Home
Print
Next
Previous

गतिविधियाँ

केंद्रीय टीम

राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े पर समिति को आमंत्रण

दिनांक 3 सितंबर 2024 की शाम नई दिल्ली के एम्स परिसर में जवाहर लाल ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के तहत नेशनल आई बैंक, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद आई सेंटर की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर कई अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ दधीचि देहदान समिति को भी आमंत्रित किया गया। दधीचि देहदान समिति इस गरिमामयी क्षण व सम्मान के लिए आर पी सेंटर (का दिल से आभार प्रकट करती है ।

योग शिविर में समिति की भागीदारी

वैदिक योग आश्रम, हरिद्वार में 25 सितंबर, 2024 से 29 सितंबर 2024 तक एक योग शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें भारत के कई हिस्सों से लोग आए हुए थे। 100 से अधिक लोगों ने शिविर में भाग लिया। दधीचि देहदान समिति के कार्यकर्ताओं ने भी इसमें भाग लिया। आश्रम के प्रमुख आचार्य श्री अखिलेश्वर जी ने और उनकी पत्नी श्रीमती स्वर्णा भारद्वाज जी ने मंच से लगातार तीन दिन सभी से अनुरोध किया कि वे अंगदान के विषय पर विचार करें और संकल्प लें।

समिति की ओर से श्रीमती रजनी छाबड़ा जी ने वहां उपस्थित लोगों को 28.9.24 को सायं 4.30 बजे संक्षिप्त में दधिचि देह दान समिति और इसके कार्यो, नेत्र दान, अंगदान, देहदान विषय से परिचित कराया। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 99वें मन की बात प्रकरण का उल्लेख भी किया। श्रीमती कमल बवेजा और श्री वेद प्रकाश डावर जी ने भी कुछ लोगों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। समिति के कार्यो की प्रशंसा करते हुए, आचार्य श्री अखिलेश्वर जी ने इस नेक कार्य में अधिक से अधिक अग्रसर रहने का आग्रह किया। जागरूकता की दृष्टि से यह एक सफल कार्यक्रम था। 

वॉकथॉन में समिति के कदम

दिनांक 29 सितंबर,2024 को प्राइमस अस्पताल द्वारा कनॉट प्लेस दिल्ली में एक वॉकथॉन की गई, जिसमें दधीचि देहदान समिति के कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया।

देहदान जागरूकता सम्मेलन में समिति की गरिमामयी उपस्थिति

दिनांक 06 अक्टूबर 2024 की शाम उत्तर प्रदेश के रामपुर में देहदान जागरूकता सम्मेलन में रामपुर नागरिक समाज (रानास) के निमंत्रण पर समिति की वहां गरिमामयी उपस्थिति रही। इस मौके पर देहदान-अंगदान-नेत्रदान-अस्थिदान के विषय पर समिति की ओर से लोगों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए। देहदानियों के परिवारों को सम्मानित भी किया गया।

राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े में समिति के स्वर

नेत्रदान के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु नानक ऑई हॉस्पिटल द्वारा दिनांक 06 अक्टूबर, 2024 को राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया गया. जिसमें नेत्र दान के क्षेत्र में काम कर रही तमाम संस्थाओं के साथ साथ दधीचि देहदान समिति को भी आमंत्रित किया गया।

उत्तरी दिल्ली

समिति की मासिक बैठक

रविवार , दिनांक 01 सितम्बर 2024 को सीनियर सिटीजन सेंटर, रोहिणी में समिति के उत्तरी क्षेत्र द्वारा मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 22 से अधिक साथियों की उपस्थिति रही । सर्वप्रथम गायत्री मंत्र द्वारा इसका शुभारंभ किया गया । इसमें पिछले कुछ समय के दौरान जो भी एक्टिविटी हुई थी, उन पर चर्चा की गई ।

तत्पश्चात अंगदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज में होने वाले सेमिनार के बारे में चर्चा की गई एवं कॉलेज टीम का गठन किया गया व सभी को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया।

Honored by Guru Nanak Eye Hospital

Shri Mahender Choudhary Ji Dedicated volunteer Dadhichi Deh Dan Samiti and his family was honored by Guru Nanak Eye Hospital on 05th September 2024.

Eyes of his mother Smt Mohani Choudharywas Donated on 30 July 2024.

Shardhanjali Sabha of Smt. Laxmi Devi JI

On 13.09.2024 Uthavani of Smt Laxmi Devi whose eyes were donated on 11.09.2024 was held on 13.09.2024 at B-29, Shakti Nagar. Smt Gita Sharma & Shri Jaininder Jain offer the tribute to the departed soul. Literature and Pledge forms were distributed.

Shradhanjali Sabha of Smt. Kusum Agrawal Ji

Shradhanjali Sabha of Smt Kusum Agrawal Ji Whose Eyes was donated on 05.09.2024 was held on Monday 11.09.24, 01:00 PM at Maharaja Agrasen Bhawan Sector-5 Rohini Delhi.

Sh. G.P. Tayal offers the tribute to the Departed soul. Audiences were motivated for eyes, organ and body donation. Literature and pledge forms were distributed. The Donner Family was Honored by “Vishes Dadhichi Samman” certificate. G.P.Tayal & Sh. PS Arora was present in the shradhanjali Sabha.

श्रीमती सुधा गुप्ता जी की श्रद्धांजलि सभा

श्रीमती सुधा गुप्ता जी की श्रद्धांजलि सभा दिनांक 11.09.2024 को अग्रसेन भवन, प्रशांत विहार में संपन्न हुई। श्रीमती सुधा गुप्ता जी के नेत्रों का दान 31 अगस्त 2024 को हुआ था।

श्री एस एस ठाकुर जी ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं आए हुए सभी महानुभावों को नेत्रदान अंग दान देह एवं दान के लिए प्रेरित किया। परिवार को विशिष्ट सम्मान पत्र भेंट किया गया। आए हुए लोगों को बीच प्रचार प्रसार सामग्री एवं संकल्प पत्र का वितरण किया गया।

समिति की तरफ से श्री एस ठाकुर, श्री पीएस अरोड़ा, श्री अशोक शर्मा एवं श्रीमती अर्चना मित्तल की भागीदारी रही I

देहदान पर जागरूकता शिविर

रविवार, 15 सितंबर की सुबह 'भिवानी परिवार मैत्री संघ' द्वारा समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को नवरत्न अवार्ड-2024 से सम्मानित किया गया। प्रोग्राम का आयोजन होटल क्राउन प्लाजा, रोहिणी, दिल्ली में संपन्न हुआ I नेत्रदान, त्वचा दान, अंगदान एवं देहदान जागरूकता के लिए समिति को भी आमंत्रित किया गया I टेबल पर आने वाले महानुभावों की शंकाओं एवं जिज्ञासा का समाधान कर प्रेरित किया गया।

लोगों के बीच संकल्प पत्र एवं प्रचार प्रसार सामग्री का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में श्री एन आर जैन , श्री एम एस ठाकुर एवं श्री विशाल कालरा की उपस्थिति रही।

अंगदान - महादान संगोष्ठी का आयोजन

दिनांक 21 सितंबर, 2024 को श्री महाराज अग्रसेन मंदिर, मॉडल टाउन, स्वामी विवेकानंद हेल्थ एंड केयर कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड एवं दधीचि देहदान समिति के संयुक्त तत्वाधान में आदरणीय लक्ष्मण राव ईनामदार जी की जयंती के अवसर पर रक्तदान, हेल्थ चेकअप एवं अंगदान- महादान संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति की उपस्थित रही। नेत्रदान और देहदान के बारे में उन्होंने रुचि दिखाई।

सुनील गुप्ता जी, अध्यक्ष सहकार भारती व सभी अधिकारियों को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं। दो संकल्प पत्र भरे गए। कुछ लोगों ने संकल्प पत्र भर कर देने का वायदा किया। इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता जी की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में राजेश जी ,पिंटू जी ,सन्तोष जी ,अनीता जी, सुनीता जी ,सुनीता नेहरा जी, सुधीर गर्ग जी, हरि प्रकाश जी, गीता शर्मा जी और पुनीत जी का योगदान सराहनीय रहा।

Awareness Program on Organ & Body Donation

On 22nd Sept.2024 Sunday Dadhichi Deh Dan Samiti team was invited to the Advance Eye Checkup Camp organized by citizen welfare council and Nair Niketan Shakti at Community hall, Police Colony, Ashok Vihar Delhi.

It was a big event with an expert with highly qualified doctors/surgeons.

In the gathering of more than 300 people our DDS team members answer the queries of the general public and make them aware of the importance of this great donation in the presence of our Senior Members Sh. RP Aggarwal, Sh. SP. Manchanda, Sh. Mahender Chaudhary, Sh. Sudhir Mehta, Shashi Sharma, Sh. Sandeep Tayal, Smt. Champa Kakkar and Smt. Sudha Soni.

