Home
Print
Next
Previous

गतिविधियाँ

केंद्रीय टीम

नोटो के साथ अंगदान पर काम करने को लेकर विचार विमर्श

राष्ट्रीय अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (नोटो ) ने अपने कार्यक्रम (सेवा पखवाड़ा-आयुष्मान भव: जो 16 सितंबर,2023 से 02 अक्टूबर, 2023 तक के लिए आयोजित था ।) से पूर्व 03 सितंबर, 2023 की सुबह एक 'एनजीओ मीट' कार्यक्रम अपने दफ्तर सफदरजंग हॉस्पिटल में रखा था। इसमें दधीचि देहदान समिति को भी आमंत्रित किया गया था। आठ से दस एन जी ओ , के कार्यकर्ता इस ऑनलाइन-ऑफलाइन कार्यक्रम से जुड़े और इसमें भाग लिया। कार्यक्रम में नोटो की तरफ से अपने पोर्टल की जानकारी उपलब्ध कराई गई, जिससे सभी आसानी से संकल्प पत्र का पंजीकरण कर सके।

इसके बाद नोटो के निदेशक डॉ. अनिल कुमार जी ने प्रेजनटेशन के साथ अंगदान, देहदान विषय के महत्व को बताते हुए देश मे अबतक के आंकड़े भी रखे और सभी एन जी ओ के साथ मिलकर इस कार्य में अग्रसर रहने का आग्रह किया । अपने प्रभावशाली संबोधन के बाद लोगों के प्रश्नों के उत्तर डॉक्टर के एक पैनल की तरफ से दिए गए । कार्यक्रम में शामिल एनजीओ की तरफ से बारी बारी सभी ने प्रेजेंटेशन के साथ अपने कार्यो की रूपरेखा रखी गई। समिति की और से डॉ. विशाल जी ने संक्षिप्त परिचय के साथ समिति के कार्यों का वर्णन किया । कार्यक्रम में श्रीमती मंजु प्रभा जी, डॉ विशाल चड्डा जी, श्री जी. पी. तायल जी, श्री दीपक गोयल जी और श्री सुनील गन्धर्व जी की उपस्थिति रही । अंत में धन्यवाद प्रस्ताव रखा गया । नोटो ने भविष्य में जागरूकता के कार्यो में सभी एनजीओ के साथ मिलकर चलने का आश्वासन दिया ।

नेत्रदान पखवाड़ा में समिति को सम्मान

प्रतिवर्ष हम सब 25 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़ा मनाते हैं, लेकिन इसका समापन समारोह फरीदाबाद के ईएसआई मेडिकल कॉलेज में 6 सितंबर को 2:00 बजे से शुरू हुआ। इस समारोह में दो नेत्रदानी श्रीमती प्रेमवती और श्रीमती सुनंदा जैन जी के परिवारों को सम्मानित किया गया। ईएसआई मेडिकल कॉलेज में नेत्रदान की व्यवस्था एक महीना पहले ही शुरू हुई है।

इस अवसर पर डॉ. शुचि श्रीवास्तव ने नेत्रदान के बारे में लोगों जागरूक किया। इस मौके पर दधीचि देहदान समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू प्रभा जी ने नेत्र, अंग और देहदान के आध्यात्मिक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। आयोजन के दौरान श्री राजीव गोयल ने दधीचि देहदान समिति के कार्यकलापों का विस्तार से विवरण दिया। कॉलेज के डीन डॉ.असीम दास और अस्पताल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ. एके पांडे ने नेत्रदानी परिवारों का सम्मान किया। डॉ. पांडे ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। इस अवसर पर दधीचि देहदान समिति की श्रीमती मंजू प्रभा, श्री राजीव गोयल और श्री सुधीर सुधीर गुप्ता जी का भी सम्मान किया गया।

'वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह' में समिति की उपस्थिति

भाजपा दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष एवं 'आओ साथ चलें' संस्था के राष्ट्रीय संयोजक आदरणीय श्री विष्णु मित्तल जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 07 अक्टूबर 2023 को कोंडली वार्ड की निगम पार्षद बहन मुनेश डेढा जी के द्वारा 'वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह' का आयोजन नगर निगम बारात घर, वसुंधरा एंक्लेव में किया गया । इस कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक, और कई गणमान्य लोगों का आना हुआ । दधीचि देहदान समिति को भी इसमें आने का आमंत्रण मिला ।

समिति के पूर्वी दिल्ली विभाग से श्री हरेन्द्र डोलिया जी और उनकी टीम ने समिति की तरफ से एक स्टॉल लगाया ।

कार्यक्रम के आरंभ में श्री वीरेन्द्र डेढा जी ने श्री विष्णु मित्तल जी को मंच पर आमंत्रित किया । समिति के महामंत्री श्री कमल खुराना जी को विशेष अतिथि के रूप से मंच पर आमंत्रित किया गया । मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत हुआ । अपने संबोधन में श्री कमल खुराना जी ने सर्वप्रथम श्री विष्णु जी को जन्मदिन की बधाई दी , समिति का संक्षिप्त परिचय देते हुए अंगदान और देहदान विषय का महत्व बताते हुए इस कार्य में अग्रसर रहने का आग्रह किया । श्री विष्णु जी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वो कभी अपना जन्मदिन नही मनाते, अपितु जनसेवा करके इस दिन को मनाना उन्हें अच्छा लगता है । इसके बाद उन्होने सभी वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया। वह सभी से व्यक्तिगत रूप से मिले । अंत में समिति के स्टॉल पर आकर स्वयं श्री विष्णु जी ने नेत्रदान का फार्म भरा । कार्यक्रम में लगभग 100 लोगों ने फार्म भरकर अपनी सहमति प्रगट की । इस कार्यक्रम में समिति के दक्षिणी क्षेत्र से सुनील गन्धर्व जी की भी उपस्थिति रही । लोगों को जागरूक करने की दिशा में हमारा प्रयास सराहनीय रहा।

'एनएटीसीओ' के सम्मेलन में समिति की भागीदारी

कोलकाता में आठ अक्टूबर, 2023 को 'एनएटीसीओ' के 16वें वार्षिक सम्मेलन में दधीचि देहदान समिति की भी उपस्थिति रही। समिति के अध्यक्ष श्री हर्ष मल्होत्रा जी ने इस कार्यक्रम में समिति का प्रधिनित्व किया। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को समिति के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।

दो दिन तक चले इस सम्मेलन में आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, तमिलनाडु, राजस्थान, ओडिशा, मणिपुर, महाराष्ट्र, विशाखापत्तनम और पश्चिम बंगाल से कुल 141 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस सम्मेलन में सबों ने मिलकर पूरे देश में अंगदान और देहदान के अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

अंगदान पर महासम्मेलन

डोनेट लाइफ संस्था द्वारा सूरत के पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम में अंगदाता परिवार के ऋण स्वीकार करने हेतु विशेष कार्यक्रम, परम श्रद्धेय डॉ. मोहन जी भागवत सरसंघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अत्यंत प्रेरक उपस्थिति एवं श्री सोमाभाई मोदी अध्यक्ष समस्त गुजराती मोदी समाज ट्रस्ट की विशेष उपस्थिति में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में समिति की भी उपस्थिति रही।

इस कार्यक्रम में समिति की ओर से समिति के अध्यक्ष श्री हर्ष मल्होत्रा मंच पर उपस्थित थे।

डोनेट लाइफ संस्था द्वारा आयोजित मानवता को गौरवान्वित करने वाले इस कार्यक्रम की सराहना जरूर होनी चाहिए। विस्तार से इस कार्यक्रम को जानने के लिए कृपया नीचे के लिंक को देखें-

https://youtu.be/ZZh9g6FF5Zk"

उत्तरी दिल्ली

Awareness Program at Delhi Mudra Utsav

During the Delhi Mudra Utsav from 1 to 3 September 23, at the Constitution Club of Delhi, a counter was set up by the Northern Unit of the Committee with the aim of spreading awareness among the people about organ donation.

 Mr. Ajay Bhai visited our counter and appreciated our efforts. Many people came to the counter and took information related to body donation. Shri Mahendra Chaudhary played a big role in the management of the counter.

Shardhanjali Sabha of Smt. Veena Handa

Shradhanjali Sabha of Smt. Veena Handa, whose Eyes were donated on 3rd.sept.2023, was held at Sanatan Dharm Mandir Bharat Nagar, on 5th September, 2023.

Shri G.P. Tayal & Smt Sudha Soni offered the tributes on behalf of Samiti to the Departed Soul and expressed our gratitude to the family for their bold decision for Donating Eyes which sets an example for the cause of humanity. He also motivated the audience for Eye, Organ & Body Donations. Literature & pledge forms were distributed. Our little member Ashima Dua joined him with a little poem, 'MOUT SE KYON DAREN.'

