देह और अंग दान की जागरूकता के लिए समिति और दिल्ली विश्वविद्यालय का सामूहिक अभियान
युवा वर्ग को अंगदान देहदान के अभियान से जोड़ने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के साथ मिलकर दधीचि देहदान समिति ने एक प्रयास शुरू किया है। दधीचि देहदान समिति के संरक्षक श्री आलोक कुमार के आग्रह पर 2 अप्रैल, 2024 को विश्वविद्यालय के उपकुलपति ने अपने कार्यालय में इस संबंध में एक बैठक रखी। इस बैठक में उपकुलपति, डीन ऑफ कॉलेजेस, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, एनसीसी और एनएसएस के प्रमुख, विश्वविद्यालय छात्र संघ के पदाधिकारी, डूटा के अध्यक्ष, विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष व कुछ प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। दधीचि देह दान समिति के संरक्षक श्री आलोक कुमार जी ने इस बैठक में प्रारंभिक वक्तव्य रखा।
बैठक में यह तय हुआ कि विश्वविद्यालय के प्रत्येक कॉलेज में एक समिति का निर्माण होगा। इस समिति में एनसीसी, एनएसएस और डूटा, छात्र संघ, कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि और कम से कम एक छात्रा प्रतिनिधि सम्मलित होंगे। विश्वविद्यालय स्तर पर एक बड़ा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होगा। साथ ही प्रत्येक कॉलेज में एक वर्कशॉप, देहदान और अंगदान को लेकर जागरूक करने वाले नुक्कड़ नाटक या ऐसे अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे।
इसी क्रम में सोमवार, 22 अप्रैल, 2024 को उप-कुलपति जी के कार्यालय में विश्वविद्यालय द्वारा प्रत्येक कॉलेज में बनी समिति के प्रतिनिधियों की सामूहिक कार्यशाला का आयोजन हुआ। सभी ने इस अभियान में उत्सुकता से अपने कॉलेजों में इससे संबंधित एक बड़े कार्यक्रम आयोजित करने की बात रखी।
अगस्त - सिंतबर 2024 में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रत्येक कॉलेज में वहां की बनी समिति द्वारा देह-अंग दान विषय पर विभिन्न कार्यक्रम किये जायेंगे। इन सभी कार्यक्रमों में कॉलेज की समिति की सभी प्रकार की सहायता दधीचि देहदान समिति द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम में देह-अंगदान विषय पर वक्ता भी समिति द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। हमें विश्वास है कि दिल्ली विश्वविद्यालय और दधीचि देह दान समिति द्वारा इस अभियान को एक महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी और इस पुनीत कार्य को युवा वर्ग के जुड़ने से उल्लेखनीय बल मिलेगा।