन, अशोक विहार में उद्यान प्रेमियों, योग ग्रुप के साधकों एवं आर एस एस शाखा सदस्यों से संपर्क कर समिति के प्रतिनिधियों ने अंगदान, देहदान के महत्व के बारे में जानकारी देकर लगभग 700 महानुभावों को प्रेरित किया l ब्रोशर एवं संकल्प पत्र का वितरण किया गया। श्री सतीश गर्ग जी प्रदेश कोषाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं सेवा भारती से डॉ रामकुमार जी एवं अन्य प्रतिष्ठित महानुभाव भी प्रोग्राम में शामिल रहे।
डॉ रामकुमार जी ने उपस्थित महानुभावों के समूह को अंगदान नेत्रदान एवं देहदान के लिए प्रेरित किया । छह संकल्प पत्र पूर्ण रूप से भरकर प्राप्त हुए I श्री जी.पी.तायल, श्री राजेंद्र कुमार, श्री सुधीर मेहता, श्री वी. के .गुप्ता, श्री विकास शर्मा, श्री पिंटू , श्रीमती शशि आज़ाद और श्रीमती सुधा सोनी की उपस्थिति रही | हमारे वरिष्ठ सदस्य श्री आर.पी. अग्रवाल भी अभियान में शामिल हुए।

अंगदान और देहदान जागरूकता शिविर
दिनांक 06 अगस्त 2024 जागरूकता का दूसरा कार्यक्रम M2K मार्केट रोहिणी में बिट्टू टिक्की वाला के पास आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में लोगों को नेत्र, त्वचा, अंग और शरीर दान के लिए प्रेरित किया गया। मार्केट की सभी दुकानों से संपर्क किया गया, जिन महानुभावों को कुछ शंकाएं थी उनका समाधान किया गया | मार्केट में आने वाले ग्राहकों ने भी अपनी रुचि दिखाई I ब्रोशर और संकल्प पत्र वितरित किए गए I 5 संकल्प पत्र पूर्ण रूप भरकर प्राप्त हुए।
श्री प्रद्युमन जैन, श्री एम. एस ठाकुर, श्री विशाल कालरा, श्री मुकेश यादव, श्री पी एस अरोड़ा, श्री भुवनेश जुल्का, श्रीमती अर्चना मित्तल, श्रीमती पदमा बत्रा, एवं श्री जी पी तायल की उपस्थिति रही I
नेत्रदान , अंगदान और देहदान के बारे में जागरूकता
दिनांक 07 अगस्त 2024 सुबह 06 बजे से स्वर्ण जयंती पार्क (जापानी पार्क) रोहिणी में दधीचि देहदान समिति उत्तरी क्षेत्र की टीम के सदस्य मानवता के लिए एक उदाहरण स्थापित करने के लिए नेत्रदान अंगदान देहदान के बारे में जागरूकता के लिए एकत्र हुए। लगभग 04 किलोमीटर पार्क के सर्कल में पदयात्रा करते हुए विभिन्न योग साधको व अन्य विभिन्न ग्रूपों में आए हुए 1200 से अधिक महानुभावों को अंगदान देहदान के लिए प्रेरित किया गया I 12 संकल्प पत्र पूर्ण रूप से भरकर प्राप्त हुए | प्रचार प्रसार सामग्री एवं संकल्प पत्र का वितरण किया गया | श्री प्रद्युमन जैन, श्री ऍम एस ठाकुर, श्री विशाल कालरा, श्री सतीश शर्मा, श्री सुशील मित्तल, श्रीमती अर्चना मित्तल, श्रीमती पदमा बत्रा, श्रीमती अंजू कौर, श्री पी एस अरोड़ा, श्री भुवनेश जुल्का एवं श्री जी पी तायल की उपस्थिति रही I

Awareness Programme On Organ & Body Donation
On 08.08.2024, 06 AM An awareness camp on organ & Body donation was arranged at B.D. Block Park Pitampura. People walking in the morning & Yoga Groups were motivated for our mission. Pledge form & Literature were distributed 8 pledge form duly fields were received on the spot.
Sh. Vinod Agarwal, Sh. Ashok Sharma, Sh. Bhuvnesh Zulka, Smt Sunita Sharma, Sh. Vishal Kalra, Sh. Parduman Jain, Sh. Satish Sharma and Sh. G.P. Tayal participated.

नेत्रदान , अंगदान और देहदान जागरूकता
दिनांक 08 अगस्त 2024 सुबह 06 बजे से मानव सेवा हेतु चलाए जा रहे देहदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज प्रातः हथौड़ा राम पार्क ( केशव पुरम ) में दधीचि देहदान समिति, उत्तरी दिल्ली के कार्यकर्ता ने नेत्रदान, अंगदान व देहदान का प्रचार - प्रसार किया । 05 संकल्प पत्र पूर्णतया भरकर प्राप्त हुए | प्रचार प्रसार सामग्री एवं संकल्प पत्र का वितरण किया गया ।
श्री राजेश जैन, श्री जितेंद्र शर्मा, श्रीमती उषा साहनी और श्रीमती चंपा कक्कर की उपस्थिति रही I

अंगदान, नेत्रदान और देहदान के लिए जागरूकता अभियान
दिनांक 09 अगस्त 2024 शाम 06 बजे से बंगलो रोड कमला नगर मार्केट में छम छम बारिश में विशाल पदयात्रा के साथ सभी ने गर्म कॉफी का आनंद लिया I टीम के सभी प्रतिनिधि हर दुकान पर गए और दुकानदारों और उनके ग्राहकों को नेत्रदान, अंगदान, देहदान के महत्व के बारे में समझाया और इसके साथ साथ ही अपने मिशन के बारे में कुछ प्रश्नों का समाधान किया। प्रचार सामग्री के माध्यम से 1500 परिवारों तक देहदान का संदेश पहुंचाने का सफल प्रयास किया गया। रैली के लिए ई रिक्शा पर होर्डिंग एवं माइक लगाया गया और रैली के दौरान अंगदान नेत्रदान एवं देहदान का संगीत बजता रहा। रैली के दौरान माइक द्वारा नेत्रदान अंगदान का संदेश जन मानस तक पहुंचाया गया।
श्री विनोद अग्रवाल, श्री जी.पी.तायल, श्री विशाल कालरा, श्री जितेंद्र शर्मा, श्री एम.एस.ठाकुर, श्री प्रधुम्न जैन, श्रीमती अर्चना मित्तल, पदमा बत्रा, श्रीमती गीता शर्मा, श्रीमती रेणुका बदलानी और श्रीमती सुधा सोनी के समन्वय से 15 पूर्ण प्रतिज्ञापत्र भरे गये तथा 50 वितरित किये गये। लगातार बारिश हो रही थी। फिर भी अंगदान जागरण यात्रा कमला नगर मार्केट में बड़े उत्साह के साथ जारी रही।

अंगदान , नेत्रदान और देहदान के लिए जागरूकता अभियान
दिनांक 09 अगस्त 2024 राष्ट्रीय अंगदान दिवस के अवसर पर जन जागरण प्रोग्राम आर्य समाज मंदिर, सेक्टर 7, रोहिणी में आयोजित किया गया। विनोद अग्रवाल जी ने आए हुए सभी धर्म प्रेमियों को अंगदान की आवश्यकता और इसके लाभों के बारे में सरल, सुंदर और विस्तृत तरीके से समझाया। 08 संकल्प पत्र पूर्णतया भरकर प्राप्त हुए | प्रचार प्रसार सामग्री एवं संकल्प पत्र का वितरण किया गया।
श्री विनोद अग्रवाल, श्री विशाल कालरा, श्री जितेंद्र शर्मा, श्रीमती सुधा सोनी, श्रीमती तरुणा कालरा, श्रीमती अर्चना मित्तल, श्रीमती पदमा बत्रा, श्रीमती सुनीता शर्मा एवं श्री जी पी तायल की उपस्थिति रही I

Awareness on Organ & Body Donation in a Blood Camp
On 25th August Sunday Dadhichi Deh Dan Samiti was invited to the big event of Army Blood Donation and Health check-up Camp organized by Agrawal Samaj Yuvak Sangh, Tri Nagar Delhi under the supervision of Apollo Hospital.Lots of peoples visited our stall, were motivated for Eyes, Skin, Organ & Body Donation and answers their queries and doubts.
Shri Anand Goyal, the president of Agarwal Samaj Honored the Dadhichi team & appreciated the working of our samiti and encouraged the gatherings to donate eye, organ, body as they are donating blood. 21 pledge forms were received on the spot and ten taken for signatures.
Rajesh Jain Ji, Jitender Sharma JI, Puneet Jain Ji, Champa Kakkar JI, Kuljeet Kaur JI and Sudha Soni JI from Dadhichi Dehdan Samiti participated. We thank God for giving us this opportunity to serve mankind

दक्षिणी दिल्ली
स्वस्थ रहने का संदेश
सपना पार्क, ईस्ट आफ कैलाश, नयी दिल्ली में चल रहे मोटापा नियंत्रण शिविर (योग विज्ञान एवं मानव कल्याण ट्रस्ट (पंजी) के सौजन्य से) के समापन दिवस पर 02जून2024 को सुबह 6.00 बजे से 7.30 बजे तक मौजूद रहने का अवसर प्राप्त हुआ। गलत खान-पान और तनावपूर्ण जीवन शैली के कारण शारीरिक और मानसिक रोग बढ़ते जा रहे हैं। सभी मानव सुखी हो, सभी निरोगी रहे, इनके उपचार व इनसे मुक्ति पाना ही एकमात्र लक्ष्य रहा ट्रस्ट का शिविर में। योग की क्रियाओं के साथ-साथ योग ने गुरु प्रवचन के पश्चात, अंगदान, नेत्रदान और देहदान विषय पर समिति को भी बोलने का समय दिया गया। उपस्थित सदस्यो में कुछ लोगों ने पहले ही संकल्प लिया हुआ था, उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए सबको इस कार्य में अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया। सभी का धन्यवाद करते हुए, प्रसाद जलपान से शिविर का समापन हुआ। लोगों में ब्रोशर वितरित किए गए, कुछ लोगों ने संकल्प पत्र भी लिए। दधीचि देहदान समिति(दक्षिण दिल्ली विभाग) से श्रीमती रजनी छाबड़ा जी, श्री सुनील गन्धर्व जी के साथ-साथ श्री अशोक जी और उनकी पत्नी श्रीमती कृष्णा जी की भी उपस्तिथि रही। दधीचि देहदान समिति कार्यक्रम के निवेदक श्री अशोक गुप्ता जी व उनकी टीम को धन्यवाद देती है कि हमें भी इस कार्यक्रम के मंच से अंगदान देहदान पर जागरूकता का कार्य करने का अवसर प्रदान किया।