The Donner Family was Honored by Vishesh Dadhichi Samman certificate. Eight pledge forms duly completed were received on the spot.Our honorable members Shri G.P. Tayal, Shri M.S. Thakur, Shri P.S. Arora, Shri Shakti Sharma and Mrs. Sudha Soni were present.

Shardhanjali Sabha of Shri I.C. Tewari

Shradhanjali Sabha of Shri I. C. Tewari, Whose Eyes were donated on 5th September, 2023 was held at Agarwal Sadan, Model Town on 11th September 2023. Shri G.P.Tayal offers the tribute on behalf of samiti to the Departed soul and salutes the family for their bold decision of donating eyes which sets an example for the cause of humanity. He also motivated the audience for eye, organ & body donation.

The Donner Family was Honored by 'Vishesh Dadhichi Samman certificate'. More than 200 people were given information about our mission. Literature & pledge forms were also distributed. Audience & Family of the Donor highly appreciated our mission

Six pledge forms duly completed received on the spot. Shri PS Arora, Shri Bhuvenesh Julka, Shri Rajesh Sharma, Shri Puneet Jain, Sh. G.P Tayal and Smt. Gita Sharma were Participated in this programme.

Meeting With Police Officer for Awareness on Organ Donation

ON 11th September, 2023, we met with Mr. Prabhanshu SHO Model Town and Discuss about organ & Body Donation. He Was Very Much Impressed with our mission & immediately accepted our request to pledge for organ & body Donation. He also told that he will motivate other people in his surroundings. The meeting was attended by Smt Gita Sharma & Shri G.P Tayal.

Awareness on Body & Organ Donation

An awareness camp was organised in Morning Hours at Swarna Jayanti Park, Rohini on 16th September 2023. Many people who came for morning walk were motivated and they showed their interest in our mission of organ & Body donation. Pledge form and literature were distributed. As a result eight pledge forms duly completed were received on the spot.

Smt. Kavita Rathi, Smt. Sunita Sharma, Smt. Taruna Kalra, Smt. Padma Batra, Shri Parduman Jain and Shri Vishal Kalra participated on Behalf of Samiti.

Awareness Campaign In Annual Hybrid Conference

North Delhi Physician Forum conference was held at Hotel Crowne Plaza, Rohini from 09 AM to 06 PM on 17th September 2023. More than 400 delegates from all over Delhi and NCR participated in this conference.

Dadhichi Dehdan Samiti invited for an awareness campaign in this program. A small kit of our Literature was given to each delegate. A movie on organ donation JEEVAN DAN was screened along with other motivational movies. Lots of Doctors visited our Stall and appreciated our mission remembering their old days when they were studying with cadavers. 25 doctors pledge for organ & body donation at the spot and assure that they will motivate their patients. Our Sincere thanks to Dr. Atul Gupta and Executive body of the federation.

Shri Sudhir Kalra, Shri PS Arora, Shri Vishal Kalra, Shri Rajesh Jain, Smt. Padma Batra, Smt. Kuljinder Kaur, Smt. Gita Sharma, Smt. Taruna Kalra, Smt. Sunita Sharma and Shri G.P Tayal participated on behalf of samiti.

Shardhanjali Sabha of Dehdani Shri Sunil Kr Jain

Shradhanjali Sabha of Dehdani Shri Sunil Kumar Jain, whose Eyes and Body was donated on 14.09.23 was held at Thair Residence at Budh Vihar On 3rd september, 2023.

Shri Vishal Kalra offered the tributes on behalf of Samiti to the Departed Soul and expressed our gratitude to the family for their bold decision for Donating Eyes & Body which sets an example for the cause of humanity. He also motivated the audience for Eye, Organ & Body Donations. More than 50 people were given information about our mission. Literature & pledge form distributed.

At the time of donation Shri Parduman Jain, Shri Bhuvenesh Julka and Shri G.P.Tayal were Present. Family was highly appreciated our mission and thanked the samiti for the cooperation extended to them at that time of crisis .

 The Donner Family was Honored by 'Vishes Dadhichi Samman certificate'.

 Shri Vishal Kalra, Shri P.S. Arora and Smt. Gita Sharma from Dadhichi Deh Dan Samiti, North Zone participated in the Shradhanjali Sabha.

Shardhanjali Sabha of Smt Maya Devi

Shradhanjali Sabha of Smt Maya Devi Ji, Whose eyes were donated on 9th September,2023 was held on monday, 18th September,2023, at Gurdwara Shri Guru Singh Sabha, Nimri Colony Ashok Vihar.

Shri G. P Tayal offers the tribute on behalf of samiti to the Departed soul and salutes the family for their bold decision of donating eyes which sets an example for the cause of humanity. He also motivated the audience for eye, organ & body donation. The Donner family appreciated our Work . The Donner Family was Honoured by 'Vishesh Dadhichi Samman certificate.' Smt. Sudha Soni, Shri Rajesh Kalra, Shri P. S Arora and Shri GP Tayal participated in this programme. four pledge forms duly completed were received on the spot.

An Awareness program in A health Checkup Camp

An Awareness Program on organ & body donation was held on 23th September, 2023 in a Health check-up shiver at Sector-6, Rohini Delhi, Near Rithala More.

The camp was organized on the occasion of the birthday of our prime minister Shri Narender Modi ji. Shri Sat Narain Gautam, BJP President North-West District appeals to the audience for the pledge of organ and Body Donation. People were motivated for Eye, Organ and Body Donation. The literature & Sankalp Patra were distributed. 05 pledge Form duly completed were received on the spot. Sh. P.S. Arora, Smt Neelam Gupta, a Sh. G. P. Tayal participated in this programme from Dadhichi Deh Daan Samiti's Uttar Delhi Zone.

Dadhichi Dehdan Samiti Was Honored

On 24th September, 2023, Dadhichi Dehdan Samiti was invited and honored by Ashok Vihar Ramlila Committee phase-1, in their Bhumi Pujan Program.

Shardhanjali Sabha of Shri Kashmere Lal Mittal

Shradhanjali Sabha of Shri Kashmere Lal Mittal, was held at Ayodhya Apartment community Hall, Rohini oN 28th September 2023. Mittal Family expressed their will to donate eyes & Body but due to technical reasons donation was not possible.

Shri G.P. Tayal offered the tributes on behalf of Samiti to the Departed Soul and expressed our gratitude to the family for their bold decision for Donating Eyes & Body for the cause of humanity. He also motivated the audience for Eye, Organ & Body Donations. More than 350 people were given information about our mission. Literature and pledge form distributed. Ten Pledge Form Duly Completed were received on the spot.

Shri Vinod Agarwal, Shri A.K. Sharma, Smt. Padma Batra, Smt. Sunita Sharma and Shri G.P. Tayal participated in the Shradhanjali Sabha.

नेत्र दान, अंगदान और देहदान पर जागरूकता कैंप

 ' अपना घर आश्रम', पूठ, खुर्द, दिल्ली का 12 वां स्थापना दिवस एक अक्टूबर, 2023 को मनाया गया, जिसमें नेत्रदान, अंगदान और देहदान की जागरूकता के लिये दधीचि देहदान समिति का कैंप लगाया गया। अपना घर आश्रम पूठ से अभी तक 7 नेत्रदान हो चुके हैं।

इस अवसर पर आए हुए सभी महानुभावों को अंगदान नेत्रदान और देहदान के लिए प्रेरित किया। आए हुए सभी महानुभाव ने अंगदान नेत्रदान और देहदान की प्रक्रिया के बारे में जाना तथा कुछ साथियों ने अपना संकल्प पत्र भर कर दिया तथा इस कार्य से जुड़ने का आश्वासन दिया। प्रचार प्रसार सामग्री का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में श्री जितेंद्र शर्मा, श्री विशाल कालरा, श्री एन. आर. जैन, श्रीमती कुलविंदर कौर की भागीदारी रही।

नेत्रदान अंगदान देहदान विषय पर चर्चा

नवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन की केंद्रीय बैठक बांसवाड़ा, राजस्थान में 30 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 को संपन्न हुई| माननीय श्री बजरंग लाल बांगरा जी (संयुक्त महामंत्री भूतपूर्व CMD नेल्को एवं एकल अभियान पूर्व अध्यक्ष) से नेत्रदान अंगदान देहदान विषय पर श्री जी. पी. तायल जी की विस्तृत चर्चा हुई | श्री बजरंग लाल बांगरा जी ने अपने समापन भाषण में सभी से आग्रह किया कि हम जीते जी बहुत सारे त्याग और परोपकार के कार्य कर रहे हैं और आगे भी हम सब को अधिक से अधिक समाज, राष्ट्र और धर्म के लिए करते रहना है परंतु एक ऐसा कार्य भी है जो हम अपने मरने के बाद भी जारी रख सकते हैं वह है नेत्रदान अंगदान और देहदान। एक समर्पित कार्यकर्ता होने के नाते हम सब विचार करें कि जब भी ईश्वर बुलावा आए तो हम जाते-जाते नेत्रदान अंगदान देहदान करके जाएं|

An Awareness Program I n A Health Checkup Camp

An awareness programme was held in a Health check-up shivir at Trinagar Delhi,on 2nd October 2023 . The camp was organized by Khilta Kamal NGO on the occasion of Pandit Ranchandar Sharma 10th Punya Tithi.. People were motivated for Eye, Organ and Body Donation. The literature and Sankalp patra were distributed. Niine pledge Form duly completed were received on the spot. Shri Jitender Sharma, Shri Vishal Kalra, Shri MS Thaku Shri Sudhir Mehta, Shri Kamal Goyal, Smt. Padma Batra, Smt. Kuljinder Kaur from Dadhichi Deh Dan Samiti, Uttari North Zone participated in this programme.

