Home
Print
Next
Previous

गतिविधियाँ

केंद्रीय टीम

इंद्रप्रस्थ गणेश उत्सव में देहदान जागरूकता स्टॉल

इंद्रप्रस्थ उत्सव ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्री गणेश पूजा उत्सव के दौरान, दधीचि देह दान समिति ने एक जागरूकता स्टॉल लगाकर लोगों को अंगदान और देहदान के महत्व से परिचित कराया। समिति के इस प्रयास में उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू प्रभा जी का आगमन हुआ, जिन्होंने अत्यंत प्रभावी तरीके से देहदान और अंगदान की आवश्यकता एवं उपयोगिता पर विस्तृत जानकारी दी। श्रीमती मंजू प्रभा जी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए देहदान के संकल्प की तुलना गणेश विसर्जन की परंपरा से की। उन्होंने कहा, "एक स्वस्थ और सार्थक जीवन जीने के बाद मरणोपरांत देह का दान करना कुछ ऐसा ही है जैसे पूजा संपन्न होने के बाद श्रद्धापूर्वक गणेश जी का विसर्जन करना। यह दान जीवन के बाद भी ज्ञान और चिकित्सा जगत के लिए उपयोग में आता है।"

समिति की ओर से श्री गोविन्द अग्रवाल जी, श्रीमती आशा अग्रवाल एवं एडवोकेट कीर्ति मदान जी ने उत्सव में सहभागिता की और लोगों को संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। दधीचि देह दान समिति ने उन्हें निमंत्रित करने के लिए श्री विकास गोगिया जी और इंद्रप्रस्थ उत्सव ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया, जिससे उन्हें इतने बड़े जनसमूह के बीच इस मानवीय और सामाजिक विषय पर जागरूकता फैलाने का अवसर मिला।

मुरादाबाद में देहदान पर विचार गोष्ठी

दिनांक 25 अगस्त, 2025 को मुरादाबाद नागरिक समाज (मुनास) और सी.एल. गुप्ता आई इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में 'रक्तदान, नेत्रदान, अंगदान एवं देहदान का प्रचार प्रसार' विषय पर एक विचार गोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। मुनास के सेवा प्रभारी, श्री गुरविंदर सिंह जी ने संस्था के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मुनास पिछले 25 वर्षों से रक्तदान और नेत्रदान के क्षेत्र में सक्रिय है, और अब उन्होंने देहदान की पहल भी शुरू कर दी है। उन्होंने याद किया कि सन् 2005 में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दिल्ली देहदान समिति के संरक्षक, माननीय आलोक जी ने मुरादाबाद आकर नेत्रदान के लिए लोगों को प्रेरित किया था।

श्री सिंह ने बताया कि संस्था अब तक 1150 यूनिट रक्तदान, लगभग 4000 नेत्रदान और 10 देहदान करवा चुकी है। दधीचि समिति ने समझाया महत्व: विचार गोष्ठी की मुख्य अतिथि दधीचि देहदान समिति की संयुक्त महासचिव श्रीमती गीता आहूजा जी थीं। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए अंगदान, त्वचा दान, अस्थि दान और देहदान के महत्व तथा विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया। उन्होंने आंकड़ों के माध्यम से समझाया कि अंगों के अभाव में कितने लोग अपना जीवन गंवा देते हैं। उन्होंने कहा, "इसकी समझ तब आती है, जब किसी और के अंग से अपने की जिंदगी बचती है।" गोष्ठी में सुश्री कंचन खन्ना जी, जिन्हें लोग 'अष्टावक्र' के नाम से भी संबोधित करते हैं, को भी अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया। बचपन से शारीरिक रूप से अक्षम होने के बावजूद, उन्होंने अपनी मानसिक दृढ़ता का परिचय दिया। उन्होंने पारिवारिक आपत्ति के बावजूद, अपने पिता का नेत्रदान और छोटे भाई का नेत्र एवं देहदान करवाया। सुश्री खन्ना ने स्वयं और उनके केयरटेकर ने भी संकल्प लिया है, और वह लोगों को भी प्रेरित करती हैं। उनका प्रेरणादायक संदेश था, "हम सूरज नहीं तो, दिए तो बन ही सकते हैं।" दधीचि देहदान समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती सत्या गुप्ता ने समूह को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस विषय पर परिवार के साथ बैठकर चर्चा करें, भ्रांतियों को दूर करें और संकल्प लें। यह विचार गोष्ठी मुरादाबाद में अंगदान और देहदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।

Organ Donation Day Marked by Joint Awareness Drive in Delhi

On August 10, 2025, marking the occasion of Organ Donation Day, a highly successful and impactful awareness programme on organ donation was jointly organized by the Srijjan Foundation and Dadhichi Deh Dan Samiti at Anuvrat Bhavan, 241 Dindayal Upadhyay Marg.

 The event commenced with a deeply inspiring address by Jain Muniwar Dr. Abhijeet Ji and Acharya Yoga Raj Ji. They eloquently emphasized the life-transforming value of donating healthy organs, beautifully linking the act of donation to the philosophy of “Organ to Organic through Yoga & Pranayama.”

Following the opening, event anchor Mr. Deepak Kundaliya invited Smt. Manju Prabha, Vice President of Dadhichi Deh Dan Samiti, to deliver her insightful talk. Smt. Prabha shed light on the profound significance, far-reaching benefits, and practical procedures involved in eye, organ, and body donation, urging the audience to consider this noble cause.

A vibrant and interactive talk show was a highlight of the programme. The panel featured Smt. Manju Prabha and Sh. G.P. Tayal from the Dadhichi Deh Dan Samiti. The session was skillfully moderated by Smt. Vandana Jain and Smt. Suhani Babel of the Srijjan Foundation. The interactive format allowed for a lively discussion, with the panellists addressing several thought-provoking questions from both the moderators and the audience with great clarity and passion.

Adding a creative and engaging touch, the Srijjan Foundation team presented various forms of expression, including slogan painting, powerful poetry recitations, and short, impactful skits. Each presentation carried a strong, clear message advocating for the importance of organ donation.

As a gesture of gratitude for their invaluable contribution to the noble cause, Mr. Mohit Manot, Chairman of Srijjan Foundation, along with his team, warmly welcomed the Samiti members and presented them with a memento.

मोहन भागवत जी से आलोक कुमार जी की भेंट: देहदान और अंगदान पर हुई सार्थक चर्चा

दिनांक24 अगस्त को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक, माननीय श्री मोहन भागवत जी से एक महत्वपूर्ण मुलाकात हुई, जिसमें देहदान (Body Donation) और अंगदान (Organ Donation) जैसे संवेदनशील विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।यह मुलाकात दधीचि देह दान समिति के संरक्षक, माननीय श्री आलोक कुमार जी द्वारा की गई। चर्चा का उद्देश्य अंगदान और देहदान के महत्व को समाज के व्यापक स्तर तक पहुंचाने और इस मानवीय कार्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।मुलाकात के दौरान, श्री आलोक कुमार जी ने सरसंघचालक श्री मोहन भागवत जी को समिति द्वारा प्रकाशित एक महत्वपूर्ण पुस्तक भी भेंट की, जिसमें देहदान और अंगदान के विभिन्न पहलुओं और इससे जुड़े जागरूकता अभियानों का विवरण है। इस उच्च स्तरीय मुलाकात ने राष्ट्रीय स्तर पर देहदान और अंगदान के सामाजिक और वैज्ञानिक महत्व को दर्शाया है।

DMRC and Dadhichi Samiti Partner for Organ Donation Awareness

On August 4, 2025, in observance of National Organ Donation Day, a highly impactful awareness programme on the critical need for organ and body donation was jointly organized by the Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) and the Dadhichi Deh Dan Samiti (DDDS) at the Metro Bhavan Auditorium.

The collaboration underscored the message that organ and body donation stands among the highest acts of selflessness. The event was graced by the presence of key DMRC dignitaries, including Director (Operations) Shri Amit Jain, Executive Director (Finance) Ms. Niti Kothari, General Manager (HR) Ms. Jayshree Sharma, Joint General Manager (HR) Ms. Sangeeta Sinha, Deputy Chief (Operations Strategy & Planning) Shri Rahul Yadav, DGM (Corporate Communications) Shri Himanshu, HR representative Ms. Neha Agarwal, DGM (HR) Shri Varun Bagai, along with other senior officers. Dr. Vishal Chadha, General Secretary of Dadhichi Deh Dan Samiti, shared the inspirational journey of the Samiti since its inception in 1997 and elaborated on the technical aspects of donating eyes, organs, and the whole body, providing valuable insights into the donation process. Following him, Shri Mahesh Pant, President of the Samiti, delivered an informative presentation highlighting the significance of organ and body donation with real-life facts and statistics, inspiring the audience to lead a healthy life while considering pledging their organs for the betterment of humanity.

A key feature of the event was the interactive Q&A session, which allowed attendees to actively engage with the speakers. Adding an emotional and personal touch to the program, Mr. Rahul Prajapati, a heart recipient, shared his heartfelt story of receiving the gift of life. Shri Amit Jain, Director (Operations), expressed his deep gratitude to Team Dadhichi for their noble efforts, honoured the Samiti members, and strongly encouraged everyone present to come forward and contribute to this humanitarian mission. The event was further dignified by the presence of Dadhichi Deh Dan Samiti's Zonal Convenors, Shri G.P. Tayal, Shri Deepak Goel, and Shri Ashok Aggarwal, whose dedication to the cause added both prestige and inspiration to the gathering.

भारतीय अंगदान दिवस पर भव्य समारोह

दिनांक 02 अगस्त, 2025 (शनिवार) को डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर के भीम हाल में 15वें भारतीय अंगदान दिवस की पूर्व संध्या पर एक भव्य और प्रेरक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (NOTTO) द्वारा 'अंगदान जीवन संजीवनी अभियान' के तहत आयोजित इस समारोह में अंगदान को बढ़ावा देने और इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, केमीकल एवं फर्टिलाइजर मंत्री, माननीय श्री जे.पी. नड्डा जी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सचिव, श्रीमती निवेदिता शुक्ला वर्मा जी और डीजीएमएस (भारत सरकार), प्रो.(डॉ.) सुनीता शर्मा जी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थीं।

NOTTO के डायरेक्टर डॉ. अनिल कुमार जी ने दीप प्रज्वलित करवाकर सभी अतिथियों का व्यक्तिगत रूप से स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त सचिव श्री नेहरा जी की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें सात अलग-अलग राज्यों (SOTOs) के प्रतिनिधियों ने टीम वार्ता और श्रेष्ठ प्रेजेंटेशन के माध्यम से अंगदान के महत्व पर प्रकाश डाला। लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के छात्रों और अन्य संस्थाओं ने भरतनाट्यम और अंगदान विषय पर नृत्य नाटिका की भावपूर्ण प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सभी गणमान्य व्यक्तियों ने क्रम से अपना संबोधन दिया और अंगदान के विषय पर नवीनतम आंकड़ों सहित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने इस क्षेत्र में सभी से अग्रणी भूमिका निभाने और अपना योगदान देने पर ज़ोर दिया। अतिथियों द्वारा अंगदान विषय पर एक किताब और NOTTO के ब्रोशर का विमोचन किया गया। इसके अतिरिक्त, NOTTO (स्वास्थ्य मंत्रालय) की वार्षिक रिपोर्ट भी साझा की गई। विशिष्ट अतिथियों ने अंगदाता परिवारों के सदस्यों और अंगदान प्राप्त करने वाले व्यक्तियों का सम्मान किया।

इसी कड़ी में, अंगदान के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य के लिए अलग-अलग राज्यों से ROTOS, SOTOS, अस्पतालों, व्यक्तिगत पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, और स्वयंसेवी संस्थाओं (NGOs) को मोमेंटो और सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। दधीचि देहदान समिति को भी इस क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम अंगदान की महत्ता को रेखांकित करने और जन-जागरूकता फैलाने की दिशा में एक 'गौरव का अनमोल क्षण' साबित हुआ।

