Home
Print
Next
Previous

गतिविधियाँ

केंद्रीय टीम

देह-अंग दान के लिए संयुक्त अभियान शुरू हुआ

दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (DMA) ने दधीचि देह दान समिति के साथ मिलकर पूरी दिल्ली में नेत्र-अंग-देहदान के लिए एक बड़ा अभियान शुरू किया है। यह अभियान डॉक्टर्स डे यानी 1 जुलाई 2023 को DMA HQ में प्रारंभ किया गया।

यह उद्घाटन डीएमए के अध्यक्ष डॉ अश्विनी डालमिया ने अपने आफिस में देह-अंग-नेत्र दान के लिए अपनी फ़ोटो के साथ अपील का पोस्टर लगा कर किया।

उन्होंने दिल्ली के सभी डॉक्टरों से आह्वान किया कि वह ओपीडी में इस पुण्य कार्य के लिए अपनी-अपनी फोटो के साथ पोस्टर लगाएं।

इस अवसर पर श्री आलोक कुमार, श्री हर्ष मल्होत्रा, श्री कमल खुराना, डॉ अनिल गोयल, डॉ अजय बेदी, डॉ विनोद मोंगा, डॉ विशाल चड्ढा और श्री सुधीर गुप्ता भी उपस्थित रहे।

उत्तरी दिल्ली

An Awareness camp in prayer Meeting

Shardhanjali Sabha of Smt Sumitra Soni Whose Eyes were donated on 29.04.23 was held at Siddhartha Apartments lawn, Siddharth Apartment, Pitampura on 1St May 2023 Shri Krishan Kant Aggarwal offers the tribute on behalf of samiti to the Departed soul and salutes the family for their bold decision of donating eyes which sets an example for the cause of humanity.

He also motivated the audience for eye, organ & body donation.

The Donner Family was Honored by Vishes’ Dadhichi Samman certificate

More than 200 people were given information about our mission. Literature & pledge forms were also distributed. Audience & Family of the Donor highly appreciated our mission

Some pledge forms duly completed received on the spot.

Shri Ramesh Bhatia, Shri Mahender Choudhary, Shri Krishan Kant Agarwal, Shri Rajesh Kalra & Smt Renu Badlani were Participated on behalf of Samiti.

Shardhanjali Sabha of Dehdani Sh. Vijay Kumar Sharma

 Shradhanjali Sabha of Dehdani Shri Vijay Kumar Sharma whose Eyes & Body was donated on 22.04.23 was held at Satyam Shivam Sunder Mandir, Sector- 9, Rohini, Delhi, On 03rd may,2023.

Shri G.P. Tayal offered the tributes on behalf of Samiti to the Departed Soul and expressed our gratitude to the family for their bold decision to donate a body which sets an example for the cause of humanity. He also motivated the audience for Eye, Organ & Body Donations. More than 150 people were given information about our mission. Literature & pledge form distributed. 

At the time of donation Sh. Vinod Agarwal, Shri M.S. Thakur & Shri G.P. Tayal Was Present. Family was highly appreciated our mission and thanked the samiti for the cooperation extended to them at that time of crisis .

 The Donner Family was Honored by “Vishes Dadhichi Samman” certificate. Shri P.S. Arora from Dadhichi Deh Dan Samiti also participated in the Shradhanjali Sabha.

Awareness through Display stickers

Stickers were printed by guru Nanak Seva Foundation to display on prominent places in the Markets, Gurdwaras & mandirs.

The concept was materialized in the joint meeting of Shri Promod Handa, Chairman of foundation and Shri G.P. Tayal convener, Dadhichi Deh Dan Samiti, north zone.

Shardhanjali Sabha of Sh. Sushil Kumar Gupta

Shradhanjali Sabha of Shri Sushil Kumar Gupta, whose eyes was donated on 2nd May,2023, was held at Shiv Mandir Raja Park Shakur Basti, Delhion 12thMay,2023. Shri Krishan Kant Agarwal offer the tribute to the Departed Soul and expressed our gratitude to the family for their bold decision for donating eyes, which sets an example for the cause of humanity. He also motivated the audience for Organ & body Donations. More than 200 people were given information about our mission. Literature & pledge form distributed. Received 10 pledge form duly completed on the spot.

The Donner Family was Honored by “Vishes Dadhichi Samman” certificate.

Shri Parduman Jain, Shri Krishan Kant Agarwal & Shri G.P.Tayal participated in shradhanjali sabha on behalf of Samiti.

देहदानी सुश्री सुषमा जैन जी की प्रार्थना सभा

देहदानी सुश्री सुषमा जैन जी की प्रार्थना सभा दिनांक 14 मई, 2023, रविवार को दोपहर 2:30 बजे जैन स्थानक, वीर नगर , जैन कॉलोनी ,जी टी करनाल रोड ,दिल्ली में रखी गई है l तायल जी द्वारा दिया हुआ श्रद्धांजलि पत्र वहां पढ़कर सुनाया गया।

परिवार का आभार प्रकट करते हुए “विशेष दधीचि सम्मान” पत्र भेंट किया गया।

श्री सुरेश जैन ने दिवंगत आत्मा को नमन करते हुए परिवार का आभार व्यक्त किया एवं अंगदान और देहदान के महत्व को समझाया कि उनके शरीर पर चिकित्सा विज्ञान के अनेकों छात्र अध्ययन करेंगे और कुशल चिकित्सक बन कर समाज की सेवा करेंगे।

संकल्प पत्र एवं प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण किया गया I प्रार्थना सभा में सभी वक्ताओं ने अंगदान देहदान पर ही अपने विचार रखें व श्रोताओं को अंगदान देहदान की प्रेरणा दी, जिससे प्रेरित होकर वहां अंगदान के लिए 25 संकल्प पत्र भरे गए। 

Dadhichi Deh Dan Samiti Honored

Dadhichi Deh Dan Samiti Welcome and Honored by Vijayi Bharat International NGO( World Human Rights Organization) in association with Swarg Virdh Ashram,on 14th May, 2023 Shri GP Tayal and Shri Vishal Kalra received the Memento on behalf of Samiti. On this occasion Shri GP Tayal, Convener Dadhichi Deh Dan Samiti address the audience regarding the needs & importance of organ & body donation. Some Social organizations appreciate our mission and assured they will try to work for our mission for humanity.