An Awareness Camp for Eye, Organ & Body Donation

An awareness camp was organized in a Ekal Shiri Hari Vanvashi Foundation program at Auditorium Maharaja Agrasen engineering college, sector-22 Rohini on 8th October 2023. People were motivated for Eye, Organ & Body Donation. The literature and Pledge Form were distributed. Four pledge forms duly completed were received on the spot.

Shri Vishal Kalra, Shri Puneet Jain, Smt. Padma Batra and Smt Sunita Sharma participated in this programme.

अंगदान को लेकर पेटिंग और स्लोगन प्रतियोगिता

दधीचि देहदान के सौजन्य से दिनांक 12.10.2023 दिन बुद्धवार को सर्वोदय सहशिक्षा सैकैन्डरी स्कूल, रोहिणी, जिसमें लगभग, 3200 विद्यार्थी पढते हैं, के बीच देह; नेत्र, त्वचा, ह्रदय, लीवर, पैंक्रिया के दान की जागरूकता को बढावा देने हेतु पेटिंग, स्लोगन आदि की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जीतने वाले प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया| प्रोग्राम के मुख्य अतिथि निगम पार्षद श्री प्रवेश वाही, निगम पार्षद श्रीमती शिखा भारदवाज एवं प्रसीद समाजसेवी श्री सुरेंद्र चावला रहे।

इस समारोह में टैगोर इंटरनेशनल, बसंत विहार स्कूल के विद्यार्थियों ने अंग दान पर एक बहुत ही प्रभावशाली नाटक का मंचन किया । दधीचि देहदान के सभी कार्यकर्ताओं को मंच पर पारितोषिक दिलवाने के लिए आमन्त्रित किया गया इस प्रकार बच्चों को टराफीस व प्रमाणपत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

निगम पार्षद श्री प्रवेश वाही , स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अवधेश झा तथा उप प्रधानाचार्या श्रीमती भारती कालरा जी ने दधीचि देहदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा सभी लोगों को देहदान का संकल्प करवाया। उपरोक्त समारोह में श्री विनोद अग्रवाल, श्रीमती मीना अग्रवाल, श्री जितेंद्र शर्मा, श्री जी.. पी.. तायल, श्री पी. एस. अरोड़ा, श्री एम एस ठाकुर, श्रीमती सुधा सोनी, सुश्री पद्मा बत्रा जी, श्रीमती सुनीता शर्मा की भागीदारी रही। 

नेत्रदान , अंगदान और देहदान को लेकर जागरूकता

बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 'आपका प्रयास' एवं दिल्ली पुलिस द्वारा वर्धमान वाटिका तालाब रोड, त्रिनगर पर किया गया। 13 अक्टूबर, 2023 समापन कार्यक्रम के अवसर पर दधीचि देहदान समिति को आमंत्रित किया गया। प्रोग्राम में आए हुए व्यक्तियों द्वारा नेत्रदान अंगदान और देहदान के बारे में जानकारियां ली गई। प्रचार प्रसार सामग्री का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में श्री कमल किशोर गोयल, श्री राजीव गोयल, श्री जितेंद्र शर्मा एवं श्री जी. पी. तायल की भागीदारी रही।

रामलीला कमेटी द्वारा दधीचि देह दान समिति का सम्मान

आदर्श रामलीला कमेटी, अशोक विहार फेस-2 में दधीचि देहदान समिति को दिनांक 21 अक्टूबर, 2023 को नेत्रदान,अंगदान और देहदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मान हेतु आमंत्रित किया गया, जिसमें समिति के संस्थापक और अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष श्री आलोक कुमार जी मुख्य अतिथि के रूप में रहे । अंग वस्त्र व माला द्वारा उनका व समिति के उपस्थित सभी सदस्यों का सम्मान किया गया । हम सभी भाग्यशाली हैं, जो मानवता के हित में कार्यरत इस समिति के सदस्य हैं।

 इस अवसर पर श्री जी. पी. तायल, श्रीमती सुधा सोनी , श्री विरेंद्र कुमार गुप्ता, श्री महेंद्र चौधरी, श्री राजेश जैन, श्री विशाल कालरा , श्रीमती गीता शर्मा और श्रीमती पारुल तायल उपस्थित थे।

दक्षिणी दिल्ली

देहदानी की प्रेरणा सभा में समिति की उपस्थिति

दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के ‘द स्टेनलैस गैलरी’ में देहदानी स्वर्गीय श्री सुशील गुप्ता जी की स्मृति में 17 सितंबर,203 को एक सभा रखी गई थी।
इनका देहदान हमारी समिति ने सम्पूर्ण करवाया था । इस सभा में समिति की भी उपस्थिति रही।सभा मे एक अलग तरह का अनुभव हुआ। आम शोक सभा से हटकर एक सहज, सरल भाव के साथ सभी रिश्तेदार उपस्थित हुए थे।वहां सबसे पहले उनके जीवन काल पर आधारित व परिवार मे बिताए यादगार पलों का सुन्दर विडियो दिखाया गया । परिवार से उनकी बेटी मीतू ने हमें बताया कि पापा जी (सुशील गुप्ता जी) की एक ही प्रबल इच्छा रही कि सांसारिक रीति रिवाज हो या न हो, पर मेरी देह किसी के काम अवश्य आ जाए ।
कोटि नमन है ऐसी दिवंगत आत्मा को । अपने संबोधन से सुनील जी ने समिति के संक्षिप्त परिचय के साथ अंगदान देहदान विषय को रखा । श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार का आभार प्रकट किया । समिति की तरफ से दीपक गोयल जी ने परिवार को सम्मान पत्र प्रदान किया। दधीचि देह दान समिति ( दक्षिण दिल्ली विभाग ) से दीपक गोयल जी और सुनील गन्धर्व जी की उपस्थिति रही। अंत में कुछ लोगों ने समिति के स्टॉल पर आ कर हमारे कामों की प्रशंसा करते हुए संकल्प पत्र लिए।

गणेश महोत्सव में देहदान की बातें

अन्नपूर्णा महाबाहु सेवा संघ, चिराग दिल्ली ने गणेश पूजा महोत्सव का आयोजन 19 सितंबर.2023 की शाम किया था। इस आयोजन के लिए समिति को भी निमंत्रण मिला । वेद मंत्रों द्वारा पूजा के उपरान्त , संगीत कलाकारों और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । गणमान्य सदस्यों का आवागमन रहा । मध्य में मंच पर समिति को अंगदान और देहदान विषय पर लोगों को जानकारियां देने का मौका मिला।

सुनील गन्धर्व जी ने समिति का संक्षिप्त परिचय देते हुए अंगदान और देहदान के महत्व को बताया । सभी ने बढ़े सहज भाव से संबोधन को सुना । लोगों में ब्रोशर वितरित किए गए । जागरुकता के लिए धार्मिक उत्सव पर मंच साझा करने के लिए सेवा संघ और उनके सभी अधिकारियों का आभार साधुवाद । समिति की तरफ से श्री सुनील गन्धर्व और श्री कृष्ण परेरा की उपस्थिति रही ।

हेल्थ चेकअप कैंप में समिति का स्टॉल

दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर में 'इनर व्हील क्लब ऑफ दिल्ली', 'राइजिंग स्टार', 'सनातन धर्म सभा' एवं मैक्स अस्पताल, ने एक साथ मिलकर 29 सितंबर को फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया।

इस हेल्थ चेकअप कैंप में दधीचि देह दान समिति (दक्षिण दिल्ली विभाग ) ने अपना स्टॉल लगाया । कार्यक्रम में वहां के स्थानीय लोगों का आवागमन रहा । स्वास्थ्य चेक के साथ साथ सभी को अंगदान, नेत्रदान और देहदान के विषय पर जानकारी दी गई, जिससे ज्यादा लोगों के जीवन की रक्षा की जा सके। दधीचि देह दान समिति की ओर से दीपक गोयल जी और सुनील गन्धर्व जी की उपस्थिति रही । लोगो को ब्रोशर वितरित किए गए । दधीचि देहदान समिति ...दिल्ली राइजिंग स्टार की प्रधान नीलम मिश्रा जी और उनकी टीम और सभी आयोजकों को धन्यवाद देती है कि हमें भी इस कार्यक्रम में अंगदान और देहदान पर लोगों को जागरूक करने का अवसर मिला।