बिहार में देहदान आंदोलन को मिला नया बल

दधीचि देहदान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (NOTTO) के सदस्य श्री आलोक कुमार ने आज पटना में समिति के बिहार इकाई के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण अनौपचारिक बैठक की। इस दौरान बिहार में देहदान एवं अंगदान के क्षेत्र में हो रही उल्लेखनीय प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई।

श्री आलोक कुमार ने बिहार इकाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि सिक्किम के पूर्व राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद के मार्गदर्शन और पद्मश्री से सम्मानित श्री विमल जैन (महामंत्री) के कुशल नेतृत्व में दधीचि देहदान समिति, बिहार ने राज्य के हर जिले में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कर ली है।

सबसे उल्लेखनीय उपलब्धि यह है कि बिहार के प्रत्येक जिले के सरकारी अस्पताल में अब आई बैंक (नेत्र बैंक) स्थापित हो चुका है। यह राज्य में नेत्रदान और कॉर्निया प्रत्यारोपण के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम है और देश के बहुत कम राज्यों ने यह उपलब्धि हासिल की है।

बैठक में समिति की बिहार इकाई की संयोजिका सुश्री विनीता मिश्रा, वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री अरुण सत्यमूर्ति, श्री संजीव यादव तथा बिहार विधानसभा के माननीय विधायक श्री संजीव चौरसिया सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर से संकल्प लिया कि बिहार को देश में देहदान एवं अंगदान के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लिए जन-जागरूकता अभियान को और तेज किया जाएगा। साथ ही, अधिक से अधिक लोगों को देहदान का संकल्प-पत्र भरवाने का लक्ष्य रखा गया। श्री आलोक कुमार ने कहा, “बिहार में जिस गति से कार्य हो रहा है, वह पूरे देश के लिए प्रेरणादायक है। आने वाले दिनों में हम यहां देहदान के नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।” याद रहे, दधीचि देहदान समिति देश की एक बड़ी स्वैच्छिक देहदान संस्था है जो लगातार इस पुनीत कार्य में संलग्न है।

गोवर्धन मुड़िया मेला: दधीचि देहदान समिति ने लगाया जागरूकता स्टॉल

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर 10 जुलाई 2025 को गोवर्धन में आयोजित विश्व प्रसिद्ध मुड़िया मेले में इस बार भी दधीचि देहदान समिति ने देहदान एवं अंगदान के प्रति लोगों को जागरूक करने का पुनीत कार्य किया। गोवर्धन तीर्थ विकास ट्रस्ट के विशेष निमंत्रण पर समिति ने 9 और 10 जुलाई 2025 को गिरिराज जी की परिक्रमा मार्ग पर दो दिवसीय जागरूकता स्टॉल लगाया। स्टॉल पर बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से देहदान-अंगदान पर आधारित धर्मगुरुओं के प्रेरक प्रवचन, संतों के उद्बोधन तथा समिति का लोकप्रिय भजन “तेरा-मेरा संकल्प रहे” लगातार प्रदर्शित किए गए।

लाखों श्रद्धालु जो देश के कोने-कोने से गिरिराज महाराज के दर्शन और सात कोस (21 किमी) की परिक्रमा करने आते हैं, उन्होंने इस स्टॉल पर गहरी रुचि दिखाई। अधिकांश लोगों को पहली बार देहदान के धार्मिक, सामाजिक और वैज्ञानिक महत्व की विस्तृत जानकारी मिली। कई श्रद्धालुओं ने विषय की प्रशंसा की और कुछ ने तो मौके पर ही देहदान का संकल्प लेने पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया।

स्टॉल पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को समिति के रंग-बिरंगे ब्रोशर वितरित किए गए तथा देहदान संकल्प-पत्र भरने की प्रक्रिया समझाई गई।समिति की ओर से श्रीमती अर्चना गोयल, श्रीमती सुनीता बंसल, श्री गोविंद अग्रवाल तथा श्री सुनील गंधर्व सक्रिय रूप से मौजूद रहे और आने वाले हर श्रद्धालु से व्यक्तिगत रूप से संवाद किया।

जैन सोशल ग्रुप जयपुर: 296 देहदान का कीर्तिमान, आलोक कुमार जी ने की प्रशंसा

जैन सोशल ग्रुप केंद्रीय संस्थान, जयपुर देहदान एवं अंगदान के क्षेत्र में राजस्थान का एक चमकता सितारा बन चुका है। इस संस्थान ने अब तक 296 सफल देहदान करवाकर न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश में एक मिसाल कायम की है।15 जुलाई 2025 की शाम को दधीचि देहदान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (NOTTO) के सदस्य श्री आलोक कुमार ने जयपुर में जैन सोशल ग्रुप की सक्रिय टीम के साथ रात्रि भोजन के दौरान अनौपचारिक मुलाकात की। इस अवसर पर देहदान के विभिन्न पहलुओं, भविष्य की योजनाओं और जागरूकता अभियानों पर गहन एवं सार्थक चर्चा हुई।

श्री आलोक कुमार ने जैन सोशल ग्रुप की टीम की निष्ठा, समर्पण और लगातार मिल रही सफलताओं की भरपूर सराहना की। उन्होंने कहा, “जैन सोशल ग्रुप जयपुर ने जिस लगन और पवित्र भाव से 296 देहदान करवाए हैं, वह पूरे देश के लिए प्रेरणा है। यह टीम सिद्ध कर रही है कि अगर इच्छाशक्ति हो तो देहदान जैसे पुनीत कार्य में भी असंभव कुछ नहीं है।”

टीम के सदस्यों ने भी श्री आलोक कुमार के साथ हुई चर्चा से मिले नए विचारों और दिशा-निर्देशों से भारी उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने संकल्प लिया कि जल्द ही 300 और फिर 500 देहदान का आंकड़ा पार किया जाएगा। जैन सोशल ग्रुप केंद्रीय संस्थान जयपुर की यह टीम पिछले कई वर्षों से पूरे मनोयोग से इस दैवीय कार्य में जुटी हुई है और समाज को देहदान का महत्व समझाने में अग्रणी भूमिका निभा रही है।

पूर्वी दिल्ली

श्रीराम सत्संग भवन में समिति का स्टॉल

श्रीराम सत्संग भवन, नवीन शाहदरा में 20 जुलाई, 2025 को भगवान जगन्नाथ रथयात्रा का समापन समारोह और भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें समिति की तरफ से जागरूकता टेबल लगाई गई। लगभग 25 लोगों ने पत्रक और 5 लोगो ने संकल्प पत्र लिए।
रथयात्रा के बाद आयोजित भजन संध्या में परम पूज्य स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज (श्री राजमाता झंडेवाला मंदिर, गोरखपार्क) ने उपस्तिथ लोगो को नेत्रदान, अंगदान व देहदान की महिमा बताते हुए उनसे इस पावन दान को करने की अपील की। इस अवसर पर समिति की तरफ से श्री अशोक बंसल, अमित गर्ग, दीपक सहगल, सागर वर्मा व विश्वास कुमार शुक्ल उपस्तिथ रहे।

भजन संध्या में अंगदान को लेकर जागरूकता

दिल्ली स्थित शाहदरा के बलबी नगर स्थित शिव मंदिर ट्रस्ट मे 23 जुलाई, 2025 को शिवरात्रि के पावन पर्व पर एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जहां भक्ति गीतों ने वातावरण को शिवमय कर दिया।भजन संध्या के दौरान समिति द्वारा एक विशेष जागरूकता स्टॉल लगाया गया। इस पहल का उद्देश्य समाज में सकारात्मक संदेश पहुँचाना था। कार्यक्रम के दौरान15 लोगों ने समिति द्वारा प्रदान किए गए जागरूकता पत्रक प्राप्त किए।2 लोगों ने भविष्य के लिए संकल्प पत्र भरकर अपनी प्रतिबद्धता जताई।इस अवसर पर समिति की ओर से श्री अशोक बंसल,श्री अमित गर्ग,श्री दीपक सहगल एवं श्रीमान आलोक जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने स्टॉल पर आए लोगों का मार्गदर्शन किया और उन्हें जागरूक किया। शिव मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने समिति के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि भक्ति के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी का यह संगम सराहनीय है।

हरियाली तीज महोत्सव में समिति की ओर से जागरूकता अभियान

 दिल्ली के कड़कड़डूमा स्थित तायल फार्म एंड बैंक्वेट में 26 जुलाई, 2025 को 'अग्रवाल संगठन, ईस्ट दिल्ली' द्वारा आयोजित भव्य हरियाली तीज महोत्सव में समिति की ओर से एक विशेष जागरूकता स्टॉल लगाया गया। उत्सव के हर्षोल्लास के बीच समिति के सदस्यों ने आने वाले आगंतुकों को सामाजिक सरोकारों से अवगत कराया, जिसके परिणामस्वरूप लगभग 25 लोगों ने पत्रक प्राप्त किए और 5 उत्साही व्यक्तियों ने फॉर्म भरकर अपनी सहभागिता दर्ज कराई। इस महत्वपूर्ण अवसर पर समिति का प्रतिनिधित्व श्री अमित गर्ग, सुश्री सोनल विग, सुश्री खुशी खन्ना, श्री गोविन्द अग्रवाल , एडवोकेट श्री कीर्ति मदान , श्री अर्जुन सिंह जी, सुश्री बबिता मल्होत्रा एवं महामंत्री डॉक्टर विशाल चड्ढा जी ने किया। उपस्थित अतिथियों ने भक्ति और परंपरा के साथ समाज सेवा की इस अनूठी पहल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

करावल नगर में देहदान-अंगदान की गूंज


स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर 15 अगस्त, 2025 को वैश्य समाज द्वारा दिल्ली के करावल नगर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में देहदान और अंगदान की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित स्वामी राजेश्वरानंद जी महाराज ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए देहदान और अंगदान को मानवता की सर्वोच्च सेवा और इसकी महिमा के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान जागरूकता फैलाने हेतु लगभग 50 पत्रक वितरित किए गए, जिससे लोगों को इस पुनीत कार्य की तकनीकी और धार्मिक जानकारी प्राप्त हुई। कार्यक्रम का सबसे प्रेरणादायक क्षण वह रहा जब वहां उपस्थित दो वरिष्ठ चिकित्सकों, डॉक्टर सुशील गर्ग और डॉक्टर सुशील गुप्ता ने स्वयं देहदान का संकल्प लेकर समाज के सामने एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। वैश्य समाज की इस पहल ने उपस्थित सभी लोगों को मानवता के इस महादान के प्रति प्रेरित किया।

मोतीराम रोड वेलफेयर एसोसिएशन की गोष्ठी में अंगदान की अलख

दिल्ली के शाहदरा स्थित मोतीराम रोड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 15 अगस्स्वत, 2025 को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक विशेष गोष्ठी में मानवता के कल्याण हेतु देहदान और अंगदान पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वामी राजेश्वरानंद जी महाराज ने उपस्थित जनसमूह को अंगदान की महिमा समझाते हुए समाज को इस दिशा में आगे आने के लिए प्रेरित किया। इसी के साथ उन्होंने आगामी 21 अगस्त को आयोजित होने वाले 'अंगदान संकल्प उत्सव' में शामिल होने का सप्रेम निमंत्रण भी दिया। स्वामी जी के संबोधन से प्रभावित होकर रोहताश नगर की निगम पार्षद, सुश्री सुकुमारी शिवानी पांचाल ने तत्काल नेत्रदान संकल्प पत्र भरने की सार्वजनिक घोषणा की। इस अवसर पर समिति द्वारा जागरूकता हेतु लगभग 40 पत्रक वितरित किए गए। कार्यक्रम की सफलता में समिति के प्रतिनिधि श्री विश्वास शुक्ल, श्री अभिषेक जैन, श्री संदीप शर्मा, श्री मनोज राजपूत और श्री राम वोहरा ने सक्रिय भूमिका निभाई और उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन किया। 