An Awarness camp at District Park

 An awareness camp was organised in Morning Hours at District park Rohini,on 28th May,2023. Lots of people came for morning walks and were motivated and they showed their interest in our mission of organ & Body donation. Pledge form and literature were distributed. As a result 6 pledge forms duly completed were received on the spot.

Smt Kavita choudhary, Smt Archana Mittal, Smt Taruna Kalra, Smt Padma Batra & Sh Vishal Kalra participated on Behalf of Samiti.

An Awareness program in Health check-up camp

 An awareness programme on organ & Body donation was organised in a health check-up program at Rithala, sector-5, Rohini,on 04th June 2023. The health check-up program was managed by Dr S.K.Bajaj and his team. people were motivated for eyes, organ and body donation. Pledge form and Literature were distributed.

Two pledge forms duly completed were received on the spot and some more pledge forms awaited. Shri Parduman Jain, Smt. Archana Mittal and Smt. Padma Batra participated on behalf of Samiti.

Shardhanjali Sabha at Gurdwara

Sardar Joginder Singh Ji, who left for his journey to heavens and according to his will, his eyes were donated to Guru Nanak hospital and body to Kalpana Chawla Hospital & Medical College at Karnal,on 2nd June 2023 Samiti Members Sh. Shakti Sharma & Sh. Rajinder Kumar was present for the coordination with his family.On 4th June Antim Ardas & Bog ceremony was performed by the family with lots of love, emotions and respectful manners at Gurudwara Nanak Piao Sahib.

According to family members, Under the Divine Guidance of Gurbani, the living creature takes a small initiative to promote the thought of saving Life and environment by not burning but donating the body to give someone else a chance to LIVE.

Offering the tribute to the Departed Soul, The Family was honored by “Vishes Dadhichi Samman” certificate.The entire community of living and loving peoples were motivated for organ & Body donation. Pledge form and literature were distributed. 20 Pledge form duly completed were received on the spot.

The Prayer meeting was attended by Sardar Amar pal Singh, Shri G.P. Tayal, Shri Ramesh Bhatia, Shri P.S. Arora, Shri Shakti Sharma, Shri Mahendra Chaudhary and Smt. Sudha Soni.

श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

शनिवार 3 जून 2023 को श्रीमती रामकली तायल जी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन झूलेलाल सोसायटी में किया गया , जिसमें दधीचि देह दान समिति की ओर श्री राजेश चेतन, श्री पी.एस. अरोड़ा, श्री एम. एस. ठाकुर जी, श्री भुवनेश जुल्का जी, श्रीमती रेनू बदलानी तथा श्री जी. पी तायल ने भाग लिया। सभा के उपरांत वहीं दस संकल्प पत्र भरे गए। संकल्प पत्र एवं प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण किया गया I अंत में शोकाकुल परिवार को विशेष दधीचि सम्मान समर्पित कर सम्मानित किया गया।

श्रद्धांजलि सभा में समिति की उपस्थिति

सोमवार पांच जून, 2023 को, प्रशांत विहार, डी ब्लॉक के श्री राम मंदिर में दिवंगत बाबूलाल शर्मा जी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। दिवंगत श्री बाबूलाल शर्मा जी का पार्थिव शरीर, दिनांक 24 मई, 2023 को, श्री विनोद अग्रवाल और श्री जी. पी. तायल की निगरानी में जी.टी. बी. अस्पताल में दिया गया था। श्रद्धांजलि सभा में दधीचि देहदान समिति का स्टॉल भी लगाया गया जिसमें श्रीमती पद्मा बत्रा, श्री पी. सी. अरोडा, श्री मुकेश गुप्ता तथा श्री एम.एस. ठाकुर ने श्री जी. पी.तायल जी की देखरेख में फार्म भरने आदि कार्यों को सम्पन्न कराया। शर्मा जी के नेत्रदान, देहदान के लिये आवाहन और श्री तायल जी की श्रद्धांजलि व लोगों को व्यक्तिगत रूप से मिल-मिल कर नेत्रदान व देहदान के विषय से अवगत कराना, सचमुच सराहनीय था। अंत में शोकाकुल परिवार को‌ विशेष दधीचि सम्मान को समर्पित कर, सम्मानित किया गया।संकल्प पत्र एवं प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण किया गया I

सीनियर सिटीज़न की मिटिंग मे अंगदान और देहदान जागरूकता शिविर

वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक सभा 10 जून 2023 को शालीमार बाग में हुई।

वहां दधीचि देहदान समिति की टीम ने एक स्टॉल लगाया। वहां लगभग तीन सौ के आस-पास लोग उपस्थित थे। वहां पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन जी भी आए थे, उन्होंने बताया कि उनकी माता जी के नेत्रदान और देहदान हुए थे। हर्षवर्धन जी और उनकी पत्नी ने भी अंगदान का संकल्प पत्र भरा है। लगभग बीस मिनट वो नेत्रदान और देहदान पर ही बोले। सभी को नेत्रदान के लिए उत्साहित किया। कई लोगों ने संकल्प पत्र लिए।

इस आयोजन में श्रीमती रेखा गुप्ता , श्रीमती गीता शर्मा , श्री विशाल कालरा ,श्री बिल्लू शर्मा , श्रीमती बेला और श्रीमती रेनु का सहयोग रहा।

Monthly Meeting of North Delhi Zone

Monthly Meeting of North Delhi Zone was held on Friday 16th June 2023, at Gujranwala Town Part -1, Delhi. Meeting was started with chanting of Gayatri Mantra.All Activities were shared since the last meeting. Discuss & Plan for the future activities for the current year.

For Day-to-Day Activities, responsibility & work was defined It was decided that we will plan a mega road show in a Rani Bagh market with the association of Rani Bagh Vyapar Mandal at the earliest possible. Dehdanio Ka Utsav will be planned in the area so that maximum participation of organ & body donation as well pledge members will happen. All members agreed with this concept.