महात्मा गांधी जयंती पर समिति का स्टॉल

महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में दो अक्टूबर की सुबह से शाम तक ‘ब्लड सेंटर ट्रीटोन हॉस्पीटल’ और ‘गुरु नानक मेडिकल सेंटर’ ने एक साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन गुरुद्वारा कालका जी में किया।

दधीचि देहदान समिति (दक्षिण विभाग) ने अपना स्टॉल लगाया । उत्साह के साथ क्षेत्र के लोगों का आवागमन रहा । समिति ने रक्तदान करने आए सभी लोगों को नेत्रदान, अंगदान, देहदान के विषय पर जानकारी देते हुए इस कार्य को सर्वोत्तम कार्य बताते हुए सभी को दान के इस कार्य में भी अग्रसर रहने का आग्रह किया गया । बीच में पूर्व विधायक और वर्तमान में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष श्री हरमीत कालका जी का आगमन हुआ। वह हमारे स्टॉल पर भी आए तथा समिति के कार्यो की प्रशंसा की । लोगों में ब्रोशर वितरित किए गए । कुछ ने संकल्प पत्र भी लिए । समिति की और से दीपक गोयल जी ओर सुनील गंधर्व जी की उपस्थिति रही।

Activity 5

स्वयंसेवक संगम कार्यक्रम में समिति का स्टॉल

दिनांक आठ अक्टूबर, 2023 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, दक्षिण दिल्ली का ‘नवोत्थान’ स्वयंसेवक संगम कार्यक्रम पी. जी. डी. ए. वी. महाविद्यालय, नेहरू नगर में आयोजित किया गया । जिसमें क्षेत्र के सभी स्वयंसेवक, नागरिक और कई गणमान्य जनों का आना हुआ । दधीचि देहदान समिति को भी आमंत्रण मिला । इस मौके पर दक्षिण दिल्ली विभाग ने समिति का स्टॉल लगाया ।

 कार्यक्रम का आरम्भ संघ की प्रार्थना से हुआ। उसके बाद कविता पाठ और बौद्धिक विचार विमर्श हुआ। अंत मे समिति के स्टाल पर कुछ लोगो ने समिति के कार्यो की जानकारी प्राप्त कर ब्रोशर व फार्म लिए और भर कर देने का वचन दिया। दक्षिण विभाग से दीपक गोयल जी ,रजनी छाबड़ा जी , कमल बवेजा जी और सुनील गंधर्व जी की भी उपस्थिति रही ।

जयंती महोत्सव में समिति की उपस्थिति

दिल्ली के गोविन्दपुरी स्थित आर्य समाज मंदिर ने अपना जयंती महोत्सव दो अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक बड़े खुशी व उमंग से मनाया। समिति को भी निमंत्रण मिला । वेद मन्त्रो द्वारा पूजा के उपरान्त , रोज सुबह यज्ञ , महिलाओं बच्चो के सांस्कृतिक , आध्यात्मिक कार्यक्रम और सायंकाल भक्ति संगीत के साथ वेद ज्ञान पर प्रवचन प्रस्तुत किए जाते थे । क्षेत्र के लोगों के साथ साथ गणमान्य सदस्यों का भी आवागमन रहा । चार अक्टूबर की शाम गोविन्द पुरी के वर्तमान पार्षद चंद्र प्रकाश जी का आना हुआ । समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी। अपने प्रवचन से आचार्य प्रीति विमर्शिनी जी (वाराणसी) ने दान के महत्व पर बताते हुए , अंगदान, देहदान विषय को बड़े सरल भाव से समझाया ।समय समय पर लोगों में अंगदान देहदान विषय पर जानकारी देते हुए ब्रोशर भी वितरित किए गये । जागरुकता के लिए प्रचार प्रसार का कार्य भी चलता रहा । समापन के दिन भी गणमान्य व्यक्तियों का आवागमन रहा । समापन यज्ञ में हमें आहुति देने का सौभाग्य मिला । कार्यक्रम में जूता घर की सेवा कर रहे सेवादार ने अपनी इच्छा व्यक्त की कि मृत्यु के बाद शरीर के अंग किसी के काम आ सके तो मुझे भी ये सेवा करनी हे। उन्होंने संकल्प पत्र भी लिया है। सभी कार्यक्रमों मे सम्मिलित करने के लिए आर्य समाज, गोविन्द पुरी के मंत्री सुरेश चन्द्र गुप्ता जी व उनके सभी पदाधिकारी का आभार साधुवाद । समिति की तरफ से दीपक गोयल जी, रजनी छाबड़ा जी , सुनील गंधर्व जी, स्नेहलता वधावन जी, प्रीति गोयल जी के साथ साथ रेणु महेन्द्रू जी और कृष्ण जी की भी उपस्थिति रही । 

मंगल मिलन कार्यक्रम में समिति की भागीदारी

पंजाब केसरी सीनियर सिटीजन ग्रुप ने 17 अक्टूबर को ग्रीन पार्क के डॉ. यश गुलाटी क्लिनिक में ‘मंगल मिलन’ का कार्यक्रम रखा था। जिसमें दधीचि देहदान समिति को भी अंगदान , देहदान विषय को रखने के लिए आमंत्रित किया गया । इस मिलन कार्यक्रम में संगीत, नृत्य के साथ साथ 92 साल की एक सदस्या का जन्मदिन भी मनाया गया ।

कार्यक्रम के बीच में रजनी छाबड़ा जी ने समिति का संक्षिप्त परिचय देते हुए विषय पर जानकारी दी और सबको इस नेक कार्य में योगदान के लिए आग्रह किया । प्रश्नों के जवाब दीपक गोयल जी ने उदाहरण सहित दिए । समिति की तरफ से दीपक गोयल जी, रजनी छाबड़ा जी, कमल बवेजा जी, सुनील गन्धर्व जी , स्नेह गुप्ता जी के साथ साथ सुभाष जी और रवि जी जैन की भी उपस्थिति रही ।

हेल्थ मीट ’ कार्यक्रम में समिति की उपस्थिति

वसंत कुंज के ‘सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसियसन’ के डॉ. बीना गुप्ता ने वसंत कुंज के कम्युनिटी सेंटर में 19 अक्टूबर को ‘हैल्थ मीट’ का कार्यक्रम रखा था ।

इस कार्यक्रम में दधीचि देहदान समिति(दक्षिण दिल्ली विभाग) को भी अंगदान और देहदान विषय पर लोगों को जागरूक करने के लिए आमंत्रित किया गया था। दीप प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम का आरंभ हुआ । टैगोर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने अंगदान, देहदान विषय पर छोटा सा सुंदर नाट्य प्रस्तुत किया और सभी उपस्थित सदस्यों को अंगदान प्रेरित करने की शपथ दिलाई । स्कूल की टीचर उमा जी को नमन व बहुत साधुवाद । इसके पश्चात डॉ. स्मृति शर्मा जी ने समिति का संक्षिप्त परिचय देते हुए अंगदान,देहदान विषय पर प्रभावशाली संबोधन रखा । प्रश्नों के जवाब स्मृति जी और दीपक गोयल जी ने मिलकर दिए । वसंत कुंज से यतेन्द्र चोधरी जी ने भी अपना अनुभव साझा किया और बताया कि उनका नाम प्रथम संकल्पकर्ता (1997) की सूची में शामिल हे। अंत में जलपान के साथ साथ 30 लोगों ने ब्रोशर व फार्म लिए ।कुछ सदस्यों ने समिति के साथ मिलकर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की। उनका स्वागत और आभार । समिति की तरफ से डॉ. स्मृति शर्मा जी, दीपक गोयल जी, रजनी छाबड़ा जी, कमल बवेजा जी, सुनील गन्धर्व जी , स्नेह गुप्ता जी, अनिता मल्होत्रा जी , कमलेश जी के साथ साथ मोहन सेठी जी और यतेन्द्र चौधरी जी की भी उपस्थिति रही ।

अस्पताल के साथ मिलकर जागरूकता कार्यक्रम

दिल्ली के ओखला स्थित फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल ने 21 अक्टूबर, 2023 को हड्डी व जोड़ प्रत्यारोपण जागरूकता सप्ताह मनाते हुए अस्पताल के बेसमेंट . सभागार में हेल्थ टॉक का कार्यक्रम रखा । जिसमें कई गणमान्य लोगों के साथ साथ दधीचि देहदान समिति (दक्षिण दिल्ली विभाग) को भी आमंत्रित किया गया था । सर्वप्रथम डॉ अमन दुआ जी ,निदेशक - जोड़ प्रत्यारोपण व आर्थोपेडिक्स ने हड्डियों की सामान्य बीमारियों के साथ साथ ‘ऑस्टियोपोरोसिस’ के बारे में गहन जानकारी दी । सभी लोगों के प्रश्नों का डॉ. अमन जी ने बढ़े सरल व सटीक रूप से निवारण किया । स्पोर्ट एक्सपर्ट डॉ. विपिन जी ने भी खानपान और योग से संबंधित जानकारी दी । संचालन करते हुए फोर्टिस एस्कॉर्ट्स से मनप्रीत जी ने सबका आभार प्रकट किया । अंत मे कुछ लोगो को समिति के बारे मे बताते हुए ब्रोशर व फार्म भी वितरित किए । समिति की तरफ से रजनी छाबड़ा जी, कमल बवेजा जी, सुनील गंधर्व जी और स्नेह गुप्ता जी की भी उपस्थिति रही ।