मानसरोवर पार्क में गूंजा मानवता का संदेश


दिल्ली के शाहदरा में मानसरोवर पार्क वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 15 अगस्त, 2025 को आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में 'दधीचि देहदान समिति' के माध्यम से मानवता की सेवा का संकल्प दोहराया गया। इस अवसर पर समिति के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के संयोजक अशोक बंसल जी ने उपस्थित नागरिकों को देहदान और नेत्रदान जैसे पुनीत कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को रेखांकित करते हुए सभी से इस पावन अभियान से जुड़ने और मृत्यु के पश्चात भी दूसरों को नया जीवन देने का भावपूर्ण आह्वान किया।

जागरूकता के इस अभियान को सफल बनाने के लिए समिति की ओर से श्री ऋषभ जैन, श्री अभिषेक जैन और श्री विश्वास शुक्ल भी उपस्थित रहे, जिन्होंने लोगों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। एसोसिएशन के सदस्यों ने समिति के इस प्रयास की सराहना करते हुए सामाजिक जागरूकता के इस कार्य में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

वृक्षारोपण अभियान में देहदान की बातें

दिल्ली के नवीन शाहदरा के झील पार्क में 'नर सेवा नारायण सेवा फाउंडेशन' द्वारा दिल्ली: 08 अगस्त, 2025 को आयोजित वृक्षारोपण महाअभियान के दौरान मानवता की सेवा का एक अनूठा संगम देखने को मिला। इस पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम में दधीचि देहदान समिति को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया, जहां प्रकृति की सेवा के साथ-साथ जीवनदान के संकल्प पर भी बल दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित स्वामी जी ने पार्क में सैर के लिए आए नागरिकों को देहदान व अंगदान जैसे पुनीत कार्य से जुड़ने का भावपूर्ण आह्वान किया।

समिति की ओर से श्री अशोक बंसल , श्री अमित गर्ग , श्री दीपक सहगल और सुश्री खुशी खन्ना जी ने जागरूकता स्टॉल के माध्यम से लोगों का मार्गदर्शन किया। इस पहल का सकारात्मक प्रभाव रहा, जिसके अंतर्गत मौके पर ही 2 संकल्प फॉर्म भरे गए, 4 इच्छुक लोगों को फॉर्म प्रदान किए गए और लगभग 50 लोगों को जागरूकता पत्रक वितरित किए गए। फाउंडेशन और समिति के इस संयुक्त प्रयास को स्थानीय निवासियों ने समाज के लिए अत्यंत प्रेरणादायी बताया।

प्रतिष्ठा युवा संगठन के हेल्थ कैंप में देहदान पर चर्चा

दिल्ली के गंगा विहार (गोकुलपुरी) में प्रतिष्ठा युवा संगठन द्वारा 18 अगस्त, 2025 को आयोजित एक विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर (हेल्थ चेकअप कैंप) में दधीचि देहदान समिति द्वारा विशेष जागरूकता स्टॉल लगाया गया। इस शिविर में आए नागरिकों को स्वास्थ्य परामर्श के साथ-साथ मानवता की सेवा के लिए देहदान और अंगदान की महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की गई। समिति के प्रतिनिधियों ने स्टॉल पर आए लोगों को प्रेरित किया, जिसके परिणामस्वरूप 10 जागरूकता पत्रक वितरित किए गए और 2 इच्छुक व्यक्तियों ने संकल्प पत्र प्राप्त कर इस पुनीत कार्य में अपनी रुचि जताई।

इस अवसर पर समिति की ओर से विश्वास शुक्ल जी, खुशी खन्ना जी, मोहित कुमार जी और मनोज पाल जी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और जनमानस को मरणोपरांत अंगदान के लाभों के प्रति जागरूक किया। युवा संगठन और समिति के इस संयुक्त प्रयास की स्थानीय निवासियों ने सराहना की।

मानवता के लिए ऐतिहासिक पहल-स्वामी राजेश्वरानंद महाराज ने 61 शिष्यों के साथ लिया देहदान का संकल्प

दिल्ली के शाहदरा स्थित राजमाता झंडेवाला मंदिर, गोरख पार्क के प्रांगण में 21 अगस्त, 2025 को दधीचि देहदान समिति (उत्तर पूर्वी क्षेत्र) एवं मंदिर समिति के संयुक्त तत्वाधान में 'देहदान संकल्प उत्सव' का भव्य आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर स्वामी राजेश्वरानंद महाराज एवं गुरु माता पूजा जी ने अपने 61 शिष्यों के साथ देहदान का सामूहिक संकल्प लेकर समाज के समक्ष एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित दधीचि देहदान समिति के संरक्षक एवं विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष श्री आलोक कुमार जी ने इस पहल को नई दिशा प्रदान करने वाला बताते हुए कहा कि देहदान भी अंत्येष्टि का ही एक रूप है, जिससे मृत्यु पश्चात भी संपूर्ण मानव जाति का कल्याण सुनिश्चित होता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित केंद्रीय मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा जी ने चिकित्सा क्षेत्र में इसकी महत्ता बताते हुए कहा कि डॉक्टरों की रिसर्च के लिए देहदान अति महत्वपूर्ण है, जिससे नए रोगों के उपचार में नित नए आयाम स्थापित होते हैं।

इस गरिमामयी उत्सव में केरल से आए क्रांतिकारी संत स्वामी श्रीनिवास तंबूरान जी ने युवाओं को इस सेवा मुहिम में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया, वहीं आर्मी कॉलेज एंड मेडिकल साइंस की विभागाध्यक्ष डॉ. शेफाली मदान ने देहदान के चिकित्सा लाभों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष श्री महेश पंत, उपाध्यक्ष श्री रामधन जी, महामंत्री डॉ. विशाल चड्ढा, केंद्रीय समिति सदस्य श्रीमती बबिता मल्होत्रा, शाहदरा डीसीपी श्री संदीप लांबा और पूर्व निगम उपायुक्त श्री अमित शर्मा (IRS) सहित अनेक राजनेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

इस उत्सव को मूर्त रूप देने में उत्तर पूर्वी दिल्ली के संयोजक श्री अशोक बंसल, सह-संयोजक श्री अमित गर्ग, उपाध्यक्ष श्री सुधीर गुप्ता एवं श्री विश्वास शुक्ल की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन श्री दीपक सहगल द्वारा किया गया। व्यवस्था को सुचारू बनाने में श्री मुकेश शर्मा, श्री ओम शुक्ल, सुश्री खुशी खन्ना, श्री सागर वर्मा, श्री सचिन गोयल, श्री मनोज पाल, श्री अभिषेक जैन, श्री ऋषभ जैन, श्री नितिन बिंदल, श्री रजनीश राणा, श्री नरेश सिंघल, शेंकी और श्री दीपक सागर जैसे समर्पित कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अनुष्ठान के पश्चात संस्थान की ओर से भोजन प्रसाद वितरित किया गया। अंत में संयोजक श्री अशोक बंसल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए संकल्प दोहराया कि आने वाले समय में विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर ऐसे जागरूकता अभियान और संकल्प उत्सव निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।

उत्तरी दिल्ली

देहदान और अंगदान पर जागरूकता अभियान

सिंगल सीनियर वेलफेयर ट्रस्ट के सौजन्य से रविवार, 6 जुलाई 2025 को क्ले-1 ग्रैंड बैंक्वेट हॉल, वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया, दिल्ली में वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक अत्यंत उल्लासपूर्ण एवं भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य बुजुर्गों का सम्मान, आपसी भाईचारा बढ़ाना तथा सामाजिक जागरूकता फैलाना था।ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सूरज प्रकाश मनचंदा (एस.पी. मनचंदा) ने आयोजन को ऐतिहासिक बनाने में व्यक्तिगत रूप से अगुवाई की और हर अतिथि को पूरे आदर-सत्कार के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण प्रदान किया।कार्यक्रम में दधीचि देह दान समिति को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।

समिति की ओर से वरिष्ठ सदस्य श्री जी.पी. तायल, श्री जितेन्द्र शर्मा, श्रीमती रीना अग्रवाल तथा श्रीमती चंपा कक्कड़ उपस्थित रहे। समिति ने नेत्रदान, अंगदान एवं पूर्ण देहदान के महत्व पर व प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी। इसके फलस्वरूप कार्यक्रम में ही 5 वरिष्ठ नागरिकों ने मौके पर देहदान-अंगदान संकल्प-पत्र भरकर समिति को सौंप दिए, जबकि कई अन्य सदस्यों ने घर जाकर परिजनों से विचार-विमर्श कर संकल्प लेने का निर्णय लिया।

समारोह की एक और प्रमुख झलक रही श्री एस.पी. मनचंदा द्वारा लिखित पुस्तक “चिकित्सा में लापरवाही” का भव्य विमोचन। यह पुस्तक चिकित्सा क्षेत्र में मरीजों के अधिकारों, लापरवाही के गंभीर मामलों और स्वास्थ्य सेवाओं में न्याय की आवश्यकता पर गहन प्रकाश डालती है।

उपस्थित सभी लोगों ने इसे समाज में जागरूकता का सशक्त माध्यम बताया।इसके अलावा मई-जून माह में जन्मे ट्रस्ट सदस्यों का सामूहिक जन्मदिन उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। केक काटने, एक-दूसरे को बधाई देने और गीत-संगीत ने लोगों को भावुक कर दिया। कार्यक्रम के अंत में ट्रस्ट द्वारा दधीचि देह दान समिति के श्री जी.पी. तायल को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

हनुमान जी पर आयोजित विचार गोष्ठी में देहदान और अंगदान का संकल्प

पीतमपुरा विकास मंच के तत्वावधान में सोमवार, 7 जुलाई 2025 को सायं 6:30 बजे सी.डी. ब्लॉक मंदिर, पीतमपुरा में “वर्तमान समय में हनुमान जी की प्रासंगिकता” विषय पर एक ओजपूर्ण विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (दिल्ली प्रांत) के प्रांत कार्यवाह श्री उत्तम प्रकाश जी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि आज के जटिल दौर में हनुमान जी के समर्पण, कर्तव्यनिष्ठा, संगठन-कौशल, बल, विनम्रता और भक्ति जैसे गुणों को अपनाकर हम व्यक्तिगत, पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन को सार्थक बना सकते हैं। सभागार में उपस्थित लगभग 200 श्रोता उनके विचारों से अभिभूत हो उठे। श्री उत्तम प्रकाश जी ने यह भी बताया कि उन्होंने स्वयं मृत्यु उपरांत पूर्ण देहदान का संकल्प ले रखा है और सभी से इस महादान के लिए आगे आने की अपील की।

इस अवसर पर दधीचि देह दान समिति की ओर से उन्हें समिति की विशेष प्रकाशित पुस्तक भेंट की गई। कार्यक्रम में दधीचि देह दान समिति को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। समिति के सदस्यों – श्री अमित नागपाल (निगम पार्षद), श्रीमती गीता शर्मा, श्री पी.एस. अरोड़ा एवं श्री जी.पी. तायल ने नेत्रदान, अंगदान एवं पूर्ण देहदान के महत्व तथा प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला।समिति द्वारा स्टॉल लगाकर जागरूकता सामग्री वितरित की गई।

कार्यक्रम के दौरान ही 5 व्यक्तियों ने तुरंत देहदान-अंगदान संकल्प-पत्र भरकर समिति को सौंप दिए।आयोजन के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने हनुमान जी के गुणों को जीवन में उतारने तथा समाज सेवा में आगे बढ़ने का संकल्प लिया।

Tearful Tribute Paid to Body Donor Shri Maman Chand Ji Gupta

A deeply emotional Shradhanjali Sabha was organised on Monday, 7 July 2025, at Muskan Banquet Home Resort, Rohtak Road, Bhiwani, to pay homage to revered body donor Late Shri Maman Chand Ji Gupta, who selflessly donated his entire body to the All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), New Delhi on 26 June 2025.