The meeting was Convened by Shri G.P. Tayal, regional convener. Shri Vinod Agarwal, Vice President of samiti supports & appreciates the feeling of members and guides the process. At the end of the meeting refreshment was served. The meeting ended with Kalyan Mantra.

An Awareness camp on the occeassion of International Yoga Day

On 18th June 2023 Dedhichi Dehdan Samiti North Zone organized an awarness camp for organ & Body donation on the occeassion of Iternational Yoga Day Program at Ram Bagh, Shalimar Bagh, Delhi. Yog Guru Acharya Satyavir Ji impressed the Yog Sadhak with Asan Pranayam and Religious speech. Acharya Ji Appeal the audiance to take the pledge for organ and body donation. On this occeasion Shree G.P.Tayal motivated the audiance to take sankalp for organ & body donation.
We received 16 pledges duly executed on the spot. Thanks to Acharya Ji and Sh Rajiv Gupta ji orgniser of the programe. Sh. R.P. Aggarwal , Smt. Gita Sharma, Sh. Ashok Sharma, Sh. Viahal Kalra and Sh. G.P. Tayal participated.

An Awareness Camp On Organ & Body Donation On The Oceassion Of International Yoga Day At Model Town

Dedhichi Dehdan Samiti North Zone organized an awareness camp for organ and Body donation on the occasion of International Yoga Day programme on 21st June,2023 by YSS at Basheshar Nath Gotewala Park, Model Town -2, Delhi. More then 1000 Gathering were motivated for organ & Body donation. Pledge form & Literature were distributed. 18 Pledge forms duly completed were received on the spot.

Shri R.P. Aggarwal, Shri Sushil Mittal, Smt. Gita Sharma, Smt. Shashi Gupta, Shri Sunil Azad, Shri Rajesh Sharma were participated on behalf of samiti.

दक्षिणी दिल्ली

आर्य समाज मंदिर का आभार

महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200 वीं जयंती पर चार दिवसीय यजुर्वेदीय यज्ञ एवं आध्यात्मिक सत्संग का भव्य कार्यक्रम, आर्य समाज गोविंदपुरी, कालकाजी, दिल्ली में चार मई से सात मई तक आयोजित हुआ, जिसमें समिति को भी आमंत्रित किया गया । समिति के दक्षिण दिल्ली प्रभाग से श्रीमती रजनी छाबड़ा , श्री सुनील गंधर्व , श्रीमती स्नेहलता वधावन ओर श्रीमती रेणु महेन्द्रू की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. धर्मेन्द्र शास्त्री ने कर्मफल सिद्धान्त , वेद ईश्वरीय ज्ञान, दयानंद चरित्र जैसे विषय पर प्रखर रूप से प्रवचन किया । उनके संबोधन को सभी ने बड़े ही सहज भाव से ग्रहण किया । समिति की प्रशंसा करते हुए उन्होंने समाज में देह दान के प्रति भी सभी को जागरूक ओर अग्रसर रहने का आग्रह किया। अंत में कुछ लोगों ने स्वेच्छा से अंगदान के लिए संकल्प पत्र लिए और भर कर देने की इच्छा प्रकट की । दधीचि देह दान समिति आर्य समाज मंदिर का आभार प्रकट करती है, जिन्होंने समिति के नेत्रदान, अंगदान और देहदान के कार्य के प्रचार प्रसार को भी अपने कार्यक्रम का हिस्सा बनाया।




देह और अंगदान पर जागरूकता अभियान

दिल्ली के कालकाजी एक्सटेंशन स्थित कोणार्क अपार्टमेंट के महिला मंडल के द्वारा आठ मई ,2023 को हवन पूजा का आयोजन किया गया । इस मौके पर समिति को देह और अंगदान पर लोगों को जागरूक करने के लिए आमंत्रित किया गया।

इस मौके पर समिति की ओर से श्रीमती रजनी छाबड़ा के साथ श्री सुनील गन्धर्व की उपस्थिति रही। सभी ने बढ़े सहज भाव से हमारे सम्बोधन को सुना किया और अपनी शंका का समाधान प्राप्त किया । अंत में 10 लोगों ने ब्रोशर व संकल्प पत्र लिए और भर कर जमा कराने का वचन दिया । उन्होंने भविष्य में भी हमें आमंत्रित करते रहने का आश्वासन भी दिया।

समिति के कार्यों की प्रशंसा

दिल्ली के सरिता विहार इलाके में 'इनर व्हील क्लब ऑफ दिल्ली' की प्रधान डॉ रुचि सिंगला ने अपनी माता जी स्व. डॉ. रजनी गुप्ता जी की पुण्यतिथि पर 20 मई,2023 को एक फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन दिल्ली एम्स के डॉक्टरों के सहयोग से किया था, जिसमें समिति को भी देहदान और अंगदान पर जागरूकता फैलाने के लिए आमंत्रित किया गया। कैंप में लोगों का आना-जाना लगातार चलता रहा ।

डॉ. रूचि सिंगला ने अपने पूरे परिवार के साथ देहदान करने का संकल्प लिया था । कार्यक्रम में दिल्ली नगर निगम की निगम पार्षद श्रीमती नीता चौधरी का आना हुआ। उन्होंने भी समिति के कार्यों की प्रशंसा की । कार्यक्रम में सरिता विहार के दूसरे ब्लॉक से भी उनके प्रधान, सचिव इत्यादि का आना हुआ और उन्होंने भी हमें अपने भविष्य के कार्यक्रमों में शामिल होने का आमंत्रण दिया, जिससे अंगदान, नेत्रदान और देहदान के प्रति जागरुकता में और गति आए।

समिति की ओर से श्री दीपक गोयल , श्री सुनील गन्धर्व और श्रीमती शशि दुआ की उपस्थिति रही । अंत में दो संकल्प पत्र पूर्ण रूप से भरे हुए प्राप्त हुए । 25 संकल्प पत्र और ब्रोशर बाकी लोगों ने भी स्वेच्छा से लिए और भर कर देने की इच्छा प्रकट की । दधीचि देहदान समिति सभी आयोजकों को धन्यवाद देती है कि उन्होंने हमें इस कार्यक्रम के मंच से जागरूकता कार्य करने का अवसर दिया । कुछ लागो ने समिति के साथ मिल कर कार्य करने की सहमति जताई है, उनका बहुत बहुत आभार ।