रामलीला उत्सव के साथ-साथ देहदान पर जागरूकता

 एक सप्ताह यानी सोमवार 16 अक्टूबर से लेकर 23 अक्टूबर, 2023तक चले रामलीलाउत्सव ( नेहरू स्टेडियम) में दधीचि देहदान समिति (दक्षिणी विभाग) ने अपना स्टॉललगाया। कार्यक्रम में बहुत अधिक संख्या में लोग स्टॉल पर आए। काफी लोगों ने अंगदानव देहदान के बारे में जानकारी ली। रामलीला उत्सव में समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति जैसे कि श्रीमती मीनाक्षी लेखी जी, श्री हर्ष मल्होत्रा जी, श्री मनोज तिवारी जी,श्री प्रवेश वर्मा जी, श्री रमेश बिधूड़ी जी,श्री भारत अरोड़ा जी व श्रीमती मोनिका अरोड़ा जी, स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड आर्डर दिल्ली पुलिस, श्री आरपी सिंह जी श्री सुधांशु त्रिवेदी जी , एडीजे मनिका जी,बांसुरी स्वराज जी , श्री कपिल खन्ना जी,श्री अजय भाई जी आमंत्रित थे और वे हमारे स्टॉल पर भी आए ष सबों ने हमाराहौसला बढ़ाया और साथ ही मानवता के लिए अच्छा काम करने के लिए समिति के कार्य कीप्रशंसा भी की। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय जी मंच से प्रतिदिनदेहदान व अंगदान की आवश्यकता के विषय में लोगों को जागरूक करते रहे। श्रीमती अनीता गुप्ता जी काविशेष आभार, जिनका स्टॉल लगाने में भरपूर सहयोग रहा। समिति की ओर से दीपक गोयल जी,प्रीति गोयल जी, रजनी छाबड़ा जी व कपिल छाबड़ाजी ने प्रतिदिन वहां उपस्थित रहे। हमारा हौसला बढ़ाया और साथ ही मानवता के लिए अच्छा काम करने के लिए समिति के कार्य की प्रसंशा भी की। 

रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय जी मंच से प्रतिदिन देहदान व अंगदान की आवश्यकता के विषय में लोगों को जागरूक करते रहे। श्रीमती अनीता गुप्ता जी का विशेष आभार, जिनका स्टॉल लगाने में भरपूर सहयोग रहा। समिति की ओर से दीपक गोयल जी, प्रीति गोयल जी, रजनी छाबड़ा जी और कपिल छाबड़ा जी ने प्रतिदिन वहां उपस्थित रहे।

पश्चिमी दिल्ली

प्रभु की भक्ति से कम नहीं अंगदान की बातें

अगर कहें, ‘एक शाम मीरा जी के साथ’ तो यह सुनने में कोई भजन संध्या जैसी बात लगती है, लेकिन यह एक गोष्ठी थी। 07 सितंबर, 2023 की शाम हमने एक गोष्ठी का आयोजन किया। इस गोष्ठी में चर्चा हुई ‘नेत्रदान-अंगदान, देहदान और त्वचा दान की। वैसे इस तरह के नेक विचार भी प्रभु की आराधना से कम नहीं होते। गोष्ठी की मुख्य वक्ता रहीं, मीरा सुरेश जी। मीरा जी, मुंबई से दिल्ली, एक शादी में शरीक होने आईं थीं। हमने इस अवसर का भरपूर उपयोग कर, अपने परिवार को, आस पास की महिलाओं और कुछ दधीचि कार्यकर्ताओं को बुलाकर, एक गोष्ठी का कार्यक्रम बनाया जिसे मीरा जी ने सहर्ष स्वीकार किया। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्र के साथ हुई। उसके बाद गोष्ठी में उपस्थित लोगों का एक दूसरे से परिचय हुआ। मीरा जी ने अपने 20 वर्षों का अनुभव के सार को हम सबसे साझा किया। सबकी जिज्ञासाओं का धैर्य से समाधान किया। अंगदान पर धर्म का पक्ष, त्वचा दान और अस्थिदान आदि इन बिंदुओं पर विशेष चर्चा हुई। इस अवसर पर अंगदान पर एक गीत भी प्रस्तुत किया गया, जिसे सबने बहुत सराहा । कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ हुआ। मीरा जी को बहुत बहुत बहुत साधुवाद। हम सब एक दूसरे से सीखते रहें और इस नेक कार्य को आगे बढ़ाते रहें, यही कामना है।

श्रीदुर्गा मंदिर में समिति का काउंटर

श्रीकृष्ण जी के छठी महोत्सव पर पश्चिम विहार के श्री दुर्गा मंदिर में श्री किशन नागिया जी एवं उनकी पत्नी के द्वारा दिनांक 11 सितंबर, 2023 को दधीचि देहदान समिति के पश्चिमी इकाई को आमंत्रित किया गया। वह मंदिर की देख-रेख में अपनी सेवा देते हैं। उन्होंने अपनी पत्नी सहित संकल्प पत्र लिया और भरकर देने का वादा किया । आई हुई संगत को जागरूक करने के लिए समिति को आमंत्रित किया गया था, जिसके लिए श्रीमती पूनम जग्गी और श्रीमती हेमा जौली के द्वारा संगत को नेत्रदान, अंगदान और देहदान के विषय में जानकारी दी गई । कई लोगों ने समिति के काउंटर पर आकर 6 संकल्प पत्र तथा ब्रोशर लिए। काउंटर पर श्री विजय गुप्ता का सहयोग भी रहा। श्री किशन जी समिति के साथ जुड़कर सेवा भी करना चाहते हैं, इसके लिए उन्हें अगली बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है, जिससे वह समिति के कार्य को समझ सकें। उनका आभार और साधुवाद ।

देहदानी की श्रद्धांजलि सभा में समिति की उपस्थिति

देहदानी गोपाल के. नवानी जी की प्रेरणा सभा दिनांक 13 सितंबर, 2023 को न्यू राजिंदर नगर के गुरुद्वारा नानक दरबार परिसर में आयोजित हुई, जिसमें समिति की ओर से श्री नवल खन्ना, श्री प्रेम खुराना, श्री शाम लाल, और श्रीमती गीता आहूजा उपस्थित रहे।

गोपाल जी की सोच थी, “मृत्यु उपरांत, जो कुछ भी समाज के काम आ सके, उसे दान कर देना चाहिए।” उन्हें शत शत नमन । उन्होंने संकल्प पत्र नहीं भरा था, लेकिन उनका संकल्प बहुत पक्का और निष्ठा से भरा था, जिससे परिवार को ऊर्जा मिली । उन्होंने बहुत जगह संपर्क किया और गोपाल जी की इच्छा को कार्यान्वित किया। दधीचि देहदान समिति, इसका माध्यम बनी, यह संतोष की बात है। समिति की ओर से ‘विशेष दधीचि सम्मान’ उनके परिवार को दिया गया। श्रीमती गीता आहूजा ने उन्हें श्रद्धांजलि देकर समिति के कार्यों से सभी को अवगत कराया। 15 संकल्प पत्र स्वेच्छा से लिए गए। गोपाल जी की बेटी, रीता जी ने, अपना संकल्प पत्र पूरी तरह से भर कर, अपना समर्थन व्यक्त किया। गोपाल जी और उनका परिवार, समाज के लिये प्रेरणा स्रोत हैं, हमें उनका अनुसरण करना चाहिए।

श्रद्धांजलि सभा में देहदान को लेकर जागरूकता

श्री लक्ष्मण भाई पटेल की श्रद्धांजलि सभा सनातन धर्म मंदिर, सी ब्लॉक, मानसरोवर गार्डन 14सितंबर, 2023 की शाम संपन्न हुई।किसी कारणवश इनका कोई दान तो नहीं हो पाया था, परंतु मंदिर के प्रधान जी ने दधीचि देहदान समिति पश्चिमी क्षेत्र को काउंटर लगाने के लिए आमंत्रित किया। कुछ लोगों ने काउंटर पर आकर जानकारी के लिए पत्रक एवं संकल्प पत्र लिए। एक संकल्प पत्र पूर्ण रूप से भरकर प्राप्त हुआ। समिति के काउंटर पर श्रीमती रेणु मेहता और श्रीमती हेमा जौली का समय सहयोग रहा। मानसरोवर गार्डन निवासी श्री मदन तनेजा, जो समिति से जुड़ना चाहते हैं, वह भी कुछ देर के लिए काउंटर पर आए और सहयोग किया।