Senior members of Dadhichi Deh Dan Samiti, Shri Ajay Bhai Ji and Shri Rajesh Chetan, offered heartfelt tributes to the departed soul. They expressed profound gratitude to the bereaved family for their courageous and inspiring decision that has set a shining example for society. Both speakers urged the gathering of over a hundred attendees to pledge eye, organ, and whole-body donation, emphasising how one body donation can save up to eight lives and one pair of eyes can restore vision to two blind persons.

In recognition of this extraordinary act of humanity and its immense contribution to medical science, the family of the donor was conferred the prestigious “Vishesh Dadhichi Samman” by Dadhichi Deh Dan Samiti.Shri Ajay Bhai , Shri Rajesh Chetan, and Shri N.R. Jain represented the Samiti at the solemn ceremony.

7 New Pledges for Organ & Body Donation

An inspiring awareness drive on eye, organ, and whole-body donation was organised on Wednesday morning, 9 July 2025, at Ashoka Garden, Ashok Vihar, Delhi. Local yoga groups and morning walkers were personally counselled and encouraged to join this life-saving humanitarian mission.

The highlight of the programme was the heart-touching testimony of an eye recipient who shared his emotional journey. With tears in his eyes, he recounted how the selfless cornea donation by an 18-year-old youth restored his lost vision and gave him a new lease of life. His moving account left the entire gathering deeply touched and silent for several moments.

Informative brochures and pledge forms were freely distributed. Inspired by the real-life story and recipient’s gratitude, 7 participants immediately filled and submitted their eye/organ/body donation pledge forms on the spot.

The event saw active and enthusiastic participation from Dadhichi Deh Dan Samiti members Smt. Sudha Soni, Smt. Shashi Gupta, Sh. Mahender Choudhary, Sh. V.K. Gupta, Sh. Shakti Sharma, Sh. Vikash Sharma, and Sh. G.P. Tayal.

Rohini Health Camp Turns into Organ Donation Drive

A highly successful awareness camp on organ and whole-body donation was organised on Sunday, 20 July 2025, at Dadhichi North Zone Karyalaya, Sector-7, Rohini. The programme was conducted alongside a free Cancer Screening Health Camp jointly hosted by Action Cancer Hospital and Dadhichi Deh Daan Samiti.

Around 70 people attended the dual camps. After receiving detailed information on the life-saving impact of organ, eye, and body donation, participants showed overwhelming enthusiasm for the cause. Inspired by the session, 12 individuals immediately filled and submitted their pledge forms for organ and body donation.

Informative brochures and additional pledge forms were widely distributed so that attendees could further spread awareness among family and friends.

The event was graced by senior and dedicated members of Dadhichi Deh Daan Samiti (North Zone), whose presence added immense motivation and credibility to the initiative.

22 New Donors Inspired by Smt. Santosh Ahuja’s Eye Donation

A deeply emotional prayer meeting in memory of Late Smt. Santosh Ahuja, who generously donated her eyes on 28 July 2025, was held on Thursday, 31 July 2025, at Punjabi Bhawan, Shalimar Bagh. Nearly 200 family members, friends and well-wishers gathered to pay their last respects.

On behalf of Dadhichi Deh Daan Samiti, Smt. Sudha Soni offered heartfelt tributes to the departed noble soul and explained how one pair of donated eyes can restore vision to two corneal-blind persons, truly making eye donation the ultimate gift of light even after death.

Moved by her inspiring words and the exemplary act of Smt. Santosh Ahuja, 22 attendees immediately stepped forward and filled complete pledge forms for eye, organ, and whole-body donation on the spot. Another 10 participants took pledge forms and informative literature home to discuss with family and spread the message further.

In recognition of this extraordinary act of humanity, Dadhichi Deh Daan Samiti honoured the bereaved family with the prestigious “Vishesh Dadhichi Samman” for their selfless contribution towards medical science and mankind.

दक्षिणी दिल्ली

अंगदान जागरूकता के लिए समिति की तरफ से स्टॉल

भारतीय अंगदान दिवस की पूर्व संध्या पर एकल अभियान श्री हरि बनवासी फाउंडेशन, दक्षिण दिल्ली द्वारा 2 अगस्त 2025 को सायं 4.30 से 7.00 बजे तक कालकाजी के ई-ब्लॉक स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देव भक्ति, देशभक्ति गीत तथा रासलीला की मनभावन प्रस्तुतियां दी गईं।

कार्यक्रम की शुरुआत ज्योति प्रज्ज्वलन तथा गणेश वंदना से हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री रविदेव आर्य जी तथा श्रीमती मंजू प्रभा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। दधीचि देहदान समिति ने एकल अभियान के निमंत्रण पर कार्यक्रम स्थल पर अंगदान तथा देहदान की जागरूकता के लिए स्टॉल लगाई। स्टॉल पर पहुंचे लोगों ने अंगदान संबंधी जानकारी प्राप्त की तथा ब्रोशर लिए। कई लोगों ने संकल्प पत्र लेकर भरकर देने का आश्वासन भी दिया।

समिति की ओर से सुनील गंधर्व जी, रजनी छाबड़ा जी, प्रीति राय जी, नीरा मारवाह जी, ललित पारिख जी तथा कपिल छाबड़ा जी और राधा कृष्ण जी उपस्थित रहे।

सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक प्रस्तुतियों से सुसज्जित इस कार्यक्रम में अंगदान जागरूकता का प्रचार-प्रसार भी सफलतापूर्वक हुआ। एकल अभियान के सभी पदाधिकारियों एवं आयोजकों को इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक साधुवाद।

अंगदान जागरूकता के लिए स्टॉल

भारतीय विकास परिषद की ग्रेटर कैलाश शाखा तथा दक्षिण प्रांत, दिल्ली द्वारा संयुक्त रूप से 2 अगस्त 2025 को 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक बी ब्लॉक, ईस्ट ऑफ कैलाश, दिल्ली में महिलाओं के लिए “एनीमिया कैंप फॉर वुमन” नामक निःशुल्क रक्त जांच एवं चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।

इस कैंप में क्षेत्र की महिलाओं के साथ-साथ माता साहिब कौर जी आशीष भलाई केंद्र संस्था की सदस्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित हुईं। संस्था की अध्यक्ष एवं कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती जसविंदर कौर ने पूर्व कार्यक्रमों में वितरित संकल्प पत्रों के आधार पर 27 महिलाओं से भरे हुए संकल्प पत्र दधीचि देहदान समिति को सौंपे। शेष संकल्प पत्रों की जांच एवं रजिस्ट्रेशन के बाद शीघ्र जमा कराने का आश्वासन भी दिया गया। संस्था ने अपने सदस्यों को राशन किट का वितरण भी किया।

दधीचि देहदान समिति ने आयोजकों के निमंत्रण पर कैंप में अंगदान एवं देहदान जागरूकता स्टॉल लगाया। स्टॉल पर महिलाओं को उनके रक्त जांच के परिणामों एवं स्वास्थ्य सुझावों के साथ-साथ अंगदान-देहदान के महत्व की जानकारी दी गई। सभी उपस्थित महिलाओं को ब्रोशर वितरित किए गए तथा कई महिलाओं ने संकल्प पत्र लेकर भरने की इच्छा व्यक्त की।

समिति की ओर से कमल बवेजा जी, प्रीति राय जी, राजीव भाटिया जी तथा क्षेत्र से शिखा जी एवं माधवी जी उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य जांच के साथ अंगदान जागरूकता का यह संयुक्त आयोजन अत्यंत सफल रहा। आयोजक भारतीय विकास परिषद एवं माता साहिब कौर जी आशीष भलाई केंद्र के सभी पदाधिकारियों को हार्दिक धन्यवाद एवं साधुवाद।

स्वास्थ्य जांच शिविर में अंगदान जागरूकता कार्यक्रम

दिल्ली के मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, श्री चतुर्भुज फाउंडेशन तथा सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन, अमर कॉलोनी के संयुक्त तत्वावधान में 20 अगस्त 2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक दिल्ली के अमर कॉलोनी कम्युनिटी सेंटर में एक स्वास्थ्य जांच शिविर एवं स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों की अच्छी-खासी उपस्थिति दर्ज की गई।

कार्यक्रम में मैक्स अस्पताल के वरिष्ठ फेफड़े विशेषज्ञ डॉ. विवेक नांगिया ने फेफड़ों के स्वास्थ्य पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने फेफड़ों से संबंधित रोगों के उपचार, रोकथाम तथा दैनिक देखभाल के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार से जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर दधीचि देहदान समिति ने अपना स्टॉल लगाकर अंगदान एवं देहदान के महत्व पर जागरूकता फैलाई। समिति की दक्षिण विभाग संयोजिका श्रीमती ता तलवार ने अंगदान और देहदान के विषय को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। समिति की ओर से श्री सुनील गंधर्व, राजीव भाटिया तथा श्रीमती रीता तलवार उपस्थित रहे।

शिविर में स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ उपस्थित लोगों ने अंगदान एवं देहदान संबंधी जानकारी प्राप्त की। समिति द्वारा ब्रोशर वितरित किए गए तथा कई लोगों ने संकल्प पत्र भी लिए। यह आयोजन प्रचार-प्रसार के साथ-साथ अंगदान एवं देहदान जैसे पुनीत कार्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में पूर्णतः सफल रहा।

अंगदान दिवस पर जागरूकता अभियान

अंतरराष्ट्रीय अंगदान दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 21 अगस्त, 2025 को फोर्टिस अस्पताल, वसंत कुंज, नई दिल्ली के ग्लास हाउस में एक महत्वपूर्ण जागरूकता अभियान और सपोर्ट ग्रुप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दोपहर 3:30 बजे से 4:30 बजे तक चला।

कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करने के बाद, सर्वप्रथम प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ. संजीव गुलाटी जी को आमंत्रित किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में अंगदान और देहदान के महत्व पर प्रकाश डाला और देश में अंग प्रत्यारोपण की वर्तमान स्थिति तथा संबंधित आंकड़े प्रस्तुत किए। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से इस नेक कार्य में अधिक जानकारी प्राप्त कर अग्रसर रहने का आग्रह किया। अंग प्राप्तकर्ता सदस्यों ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया, जो अंगदान के महत्व को और भी अधिक रेखांकित करता है।

कार्यक्रम में दधीचि देहदान समिति को भी विषय रखने के लिए आमंत्रित किया गया। प्रो. प्रीति राय ने अपने अनुभवों के साथ अंगदान और देहदान विषय पर विस्तृत जानकारी दी। समिति की विस्तृत रूपरेखा श्री सुनील गन्धर्व ने प्रस्तुत की। समिति के सदस्यों ने सभी उपस्थित जन को अपने परिवार के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श कर अंगदान और देहदान के कार्य में अधिक से अधिक योगदान करने पर बल दिया। कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन फोरम, वसंत कुंज से विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मोहन सेठी मौजूद रहे।

दधीचि देहदान समिति की तरफ से विभाग संयोजक श्री दीपक गोयल , श्री सुनील गन्धर्व जी, श्रीमती प्रीति राय के साथ-साथ श्रीमती रीता तलवार और श्री अरुण शर्मा जी की भी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन संकल्प पत्र और ब्रोशर वितरण के साथ हुआ, जिसे जागरूकता का एक सफल सत्र माना गया।

पश्चिमी दिल्ली

पश्चिम विहार के मेडिकल कैंप में देहदान की पहल

नई दिल्ली केपश्चिम विहार स्थित भैरव एनक्लेव, सनातन धर्म मंदिर में 03 जुलाई, 2025 को डॉक्टर मानिक मित्तल द्वारा एक विशेष मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों पर भी बल दिया गया। 