17 Pledge forms of Eye, Skin, Organ, Body Donation were Received on the spot.We really feel with Gratitude to the organizing authority for giving us an opportunity to serve mankind.

Shradhanjali Sabha of Smt. Shakuntala Jain ji

On 02.02.2024 Shradhanjali Sabha of Smt. Shakuntala Jain Ji whose Eyes was donated on 25.09.2024 was held at S. S. Jain Sabha Pocket H-32, Sector -3, Rohini Delhi-85

Sh. N.R Jain offered the tributes on behalf of Samiti to the Departed Soul and expressed our gratitude to the family for their bold decision for Donating Eyes which sets an example for the cause of humanity. He also motivated the audience for Eye, Organ & Body Donations. More than 1500 people were given information about our mission. Literature & pledge form distributed. 

The Donner Family was Honored by “Vishes Dadhichi Samman” certificate. Sh. N.R.Jain, Sh. Parduman Jain, Sh. PS Arora & Sh. Bhuvnes Julka from Dadhichi Deh Dan Samiti North Zone participated in the Shradhanjali Sabha.

Awareness on Organ and Body Donation

On 29 September 06 am onwards on the occasion of World Health Day “Run for Heart” Marathon was organized by Primus Super Specialty Hospital at India Gate. Dadhichi Deh Dan Samiti invited for awareness on organ and body donation. Shri Vishal Chadha Joint Secretary along with Regional Convener Shri Deepak Goel & Shri GP Tayal along with their Team Participated.

On this occasion Samiti was honored with Excellence Award by the chief guest Shri Kiren Rijiju, Honorable minister of parliamentary and minority affairs Government of India.

An Orientation Program on Organ Donation

On 29Th September 2024 Srijan Foundation (NGO) engaged in social Services invited Dadhichi Dehdan Samiti to enlighten their members with insights on organ & Body Donation at Terapanth Bhawan, K-13, Model Town, Delhi.

Sirijan Foundation President Mohit Manot and General Secretary Smt. Vandana Jain welcomed the samiti members.

Sh. G.P. Tayal Convener north zone addresses the members on organ and Body Donation. He also emphasizes the importance of organ donation, Gap between demand and supply and procedure of donations. Queries of the members were answered.

All members were highly motivated and they assured that the Foundation will work for Awareness of organ and body donation. A Book on organ Donation was presented to the president of the foundation.

देहदान जागरूकता शिविर

सोमवार 30 सितम्बर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर मनाये जा रहे "सेवा पखवाड़े" के अन्तर्गत मेगा हेल्थ कैंप" व भंडारे का आयोजन जल सेवा समिति द्वारा डी-6/22 Sector-6, रोहिणी में किया गया I इस अवसर पर नेत्रदान, अंगदान देहदान जागरूकता के लिए दधीचि देह दान समिति को आमंत्रित किया गया I

हेल्थ कैंप में पहुंचे हुए महानुभावों को अंगदान, देहदान के लिए प्रेरित किया गया I 8 व्यक्तियों से पूर्ण रूप से भरे हुए संकल्प पत्र प्राप्त हुए I प्रचार प्रसार सामग्री का वितरण किया गया I

समिति की तरफ से पद्मा बत्रा जी, अर्चना मित्तल जी, पी एस अरोरा जी, भुवनेश जुल्का जी एवं जी पी तायल जी की उपस्थिति रही I

An Awareness Camp on Organ & Body Donation

On 02nd October 2024, 07 PM An awareness camp on organ & Body donation was organized in the Yearly function of Van Vashi Raksha Parivar Foundation Jila Kanjhawala at Ram Leela ground Japanese Park Rohini.

Beautiful cultural programs were performed by the students of Pratibha Vikas Kendra.

Audiences were motivated for organ & Body Donation. Literature & Pledge forms were distributed. Six Pledge forms duly completed were received on the spot. Sh. Vishnu Aggarwal, Sh. Krishan Kant Aggarwal, Sh. MS Thakur, Sh. Lokesh Gupta, Smt. Santosh Aggarwal, Smt. Archana Mittal, Smt. Parul Tayal & Sh. GP Tayal Were Present. 

Samiti was honored Ramlila committee

On 04th October 2024 Dadhichi Deh Dan samiti was honored by Ashok Vihar Ramlila committee Phase-1. The president of Ramlila committee Shri Lalit Garg Ji explained the importance of organ and body donation and appealed to the audience to take pledge for humanity.

Sh. RP Aggarwal, Sh. Jitender Sharma, Sh. Mahender Choudhary, Sh. Vishal Kalra, Sh. Shakti Sharma, Smt. Archana Mittal, Smt. Parul Tayal & Sh. GP Tayal Were Present.

Awareness on Organ & Body Donation

On Sunday 6 October 2024 Rangtarri a program of Dance Dazzle and Dandiya was arranged by SRIJJAN FOUNDATION at west enclave Pitampura.

In this program Dadhichi Deh Dan Samiti was invited for awareness on organ & body donation.

Samiti was Honored by the foundation. Lots of people visited our counter and were motivated for organ & Body donation. Their queries were answered. Literature and pledge forms were distributed. Krishan Kant Agrawal Ji, Mahender Chaudhari Ji, VK Gupta Ji, Vishal Kalra Ji, Parul Tayal Ji & GP Tayal Ji were present.

Participation in O rgan Donation Festival

On 08th October 2024 our North Zone team visited at Shaheed Sukhdev College of Business Studies, Sector-16 Rohini for the Utsav of organ and body donation in the series of Delhi University colleges.

Earlier we met principal Prof Poonam Verma Ji and she showed her great interest in this program and authorized Dr Kumar Bijoy for further preparation. Our book for organ donation & Literature were presented to Dr Kumar, Prof. Sonika Thakkar and Library in charge. Padma Batra JI, Sunita Sharma JI & GP Tayal Ji Visited on behalf of samiti.

Utsav of Organ and Body Donation

On 09th October 2024 our North Zone team visited Keshav Mahavidyalaya Pitampura for the Utsav of organ and body donation in the series of Delhi University colleges. Principal Prof. Madhu Pruthi was on leave, and will meet on some other day. We met Dr Bhawana Gupta Ji, Dr. Surender Singh Ji in charge of these activities along with Mr. Raj Kumar Yadav AO Principal.

Introduction of the Samiti, importance of organ & Body Donation, Purpose of Utsav was briefed. Our book for organ donation & Literature were presented.

Padma Batra JI, Sunita Sharma JI, Satish Sharma JI & GP Tayal Ji Visited on behalf of samiti.

Participation in O rgan Donation Festival

On 10th October 2024 our North Zone team visited Lakshmibai College Ashok Vihar for the Utsav of organ and body donation in the series of Delhi University colleges. The meeting was held between Principal Prof. Pratyush Vatsala and GP Tayal Convener DDDS North Zone with his team. The Principal Shows her interest in our mission of organ & Body Donation. Visit the college Campus with the principal and learn about other activities going on in the college.

Dadhichi Deh Dan Samiti introduction, importance of organ & Body Donation, Purpose of Utsav was briefed. Our book for organ donation & Literature were presented.

Padma Batra JI, Krishan Kant Aggarwal JI & GP Tayal Ji participated on behalf of samiti.

An Awareness program on organ Donation

An Awareness Program on organ & body donation was held on 13.10.2024 in a Health check-up shiver at Keshav Ramlila Neta Ji Subhash Place Pitampura.

The camp was organized on the occasion of Ram Leela Manchan. Shri Ashok Goyal President of Keshav Ramlila appeal the audience for pledge of organ & Body Donation. People were motivated for Eye, Organ & Body Donation. The literature & Sankalp Patra were distributed. 04 pledge form duly completed were received on the spot. Sh. P.S. Arora, Sh. Bhuvnesh Julka, Smt Ritu Sharma, Smt Gita Sharma & Sh. G. P. Tayal from Dadhich Deh Dan Samiti North Zone participate

 

Awareness Program on Organ & Body Donation

On 13th October 2024 Blood Donation camp was Held at Jain Sathanak Rana Pratap Bagh, Delhi 110007 from 9am to 3pm.

Dadhichi Deh Dan Samiti Was invited for the awareness Program on organ & Body Donation.Samta Yuva Sangh Delhi organized the great event with the collaboration of Shri Sadhu Margi Jain Shark Sangh. About 150 people donated Blood voluntarily. People were motivated for organ & Body Donation. Pledge form & Literatures were Distributed

25 eye/organ/body donation pledge forms Duly Completed were Received on the spot and 5 forms taken for family consent. GP Tayal JI, VK Gupta JI, Sudhir Mehta JI, Mahender Chaudhary Ji, Shakti Sharma JI, Shashi Gupta Ji and Sudha Soni Ji from Dadhichi Dehdan Samiti participated. 