 --------------

कॉलेज के कार्यक्रम में अंगदान की बातें

पश्चिमी दिल्ली के एसपीएम कॉलेज में नारी शक्ति संगम कार्यक्रम में, जो 17 सितंबर, 2023 को आयोजित हुआ था, भाग लेने के लिए समिति को भी आमंत्रण आया था। समिति की ओर से कई महिला सदस्य इस आयोजन में हिस्सा लेना चाहती थीं, इसलिए इस मौके पर हमने अपनी जैकेट और बैज पहनने के बारे में सोचा। इसका लाभ यह हुआ कि हम सब लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहे। लोगों ने समिति के बारे में जानना चाहा।

बहुत शालीनता के साथ हम नेत्र-अंग और शरीर दान के बारे में लोगों को बता पाए। कुछ लोग हमारे पास पहुंचे और अपने प्रश्नों का उत्तर प्राप्त किया।

समिति की एक छोटी-सी बैठक

समिति की पश्चिमी क्षेत्र की एक छोटी-सी बैठक 23 सितंबर, 2023 की सुबह श्री जगमोहन सलूजा के ऑफिस में रखी गई। बैठक में समिति के 9 कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

गायत्री मंत्र के साथ बैठक आरंभ हुई। सलूजा जी ने मई माह के उत्सव से लेकर आज तक की गतिविधियों के बारे में सभी को बताया और पता चला कि 210 संकल्प पत्र भरवाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य इस वर्ष हम सभी 500 संकल्प पत्र भरवाएंगे।

उन्होंने उम्मीद की कि इस मामले में सभी कार्यकर्ता अपना योगदान करेंगे , जहां संभव हो जागरूकता अभियान चलाएंगे। मई माह के उत्सव के बाद 50 के लगभग कैंप लगाए गए और 12 दान सम्पन्न कराए गए ।

इसके साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि हम सभी अपने अपने क्षेत्रों में हेल्थ कैंप और ब्लड डोनेशन कैंप में जाकर समिति की ओर से काउंटर लगाने की अनुमति लें। इसी बैठक में सलूजा जी ने बताया कि फतेह नगर स्थित गुरुद्वारे में मंगलवार को कैंप लगाया जाए, क्योंकि उस दिन गुरुद्वारे में आने वाले भक्तों की संख्या अधिक होती है। इस कैंप का दायित्व कुलविंदर जी को दिया गया। शान्ति पाठ के साथ बैठक की समाप्ति हुई।

अंगदान के प्रति जागरूकता अभियान


समिति के पश्चिम क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा कीर्ति नगर क्षेत्र में 24 सितंबर, 2023 को
एक ही समय पर तीन विभिन्न कार्यक्रमों में अंगदान के प्रति जागरूकता फैलाने का काम हुआ ।
कीर्ति नगर आर्य समाज में ‘श्रावणी उपक्रम एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी’ के कार्यक्रम में दधीचि देहदान समिति की ओर से श्रीमती पूनम मल्होत्रा की उपस्थिति रही । कार्यक्रम में दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान आचार्य धर्मपाल आर्य भी उपस्थित रहे । जिनके कुछ समय पहले लंग्स ट्रांसप्लांट हुए थे ।अभी वह पूर्णता स्वस्थ है। आज के कैंप ने यह सुखद अनुभव कराया कि यदि लोगों तक सही ढंग से अपनी बात पहुंचाई जाए तो वह अंगदान के अभियान का हिस्सा बनना चाहते हैं। 

स्वास्थ्य जांच शिविर में समिति का स्टॉल

आर्य समाज कीर्ति नगर में जादू कला ट्रस्ट के सौजन्य से 08 अक्टूबर, 2023, रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दधीचि देहदान समिति को भी स्टॉल लगाने के लिए आमंत्रित किया गया । नेत्रदान ,अंगदान एवं देहदान के प्रति जागरूकता के अंतर्गत टेबल पर श्रीमती पूनम मल्होत्रा, श्री अशोक आहूजा जी, श्री नरेश ढल एवं श्रीमती मोनिका का सहयोग रहा । कुछ संकल्प पत्र स्वेच्छा से लिए गए तथा एक संकल्प पत्र उसी समय भरकर प्राप्त हुआ।

एक दिन में समिति की ओर से दो जागरूकता शिविर

समिति की पश्चिमी इकाई द्वारा 13 अक्टूबर, 2023 को दो जागरूकता शिविर आयोजित किए गए ।

पहला शिविर

पश्चिमी दिल्ली के न्यू राजिंदर नगर के डीएवी स्कूल में दधीचि देहदान समिति को टेबल लगाने का निमंत्रण डॉक्टर विशाल चड्ढा जी के द्वारा दिया गया, जिसमें ब्लड डोनेशन कैंप, आई चेकअप कैंप आदि लगे थे। डॉ. अंशु पोपली जी ने इस आयोजन को बहुत ही सुंदर ढंग से संभाला। खुशी की बात यह है कि नौवीं क्लास के दो बच्चों ने कार्यक्रम में आए हुए अपने-अपने माता-पिता को अंगदान के महत्व को बताया और उन्हें समिति के काउंटर तक लेकर आए। इसी मौके पर ‘फन फेस्ट’ में

अंगदान पर एक सुंदर गीत को बच्चों के बीच गाकर सुनाया गया सभी टीचर और बच्चों ने इसमें हमारा साथ दिया। स्कूल प्रिंसिपल ने भी काउंटर पर आकर समिति के कार्यों को समझा और सराहना की । डॉ अंशु जी ने सबसे पहले काउंटर पर आकर अंगदान के विषय में अपनी जिज्ञासा का निवारण किया और जल्द ही संकल्प पत्र भरकर देने का वायदा किया। काउंटर से लोगों ने 18 संकल्प पत्र और कुछ पत्रक लिए । इस आयोजन में श्री विजय गुप्ता जी, श्रीमती इन्दु मलिक, श्री कवल जौली एवं श्रीमती हेमा जौली का समय सहयोग रहा।

दूसरा शिविर

राजेंद्र नगर के सनातन धर्म मंदिर देहदानी श्री धनराज कथूरिया जी की प्रेरणा सभा दोपहर में आयोजित हुई। इस अवसर पर समिति की ओर से एक काउंटर भी लगाया गया।

इस सभा में श्रद्धेय श्री अजय भाई जी के द्वारा अपने वाचन में देहदान की महत्वता को बताया गया। साथ ही श्रीमती हेमा जौली ने सभा में कथूरिया परिवार को सम्मान पत्र देकर आभार प्रकट किया और संक्षेप में अंगदान देहदान के विषय को लोगों के सामने रखा ।

देहदानी धनराज जी ने अपने जीवन में भी हमेशा समाज सेवा को सर्वोपरि रखा और जाते जाते अपने देह दान के संकल्प को पूरा करने के लिए भी परिवार को कह कर गए। परिवार ने भी पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ उनके संकल्प को पूरा किया। । समिति के काउंटर पर आकर स्वेच्छा से 25 संकल्प पत्र लोगों ने लिए । दो संकल्प पत्र उसी समय भर कर प्राप्त हुए। काउंटर पर श्रीमती कविता गुप्ता जी और श्रीमती हेमा जौली का सहयोग रहा।

सत्संग में समिति की ओर से काउंटर

पश्चिमी दिल्ली के हरिनगर के एल ब्लॉक स्थित निरंकारी मंडल सत्संग की ओर से 17 अक्टूबर 2023 को श्री जगमोहन सलूजा की छोटी बहन के घर में निरंकारी मंडल का सत्संग था। इस अवसर पर समिति की ओर से एक काउंटर लगाया गया।

इस अवसर पर श्री जगमोहन सलूजा, श्रीमती सीमा सलूजा, श्रीमती हेमा जौली और श्री सत्य गुप्ता उपस्थित थे। सत्संग के अंत में सत्य जी ने वहां उपस्थित लोगों को नेत्रदान, देहदान और अंगदान के विषय में जागरूक किया। सत्संग में लगभग 125 लोग उपस्थित थे। वहां लोगों ने 16 संकल्प पत्र स्वेच्छा से लिए ।

फरीदाबाद

Participation in a programme for senior citizen

Dadhichi Deh Dan Samiti participated in a joint program organised by Daksh Foundation, Red Cross Society, Haryana State Legal Service Authority and Haryana Police in Town Park, Sector 12, Faridabad on 23rd sept 2023.

The captioned program was organised with great fanfare in the vast lawns of the Town Park, in which a drawing competition for the children was also organised with the theme of ‘Khayal Bujurgon Ka’.

For this the children and their grandparents were invited. About 350 persons attended the program. Apart from the office bearers of Daksh Foundation, many senior officers from the participating departments graced the occasion. The speakers mainly emphasised the need in today's society to take proper care of elderly people and their rights. DCP, Faridabad cautioned the senior citizens about the prevalent cyber frauds.