कार्यक्रम में दधीचि देहदान समिति की ओर से श्री विजय गुप्ता और सुश्री पूनम जग्गी जी विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने वहां आए नागरिकों को देहदान व अंगदान की महत्ता से अवगत कराया। समिति के प्रयासों का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला, जहां दो जागरूक नागरिकों ने मौके पर ही संकल्प पत्र भरकर मानवता की सेवा का निर्णय लिया। इसके अतिरिक्त, दो अन्य व्यक्तियों ने भविष्य में इस पुनीत कार्य से जुड़ने के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त किए। मंदिर समिति और स्थानीय निवासियों ने स्वास्थ्य सेवा के साथ जीवनदान के इस अभियान की सराहना की।

नवभारत अपार्टमेंट्स में स्वास्थ्य शिविर के साथ देहदान की अलख


नई दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित नवभारत अपार्टमेंट्स में 05 जुलाई, 2025 को डॉक्टर मानिक मित्तल द्वारा एक विशेष मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्वास्थ्य परामर्श के साथ-साथ मानवता की सेवा हेतु देहदान और अंगदान के प्रति जागरूकता अभियान भी चलाया गया।

इस पुनीत कार्य में दधीचि देहदान समिति की ओर से श्री अरुण बंसल जी और श्री विजय गुप्ता जी ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया और उपस्थित नागरिकों को अंगदान की महत्ता समझाई। कार्यकर्ताओं के समर्पित प्रयासों का अत्यंत सुखद परिणाम रहा, जिसमें चार नागरिकों ने स्वेच्छा से मौके पर ही संकल्प पत्र भरकर मानवता का संकल्प लिया, जबकि पांच अन्य व्यक्तियों ने भविष्य में इस अभियान से जुड़ने के लिए संकल्प पत्र प्राप्त किए। स्थानीय निवासियों ने डॉक्टर मानिक मित्तल और समिति के इस संयुक्त प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

प्रार्थना सभा में देहदान की प्रेरणा


दिल्ली के सनातन धर्म मंदिर, एल-ब्लॉक में 11 जुलाई, 2025 को आयोजित नेत्रदानी व त्वचा दानी श्री राधेश्याम सोपति जी की प्रार्थना सभा में दधीचि देहदान समिति द्वारा श्रद्धांजलि स्वरूप एक विशेष जागरूकता स्टॉल लगाया गया।

इस अवसर पर समिति के प्रतिनिधि श्री जगमोहन सलूजा, सुश्री सीमा सलूजा, श्री सत्य गुप्ता एवं सुश्री सुनीता चड्ढा ने दिवंगत आत्मा को नमन करते हुए समाज को अंगदान के प्रति प्रेरित किया। सत्य गुप्ता जी ने सोपति परिवार द्वारा किए गए इस महान कार्य (नेत्रदान व त्वचा दान) के लिए उनका आभार प्रकट करते हुए उन्हें समिति की ओर से सम्मान पत्र भेंट किया और उपस्थित जनसमूह को विभिन्न प्रकार के दानों के महत्व से अवगत कराया। 

सोपति जी के जीवन से प्रेरित होकर मौके पर ही 6 नागरिकों ने दान राशि सहित अपने संकल्प पत्र भरकर जमा किए, जबकि 7 अन्य लोगों ने स्वेच्छा से संकल्प पत्र प्राप्त किए। कार्यक्रम के दौरान लगभग 30 जागरूकता पत्रक भी वितरित किए गए। उपस्थित सभी लोगों ने सोपति परिवार की इस अनुकरणीय पहल और समिति के प्रयासों की सराहना की।

अंगदान माह के उपलक्ष्य में कीर्ति नगर में जागरूकता अभियान


दिल्ली के कीर्ति नगर के सनातन धर्म मंदिर गीता भवन में 20 जुलाई, 2025 को आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (R.S.S) की दयानंद शाखा के 'गुरु दक्षिणा' कार्यक्रम के पावन अवसर पर दधीचि देहदान समिति द्वारा जागरूकता स्टॉल लगाया गया। "अंगदान माह" के अंतर्गत आयोजित इस अभियान में लगभग 150 स्वयंसेवकों और नागरिकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में समिति के प्रतिनिधि कपिल जी, अशोक आहूजा जी और पूनम मल्होत्रा जी ने समिति की पहचान पीली टी-शर्ट पहनकर—पूरे जोश और उत्साह के साथ उपस्थित जनसमूह को अंगदान की महत्ता समझाई। इस दौरान जनमानस के बीच जागरूकता पत्रक वितरित किए गए और एक जागरूक नागरिक ने स्वेच्छा से संकल्प पत्र भरकर देने हेतु प्राप्त किया। संघ के स्वयंसेवकों ने समिति के इस मानवीय प्रयास की सराहना की और समाज में अंगदान के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने का संकल्प दोहराया।

डिस्ट्रिक्ट पार्क में अंगदान को लेकर जागरूकता अभियान


अंगदान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित जागरूकता अभियान के अंतर्गत20 जुलाई, 2025को प्रातः दिल्ली के विकास पुरी के एम-ब्लॉक स्थित डिस्ट्रिक्ट पार्क में दधीचि देहदान समिति द्वारा एक अत्यंत सफल कार्यक्रम संपन्न हुआ।

समिति की पहचान 'पीली टी-शर्ट' पहने हुए प्रतिनिधि श्री जगमोहन सलूजा, सुश्री सीमा सलूजा, श्री सत्या गुप्ता, श्री कुलविंदर , श्री अनिल शर्मा, सुश्री सुनीता चड्ढा एवं श्री चड्ढा ने पूरे उत्साह के साथ पार्क में उपस्थित जनसमूह को इस मानवीय मुहिम से जोड़ा। पार्क में योग, खेल और छोटे समूहों में बैठे नागरिकों को सुनीता जी, सत्या जी एवं कुलविंदर जी ने संबोधित किया और उन्हें अंगदान व देहदान की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देते हुए उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।

इस अभियान को स्थानीय निवासियों का शानदार समर्थन मिला, जिसके तहत 70-80 जागरूकता पत्रक और 20 संकल्प फॉर्म वितरित किए गए। उत्साह का आलम यह रहा कि 11 लोगों ने शीघ्र ही फॉर्म भरने की प्रतिबद्धता जताते हुए अपने नाम दर्ज करवाए, वहीं एक जागरूक नागरिक ने तो अभियान के मात्र एक घंटे के भीतर ही पूर्ण रूप से भरा हुआ संकल्प पत्र जगमोहन जी के निवास पर पहुंचाकर अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया। पार्क में आए सभी नागरिकों ने समिति के इस जमीनी प्रयास की सराहना की और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।

दधीचि कार्यकर्ताओं की जागरूकता रैली

दिल्ली के मायापुरी के साल्वेज पार्क में 26 जुलाई, 2025 को अंगदान के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से दधीचि देहदान समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। समिति की गरिमामयी पोशाक और हाथों में प्रेरक संदेशों वाले बैनर लेकर निकले कार्यकर्ताओं ने पूरे पार्क का भ्रमण कर समाज को जीवनदान का संदेश दिया।

इस अभियान में पश्चिम क्षेत्र के संयोजक श्री जगमोहन सलूजा, प्रोफेसर कुलविंदर ,श्री अनिल जी, श्री सुरेश चौधरी, श्री प्रेम कुमार चड्ढा सहित महिला कार्यकर्ताओं में सुश्री सत्या गुप्ता, सुश्री सीमा सलूजा तथा सुश्री सुनीता चड्ढा ने सक्रिय भागीदारी की। पार्क में योग, व्यायाम और प्रातः भ्रमण कर रहे नागरिकों के बीच लगभग 50 जागरूकता पत्रक वितरित किए गए।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लोगों से सीधा संवाद कर अंगदान से जुड़ी उनकी अनेक शंकाओं का तार्किक समाधान भी किया। नागरिकों ने इस मानवीय विषय पर गहरी रुचि दिखाते हुए आश्वासन दिया कि वे परिवार के साथ विचार-विमर्श कर इस पुनीत कार्य से अवश्य जुड़ेंगे। समिति के इस जमीनी प्रयास ने स्थानीय निवासियों के बीच सेवा और समर्पण की नई अलख जगाई है।

चर्च में अंगदान को लेकर जागरूकता


दधीचि देहदान समिति द्वारा अंगदान दिवस के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के अंतर्गत 27 जुलाई को एक नई और ऐतिहासिक पहल की गई। हरि नगर (एल-ब्लॉक) स्थित सेंट चावरा कुरियाकोस एलियास चर्च (St. Chavara Kuriakose Elias Church) में पहली बार जागरूकता टीम ने पहुँचकर समाज के एक नए वर्ग को इस पुनीत कार्य से जोड़ा। समिति की पहचान 'पीली टी-शर्ट' पहने 7 समर्पित कार्यकर्ताओं ने चर्च परिसर में स्टॉल और पोस्टर लगाकर पूरे उत्साह के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर पश्चिम क्षेत्र के संयोजक जगमोहन सलूजा और प्रोफेसर कुलविंदर सिंह ने प्रार्थना सभा के बाद संक्षेप में अंगदान और देहदान की महत्ता पर प्रकाश डाला। विशेष बात यह रही कि चर्च के पादरी जी ने भी मानवता के इस कल्याणकारी विषय के प्रति अपनी सहमति और समर्थन जताया।इस सफल प्रयास के परिणामस्वरूप चर्च में आए श्रद्धालुओं के बीच लगभग 70 जागरूकता पत्रक वितरित किए गए और 6 लोगों ने स्वेच्छा से संकल्प फॉर्म प्राप्त किए। चर्च में आयोजित इस पहले जागरूकता अभियान को समिति ने एक 'संतुष्टिदायक और सफल' अनुभव बताया।

इस विशेष पहल में श्री जगमोहन सलूजा, प्रोफेसर कुलविंदर सिंह, सुश्री सत्या गुप्ता, श्री आर.के. बत्रा, सुश्री सीमा सलूजा, श्री सुरेश चौधरी एवं सुश्री सरिता भाटिया ने सक्रिय भूमिका निभाई। सर्वधर्म समभाव के साथ शुरू की गई इस मुहिम की स्थानीय समाज ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की है।

ऑर्गन दिवस पर 15 से अधिक नागरिकों ने लिया संकल्प

अंगदान दिवस के उपलक्ष्य में दधीचि देहदान समिति द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान के अंतर्गत दिल्ली के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 03 अगस्त, 2025 को एक प्रभावी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति के पश्चिम क्षेत्र के संयोजक जगमोहन सलूजा ने कॉम्प्लेक्स के सदस्यों के साथ समिति के सेवा कार्यों और उद्देश्यों की जानकारी साझा की। कार्यक्रम में नवल खन्ना और गीता आहूजा ने अंगदान एवं देहदान के मानवीय महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला, जिससे प्रभावित होकर उपस्थित सदस्यों ने इस मुहिम में गहरी रुचि दिखाई।

इस जागरूकता अभियान का परिणाम अत्यंत उत्साहजनक रहा, जहां मौके पर ही 15 से अधिक व्यक्तियों ने संकल्प पत्र (फॉर्म) भरे और लगभग 35-40 नागरिकों ने विस्तृत जानकारी हेतु ब्रोशर प्राप्त किए। कार्यक्रम की सफलता में श्री आर.के. बत्रा, सुश्री सीमा सलूजा, श्री कपिल और अन्य प्रतिनिधियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के सदस्यों ने समिति के इस प्रयास की सराहना करते हुए विश्वास दिलाया कि वे समाज में इस जीवनदायी संदेश को आगे बढ़ाएंगे।

