गतिविधियाँ
केंद्रीय टीम
जयपुर में होगा देहदान पर दूसरा नेशनल कांक्लेव
देहदान और अंगदान को लेकर समाज में जागरूकता आए, इसके लिए जरूरी है कि इस नेक कार्य से जुड़े लोगों और संस्थाओं के बीच लगातार बातचीत होती रहे।
सितंबर, 2022 के राष्ट्रीय कॉन्क्लेव में भी यह निश्चित किया गया था कि देह / अंगदान पर काम करने वाली सभी संस्थाओं को इसी प्रकार निरंतरता से बैठकर चर्चा करते रहना चाहिए। जैन स्पेशल ग्रुप केंद्रीय संस्था, जयपुर के संस्थापक अध्यक्ष श्री कमल सचेती व अन्य पदाधिकारी नवंबर, 23 में दिल्ली आए और श्री आलोक कुमार से जयपुर में इस आयोजन को करने के विषय में चर्चा की । श्री कमल कुमार का आग्रह था कि दिल्ली के कुछ पदाधिकारी जयपुर जाकर कॉन्क्लेव की विस्तृत रूपरेखा अंकित करने में सहायता करें । 28 मई को समिति के महामंत्री, श्री कमल खुराना और सचिव, श्रीमती गीता आहूजा जयपुर गए व अपेक्षित हर संभव व्यवस्था को आरंभिक स्तर पर निश्चित करने में अपना योगदान दिया। 16 से 18 अगस्त को कार्यक्रम होगा। आगे भी हम मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे ।
देहदान जागरूकता कार्यशाला आयोजित
राजधानी दिल्ली के रामलाल आनंद कॉलेज में देहदान जागरूकता कार्यशाला आयोजित किया गया। राष्ट्रीय कैडेट कोर ( एनसीसी ), राष्ट्रीय सेवा योजना ( एनएसएस ) और दधीचि देह दान समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला में लोगों को देहदान की महत्ता समझाई गई। देहदान समिति के डॉ . विशाल चड्ढा ने बताया कि एक व्यक्ति के कॉर्निया से चार लोगों की आंखों की रोशनी . वापस लाई जा सकती है। ब्रेन - डेड हुए व्यक्ति के आठ अंग और कार्डियक अरेस्ट के कारण मृत व्यक्ति के तीन अंग का इस्तेमाल दूसरे जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।
एक मेडिकल स्टूडेंट के लिए मृत शरीर पर पढ़ाई करना ही उसका जीविकोपार्जन है। डीयू के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह के आह्वान पर आयोजित कार्यशाला में दधीचि देहदान समिति के संयुक्त सचिव डॉ . विशाल चड्ढा, डीयू के एनएसएस प्रोग्राम समन्वयक डॉ . नरेंद्र कुमार विश्नोई और डॉ . अनुराग शर्मा मौजूद रहे।
उत्तरी दिल्ली
नेत्रदान अंगदान और देहदान के लिए जागरूकता शिविर
श्री हनुमान संस्कृत महाविद्यालय का वार्षिक उत्सव एस पी एम कॉलेज पंजाबी बाग सभाघर में दिनांक 3 मार्च 2024 को संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में नेत्रदान अंगदान देहदान जागरूकता के लिए दधीचि देहदान समिति को आमंत्रित किया गया। जागरूकता शिविर में उत्तरी दिल्ली क्षेत्र के श्री प्रद्युमन जैन , श्री अशोक शर्मा , श्रीमती सुनीता शर्मा एवं श्रीमती पदमा बत्तरा जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशाल सभा को श्रीमती सुनीता शर्मा जी ने संबोधित किया और प्रभावशाली शब्दों में देहदान , अंगदान और नेत्रदान के विषय को रखा। संकल्प पत्र एवं सूचना पत्र का वितरण किया गया।
श्रीमती नरेंद्र कौर सेठ जी की स्मृति सभा
श्रीमती नरेंद्र कौर सेठी जी की स्मृति सभा दिनांक 3 मार्च 2024 को गुरुद्वारा न्यू रणजीत नगर में आयोजित की गई। स्मृति सभा में श्री विशाल कालरा , श्री जितेंद्र शर्मा एवं श्रीमती कुलविंदर कौर उपस्थित रहे और श्रीमती कुलविंदर कौर ने श्रीमती नरेंद्र सेठी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के प्रति नेत्रदान के लिए अपना आभार व्यक्त किया। परिवार को विशेष दधीचि सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।/p>
प्रचार प्रसार सामग्री का वितरण किया गया।
Shradhanjali Sabha of Shri Hari Om Verma Ji
A Shradhanjali Sabha of Shri Hari Om Verma Ji was held on 07.03.2024 at Keshav Puram Delhi. An awareness table of our Dadhich Dehdan Samiti was organized. 8 pledge forms duly filled were received on the spot. Pledge form and literature were distributed .
Sh. Rajesh Jain, Sh. S.P. Manchanda, Sh. Jitender Sharma, Sh. Sudhir Kalra, Smt Champa Kakkar and Smt. Sudha Soni Participated on behalf of samiti.
Shardhanjali Sabha of Smt. Manju Garg ji
A Shradhanjali Sabha of Smt. Manju Garg (Daughter in law of late Sh. Mange Ram Garg Ji whose body was donated in 2015) was held on 6th March 2024 at Keshav Puram Delhi. A stall was set up by the committee in the sabha.
President of Dadhichi Dehdan Samiti Sh. Harsh Malhotra offered the Tribute to the Departed soul and highlighted the features on organ & Body donation in a very simple and elegant manner. 13 pledge forms duly filled were received on the spot. Pledge forms & literature were distributed.
Sh. G.P. Tayal, Sh. Pramod Aggarwal, Sh. P.S. Arora Ji, Sh. Vijay Anand Ji, Sh. Mahendra Chaudhary Ji, Sh. N.R. Jain JI, Sh. Puneet Jain JI, Sh. Krishan Kant Ji, Sh. Champa Kakkar Ji and Sh. Sudha Soni participated on behalf of samiti. We are thankful to the almighty to serve mankind.
Monthly Meeting of North Zone
Monthly Meeting of North Zone was held at Shanti Nagar, Tri Nagar, Delhi on Sunday 10th March 2024 .
Meeting starts with chanting of Gayatri Mantra. Activities in the near past were discussed. Sharing of responsibilities also finalizes.
Date of Coming Dehdanio ka Utsav finalize and committee will constitute to look after related activities. At the end of the meeting refreshment was served. The meeting ended with Kalyan Mantra.
Awareness Camp on Organ & Body Donation in A Blood Donation Camp
On 16 March 2024 Dadhichi Dehan Samiti Invited for awareness camp on organ & Body Donation in a blood donation camp arranged by Dirgahayu Upchar Hospital & Lions Blood Bank at sector -07 Rohini. People were motivated for organ & Body donation. 10 Pledge forms duly filled were received on the spot. Literature & Pledge forms were distributed. Organizers of the event appreciate our mission and honor our Volunteers.
