हमारे सुधी पाठक व वालंटियर अंगदान देहदान के विषय पर समर्पित सोच रखने वाले हैं। आप सबको याद होगा कि सितंबर 2022, दिल्ली में एक राष्ट्रीय कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ था। तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मांडविया जी ने ऑनलाइन जुड़कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने प्रतिभागियों को सक्रिय सहयोग व व्यावहारिक धरातल पर आने वाली सभी समस्याओं के निदान के लिए सरकार की सकारात्मक भूमिका का आश्वासन दिया। पूरे भारत से इस विषय पर काम करनेवाली 46 संस्थाओं ने एक मंच पर, दिनभर इस विषय की परस्पर चर्चा की और कुछ प्रस्ताव सरकार तक पहुंचाए भी गए।
एक लक्ष्य व एक भाव से इस अभियान की निरंतरता बनी रहे यह ध्यान में रखकर 'नेशनल कैंपेन फॉर बॉडी एंड ऑर्गन डोनेशन' (NCBOD) की घोषणा हुई। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री सुशील मोदी जी ने श्री आलोक कुमार जी का नाम कन्वीनर के रूप में प्रस्तावित किया और सभी ने उनका अनुमोदन किया। इसी निरंतरता के क्रम में अगस्त 2024 में जैन सोशल ग्रुप संस्थान (जयपुर) द्वारा दधीचि देहदान समिति (दिल्ली) के सहयोग से दूसरे कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। जयपुर के प्रमुख चिकित्सा संस्थान व ट्रांसप्लांट एक्सपर्ट की भागीदारी ने विषयवस्तु की दृष्टि से इस कॉन्क्लेव को निश्चित रूप से पिछले आयोजन से एक कदम आगे ही बढ़ाया। (इस कॉन्क्लेव की विस्तृत जानकारी इसी अंक में रिपोर्ट के रूप में आप देख सकते हैं)। सी- वोटर के प्रमुख श्री यशवंत देशमुख जी ने अंगदान के विषय पर किया गया सर्वे प्रस्तुत किया। निश्चय ही ये आंकड़े अभियान की दिशा को निर्धारित करने में सहायक होते हैं।
कार्यक्रम के संचालक श्री कमल संचेती जी के प्रस्ताव पर सभी सहभागियों द्वारा श्री आलोक कुमार जी का नाम इस बार भी इस अभियान (NCBOD) के कन्वीनर के रूप में स्वीकृत किया गया। हमारे इस सामूहिक प्रयास की निरंतरता हमें अपने लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ाएगी।
सर्वे संतु निरामया:
शुभाकांक्षी
मंजु प्रभा
दिल्ली-एनसीआर
जून-अगस्त, 2024