'वॉकथॉन' के जरिए अंगदान का संदेश

राष्ट्रीय अंगदान दिवस (National Organ Donation Day) के उपलक्ष्य में 03 अगस्त 2025 को दधीचि देहदान समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा नई दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित बिंद्रा पार्क में एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एक विशाल 'वॉकथॉन' से हुआ, जिसमें कार्यकर्ताओं ने पार्क का भ्रमण कर जनमानस को अंगदान के पावन विषय के प्रति जागरूक किया। इसके पश्चात कार्यकर्ताओं ने पार्क में संचालित 'गुलशन सभा' के सत्संग कार्यक्रम में शिरकत की, जहां पिछले 45 वर्षों से निरंतर सत्संग हो रहा है। वहां संगत के मध्य दधीचि गीत गाकर विषय की महत्ता को साझा किया गया, जिस पर व्यासपीठ पर विराजमान आचार्य जी ने अपनी पूर्ण सहमति व्यक्त की और कार्यकर्ताओं को इस पुनीत कार्य हेतु अपना शुभाशीष प्रदान किया।

इस सफल अभियान के दौरान लगभग 40 जागरूकता पत्रक वितरित किए गए और 12 नागरिकों ने स्वेच्छा से संकल्प पत्र (फॉर्म) प्राप्त किए। कार्यकर्ताओं ने अनुभव किया कि विगत वर्षों की तुलना में समाज में इस विषय के प्रति सकारात्मकता और जागरूकता काफी बढ़ी है। इस महत्वपूर्ण आयोजन में कुलविंदर जी, सुरेश जी, सरिता जी, सुनीता जी, सुनीता जी, श्याम जी, श्वेता जी, कमल जी, अशोक जी, कंवल जी, कुसुम जी और गीता जी ने सक्रिय रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

श्रद्धा और सम्मान के साथ याद किए गए महादानी


दधीचि देहदान समिति (पश्चिमी क्षेत्र) द्वारा रविवार को हरि नगर के एल-ब्लॉक स्थित सनातन धर्म मंदिर में एक अत्यंत भावपूर्ण कार्यक्रम10 अगस्त, 2025 को "देहदानी सम्मान पट्टिका अनावरण" का आयोजन किया गया। मानवता के कल्याण हेतु अपनी देह का दान करने वाले अमर साधकों की स्मृति में मंदिर परिसर में एक विशेष पट्टिका स्थापित की गई, जिसमें 10 महान देहदानियों के नाम अंकित किए गए हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ तय समय पर गायत्री मंत्र के सामूहिक उच्चारण के साथ हुआ। इस अवसर पर उपस्थित 8 देहदानी परिवारों का समिति के सदस्यों द्वारा फूलों की वर्षा कर भावभीना स्वागत व सम्मान किया गया।

समारोह के दौरान लगभग 6 परिवारों के सदस्यों ने अपने प्रेरक संस्मरणों द्वारा सभा को संबोधित किया और देहदान के निर्णय को जीवन का सबसे बड़ा संतोष बताया। इसी क्रम में प्रोफेसर कुलविंदर सिंह 'एहसास', गीता आहूजा एवं क्षेत्रीय संयोजक जगमोहन सलूजा ने सभा को संबोधित करते हुए मानवता की सेवा के इन अनुकरणीय उदाहरणों की सराहना की और समिति के सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला। इस गौरवपूर्ण क्षण के साक्षी बनने हेतु समिति के समर्पित स्वयंसेवक—सत्या जी, सीमा जी, कपिल जी, अनिल जी, सुनीता जी, चड्ढा साहब, बत्रा जी, सुरेश जी और पूनम मल्होत्रा जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने देहदानी परिवारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए समिति द्वारा समाज में फैलाई जा रही इस चेतना की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

विश्व अंगदान दिवस' पर उमड़ा युवाओं का उत्साह

विश्व अंगदान दिवस के उपलक्ष्य में 13 अगस्त, 2025 को विकासपुरी स्थित ममता मॉडर्न स्कूल में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की 11वीं और 12वीं कक्षा के लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को अंगदान और देहदान की मानवीय महत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। युवाओं ने इस संवेदनशील विषय को गहराई से समझा और भविष्य में मानवता की सेवा हेतु संकल्प पत्र भरने का सामूहिक संकल्प लिया। इस शैक्षणिक व सामाजिक जागरूकता अभियान को सफल बनाने में विद्यालय की अध्यापिका सुश्री रितु तनेजा एवं दधीचि देहदान समिति की ओर से प्रोफेसर कुलविंदर सिंह का विशेष योगदान व पूर्ण सहयोग रहा। विद्यालय प्रशासन ने समिति के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि नई पीढ़ी में इस प्रकार की चेतना जागृत करना समय की मुख्य आवश्यकता है। 

चरक मेडिकल सेंटर में देहदान की बातें


स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर15 अगस्त, 2025 को दिल्ली के मानसरोवर गार्डन स्थित चरक मेडिकल सेंटर में एक निःशुल्क रक्त जाँच शिविर का सफल आयोजन किया गया। प्रतिवर्ष की परंपरा को निभाते हुए, इस वर्ष भी दधीचि देहदान समिति द्वारा शिविर में अंगदान व देहदान की जागरूकता हेतु एक विशेष स्टॉल लगाया गया। समिति के इस अभियान को स्थानीय नागरिकों का सकारात्मक प्रतिसाद मिला, जिसके परिणामस्वरूप 10 व्यक्तियों ने स्वेच्छा से संकल्प पत्र (फॉर्म) प्राप्त किए और अन्य जागरूक लोगों ने जानकारी हेतु प्रचार पत्रक लिए। 

स्टॉल के माध्यम से जनमानस को प्रेरित करने में समिति के वरिष्ठ प्रतिनिधि रामधन जी और नरेश ढल जी का सराहनीय सहयोग रहा। चिकित्सा केंद्र और वहां आए नागरिकों ने देश की आजादी के उत्सव के बीच "देहदान से जीवनदान" के इस मानवीय मिशन की जमकर प्रशंसा की।

जनकपुरी क्लब में स्वतंत्रता दिवस समारोह के बीच देहदान की गूंज

स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर दिल्ली के जनकपुरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट सेंटर में भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रभक्ति से सराबोर इस समारोह में पश्चिमी दिल्ली के अनेक गणमान्य और सम्मानित व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस गौरवशाली अवसर पर दधीचि देहदान समिति के कार्यकर्ताओं ने भी सक्रिय भूमिका निभाते हुए अंगदान व देहदान जागरूकता अभियान चलाया।

समिति की ओर से क्षेत्रीय संयोजक श्री जगमोहन सलूजा, सुश्री सीमा सलूजा, श्री प्रेम कुमार चड्ढा, श्री सुरेश चौधरी एवं प्रोफेसर कुलविंदर सिंह ने उपस्थित जनसमूह को मानवता की सेवा के इस सर्वोच्च संकल्प से अवगत कराया।समिति के समर्पित प्रयासों से प्रेरित होकर अनेक नागरिकों ने जानकारी हेतु पत्रक और संकल्प फॉर्म प्राप्त किए। कार्यक्रम की एक विशेष उपलब्धि यह रही कि एक जागरूक नागरिक ने स्वतंत्रता के इस उत्सव को यादगार बनाते हुए उसी समय दान राशि सहित अपना संकल्प पत्र पूर्ण रूप से भरकर समिति को सौंप दिया। क्लब के सदस्यों और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने स्वतंत्रता दिवस के इस गरिमामयी कार्यक्रम में "देहदान से देश सेवा" के इस अनूठे समन्वय की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

प्रार्थना सभा में 3 नागरिकों ने लिया देहदान का संकल्प

दिल्ली के द्वारका स्थित गुरुद्वारा साहिब में स्वर्गीय श्रीमती आशा कुमारी जी की प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिन्होंने मरणोपरांत नेत्रदान और देहदान कर समाज के समक्ष मानवता की सर्वोच्च सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस अवसर पर दधीचि देहदान समिति की ओर से श्रद्धांजलि स्वरूप एक जागरूकता स्टॉल लगाया गया। समिति के प्रतिनिधियों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्हें 'सम्मान पत्र' भेंट कर सम्मानित किया।

प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए प्रोफेसर कुलविंदर सिंह ने दिवंगत आत्मा के इस महान निर्णय पर प्रकाश डाला और उपस्थित जनसमूह को अंगदान व देहदान की महत्ता समझाई। श्रीमती आशा कुमारी जी के जीवन से प्रेरित होकर सभा में उपस्थित 3 नागरिकों ने मौके पर ही पूर्ण रूप से भरे हुए संकल्प पत्र समिति को सौंपे, जबकि कई अन्य लोगों ने स्वेच्छा से संकल्प फॉर्म और जागरूकता पत्रक प्राप्त किए। स्टॉल के माध्यम से लोगों की शंकाओं का समाधान करने में सुरेश जी और अनिल जी का विशेष सहयोग रहा। गुरुद्वारा साहिब में उपस्थित संगत और स्थानीय निवासियों ने देहदानी परिवार के इस अनुकरणीय साहस और समिति के प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना की।

रक्तदान शिविर में नागरिकों ने लिया अंग दान का संकल्प

मानवता के कल्याणार्थ समर्पित दधीचि देहदान समिति ने ब्रह्मकुमारी राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में उत्तम नगर के परमपुर स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम में आयोजित रक्तदान शिविर में जागरूकता स्टॉल लगाया। इस कार्यक्रम की प्रमुख सूत्रधार यश सेवा समिति की अध्यक्ष सुश्री सरिता भाटिया रहीं, जिन्हें दधीचि देहदान समिति के सुरेश चौधरी ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया। शिविर में ब्रह्मकुमारी आश्रम की दीदियों ने नेत्रदान, अंगदान व देहदान के प्रति अभूतपूर्व उत्साह दिखाया। त्याग और समर्पण का अनुपम उदाहरण तब देखने को मिला जब आयु अधिक होने के कारण रक्तदान न कर पाने वाले श्रद्धालुओं ने 'नेत्रदान' करने का जज्बा दिखाते हुए संकल्प पत्र मांगे। इस अवसर पर पूर्व निगम पार्षद एवं मेयर श्री नरेंद्र चावला ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई; वे स्वयं भी समिति के संकल्पित सदस्य हैं और उपस्थित जनसमूह के लिए प्रेरणा स्रोत बने। इस शिविर की सफलता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि मौके पर ही 22 संकल्प पत्र भरकर प्राप्त हुए, जिनमें से 10 फॉर्म जमा किए गए। इसके अतिरिक्त 3 फॉर्म भविष्य में भरने हेतु लिए गए और लगभग 60 जागरूकता पत्रक वितरित किए गए।

उल्लेखनीय है कि सुश्री सरिता भाटिया द्वारा पूर्व में भी अपनी संस्था के माध्यम से 51 संकल्प पत्र समिति को सौंपे जा चुके हैं। कार्यक्रम में उपस्थित रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने समिति के कार्यों से प्रभावित होकर उन्हें भविष्य में भी अपने शिविरों में आमंत्रित किया है। समिति ने इस नेक कार्य में निरंतर आगे बढ़ने के संकल्प के साथ ईश्वर से लोक-कल्याण की कामना की है। 

बुलंदशहर

अंगदान , नेत्रदान और देहदान पर जागरूकता अभियान आयोजित

भारत विकास परिषद, पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रांत और दधीचि देह दान समिति, बुलंदशहर एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र द्वारा पूरे अगस्त माह को अंग, नेत्र और देहदान के महत्व पर केंद्रित एक विशेष जन-जागरूकता माह के रूप में मनाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम जनता, विशेषकर युवाओं को इस महान कार्य के लिए प्रेरित करना, समाज में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करना और एक वैज्ञानिक तथा मानवतावादी दृष्टिकोण को बढ़ावा देना था। यह अभियान 3 अगस्त को मनाए गए राष्ट्रीय अंगदान दिवस और 13 अगस्त को मनाए गए विश्व अंगदान दिवस के अवसर पर शुरू किया गया था।