Sh. Parduman Jain, Sh. PS Arora, Sh. Puneet Jain, Sh. Rajesh Sharma, Sh. Ramprakash, Sh. Vinod Aggarwal, Smt Suneeta Sharma, Sh. MS Thakur & Sh. GP Tayal Were Participated.Dadhichi Dehdan Samiti Honoured by Inspiring Women Award 2024
Honor to the samiti
On 16 March 2024 on the occasion of International Women's Day, Prateek special school arranged inspiring women award 2024 at NDMC recreation center, Pitampura. Smt Padama Batra & Smt Sudha Soni from Dadhichi Dehdan Dan Samiti were honored by this award for their selfless services to mankind to motivate people on organ & body donation.Audience was motivated for organ & Body donation. Pledge forms & Literature were Distributed.
Prayer meeting of Smt. Rama Aggarwal ji
On 17th March 2024 Prayer meeting of Smt. Rama Aggarwal ji w/o our great Senior member Shri R. P. Aggarwal ji whose Body was donated on 1st March 2024 for mankind was held at Maharaja Agrasen Bhawan, Ashok Vihar Delhi.
Sh. Vinod Aggarwal on behalf of samiti offered the tributes to the departed soul and expressed our gratitude to the family for their bold decision of donating Body which sets an example for the cause of humanity.
He also motivated the audience for eye, organ & body donation. The Donner Family was Honored with the “Vishes Dadhichi Samman” certificate.More than 250 people were given the information about our mission. Literature & pledge forms were also distributed.Seven pledge forms duly completed received on the spot.
Sh.Vinod Aggarwal ji, Sh.G.P. Tayal ji, Dr. Kirti Vardhan Sahani, Sh.Sudhir Kalra ji, Sh.Mahendra Chaudhary ji, Sh.Rajesh Sharma ji, Sh.Bhuvnesh Julka ji, Sh.V.K. Gupta ji, Sh.P.S. Arora ji, Sh.Kalpana Sahani ji, Sh.Geeta Sharma ji, Sh.Renu Badlani ji, Sh.Padma Batra Ji & Sh.Sudha Soni Ji participated.
Awareness Program in Health Checkup Camp
On 20 March 2024 Jal Seva Samiti arranged free health Checkup Programmed at Sector-6 Rohini. On this occasion Dadhichi Dehdan Samiti was invited for awareness on organ & Body Donation. People were motivated for organ & Body Donation. Pledge forms & Literature were distributed. Sh. Yogender Chandolia ji Visited our stall & appreciated our mission.
10 pledge forms duly completed were received on the spot. Sh.GP Tayal JI, Sh.PS Arora JI, Sh.Karan JI, Sh.Archana Mittal Ji & Sh.Padma Batra ji participated on behalf of Samiti.
Shradhanjali Sabha of Smt Babita Garg Ji .
Shradhanjali Sabha of Smt Babita Garg Ji, whose body was Donated on 11th March 2024 was held at Britania Chowk on 22nd March, 2024. Our Pattern Respected Sh. Alok Kumar Ji explained blissful benefits of donating our Eyes, Organ's, & Body in such an inspiring words.15 Pledge forms Duly Completed were received on the spot.
The Donner Family was Honored by “Vishes Dadhichi Samman” certificate.Pledge forms & Literature were distributed.
Respectable personalities of Dadhichi Deh Dan Samiti were present Sh.Sudhir Gupta ji, Sh.i Kamal Khurana ji, Dr Vishal Chadha ji, Dr Kirti Vardhan Sahni ji, Smt Kalpna Sahni ji, Sh. Sudhir Kalra ji, Sh.Mahendra Choudhary Ji, Sh. VK Gupta ji, Smt Sudha Soni ji & Smt. Renuka Badlani ji were present.
Shradhanjali Sabha of Shri Om Prakash Arora Ji
On 26th March 2024 Shradhanjali Sabha of Dehdani Shri Om Prakash Arora Ji, whose eyes and body were donated in Guru Nanak's & BSA Medical College & hospitals respectively on 23 March 2024 was held at Gurudwara Nimri Colony Ashok Vihar Phase- 4 Delhi- 52
Smt. Sudha Soni Ji on behalf of samiti offered the tributes to the departed soul and expressed our gratitude to the family for their bold decision of donating eyes which sets an example for the cause of humanity.
He also motivated the audience for eye, organ & body donation.The Donner Family was Honored by “Vishes Dadhichi Samman” certificate.
25 Pledge forms duly completed were received on the spot
Sh.Ashok Sethi ji, Sh.Bhuvnesh Julka ji, Sh.Sudhir Kalra ji and Smt. Sudha Soni Ji participated on behalf of samiti.
देहदान अंगदान और नेत्रदान पर जागरूकता अभियान
दिनांक 2 अप्रैल 2024 को समिति की ओर से श्रीमती गीता शर्मा जी, श्रीमती रेणुका बदलानी जी और श्री संतोष गुप्ता जी विक्टोरिया गार्डन सोसाइटी पहुंचे और वहां हनुमान चालीसा कर रहे भक्त जनों को नेत्रदान, अंगदान एवं देहदान के लिए प्रेरित किया गया। संकल्प पत्र एवं प्रचार प्रसार साहित्य का वितरण किया गया।
आमंत्रित मेहमानों का स्वागत
बाबा साहब अंबेडकर मेडिकल कॉलेज गेट नंबर 2 पर देहदानियों का उत्सव जो की 7 अप्रैल 2024 को होना था कुछ कारणवश स्थगित करना पड़ा जिसकी सूचना सभी आमंत्रित महानुभावो को दे दी गई थी
फिर भी कुछ महानुभाव उत्सव स्थल पर पधारे उन सभी का स्वागत किया गया, जिससे उनको कोई परेशानी ना हो। उस परिस्थिति को संभालने के लिए सभी के प्रयासों का साधुवाद। श्री विनोद अग्रवाल जी, श्री विशाल कालरा जी, श्री प्रदुमन जैन जी, श्री सतीश शर्मा जी का विशेष सहयोग रहा ।
नेत्रदान , अंगदान औक देह दान पर जागरूकता
09.04.2024, नाहरपुर शमशान घाट सेक्टर 3 रोहिणी पर जनमानस मे नेत्रदान , अंगदान , देहदान जागरूकता के लिए दधीचि देहदान समिति के संदेश का बैनर लगाया गया
Shradhanjali Sabha of Sh. Surender Jain Ji
A Shradhanjali Sabha of Dehdani Sh. Surender Jain Ji was held on Wednesday 10.04.24 at 01.00 PM at S. S. Jain Sabha Budh Vihar Dal Mill Road Delhi.Audience was motivated for organ & Body Donation. The Donor family was Honored by “Vishesh Dadhichi Samman” certificate.
Sh. G P Tayal, Smt. Geeta Sharma Ji, Sh. P S Arora, Sh. Jinender Jain & Sh. Parduman Jain participated on behalf of samiti.