सत्य का आधार योग साधना
भारत समेत 190 से अधिक देशों में हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसको मनाने का उद्देश्य योग के लाभों के बारे में वैश्विक जागरूकता को बढ़ावा देना है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग विज्ञान एवं मानव कल्याण ट्रस्ट (पंजी) के सौजन्य से दिनांक 21जून 2024 शुक्रवार सुबह 6.00 बजे से 7.30 बजे तक, आस्था कुंज पार्क, संत नगर, नयी दिल्ली-19, पर योग कार्यक्रम का आयोजन रहा। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम थी स्वयं और समाज के लिए योग। राष्ट्रगान से कार्यक्रम शुरु हुआ। आसन, योग की क्रियाओं के साथ-साथ योग आचार्यो के प्रवचन के पश्चात, अंगदान, देहदान विषय पर समिति के बारे में बताया गया, इसके लिए ट्रस्ट का आभार। कार्यक्रम में कई गणमान्य लोगों का आवागमन रहा, श्री राजपाल जी,(निगम पार्षद) श्री विनोद बंसल जी (विश्व हिन्दु परिषद) और श्री सुरेश जैन जी (भारतीय विकास परिषद) समिति के स्टाल पर भी आए व समिति के कार्यो की सराहना की। सभी का आभार। मन्त्रोचारण के बाद, जलपान से कार्यक्रम का समापन हुआ। लोगों में ब्रोशर वितरित किए गए, जानकारी प्राप्त कर 25 से 30 लोगों ने संकल्प
पत्र भी लिए। दधीचि देहदान समिति (दक्षिण दिल्ली विभाग) से श्री दीपक गोयल जी, श्रीमती रजनी छाबड़ा जी, श्री सुनील गन्धर्व जी श्रीमती शशि दुआ जी के साथ साथ श्री अशोक जी, श्रीमती कृष्णा जी, श्री अतुल जैन जी व श्रीमती नीरा मारवाह जी की भी उपस्तिथि रही। दधीचि देहदान समिति कार्यक्रम के निवेदक श्री अशोक गुप्ता जी व उनकी टीम को धन्यवाद देती है कि हमें भी इस कार्यक्रम के मंच से अंगदान देहदान पर जागरूकता का कार्य करने का अवसर प्रदान किया।

जागरुकता का एक सफल आयोजन
पी एस स्पैशलिटी अस्पताल ने श्री चतुर्भुज फाउडेंशन व इनर व्हील क्लब दिल्ली राइसिगं स्टार के साथ मिलकर हैल्थ चैक अप कैंप व जागरुकता वार्ता का कार्यक्रम सीनियर सिटिजन वैलफेयर एसोसेशन (अमर कालोनी) के त्तवाधान में रखा। यह कार्यक्रम 27 जुलाई 2024, दिन शनिवार सुबह 10.30 बजे से 2.00 बजे तक आयोजित किया गया था। जिसमें दधीचि देहदान समिति(दक्षिण दिल्ली विभाग) को भी अंगदान, देहदान विषय को रखने के लिए आमंत्रित किया गया। समिति ने अपना स्टाल लगाया। क्षेत्र के वरिष्ठ व गणमान्य लोगों का आवागमन रहा। हेल्थ चैकअप के साथ ही कुछ समय जागरुकता वार्ता को दिया गया। वहां पर उपस्थित हड्डियों के सर्जन ने सभी को अपनी सेहत के प्रति सजग रहने को कहा सभी के प्रश्नों व जिज्ञासा का प्रभावशाली निदान किया। उनके सम्मान के पश्चात समिति की तरफ से श्री सुनील जी ने संक्षिप्त परिचय के साथ अंगदान देहदान विषय को रखा और सभी को मानवता के इस कार्य मे भी अग्रसर रहने का आग्रह किया। सभी उपस्थित लोगों का और संस्थाओं का धन्यावाद करते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ। 40 से 50 लोगों में ब्रोशर वितरित किए गए व कुछ ने फार्म भी लिए और भरकर देने का वचन दिया। एक फार्म सम्पूर्ण भरकर प्राप्त हुआ। समिति की तरफ से श्री दीपक गोयल जी, श्री कमल बवेजा जी, श्री सुनील गन्धर्व जी, श्री शशि दुआ जी और श्री दीनदयाल भारद्वाज जी की उपस्थिति रही। प्रचार, प्रसार के साथ जागरुकता का एक सफल आयोजन रहा।

अंगदान दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम
आस्था कुंज पार्क , ईस्ट आफ कैलाश, दिल्ली में दधीचि देहदान समिति (दक्षिण विभाग) के द्वारा अंगदान दिवस (03 अगस्त 2024) के उपलक्ष्य में 5 अगस्त 2024 को सुबह 07.00 बजे से 08.30 बजे तक एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत आगंतुकों के साथ-साथ पार्क में भ्रमण करने वाले लोगों से वार्ता की गई। वहां उपस्थित क्रिकेट टीम के सदस्यो को विषय की जानकारी दी गई तथा समिति के ब्रोशर वितरित किए गये। योग विज्ञान एवं मानव कल्याण समूह के साथ भी विषय को रखा गया। समिति से श्री दीपक गोयल जी, श्री कमल बवेजा जी, श्री सुनील गन्धर्व जी , श्रीमती शशि दुआ जी, श्री अतुल जैन जी , श्री स्नेह गुप्ता जी और श्री अशोक गुप्ता जी का साथ रहा। 20 से 25 लोगों से सम्पर्क रहा 5 लोगों ने स्वेछा से फार्म लिए। 30 से 35 लोगों में ब्रोशर बांटे गए। सभी ने उत्सुकता से हम सबको सुना समझा और समिति के कार्यो की सराहना की। सभी का आभार।

एक वार्ता अंगदान सप्ताह के अन्तर्गत
अंगदान सप्ताह के अन्तर्गत बी आर पार्क और बी ब्लाक फोरैस्ट पार्क (नीयर अर्चना हाल), ग्रेटर कैलाश,पार्ट -1, दिल्ली में दधीचि देहदान समिति (दक्षिण विभाग) द्वारा प्रत्यक्ष सम्पर्क अभियान के अंतर्गत 6 अगस्त 2024 को सुबह 07.00 बजे से 08.30 बजे तक पार्क में भ्रमण करते हुए व आए हुए आमजन से वार्ता रही। वहां उपस्थित सदस्यो को समिति के कार्यो की रुपरेखा रखते हुए, अंगदान देहदान विषय की जानकारी दी गई। समिति से श्री दीपक गोयल जी, श्री सुनील गन्धर्व जी, श्री शशि दुआ जी और श्री अतुल जैन जी का साथ रहा। 10 से 15 लोगों से सम्पर्क रहा, 4 लोगों से संम्पूर्ण संवाद रहा, स्वेछा से उन्होंने फार्म भी लिए। 15 से 20 लोगों मे ब्रोशर बांटे गए। सभी ने हम सबको सुना, समझा, समिति की प्रशंसा भी की। दो महिला मित्र ने अपनी इच्छा जताई कि हम भी समिति के कार्यो में सहभागी बनना चाहते हैं। उनका स्वागत है, भविष्य में सम्पर्क बना रहेगा। सभी का आभार।

एक संपूर्ण संवाद अंगदान सप्ताह पर
अंगदान दिवस...सप्ताह के तहत 07 अगस्त 2024 को सुबह 06.30 बजे से 08.00 बजे तक लाला लाजपत राय पार्क, लाजपत नगर -II, दिल्ली में दधीचि देहदान समिति (दक्षिण विभाग) द्वारा प्रत्यक्ष संम्पर्क अभियान के अंतर्गत पार्क में राष्ट्रिय स्वंयसेवक संघ, पार्ट-II मण्डल (प्रात: शाखा) व उनके योग समुह के साथ वार्ता रही। समिति से श्री दीपक गोयल जी ने समिति के कार्यो की रूपरेखा रखते हुए, अंगदान देहदान विषय की जानकारी दी। सबके प्रश्नों का समाधान किया, सम्पूर्ण संवाद रहा। क्षेत्र की एक महिला सदस्य ने अपने परिवार से हुए छोटे बच्चे के नेत्रदान की जानकारी सभी से साझा की, आभार परिवार का प्रेरणा श्रोत बच्चे को विनम्र श्रद्धांजलि...नमन। विषय पर श्रोमती शशि दुआ जी का भी सम्बोधन रहा। पार्क में आए आमजन से भी सम्पर्क रहा। वहां उपस्थित सभी 15 से 20 लोगों को विषय से अवगत किया गया और सभी को ब्रोशर वितरित किए गये। समिति से श्री दीपक गोयल जी, श्री सुनील गन्धर्व जी, श्रीमती शशि दुआ जी, श्री अतुल जैन जी और श्री इन्द्र कुमार अरोड़ा जी का साथ रहा। प्रचार प्रसार का सफल आयोजन रहा। सभी का आभार।