इसी क्रम में, समिति की क्षेत्रीय इकाई द्वारा 12 अगस्त को नोएडा के सेक्टर-62 स्थित यूनिवर्सल सैम्पो जनरल इंश्योरेंस कंपनी में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक प्रो. सतीश गर्ग और श्री वीरेन्द्र स्वरूप सक्सेना थे और कार्यक्रम में श्री अशोक अग्रवाल (संयोजक,गाजियाबाद क्षेत्र), श्री अंकुर जैन और श्री राकेश अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में, श्री अशोक अग्रवाल ने वर्तमान समय में अंगदान और देहदान की आवश्यकता पर ज़ोर दिया और दधीचि देह दान समिति की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।श्री राकेश अग्रवाल ने देहदान और अंगदान के बीच अंतर, जीवित रहते दान किए जा सकने वाले अंगों (जैसे नेत्र) और मृत्यु के बाद एक निश्चित अवधि में दान किए जा सकने वाले अंगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने चिकित्सा विज्ञान के लिए देहदान के महत्व पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।

इस मौके पर भारत विकास परिषद, सिकंदराबाद शाखा की ओर से प्रो. सतीश गर्ग और श्री वीरेन्द्र स्वरूप सक्सेना ने उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया। साथ ही, श्रीमती विदुला जी को उनकी माताजी के देहदान के महान कार्य के लिए सम्मानित किया गया और उन्होंने इस दौरान के अपने अनुभवों को सभी उपस्थित लोगों के साथ साझा किया।

कार्यक्रम के समापन पर, उपस्थित लोगों के प्रश्नों का समाधान किया गया, जिससे इस संवेदनशील विषय पर उनकी शंकाएं दूर हुईं। यह अभियान समाज में अंगदान के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में देहदान पर विशेष चर्चा

दिनांक 15 अगस्त, 2025 को वसुंधरा स्थित सहज प्रयास फाउंडेशन (Sahaj Prayas Foundation) के कार्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में दधीचि देहदान समिति को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।

समिति की ओर से ग्रेटर नोएडा और बुलंदशहर के संयोजक श्री राकेश अग्रवाल ने और सहज प्रयास फाउंडेशन की ओर से सीनियर एग्जीक्यूटिव श्री सतीश बंसल जी ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए श्री राकेश अग्रवाल ने सर्वप्रथम स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें याद किया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को दधीचि देहदान समिति की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अपने संबोधन में, उन्होंने स्पष्ट किया कि अंगदान और देहदान क्या है और यह समाज तथा चिकित्सा विज्ञान के लिए क्यों महत्वपूर्ण है। फाउंडेशन ने सेवा प्रकल्प में शामिल किया देहदान: कार्यक्रम के अंत में, सहज प्रयास फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष अरोरा जी ने सरल शब्दों में अंगदान, देहदान, नेत्रदान और त्वचा दान की आवश्यकता पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का सकारात्मक प्रभाव यह रहा कि समारोह में उपस्थित 10 लोगों ने अंगदान/देहदान का संकल्प लेने के लिए फॉर्म प्राप्त किए। दधीचि देहदान समिति ने फाउंडेशन की सराहना करते हुए बताया कि सहज प्रयास फाउंडेशन देश भर में सेवा और पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। समिति के आग्रह पर, फाउंडेशन ने अब अपने सेवा प्रकल्पों में देहदान और अंगदान के विषय को भी शामिल कर लिया है। समिति ने आशा व्यक्त की है कि फाउंडेशन इस मानवीय कार्य में उनका सहयोगी बनेगा।

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स ने समझा देहदान और अंगदान का महत्व

इंस्पायरिंग भारत संस्था द्वारा 24 अगस्त को जी.एल. बजाज इंस्टीट्यूट, ग्रेटर नोएडा में सोशल मीडिया से जुड़े प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ 'भारत प्रथम' के आधार पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन सभी संस्थाओं और व्यक्तियों के कार्यों को सोशल मीडिया से जुड़े लोगों के सामने प्रस्तुत करना था, जो सामाजिक क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कार्यरत हैं। इसका लक्ष्य इन संस्थाओं के कार्यों से सोशल मीडिया रचनाकारों को परिचित कराना था ताकि उनके प्रभाव को बढ़ाया जा सके।

दधीचि देहदान समिति को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। आयोजकों ने समिति के कार्य में आने वाली चुनौतियों और समाज पर इसके प्रभाव पर चर्चा करने के लिए श्री राकेश अग्रवाल को मंच पर आमंत्रित किया। श्री राकेश अग्रवाल ने देहदान और अंगदान के महत्व और इससे जुड़ी जानकारी सभी उपस्थित सोशल मीडिया रचनाकारों के साथ साझा की। रचनाकारों ने विषय को गहराई से समझा और भविष्य में अपने कंटेंट में देहदान और अंगदान जैसे सकारात्मक विषयों को भी शामिल करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर सिकंदराबाद से डॉ. सतीश गर्ग, श्रीमती माधुरी गर्ग और श्री वीरेन्द्र स्वरूप सक्सेना जी ने भाग लिया। वसुंधरा से श्री अंकुर जैन और श्री मानवेन्द्र गौतम जी ने भी कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

इस सफल कार्यक्रम की योजना में श्री मुकेश गुप्ता जी, श्री राकेश सिंह, श्री शुभ्रांशु झा, श्री विवेक गोयल, श्री अजय पाल सिंह , पैनलिस्ट श्री धीरज त्रिपाठी तथा डॉ. शिल्पी पोरवाल का सक्रिय योगदान रहा। यह कार्यक्रम सामाजिक बदलाव लाने वाले कार्यों को सोशल मीडिया के माध्यम से अधिकतम लोगों तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।

फरीदाबाद

 Interactive Session on Organ and Body Donation

 An engaging and impactful awareness session on organ and body donation was organised with industry members of Sector 24, Faridabad, on 23 July 2025.

The programme was initiated by Sh. Ram Kumar Goel, Proprietor of M/s Goel Steels, in consultation with Sh. Rakesh Mathur, Coordinator of the Faridabad Unit of the Samiti. Around 20 participants attended the meeting, including staff members of M/s Goel Steels.

Sh. Narinder Bansal delivered a detailed and informative presentation on the significance of body and organ donation, highlighting its profound impact on saving and improving lives in society. Following the presentation, Sh. Rakesh Mathur opened the floor for questions and patiently addressed all queries raised by the participants.

As a token of appreciation, a copy of the book Sankalp Vijay Ka was presented to Sh. Ram Kumar Goel. Expressing strong support for the noble cause, Sh. Goel praised the Samiti’s mission and pledged continued cooperation in the future. He also took the inspiring step of filling out the registration form to pledge his body after death.

Five other participants collected registration forms, showing keen interest in joining the cause.

The session proved to be highly interactive, informative and motivating, leaving the attendees deeply moved by the importance of organ and body donation. The Samiti extends its heartfelt gratitude to Sh. Ram Kumar Goel and the entire team at M/s Goel Steels for their warm hospitality and enthusiastic support.

स्वतंत्रता दिवस समारोह में समिति का जागरूकता स्टॉल

स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर कालीबाड़ी मंदिर, सेक्टर-16, फरीदाबाद में आयोजित 79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में दधीचि देहदान समिति को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। समिति की ओर से फरीदाबाद इकाई के संयोजक श्री राकेश माथुर , ग्रेटर फरीदाबाद मंडल संयोजक श्री सुरेन्द्र गुप्ता , ओल्ड फरीदाबाद मंडल संयोजक श्री संजीव गुप्ता , श्रीमती निरुपमा माथुर तथा श्री सत्यवीर दहिया उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राकेश माथुर ने तिरंगा फहराकर समारोह का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने सभी उपस्थित जनों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं, अमर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा दधीचि देहदान समिति के उद्देश्य एवं देहदान-अंगदान के महत्व पर संक्षेप में प्रकाश डाला।

कालीबाड़ी समिति के कार्यकारी सदस्य श्री शांतनु चंद्रा जी ने अपने पूरे संबोधन में अंगदान एवं देहदान की महत्ता पर विस्तार से चर्चा की। श्री संजीव गुप्ता जी ने भी मंच से नेत्रदान, त्वचा दान, अंगदान एवं पूर्ण देहदान की समाज में बढ़ती आवश्यकता पर प्रभावी ढंग से जानकारी दी। कार्यक्रम के मंच संचालक एवं कालीबाड़ी मंदिर समिति के महासचिव श्री एके पंडित जी ने बीच-बीच में दधीचि देहदान समिति के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। समिति ने पूरे कार्यक्रम के दौरान स्टॉल लगाकर लोगों को देहदान के बारे में जागरूक किया।

देहदान जागरूकता शिविरका सफल आयोजन

वात्सल्य सेवा समिति, फरीदाबाद के तत्त्वावधान में सामुदायिक भवन, सेक्टर-15, फरीदाबाद में 31 अगस्त से 6 सितम्बर 2025 तक पूज्या दीदी मां साध्वी ऋतंभरा जी के श्रीमुख से आयोजित सात दिवसीय श्रीराम कथा का भव्य आयोजन हुआ। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण हेतु उपस्थित हुए।कथा में फरीदाबाद की प्रथम महिला महापौर श्रीमती प्रवीण बत्रा जोशी जी, पूर्व मुख्यमंत्री के पूर्व सचिव श्री अजय गौड़ जी, पूर्व मंत्री श्री मूलचंद शर्मा जी, अनेक पार्षदगण तथा विभिन्न धार्मिक-सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं श्रद्धालु पधारे। विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दधीचि देहदान समिति के संरक्षक श्री आलोक कुमार जी तथा समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू प्रभा जी ने भी प्रथम दिन कथा में पधारकर अपना मार्गदर्शन प्रदान किया। समिति के वाइस प्रेसिडेंट श्री राजीव गोयल जी ने भी लगभग प्रतिदिन अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की।

इसी पावन अवसर पर दधीचि देहदान समिति ने सातों दिन देहदान, अंगदान एवं नेत्रदान जागरूकता शिविर लगाया। शिविर के संचालन मेंश्री राकेश माथुर , श्री ओमप्रकाश भाटिया , श्री हनीश भाटिया , श्रीमती निरुपमा माथुर , श्री नरेंद्र बंसल , श्रीमती अर्चना गोयल , श्री अशोक ठाकुराल , श्री सुरेन्द्र गुप्ता , श्री गुलशन भाटिया एवं श्री सत्यवीर दहिया की बड़ी भूमिका रही।मंच से पूज्या दीदी मां साध्वी ऋतंभरा जी ने स्वयं दधीचि देहदान समिति की सराहना की तथा देहदान, अंगदान एवं नेत्रदान के महत्त्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उनके प्रेरक उद्बोधन से प्रभावित होकर अनेक श्रद्धालुओं ने देहदान के बारे जानकारी प्राप्त की। 5 श्रद्धालुओं ने मौके पर ही देहदान संकल्प पत्र भरकर जमा किए। बड़ी संख्या में जागरूकता पत्रक वितरित किए गए।दधीचि देहदान समिति, फरीदाबाद इकाई पूज्या दीदी मां साध्वी ऋतंभरा जी, वात्सल्य सेवा समिति तथा सभी उपस्थित श्रद्धालुओं के प्रति हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करती है। यह आयोजन देहदान के पवित्र संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने में अत्यंत सफल रहा

गाजियाबाद

डॉक्टर्स डे पर अंगदान औ र देहदान पर प्रेरक जानकारी

भारतीय मेडिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव कर्मचारी संघ (संबद्ध – भारतीय मजदूर संघ) ने डॉक्टर्स डे के अवसर पर सोमवार, 7 जुलाई 2025 को सायं 4:00 बजे सरस्वती विद्या मंदिर, नेहरू नगर, गाजियाबाद में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया।