श्री राम के जीवन दर्शन पर संगोष्ठी में अंगदान पर जागरूकता

दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर 9 के अहिंसा विहार इलाके में दिनांक 21 अक्टूबर को इंद्रप्रस्थ साहित्य भारती उत्तरी विभाग, अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में “महर्षि वाल्मीकि के राम और उनका जीवन दर्शन” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

नेत्रदान, अंगदान और देहदान विषय पर जागरूकता के लिए दधीचि देह दान समिति को आमंत्रित किया गया।महर्षि वाल्मीकि के राम और उनका जीवन दर्शन पर श्री मुन्नालाल जैन जी पूर्व जिला संघचालक द्वारा बहुत सुंदर तरीके से अपने विचारों के माध्यम से उनका जीवन दर्शन कराया।

संगोष्ठी में आए हुए सभी महानुभावों को श्री जी. पी. तायल द्वारा अंगदान देहदान विषय पर विस्तृत जानकारी दी एवं इसकी आवश्यकता, महत्व एवं प्रक्रिया के बारे में बताया। कार्यक्रम में श्री मुन्नालाल जैन जी द्वारा देहदान का संकल्प पत्र भरा गया। प्रचार प्रसार सामग्री का वितरण किया गया। श्री प्रवीण आर्य जी का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने संगोष्ठी में आने का निमंत्रण दिया। समिति की ओर से प्रदुमन जैन जी की भागीदारी रही।

Participation in O rgan Donation Festival

On 24th October 2024 our North Zone team visited at Satyawati College (Evening) Ashok Vihar for the Utsav of organ and body donation in the series of Delhi University colleges. We met Mr. Sagar Bhedi, Mr. Surya Prakash Rathi, Mr. Durgesh Verma CTO NCC, & Prof Hari Mohan Sharma PO. NSS. The team informed that the date of utsav will be decided soon after checking the availability of Principal Prof. Subhash Kumar Singh.

Introduction of the Samiti, importance of organ & Body Donation, Purpose of Utsav was briefed. Our book for organ donation & Literature were presented.

Padma Batra JI, Parduman Jain JI & GP Tayal Ji participated on behalf of samiti

स्वास्थ्य जांच शिविर मे अंगदान पर जागरूकता

दिनांक 28 अक्टूबर 2024 स्वर्गीय वैध स्वामी अनुभवानंद शास्त्री जी की 17वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र डॉ योगेश आत्रेय द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन डा. अनुभवानन्द शास्त्री वाटिका, नजदीक श्री बाबोसा मंदिर, सेक्टर 24 रोहिणी पर किया गया। समाज के विशिष्ट महानुभावों एवं श्री सुधांशु त्रिवेदी जी और श्री नीरज सिंह (सुपुत्र श्री राजनाथ सिंह जी) की शिविर में उपस्थिति रही।

इस अवसर पर दधीचि देहदान समिति को नेत्रदान, अंगदान एवं देहदान पर जागरूकता के लिए आमंत्रित किया गया। उपस्थित जनसमूह को नेत्रदान, अंगदान देहदान विषय पर जानकारी दी गई तथा संकल्प के लिए प्रेरित किया गया। संकल्प पत्र और सूचना पत्रक का वितरण किया गया। तीन भरे हुए संकल्प पत्र प्राप्त हुए। समिति की तरफ से श्री एन आर जैन, श्री कृष्ण कांत अग्रवाल एवं श्री जी पी तायल की भागीदारी रही I

Talks on organ & Body Donation

On 28.10.2024 Meeting of RWA Members with Shri Sanjay Kumar SHO Budh vihar was held on day to day problems and their solution.

End of the meeting Shri Sanjay Kumar was briefed about the organ and body donation, its needs and importance and procedure were discussed. He was very impressed and assured that he will arrange an awareness camp for the staff.

दक्षिणी दिल्ली

हेल्थ चेकअप कैंप में अंगदान की बातें

दिल्ली के कालका जी इलाके के ई-ब्लॉक स्थित सामुदायिक केंद्र में 8 सितंबर की सुबह मेघा फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन सीनियर सिटीजन वेलफेयर फोरम (कालका जी) के सदस्यों के सहयोग से हुआ। इसमें सीनियर हेल्थ सलाहकार श्रीमान सुरेंद्र सेठी जी का मार्गदर्शन रहा।

इस मौके पर दधीचि देहदान समिति की ओर से सुनील गन्धर्व जी ने अपनी उपस्थिति रही । क्षेत्र के वरिष्ठ व गणमान्य लोगों का आवागमन रहा । हेल्थ चेकअप कैंप में आए लोगों को अंगदान देहदान विषय की जानकारी भी दी गई । समिति के ब्रोशर वितरित किए । प्रचार- प्रसार के साथ जागरूकता का एक सफल आयोजन रहा ।

श्री राम कथा के साथ अंगदान पर चर्चा

दिल्ली के अगस्त क्रांति मार्ग पर स्थित सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में 9 सितंबर की शाम परम पूज्य संत श्री विजय कौशल जी महाराज की अमृतवाणी से श्री राम कथा का आयोजन श्री राम कथा समिति, दक्षिण दिल्ली ट्रस्ट के सौजन्य से सम्पूर्ण हुआ । शुभारंभ दिवस पर सांसद बांसुरी स्वराज जी का मुख्य अतिथि के रूप से आना हुआ । क्षेत्र के वरिष्ठ व गणमान्य लोगों का आवागमन प्रतिदिन रहा । महाराज जी के मुख से श्री राम कथा को सभी ने प्रतिदिन बड़े भाव से व स्नेह, उत्साह , उमंग से ग्रहण किया । प्रचार, प्रसार और जागरूकता के लिए , आध्यात्मिक ज्ञान के साथ ही अंगदान देहदान विषय की जानकारी देने हेतु दधीचि देहदान समिति ने इस मौके पर अपना स्टॉल लगाया । समिति के ब्रोशर वितरित किए । जानकारी प्राप्त कर कुछ लोगो ने संकल्प पत्र भी लिए । कार्यक्रम के संचालक श्रीमान माधव जी व कमेटी के कुछ सदस्य स्टॉल पर आए । लोगों ने समिति के कामों की सराहना की। समिति की तरफ से सुनील गन्धर्व जी, रजनी छाबड़ा जी , कमल बवेजा जी, शिव कुमार जी और राजीव भाटिया जी का योगदान रहा ।

श्रद्धांजलि सभा में समिति की उपस्थिति

दिल्ली के समुद्रा कॉलोनी के रामलीला पार्क में 23 सितंबर, 2024 की शाम समिति के मध्य दिल्ली से संयोजक मनोज कुमार जिंदल जी की माता जी स्वर्गीय श्रीमती सरोज जिंदल जी की श्रद्धांजलि सभा व रस्म पगड़ी रखी गयी। श्री अजय भाई जी के गाए भजनों से सभा प्रारंभ हुई । सभा का संचालन सुमन गुप्ता जी ने किया । क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक, निगम पार्षद , कार्यकर्ता , सांसद प्रवीण खंडेलवाल जी के साथ साथ काफी संस्थाओं के प्रतिनिधि व गणमान्य लोगों का आवागमन रहा । इस मौके पर दधीचि देहदान समिति ने अपना एक स्टॉल भी लगाया।

समिति की तरफ से महामंत्री कमल खुराना जी ने संक्षिप्त संबोधन के साथ अपनी श्रद्धांजली अर्पित की। दीपक गोयल जी, व सुनील गन्धर्व जी , कमल खुराना जी, विशाल चड्ढा जी, सुधीर गुप्ता जी,प्रमोद अग्रवाल जी. अजय भाटिया जी , रेखा गुप्ता जी की स्टॉल पर उपस्थिति रही। । कुछ लोगों ने जानकारी प्राप्त कर संकल्प पत्र लिए । समिति के ब्रोशर भी वितरित किए गए।

आशीर्वाद वृद्धाश्रम में अंगदान पर चर्चा

नई दिल्ली के काली बाड़ी मार्ग स्थित आशीर्वाद वृद्धाश्रम में 23 सितंबर को श्रीमती सोढ़ी जी के बुलाने पर समिति की ओर से दीपक गोयल जी गए। समिति के संक्षिप्त परिचय के साथ अंगदान देहदान विषय पर वहां रहने वाली बहनों से चर्चा कर उनके विचार साझा किए । कई बहनों ने संकल्प पत्र लिए और भर कर देने वचन दिया । 

समिति की ओर से जागरूकता कार्यक्रम

नई दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट - 1 स्थित आर्य समाज ऑडिटोरियम में 29 सितंबर को श्री हरि वनवासी फाउंडेशन (दक्षिण दिल्ली विभाग) के कलाकारों द्वारा भारतीय संस्कृति, भक्ति व देश प्रेम पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ । मंत्र उच्चारण के साथ दीपक जलाकर सभी गणमान्य अतिथियों स्वागत किया गया । इसके बाद, श्री हरि वनवासी के सभी बच्चों व कलाकारो ने सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किए।