अंगदान सप्ताह में चाय पर वार्ता
अंगदान दिवस...सप्ताह मनाते हुए 08 अगस्त 2024 सुबह 07.00 बजे से 08.30 बजे तक डीयर पार्क, सफदरजंग एनक्लेव, नई दिल्ली में दधीचि देहदान समिति (दक्षिण विभाग) द्वारा प्रत्यक्ष सम्पर्क अभियान के अंतर्गत पार्क में स्वंयसेवी संस्था वरिष्ठ नागरिक समूह के साथ चाय पर वार्ता रही। (पार्क में अपने समूह के साथ चाय की फ्री सेवा प्रदान करते हैं) समिति से दीपक गोयल जी ने समिति के कार्यो की रूपरेखा रखते हुए, अंगदान देहदान विषय की जानकारी दी। क्षेत्र के दो ऐसे सदस्य से मिलना हुआ जिनके परिवार से समिति द्वारा दान सम्पूर्ण करवाए गये, आभार परिवार का। पार्क में आए आमजन के साथ-साथ सी आर पी एफ कैंप के दो पदाधिकारियो से भी सम्पर्क रहा। उन्होंने कैंप में कार्यक्रम आयोजन के लिए आग्रह किया। लगभग 25 से 30 लोगों को विषय से अवगत कराया व सभी को ब्रोशर वितरित किए गये। 5 लोगों ने संकल्प पत्र भी लिए। समिति से श्री दीपक गोयल जी, श्री सुनील गन्धर्व जी, श्री कमल बवेजा जी और श्री अतुल जैन जी का साथ रहा। जागरुकता का सफल आयोजन रहा ।


जागरूकता का सफल आयोजन
अंगदान दिवस...सप्ताह के अन्तर्गत 11 अगस्त 2024 सुबह 07.00 बजे से 08.30 बजे तक जहांपनाह फॉरेस्ट पार्क, मंदाकनी एनक्लेव, अलकनंदा, नई दिल्ली में दधीचि देहदान समिति (दक्षिण विभाग) द्वारा प्रत्यक्ष संम्पर्क अभियान के अंतर्गत पार्क में भ्रमण कर रहे आमजन, योग समूह व आर एस एस, अलकनंदा मण्डल के साथ अंगदान,देहदान विषय पर वार्ता रही।
समिति से श्री सुनील गन्धर्व जी ने समिति के कार्यो की रूपरेखा रखते हुए, अंगदान देहदान विषय की जानकारी दी।
क्षेत्र से दो संकलपकर्ता सदस्य श्री नारायणमूर्ति जी और श्री सुधीर कुमार जी का सानिध्य रहा। श्री नारायणमूर्ति जी ने भी सबके साथ अपना अनुभव साझा किया। सबका आभार .....नमन।
पार्क में आए लगभग 35 से 45 लोगों को विषय से अवगत कराया व सभी को ब्रोशर वितरित किए गये। कुछ लोगों ने संकल्प पत्र भी लिए।
समिति से श्री दीपक गोयल जी , श्री सुनील गन्धर्व जी , श्रीमती शशि दुआ जी, श्रीमती स्नेहलता वधावन जी , श्री सुधीर कुमार जी और श्री नारायणमूर्ति जी का साथ रहा।
आमजन ने हम सभी को ध्यान पूर्वक सुना, समिति के कार्यों की प्रशंसा की, जागरुकता का सफल आयोजन रहा।

आजादी दिवस और अंगदान
आजादी की 78 वीं वर्षगांठ 15 अगस्त 2024 को योग विज्ञान एवं मानव कल्याण ट्रस्ट (सेंट्रल पार्क कैलाश हिल) में दधीचि देहदान समिति (दक्षिणी विभाग) के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। सावन की रिमझिम बूंदों के साथ रंगारंग कार्यक्रम का सभी लोगों ने मिलकर आनंद उठाया। बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति में दधीचि का संदेश सभी तक कार्यकर्ताओं (श्री अशोक गुप्ता जी, श्रीमती कृष्णा गुप्ता जी , श्री दीपक गोयल जी ,श्रीमती प्रीति गोयल जी, श्रीमती शशि दुआ जी) ने बड़े हर्ष के साथ पहुंचाया। करीब 30 ब्रोशर व 8 फार्म वितरित किए गए। वहां उपस्थित डॉक्टर मनीषा कुकरेजा जी ने समिति के कार्य की सराहना की और हमारे साथ कार्यकर्ता के रूप में जुड़ने की इच्छा व्यक्त की जो कि पहले ही अंगदान पर कई कार्यक्रम स्वतः आयोजित कर चुकीं हैं।

संगीत के साथ अंगदान पर परिचर्चा
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2024 को सुबह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (लाला लाजपत राय पार्क लाजपत नगर 2) के परिवार मिलन के कार्यक्रम में हम दधीचि देहदान समिति (दक्षिणी विभाग) को जुड़ने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ। पहले हमने महिलाओं और पुरुषों के खेलों का आनंद उठाया फिर बच्चों ने अपनी कविताओं व श्लोक के द्वारा समां बांध दिया। अंत में दधीचि परिवार की महिलाओं (श्रीमती कृष्णा गुप्ता जी, श्रीमती प्रीति गोयल जी, श्रीमती पूजा जैन जी , श्रीमती शशि दुआ जी, श्रीमती ज्योति अरोड़ा जी, श्रीमती सुलक्षणा कपूर) ने गीत प्रस्तुत किया। श्री अशोक गुप्ता जी ने विषय को विस्तार पूर्वक प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। 35 लोगों को ब्रोशर वितरण किए गए और 10 लोगों ने स्वेच्छा से फॉर्म लिए कार्यक्रम स्थल में सफदरजंग हॉस्पिटल की डॉक्टर सांचल (नेत्र विशेषज्ञ) से भेंट हुई। उन्होंने नेत्रदान व अंगदान की सभी को और विस्तृत जानकारी दी।


आजादी के तरानों पर योग क्रिया का सुन्दर मिश्रण
आजादी दिवस 15 अगस्त 2024 को सुबह 06.30 बजे से 08.00 बजे तक सी ब्लाक पार्क, कालका जी, नई दिल्ली में दधीचि देहदान समिति (दक्षिण विभाग) द्वारा पार्क में कालका जी महिला मण्डल (प्रात: योग शाखा) के साथ आजादी दिवस मनाते हुए वार्ता रही। कार्यक्रम ध्वजारोहन व राष्ट्रगीत से आरंभ हुआ। आजादी के तरानों पर योग क्रिया का सुन्दर मिश्रण रहा। समिति से श्री सुनील गन्धर्व जी ने समिति के कार्यो की रूपरेखा रखते हुए, अंगदान देहदान विषय की जानकारी दी। सबके प्रश्नों का समाधान किया, सम्पूर्ण संवाद रहा। सभी महिला सदस्यों ने श्रीमती स्नेह गुप्ता जी के साथ अंगदान दिवस पर बनाया हुआ गीत भी गाया। लगभग 20 से 25 लोगों को विषय से अवगत कराने के बाद ब्रोशर वितरित किए गये। समाप्ति शांति मंत्र से रही। समिति से श्री सुनील गन्धर्व जी और श्रीमती स्नेह गुप्ता जी का साथ रहा। प्रचार प्रसार का सफल आयोजन रहा। सभी का आभार।

विश्व अंगदान दिवस पर इंटरैक्टिव सत्र
विश्व अंगदान दिवस के उपलक्ष्य में 16 अगस्त 2024 सायं 03.30 बजे से 05.30 बजे तक फोर्टिस एस्कोर्ट हॉस्पिटल के सीनियर डॉ. ग्रेवाल जी ने आई एन ए,(दक्षिण दिल्ली) के साथ मिलकर अंगदान विषय पर एक इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया। क्षेत्र की कई स्वंयसेवी संस्थाओ, वरिष्ठ नागरिक समूह, व दधीचि देहदान समिति (दक्षिण विभाग) को भी आमंत्रित किया गया। चेयरमैन व एच ओ डी. डॉ मेहरवाल जी व विशेषज्ञ चिकित्सक के पैनल के स्वागत से सत्र का आरंभ हुआ। पैनल के सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपने संबोधन से विषय को बड़े प्रभावशाली ढंग से रखा व सभी को इस महादान के लिए अग्रसर रहने का आग्रह किया। सभी के प्रश्नों का समाधान विस्तारपूर्वक किया गया। सत्र मे डॉ रेणु चौहान जी का सानिध्य भी रहा। अंत में धन्यवाद प्रस्ताव के साथ भविष्य में समाज में जागरूकता फैलाने के लिए मिलकर कार्य करने का वचन लिया। उपस्थित लोगों को ब्रोशर वितरित किए गये। 15 लोगों ने संकल्प पत्र भी लिए। समिति से श्री सुनील गन्धर्व जी, श्री कमल बवेजा जी और श्री दीनदयाल भारद्वाज जी का साथ रहा। सफल सत्र के लिए डॉ ग्रेवाल जी व सभी आयोजकों का आभार।


दान की बातें वेद प्रचार सप्ताह में
वेद प्रचार सप्ताह एवं श्रावनी पर्व का मुख्य समापन समारोह 18 अगस्त 2024, दिन रविवार सुबह 10.00 बजे से 2.00 बजे तक आर्य समाज, ग्रेटर कैलाश-1, नई दिल्ली-48 को मनाया गया। जिसमें दधीचि देहदान समिति (दक्षिण दिल्ली विभाग) को भी आमंत्रित किया गया। भजन गायन से समारोह का आरंभ हुआ। क्षेत्र के विधायक श्री सौरभ भारदाज जी , सुश्री बॉसुरी स्वाराज जी , श्री विनय आर्य जी का विशिष्ठ अतिथि के रूप मे उपस्थिति रही। क्षेत्र के वरिष्ठ व गणमान्य लोगों का भी आवागमन रहा। वेद गुरु व आचार्यो का वेद ज्ञान, ईश्वर स्वरूप, वर्तमान संस्कृति विषयो पर संबोधन रहा। धन्यवाद प्रस्ताव के बाद शांति पाठ से समापन रहा। आर्य समाज के प्रतिनिधि श्री रमन मेहता जी क्षेत्र के वरिष्ठ सदस्यों के साथ समिति के स्टाल पर आए। दिल से आभार। सम्मानित अतिथि के रूप से आए श्री विनय आर्य जी का भी स्टाल पर आगमन रहा, आभार नमन । सभी उपस्थित लोगों में से लगभग 30 से 35 लोगों में ब्रोशर वितरित किए गए व कुछ ने फार्म भी लिए और भरकर देने का वचन दिया। समिति की तरफ से श्री सुनील गन्धर्व जी, श्रीमती स्नेहलता वधावन जी और श्रीमती कृष्णा आर्य जी की उपस्थिति रही। प्रचार, प्रसार का एक सफल आयोजन रहा। आर्य समाज, ग्रेटर कैलाश - 1 के सभी पदाधिकारियों का दिल से साधुवाद आभार....नमन।