स्नेह मिलन कार्यक्रम में समिति की उपस्थिति

दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव स्थित आर्य समाज मन्दिर में 21 मई,2023 की शाम 'हिन्द पुनरुत्थान संघ ' के स्नेह मिलन कार्यक्रम पर संघ अध्यक्ष आर्य रविदेव गुप्ता जी के निमंत्रण पर समिति से श्री दीपक गोयल और श्री सुनील गंधर्व की उपस्थिति रही। कार्यक्रम मे काफी गणमान्य लोग आए थे।

कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रुप मे न्यायमूर्ति श्री शंभुनाथ श्रीवास्तव और एडवोकेट श्री अश्वनि उपाध्याय का प्रभावशाली सबोधन रहा। उन्होंने पुराने कानूनों में बदलाव लाने के साथ-साथ भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का आह्वान किया। आर्य रविदेव जी ने हिन्दू पुनरुत्थान संघ की संक्षिप्त जानकारी देते हुए बढ़े सरल और सटीक शब्दों में सनातन संस्कृति, बच्चों में हिन्दू संस्कार के महत्व पर बल दिया । दधीचि देहदान समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए, अंगदान और देहदान के कार्य को मोक्ष कार्य बताते हुए सभी को अग्रसर रहने का आग्रह किया। सभी का धन्यवाद करते हुए वन्देमातरम और शांति पाठ से कार्यक्रम का समापन हुआ। अंत मे कुछ लोगो ने समिति के बारे में जानकारी प्राप्त की ओर स्वेच्छा से ब्रोशर और संकल्प पत्र लिए।

हवन - यज्ञ के आयोजन पर देहदान की बातें

दिल्ली के वसंत कुंज में 'साहनी फाउंडेशन' के श्री मोहन सेठी ओर उनकी टीम ने हवन - यज्ञ का आयोजन दिनांक तीन जून, 2023 को किया था, जिसमें दधीचि देहदान समिति को भी देह और अंगदान के बारे में लोगों को बताने के लिए रखने के लिए आमंत्रित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्री अशोक साहनी ने बताया कैसे सामाजिक कार्यों के दौरान 'ओल्ड ऐज होम' स्थापित करने की योजना बनी। उन्होंने अपनी पुस्तक 'क्या, क्यों, कैसे?' श्रीमती मंजु प्रभा जी को भेंट स्वरूप प्रदान की।

समिति का संक्षिप्त परिचय देते हुए श्री दीपक गोयल ने देह और अंगदान विषय पर बोलने के लिए श्रीमती मंजु प्रभा को आमंत्रित किया, उनके प्रभावशाली संबोधन के बाद लोगों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए। 

अंत में श्री अशोक साहनी ने समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए, अंगदान और देहदान के कार्य को सर्वोत्तम कार्य बताते हुए सभी को इसमें अग्रसर रहने का आग्रह किया । सभी का धन्यवाद करते हुए एक भजन के साथ कार्यक्रम का समापन से हुआ। 

अंत मे कुछ लोगो ने समिति के बारे में जानकारी प्राप्त की ओर स्वेच्छा से ब्रोशर व संकल्प पत्र लिए। समिति की ओर से श्रीमती मंजु प्रभा ,श्री दीपक गोयल और श्री सुनील गंधर्व की उपस्थिति रही ।

प्रार्थना सभा में समिति की उपस्थिति




दिल्ली के ग्रेटर कैलाश - 1 में स्वर्गीय श्री अरुण राय जी की प्रार्थना सभा 14 जून,2023 को आयोजित हुई। इस प्रार्थना सभा में समिति की भी उपस्थिति रही।

 श्री अरुण राय 'वनबंधु परिषद' दिल्ली चैप्टर के अध्यक्ष तथा स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद लाला लाजपत राय जी की चौथी पीढ़ी से थे । दधीचि देह दान समिति के दक्षिण दिल्ली विभाग से श्री दीपक गोयल ओर श्री सुनील गंधर्व की उपस्थिती रही।

प्रार्थना सभा में कई गणमान्य लोगो का आगमन हुआ । अंत में कुछ लोगों ने समिति के कार्यो की सराहना की। कई लोगों ने समिति के स्टॉल पर आ कर ब्रोशर और संकल्प पत्र लिए और भर के देने का वचन दिया ।

योग दिवस पर अंगदान पर चर्चा

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून, 2023 को दिल्ली के सरिता विहार स्थित सेंट्रल पार्क में वहां से दिल्ली नगर निगम की पार्षद श्रीमती नीतू मनीष चौधरी जी ने भव्य योग दिवस आयोजित किया।

कार्यक्रम में सभी आरडब्ल्यूए के प्रधान, सचिव व अन्य सदस्यों के साथ साथ कई गणमान्य लोगों का आना हुआ । उन्होंने समिति को भी कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया था, जिससे अंगदान, नेत्रदान और देहदान को लेकर लोगों में जानकारी बढ़े। कार्यक्रम में बच्चों की प्रार्थना, संगीत के साथ योगासन , स्वागत भाषण और समापन गीत शांति पाठ व राष्ट्रगान से हुआ ।

बीच में भाजपा के कोषाध्यक्ष श्री विष्णु मित्तल समिति के स्टाल पर आए और समिति के कार्यों की सराहना की । समिति की तरफ से श्री दीपक गोयल , श्रीमती प्रीति गोयल और श्री सुनील गंधर्व की उपस्थिति रही । स्टॉल पर आकर लोगों ने स्वेच्छा से संकल्प पत्र ओर ब्रोशर लिए और भर कर देने की इच्छा प्रकट की । दधीचि देहदान समिति सभी आयोजकों को धन्यवाद देती है कि हमें इस कार्यक्रम के मंच से जागरूकता कार्य करने का अवसर दिया । कुछ लागो ने समिति के साथ मिल कर कार्य करने की सहमति जताई है, उनका बहुत-बहुत आभार ।