श्री सुमन धीर जी ने प्रभावशाली मंच संचालन करते हुए , संक्षिप्त में अंगदान, देहदान विषय पर अपने शब्दों से समिति के कार्यो की प्रशंसा करते हुए, इस नेक कार्य में अधिक से अधिक अग्रसर रहने का आग्रह किया । उनका दिल से आभार । मौके पर क्षेत्र से कई गणमान्य लोगों का आवागमन रहा । इस मौके पर लगाए गए समिति के स्टॉल से लोगों में ब्रोशर वितरित किए गए व कुछ ने संकल्प पत्र भी लिए ओर भर कर देने का वचन दिया। क्षेत्र की निगम पार्षद शिखा राय जी का स्टाल पर भी आगमन हुआ। समिति की तरफ से सुनील गन्धर्व जी व राधा कृष्ण जी की उपस्थिति रही । रंग बिरंगे , विविधता वाले कार्यक्रम के साथ साथ प्रचार, प्रसार का एक सफल आयोजन रहा ।

सामाजिक संस्थाओं के साथ अंगदान पर विचार - विमर्श

दिल्ली के नेहरु नगर स्थित सरस्वती बाल मंदिर विधालय में 02 अक्टूबर, 2024 को मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संध, लाजपत नगर जिले द्वारा 'समाज उपयोगी योग्य शक्ति' विषय पर सुयश सम्मेलन का आयोजन हुआ । इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकरने वाले बन्धु व बहनों, धार्मिक संस्थान , आवासीय संस्था, स्वयंसेवी संस्थाओं व कई समितियो के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया । प्रार्थना गीत से आरभ्भं कर विशिष्ठ व्यक्तियो को मंच पर स्थान दिया । सभी ने अपने अपने परिचय के समाज के लिए किए गए अपने काम को बताया।

योग व स्वास्थ विषय पर बोलते अशोक गुप्ता जी ने समिति के बारे मे भी बताया । दधीचि देहदान समिति से शशि दुआ जी ने अंगदान व देहदान विषय की संक्षिप्त जानकारी देते हुए , समिति के कार्यो की रुपरेखा रखी । सभी के संबोधन के पश्चात जिला अध्यक्ष ने अलग अलग विषय पर विवेचना करते हुए सभी से एक मंच तले एकजुट होकर सामाजिक कार्यो मे अग्रसर रहने को कहा ।समिति की तरफ से दीपक गोयल जी, सुनील गन्धर्व जी, शशि दुआ जी , अशोक गुप्ता जी, के साथ साथ इन्द्र कुमार जी व महेन्द्र गुप्ता जी की भी उपस्थिति रही । 

जागरूकता के लिए वार्ता कार्यक्रम

दिल्ली के पी एस स्पेशलिटी अस्पताल ने श्री चतुर्भुज फाउंडेशन व इनर व्हील क्लब दिल्ली राइजिंग स्टार के साथ मिलकर हेल्थ चेकअप कैंप व जागरुकता के लिए वार्ता का कार्यक्रम 07 अक्टूबर को ईस्ट ऑफ कैलाश के श्री श्री राधा पार्थसारथी मंदिर में रखा ।

इस मौके पर समिति के दक्षिण दिल्ली इकाई की ओर से सुनील गन्धर्व जी ने स्टॉल लगाया । अंगदान देहदान विषय की जानकारी देते हुए सभी लोगों में ब्रोशर वितरित किए गए । निमंत्रण के लिए सभी आयोजको का आभार । हेल्थ चेकअप के साथ प्रचार, प्रसार व जागरुकता का यह एक सफल कार्यक्रम रहा ।

भजन संध्या में समिति की ओर से जागरूकता कार्यक्रम

दिनांक 13 अक्टूबर की शाम मानव मंदिर मिशन ट्रस्ट की पूज्य गुरु मां महासती मंजुला जी की पुण्य स्मृति के उपलक्ष्य में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिये, संस्था के संस्थापक पूज्य श्री गुरु देव आचार्य रामचंद्र जी के आशीर्वाद से एक भजन संध्या आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में भारत के कई हिस्सों से लोग आए हुए थे।

150 से अधिक लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया। दधीचि देह दान समिति दक्षिणी दिल्ली को भी निमंत्रण मिला।

अंतरराष्ट्रीय कलाकार मनीष खुल्लर और कुछ अन्य कलाकारों ने अपने भजनों से मां महासती मंजुला जी को अपनी श्रद्धांजलि दी। समिति से श्री मती रजनी छाबड़ा, श्री मति शशि दुआ और कुमारी आंचल ने समिति का स्टॉल लगाया। समिति के कार्यो की प्रशंसा करते हुए, ट्रस्ट की मुख्य साध्वी समता मां जी ने और मंदिर के मुख्य श्री अरुण योगी जी ने मंच से कई बार उपस्थित लोगों को बताया कि महासति मंजुला जी ने भी अपने नेत्र दान किए थे। जिससे समाज के चार लोगों को नेत्र ज्योति मिली, मंदिर से एक देह दान भी हुआ था। सभी को इस नेक कार्य में अधिक से अधिक अग्रसर रहने का आग्रह किया।

मंदिर मिशन ट्रस्ट के अंतर्निहित सिद्धांत शिक्षा, महिला कल्याण, वैश्विक शांति, अहिंसा, स्वास्थ्य, अध्यात्मवाद, योग-साधना, पर्यावरण संरक्षण और अन्य सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है । कुछ लोगों ने फॉर्म भी लिए। प्रचार - प्रसार का एक सफल कार्यक्रम रहा। 

प्रार्थना सभा में समिति की उपस्थिति

दिल्ली के सरिता विहार स्थित आर्य समाज मंदिर में 19 अक्टूबर की शाम स्वर्गीय श्री जगदीश राय मल्होत्रा जी की प्रार्थना सभा रखी गयी। इनका नेत्रदान, देहदान और त्वचा दान हमारी समिति के सहयोग से हुआ था। 

प्रार्थना सभा में सुनील गंधर्व जी ने समिति के संक्षिप्त परिचय के साथ अंगदान देहदान विषय को रखा । श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार का आभार प्रकट किया । समिति की तरफ से परिवार को सम्मान पत्र भी दिया गया । दधीचि देह दान समिति से दीपक गोयल जी, सुनील गंधर्व जी, जगदीश भाटिया जी, जितेन्द्र वीर कालरा जी के साथ साथ विशेष रूप से नम्रता शर्मा जी व पूनम रानी जी का सहयोग व उपस्थिति रही।

लोगों ने समिति के कार्यों की प्रशंसा की। जानकारी प्राप्त किए। 20 से ज्यादा लोगों ने संकल्प पत्र लिए । समिति के ब्रोशर भी वितरित किए गए।

श्रद्धांजलि सभा में समिति की भागीदारी

दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन पार्ट 2 स्थित जैन मंदिर में 21 अक्टूबर, 2024 को स्वर्गीय लाला कमलचंद जैन (सोनी ) जी की श्रद्धांजलि सभा रखी गयी। इनका नेत्रदान, त्वचा दान व देहदान के कार्य को समिति द्वारा सम्पूर्ण करवाया गया था। परिवार जनों के संबोधन से सभा प्रारंभ हुई । सभी ने अपने विचार प्रकट कर श्रद्धांजलि अर्पित की । समिति की ओर से सुनील गन्धर्व जी ने संक्षिप्त संबोधन से विषय को रख अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की, परिवार का आभार प्रकट किया । समिति की तरफ से परिवार को सम्मान पत्र भी दिया गया । दधीचि देह दान समिति से दीपक गोयल जी, सुनील गन्धर्व जी व ललित पारिख जी की उपस्थिति रही। समिति से जुड़े आलोक जैन जी का भी विशेष सहयोग रहा। अंत में कुछ लोगों ने जानकारी प्राप्त कर संकल्प पत्र लिए । समिति के ब्रोशर भी वितरित किए गए।

पश्चिमी दिल्ली

प्रार्थना सभा में समिति की ओर से स्टॉल

दिल्ली में मानसरोवर गार्डन के सी ब्लॉक स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में 2 सितंबर 2024 को स्वर्गीय सतीश मेहता जी की प्रार्थना सभा में में दधीचि देहदान समिति की ओर से एक स्टॉल लगाया गया ।

इस मौके पर संस्था की ओर से पूनम मल्होत्रा जी ने आई हुई संगत को संस्था के बारे में जानकारी देते हुए नेत्रदान, अंगदान व देहदान के प्रति जागरूक किया । संस्था के स्टॉल पर कंवल जॉली जी,रेनू मेहता जी, मदन तनेजा जी और पूनम मल्होत्रा जी की उपस्थिति रही। लोगों ने स्वेच्छा से 7 संकल्प पत्र लिए। लोगों के बीच संस्था के बारे में छपी सामग्री वितरित की गई।