सिन्धी त्योहार...तिजड़ी पर महादान
संत कंवर राम मन्दिर, जल विहार मेन रोड, लाजपत नगर, नई दिल्ली में सिंधी नवजीवन सभा एंव प्रगतिशील सिंधी समाज ने 20 अगस्त 2024 दिन मंगलवार सांय 05.00 बजे से 9.00 बजे तक तिजड़ी त्यौहार मनाया। जिसमें दधीचि देहदान समिति (दक्षिण दिल्ली विभाग) को भी आमंत्रित किया गया। महिलाओं के हाथों पर मेहंदी लगाने के लिए अलग-अलग स्टाल बनाये गए। सिंधी संगीत व ढोल की धुन पर सभी महिलाओं ने नृत्य का आनंद लिया। लगभग 40 से 50 लोगों का आना हुआ। कुछ सदस्यो को ब्रोशर वितरित किए गए व 03 लोगों ने फार्म भी लिए और एक संकलप पत्र भरकर प्राप्त हुआ। समिति की तरफ से श्री सुनील गन्धर्व जी, और श्री इन्द्र कुमार जी की उपस्थिति रही। सिंधी नवजीवन सभा के सभी पदाधिकारियों का दिल से साधुवाद ।

पश्चिमी दिल्ली
श्री चांद नागीया जी की प्रार्थना सभा
दिनांक 01 जून, 2024 को कीर्ति नगर के 'श्री सनातन धर्म मंदिर गीता भवन में नेत्रदानी श्री चांद नागीया जी की प्रार्थना सभा संपन्न हुई।सभा में समिति की ओर से पूनम मल्होत्रा जी ने श्रद्धांजलि देते हुए मानवता के इस कार्य के लिए परिवार का आभार प्रकट किया। साथ ही सभा को नेत्रदान, अंगदान,देहदान के लिए प्रेरित करते हुए संक्षेप में विषय को रखा ।
समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा परिवार को सम्मान पत्र दिया गया। समिति द्वारा लगे स्टाल पर नवल खन्ना जी , नरेश ढल जी, अशोक आहूजा जी और पूनम मल्होत्रा जी की उपस्थिति रही। स्वेच्छा से पांच संकल्प पत्र और कुछ पत्रक लिए गए ।

रक्त दान शिविर में अंगदान को लेकर जागरूकता
रविवार दिनांक 6 जून 2024 गौतम सेठ व डॉ अरोड़ा की थेलसेमिया सोसायटी के रक्त दान शिविर के आमंत्रण में गीता आहूजा के जरिए से समिति की ओर से स्टॉल लगाया गया । इस मौके पर प्रो कुलविंदर सिंह व अनिल शर्मा जी भी पहुंचे। समिति की ओर से सरिता जी, सत्या जी,सुनीता जी सुरेश जी व गीता जी ने भी आकार सहयोग दिया।
इस मौके पर स्थानीय एमएलए श्री साहिब कुमार और नेता श्रीमती नमिता जी दधीचि के स्टॉल पर आए । उन्हें पत्रक व पुस्तिका दी गई । उन्होंने संकल्प पत्र भी पूर्ण करके दिए। इस कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि व रक्तदाताओं ने पत्रक लिए । ये एक सफल व सकारात्मक शिविर रहा।

श्रीमती सुशीला जूनेजा जी की प्रार्थना सभा
दिनांक 11 जून 2024 को हमारे कार्यकर्ता मदन तनेजा जी की बहन श्रीमती सुशीला जूनेजा जी की प्रार्थना सभा श्री सनातन धर्म मंदिर , बड़ा मंदिर, रमेश नगर, नई दिल्ली में संपन्न हुई ।
इस मौके पर दधीचि देहदान समिति ने अपना स्टॉल लगाया । रामधन जी व नरेश ढल जी ने सभा को संबोधित करते हुए नेत्रदान, अंगदान, देहदान से अवगत कराया। स्टॉल पर पूनम मल्होत्रा जी,अंजू वासन जी ,सुरेश चौधरी जी ,नरेश ढल जी वह रामधन जी की उपस्थिति रही । समिति के नए कार्यकर्ता सुरेश चौधरी जी ने अपना व अपनी पत्नी का संकल्प पत्र भरकर समिति को सौपा।

नेत्रदानी की श्रद्धांजलि सभा
दिनांक 17 जून, 2024 को श्री सनातन धर्म मंदिर, रमेश नगर में नेत्रदानी श्री विजय कुमार सेठी जी की श्रद्धांजलि सभा में संस्था की ओर से स्टॉल लगाया गया। तथा परिवार को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
संस्था के मंत्री अजय भाटिया जी ने सभा के समक्ष संस्था का परिचय व विषय को रखकर लोगों को जागरूक किया । स्टॉल पर अजय भाटिया जी ,नरेश ढल जी , सुरेश चौधरी जी वह पूनम मल्होत्रा जी की उपस्थिति रही। 15 के लगभग पत्रक व पांच फॉर्म स्वेच्छा से लिए गए और एक फॉर्म दान राशि सहित उसी समय भरकर प्राप्त किया गया ।

अंगदान को लेकर जागरूकता
दिनांक 18 जून, 24 को विकासपुरी के सी ब्लॉक में श्री ज्ञानचंद ढींगरा जी की श्रद्धांजलि सभा में दधीचि देह दान समिति की तरफ से स्टॉल लगाया गया।
सात संकल्प पत्र पूर्ण रूप से भर कर जमा कराए गए। कुछ लोगों ने ब्रोशर भी लिए । स्टॉल पर श्रीमती सुनीता चड्ढा और प्रोफेसर कुलविंदर सिंह जी का सहयोग रहा। कुलविंदर जी ने श्रद्धांजलि सभा में आए हुए सभी जनों को नेत्रदान, अंगदान और देहदान के बारे में जागरूक किया व समिति की तरफ से परिवार को सम्मानित किया ।

रक्तदान शिविर में समिति का स्टॉल
दिनांक 07 जुलाई 2024, नेशनल थैलीसीमिया वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में समिति का स्टॉल लगा । काफी लोग हमारे समिति के स्टॉल पर भी आए और नेत्रदान, देहदान और अंगदान के विषय में जानकारी ली। 12 फॉर्म पूर्ण रूप से भरकर प्राप्त हुए और 8 फार्म स्वेच्छा से लोगों ने लिए। मौके पर समिति की ओर से श्री कमल खुराना जी, श्री जगमोहन सलूजा जी, श्रीमती सीमा सलूजा जी, श्री सुरेश चौधरी जी, श्री सत्या गुप्ता जी , श्रीमती पूनम जग्गी जी, श्री कमल जोली जी, श्री कुलविंदर जी, श्री अनिल शर्मा जी, श्रीमती ममता चोपड़ा जी एवं श्रीमती रूपम चोपड़ा जी उपस्थित रहे।

श्रद्धांजलि सभा में समिति की ओर से स्टॉल
दिनांक 13 जुलाई 2024 को श्री सनातन धर्म मंदिर, कीर्ति नगर में नेत्र दानी श्री बलदेव राज आनंद जी की श्रद्धांजलि सभा में समिति की ओर से स्टॉल लगाया गया तथा परिवार को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
श्री रामधन जी ने सभा में समिति के प्रति जानकारी देते हुए लोगों को नेत्रदान , अंगदान व देहदान के प्रति जागरूक किया । समिति के स्टॉल पर पूनम मल्होत्रा जी, अशोक आहूजा जी ,रामधन जी, नवल खन्ना जी, कुलविंदर जी, सुरेश चौधरी जी की उपस्थिति रही । स्वेच्छा से 7 संकल्प पत्र और 15 पत्रक लिए गए ।

नेत्रदानी शीतल खरबंदा जी की श्रद्धांजलि सभा
दिनांक 16 जुलाई 2024 को आर्य समाज कीर्ति नगर में नेत्र दानी शीतल खरबंदा जी की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई । शीतल जी ख्याति प्राप्त जादूगर अशोक खरबंदा जी की धर्मपत्नी थीं।
समिति की ओर से पूनम मल्होत्रा जी ने सभा को नेत्रदान, अंगदान व देहदान के प्रति जागरूक किया तथा संस्था की ओर से कार्यकर्ताओं द्वारा परिवार को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
समिति की ओर से एक स्टॉल भी लगाया गया, जिसमें श्री रामधन जी, श्री नरेश ढल जी , श्री सुरेश चौधरी जी और श्रीमती पूनम मल्होत्रा जी की उपस्थिति रही । श्री नरेश खुराना जी ने दधिचि देहदान समिति की ओर से सभा को मानवता के इस नेक कार्य के लिए प्रेरित किया।

संस्था की तरफ से जागरूकता कैंप
श्रीमति अंगूरी देवी खरकिया जी की श्रद्धांजलि सभा 24 जुलाई 2024 को नत्था सिंह वाटिका, पंजाबी बाग में हुई । जिसमें संस्था की तरफ से जागरूकता कैंप लगाया गया । जिसमें 5 लोगों ने फॉर्म लिए गए । समिति की ओर से श्री अजय भाटिया जी और श्री नरेश ढल जी स्टॉल पर रहे।

ऑर्गन डोनेशन सप्ताह में जागरूकता अभियान
दिनांक 03 अगस्त 2024 को ऑर्गन डोनेशन सप्ताह के तहत जागरूकता के लिए डी डी ए स्पोर्ट्स कंपलेक्स हरी नगर में, ऑर्गन डोनेशन के विषय में लोगों को जागरूक किया गया। वहां मॉर्निंग वॉकर को लगभग 30 पत्रक बांटे गए और योगा क्लब एवं लाफ्टर क्लब के लगभग 50 सदस्यों को श्री सत्या गुप्ता जी ने इस विषय जानकारी देने के लिए संबोधित किया।
मौके पर समिति की ओर से श्री जगमोहन सलूजा जी, श्रीमती सीमा सलूजा जी, श्री राकेश बत्रा जी और श्री सत्या गुप्ता जी उपस्थित रहे।