योग दिवस के कार्यक्रम में समिति के कार्यों पर चर्चा

योग विज्ञान एवं मानव कल्याण ट्रस्ट की ओर से इस्कॉन टेम्पल के आस्था कुंज पार्क में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून, 2023 को एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें समिति की भी उपस्थिति रही।

इस प्रोग्राम का आयोजन राम किशोर गोयल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । दधीचि देहदान समिति की ओर से यहां एक स्टॉल लगाया गया। श्री मती रजनी छाबड़ा , श्री मती शशि दुआ , श्री अशोक गुप्ता और श्रीमती नीरा मारवाह उपस्थित थे । इस कार्यक्रम में 1200 से अधिक की संख्या में लोग थे । गायत्री मंत्र से प्रोग्राम की शुरुआत हुई। मंच से दधीचि देहदान समिति के कार्य के बारे में , बताया गया । कुछ लोगों ने स्वेच्छा से फार्म लिए और भरकर देने का वादा भी किया

पश्चिमी दिल्ली

प्रार्थना सभा में समिति का स्टॉल

दिल्ली में जनकपुरी के सामुदायिक केंद्र में 29 मई, 2023 को शारदा देवी की प्रार्थना सभा थी। इस अवसर पर समिति को देहदान जैसे नेक काम पर जागरूकता फैलाने के लिए एक स्टॉल लगाने के लिए आमंत्रित किया गया था। समिति की ओर से इस कार्यक्रम में राजपाल जी, जय पाल जी, शाम लाल जी, कुलविंदर जी और अनिल जी ने भाग लिया।कुलविंदर जी ने लोगों को संबोधित करते हुए आज के समय में देहदान की जरूरत के महत्व पर प्रकाश डाला। उनते वक्तव्य से प्रभावित होकर कई लोगों ने देह और अंगदान के संकल्प पत्र लिए।

पीढ़ियों के संकल्प को प्रणाम

दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित सनातन धर्म मंदिर में नेत्रदानी माता प्रेमलता बंसल जी की अंतिम प्रेरणा सभा 7 जून 2023 को संपन्न हुई ।इस मौके पर समिति की ओर से श्रीमती हेमा जोली द्वारा नेत्रदानी माता जी को श्रद्धांजलि दी गई और उन्होंने आए हुए परिवार जनों के साथ नेत्र अंग देहदान के विषय को साझा किया ।बंसल परिवार पहले से ही इस विषय के प्रति जागरूक है ।माता जी के बेटे अनुराग बंसल जी ने बताया कि उनके दादाजी दादाजी एवं पिता जी के भी नेत्रदान कराए गए थे ,अब उन्होंने अपनी पत्नी सहित व बेटी का संकल्प पत्र भरने की इच्छा जताते हुए घर पर आने का निमंत्रण दिया । बंसल परिवार का साधुवाद !परिवार को समिति की ओर से सम्मान पत्र भेंट किया गया।

प्रेरणा सभा में समिति का स्टॉल भी लगाया गया, जहां से लोगों ने स्वेच्छा से संकल्प पत्र लिए। स्टॉल पर श्री जगदीश चुघ , श्री मती रेनू मेहता और श्रीमती हेमा जोली का सह सहयोग रहा!

डॉक्टर के क्लिनिक में समिति की ओर से पोस्टर

समिति के कार्यों को विस्तार देने के उद्देश्य से 10 जून, 2023 को श्री जगमोहन सलूजा , श्री सत्या गुप्ता और श्रीमती हेमा जॉली पश्चिमी दिल्ली में चार डॉक्टरों के क्लिनिक में गए और जनता के बीच जागरूकता फैलाने के लिए उनके क्लिनिक के वेटिंग रूम में अंगदान और देहदान के महत्व को समझाने वाले पोस्टर लगाए। समिति की ओर से ऐसा प्रयास 15 जून को भी किया गया।

योग के साथ अंगदान पर बात

योग दिवस के मौके पर 20 जून, 2023 की सुबह, दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित वीर सावरकर पार्क में एक सुंदर कार्यक्रम 'योग शक्ति संस्थान' द्वारा आयोजित किया गया था, जिसके आयोजक श्री सुभाष सभरवाल ने दधीचि देहदान समिति को भी स्टॉल लगाने का आमंत्रण दिया ।वह खुद भी समिति के कार्यों से अवगत हैं और लोगों को जागरूक करते रहते हैं ।इसके साथ ही वह योग और अन्य कई सामाजिक कार्यों के साथ जुड़े हुए हैं !समिति के स्टॉल पर आकर कई लोगों ने जानकारी ली, स्वेच्छा से 15 संकल्प पत्र लिए गए, जिसमें से सात संकल्प पत्र उसी समय भरकर प्राप्त हुए । सुभाष जी ने अपने एक अगले कार्यक्रम के लिए भी वायदा किया कि वह समिति को स्टॉल लगाने के लिए निमंत्रण देंगे !उनका साधुवाद !

स्टॉल पर माननीय उपाध्यक्ष श्री रामधन , श्रीमती पूनम जग्गी ,श्रीमती कवल जौली एवं श्रीमती हेमा जौली ने सेवा समय दिया ।यह एक सफल कैंप रहा !

जागरूकता के लिए संवाद

दिल्ली के कीर्ति नगर में विमल खुराना पार्क में 22 जून 2023 की सुबह श्री रामधन जी और श्रीमती पूनम मल्होत्रा ने मिलकर एक छोटे समूह में नेत्रदान, अंगदान देहदान के विषय पर चर्चा की

अंतिम अरदास में समिति के कामों पर प्रकाश

दिल्ली के मोती नगर स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में 29 जून को हमारे सक्रिय कार्यकर्ता कपिल दीघा जी के पूज्य पिताजी की अंतिम अरदास संपन्न हुई। इस मौके पर प्रेरक प्रसंग यह रहा कि गुरुद्वारा साहिब का हॉल पूरी तरह भरा हुआ था और गुरुद्वारा साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी भाई साहब रघुबीर सिंह जी ने गुरबाणी से उदाहरण देते हुए देहदान के विषय को समग्रता से रखा। तत्पश्चात गुरुद्वारा साहिब के सेक्रेटरी ने भी विषय के महत्व पर बल दिया और समिति के स्टॉल से से जानकारी लेने का आग्रह भी सब को किया