अंगदान को लेकर जागरूकता अभियान

दिल्ली में राजौरी गार्डन स्थित बिंद्रा पार्क में 8 सितंबर 2024 को दधीचि देहदान समिति की ओर से लोगों को अंगदान के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अभियान में समिति की ओर से गीता आहूजा जी के साथ ममता जी, रूपम जी, कुसुम जी, श्वेता जी और गीता सलूजा जी ने लोगों को जागरूक किया और उन्हें सामाजिक कर्तव्य के लिये उत्साहित किया। इस मौके पर गीता अहूजा जी ने कुछ ग्रुप को संस्था के बारे में जानकारी देते हुए नेत्रदान, अंगदान व देहदान त्वचा दान के महत्व को समझाया। लोगों ने स्वेच्छा से 7 संकल्प पत्र लिए। लोगों के बीच संस्था के बारे में छपी सामग्री वितरित की गई।

श्रद्धांजलि सभा में समिति की ओर से स्टॉल

दिल्ली में सुभाष नगर के सनातन धर्म मंदिर परिसर में दिनांक 19 सितंबर 2024 की संध्या 3.00 बजे से 4.00 बजे तक श्री सुरेंद्र कुमार बत्रा जी की श्रद्धांजलि सभा में दधीचि देहदान समिति की ओर से एक स्टॉल लगाया गया । इस आयोजन में समिति के प्रतिनिधि की तरफ से ममता चोपड़ा जी, गीता सलूजा जी, गीता आहूजा जी एवं सत्या गुप्ता जी की उपस्थिति रही।

आपको बता दें कि स्वर्गीय श्री सुरेंद्र कुमार बत्रा जी का नेत्रदान 16 सितंबर को संपन्न हुआ था। श्रद्धांजलि सभा में समिति समिति की तरफ से सम्मान पत्र दिया गया और समिति की ओर से सत्या गुप्ता जी ने वहां उपस्थित लोगों को नेत्रदान, देहदान और अंगदान के विषय में जागरूक किया। वहां लगभग 150 लोग उपस्थित थे। कुछ लोगों ने संकल्प पत्र लिए, जिनमें 5 संकल्प पत्र पूर्ण रूप से भरकर प्राप्त हुए। लोगों के बीच संस्था के बारे में छपी सामग्री वितरित की गई।

श्रद्धांजलि सभा में समिति की उपस्थिति

दिल्ली के कीर्ति नगर स्थित गीता भवन मन्दिर में दिनांक 28 सितंबर 2024 को श्रीमती बिमला बत्रा जी की श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। इस मौके पर समिति की ओर से संस्था का स्टॉल लगाया गया ।

इस आयोजन में समिति के कार्यकर्ता जगमोहन सलूजा जी,गीता आहूजा जी, ममता चोपड़ा जी,पूनम मल्होत्रा जी और कुसुम जग्गा जी उपस्थित थे । स्वर्गीय श्रीमती बिमला बत्रा जी का नेत्रदान 18 सितंबर को हुआ था समिति की ओर से उनके परिवार को सम्मान पत्र दिया गया,वहां पर समिति की और से टेबल भी लगाई गई, गीता जी ने वहां उपस्थित लोगों को नेत्रदान,अंग दान,देहदान के बारे में जागरूक किया गया । 

 वॉकथॉन में समिति की भागीदारी

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके के सुंदर नगर नर्सरी में दिनांक 01 अक्टूबर 2024 की सुबह आयोजित वॉकथॉन में दधीचि देहदान समिति की भी उपस्थिति रही। इस मौके पर जगमोहन सलूजा जी, सीमा सलूजा जी एवं सत्या गुप्ता जी ने समिति का प्रतिनिधित्व किया।

इस मौके के लिए राजा एजुकेशनल मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ समिति को आमंत्रण मिला था। वहां पार्क में आए हुए लोगों को नेत्रदान,अंग दान,देहदान के बारे में जागरूक किया गया । सत्या गुप्ता जी ने इस विषय जानकारी देने के लिए एक छोटे समूह को संबोधित किया, व अन्य लोगों की जिज्ञासाओं को भी शांत किया। कुछ लोगों ने संकल्प पत्र लिए, जिनमें 5 संकल्प पत्र पूर्ण रूप से भरकर प्राप्त हुए। लोगों के बीच संस्था के बारे में छपी सामग्री वितरित की गई।

 श्रद्धांजलि सभा में समिति की उपस्थिति

दिल्ली के जनकपुरी इलाके के समुदाय भवन में 2 अक्टूबर, 2014 को श्री मोहर सिंह की श्रद्धांजलि सभा में दधीचि देह दान समिति की तरफ से एक स्टॉल लगाया गया। आपको बता दें कि श्री मोहर सिंह हमारी समिति के सदस्य श्री राजकुमार के चाचा जी थे, उन्होंने देह दान के लिए संकल्प फॉर्म भर रखा था, लेकिन किसी कारण देह दान नहीं हो सका। उनकी इच्छा और परिवार के कहने पर समिति की ओर से स्टॉल लगाया गया।

श्रीमती सुनीता चड्ढा ने श्रद्धांजलि सभा में आए हुए सभी जनों को नेत्रदान, अंगदान और देह दान के बारे में जागरूक किया। श्री राजकुमार और श्री पूरनलाल कालरा जी का सहयोग रहा। कुछ लोगों ने संकल्प पत्र लिए । लोगों के बीच संस्था के बारे में छपी सामग्री वितरित की गई।

 जागरूकता के लिए समिति को आमंत्रण

दिल्ली के कीर्ति नगर स्थित आर्य समाज मंदिर में 2 अक्टूबर 2024 को कोऑपरेटिव सोसाइटी की वार्षिक मीटिंग में जाने माने जादूगर श्री अशोक खरबंदा जी द्वारा दधीचि देहदान समिति को लोगों के बीच नेत्रदान अंगदान और देहदान के प्रति जागरूकता के लिए आमंत्रित किया गया । सभा में पूनम मल्होत्रा जी ने अंगदान के महत्व को बताया। लोगों के मन में उठी शंकाओं का समाधान भी किया । साथ ही दिनेश वर्मा जी ने भी अपने व्यक्तिगत अनुभव को साझा करते हुए अत्यंत थी सहज ढंग से सभा को प्रेरित किया । समिति के स्टॉल पर श्री नवीन माहेश्वरी जी, दिनेश वर्मा जी, नरेश ढल जी,शशि प्रकाश जी तथा पूनम मल्होत्रा जी की उपस्थिति रही।

श्री अशोक खरबंदा जी कई वर्षों से हमारी संस्था से जुड़े हुए हैं । वह स्वयं देहदान का संकल्प ले चुके हैं और हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी का मरणोपरांत नेत्रदान भी किया है । इस मौके पर कुछ लोगों ने संकल्प पत्र लिए । लोगों के बीच संस्था के बारे में छपी सामग्री वितरित की गई।

अंगदान उत्सव में समिति की उपस्थिति

दिल्ली के जनकपुरी स्थित भारती कॉलेज में 08 अक्टूबर 2024 की शाम देहदान एवं अंगदान उत्सव का आयोजन हुआ। इस मौके पर समिति की ओर से जगमोहन सलूजा जी, सत्या गुप्ता जी एवं सुनीता चड्ढा जी की उपस्थिति रही। इससे पहले 5 अक्टूबर को भारती कॉलेज में अंगदान उत्सव की तैयारी के उपलक्ष्य में बातचीत हुई थी। तत्पश्चात कॉलेज प्रेसिडेंट ने अंगदान पर सेमिनार के लिए आमंत्रित किया। कॉलेज के आयुष्मान प्रोजेक्ट के अंतर्गत इस सेमिनार का आयोजन किया गया था।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती देवी के सामने दीप प्रज्वलन से हुई। सत्या जी ने सभागार में आए हुए सभी छात्राओं, प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट और प्रोफेसरों का अभिनंदन किया। तत्पश्चात सत्या जी ने पी पी टी के माध्यम से नेत्रदान, अंगदान और देहदान के बारे में बड़े सुंदर और स्पष्ट शब्दों में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर सुनीता चड्ढा जी ने दधीचि देहदान समिति के कार्यों के बारे में जानकारी दी। संकल्प पत्र भरने, मृत्यु उपरांत की प्रक्रिया, देहदानियों के उत्सव, समिति के प्रकाशन, वेब मैगज़ीन आदि के बारे में बताया। श्री जगमोहन जी ने सभी को अंगदान के बारे में जागरूक किया और उनको भी इस विषय के बारे में जागरूकता फैलाने और संकल्प लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने आह्वान किया की हम सबको मिलकर भारत को स्वस्थ और सबल बनाना है।