जागरूकता शिविर का आयोजन
रामनवमी की पावन अवसर पर 21 कुंडलीय विशाल गायत्री महायज्ञ एवं संगीत में राम कथा का आयोजन आर्य समाज मंदिर एवं श्री रामकृष्ण मंदिर द्वारा सी & डी ब्लॉक पार्क अशोक विहार फेस में दिनांक 17 अप्रैल 2024 को किया गया l इस अवसर पर नेत्रदान अंगदान देहदान जागरूकता के लिए दधीचि देहदान समिति को आमंत्रित किया गया। आई हुई संगत को नेत्रदान अंगदान देहदान के लिए प्रेरित किया गया। 12 भरे हुए संकल्प पत्र प्राप्त हुए। श्री सुधीर कालरा, श्री राजेश जैन, श्री महेंद्र चौधरी, श्रीमती सुधा सोनी की भागीदारी रही ।
नेत्रदान अंगदान और देहदान जागरूकता शिविर
महावीर जयंती के पावन अवसर पर जैन धर्मशाला देवाराम पार्क त्रिनगर में रविवार 21 अप्रैल, 2024 को सुबह दस बजे से फ्री हेल्थ, आंखों का कैंप व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें हमने अपनी दधीचि देहदान समिति की नेत्रदान, अंगदान व देहदान के जागरण हेतु टेबल लगाई जिसमें काफी लोगों ने इसके प्रति अपनी रुचि दिखाई। इसके जागरण हेतु हमारे साथ श्री महावीर प्रसाद गोयल जी अपनी 3 पीढ़ियों, अपने पिताजी व अपने पुत्र श्री रितेश गोयल जी के साथ कार्यक्रम के समापन तक हमारे साथ मौजूद रहे। यह इस परिवार के संस्कार ही है जो पहले इनके पिता जी फिर ये खुद और फिर इनके बेटे भी सामाजिक कार्यों में कार्यरत है । इस परिवार के संस्कारों को दिल से नमन ।
कार्यक्रम के पश्चात जैन महिला मंडल त्रि नगर द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री रितेश गोयल, श्री महावीर प्रसाद गोयल, श्री प्रेम सिंह गोयल( एक ही परिवार से) श्री जितेंद्र शर्मा, श्री राजेश जैन एवं श्री पुनीत जैन का सहयोग रहा।
Marg Darshan by Shri Alok Kumar Ji
DDS North Core Committee meeting was held at Vatsalya Mandir Sector-7 Rohini, on 22nd April,2024. The Meeting starts with chanting of Gayatri Mantra. The meeting was Chaired by Shri Alok Kumar Ji, patron of Dadhichi Dehdan Samiti & International President VHP. He boosts the motivation of all the members and shows the success path for upcoming programs and events. He also said that we will be starting our campaigns along with members of Delhi University in their colleges. In the meeting it was decided that Dehdaniyon ka Utsav will be organized on 7th July 2024.
Delicious snacks served at the end of the meeting. The meeting ended with Kalyan Mantra.
नेत्रदान अंगदान और देहदान विषय पर चर्चा
दिनांक 28 अप्रैल 2024 माननीय प्रान्त सघंचालक श्रीमान डॉ अनिल अग्रवाल जी के साथ नेत्रदान अंगदान और देहदान विषय पर चर्चा ।
श्री विनोद गुप्ता जी की प्रेरणा सभा
श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, केशव पुरम में दिनांक 30 अप्रैल,2024 श्री विनोद गुप्ता जी की प्रेरणा सभा व रस्म पगड़ी में नेत्रदान, अंगदान व देहदान के जन जागरण हेतु हमारी दधीचि देहदान समिति द्वारा टेबल लगाई गई। एक घंटे की शोक सभा में काफी लोगों ने इसके प्रति अपनी रुचि दिखाई व वहां प्रचार - सामग्री भी वितरित की गई। इस अवसर पर श्री राजेश जैन, श्री सूरज प्रकाश मनचंदा जी, श्रीमती चंपा कक्कड़ जी व श्री सुधीर कालरा जी उपस्थित रहे।
दक्षिणी दिल्ली
रक्तदान शिविर में स्टॉल
श्री अमल कुमार जैन ( समिति भवन ट्रस्ट व फ्रिडम बल्ड सेन्टर ) ने मोहल्ला क्लिनिक , 1853/2, सूर्य बाजार , भागीरथी पैलेस , चांदनी चौक , दिल्ली में दिनांक 05 मार्च 2024 को सुबह 9.30 बजे से 2.00 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
इस शिविर में दधीचि देहदान समिति (दक्षिण दिल्ली विभाग) ने मध्य दिल्ली क्षेत्र में जागरुकता के लिए अपना स्टॉल लगाया। कार्यक्रम मे वहां के स्थानीय लोगों का आवागमन रहा। रक्तदान के साथ- साथ सभी को अंगदान , नेत्रदान और देहदान के विषय पर भी जानकारी दी गयी। समिति की तरफ से श्री सुनील गन्धर्व जी और श्री कमल बवेजा जी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को ब्रोशर वितरित किए गए, कुछ लोगों ने फार्म भी लिए। एक नेत्रदान का फार्म सम्पूर्ण भरकर प्राप्त किया। समिति भवन ट्रस्ट के सभी आयोजकों का आभार धन्यवाद कि हमें इस कार्यक्रम के मंच से अंगदान देहदान पर जागरूकता का कार्य करने का अवसर दिया।
स्वर्गीय श्रीमती बिमला सुराणा जी की प्रार्थना सभा
स्वर्गीय श्रीमती बिमला सुराणा जी की प्रार्थना सभा 08 मार्च 2024 को जैन छोटी दादावाड़ी , साउथ एक्सटेंशन , नयी दिल्ली में रखी गयी। इनका देहदान 07 मार्च 2024 को हमारी समिति के गाजियाबाद क्षेत्र से अविनाश जी की उपस्थिति में सम्पूर्ण हुआ था। सभा में अपने संबोधन से श्रीमती रजनी छाबड़ा जी ने समिति के संक्षिप्त परिचय के साथ अंगदान, देहदान विषय को रखा। श्र्द्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार का आभार प्रगट किया। उनके सुपुत्र ने देहदान पर अपना अनुभव साझा करते हुए समिति के कार्यों की सराहना की। समिति की तरफ से परिवार को सम्मान पत्र भी दिया गया। दधीचि देहदान समिति (दक्षिण दिल्ली विभाग) से श्री दीपक गोयल जी, श्रीमती रजनी छाबड़ा जी, श्री सुनील गन्धर्व जी और श्री कमल बवेजा जी की उपस्थिति रही। अंत में जानकारी प्राप्त कर कुछ लोगों ने ब्रोशर व संकल्प पत्र लिए और भर के देने का वचन दिय।
स्वर्गीय श्री महेन्द्र कुमार फोफ्लिया जी की प्रार्थना सभा
