Home
Print
Previous
Next

प्रेरणादायी

देहदान को लेकर कोटा में 'शाइन इंडिया फाउंडेशन' के कुछ प्रेरणादायी प्रयोग देहदान और अंगदान के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए अपने-अपने स्तर पर देशभर में विभिन्न संस्थाओं द्वारा विविध प्रयास किए जा रहे हैं, इसी क्रम में राजस्थान के कोटा व आस-पास के जिलों में सक्रिय 'शाइन इंडिया फाउंडेशन' द्वारा ऐसे विशेष सराहनीय पहल की जा रही हैं, जो न सिर्फ लोगों को देहदान व अंगदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं, बल्कि यह अन्य संस्थाओं के लिए भी प्रेरणादायी हैं।

इसके द्वारा देहदानी पुण्य आत्माओं को समर्पित 'वॉल ऑफ इटरनल सोल' स्थापित किया गया है, जिस पर उन सभी 20 देहदानियों के नाम अंकित किए गए हैं, जिनका देहदान इस संस्था के माध्यम से प्राप्त हुआ है। इसी तरह कोटा शहर के साथ ही बूंदी, बारां और झालावाड़ जिले में 'ज्योति रथ' का संचालन किया जा रहा है, जो गांव-गांव जाकर लोगों को इस पुनीत कार्य व संकल्प के लिए प्रेरित करने का काम कर रहा है। इसके माध्यम से अब तक 10 लोगों ने देहदान का संकल्प लिया है। जबकि, तीन पुण्य आत्माओं का देहदान संपन्न हुआ है। विगत 2 माह में इस रथ द्वारा 6 देहदान संकल्प शिविर लगाए गए हैं। इस दौरान संकल्प पत्र भरते हुए लोगों का वीडियो संदेश रिकार्ड किया जा रहा है, ताकि उनका यह संकल्प अन्य लोगों को भी प्रेरणा दे सकें।

विशेष बात कि संस्था की प्रेरणा से कई लोग देहदान का संकल्प लेने के साथ दूसरो को भी प्रेरित कर रहे हैं, ऐसे ही हैं कोटा के महावीर नगर तृतीय निवासी रविंद्र सिंह, जो पेशे से ऑटो चालक हैं। उन्होंने बेटी की प्रेरणा से संस्था के माध्यम से तीन वर्ष पहले देहदान का संकल्प लिया था, साथ ही अब तक अपने ऑटो में बैठने वाले 3,000 से अधिक सवारियों को अंगदान व देहदान के लिए प्रेरित किया है, उनका यह भागीरथ प्रयास जारी है।

कुछ दिन पहले जवाहर नगर स्थित इस संस्था के कार्यालय में 'वॉल ऑफ इटरनल सोल' का अनावरण शहर के प्रमुख उद्योगपति, समाजसेवी व 'गोयल प्रोटीन' के संस्थापक ताराचंद गोयल व मलिक ट्रेडर्स के संस्थापक अनुराग मलिक के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, चिकित्सक, देहदानी परिवार के सदस्य, राज्य व केंद्र सरकार के अधिकारी भी मौजूद थे। सभी ने संस्था के कार्यों खूब सराहना की।

इस अवसर पर ताराचंद गोयल ने कहा कि, अंत समय में देवलोक गामी के देहदान जैसा पुण्य कार्य,पुण्यात्मा को मोक्ष दिलाता है।

संस्था के संस्थापक डॉ. कुलवंत गौड़ ने बताया कि, उन लोगों द्वारा कोटा संभाग से वर्ष 2025 तक 100 देहदान संकल्प का लक्ष्य तय किया है, उसको पूरा करने में यह दीवार प्रेरणा देने का काम करेगी,

ज्ञात हो कि इस संस्था द्वारा पिछले 11 वर्ष में 950 पुण्यात्माओं का नेत्रदान, जबकि 3 वर्ष में 20 पुण्य-आत्माओं का देहदान कराया गया है। इसी तरह संस्था की प्रेरणा से 200 से अधिक शहरवासियों ने देहदान का संकल्प पत्र भरा हुआ है।