प्रोफेसर संस्कृत एवं प्रोग्राम ऑफिसर डॉ शैलेंद्र विक्रम ने भी छात्राओं को सेवा एवं दान का अर्थ समझाया और सबको देहदान के लिए प्रोत्साहित किया। इतिहास के प्रोफेसर डॉ. पुना राम हिस्ट्री ने भी इस विषय में और अधिक जानकारी दी। उन्होंने दधीचि समिति के सदस्यों, सभागार में उपस्थित डॉ अजीत कुमार, डॉ आशा तिवारी एवं छात्रों का धन्यवाद किया।

अंत में डॉ शैलेंद्र एवं डॉ पुनाराम जी के साथ जलपान ग्रहण किया। डॉ शैलेंद्र ने बताया कि कॉलेज फर्स्ट दिसंबर या जनवरी में होता है। उस समय इस विषय पर बहुत सारे कार्यक्रम कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकता है। उन्होंने जल्दी ही प्रिंसिपल से हमारी मुलाकात का भी आश्वासन दिया। सभी प्रोफेसर को एवं छात्रों को धन्यवाद देते हुए इस कार्यक्रम का समापन हुआ।

हेल्थ चेकअप कैंप में समिति की उपस्थिति

दिनांक 17 अक्टूबर, 2024 को महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर दिल्ली के न्यू मोती नगर में हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया, जिसमें दधीचि देहदान समिति द्वारा अंगदान जागरूकता अभियान चलाया गया और समिति की ओर से एक स्टॉल भी लगाया गया। इस कार्यक्रम में अजय भाटिया और नरेश ढल का सहयोग रहा।

कुछ लोगों ने संकल्प पत्र लिए, जिनमें 3 संकल्प पत्र पूर्ण रूप से भरकर प्राप्त हुए। लोगों के बीच संस्था के बारे में छपी सामग्री वितरित की गई।

 अंगदान उत्सव के उपलक्ष्य में सेमिनार

दिल्ली विश्वविद्यालय के माता सुंदरी कॉलेज फॉर वूमेन परिसर में 24 अक्टूबर 2024 की दोपहर अंगदान उत्सव के उपलक्ष्य में एक सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें समिति की ओर से गीता आहूजा जी एवं पूनम मल्होत्रा जी ने मंच साझा किया ।

कॉलेज का प्रतिनिधित्व प्रो. हरप्रीत कौर (प्रिंसिपल), डॉ. उजमा नदीम जी (एनएसएस) श्रुतिका खट्टर (छात्रा)द्वारा किया गया। इस मौके पर गीता जी ने अंगदान विषय से संबंधित कई वीडियो दिखाएं जिन्हें छात्राओं ने उत्साह पूर्वक देखा । साथ ही दधीचि गीत को सभी ने आनंद लिया। पूनम मल्होत्रा जी ने पीपीटी के माध्यम से अंगदान,नेत्रदान, देहदान विषय के प्रति सभा में उपस्थित छात्राओं को जागरूक किया । छात्राओं के साथ वार्तालाप करते हुए जानकारी दी गई। सेशन के दौरान छात्राओं ने शुरू से लेकर अंत तक अपना उत्साह व रुचि को दर्शाया ।

कॉलेज में बहुत बड़े पैमाने पर दिवाली मेला लगा हुआ था । जिसमें समिति ने भी अपना स्टॉल लगाया । स्टॉल की बागडोर सुरेश चौधरी जी ने संभाली। छात्राओं द्वारा पांच फॉर्म और कई पत्रक लिए गए । अंत में भेंट स्वरूप समिति की ओर से प्रिंसिपल जी को लाइब्रेरी के लिए किताबें दी गई । समिति की ओर से सुनीता चड्ढा जी,अशोक आहूजा जी,नरेश ढलजी जी की भी उपस्थिति रही ।

 दीपोत्सव के साथ अंगदान की बात

दिल्ली के राजा गार्डन स्थित शिवाजी कॉलेज में दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को दीपोत्सव का आयोजन किया गया था। इसी उत्सव में 'अंगदान महादान' विषय को भी सम्मिलित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ पोस्टर प्रतियोगिता से हुआ, जिसमें लगभग 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसके बाद से सेमिनार की शुरुआत हुई । लेफ्टिनेंट डॉक्टर राजेंद्र सिंह (एनसीसी) ने सभी का स्वागत किया, अंगदान के विषय में संक्षेप में बताया। प्रिंसिपल प्रोफेसर वीरेंद्र भारद्वाज जी ने सभा को अंगदान के महत्व को बहुत सारे उदाहरणों से समझाया और सभी को देहदान और अंगदान के विषय को गंभीरता से विचार करने को कहा। पूनम मल्होत्रा जी ने पीपीटी के माध्यम से सभा को इस विषय के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उसके बाद कमल खुराना जी ने विद्यार्थियों और शिक्षकों की जिज्ञासाओं और शंकाओं का समाधान किया।

सेमिनार के पश्चात विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए पोस्टर में से तीन सबसे अच्छे पोस्टर का चयन किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल ने दधीचि देहदान समिति का धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में समिति की ओर से कमल खुराना जी, पूनम मल्होत्रा जी, सत्या गुप्ता जी, नरेश ढल जी, दिनेश वर्मा जी एवं नवीन महेश्वरी जी की उपस्थिति रही।

अंगदान पर जागरूकता कार्यक्रम

दिनांक 28 अक्टूबर 2024 की दीपावली के शुभ अवसर पर लायंस क्लब दिल्ली विकमेन गोल्ड और दधीचि देहदान समिति के सहयोग से अंगदान पर जागरूकता के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

क्लब के अध्यक्ष लायंस मनीष छाबड़ा जी ने आए हुए सदस्यों को मानवता के प्रति किए जाने वाले इस तरह के दान के लिए प्रेरित किया । वह स्वयं भी हमारी संस्था द्वारा देहदान का संकल्प ले चुके हैं।

पूनम मल्होत्रा जी ने पीपीटी के माध्यम से नेत्रदान, अंगदान व देहदान के विषय में जानकारी दी । समिति की ओर से नीरू छाबड़ा जी और पूनम मल्होत्रा जी की उपस्थिति रही । 

फरीदाबाद

रक्तदान एवं नेत्रदान जागरूकता शिविर का आयोजन

दिव्यांगों के सशक्तिकरण हेतु समर्पित राष्ट्रीय संगठन सक्षम (समदृष्टि, क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल) की फरीदाबाद इकाई के द्वारा दिनांक 1 सितंबर, 2024 को प्रातः 9 बजे से 2 बजे तक सेक्टर 3 स्थित मोगा हॉस्पिटल में रक्तदान एवं नेत्रदान जागरूकता शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। शिविर में कुल 20 बंधुओं ने रक्तदान किया एवं 3 लोगों ने नेत्रदान के लिए संकल्प हेतु दधीचि देहदान समिति के माध्यम से संकल्प पत्र प्राप्त किया।

20 रक्तदाताओं में से एक श्री रचित बंसल, सेक्टर 3 निवासी जो कि स्वयं एक दिव्यांग हैं ,उन्होंने शिविर में अपने जीवन में पहली बार रक्तदान करके अन्य लोगों के लिए एक उदाहरण पेश किया । शिविर में सक्षम संगठन के उपाध्यक्ष श्री विकास गुप्ता जी एवं कोषाध्यक्ष श्री दिनेश गुप्ता जी और मोंगा हॉस्पिटल के डायरेक्टर श्री रजत मोगा जी ने स्वयं भी रक्तदान किया । शिविर में दात्री एनजीओ की ओर से श्री योगेश जी भी उपस्थित हुए, जिन्होंने थैलेसीमिया ग्रस्त लोगों के लिए जीवनदायिनी के रूप में स्टेम सेल दान के लिए लोगों को जागरूक किया एवं एक रक्तदाता श्री आयुष यादव का सैंपल एकत्रित करके उन्हें स्टेम सेल दान हेतु संकल्प कर्ता के रूप में पंजीकरण किया। शिविर में दधीचि देहदान समिति फरीदाबाद के बल्लभगढ़ मंडल के संयोजक श्री अजीत अग्रवाल जी भी उपस्थित हुए तथा नेत्रदान, अंगदान एवं देहदान विषय पर उपस्थित लोगों को जागरूक किया।

रक्तदान शिविर में समिति का स्टॉल

दिनांक 01.09.2024 को ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 86 स्थित साईधाम में गायत्री परिवार, फरीदाबाद, रोटरी ब्लड सेंटर व रोटरी क्लब, फरीदाबाद ने संयुक्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें हमारा दधीचि देहदान समिति फरीदाबाद का स्टॉल भी प्रातः: 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक लगाया गया। इसमें श्री राकेश माथुर,श्री गुलशन भाटिया, श्री अजीत कुमार अग्रवाल व श्री सत्यवीर दहिया ने अपनी सेवाएं दी।शिविर में लोगों ने 12 संकल्प पत्र लिए तथा रक्तदान के लिए आए दानवीरों और मंदिर में आए श्रद्धालु जनों को पत्रक वितरक कर जागरूक किया गया। शिविर में पूरे गायत्री परिवार और गायत्री परिवार प्रमुख श्री राजेश गांधी जी का बहुत ही सराहनीय योगदान रहा, उन्होंने अपने पम्पलेट में हमारी समिति का नाम भी प्रमुखता से छापा और श्री राजेश जी स्वयं भी लोगों को हमारे स्टॉल पर लेकर आए ।

राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के तहत ओरिएंटेशन प्रोग्राम

राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के तहत 04 सितंबर, 2024 को ईएसआई हॉस्पिटल, एन. आई. टी. फरीदाबाद में प्रातः:11 बजे से एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम किया गया, जिसमें दधीचि देहदान समिति की ओर से समिति के संयोजक श्री राजीव गोयल जी,सह संयोजक श्री विकास भाटिया जी,श्रीमती सुनीता बंसल जी, श्री गुलशन भाटिया जी और श्री सत्यवीर दहिया जी ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री डॉक्टर शुचि श्रीवास्तव जी ने बहुत ही प्रभावी तरीके से किया। मौके पर मेडिकल के छात्रों ने एक बहुत ही सुंदर लघु नाटिका के द्वारा नेत्रदान के लिए लोगों को प्रेरित किया।

श्री राजीव गोयल जी ने दधीचि देहदान समिति के कार्यों बारे मंच से बताते हुए उपस्थित जनसमूह को जानकारी दी। श्री विकास भाटिया जी ने भी सभी को मंच से नेत्रदान के लिए जागरूक किया।समिति की ओर से पत्रक भी बांटे गए। कार्यक्रम में नेत्रदान बारे में पूछे गए प्रश्नों का समाधान श्री सत्यवीर दहिया जी ने बड़े प्रभावी तरीके से किया।

तत्पश्चात अस्पताल के डीन डॉ. अनिल पांडे जी के साथ अस्पताल में नेत्रदान में आ रही कुछ कठिनाइयों पर चर्चा हुई, जिसके बारे में पांडे जी ने किए जा रहे कार्यों बारे विस्तार पूर्वक बताया।अंत में इस कार्यक्रम में अस्पताल द्वारा योगदान के लिए श्री राजीव गोयल जी ने सभी का धन्यवाद किया गया।

ब्लड डोनेशन कैंप में समिति का स्टॉल

फरीदाबाद में सेक्टर 80 स्थित डिस्कवरी पार्क में 15 सितंबर 2024 को आरडब्ल्यूए द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में दधीचि देहदान समिति की ओर से एक स्टॉल लगाया गया। यह ब्लड डोनेशन कैंप आरडब्ल्यूए, डिस्कवरी पार्क द्वारा फाउंडेशन अगेंस्ट थैलेसीमिया और सर्वोदय हॉस्पिटल, सेक्टर 8, फरीदाबाद के सहयोग से आयोजित हुआ था।

दधीचि देहदान समिति के स्टॉल पर श्रीमती व श्री नरेंद्र बंसल,श्रीमती निरुपमा माथुर, श्री राकेश माथुर,श्री राजीव गोयल व श्री सत्यवीर दहिया ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में आरडब्ल्यूए प्रेजिडेंट श्री जवाहर सिंह डागर जी,जनरल सेक्रेटरी श्री हरमीत एस. सैनी जी,ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रियंका सिंह जी तथा अन्य एग्जेक्टिव मेंबर्स ने हमारी समिति के कार्यों के बारे में जानकारी ली।आने वाले रक्तदानियों को भी पत्रक वितरित कर जागरूक किया गया। सात लोगों ने संकल्प पत्र भी काउंटर से प्राप्त किए।

सुंदरकांड के पाठ पर देहदान की बातें

बल्लभगढ़ के कैलीधाम स्थित सालासर खाटूश्याम मंदिर में 15सितंबर 2024 को श्रीमती सुनीता बंसल जी व उनके परिवार की तरफ से सुंदरकांड पाठ व भोजन प्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर दधीचि देहदान समिति का स्टॉल भी लगाया गया। वहां लोगों को पत्रक बांटे गए व कुछ लोगों को संकल्प पत्र भी दिये गए। स्टॉल पर श्री अजीत कुमार, श्री विनोद बंसल, श्रीमती सुनीता बंसल, श्रीमती संगीता बंसल,श्री विकास भाटिया, श्री गुलशन भाटिया, श्री हनीश भाटिया व श्री ओमप्रकाश ने अपनी सेवाएं दी।

यज्ञ के मौके पर समिति की ओर से शिविर

फरीदाबाद में सेक्टर 31 स्थित आर्य समाज मंदिर में 29 सितंबर,2024 को 51 कुंडीय विराट यज्ञ का आयोजन हुआ। इस मौके पर दधीचि देहदान समिति का शिविर फ़रीदाबाद आर्य समाज के परम आदरणीय पण्डित सुरेश शास्त्री जी और श्री सुबोध नागपाल जी के सहयोग से प्रात: 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगा। इस कार्यक्रम में सेक्टर 28,29,30,31, स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी और फरीदाबाद से सैंकड़ों श्रद्धालु पधारे। शास्त्री जी के कुछ अनुयाई राजधानी दिल्ली से भी आए थे।

मंच से आदरणीय शास्त्री जी ने हमारी दधीचि देहदान समिति के कार्यों के बारे श्रद्धालुओं को अवगत कराया। लोगों को समिति के पत्रक भी बांटे गए। दो महिलाओं ने स्टॉल से संकल्प पत्र भी प्राप्त किए। इस कार्यक्रम में समिति के फरीदाबाद संयोजक श्री राजीव गोयल जी,श्री सुबोध नागपाल जी व श्री सत्यवीर दहिया जी ने अपनी सेवाएं दी।

महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह में समिति का स्टॉल

फरीदाबाद के मां अमृतामयी हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम में 05 अक्टूबर, 2024 की शाम भगवान महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन हुआ । इस अवसर पर श्री खाटू श्याम जी के कीर्तन का भी आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में फरीदाबाद शहर से विभिन्न अग्रवाल समाजों व अन्य समाजों से लगभग ढाई हजार लोग पधारे।

प्रमुख लोगों में अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के प्रधान श्री प्रदीप मितल जी के अलावा फरीदाबाद के कुछ प्रमुख उद्योगपति भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में दधीचि देहदान समिति का शिविर भी लगाया गया। शिविर में श्री प्रदीप मित्तल जी व अन्य विशिष्ट लोग भी पधारे, जिन्हें हमने पत्रक भेंट कर समिति के कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान लोगों को पत्रक भेंट कर नेत्र दान,अंगदान, त्वचा दान, देहदान करने के लिए जागरूक किया। 5 लोग शिविर से संकल्प पत्र ले कर गए। शिविर में श्री वी.के. बंसल जी, श्रीमती आराधना अस्थाना जी और सत्यवीर दहिया जी ने अपनी सेवाएं दी।

मेले में समिति की ओर से स्टॉल

फरीदाबाद के सेक्टर 29 स्थित सामुदायिक केंद्र में 06 अक्टूबर 2024 को 'ईको सवेरा' संस्था की ओर से वार्षिक इको मेनिया पर्यावरण मेले का आयोजन आर.डब्ल्यूए, सेक्टर 29 के सहयोग से आयोजित हुआ।

इस विशाल मेले में ईको सवेरा संस्था के विभिन्न स्टॉलों के अलावा मनोरंजन, खानपान और अन्य कमर्शियल स्टॉल भी लगे। मेले में दधीचि देहदान समिति का शिविर भी लगा। मेले में करीब 1500 लोगों का आना हुआ। हमारे स्टॉल पर आने वाले प्रमुख व्यक्तियों में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के निदेशक (आरडी), श्री आलोक शर्मा जी, संस्कृति स्कूल, फरीदाबाद की प्रिंसिपल श्रीमती पूजा आहूजा जी, गवर्नमेंट स्कूल रेलवे कालोनी की प्रिंसिपल श्रीमती लीना अस्थाना और प्रिंसिपल, गवर्नमेंट स्कूल बदरपुर न. 1, दिल्ली, श्रीमती कामाक्षी जॉली, इंचार्ज पुलिस चौकी, सेक्टर 28 फरीदाबाद श्री कुलदीप, पंडित सुरेश शास्त्री जी, समाज सेवी श्री दीपक यादव जी व अन्य रहे।

समिति के स्टॉल पर श्री राजीव गोयल, श्री वी.के. बंसल, श्री सुरेन्द्र गुप्ता, श्री नरेंद्र बंसल,श्री हनीश भाटिया जी और श्री सत्यवीर दहिया ने अपनी सेवाएं दी। स्टॉल से 16 लोग संकल्प पत्र लेकर गए। 