स्वर्गीय श्री महेन्द्र कुमार फोफ्लिया जी की प्रार्थना सभा दिनांक 10 मार्च 2024 को श्री सत्य सांई ऑडोटोरियम, लोधी रोड , नयी दिल्ली में रखी गयी। इनका नेत्रदान 08 मार्च 2024 को हमारी समिति ने सम्पूर्ण करवाया था। भजन गायन के पश्चात परिवार के सदस्यों ने दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी संवेदनाएं अर्पित की। सभा में अपने संबोधन से श्रीमती रजनी छाबड़ा जी ने समिति के संक्षिप्त परिचय के साथ अंगदान देहदान विषय को रखा। दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार का आभार प्रगट किया। समिति की तरफ से परिवार को सम्मान पत्र भी दिया गया। श्री ललित पारिख जी व श्री सुभाष जैन जी का भी प्रार्थना सभा में आना हुआ। दधीचि देहदान समिति (दक्षिण दिल्ली विभाग) से श्रीमती रजनी छाबड़ा जी, श्री सुनील गन्धर्व जी और श्री कमल बवेजा जी की उपस्थिति रही।
कई लोगों ने ब्रोशर व संकल्प पत्र लिए और भर के देने का आश्वासन दिया।
स्थापना दिवस कार्यक्रम आर्यसमाज कालकाजी
दक्षिणी दिल्ली वेद प्रचार मंडल एवं आर्य समाज कालकाजी के संयुक्त तत्वावधान में स्थापना दिवस का कार्यक्रम आर्यसमाज कालका जी , नयी दिल्ली में 7 अप्रैल 2024 को आयोजित किया गया। श्रीमती योगिता सिंह , दिल्ली नगर निगम पार्षद कालकाजी भी कार्यक्रम में शामिल हुई।
दक्षिण दिल्ली के कार्यकर्ताओं ने अपना स्टॉल लगाया। संस्था की ओर से श्रीमती रजनी छाबड़ा , श्री कमल बवेजा , श्रीमती स्नेहलता वधावन , श्रीमती कृष्णा और श्री राधे श्याम जी की उपस्थिति रही। दक्षिणी दिल्ली वेद प्रचार मंडल के महामंत्री श्री रविन्द्र आर्य जी ने सभी को दधीचि देहदान समिति का परिचय दिया और कहा कि सभी लोग स्टॉल पर जाकर इस की जानकारी ले सकते हैं। कार्यक्रम में वेद प्रचार मंडल के प्रधान श्री रवि देव आर्य जी ने भी संस्था के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी और आग्रह किया कि सभी को एक बार अवश्य समिति के कार्यकर्ताओं से मिलना चाहिए। समिति की प्रशंसा करते हुए उन्होंने समाज में इस दान के प्रति सभी को जागरुक और अग्रसर रहने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि जीते जी मैं समाज का और बाद में दधीचि देहदान समिति का हूं , क्योंकि मैंने पहले ही अपने देहदान का संकल्प लिया हुआ है।
अंत में लोगों ने स्वेच्छा से ब्रोशर और फार्म लिए और भरकर देने की इच्छा व्यक्त की। दधीचि देहदान समिति , आर्य समाज कालकाजी का आभार प्रगट करती है, जिन्होंने समिति के नेत्रदान , अंगदान और देहदान के कार्य के प्रचार - प्रसार को भी अपने कार्यक्रम का हिस्सा बनाया।
स्वर्गीय श्रीमती ऊषा गुप्ता जी की प्रार्थना सभा
दिनांक 7 अप्रैल 2024 को आर्य समाज मंदिर , ग्रेटर कैलाश -1, नयी दिल्ली में स्वर्गीय श्रीमती ऊषा गुप्ता जी ( धर्मपत्नी श्री स्वदेश पाल गुप्ता जी ) की प्रार्थना सभा रखी गयी। इनके नेत्र व त्वचा दान (04 अप्रैल 2024) को हमारी समिति ने सम्पूर्ण करवाया। सभा में परिवार जन , सम्बधीगण के साथ - साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ , विश्व हिन्दु परिषद , सेवा भारती व भा . ज . पा . व अन्य कई संस्था से गणमान्य लोगों का आवागमन रहा। अपने संबोधन से आदरणीय श्री आलोक कुमार जी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार का इस नेक कार्य के लिए आभार प्रगट किया। समिति की तरफ से परिवार को सम्मान पत्र भी दिया गया। दधीचि देहदान समिति, दक्षिण दिल्ली विभाग ने यहां पर अपना स्टॉल भी लगाया।
जानकारी प्राप्त कर कुछ लोगों ने समिति के कार्यो की सराहना करते हुए ब्रोशर व संकल्प पत्र लिए और भरकर देने का वचन दिया। दो नेत्रदान के फार्म भरकर प्राप्त हुए , साथ ही दान स्वरूप रु 2000/- की राशि भी प्राप्त की। समिति की तरफ से श्रीमती मंजु प्रभा जी, श्री कमल खुराना जी, श्री दीपक गोयल जी, श्रीमती प्रीति गोयल जी, श्री सुनील गन्धर्व जी, श्री अमित कुमार जी व श्री यशवीर सेठी जी की उपस्थिति रही।
विकसित भारत " माता की चौकी "
सीनियर सिटीजन फ्रेंडशिप एसोसियसन, एससीएफए ने विकसित भारत " माता की चौकी " का कार्यक्रम 09 अप्रैल 2024 को सायं 05.00 बजे दशहरा पार्क , आनन्द निकेतन , नई दिल्ली में रखा। जिसमें दधीचि देहदान समिति (दक्षिण दिल्ली विभाग) को भी अंगदान, देहदान विषय को रखने के लिए आमंत्रित किया। श्री अजय भाई जी ने गणेश वन्दना से भजन गायन आरंभ किया। मध्य में नयी दिल्ली से लोकसभा प्रत्यासी सुश्री बांसुरी स्वराज जी का आगमन रहा।
सुश्री बांसुरी जी का समिति के स्टॉल पर भी आना हुआ, उन्होंने समिति के कार्यो की सराहना भी की। भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा जी का भी आगमन रहा। अंत में माता प्रसादम प्रीतिभोज के साथ- साथ लोगों ने जानकारी प्राप्त करते हुए ब्रोशर व संकल्प पत्र लिए। कुछ सदस्यों ने समिति के साथ मिलकर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की , उनका स्वागत और आभार। समिति की तरफ से श्री दीपक गोयल जी, श्रीमती रजनी छाबड़ा जी, श्री कमल बवेजा जी, श्री सुनील गन्धर्व जी, श्री स्नेह गुप्ता जी, श्री वी पी डॉवर जी तथा श्री शिव कुमार जी की उपस्थिति रही।
अंगदान , देहदान विषय पर सेमिनार
अंगदान , देहदान विषय पर सेमिनार का आयोजन एन . एस . एस आर्यभट्ट यूनिट व दधीचि देहदान समिति ( दक्षिण विभाग ) ने मिलकर 25 अप्रैल 2024 को आर्यभट्ट कॉलेज , साउथ कैंपस , नयी दिल्ली में किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी के स्वागत के साथ हुआ। सर्वप्रथम प्रधानाचार्य प्रो.मनोज सिन्हा जी ने अपने संबोधन से अंगदान देहदान के महत्व को बताते हुए समिति के कार्यो की सराहना की और सभी को इस नेक कार्य में अग्रसर रहने का आग्रह किया। उनका दिल से आभार। तत्तपश्चात विषय प्रस्तुति के लिए प्रो. स्मृति शर्मा भाटिया जी को आमंत्रित किया गया उन्होंने समिति के कार्यो की रूपरेखा बहुत प्रभावशाली ढंग से रखी। नेत्रदान, अंगदान ओर देहदान विषय पर मेडिकल पक्ष को रखते हुए डा॰ रेणु चौहान जी ने अपना प्रेजेनटेशन रखा। इसके बाद सभी उपस्थित लोगों के प्रश्नों का निदान भी किया गया। कार्यक्रम के साथ ही डा॰ अनिता गुप्ता जी और श्री भूपिन्दर जी ने साधु वासवानी मेडिकल सेंटर की टीम के साथ हेल्थ चैकअप का आयोजन भी रखा। बहुत से लोगों ने जानकारी प्राप्त करते हुए ब्रोशर व फार्म भी लिए और भरकर देने का वचन दिया। समिति की तरफ से श्रीमती रजनी छाबड़ा जी, श्रीमती समृति शर्मा भाटिया जी, श्री सुनील गन्धर्व जी, श्रीमती अनीता गुप्ता जी, श्रीमती स्नेहलता गुप्ता जी और श्री भूपिंदर जी की उपस्थिति रही। दधिचि देहदान समिति प्रो. मनोज सिन्हा जी, डा॰ आस्था आहुजा जी , श्री आशीष मनराल जी व सभी आयोजकों का दिल से आभार प्रगट करती है।