समिति की ओर स्टॉल
दिनांक 04 अगस्त 2024 को श्री सनातन धर्म मंदिर , सी ब्लॉक मानसरोवर गार्डन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गुरु दक्षिणा कार्यक्रम के अवसर पर दधीचि देहदान समिति की ओर से जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्टॉल लगाया गया । जिसमें श्री कंवल जॉली जी, श्रीमती रेनू मेहता जी, श्री बालकृष्ण आनंद जी , श्री कुलविंदर जी , श्री अनिल शर्मा जी, श्री अशोक आहूजा जी और श्रीमती पूनम मल्होत्रा जी का सहयोग रहा।

मां दुर्गा की कथा में समिति का स्टॉल
दिनांक 04 अगस्त 2024 को सांय कालीन श्री सनातन धर्म मंदिर, मानसरोवर गार्डन में मां दुर्गा सप्तशती कथा का आयोजन हुआ। इस मौके पर दधीचि देहदान समिति की तरफ से जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्टॉल लगाया गया । स्टॉल पर श्री कंवल जोली जी, श्री नरेश ढल जी , श्री नवीन माहेश्वरी जी, श्रीमती वंदना माहेश्वरी जी, श्री बालकिशन आनंद जी, श्रीमती मीनाक्षी आनंद जी और श्रीमती पूनम मल्होत्रा जी की उपस्थिति रही ।

नेत्रदानी के परिवार के सम्मान
दिनांक 09 अगस्त, 2024 को श्री सनातन धर्म मंदिर, न्यू राजेंद्र नगर में नेत्रदानी कमलेश हांडा जी की प्रार्थना सभा में दधीचि देहदान समिति की ओर से स्टॉल लगाया गया । उनके परिवार को सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया गया ।
समिति के स्टॉल पर श्रीमती पूनम मल्होत्रा जी , श्री नरेश ढल जी, श्रीमती चंद्र प्रभा बत्रा जी तथा श्री डी के बत्रा जी का सहयोग रहा । श्री नरेश ढल जी ने सभा को नेत्रदान, देहदान व अंगदान के बारे में बताया । स्वेच्छा से कई संकल्प पत्र और पत्रक लिए गए ।

जागरूकता के लिए पदयात्रा
दिनांक 11 अगस्त 2024 को अंगदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत, बिंद्रा पार्क, राजौरी गार्डन में दधीचि देह दान समिति के पश्चिमी क्षेत्र के 18 कार्यकर्ताओं द्वारा, पदयात्रा निकाली गई ।
लोगों को समिति के कार्यों से अवगत कराया गया । सभी कार्यकर्ताओं को भी प्रोत्साहित किया गया ।

अंगदान पर सेमिनार का आयोजन
अंगदान जागरूकता पखवाड़े के तहत आज 13 अगस्त 2024 को अंतर्राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर श्याम लाल कॉलेज शाहदरा में दधीचि देहदान समिति व एनएसएस, दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त अंगदान जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमे दधीचि देहदान समिति की ओर से उपाध्यक्ष श्री सुधीर गुप्ता, श्रीमती बबिता मल्होत्रा, समिति की सचिव श्रीमती गीता आहूजा, उत्तरी पूर्वी क्षेत्र के सह संयोजक विश्वास कुमार शुक्ल व अमित गर्ग, श्री सागर वर्मा व श्री नरेश सिंघल ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, उसके बाद कॉलेज की तरफ समिति के सदस्यों का स्वागत किया गया। औपचारिक शुरुआत के बाद समिति के तरफ से श्रीमती गीता आहूजा ने अंगदान के विषय मे वहां उपस्थित अध्यापकों व छात्र छात्राओं को जानकारी दी। अंगदान से जुड़े सभी पहलुओं से लोगो को अवगत कराया, इस दौरान गीता जी व उपस्तिथ लोगो के बीच अनेक विषयो व भ्रांतियों पर स्वस्थ चर्चा हुई। श्री सुधीर गुप्ता जी ने अंगदान की प्रक्रियाओं से जुड़े सवालों के जवाब दिए। कार्यक्रम के अंत मे उपस्तिथ लोगो ने इस आयोजन की सराहना की।

अंतर्राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर वर्कशॉप
अंतर्राष्ट्रीय अंगदान दिवस के अवसर पर 13 अगस्त,2024 को विकासपुरी के ममता मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक वर्कशॉप का अयोजिन हुआ, जिसमें समिति की ओर से श्री कुलविंदर सिंह जी की बड़ा सहयोग रहा।
उन्होंने लोगों को दधीचि देहदान समिति के कार्यकलापों के बारे में जानकारी दी । लोगों को पत्रक दिए गए तथा कुछ लोगों ने संकल्प पत्र भी लिए। मौके पर श्री अनिल जी, श्री सुरेश जी, श्रीमती गीता सलूजा जी, श्रीमती कुसुम जी तथा ममता चोपड़ा जी की उपस्थति रही। वहां उपस्थित सभी लोगों ने समिति के कामों को सराहा।

वरिष्ठ नागरिकों के बीच अंगदान की चर्चा
दिनांक 25अगस्त, 2024 को महर्षि चरक चैरिटेबल सोसायटी, मानसरोवर गार्डन के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर दधीचि देहदान समिति की ओर से एक स्टॉल भी लगाया गया। कुछ लोगों ने टेबल पर आकर समिति के कार्यकलापों की जानकारी ली एवं ब्रोशर लिए ।
स्टॉल पर श्री राम रामधन जी , श्री नरेश ढल जी, श्री बाल किशन आनंद एवं श्रीमती मीनाक्षी जी , श्रीमती अंजू सेठी, श्रीमती रेनू मेहता जी एवं श्री कवल जौली का सेवा सहयोग रहा । समिति की ओर से आयोजकों को धन्यवाद दिया गया कि इस आयोजन में उन्होंने अंगदान नेत्रदान की जागरुकता के लिए अपना पूरा सहयोग दिया ।

श्रद्धांजलि सभा में समिति की ओर से स्टॉल
दिनांक 25 अगस्त 2024 को मायापुरी में श्रीमती कोमल सलूजा जी की श्रद्धांजलि सभा में समिति की ओर से एक स्टॉल लगाया गया ।
स्वर्गीय श्रीमती कोमल सलूजा जी, जो जगमोहन सलूजा जी की भाभी थीं, का त्वचा दान एवं नेत्रदान 22 अगस्त को हुआ था। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों को श्रीमती मंजू प्रभा जी ने नेत्रदान, देहदान और अंगदान के विषय में जागरूक किया एवं परिवार को समिति की तरफ से रामधन जी द्वारा सम्मान पत्र दिया गया। सभा में लगभग 250 लोग उपस्थित थे। लोगों को अंगदान के मुद्दे पर जागरूक किया गया।

श्रद्धांजलि सभा में समिति की उपस्थिति
दिनांक 26 अगस्त 2024 को आनंदपुर कुटिया, राजौरी गार्डन में श्री अशोक कालरा जी की श्रद्धांजलि सभा समिति की ओर से एक स्टॉल लगाया गया।
श्रीमती गीता आहूजा ने संगत को परिवार के संघर्ष से अवगत कराया और सभी को इस ईश्वरीय कार्य में योगदान देने के लिये प्रोत्साहित किया । स्वर्गीय अशोक जी की पत्नी और दोनों सुपुत्रों ने देहदान का आज संकल्प भी लिया । परिवार और आई हुई संगत से 11 फॉर्म्स पूरी तरह से भरकर प्राप्त हुए । एक संगत ने अपना संकल्प पत्र तो भरा ही, अपने रिश्तेदारों को प्रेरित किया । इस मौके पर समिति की ओर से श्री सुरेश चौधरी जी, श्रीमती गीता सलूजा, श्रीमती कुसुम जग्गा, श्री शामलाल कठपालिया की उपस्थिति रही।

प्रार्थना सभा में समिति का स्टॉल
दिनांक 31 अगस्त, 2024 नथा सिंह वाटिका मे न्यू मोती नगर निवासी श्री कृष्ण लाल खुराना जी की प्रार्थना सभा में समिति की ओर से स्टॉल लगाया गया। मौके पर 10 लोगों ने संकल्प पत्र लिए और समिति के बारे में जानकारी ली। सभा में लगभग 500 लोगों को मंच से भी समिति के कार्यों की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में समिति की ओर से श्री अजय भाटिया, श्रीमती मीना ढल और श्री न रे श ढल जी का सहयोग रहा।

फरीदाबाद
आम से खास, सब हुए शामिल
श्री अरुण परिहार जी (विभाग कार्यवाहक, फ़रीदाबाद), अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर 27 मई 2024 को प्रभु के चरणों में विलीन हो गए। श्री अरुण परिहार जी ने देहदान का संकल्प हमारी समिति के साथ लिया हुआ था पर मृत्यु होने पर किन्ही कारणों से देहदान नहीं हो पाया। उनकी श्रद्धांजलि सभा 2 जून 2024 को सामुदायिक भवन, सेक्टर 15, फ़रीदाबाद में आयोजित की गई।
श्री अरुण परिहार जी की श्रद्धांजलि सभा में 1 हजार के करीब लोग शामिल हुए। प्रमुख लोगों में भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री श्री कृष्णपाल जी, मंत्री, हरियाणा सरकार श्री मूलचंद शर्मा जी,मंत्री, हरियाणा सरकार श्रीमती सीमा त्रिखा जी, आरएसएस,विश्व हिंदू परिषद व भाजपा के अनेकों पदाधिकारी व फरीदाबाद शहर ग्रेटर फरीदाबाद एनआईटी, बल्लभगढ़ आदि से लोग आए।