Representing Dadhichi Samiti, Dr. Indu Gupta enlightened the audience on the subject of Organ and Body Donation at length. Pamphlets and the pledge forms were also distributed.

S/Sh Vikas Bhatia, Rakesh Mathur, Gulshan Bhatia, Ajit Kumar, Mrs Nirupama Mathur and Ms Hema Sharma also registered their presence on the occasion.

Shivir in Blood Donation camp

A Blood Donation camp was organised by Residents Welfare Association, Sector 17, Faridabad and All India Institute of Ayurveda (Delhi) in Sector 17,COMMUNITY CENTRE, Faridabad on 26.10.2023. On invitation from RWA, Sector 17, our samiti counter was also set up there. Pamphlets were distributed to all the people attending the program and they were made aware of the importance of the body and organ donation in the society. About 10 people collected forms from the counter and promised to submit the same after duly filling them up. Sh AK Sharma and Sh Satyveer Dahiya represented the Samiti on the occasion. 

रक्तदान शिविर में समिति की तरफ से काउंटर

पंजाबी सेवा समिति, बल्लभगढ़ द्वारा अग्रवाल धर्मशाला, चावला कॉलोनी, बल्लभगढ़ में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।उन के आमंत्रण पर इस शिविर में अपना काउंटर भी लगा जिसमें श्री अजीत जी,श्री वेद प्रकाश जी और श्री सुखबीर वशिष्ट उपस्थित रहे। 

 इस मौके पर करीब 12 सज्जनों ने काउंटर पर आकर वार्तालाप किया। श्री वेद प्रकाश खट्टर जी ने देहदान संकल्प का फार्म तुरंत भरकर दे दिया और कई सज्जन फार्म लेकर गए हैं।

 माननीय मंत्री मूलचंद शर्मा जी के बड़े भाई श्री टिपर चन्द शर्मा जी, पार्षद दीपक चौधरी और भी कई गणमान्य लोग काउंटर पर आकर मिले और समिति की बहुत सराहना की। पंजाबी सेवा समिति के प्रबंधकों ने हमारी समिति के प्रतिनिधियों का स्टेज पर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट किया।

रेडियो पर दधीचि देहदान समिति के सदस्यों से चर्चा

रेडियो मानव रचना पर एक अक्तूबर की शाम 06 से 08 बजे, उनके लोकप्रिय कार्यक्रम 'मानवता की राह पर' के दौरान दधीचि देहदान समिति के पदाधिकारियों के साथ वार्तालाप का भी प्रसारण किया गया।

कार्यक्रम का संचालन रेडियो जॉकी भावना शर्मा जी ने किया। दधीचि देह दान समिति के निर्माण, प्रचार- प्रसार और कार्यविधियों की जानकारी, समिति उपाध्यक्षा श्रीमती मंजू प्रभा जी ने विस्तारपूर्वक प्रस्तुत की एवम् श्री विकास भाटिया, सहसंयोजक फरीदाबाद ने समिति गतिविधियों का विवरण बड़े सुचारु रूप से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम अति प्रभावी व उद्देश्यपूर्ण रहा।

Samiti's Shivir in Blood donation camp

Blood donation camp by Rotary Blood Bank Charitable Trust Faridabad(Regd) was organized in Discovery Park Society Sector 80, Faridabad on 2nd October, 2023 from 10 AM - 2 PM, aimed at providing much-needed help to thalassemic children in our community.

On this occasion, Samiti's stall was also put up to impart information on the importance of body and organ donation in the society.

Sh Rajiv Goyal, Sh Rakesh Mathur, Smt Nirupama Mathur and Sh Narender Bansal offered their services at the stall.

चित्रकला प्रतियोगिता में समिति की ओर से शिविर

फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित हुड्डा कानवेक्शन सेंटर के पार्किंग एरिया में दो अक्टूबर की सुबह

06.00 से 8.00 बजे तक मिशन जागृति के सानिध्य में एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 150 के आसपास बच्चों ने भाग लिया । समिति के फरीदाबाद क्षेत्र के संयोजक श्री राजीव गोयल जी इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित रहे । इस कार्यक्रम में दधीचि देहदान समिति, फरीदाबाद की ओर से एक काऊंटर भी लगाया गया।आए हुए लोगों को समिति के पत्रक बांटे गए।

समिति की और से श्री विकास भाटिया, श्री सत्यवीर दहिया, श्री ए.के. शर्मा, श्री हेनिश भाटिया और श्रीमती अर्चना गोयल उपस्थित रहे।

रक्त दान शिविर में समिति की ओर से स्टॉल

गायत्री परिवार, फरीदाबाद द्वारा गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल, सैक्टर 2, फरीदाबाद में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में समिति की और से भी अपना स्टॉल लगाया गया।रक्त दान शिविर में 60 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। वहां आने वाले लोगों को समिति के पत्रक बांटें गए। श्री अजीत जी और श्री वेद प्रकाश जी ने इस कार्यक्रम में समिति का प्रतिनिधित्व किया।

'श्रद्धांजलि दिवस' के मौके पर जागरूकता शिविर

रविवार, दिनांक आठ अक्टूबर, 2023, को सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी सेक्टर 16, फरीदाबाद द्वारा कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 16 में अपने दिवंगत सदस्यों की याद में 'श्रद्धांजलि दिवस' मनाया गया। दधीचि देहदान समिति फरीदाबाद द्वारा नेत्रदान, अंगदान एवम देहदान जागरूकता शिविर भी लगाया गया।

सोसायटी के प्रधान श्री राम मिगलानी ने स्वयं लगभग 200 से अधिक बुजुर्गो को पत्राचार के माध्यम से जागरूकता फैलाई है और मौके पर इच्छुक जिज्ञासुओं को समिति के सदस्यों द्वारा संकल्प पत्र वितरित किए गए। समिति की ओर से श्री अशोक कुमार शर्मा, श्री सत्यवीर दहिया, श्री हनीश भाटिया, श्री ओम प्रकाश भाटिया, श्री मास्टर राम, श्री सुनीता बंसल, श्री विनोद बंसल उपस्थित रहे। समिति की ओर से श्री ए. के. शर्मा जी ने सोसायटी के प्रधान श्री राम मिगलानी जी का धन्यवाद किया।

यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर में समिति की उपस्थिति

डीएवी प्रबंधन संस्थान, फरीदाबाद में 11 अक्टूबर, 2023 को जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से 'यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर' में बच्चों को अंगदान- नेत्रदान -अंगदान एवं रक्तदान जागरूकता विषय पर बच्चों को जानकारी दी गई।

श्री विकास भाटिया ने विस्तार से बच्चों को इस बारे में समिति के कार्य विधि और लोगों से जागरूक होने का आह्वान किया। इस अवसर पर बच्चों से शपथ करवाई गई कि वे जीते जी रक्तदान और जाते जाते अंगदान, मृत्युपरांत नेत्रदान त्वचा दान और देह दान का संकल्प लेंगे और परिवारजनों मित्रों को जागरूक करेंगे।

रेड क्रास सोसायटी, फरीदाबाद से श्री वीरेन्द्र सोरौत , सचिव, डॉ एम.पी. सिंह , कोडिनेटर, श्री मनोज बंसल , श्री अरविंद शर्मा , श्री दर्शन लाल भाटिया, सबों ने ने अपने मार्गदर्शन से रक्तदान कर लोगों को रक्तदाता बनने का आह्वान किया। ।

इस मौके पर समिति के सदस्यों द्वारा समिति की पुस्तिका एवं पत्रकों का वितरण किया गया। डॉक्टर इंदु गुप्ता, श्री ओमप्रकाश भाटिया, श्री विकास भाटिया, सहसंयोजक और श्री राजीव गोयल, संयोजक ने दधीचि देह दान समिति, फरीदाबाद की ओर से कार्यक्रम में भाग लिया। 

'अग्रसेन जयंती समारोह' में समिति की ओर से काउंटर

अग्रवाल समाज, ग्रेटर फरीदाबाद द्वारा 'अग्रसेन जयंती समारोह' 15 अक्टूबर 2023 को अमृता मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में बड़ी धूमधाम से मनाया गया।विशेष तौर से मुंबई से आए कलाकारों द्वारा महाराज अग्रसेन जी की जीवनी का सुंदर मंचन किया गया। लगभग 1500 लोग इस कार्यक्रम में पधारे।कार्यक्रम में समिति का काउंटर भी लगा। काउंटर पर श्री वी के बंसल, श्री सतवीर दहिया, श्री नरेन्द्र बंसल, श्री दिनेश बरेज, श्रीमती सुनीता बंसल, श्रीमती अर्चना गोयल व श्रीमती संगीता बंसल ने अपनी सेवाएं दी।