प्रचार , प्रसार के साथ - साथ जागरूकता का एक बहुत सफल आयोजन रहा।
राहगिरी दिवस
राहगिरी दिवस के रूप में परिवार कल्याण व पर्यावरण बचाव विषय पर जागरूकता का कार्यक्रम रविवार 19 मई 2024 सुबह 6.00 बजे से 9.00 बजे तक C-2 वाटिका रोड , नीयर डी . पी . एस बसंतकुंज, में इनर वील क्लब ऑफ दिल्ली ग्रांड ने रखा। जिसमें दधीचि देहदान समिति (दक्षिण दिल्ली विभाग) को भी अंगदान, देहदान विषय को रखने के लिए आमंत्रित किया। समिति के स्टॉल के साथ ही सेंटर फॉर साइट , फोर्टिस बसन्त कुंज और माँ शक्ति अंतरराष्ट्रीय संस्था ने भी अपने स्टॉल लगाए।
30 से 40 लोगों में ब्रोशर वितरत किए गए व कुछ ने फार्म भी लिए और भरकर देने का वचन दिया। समिति की तरफ से श्री दीपक गोयल जी, श्रीमती रजनी छाबड़ा जी, श्री कमल बवेजा जी, और श्री सुनील गन्धर्व जी की उपस्थिति रही। प्रचार, प्रसार के साथ जागरुकता का एक सफल आयोजन रहा।
प्रार्थना सभा
स्वर्गीय श्री भगवान दास सचदेवा जी की प्रार्थना सभा मंगलवार 28 मई 2024 को सायं 05.00 से 06.00 बजे तक , डी ब्लॉक , माता का मन्दिर , न्यु फ्रैण्डस कॉलोनी में रखी गयी। इनका नेत्रदान हमारी समिति ने सम्पूर्ण करवाया था। सभा में श्री सुनील गन्धर्व जी ने समिति के संक्षिप्त परिचय के साथ अंगदान, देहदान विषय को रखा। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार का आभार प्रगट किया। समिति की तरफ से परिवार को सम्मान पत्र भी दिया गया। दधीचि देहदान समिति (दक्षिण दिल्ली विभाग) से श्री दीपक गोयल जी, श्री सुनील गन्धर्व जी और श्री अशोक आहुजा जी की उपस्थिति रही। अंत में कुछ लोगों को समिति के ब्रोशर भी वितरित किए गए।
बैकुंठ समाराधना सभा
" बैकुंठ समाराधने " हिंदू पौराणिक कथाओं और परंपराओं से लिया गया एक शब्द है। दक्षिण भारत में , विशेष रूप से कर्नाटक और तमिलनाडु राज्यों में , " बैकुंठ समाराधने " का अर्थ है एक अनुष्ठान या समारोह ( तेरहवीं ) जो पूर्वजों की दिवंगत आत्माओं को सम्मानित करने और याद करने के लिए किया जाता है। रविवार 30 मई 2024 को सुबह 11.00 से 12.30 बजे तक , एफ -38, ग्रीन पार्क मेन में स्वर्गीय श्रीमती एस ललिता राव जी की प्रार्थना सभा में उपस्थित रहकर एक अलग अनुभव का लाभ प्राप्त हुआ। इनका देहदान ई एस आई सी , अलवर में 19 मई 2024 को हमारी समिति ने सम्पूर्ण करवाया। समिति से श्री सुनील जी ने समिति के संक्षिप्त परिचय के साथ अंगदान देहदान विषय को रखा। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार का आभार प्रगट किया एवं समिति की तरफ से परिवार को सम्मान पत्र भी दिया गया। दधीचि देहदान समिति (दक्षिण दिल्ली विभाग) से श्री दीपक गोयल जी, और श्री सुनील गन्धर्व जी की उपस्थिति रही।
अंत में समिति के कार्यो की प्रशंसा करते हुए परिवार के सदस्य और आए हुए सम्बंधीगणों ने समिति के ब्रोशर व संकल्प पत्र प्राप्त किए।
पश्चिमी दिल्ली
हेल्थ कैंप में समिति का स्टॉल
दिनांक 10 मार्च 2024 को " डेरावाल चैरिटेबल हेल्थ केयर सेंटर " कीर्ति नगर में सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया । इसमें दधीचि देहदान समिति को भी नेत्रदान , अंगदान व देहदान के प्रति जागरूकता का प्रचार प्रसार करने के लिए आमंत्रित किया गया ।
स्टॉल पर पूनम मल्होत्रा जी , रेनू मेहता जी , नरेश ढल जी , शशि मेहता जी तथा दिनेश वर्मा जी की उपस्थिति रही । 10 फॉर्म स्वेच्छा से लिए गए वह कुछ पत्रक भी वितरित किए गए।अंत में डेरावाल ट्रस्ट की ओर से दधीचि देहदान समिति का सम्मान व धन्यवाद किया गया ।
कृष्ण लाल भाटिया जी की श्रद्धांजलि सभा
नेत्र दानी स्वर्गीय कृष्ण लाल भाटिया जी की श्रद्धांजलि सभा 10 मार्च 2024 को श्री सनातन धर्म मंदिर लाल मंदिर , पूर्वी पटेल नगर में आयोजित की गई।
समिति की ओर से पूनम मल्होत्रा जी ने श्रद्धांजलि व विषय की प्रस्तुति सभा के समक्ष रखी । परिवार को सम्मान पत्र समिति के मंत्री अजय भाटिया जी द्वारा दिया गया । स्टॉल पर पूनम मल्होत्रा जी, अजय भाटिया जी, नरेश ढल जी तथा शशि प्रकाश जी की उपस्थिति रही ।
स्वेच्छा से 12 फार्म व कुछ पत्रक लिए गए ।
श्री अनिल सचदेवा जी श्रद्धांजलि सभा
दिनांक 14 मार्च , 2024 को नेत्र दानी स्वर्गीय अनिल सचदेवा जी की श्रद्धांजलि सभा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा (यादगार अकाली बाबा फुल सिंह) पूसा रोड, राजेंद्र नगर में रखी गई।
दधीचि देहदान समिति ने उन्हें श्रद्धांजलि स्वरुप अपना स्टॉल लगाया व परिवार को सम्मान पत्र भेंट किया । दलजीत सिंह जी ने सभा को नेत्रदान ,अंगदान व देहदान के प्रति जागरूक किया। स्टॉल पर पूनम मल्होत्रा जी, नरेश ढल जी, शशि प्रकाश जी ,अशोक कुमार चौधरी जी ,जसपाल जी की उपस्थिति रही। स्वेच्छा से 19 संकल्प पत्र व कुछ पत्रक लिए गए ।
श्री प्रेम खुराना जी की श्रद्धांजलि सभा
दिनांक 19 मार्च, 2024 को श्री सनातन धर्म हरि मंदिर चाँद नगर में श्री प्रेम खुराना जी की श्रद्धांजलि सभा में दधीचि देहदान समिति की तरफ से टेबल लगाया गया।