 महामंत्री श्री कमल खुराना और वाइस प्रेसिडेंट श्री रामधन ने पश्चिमी क्षेत्र के संयोजक श्री जगमोहन जी की उपस्थिति में न केवल पुण्य सूरज जी के परिवार (पत्नी व पुत्र कपिल व गौरव जी) को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया, बल्कि भीम राव अस्पताल का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया। अंतिम अरदास में उत्तरी क्षेत्र से सुनील गंधर्व जी उपस्थित रहे।

इस मौके पर सह संयोजक श्रीमती हेमा जोली, श्री प्रेम खुराना ,श्री फकीर चंद , श्री अनिल शर्मा ,श्री बी.के. आनंद , श्री नवल खन्ना और श्री अजय भाटिया का बड़ा सहयोग रहा। इसके अलावा

श्रीमती पूनम मल्होत्रा,श्रीमती मीना ढल ,श्रीमती अंजू और श्रीमती सीमा सलूजा भी इस प्रेरणादायक सभा में उपस्थित थीं। मंच से बेहद विशाल संगत को संबोधित करते हुए प्रो कुलविंदर सिंह ने समिति व दान के महत्व को संक्षिप्त में बताया

गाजियाबाद

समिति के प्रयास से देहदान

दधीची देहदान समिति, इंदिरापुरम मंडल एवं भारत विकास परिषद इंदिरापुरम संकल्प शाखा द्वारा वैशाली के सेक्टर 2,निवासी श्री भूपेंद्र दत्त जोशी का देहदान दो मई, 2023 को करवाया गया।

श्री भूपेंद्र दत्त जोशी ने बहुत पहले अपनी मृत्यु के पश्चात अपने अंगों और शरीर का दान करने का संकल्प किया था । दधीचि देहदान समिति, गाजियाबाद के एक कार्यक्रम में उनके इस संकल्प के लिए और मानवता की भलाई के लिए किये जाने वाले कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया था।

आज प्रातःकाल आप अपने ड्यूटी पर (विवेकानंद पब्लिक स्कूल ,इंदिरापुरम,गाजियाबाद) जाते समय आपका हृदयाघात के कारण देहावसान हो गया । उनके परिवार ने उनकी अंतिम इच्छा का सम्मान करते हुए दधीचि देहदान समिति को संपर्क किया, जिन्होने ईएसआई अस्पताल, अलवर में मेडिकल/ चिकित्सा शोध एवं अध्ययन हेतु देहदान की व्यवस्था की ।

पहले संकल्प शाखा के कार्यकर्ता श्री अनिल भारद्वाज ने उनके मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए प्रयास किया। फिर अलवर के ईएसआई अस्पताल से आई एम्बुलेंस मे पूरे मान -सम्मान के साथ उनके पार्थिव शरीर को विदा किया गया। इस अवसर पर उनके बेटी श्रीमती खुशी शर्मा ,उनके पति बी डी शर्मा जी उनके श्री विनय जोशी भाई और उनकी पत्नी श्रीमती मधु जी तथा उनके चचेरे भाई श्री शिव शर्मा जी ने उनको भावभीनी श्रद्धासुमन अर्पित किए ।

दधीचि देहदान समिति इन्दिरापुरम तथा संकल्प शाखा के संयोजक श्री राजेन्द्र अरोरा,श्री सत्य प्रकाश ,श्रीमती जया श्रीवास्तव तथा दधिची देहदान समिति तथा भारत विकास परिषद पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रान्त से श्री राकेश अग्रवाल एवं श्री अनिल भारद्वाज ने इस देहदान के कार्य को बहुत सुन्दर ढंग से संपन्न कराया।

समिति की मासिक बैठक

गाजियाबाद के अग्रसेन वाटिका में दधीचि देहदान समिति, गाजियाबाद मंडल की मासिक बैठक का आयोजन 21 मई 2023 की शाम किया गया। किया गया। इस बैठक में 12 सदस्य उपस्थित थे और तीन नए सदस्य भी इस बैठक में आए थे- सर्व श्री सीपी सिंह , श्री विवेक अग्रवाल और श्री शशिकांत मित्तल।

सभी सदस्य द्वारा अपना परिचय स्वयं दिया गया इसके पश्चात सतीश बिंदल जी द्वारा नए सदस्यों को संस्था की विस्तृत जानकारी दी गई ।उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर डॉक्टर कमल जी एवं बिंदल जी द्वारा दिया गया। नए सदस्यों ने भी हमारे को इस कार्य में सहयोग देने की इच्छा प्रकट की।

तय हुआ कि समिति के कार्य को अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए कुछ गोष्ठी एवं बैनर तथा व्यक्तिगत संपर्क के द्वारा जन जागरण किया जाएगा। कुछ सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र में बैनर लगाने का निर्णय लिया है। यदि संभव होगा तो वह अपने क्षेत्र में गोष्ठी भी आयोजित करने का प्रयास करेंगे। कल्याण मंत्र के साथ बैठक की समाप्ति हुई।

रस्म पगड़ी पर समिति की सक्रियता

गाजियाबाद के रामप्रस्थ में रहने वाले श्री राजबीर अरोड़ा का 21 मई को देहदान हुआ था। दो जून, 2002 को उनकी ­रस्म पगड़ी आनंद विहार के गुरुद्वारा में संपन्न हुई।

इस मौके पर समिति के संयुक्त महामंत्री, डॉक्टर विशाल चड्ढा ने प्रेरणा संदेश देते हुए समिति तथा समिति द्वारा किए जाने वाले कार्य की जानकारी दी। प्रेरणा सभा में क्षेत्रीय संयोजक अविनाश जी और सूर्य नगर से सतीश जैन जी भी उपस्थित रहे। रस्म पगड़ी से पहले परिवार को विशेष दधीचि सम्मान का प्रमाण पत्र दिया गया।

सभा में लगभग 200 लोग उपस्थित थे। लगभग 40 लोगों ने समिति का पत्रक लिया और 13 लोगों ने संकल्प पत्र लिया।­­