मुख्य अतिथि श्री मयंक गोयल (महानगर अध्यक्ष, भाजपा), विशिष्ट अतिथि श्री अनुराग मिश्रा (श्रम आयुक्त, उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद) तथा डॉ. राजीव गोयल (अध्यक्ष, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, गाजियाबाद) रहे।

संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री जयवीर जी, श्री प्रवीण जी, डॉ. मेघा रोहतगी, डॉ. आर.के. अग्रवाल, डॉ. आरती बंसल एवं डॉ. मधु पोद्दार सहित लगभग सौ मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी उपस्थित चिकित्सकों को अंगवस्त्रम, स्मृति चिह्न एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।

उत्तर प्रदेश श्रम आयुक्त श्री अनुराग मिश्रा ने डॉक्टरों व मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स के बीच पारस्परिक संबंधों की मजबूती पर जोर दिया। डॉ. आर.के. अग्रवाल एवं डॉ. राजीव गोयल ने भी इस विषय पर अपने विचार रखे।

कार्यक्रम का सबसे प्रेरक हिस्सा डॉ. मधु पोद्दार का संबोधन रहा। उन्होंने अंगदान, देहदान तथा नेत्रदान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और बताया कि एक व्यक्ति के देहदान से 8 लोगों को नया जीवन और नेत्रदान से 2 लोगों की जिंदगी में रोशनी लौटाई जा सकती है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से मृत्यु के बाद अपने अंग एवं देहदान करने का संकल्प लेने की अपील की, जिस पर सभागार में मौजूद सभी लोगों ने तालियां बजाकर समर्थन व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री नितिन रोहतगी ने कुशलतापूर्वक किया।

कॉलेज में युवाओं ने लिया देहदान-अंगदान का संकल्प

देश में प्रतिवर्ष 3 अगस्त को राष्ट्रीय अंगदान दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में दधीचि देह दान समिति (गाजियाबाद, साहिबाबाद एवं नोएडा क्षेत्र) द्वारा पूरे अगस्त माह को अंगदान, नेत्रदान एवं पूर्ण देहदान के प्रति जन-जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करना, युवाओं को इस पुनीत कार्य से जोड़ना तथा वैज्ञानिक एवं मानवतावादी दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है।इसी कड़ी में समिति की क्षेत्रीय इकाई ने रॉयल एजुकेशन ग्रुप के सहयोग से 7 अगस्त 2025 को रॉयल कॉलेज ऑफ लॉ परिसर में एक विशाल जागरूकता एवं संपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रॉयल एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन श्री विजय अग्रवाल जी ने की।कार्यक्रम में रॉयल कॉलेज ऑफ लॉ की प्राचार्या श्रीमती टीना गर्ग, रॉयल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के प्राचार्य डॉ. मनीष पोरवाल तथा समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

दधीचि देहदान समिति की ओर से समिति के सचिव श्री अविनाश चंद्रा जी, डॉ. मधु पोद्दार, श्री शैलेश चंद्रा, श्री राजेंद्र शर्मा, श्री सतीश बिंदल तथा क्षेत्रीय संयोजक (गाजियाबाद-साहिबाबाद-नोएडा) श्री अशोक शर्मा जी मुख्य रूप से मौजूद रहे।कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अंगदान एवं देहदान के महत्व पर एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटिका प्रस्तुत की। इसके अतिरिक्त देहदान-अंगदान विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप सहभागिता प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए।डॉ. मधु पोद्दार एवं अन्य वक्ताओं ने बताया कि एक व्यक्ति का देहदान 8 लोगों को नया जीवन दे सकता है तथा नेत्रदान से दो लोगों की आंखों में रोशनी लौटाई जा सकती है।कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित महानुभावों, शिक्षकों एवं सैकड़ों विद्यार्थियों ने मृत्यु उपरांत अंगदान एवं देहदान करने का संकल्प लिया और इस मुहिम को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का प्रण लिया।

गुरुग्राम

 Two Successful Awareness Sessions on Organ & Body Donation

On 17th July, the Dadhichi Deh Dan Samiti team conducted two beautiful awareness sessions on organ and whole-body donation in Gurugram. In the morning, on the invitation of Elite Pro Infra (a leading consultancy and channel partner of reputed builders like M3M, AIPL, DLF, Unitech and BPTP) located on Golf Course Road near Sector-43 metro station, our team members delivered an interactive talk to around 25 participants. The session saw active participation, doubts being cleared and awareness material including pledge forms and brochures being distributed to everyone. Heartfelt thanks to Shri Niranjan Sharma , senior member of the organisation and our dedicated Dadhichi volunteer, for arranging this wonderful opportunity.

Later in the evening, the team reached Unitech Nirvana in Sector-50 where about 25 security guards were standing in parade formation. When we requested the manager for a few minutes to speak about organ and body donation, not only was permission granted instantly but the entire security staff extended a surprisingly warm welcome and showed remarkable support for the cause. Special thanks to Security Supervisor Shri Ram Singh ji for his cooperation and encouragement.

Dadhichi members who made both the programmes successful: Rajender ji, Niranjan Sharma ji and Parveen Singh. Small sessions, big impact – every conversation brings us closer to a society where no life is lost waiting for an organ and every departed soul gets the chance to live on through the gift of life.

 Dadhichi Deh Dan Samiti Team Visits Rotary Blood Bank

On 19th July, a team from Dadhichi Deh Dan Samiti was warmly invited by Rotary Blood Bank (Pataudi Road, near Sector 10, Gurugram) and its President, Hon’ble Mukesh Sharma, to introduce the noble work and mission of Dadhichi Samiti.

The blood bank is doing commendable service in Gurugram, where 165 thalassemia patients are registered and receive regular blood transfusions. After a detailed presentation and discussion about whole-body donation after death, the executive committee of Rotary Blood Bank unanimously decided to extend full support to Dadhichi Samiti. They committed to spreading awareness about body donation by distributing Dadhichi pledge forms and informational material at their 10–15 monthly blood donation camps.

A fruitful interaction followed with the blood bank staff and executive members. From Rotary Blood Bank, key members present included Advocate Mr. Ravinder Jain, Mr. Munish Khullar, Mr. Ajay Sanwalka, mr.Sanjeev Aggarwal, Mr. Dinesh Aggarwal, and Dr. Sunil Taneja (In-charge, Blood Bank & Thalassemia Centre). Representing Dadhichi Deh Dan Samiti were Ashok Sharma ji and Parveen ji .

This collaboration marks another significant step toward making the people of Gurugram aware of the noble cause of posthumous whole-body donation for medical education and research.

अंग , नेत्र एवं देह दान के लिए जन-जागरूकता पखवाड़ा

दधीचि देह दान समिति ने 3 अगस्त से 17 अगस्त 2025 तक पूरे देश में अंग, नेत्र एवं पूर्ण देह दान के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु “जागरूकता पखवाड़ा” चलाया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को इस पुनीत कार्य से जोड़ना, समाज में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करना तथा वैज्ञानिक और मानवतावादी दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करना रहा।
इसी क्रम में समिति की गुरुग्राम इकाई ने 7 अगस्त 2025 को डॉ. द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय, गुरुग्राम में एक प्रभावशाली जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में 200 से अधिक छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक शामिल हुए, जिनमें एनसीसी कैडेट्स एवं एनएसएस स्वयंसेवक प्रमुख थे। महाविद्यालय के प्राध्यापकगण भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री भूप सिंह, श्री प्रवीन फोगाट, श्री सुभाष सिंह, श्रीमती संगीता शर्मा, श्री सुशील सैनी, श्री गोविंद सिंह तथा श्री अशोक शर्मा ने अंग-नेत्र-देह दान के वैज्ञानिक, सामाजिक एवं धार्मिक पहलुओं पर गहन प्रकाश डाला। वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि मृत्यु के बाद दान किए गए अंगों से किसी भी प्रकार की विकृति नहीं आती और
दान किए गए अंग पूरी तरह पारदर्शी प्रक्रिया से जरूरतमंद तक पहुंचते हैं, इसमें अमीर-गरीब का कोई भेदभाव नहीं होता। वक्ताओं ने छात्रों से आह्वान किया कि वे केवल श्रोता न रहें, बल्कि इस नेक कार्य के दूत बनें। सोशल मीडिया, परिवार और समाज में खुलकर इस विषय पर चर्चा करें तथा स्वयं भी दान करने का संकल्प लें। कार्यक्रम के अंत में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने देह दान के प्रति अपनी सहमति व्यक्त की और समिति से जुड़ने की इच्छा जताई।
डॉ. द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय में आयोजित यह कार्यक्रम न केवल ज्ञानवर्धक, अपितु भावनात्मक रूप से अत्यंत प्रेरक सिद्ध हुआ। दधीचि देह दान समिति और महाविद्यालय प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से समाज में संवेदनशीलता एवं सेवा भावना को बल मिला। समिति के इस सतत अभियान से आने वाले दिनों में हजारों लोगों को नया जीवन मिलने की उम्मीद प्रबल हुई है।

Organ, Eye and Body Donation Awareness Programme


A highly impactful Organ, Eye and Body Donation Awareness Programme was organised on 13 August 2025 in the Multipurpose Hall of Government College for Women, Sector-9, Gurugram. The event aimed to sensitise students and faculty members about the life-saving significance of organ donation, eye donation, and whole-body donation after death.

The keynote address was delivered by Dr. Harish Kumar, NSS Programme Officer of the college. Speaking with great clarity and passion, Dr. Kumar explained the urgent need for organ donation in India, the simple and transparent process involved, and how a single donor can save or transform up to eight lives through vital organs and restore sight to two blind persons through corneal donation. He also emphasised that donating one’s body for medical education and research is one of the highest forms of social service.

At the conclusion of the session, all students and faculty members present took a solemn pledge to actively spread awareness about organ, eye, and body donation in society and to register themselves as donors in the future, if willing.

The programme was graced by the presence of senior faculty members including Dr. Pardeep, Dr. Bahadur Singh, Dr. Surender, Dr. Rajesh, and Dr. Brijesh. Their active participation and encouraging words inspired students to become ambassadors of this noble mission.

The event successfully ignited a sense of responsibility among the attendees and reinforced the message that organ donation is the ultimate act of humanity — giving the gift of life even after one’s journey ends. The college administration expressed gratitude to the resource person and reiterated its commitment to organising more such awareness drives in the future.

World Organ Donation Day Observed with Inspiring Programme

On the occasion of World Organ Donation Day (13 August), the Gurugram Unit of Dadhichi Deh Dan Samiti, in association with Government College, Tauru, organised a deeply moving awareness programme on 14 August 2025. The event was part of the Samiti’s ongoing fortnight-long “Jagrukta Pakhwada” (3–17 August 2025) focused on promoting eye, organ, and whole-body donation among the youth and the general public.

Held in the Smart Classroom of the Commerce Department, the programme witnessed enthusiastic participation of over 80 students, faculty members, and non-teaching staff.

The session began with the screening of the heart-touching film Fir Zindagi, which portrays real-life stories of organ recipients and donor families, leaving many in the audience emotional and reflective.

This was followed by an enlightening address by Shri Rajender Singh (Dadhichi Deh Dan Samiti, Gurugram Unit). He explained in simple yet powerful terms that how one deceased donor can save up to eight lives through vital organs and restore vision to two persons through corneal donation

Shri Rajender Singh urged students to become “messengers of life” and carry the message to their families, villages, and social circles.

The combination of the film’s emotional storytelling and the speaker’s factual yet compassionate presentation had a profound impact. Several students and staff members openly expressed their resolve to pledge their eyes and bodies after death. A few filled out pledge forms on the spot, while many others promised to complete the process soon with their families’ consent.

The programme concluded on a note of collective commitment: to transform personal awareness into widespread societal change and to ensure that the gift of life continues even after one’s earthly journey ends. Principal, Government College, Tauru, and the entire college community extended heartfelt thanks to Dadhichi Deh Dan Samiti for organising such a meaningful and life-affirming event.