श्रीमती गीता आहूजा जी ने श्रद्धांजलि सभा में आए हुए सभी जनों को नेत्रदान, अंगदान और देहदान के बारे में बड़ी सरल और स्पष्ट शब्दों में अवगत कराया। 3 फॉर्म पूर्ण रूप से भरे गए और 10 फॉर्म भरने के लिए दिए गए। अंत में श्रीमती गीता आहूजा जी ने समिति की ओर से परिवार का, उनकी पुत्रियों का धन्यवाद किया, जिन्होंने अपने पिता के नेत्रदान और देहदान के संकल्प को पूरा किया। श्रद्धांजलि सभा के अंत में परिवार को समिति की ओर से सम्मान पत्र दिया गया।
नेत्रदानी सरला देवी जी की श्रद्धांजलि सभा
दिनांक 19 मार्च 2024 को " श्री सनातन धर्म मंदिर "( श्री बांके बिहारी मंदिर ) मोती नगर में सरला देवी जी की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई ।
जिसमें पूनम मल्होत्रा जी ने समिति की ओर से सभा में श्रद्धांजलि दी व नेत्रदान , अंगदान और देहदान के विषय को रखा । स्टॉल पर कपिल जी , नरेश जी तथा पूनम मल्होत्रा जी का सहयोग रहा। स्वेच्छा से पांच फार्म व कुछ पत्र लिए गए ।
हमारे पूर्व निगम पार्षद श्री विपिन मल्होत्रा जी के द्वारा समिति को मानवता के नेक कार्य के प्रचार प्रसार के लिए दिए गए विशेष सहयोग के लिए आभार ।
सुरेन्द्र कपूर जी की अंतिम अरदास
दिनांक 19 मार्च 2024 को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, राजौरी गार्डन में नेत्रदानी सुरेन्द्र कपूर जी की अंतिम अरदास पर समिति द्वारा स्टाल लगाया गया। कुलविंदर जी, अनिल जी, गीता सलूजा, कुसुम जी और गीता आहूजा ने समिति द्वारा स्टाल लगाया गया।
गीता आहूजा जी ने संगत को नेत्रदान-अंगदान-देहदान के बारे में संक्षिप्त में बताया और दधीचि सम्मान पत्र परिवार को देकर समिति की ओर से धन्यवाद दिया गया। 10 फॉर्म स्वेच्छा से लिए गए । 5 फॉर्म तत्काल भर जमा कराये गए।
होली मिलन समारोह
दिनांक 19 मार्च 2024 को को रिटायर्ड पर्सन वेलफेयर एसोसिएशन कीर्ति नगर द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन " कीर्ति क्लब पार्क " ( विमल खुराना पार्क ) में किया गया ।
संगठन के अध्यक्ष श्री विक्रम शर्मा जी द्वारा दधीचि देहदान समिति को मानवता के कल्याण के लिए नेत्रदान , अंगदान , देहदान के प्रति जागरूकता का प्रचार प्रसार करने के लिए आमंत्रित किया गया ।
इस रंगारंग कार्यक्रम में प्रसिद्ध हास्य कवि श्री सुरेंद्र शर्मा तथा पश्चिमी दिल्ली लोकसभा भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज जी भी हमारे स्टॉल पर आए तथा समिति के कार्यों को सराहा । स्टॉल पर कीर्ति नगर मंडल के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे । मुख्य रूप में पूनम मल्होत्रा जी , नरेश ढल जी , कपिल डिगा जी की उपस्थिति रही । स्वेच्छा से कुछ संकल्प पत्र व पत्रक लिए गए ।
कृष्ण संध्या
दिनांक 23 मार्च 2024 को मोती नगर में राहुल चौधरी जी के भजनों की "कृष्ण संध्या "के अवसर पर पूर्व निगम पार्षद विपिन मल्होत्रा जी द्वारा दधीचि देहदान समिति को स्टॉल लगाने के लिए आमंत्रित किया गया ।
स्टॉल पर कपिल जी ,नरेश जी तथा शशि जी की उपस्थिति रही। अंगदान, देहदान, नेत्रदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए "बिरादरी के प्रधान जी" ने विषय को मंच से लोगों के समक्ष रखा। स्वेच्छा से 8 फॉर्म व 20 पत्रक लिए गए ।
सुषमा सपरा जी की श्रद्धांजलि सभा
दिनांक 30 मार्च 2024 को श्री सनातन धर्म मन्दिर , पश्चिम विहार नेत्रदानी सुषमा सपरा जी की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई । गीता जी ने समिति की ओर से सभा में अंगदान नेत्रदान और देह दान के विषय में बताया । गीता जी , विजय जी और पूनम जग्गी का सहयोग रहा । 20 फॉर्म पूरे भरे गए और 8 फॉर्म ले कर गए ।
वरिष्ठ नागरिक के साथ अंगदान पर चर्चा
दिनांक 30 मार्च, 2024 को भगवान दास जी के साथ वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब , पंजाब केसरी , चौखंडी शाखा में जाना हुआ। वहां लगभग 30 वरिष्ठ नागरिक सम्मिलित हुए जिनको अंगदान, देहदान, नेत्रदान के बारे में जागरूक किया गया और दधीचि देहदान समिति के कार्यों के बारे में जानकारी दी गई । वहां पर 25 पत्रक बांटे गए और 10 लोगों ने फॉर्म लिए जो जल्दी ही घर वालों से सलाह करके जमा करवाएंगे। उनके कुछ प्रश्नों की जिज्ञासा को भी शांत किया गया ।
अलका मेहता जी की श्रद्धांजली
दिनांक 14 मई, 2024 को अलका मेहता जी की श्रद्धांजली सभा सनातन धर्म मंदिर राजौरी गार्डन में आयोजित हुई । गीता आहूजा, उनके पिताजी, ममता चोपड़ा और कुसुम जग्गा जी ने टेबल लगाया । लोगों को जागरूक करने का कार्य गीता जी ने किया जो की एक प्रेरणादायी था । लोगों ने उनके शब्दों को बहुत सराहा । कई लोगों ने ब्रॉचर्स लिये । दो फॉर्म भर कर उसी समय जमा करा दिये गए ।
श्री जोगिंदर लाल मरवाह की श्रद्धांजलि
दिनांक 16.मई, 2024 को श्री जोगिंदर लाल मरवाह की श्रद्धांजलि सभा B2 गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा पश्चिम विहार में आयोजित की गई। इस सभा में दधीचि देहदान समिति की तरफ से टेबल लगाया गया, 21 फॉर्म भरने के लिए दिए गए और एक फॉर्म पूरा रूप से भरा गया, कुछ ब्रोशर्स भी बांटे गए। इस सभा में श्री कुलविंदर सिंह जी, श्री प्रेम कुमार चड्ढा जी ,श्री विजय गुप्ता जी , श्रीमती पूनम जग्गी जी और श्रीमती सुनीता चड्ढा का सहयोग रहा। श्री कुलविंदर सिंह जी ने नेत्रदान, अंगदान और देहदान के बारे में बड़े अच्छे ढंग से सभा में आये सभी जनों को जागरूक किया। अंत में श्री कुलविंदर सिंह जी ने परिवार के ऐसे दान परोपकार के लिए समिति की तरफ से धन्यवाद किया।
श्री अनिल गोगिया जी की श्रद्धांजलि सभा
दिनांक 23 मई, 2024 को संध्या 4.00 बजे से 5:30 बजे तक श्री अनिल गोगिया जी की श्रद्धांजलि सभा, हरी नगर में आयोजित की गई। समिति की ओर से जगमोहन सलूजा जी, सीमा सलूजा जी, नवल खन्ना जी, आर के बत्रा जी एवं सत्या गुप्ता जी का सहयोग रहा।
