Home
Print
Next

देहदानियों का 51 वां उत्सव

कार्यक्रम से प्रेरित होकर मुख्य अतिथि ने लिया देहदान का निर्णय

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दधीचि देहदान समिति का 51वां देहदानियों का उत्सव 26 नवंबर, 2023 को मेवाड़ इंस्टीट्यूट, वसुंधरा, गाजियाबाद में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और गणेश वंदना के साथ हुआ। अतिथियों के परिचय एवं सम्मान के बाद क्षेत्रीय संयोजक, अविनाश वर्मा जी ने क्षेत्र में पिछले 10 वर्ष में हुई प्रगति के बारे में जानकारी दी।

मुख्य अतिथि, डॉ. अशोक गदिया जी ने समिति द्वारा किए जाने वाले कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की और समाज को इस पुनीत कार्य के साथ जुड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम से प्रेरित होकर उन्होंने स्वयं भी देहदान करने का निर्णय लिया।

समिति के अध्यक्ष, श्री हर्ष मल्होत्रा ने पिछले 26 वर्ष में समिति द्वारा की गई प्रगति तथा पिछले कुछ विशिष्ट कार्यक्रमों को सब के साथ साझा करने के बाद मुख्य वक्ता, समिति के संस्थापक अध्यक्ष एवं संरक्षक तथा विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, आदरणीय श्री आलोक कुमार जी को मार्गदर्शन के लिए आमंत्रित किया।

आलोक जी ने समाज के उस वंचित वर्ग की चर्चा की जो अंगों के अभाव में जीते जी मृतक समान हैं और समाज की ओर उत्सुकता से देख रहे हैं कि कब कोई उनके लिए अपने अंगों को दान कर उनके जीने का मार्ग प्रशस्त करेगा। उपरोक्त को ध्यान में रखते हुए आलोक जी ने खुले मन से इस महान कल्याणकारी काम की ओर अग्रसर होने के लिए समाज का आह्वान किया।

अंत में मेवाड़ इंस्टीट्यूट की निदेशक, डा. अलका अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी को मेवाड़ इंस्टीट्यूट द्वारा प्रबंधित भोजन के लिए आमंत्रित किया।

डा. मधु पोद्दार और श्रीमती संध्या सक्सेना ने मंच संचालन किया। इस उत्सव में 220 लोगों ने देहदान/अंगदान का संकल्प लिया तथा 19 ऐसे परिवारों का सम्मान किया गया जिनके यहां से मृत्युपरांत किसी परिजन का नेत्रदान/देहदान संपन्न हुआ। समिति की ओर से महामंत्री, श्री कमल खुराना; संयुक्त महामंत्री, डा. विशाल चड्ढा तथा उपाध्यक्ष, श्रीमती मंजु प्रभा का भी सानिध्य प्राप्त हुआ।