अच्छी उम्र जीने के बाद महादान
देहदानी श्रीमती पुष्पावती नागपाल जी 8 जून 2024 को अपनी 95 वर्ष की आयु पूर्ण कर गौलोक गमन कर गई। परिवार की सहमति से उनका देहदान माता अमृतामयी मेडिकल कॉलेज में कराया गया। वे नेत्रदान के लिए भी संकल्पित थी और परिवार त्वचादान भी कराना चाहता था परंतु नेत्र और त्वचा का दान इंफेक्शन होने के कारण नहीं हो पाया।
आपकी शांति सभा का आयोजन 11 जून 2024 को फ़रीदाबाद में किया गया जिसमें दधीचि शिविर भी लगाया गया। देहदान कर्ता का बैनर लगाया गया तथा लोगों में समिति के पत्रक बाँटे गए। काउंटर पर आनेवाले लोगों को समिति के कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। परिवार को श्री राजीव गोयल जी द्वारा समिति का सम्मान पत्र भी भेंट किया गया। लगभग सौ व्यक्तियों की उपस्थिति इस कार्यक्रम में रही। इस कार्यक्रम में श्री राजीव गोयल जी, श्री सत्यवीर दहिया जी, श्रीमती अर्चना गोयल जी व श्रीमती सुनिता बंसल जी ने समिति का प्रतिनिधित्व किया।

योग के साथ दान का प्रचार-प्रसार
वैश्य समाज द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21जून 2024 को फरीदाबाद के सैक्टर 28 के सेंट्रल पार्क में आयोजित किया गया। हमारी संस्था "दधीचि देहदान समिति" का शिविर प्रातः 5 बजे से 7:30 तक लगा, शिविर में सर्व श्री राजीव गोयल जी, श्री संजीव गोयल जी, श्री विनोद बंसल जी,श्री विकास भाटिया जी व श्री सत्यवीर दहिया जी ने अपनी सेवाएं दी। काउंटर से 7 फॉर्म लिए गए। श्री विकास भाटिया जी, श्री सत्यवीर दहिया जी ने पत्रक वितरित कर लोगों को देहदान,अंगदान,नेत्रदान के लिए जागरूक किया। श्री बीआर सिंगला जी ने मंच से लोगों को हमारी समिति के बारे में जानकारी दी। आज के योग दिवस में केंद्रीय मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर जी,ओल्ड फरीदाबाद से विधायक श्री नरेंद्र गुप्ता जी, तिगांव से विधायक श्री राजेश नागर जी, वैश्य समाज, सैक्टर 28,29,30,31 के सभी पदाधिकारी,कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शिविर में आस-पास के सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया।

एक दान ऐसा भी
नेत्रदानी श्री दीनानाथ ढींगरा जी की श्रद्धांजलि सभा 01 जुलाई 2024 को डिस्कवरी पार्क, सैक्टर 80, फ़रीदाबाद में आयोजित की गई। आप ने 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर 28 जून 2024 को अपनी देह का त्याग किया। कुछ समय से कैंसर से पीड़ित होने की वजह से ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट, देहली में इलाज चल रहा था। आपके नेत्रदान परिवार की इस स्वीकृति के बाद कि नेत्रों का किसी और व्यक्ति को प्रत्यारोपण न होकर रिसर्च के काम में भी लायी जा सकते हैं, यह नेत्रदान हुआ है। सभा में समिति का काउंटर भी लगाया गया व नेत्र दानी का पोस्टर भी लगाया गया। सभा में आए लगभग 200 व्यक्तियों को श्री नरेंद्र बंसल जी ने संबोधित कर देहदान, अंगदान व नेत्र दान के महत्व के बारे में बताया और स्वर्गीय श्री ढींगरा जी को समिति की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की। परिवार को समाज के लिए ये प्रेरणादायक कार्य करने के लिए समिति की ओर से दधीचि सम्मान पत्र भी भेंट किया गया।
काउंटर पर आए लगभग 20 व्यक्तियों को विषय की विस्तृत जानकारी दी गई और पत्रक बाँटे गए। पाँच लोगों ने संकल्प पत्र भी काउंटर से प्राप्त किए। इस अवसर पर समिति की ओर से श्रीमती निरूपमा माथुर जी, श्री राकेश माथुर जी व श्री नरेन्द्र बंसल जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

Ram bhajan with blood donation
A gala Blood Donation camp was organised by an NGO named “Foundation against Thelassaemia” at Abhishek Garden, near Whirlpool chowk on 21 July 2024, NIT, Faridabad. Samiti counter was also put up on the occasion.
Famous bhajan singer Ms. Swati Mishra of bhajan ‘Ram Aayengen aayengen’ fame was the main attraction of the program. Around 500 people attended the program. Notable visitor was Hon’ble Minister, Government of Haryana, Sh. Moolchand Sharma, who too visited the camp for a brief moment.
Pamphlets were distributed to many people. Around 25 people visited our counter who were apprised of the subject of Body, Organ and Eyes donation. 8 persons collected registration forms with a promise to submit them back.
Samiti was represented by Sh. Omprakash Bhatia, Sh. Narinder Bansal, Sh. Hanish Bhatia and Master Ram Bhatia.

Awareness camp on the eve of Organ Donation Day
An Awareness camp was organised on the eve of “Organ Donation Day" the next day, organised in RPS Sawana society, Sector 88, Faridabad with Senier Citizen Forum of the society on 02 August 2024. About 25 senior citizens of the society attended the program.
A good interactive session with the members started with a brief introduction of the subject of Body, Organ and Eyes donation by Sh. Vikas Bhatia. Sh. Narinder Bansal, then apprised the members of the importance of such donations and that more and more donations of cadavers and organs was the need of the hour in today’s world in the face of large requirement in the society. Sh. Rakesh Mathur addressed to all the quarries from the members. Sh. Rakesh Salhotra and Sh. Surrinder Gupta of the Samiti too attended the program.
The President of the Senior Citizens Forum, Mr. Bhim Sen Hans in his address louder the efforts of the Samiti in this field and exhorted the members to whole heartedly participate in this mission. Vice President, Sh. RK Anand and the Gen Secretary, Sh. NK Raizada too praised the program of the Samiti. In the end, we thanked the forum members for their support.

सफल आयोजन दान का
दधिचि देहदान समिति की ओर से 3 अगस्त को भारतीय अंगदान दिवस के उपलक्ष में एक पखवाड़े तक पूरे फरीदाबाद में चलाए जा रहे नेत्रदान,अंगदान व देहदान जागरुकता अभियान के तहत 10 अगस्त 2024 की प्रात: 6.30 से 8.00 बजे तक सैक्टर 31 के टाउन पार्क में, फरीदाबाद के संयोजक आदरणीय श्री राजीव गोयल जी के नेतृत्व में ओल्ड फरीदाबाद मंडल की ओर से अभियान चलाया गया, जिसमें समिति के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सर्वश्री विकास भाटिया जी, श्री सुरेन्द्र गुप्ता जी, श्री संजीव गुप्ता जी, श्री दिनेश बरेजा जी, श्री वी के बंसल जी, श्री सुरेंद्र भटनागर जी, श्री हेमराज जी, श्री एम एम हलदर जी, श्री प्यारे लाल जी, श्री अरूण कक्कड़ जी, श्री सत्यवीर दहिया जी, श्रीमती सुनीता बंसल जी, श्रीमती अर्चना गोयल जी, श्रीमती संगीता बंसल जी ,श्रीमती रितिका जी व मास्टर प्रियांस ने इस कार्यक्रम में समिति की ओर से भाग लिया। इनके इलावा कुछ अन्य विशिष्ट लोग भी सेवार्थ पधारे, जिनमें सैक्टर 29 के आरडब्ल्यूए के जनरल सेक्टरी श्री सुबोध नागपाल जी, रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन के अध्यक्ष सरदार देवेंद्र सिंह जी, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री दीपक ठकुराल जी प्रमुख थे। सभी ने बड़े उत्साह से पार्क में आए लगभग 250 लोगों को मिलकर देह-अंगदान विषय पर चर्चा की व पत्रक वितरित किये। योगा कर रहे लोगों के कुछ समूहों में जाकर उन्हें भी इस विषय में जानकारी दी गई। 12 लोग संकल्प पत्र भी लेकर गए। कार्यक्रम बहुत संतोषजनक रहा।

PTM with Blood donation Camp
It was parent and teacher meeting day at the school on 03 August 2024(Saturday). Also, a blood donation camp was organised by the school in association with the Rotary Club, Faridabad. On this occasion, our Samiti Shivir was also put up. The school principal, Mrs. Vandana Bhatia, and, In charge of the interact club, Mrs. Janki Sharma took special interest in the Shivir and also allocated 10 student volunteers to assist in the functioning of the Shivir.
About 300 parents visited the school on the day and as the student volunteers kept on guiding people towards our counter, about 60 couples visited the counter and sought information on the subject of body and organ donation. Our pamphlets were distributed to all the visitors and about 30 registration forms were given to the visitors. One duly filled up form was received on the spot. The teachers of the school also showed great interest in the subject, and three of them collected forms with a promise to get themselves registered with the society.
Mrs. Nirupama Mathur, Siri Rakesh Mathur, Sri Gulshan Bhatia, Shri Satyavir Diya and Shri Narendra Bansal rendered their services in the shivir.
On the whole, it was a good fruitful day, spreading information to about more than 500 people. Principal of the school, Mrs. Vandana Bhatia. Sector and the in charge of interact club, Mrs. Janki Sharma were thanked for their valuable support.