प्रशिक्षण शिविर में अंगदान पर लेक्चर

राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, एनआईटी, फरीदाबाद में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी, द्वारा प्रायोजित जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 21 से 25 अक्टूबर तक किया गया। आयोजन के तीसरे दिन 23 अक्टूबर,2024 को दधीचि देहदान समिति के प्रतिनिधि के रूप में समिति की फरीदाबाद शाखा के सह-संयोजक श्री विकास भाटिया को भी आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा बच्चों को देह-अंगदान विषय पर एक लेक्चर दिया गया। बच्चों को इस विषय के मानवीय मूल्यों की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक नागरिक बनाने के लिए सुदृढ़ किया गया।

इस अवसर पर राजकीय जिला अधिकारी श्री एमपी सिंह जी, श्री दर्शन भाटिया जी, श्री मनोज बंसल जी, श्री अरविंद जी और श्री मनदीप चोपड़ा जी उपस्थित रहे। इस सत्र में जिला फरीदाबाद के 20 स्कूलों से बच्चों ने अपने अध्यापकों के साथ प्रशिक्षण लिया। इस कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए दधीचि परिवार की ओर से रेड क्रॉस सोसाइटी का धन्यवाद किया गया।

हेल्थ चेकअप कैंप में दधीचि देहदान समिति का शिविर

फरीदाबाद के सेक्टर 29 के सामुदायिक भवन में 27 अक्टूबर,2024 को सर्वोदय हॉस्पिटल द्वारा लगाए गए हेल्थ चेकअप कैंप में दधीचि देहदान समिति का शिविर भी लगा। इस कैंप में मलयाली एसोसिएशन, फरीदाबाद व आरडब्ल्यूए (हुड्डा) सेक्टर 29 का भी सहयोग रहा।

दधीचि देहदान समिति का शिविर में लगभग 100 लोगों का आगमन हुआ, जिन्हें पत्रक दिए गए तथा देहदान विषय पर जानकारी प्रदान की है गई। पांच लोगों ने संकल्प पत्र प्राप्त किए। एक महिला ने काउंटर पर ही फॉर्म भर कर जमा कराया। इस कार्यक्रम में श्री सत्यवीर दहिया और श्री हेमराज जी ने समिति का प्रतिनिधित्व किया।

गाजियाबाद

गुरुग्राम

Presence of committee in Vijayadashami festival

On the eve of Vijayadashami, Vasudhaiv Sanskriti Sahyog Foundation organised the play ‘Humare Ram’ featuring the celebrated actor and theatre artist Ashutosh Rana, at Orana Convention, Sector 64, Gurugram on October 10, 2024.

The event was a grand success as it attracted a large audience from the Delhi- NCR region who witnessed this culturally rich narrative of Ramayan through a superb blend of some fantastic performances, exquisite music and background score, and elaborate stage design.On this occasion, a stall was set up by Dadhichi Dehdan Samiti and people were made aware about organ donation.

Awareness program by the committee in a conference

The Gurgaon Unit of Dadhichi Deh Dan Samiti was invited on October 10, 2024 by the VSS Foundation in a program and a table was allotted to it in the hallway of the auditorium where the Samiti members positioned themselves to spread awareness towards organ and eye donation among the curious audience. The Samiti displayed its standee, forms, poster, and other pieces of literature on and around the allotted table. People from all walks of life showed interest in the work of Dadhichi Deh Dan Samiti and asked questions about the process of organ donation. Some prominent names from the NCR region also visited the stall. Hon'ble Sh. Pawan Jindal, Sanghchalak, North Zone, visited the stall and encouraged the team to keep the good work going with full zeal. Sh. Vinod Aggarwal, President Dharamyatra Mahasangh also visited the team and appreciated its efforts. Sh. Manish Arora, Managing Director, Golden Estate, invited the team for a lecture in the Old Age Home he is associated with in Greater Kailash, New Delhi.

To the pleasant surprise of the team, Hon'ble Patron of Dadhichi Deh Dan Samiti, Sh Alok Kumar ji himself paid a visit to the table to encourage and appreciate the team. Sh. Kamal Khurana, Vice-President, Dadhichi Deh Dan Samiti was there from the very beginning, guiding the team through the set-up process and making all necessary arrangements while remaining in constant touch with the organizers.

It was really pleasing for the Samiti members to find a presence on such an important occasion. Even the king size screens set up by the organisers at various locations were constantly displaying the various images/activities related to Dadhichi Deh Dan Samiti attracting the attention of the thousands of audiences. Sh. Parveen Phogat, Sh. Rajiv Kochar, Sh. Ashok Sharma, Sh. Harish Dhull and Sh. Rajender Singh was among the Samiti members who attended this convention.

Awareness program on organ donation

Dadhichi Deh Dan Samiti, Gurgaon unit, organized an Organ-Eye-Body Donation Awareness Campaign today on October 18, 2024 at Govt. College Tauru (Mewat). Sh. Rajender Singh delivered a brief talk to the students and presented a slide show making the students aware about the importance of organ donation. The students were told how this awareness can help the medical fraternity save millions of lives across the globe, and how the abysmally low per million organ donation rates in India results in huge loss of lives. The huge gap between demand and supply in our country was brought to the notice of the students in order to sensitize them towards this great cause.

 Students were encouraged to shed their prejudices and superstitions. They were asked to develop and promote a rational and scientific attitude in life in general and towards the issue of organ donation in particular. After the brief talk, more than 20 slides were shown to the students on the projection screen to throw light on the various aspects of organ-eye-body donation. More than 50 students and about half a dozen teachers participated in the awareness drive.

 Earlier too, on Word Organ Donation Day, DDDS, Gurgaon Unit, ran an awareness campaign at the same location. On August 12, 2024, a lecture on the various aspects of organ donation was delivered to the students and the staff of the college which was followed by the screening of the movie Phir Zindagi on August 13, 2024. 

Organ Donation Awareness Campaign

Dadhichi Deh Dan Samiti, Gurgaon Unit, organized an Organ-Eye-Body Donation Awareness Campaign on October 21, 2024 at Govt. College Sector-9, Gurugram. Dr. Harish Kumar delivered a lecture to the students on the importance of organ donation in the present times. Audience included students from different streams and faculties of the college, but the most heartening thing about the gathering was that most of the students were NSS volunteers who are known for their penchant for social work and have a natural zeal for participation in awareness campaigns. After the talk, a slide show was presented to the gathering on the different aspects of organ and eye donation which made the students aware of the importance of organ donation in an even greater measure. This slideshow evoked a very positive response from the gathering as it did not merely add to their knowledge on the topic, but it was also able to help them shed their long-held fears and prejudices. The volunteers were told that they are the bridge between the institution and society and it is their sacred duty to take this message further and reach out to the people from all walks of life.

 Students were informed about the Dadhichi Deh Dan Samiti, its aims, and its working. The complete procedure of eye donation, organ and body donation was explained to them in the easiest possible manner. Doubts raised by the students were also cleared on the spot. They were told how all donated bodies go to government medical colleges. They appreciated the fact that the Samiti honours the family members of donors every year in its annual function. Approximate 125 students and half a dozen teachers participated in the awareness drive.

An Organ Donation Awareness Campaign in College

An Organ-Eye-Body Donation Awareness Campaign was organized at Government College Sidhrawali on October 23, 2024 by the Gurugram unit of Dadhich Deh Dan Samiti. The officiating Principal of the college Dr. & Prof. P. K. Malik made special efforts to make this awareness campaign a great success. The seminar hall of the college was filled. Besides the students (both boys and girls), the staff of the college and the representatives of administration and police department were part of the gathering. Dr. P.K. Malik addressed the gathering on the topic of organ donation. Some other speakers also spoke on the issue, throwing light on the different aspects of organ and eye donation. A slideshow also took place in which the audience saw more than 20 slides on the big screen. Each slide was informative in nature and held the undivided attention of the audience for a long time. The speakers urged the gathering to shed their prejudices towards organ and eye donation and take a pledge for this supreme and noble donation. NCC cadets and NSS volunteers were encouraged to spread this message to every nook and corner of society. About 250 students and faculty members were present in the program. 

An awareness campaign

Dadhichi Deh Dan Samiti, Gurugram unit organized an awareness campaign on 28th October at community center Mianwali colony Sector 12, Gurugram on the initiative of our senior Dadhichi member Hon' ble Vinod Aggarwal ji, Chartered Accountant. Sh. Rajkumar Rao, president RWA, welcomed the Dadhichi and The Earth Saviours Foundation representatives on behalf of local residents, elaborated the concept of "Dan" In Sanatan philosophy later pledged for organ and body donation. Next in the chain of speakers, Sh Rahkumar Gupta ji, senior member of DDDS described in detail the motto, objectives , working and achievements of our organization. About 15 residents showed keen interest and took pledge forms. Sh. Sushil Gupta and his wife Mrs. Kamlesh Gupta also pledged for organ donation. Residents also collected clothes and other materials for the Earth Saviour Foundation, this organisation is doing great service for abandoned people.

M P Sharma ji, Rajender ji, Surender Kansal ji and Parveen Singh ji were present in this program on behalf of the committee.