स्वर्गीय श्री अनिल गोगिया जी का त्वचा दान 20 मई को हुआ था। उनका नेत्रदान मेडिकल कारण से नहीं हो पाया था। उनकी शोक सभा में समिति का स्टॉल लगाया। परिवार को समिति की तरफ से सम्मान पत्र दिया गया और जगमोहन सलूजा जी ने वहां उपस्थित लोगों को नेत्रदान, देहदान और अंगदान के विषय में जागरूक किया। वहां लगभग 500 लोग उपस्थित थे। 4 फॉर्म पूर्ण रूप से भरकर दान राशि के साथ प्राप्त हुए और 10 फार्म स्वेच्छा से लोगों ने लिए।
फरीदाबाद
नेत्रदानी के परिवार का सम्मान
फरीदाबाद के डबुआ कॉलोनी निवासी श्री तिलक राज भाटिया जी का देहावसान 25 फरवरी 2024 को हुआ था ।परिवार द्वारा उनका नेत्रदान ईएसआई मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल फरीदाबाद में कराया गया। समिति सदस्य सरदार सुरजीत सिंह जी व उनका परिवार पूरा समय भाटिया परिवार के साथ रहे और उन्होंने नेत्रदान की प्रक्रिया को संपन्न करवाने में भी अपना पूर्ण सहयोग परिवार को दिया। तत्पश्चात 13 अप्रैल 2024 को बैसाखी के त्यौहार पर आयोजित एक कार्यक्रम में उनके पुत्र श्री सुरेंद्र भाटिया जी को समिति के द्वारा विशेष दधीचि सम्मान पत्र साध संगत के समक्ष दिया गया। साथ ही हमारे सहयोगी श्री सुरजीत सिंह के छोटे भाई भी गुरुद्वारे में उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री विकास भाटिया द्वारा लोगों से मानवीय मूल्यों के लिए इस पुनीत कार्य से जुड़ने की अपील की गयी वह समिति की ओर से दिवंगत आत्मा को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
हनुमान जन्मोत्सव पर समिति की ओर से स्टॉल
पुराने फरीदाबाद के सेक्टर 19 स्थित रामा कृष्णा मंदिर में 23 अप्रैल 2024 को हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर दधीचि शिविर भी लगाया गया।उत्सव में फ़रीदाबाद भाजपा अध्यक्ष श्री अजय गौड़ व पूर्व पार्षद श्री प्रवेश मेहता सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। समिति की ओर से गुलशन भाटिया, श्री सुरेन्द्र गुप्ता जी, फ़रीदाबाद संयोजक श्री राजीव गोयल जी, श्रीमती सुनीता बंसल, श्री सुरिंदर भटनागर व सत्यवीर दहिया सेवार्थ उपस्थित रहे। काउंटर पर काफी लोगों ने आकर जानकारी ली तथा तीन लोगों ने स्वेच्छा से संकल्प पत्र प्राप्त किए।
साधना सदन के शिलान्यास समारोह में अंगदान की बातें
फरीदाबाद में 27 अप्रैल को सरल सेवा शुश्रूषा न्यास ( पंजि ) की ओर से सरल सेवा साधना सदन का शिलान्यास समारोह का भव्य आयोजन किया गया। सदन की स्थापना लोहिया फॉर्म्स, बल्लभगढ़ सोहना रोड में की गई। न्यास के संस्थापक अध्यक्ष श्री जितेंद्र तायल ( सरल ) जी ने इस कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही भव्य ढंग से किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका में दधीचि देहदान समिति के संस्थापक संरक्षक श्रीमान आलोक जी ( अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद ) रहे। समिति की ओर से इस कार्यक्रम में शिविर भी लगाया गया। समिति के फरीदाबाद क्षेत्र के संयोजक श्री राजीव गोयल जी व श्री विकास भाटिया जी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की।
कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक यज्ञ के द्वारा विधि विधान पूर्वक किया गया। समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली कुछ माताओं के नाम से अंकित विशेष ईंटों से सदन का शिलान्यास किया गया।
अपने 50 वें जन्मदिन के अवसर पर शिलान्यास कार्यक्रम के पुनीत उद्देश्य के बारे में बताते हुए श्री जितेन्द्र तायल ( सरल ) जी ने बताया कि आध्यात्मिक उन्नति के इच्छुक साधक यहां पर रहकर योग साधना शिविर, वैदिक ध्यान शिविर, यज्ञ प्रशिक्षण शिविर व योग प्रशिक्षण शिविर इत्यादि में भाग ले सकेंगे।आत्मोन्नति के इच्छुक साधकों के लिए ये वरदान का कार्य करेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आलोक कुमार जी ने अपने संभाषण में बताया कि परोपकार का कार्य कर अपना जन्मदिन मनाने का एक सर्वोत्तम तरीका है। और सरल जी ने अपना जन्मदिन एक साधना सदन के प्रकल्प का शिलान्यास करके मनाया जो कि बहुत सराहनीय है। अपने 50 वें जन्मदिन के अवसर पर और इस सदन के शिलान्यास के कार्यक्रम में श्री सरल जी व उनके भाई ने देहदान के लिए संकल्प पत्र भी भरे। इस अवसर पर गुरुकुल इन्द्रप्रस्थ के अधिष्ठाता आचार्य ऋषिपाल, दर्शनाचार्य श्री विमलेश बंसल व आचार्य अवनीश मैत्री सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
प्रार्थना सभा में अंगदान को लेकर जागरूकता
हमारी समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री तजेन्दर चोपड़ा जी की माता जी स्वर्गीय श्रीमती पुष्पा देवी जी की प्रार्थना सभा 29 अप्रैल,2024 को फरीदाबाद में , सेक्टर 21 के समन्वय मंदिर में हुई, जिसमें ढेर सारे शुभचिंतक शामिल हुए।
स्वर्गीय श्रीमती पुष्पा देवी जी ने पहले से ही नेत्रदान के लिए संकल्प लिया हुआ था । चोपड़ा परिवार उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए नेत्रदान के लिए पूरी तरह तत्पर थे, किन्तु माता जी को सैप्टिसीमिया होने के कारण नेत्रदान नहीं हो पाया।
समिति की ओर से श्री राजीव गोयल जी, श्रीमती अर्चना गोयल जी, श्री नरेन्द्र बंसल जी, श्री विकास भाटिया जी, श्री ओमप्रकाश भाटिया जी व श्री सत्यवीर दहिया शामिल हुए। समिति की ओर से श्री नरेन्द्र बंसल जी ने मंच से अंगदान, नेत्रदान, देहदान व समिति के कार्यों के बारे में लोगों को जानकारी दी तथा समिति की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सुंदरकांड पाठ के आयोजन में समिति की ओर से स्टॉल