योगाभ्यास के साथ दान की शिक्षा
फ़रीदाबाद के सैक्टर 3 में स्थित वरिष्ठ नागरिक क्लब में प्रातः काल में योगा करने आए हुए लगभग 40 लोगों को 04 अगस्त 2024 को दधीचि देहदान समिति फरीदाबाद के सदस्य श्री गुलशन भाटिया जी, श्रीअजीत कुमार गोयल जी, श्रीमती सरोज बाला जी, श्री वेद प्रकाश जी और श्रीमती अनुराधा शर्मा जी ने जागरूकता अभियान में उपस्थित लोगों को नेत्रदान, अंगदान और देहदान के लिए जागरूक किया। सदस्यों ने देह-अंगदान विषय के प्रति अपनी काफ़ी रुचि दिखाई और 5 लोगों ने फार्म भी लिए।
जनकल्याण मंदिर पार्क सेक्टर 7 फ़रीदाबाद में 04 अगस्त 2024 को सुबह के समय योगाभ्यास के लिए आए लगभग 20 लोगों की क्लास को दधीचि देहदान समिति फरीदाबाद के सदस्य श्री गुलशन भाटिया जी, श्रीअजीत कुमार गोयल जी, श्रीमती सरोज बाला जी, श्री वेद प्रकाश जी और श्रीमती अनुराधा शर्मा जी ने अंगदान और देहदान के लिए जागरूक किया। उपस्थित सदस्यों को भी श्रीमती अनुराधा जी, श्री गुलशन जी व श्री अजित जी ने अपने-अपने संभाषण में अंगदान के विषय पर जानकारी दी। पाँच सदस्यों ने वहां पर फॉर्म भी लिए और देह-अंगदान करने के प्रति अपनी दृढ़ इच्छा भी दिखाई।

धैलीसीमिया वाले बच्चो के लिए रक्तदान शिविर के साथ महादान का संदेश
गुरुद्वारा वज़ीर स्थान सोसाइटी, एनआईटी 2 ई एवं फरीदाबाद में भाटिया एकता मंच के सहयोग से 04 अगस्त 2024 को आपातकातील रक्तदान शिविर थैलीसीमिया वाले बच्चो के लिए "संत भगत सिंह जी चेरिटेबल ब्लड बैंक" के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में दधिचि देहदान समिति जागरूकता शिविर भी लगाया गया। आए हुए सभी 50 लोगों को अंगदान देहदान के बारे जागरूक किया गया। इस कैम्प में समिति के बडखल मंडल, फ़रीदाबाद के संयोजक श्री हनीश भाटिया जी ने भी रक्तदान किया। 8 महानुभावों ने अंगदान के संकल्प हेतु इच्छा जताई। उन सभी को पत्रक और संकल्प पत्र दिए गए। दधिचि देहदान समिति जागरूकता शिविर में श्री हनीश भाटिया जी, श्री विकास भाटिया जी और श्री ओम प्रकाश भाटिया जी ने सेवाएँ दी। समिति की ओर से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, भाटिया एकता मंच और "संत भगत सिंह जी चेरिटेबल ब्लड बैंक" का आभार व्यक्त किया गया।

पार्क में महादान का संदेश
राष्ट्रीय अंगदान दिवस (तीन अगस्त) के उपलक्ष में जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाते हुए दिनांक 4 अगस्त 2024 को प्रातः टाउन पार्क, सेक्टर 12 में दधिचि देहदान समिति, फरीदाबाद के सदस्यों द्वारा पार्क में उपस्थित लोगों को नेत्रदान, अंगदान, देहदान के विषय पर जानकारी दी गई। रविवार होने के कारण पार्क में अतिरिक्त भीड़भाड़ थी। बहुत से ग्रुप अपने-अपने स्पेशल कार्यक्रम के साथ वहाँ उपस्थित थे। मार्निंग हैल्थ क्लब, फ़रीदाबाद के घुमक्कड़, रोटरी क्लब, फ़रीदाबाद व आर्यसमाज मन्डल ग्रुप (वृक्षारोपण करते हुए) के अलावा अन्य उपस्थित लोग जो वहाँ सुबह की सैर व योगाभ्यास लिए आए हुए थे, उनसे संपर्क कर उन्हें देह-अंगदान व नेत्रदान के लिए जागरूक किया गया। श्री राजीव गोयल जी के नेतृत्व में फ़रीदाबाद समिति की 15 सदस्यों की टीम ने पूरे पार्क में घूम-घूमकर लोगों में पत्र बाँटे व उन्हें अपने विषय की जानकारी प्रदान की। अनेकों लोगों ने समिति के इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की और समिति के इस कार्य में साथ जुड़ने का आश्वासन दिया। इस अभियान के तहत लगभग 70-80 लोगों से संपर्क किया गया।
जागरूकता अभियान के तहत 08 अगस्त 2024 की प्रात:काल में फ़रीदाबाद के सैक्टर 21 ए के पार्क में सुबह की सैर और योगा कर रहे लोगों से संपर्क करने का कार्यक्रम किया गया। श्री विकास भाटिया जी, श्री सत्यवीर दहिया जी, श्रीमती और श्री तेजेंद्र चोपड़ा जी, श्रीमती अलका अरोड़ा जी, श्रीमती सुनीता जी, श्री राजीव गोयल जी और श्रीमती अर्चना गोयल जी ने करीब 300 लोगों से संपर्क कर उन्हें देह अंगदान के विषय पर जागरूक किया व उन्हें पत्रक भी बांटे।

हनुमान मंदिर में महादान
ग्रेटर फ़रीदाबाद के सैक्टर 85 के बटेश्वर हनुमान मंदिर में रोटरी क्लब ऑफ़ सेंट्रल यूथ शक्ति (फरी.) द्वारा 11 अगस्त 2014 को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। उन के आमंत्रण पर वहाँ दधीचि देहदान समिति का शिविर भी लगाया गया। कैंप में लगभग 50 लोगों का आना हुआ। रोटरी क्लब की अध्यक्ष श्रीमती कनिष्का जैन जी ने समिति के कार्यों में काफ़ी रुचि दिखाई व उन्होंने अनेकों लोगों को समिति काउंटर पर जानकारी प्राप्त करने के लिए भेजा। सभी लोगों को समिति के पत्रक दिए गए और 8 लोगों ने संकल्प पत्र भी प्राप्त किए। चार लोगों ने संकल्प पत्र भरकर उसी दिन जमा कराये। समिति काउंटर पर श्री नरेंद्र बंसल जी,श्री विकास भाटिया जी,श्री राजीव गोयल जी व श्री सत्यवीर दहिया जी ने अपनी सेवाएं दी।

सहयोग का आश्वासन सुखद
"अंगदान देहदान जागरूकता पखवाड़ा" कार्यक्रम के अंतर्गत दधीचि देहदान समिति एवं मिशन जागृति, फ़रीदाबाद, दोनों संगठनों ने 13 अगस्त 2024 को संयुक्त रूप से मिलकर रोज़ गार्डन, निकट दशहरा मैदान, एन.आई. टी., फरीदाबाद में प्रात: 6:30 बजे से 7:30 बजे तक जागरूकता अभियान चलाने का कार्यक्रम चलाया। फ़रीदाबाद क्षेत्र के सहसंयोजक श्री राजीव गोयल जी अपनी पूरी टीम के साथ इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। साथ हीं मिशन जागृति के भाई प्रवेश मलिक, उनके जिलाध्यक्ष श्री रवींद्र मलिक व 4 अन्य सदस्यों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। दोनों टीमों ने मिलकर समिति के बैनर लेकर पूरे पार्क के चक्कर लगाए व वहाँ पर भी सैर करने आए लोगों को पत्रक बाँटें। कुछ अन्य लोगों के समूह जो योगाभ्यास व अन्य कार्यक्रमों के लिए आए हुए थे, उनसे मिलकर उन्हें समिति के कार्यों व देह-अंगदान के महत्व के विषय में बताया।तत्पश्चात रोज़ गार्डन के मेन गेट के पास माइक सिस्टम के द्वारा लोगों को इस विषय पर जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के तहत लगभग सौ लोगों से संपर्क किया गया। काफ़ी लोगों ने इस मिशन की सराहना की और इसमें योगदान देने का की इच्छा जतायी।

गुरूद्वारे से महादान का आगाज़
गुरुद्वारा श्री सिंह सभा, इंदिरा गांधी कालोनी सेक्टर 21 - बी फरीदाबाद में दिनांक 15 अगस्त 2024 को स्वर्गीय श्रीमती कृष्णा देवी जी की प्रेरणा सभा का आयोजन किया गया, जिसमें दधीचि देहदान समिति की ओर से श्री विकास भाटिया जी ,श्री नरेंद्र बंसल जी व श्री सत्यवीर दहिया जी शामिल हुए। समिति का काउंटर भी लगाया गया। स्व० कृष्णा छाबड़ा जी के परिवार मे पति श्री आत्मा राम जी, पुत्र श्री पुनीत छाबड़ा जी व पुत्री श्रीमती कीर्ति आहुजा जी को समिति की ओर से विशेष दधीचि सम्मान पत्र दिया गया। मंच से स्वयं गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी जी ने हमारी समिति के कार्यों की जानकारी दी तथा बाद में श्री विकास भाटिया जी ने उपस्थित लोगों को देह-अंग व नेत्रदान के लिए मंच से संबोधन कर जागरूक किया। उपस्थित जन समूह को पत्रक वितरित किए गए। 2 लोग संकल्प पत्र लेकर गए। दिवंगत आत्मा को समिति की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई और परिवार को इस पुण्य कार्य के लिए साधुवाद दिया गया।

चिकित्सा सुवाधाओं के साथ महादान का संदेश
अशोक मैमोरियल पब्लिक स्कूल,अशोका एनक्लेव,फरीदाबाद में एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन 18 अगस्त 2024 को किया गया, जिसमें अशोक मैमोरियल स्कूल में कार्यरत, एलायंस क्लब के श्री पुनीत मिश्रा जी ने दधीचि देहदान समिति को भी आमंत्रित किया। समिति की ओर से श्री राजीव गोयल जी व श्री सत्यवीर दहिया जी ने सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक अपना काउंटर लगाया। जांच शिविर में ब्लड डोनेशन कैंप, जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग, ई एन टी, दंत, न्यूरो, फीजियोथेरेपिस्ट,नेत्र व इसीजी इत्यादि का बड़ा जांच शिविर आयोजित किया गया था। इसमें जांच कराने लोग भी बड़ी संख्या में आए थे। इन सभी लोगों को समिति के पत्रक वितरित किए गए। 05 लोग काउंटर पर आकर संकल्प पत्र लेकर गए। लोगों द्वारा किए गए सवालों का समाधान श्री राजीव गोयल जी ने संतोषजनक उत्तर देकर किया।