श्रीराम लीला के दौरान समिति की ओर से जागरूकता शिविर

श्री राम धार्मिक एवं सांस्कृतिक मंच द्वारा सेंट्रल पार्क, स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी, फरीदाबाद में प्रथम बार श्री रामलीला का मंचन 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक किया गया ।

इस कार्यक्रम में प्रतिदिन समिति का शिविर लगाया गया, जिसमें श्री संजीव गुप्ता, श्रीमती सुनीता बंसल , श्रीमती अर्चना गोयल , श्री सत्यवीर दहिया एवं श्री कुलदीप सरपाल ने अपनी सेवाएं दी। श्रीराम लीला मंचन में इन सभी को संस्था के सदस्यों द्वारा माला पहना कर सम्मानित भी किया गया।मंच के माध्यम से भी कई बार समिति व समिति स्टॉल के बारे में उद्घोषणा की गई।

श्रद्धांजलि सभा में समिति की ओर से शिविर

किसान भवन, सेक्टर 16, फरीदाबाद में प्रसिद्ध कवि श्री दिनेश रघुवंशी जी की माता जी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 23 अक्टूबर, 2023 को हुआ। सभा में करीब 1200 लोग उपस्थित थे,जिनमें कवि श्री कुमार विश्वास ,श्री अशोक चक्रधर ,श्री हरिओम पंवार ,श्री सुरेंद्र शर्मा जैसे प्रतिष्ठित कवि भी पधारे थे।

अन्य अतिथियों में श्री नरेंद्र गुप्ता (विधायक ओल्ड फरीदाबाद), श्री राजेश नागर (विधायक तिगांव क्षेत्र), श्री नीरज शर्मा (विधायक एन आई टी), पूर्व विधायक श्री ललित नागर ,पूर्व विधायक श्री शारदा राठौर जी, श्री विजय प्रताप , श्री बलजीत कौशिक , श्री अजय गौड़ और श्री सुमित गौड़ आदि नेता गण, जिला उपायुक्त श्री विक्रम सिंह समेत कई पदाधिकारी और शहर के कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

दधीचि देहदान समिति की ओर से लगाए गए काउंटर से दो व्यक्ति अंगदान के लिए संकल्प पत्र लेकर गए। इस मौके पर श्री सुरेन्द्र गुप्ता, श्री ए.के.शर्मा और श्री तेजेंद्र चोपड़ा जी ने समिति शिविर में सेवायें दी।

‘ईको मैनिया’ में समिति की ओर से शिविर

पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था 'इको सवेरा' द्वारा सेक्टर 29 के कम्युनिटी सेंटर में

28 और 29 अक्टूबर, 2023 को दो दिवसीय महोत्सव का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें सुंदर स्टॉल्स लगा कर अपने आसपास साफ सफाई,जलवायु , पौधे लगाना,घर के वेस्ट से खाद बनाना आदि के बारे में जानकारी दी गई।

बच्चों के लिए ड्राइंग और पेंटिंग की प्रतियोगिता करवाई गई।सांस्कृतिक प्रोग्राम में भरतनाट्यम नृत्य,भजन और देशभक्ति के गाने गाए गए। इस दो दिवसीय उत्सव में हमारी संस्था 'दधीचि देह दान समिति' का काउंटर भी लगा, जिसमें हमारी संस्था के सदस्यों ने बढ़ - चढ़ कर अपनी सेवा दी।

सेवा देने वाले सदस्यों में श्री राजीव गोयल ,श्री सुरेन्द्र गुप्ता ,श्री राजकुमार चतुर्वेदी , श्रीमती सरोज बाला , श्री वी के बंसल , श्री हनीश भाटिया , श्री ओमप्रकाश भाटिया , श्री सत्यवीर दहिया रहे। मौके पर 5 लोगों ने नेत्र दान,अंगदान व देहदान के लिए संकल्प पत्र भर कर दिए तथा करीब 125 लोग संकल्प पत्र लेकर गए । सौ से ज्यादा लोगों ने ने काउंटर पर आकर अंगदान दान करने के बारे जानकारी ली। इस महोत्सव को करीब 2000 से अधिक लोग देखने आए। विशिष्ट मेहमानों में आईओसीएल के सेंटर फॉर टेक्नोलॉजी के कार्यकारी निदेशक श्री आलोक शर्मा , इंडियन ऑयल टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट एंड डेप्लॉयमेंट सेंटर के प्रमुख डॉक्टर जी एस कपूर और कॉन्फ्रेडेशन ऑफ एनसीआर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान पी एस जैन जी पधारे थे। 

गुरुग्राम

राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के साथ देहदान का संदेश

भारत विकास परिषद, गुरुग्राम की विवेकानंद शाखा, चाणक्य शाखा, कल्पना चावला शाखा और एकलव्य शाखा के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन 3 सितंबर, 2023 रविवार को गुरुग्राम विश्वविद्यालय में किया गया। इस अवसर पर लोगों में अंगदान, नेत्रदान और देहदान का संदेश देने के लिए दधीचि देहदान समिति की ओर से एक काउंटर लगाया गया। इस काउंटर का पूर्ण दायित्व श्री राज कुमार गुप्ता जी ने अकेले ही संभाला।

Body & Eyes Donation BY The help Of Samiti

A body and eyes donation of Late Jaichand Jain ji, resident of sector-4, House.No.942, Gurugram took place on 7th September,2023. Eyes were sent to ESIMC Faridabad, and mortal remains were sent to ESI Alwar. Sh. Rakesh Kumar Jain(son in law) informed our samiti coordinator Hon' Sudhir ji and later we were directed to assist the hospital team.

We have also given the certificate and stayed with the family for some time. It was wonderful to talk to them. Many more people came to us to know about our organization's mechanism. Hon' Ramesh Bansal ji, Rajkumar ji, Rajender ji, Harish ji and Parveen Singh Dadhichi Dehdan Samiti, Gurugram witnessed this pious occasion.

Organ Donation Awareness Program

An invitation from Mrs. Manju ji, resident of Ashiana Nirmaya Active Senior Living, a senior citizens society, Thada village, Bhiwadi, Dadhichi Dehdan Samiti organised an organ donation awareness program. Sh. Avinash ji Co-ordinator DDS Ghaziabad was the keynote speaker, who described different types of donations like eyes, organs, stem cells, bones, and the whole body, and answered the queries of the senior citizens. At least 25 members actively took part in the discussion and more than 80 participants were present. Dr Amit Manchanda ji, from ESI hospital Alwar threw light on the Anatomical part in detail through power point presentation. Sh. Rajiv Kochar ji, Ramesh Bansal ji and Parveen Singh elaborated the history, mechanism, and achievements of Dadhichi Dehdan Samiti. Later in a discussion with the Resident Welfare Association headed by president Sh. Rajiv ji, we found some prospects of a full- fledged DDS counter in Bhiwadi. About 50 organ donation pledge forms and awareness material like pamphlets were distributed among residents. It was a nice experience.­­

चित्रकला प्रतियोगिता के साथ अंगदान की बातें

दक्ष फाउंडेशन द्वारा गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 24 सितंबर, 2023 को 'ख्याल अपने बुजुर्गों का' विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें दादा-दादी, नाना-नानी , पोता-पोती या नाती-नातिन ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया।

इसका उद्देश्य बुजुर्गों के प्रति बच्चों में प्रेम और सत्कार की भावना बढ़ाना था। इस अवसर पर लोगों को मरणोपरांत नेत्रदान, अंगदान, देहदान का संकल्प लेने के प्रति जागरूक और प्रेरित करने के लिए दधीचि देहदान समिति की ओर से बैनर लगाए गए। काफी लोगों ने अंगदान, देहदान, नेत्रदान के बारे में जानकारी ली। कार्यक्रम में श्री राजकुमार गुप्ता जी, श्री राजीव कोछड़ और श्री रमेश बंसल उपस्थित रहे।

सामाजिक समरसता मंच के साथ देहदान का संदेश

सामाजिक समरसता मंच द्वारा शनिवार 27 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर गुरुग्राम विश्वविद्यालय सेक्टर 51, गुरुग्राम में तृतीय गौरव जिंदल स्मरणात्मक व्याख्यान 2023 का आयोजन किया गया, जिसमें श्री अश्विनी उपाध्याय (पीआईएल मैन ऑफ इंडिया ) एवं माननीय श्री पवन जिंदल ने सामाजिक संस्कृति का आधार सामाजिक समरसता में वर्तमान चुनौतियां और हमारी भूमिका पर व्याख्यान दिया।

इस अवसर पर लोगों को अंगदान, नेत्रदान, देहदान के लिए जागरूक करने और प्रेरित करने के लिए समिति की ओर से एक काउंटर लगाया गया। कई लोगों ने अंगदान, देहदान, नेत्रदान के बारे में जानकारी ली। समिति की ओर से डॉ. प्रवीण फोगाट जी, श्री राजीव कोछड़ , श्री राजकुमार गुप्ता , श्री विनोद अग्रवाल , श्री अशोक कुमार और श्री रमेश बंसल उपस्थित रहे।