समिति के प्रयास से देहदान

दिल्ली के झंडेवालान कार्यालय में अतिथि व्यवस्था प्रमुख के दायित्व पर रहे, श्री धर्मपाल गुप्ता जी के गोलोक गमन के पश्चात दिनांक 10 जून,2023 को उनकी देह का दान हुआ। देहदान के समय उनका परिवार व दधीचि देहदान समिति के कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त *माननीय सर संघचालक, श्रीमान मोहन भागवत , माननीय सुरेश राव सोनी, श्री रवीन्द्र सहित संघ के कई स्वयं सेवक उपस्थित थे।

फरीदाबाद

नेत्रदानी की पार्थना सभा

नेत्रदानी श्रीमती सुषमा निगम धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री एच.के. निगम, जिनका स्वर्गवास पांच मई, 2023 को हुआ था और समिति के द्वारा उनके नेत्रों का दान संपन्न हुआ था, उनकी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन दिनांक 08.05.2023 को गीता मंदिर, सेक्टर 15, फरीदाबाद में रखा गया।

इस अवसर पर श्री राजीव गोयल और श्रीमती सुनीता बंसल ने समिति का प्रतिनिधित्व किया तथा वहां पर स्वर्गगामी नेत्रदानी के सम्मान में यथोचित बैनर व पोस्टर लगाए।श्री राजीव गोयल जी ने मंच से उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की व परिवार को एक “विशेष समिति सम्मान” प्रमाणपत्र भी भेंट किया।

*नेत्रदानी श्रीमती सुषमा निगम जी जो मृत्यु के उपरांत भी किसी अन्य की आंखों से दृष्टिगोचर हो कर पृथ्वी पर जीवित हैं, उनके मानव मूल्यों में योगदान के लिए हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थनामय हैं।

प्रशासन के साथ समिति के प्रयासों पर बात

फरीदाबाद के डीसीपी सुश्री पूजा वशिष्ठ के साथ, सेक्टर 12 फरीदाबाद स्थित उनके कार्यालय में 11 मई, 2023 को एक सौहार्दपूर्ण बैठक आयोजित की गई, क्योंकि वह शहर के सभी सक्रिय गैर सरकारी संगठनों से मिलना चाहती थीं और उनकी गतिविधियों के बारे में जानना चाहती थीं। उनका हाल ही में हिसार से फरीदाबाद स्थानांतरण हुआ है।

बैठक में श्री विकास भाटिया ने दधीचि देहदान समिति का प्रतिनिधित्व किया और सभी को मिशन और एनसीआर दिल्ली में समिति की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। बैठक में एक दर्जन से अधिक एनजीओ के प्रतिनिधि शामिल हुए।

रामकथा में समिति की ओर से शिविर

अखण्ड परम धाम श्री राम मंदिर, सेक्टर 28, फरीदाबाद में 13 मई से 20 मई, 2023 तक श्री राम कथा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख कथा वाचक महामंडलेश्वर श्री स्वामी परमानंद गिरी जी महाराज जी रहे। इसमें 20 मई को कथा समापन, हवन एवं भण्डारे के कार्यक्रम में सुबह 10 बजे से समिति का शिविर भी लगाया गया। एक विशाल कार्यक्रम होने के नाते इसमें शहर के अनेक प्रमुख व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की और 300 से अधिक लोगों ने इसमें भाग लिया।

बहुत से लोगों को देह-अंग दान संबंधी पत्रक बांटे गए। 10 लोगों ने देह/अंग/नेत्र दान का संकल्प भी लिया। श्री स्वामी वासुदेव नंद गिरी जी ने भी संकल्प पत्र भरा। स्वामी जी द्वारा हमारी समिति के फरीदाबाद क्षेत्र के संयोजक श्री राजीव गोयल जी को श्री राम दरबार स्मृति चिन्ह सम्मान के तौर पर भेंट किया गया। इस कार्यक्रम में श्री राजीव गोयल, श्री विकास भाटिया, श्री गुलशन भाटिया, श्री ओम प्रकाश भाटिया और श्रीमती सुनीता बंसल ने समिति की ओर से अपना योगदान दिया।

चिकित्सा जांच शिविर में समिति का स्टॉल

बाबा मोहन दास आश्रम, हनुमान मंदिर, कल्याणपुरी, फरीदाबाद में 14 मई 2023 को निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर और ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें समिति की ओर से श्री विकास भाटिया, श्री हनिश भाटिया और श्री ओम प्रकाश भाटिया ने समिति काउंटर लगाया। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से सायं 05 बजे तक चला व लगभग 150 लोगों ने इस कैम्प में अपनी उपस्थिति दर्ज की। समिति के काउंटर से आने वाले लोगों को पत्रक बांटे गए व उन्हें देह-अंगदान के महत्व के बारे में समझाया गया।

“ एक भारत , श्रेष्ठ भारत ” कार्यक्रम में समिति की उपस्थिति

सर्वोदय हॉस्पिटल, सेक्टर 8,फरीदाबाद के सभागार में चार जून, 2023 को “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर देश के जाने माने 'पिलमैन' और सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अश्विनी उपाध्याय पधारे। श्री अश्विनी उपाध्याय जी के अलावा कई एक वक्ताओं ने देश की वर्तमान परिस्थितियों पर अपने विचार रखे। ‘भारत की बात सुनाता हूं’ के महासचिव श्री दिनेश बरेजा , जो कि दधीचि देहदान समिति के भी वरिष्ठ सदस्य हैं, उन्होंने बड़े सहज और सधे अन्दाज में मंच संचालन किया।समिति की ओर से श्री राजीव गोयल जी ने श्री अश्विनी उपाध्याय जी को अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया तथा उन्हें 'देह और अंगदान' विषय पर पर पुस्तक भेंट की। दिनेश जी ने मंच से लोगों को देह-अंगदान में भी अधिक से अधिक योगदान देने का आह्वान किया। समिति की फरीदाबाद शाखा के सभी वरिष्ठ सदस्य इस कार्यक्रम में पधारे।