फरीदाबाद के सेक्टर 28 स्थित अखंड परमधाम मंदिर में 19 मई,2024 को श्री सुंदरकांड के संगीतमय पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस मौके पर दधीचि देहदान समिति का शिविर भी लगा, जिसमे श्रीमती सुनीता बंसल जी, श्री सुरेन्द्र भटनागर जी व सत्यवीर दहिया ने अपनी सेवाएं दी।लोगों के बीच ब्रोसर बांटे गए। कांउटर से 4 संकल्प पत्र भी लिए गए।श्रीमती सुनीता बंसल जी ने मंच से दधीचि देहदान के कार्यों की जानकारी लोगों को दी।
स्वर्गीय श्री महेंद्र कुमार गोयल जी की श्रद्धांजलि सभा
स्वर्गीय श्री महेंद्र कुमार गोयल जी की श्रद्धांजलि सभा 24 मई 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन, सेक्टर 19, फरीदाबाद में आयोजित की गई, जिसमें दधीचि देहदान समिति की ओर से एक स्टॉल भी लगाया गया।
श्रद्धांजलि सभा में 100 से अधिक व्यक्ति शामिल हुए ।लोगों ने समिति स्टॉल पर आकर समिति के कार्यों की जानकारी ली । दो व्यक्तियों ने संकल्प पत्र भी लिये । समिति की ओर से श्रीसत्यवीर दहिया स्टॉल पर मौजूद रहे।
देहदानी श्रीमती उषा बंगिया जी की शांति सभा
फरीदाबाद के सेक्टर 16 में रहने वाली देह दानी श्रीमती उषा बंगिया जी की शांति सभा 27 मई, 2024 को आर्य समाज मंदिर, सेक्टर 15 फरीदाबाद में हुई। उषा जी हमारी सदस्य श्रीमती सुनीता चौधरी जी की माता जी थीं। उनके पार्थिव शरीर को दान हेतु 25 मई, 2024 को श्रीनगर के एसकेआईएमएस मेडिकल कॉलेज भेजा गया था।
श्रीमती सुनीता बंसल ने मंच के माध्यम से दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि भेंट की । परिवार को सम्मान पत्र भी भेंट किया गया। इस अवसर पर श्री नरेंद्र बंसल ने भी समिति का प्रतिनिधित्व किया।
कार्यक्रम समाप्ति के बाद कई लोगों ने परिवार के इस पुण्य कर्म की सराहना की तथा समिति की ओर से लगाए गए स्टॉल से संकल्प पत्र प्राप्त किए।
Seminar in Shri Atal Bihari Bajpai Government Medical College
A seminar was held in the auditorium of Shri Atal Bihari Bajpai Government Medical College, Chhanysa, Faridabad on 30 may2024, for the students of 1st year to impart them the knowledge on Body and Organ Donation. About 100 students attended the seminar.
Dr. B M Vasist, Director and Head of the Institute, Dr. Devender Atal, Dean of the Institute and two members of the faculty were present in the seminar. Initially Sh Vikas Bhatia from the samiti gave a brief description of the subject. Then Sh Narinder Bansal explained the subject and the functions of the Samiti through a PowerPoint presentation. In the end Sh Gulshan Bhatia took up the questions from the audience and offered suitable clarifications. Students showed ample interest in the subject and termed it quite informative. Shri Vikas Bhatia called upon all students to take oath on “Jeete jeete Raktdaan-jaate jaate Deh Ang daan”. Shri Narinder Bansal thanked Dr BM Vasist, the Director and faculty members for giving this opportunity. Dr. Devender Atal, Dean, appreciated the work of Samiti.
गुरुग्राम
समिति के सहयोग से देह और नेत्र दान
स्वर्गीय ईश्वर देवी गेरा, जो विजय रतन विहार सेक्टर- 15, पार्ट 2, गुरुग्राम के निवासी थे, का देहदान एवं नेत्रदान 15 मार्च,2024 को समिति के सहयोग से संपन्न हुआ। पार्थिव शरीर को ईएसआई अस्पताल फ़रीदाबाद और आंखों को निर्माया नेत्र केंद्र गुरुग्राम भेजा गया। माननीय कन्हिया लाल जी ने इस नेत्र और शरीर दान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह हमें हमेशा प्रेरित और प्रेरित करते रहते हैं।' माननीय रामधन जी और सुधीर जी ने आवश्यक व्यवस्थाएं कीं और हमारा मार्गदर्शन किया। हमारे समिति के सदस्य डॉ. जयदीप शर्मा जी ने प्रमाण पत्र जारी किया। हमने ईश्वर देवी गेरा जी की दूसरी बेटी वंदना जी को भी समिति की ओर से प्रमाण पत्र पहुंचा दिया है। समिति की ओर से श्री राजीव कोचर जी, श्री रमेश बंसल जी, श्री राजेंद्र जी और श्री प्रवीण फोगाट जी का सहयोग रहा।
समिति के सहयोग से देहदान
डॉ. लक्ष्मी नारायण ने अपने जीवन के वर्षों को एक गणितज्ञ और विज्ञान के प्रति सच्चे आस्तिक के रूप में जीया था। उन्होंने बहुत पहले ही प्रतिज्ञा कर ली थी इसलिए उनकी आंखें और शरीर दोनों दधीचि देह दान समिति के माध्यम से अस्पताल को दान कर दिए जाएं। इनके निधन के उपरान्त उनका शरीर नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल को दान कर दिया गया।
निधन के दो घंटे के भीतर निर्माया आई बैंक के लिए नेत्रदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। सभी प्रयासों का समन्वय दधीचि देह दान समिति के स्वयंसेवक श्री वीरेंद्र डावर और श्री प्रवीण फोगाट के अथक सहयोग से किया गया। हम सर्वशक्तिमान ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह महान आत्मा को अपना आशीर्वाद दें ।
समिति के प्रयास से देहदान
आश्रम में रहने वाली स्वर्गीय ज्योति भरत कौर, जो सेक्टर -24, गुरुग्राम की निवासी थीं, उनके निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर का दान 7 मई को दिल्ली के सेना अस्पताल के लिए किया गया।
श्री सुधीर जी ने हमें सूचित किया और सभी आवश्यक व्यवस्था कीं। हमारी गुरुग्राम दधीचि टीम के सदस्य श्री सुरेंद्र कंसल जी ने पूरी प्रक्रिया का समन्वय किया। स्वर्गीय ज्योति जी की बेटी उपासना जी, विदेश में रहती हैं, नहीं पहुंच सकीं, लेकिन वीडियो कॉलिंग के माध्यम से वह सारी प्रक्रियाओं से अवगत रहीं।
मतदान पर देहदान का संदेश
मतदान के दिन यानी 25 मई को हमारे दधीचि टीम सदस्य माननीय राजकुमार जी ने चुनाव बूथ के पास अंग/देहदान जागरूकता के लिए बैनर और स्टैंडी लगवाया।