नेत्रदानी श्रीमती सुधा गुप्ता जी की श्रद्धांजलि सभा में दधीचि काउंटर
नेत्रदानी श्रीमती सुधा गुप्ता जी की श्रद्धांजलि सभा 22 अगस्त 2024 को कंट्री क्लब, ईरोज गार्डन, फ़रीदाबाद में शाम को 3 से 4 बजे तक आयोजित की गई। इस अवसर पर श्री राजीव गोयल जी,श्री सुरेंद्र भटनागर जी और श्रीमती सुनीता बंसल जी ने दधीचि काउंटर लगाया। सभा में उपस्थित करीब 300 व्यक्तियों को मंच से श्रीमती सुनीता बंसल जी ने नेत्रदानी श्रीमती सुधा गुप्ता जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और परिवार को ये पुण्यकर्म करने के लिए साधुवाद दिया। परिवार को दधीचि सम्मान पत्र भी भेंट किया गया। उपस्थित लोगों को समिति के कार्यकलापों के बारे में बताया। लोगों से देह, अंगदान का संकल्प लेने की अपील भी की गई। सभा में उपस्थित लोगों को समिति के पत्रक भी बांटे गए।

नेत्रदानी स्वर्गीय श्री गोपी राम बंसल जी की प्रेरणा सभा
दिनांक 25.8.24 को अग्रवाल धर्मशाला बल्लबगढ़ में नेत्रदानी स्वर्गीय श्री गोपी राम बंसल जी की प्रेरणा सभा हुई। आपके नेत्रों का दान 17.8.2024 को आर. पी. आई सैंटर, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट, देहली में किया गया।
श्री अजीत कुमार, मंडल संयोजक, बल्लभगढ़ पूरा समय परिवार के साथ रहे।
सभा में दधीचि देहदान समिति का काउंटर लगाया गया। मंच से समिति सदस्य डॉक्टर एन डी तिवारी जी ने सभा को सम्बोधित किया व नेत्रदानी स्वर्गीय श्री गोपी राम बंसल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। कुछ लोगों को पत्रक बाँटे गए व कुछ को फॉर्म भी वितरण किए गए। दो लोगों ने वहीं फॉर्म भरकर भी हमें दिये।
प्रेरणा सभा में हरियाणा सरकार के मंत्री श्री मूलचंद शर्मा जी व भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्री गोपाल शर्मा भी उपस्थित रहे।आपके द्वारा परिवार को दधीचि सम्मान पत्र भी दिलाया गया।
समिति की और से काउंटर पर श्री अजीत कुमार, श्रीमती सरोज बाला जी, श्री वेद प्रकाश विरमानी, श्री वेद प्रकाश तनेजा, श्री पवन गुप्ता व डॉक्टर एनडी तिवारी ने सेवाएँ दी।

गाजियाबाद
समिति की साधारण सभा
गाजियाबाद शाखा की साधारण सभा 9 जून को श्री लखटकिया जी के निवास स्थान पर हुई जिसमें सतीश जी ,डॉक्टर कमल, डॉक्टर भारद्वाज ,सुनीता भाटिया जी डॉ विवेक,डॉ राजेंद्र सहित आठ लोग उपस्थित थे .इस मीटिंग में समिति द्वारा समाज में अंगदान आदि पर जागरूकता फैलाने पर विचार किया गया। स्पेशली मंदिरों ,गुरुद्वारों एवं अस्पतालों आदि में बैनर लगाने का प्रस्ताव पास किया गया। शोक सभा में इनफार्मेशन डेस्क का प्रबंध करने पर भी चर्चा हुई। श्री सतीश बिंदल जी ने विजय शंकर जी से बात करके नेत्र चिकित्सा हॉस्पिटल में कार्यक्रम करने का सुझाव दिया। अंत में शांति पाठ के साथ सभा संपन्न हुई।

गाजियाबाद इकाई की त्रैमासिक बैठक
गाजियाबाद नोएडा क्षेत्र की त्रैमासिक बैठक 30 जून 2024 को शाम 5:30 बजे ऑनलाइन की गई जिसमें करीब 20 से 22 सदस्यों ने भाग लिया। मुख्यतया अविनाश वर्मा जी ,डॉक्टर कमल अग्रवाल जी, राजेंद्र अरोड़ा जी, सुनीता भाटिया जी ,सतीश बिंदल जी ,लखटकिया जी ,मनु जी अशोक जी ,सरिता जी ,जया जी, राकेश जी व डॉक्टर मधु पोद्दार उपस्थित थे ।अविनाश जी ने पिछले तीन माह में किए गए समिति के कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की जिसमें मंडल अध्यक्षों ने बताया कि नोएडा क्षेत्र में एक गोष्ठी अंगदान व देहदान के ऊपर हुई ।बाकी मंडलों में कोई गोष्ठी या सेमिनार नहीं हुए ।अविनाश जी ने सभी को ऐसे कार्यक्रम बढ़ाने के लिए कहा ,उसके बाद अपनी समिति के श्री हर्ष मल्होत्रा जी के सांसद व मंत्री बनने पर खुशी जाहिर की गई व 5 जुलाई को दिल्ली में एक कार्यक्रम में उन्हें समिति द्वारा सम्मानित करने पर चर्चा हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि हर मंडल से 5 से 7 लोग वहां जाएंगे व हर्ष जी को शॉल, पौधा ,व मोमेंटो देकर सम्मानित करेंगे ।इसके बाद किसी भी सदस्य का कोई और सवाल न होने पर शांति मंत्र के साथ बैठक सम्पन्न की गई ।

लोगों के बीच जागरूकता कार्यक्रम
दिनांक 5 अगस्त,की सुबह वसुंधरा वैशाली मंडल के कार्यकर्ताओं सरिता सक्सेना जी, जया श्रीवास्तव जी और संध्या सक्सेना जी ने रामप्रस्थ ग्रीन वैशाली में मॉर्निंग वाकर्स को देहदान और अंगदान के लिए समिति के पत्रक बांटकर जागरूक किया। योग करते लोगों ने, स्कूल जाते बच्चों ने, महिलाओं ने और सीनियर सिटीजन ने उत्साह से समिति के काम की जानकारी प्राप्त की। करीब 50 से 60 लोगों को अंगदान और देहदान का विषय समझाते हुए कार्यकर्ताओं ने सभी से इस विषय से जुड़ने का आग्रह किया।

महिला समिति की बैठक में अंगदान की बातें
दिनांक 10 अगस्त 2024 की शाम भारत विकास परिषद, गाजियाबाद मुख्य शाखा की महिला समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें दधीचि देहदान समिति की क्षेत्रीय सचिव डॉक्टर मधु पोद्दार ने भी भाग लिया। समिति के बाकी सभी कार्यों के साथ डॉ मधु पोद्दार ने अंगदान ,देहदान व नेत्रदान विषय पर भी महिलाओं को जागरूक किया ।सभी महिलाओं ने इसकी भूरि भूरि प्रशंसा की व जानकारी हासिल करने के बाद अनेक प्रश्नों से अपनी जिज्ञासा को शांत किया। सब ने नेत्रदान करने का संकल्प लिया व डॉक्टर मधु पोद्दार से संकल्प पत्र लेने की इच्छा व्यक्त की।
महिला संयोजिका, अनीता प्रभाकर जी ने डॉक्टर मधु पोद्दार एवं सभी महिलाओं का धन्यवाद दिया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

अंगदान को लेकर जन जागरण अभियान
दिनांक 11 अगस्त की सुबह राम मनोहर लोहिया पार्क, राजेंद्र नगर साहिबाबाद में जन जागरण अभियान के अंतर्गत लोगों को नेत्रदान व देहदान की जानकारी दी गई। हमारे साथ माननीय भाग चालक मनु जी, बालचंद्र जी, एव हरि प्रकाश गुप्ता जी का भी सहयोग रहा।पार्क में आने वाले लोगों को दधीचि देहदान समिति के कार्यों एवं योगदान के विषय में भी जानकारी दी। लोगों ने विषय को समझा और अपने सुझाव दिए एवं प्रश्न भी पूछे । इसके बाद लगभग 30 लोगों ने अंगदान के लिए संकल्प पत्र लिए।

गुरुग्राम
Body Donations
On 18th June 2024 a body donation of Mr. Saran Bihari Mathur, age 93 was facilitated. Mr. Saran resident of D1-804, Unitech the Residencies sec 33, Gurugram was bed ridden for last one and a half year and passed away due to pneumonia. Sh. Akshat Mathur, grandson, mobile no.9916866641 informed about the demise. Body was sent to Shri Atal Bihari Vajpayee Medical College, Faridabad.
On 31st July 2024 a body donation of Mrs. Kamlesh Dhingra, age 76, resident of 1102, Tower 9, Sushant Estate sec.52 was facilitated . Her husband Mr. Y.D Dhingra, Mobile no.9811097067 informed our organisation about the demise of Mrs. Kamlesh by Cardiac arrest, at Fortis Hospital, Gurugram. Donated body was sent to MAULANA AZAD MEDICAL COLLEGE. Members of Dadhichi Deh Daan samiti, Shri Ramesh Bansal, Shri Harish, and Shri Parveen phogat were present.

A Seminar On World Organ Donation Day
A Seminar is organised at Government College, Tawadu ,Mewat on the eve of World Organ Donation Day on 13 August. On this occasion , a movie Fir Zindagi also screened at Govt. College Gauri (Mewat) on World Organ Donation Day (August 13).
A lecture on the nature, process and needs of organ donation was also delivered.

World organ donation day celebrations
World organ donation day celebrations in various colleges, Dronacharya Govt. College, Government college sector 9, and Government college sector 52 Gurugram.

Sensitization Activity Was Carried
On the eve of World Organ Donation Day sensitization activity was carried out with NCC cadets and NSS volunteers. Students were addressed and motivated to spread awareness about organ donation in society. Movie “Fir Jindagi” was screened at Govt. College Sec 9, Gurugram on World Organ Donation Day.