दूसरी संस्थाओं के साथ समिति के कामों पर चर्चा

फरीदाबाद के भारत विकास परिषद द्वारा शहर के प्रमुख समाज सेवी संस्थान व स्वयंसेवी संस्थाओं की एक बैठक का आयोजन 11 जून, 2023 को डॉ. सूरज प्रकाश आरोग्य केन्द्र, सेक्टर 8, फरीदाबाद में किया गया। इस बैठक का उद्देश्य सभी संस्थानों को एक दूसरे के कार्यक्षेत्र व गतिविधियों से अवगत कराना तथा भारत विकास परिषद द्वारा संचालित इस आरोग्य केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं के बारे सभी को परिचित कराना था। इस कार्यक्रम में शहर की लगभग एक दर्जन संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और अपनी-अपनी संस्था के क्रियाकलापों के बारे में सभी से जानकारी साझा की। दधीचि देहदान समिति की ओर से श्री गुलशन भाटिया और श्री नरेन्द्र बंसल ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। श्री नरेन्द्र बंसल ने मंच के माध्यम से समिति के उद्देश्य व गतिविधियों के बारे में सभी को अवगत कराया।

रक्तदान शिविर में समिति का स्टॉल

विश्व रक्तदान दिवस की पूर्व संध्या पर 11 जून, 2023 को सर्जन एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. हेमन्त अत्री द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दधीचि देहदान समिति ने भी भाग लिया और शिविर में स्टॉल और बैनर आदि लगाए। कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया और शिविर में 200 से अधिक लोगों ने भाग लिया। समिति के दृष्टिकोण से यह एक उपयोगी शिविर था, क्योंकि बहुत से लोगों ने शरीर और अंग दान विषय पर जानकारी मांगी।

इस अवसर पर श्री राजीव गोयल, श्री सुरेंद्र गुप्ता, श्री राकेश मल्होत्रा, श्री गुलशन भाटिया, श्री विकास भाटिया और हनीश भाटिया ने समिति का प्रतिनिधित्व किया।

नेत्रदानी की श्रद्धांजलि सभा

नेत्रदानी श्रीमती सावित्री देवी जी की श्रद्धांजलि सभा 20 जून 2023 को 186, सेक्टर 21C, फरीदाबाद में हुई। श्री राजीव गोयल जी ने सभा को सम्बोधित किया और समिति के उद्देश्यों के बारे में बताते हुए उनके सुपुत्र राजकुमार अग्रवाल और पौत्र सौरभ अग्रवाल को समिति की ओर से सम्मान पत्र भी भेंट किया। इस श्रद्धांजलि सभा में श्री नरेन्द्र बंसल और श्रीमती एवं श्री ओम् प्रकाश भाटिया जी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की।

गुरुग्राम

One Day, Two Pragrrame

Dadhichi Dehdan Samiti, Gurugram participated in two programs on 11th May,2023. First in the morning a blood donation camp, in Dronacharya Government College, standees and a table were installed. National Service Scheme (NSS ) volunteers took this initiative, distributed pledge forms and launched an awareness campaign on campus. 85 units of blood were collected by Blood Bank, General Hospital Gurugram, in a short notice of two hours. Both teachers and students showed warmth in this camp. In another program, we witnessed a body donation of Late Vijay Kumar Bagga ji by his son Vikram Bagga ji, resident of J 1192, Palam Vihar, Gurugram. Just a few days back Vikram Bagga ji contacted Kamal ji after visiting our website. We met the Late Vijay Kumar Bagga ji, he showed keen interest and enquired about our functioning. Today it was a heart-touching incident when I received this call in the morning. We pay homage to the great soul.Cadaver sent to Medical College Alwar. Hon’ble members of the Delhi team, Kamalji and Sudhirji coordinated the whole process and made it smooth. Hon' ble Rajiv Kochar ji, a senior member of our team, and other members Dr Shivalik Yadav, , Dr. Ashok Sharma and Shri Parveen were present.

सत्संग के साध अंगदान की बातें

दधीचि देहदान समिति की गुरुग्राम इकाई के सदस्यों के द्वारा रविवार 21 मई,2023 को गुरु जी सत्संग का आयोजन किया गया। आयोजन स्थल के बाहर देहदान, अंगदान और नेत्रदान का संदेश देने के लिए स्टैंड लगाई गई। सत्संग के पश्चात भोजन प्रसाद के समय संगत जी को दधीचि देहदान समिति के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए समिति द्वारा अंगदान, देहदान के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक संख्या में आगे आ कर अंगदान, देहदान, नेत्रदान करने का संकल्प लेने का अनुरोध किया। समिति की ओर से प्रो. प्रवीण फोगाट जी, राजीव कोछड़ जी, राजकुमार गुप्ता जी कार्यक्रम में शामिल हुए।

गुरु जी के परम सेवादार श्री राकेश कपूर जी इससे इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने देहदान का अपना संकल्प पत्र भर कर दिया इसके अलावा वे पांच फॉर्म भी ले गए हैं।

Lecture as well as awareness on body donation

Under the aegis of Panchnad Shodh Sansthan, Gurugram Unit, we organised a monthly lecture on the topic - India Matters, On 3rd June, 2023. We installed standee for promotion of organ donation and described in detail our organization policies , program and achievements. 25 People took pledge forms and showed keen interest and the presenter in this program was Commodore SPS Dalal, presided over by Dr. Prof. Brij Kishore Kuthiala , President Panchnad shodh Sansthan, attended by more than hundred people. Ramesh Bansal ji, Rajkumar ji, Rajiv Kochar ji, Dr Jaideep Kumar Sharma ji, Rajendra ji, Harish ji, and Praveen Singh were present in this event.

Eye donation process completed

Eyes donation of Sh. Omprakash ji, was happened in B-203, Tarika Apartment, Gh-08, Sector-43 Gurugram, On 20th June. Shri Tanush ji contacted our Delhi team and this team has exclusively made this donation successful. Donation was delivered to Eye RP Institute.

E fforts to promote organ donation

On 24th June, we installed organ donation promotion standee in Shapath Grahan and Parivaar Milan program, organised by Bharat Vikas Parishad. More than hundred people attended this programme. 20 pledge forms were taken by members. Shri Rajkumaar , Shri Ramesh Bansal and Shri Parveen Singh were present and, in a lecture, elaborated our (Dadhichi Dehdan samiti) aims, objectives and achievements.