Home
Print
Next
Previous

गतिविधियाँ

सामूहिक विवाह सम्मेलन

Dadhichi Deh Dan Samiti West organised a camp on 9.11.2019 at सामूहिक विवाह सम्मेलन held in Dwarka sec 13. The camp was successful as we distributed 13 forms and many brochures to the people enquiring. Thanks to Mr. K. B. Sharma ji for his support and honouring Sh. Ramdhan ji and Sh. Ashok Ahuja during the event. Camp was attended by Ramdhan ji, Shyam lal ji, F. C. Gupta ji and Hema jolly ji.

देहदान अंगदान विषय पर विचार गोष्ठी

इन्दिरा पुरम में देहदान अंगदान विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह विचार गोष्ठी ए 602 अरिहंत रेसीडेंसी में श्री हरिओम शर्मा जी के निवास स्थान पर आयोजित की गयी । RWA के प्रतिनिधि के साथ वहाँ के स्थानीय निवासियों ने इस विचार गोष्ठी के माध्यम से जागरूकता अभियान मे सहभागिता की । इस कार्यक्रम में हरिओम जी और उनकी पत्नी ने सामूहिक रुप से देहदान का संकल्प लिया तथा 10 निवासियों ने रूचि दिखाते हुये सँकल्प पत्र लिये ।

आर्य समाज मंदिर मानसरोवर गार्डन - हैल्थ कैम्प

आर्य समाज मंदिर मानसरोवर गार्डन के हैल्थ कैम्प में लिए गए फार्म को follow up करने के अंतर्गत 22.11.2019 को आठ परिवारों के साथ मिलना हुआ। जिसमें 2 फार्म उसी समय भर कर मिले 3 फार्म दिए गए 1 फार्म भर कर पोस्ट कर दिया गया ओर उनका कार्ड बन कर आ गया था 2 परिवार ने बाद में फार्म देने के लिए कहा। इस कार्य में श्री रामधन जी तथा हेमा जोली जी का सहयोग रहा।

Amar Jyoti Institute of Physiotherapy

Our team was invited to conduct an induction programme regarding Organ and Body Donation at Amar Jyoti Institute of Physiotherapy on 22nd November 2019. Approx. 120 people attended the induction programme which included the faculty, undergraduates and postgraduates students of Physiotherapy. The induction programme began with an impromptu poster making by the audience. The event was graced by the presence of Shri Harsh Malhotra , President Dadhichi Deh Dan Samiti as Guest of Honour.

Annual function of Arya Samaj, Dilsahd Garden

Samiti was invited to arrange a counter at the annual function of Arya Samaj, Dilshad Garden on 24 .12.2019. We were also given 5 minutes to speak on necessity and importance of bdoy-organ-eye donation. Many queries were answered and 14 forms distributed.

श्रीमती शशि प्रभा जैन जी की प्रेरणा सभा

छतरपुर मन्दिर में श्रीमती शशि प्रभा जैन जी की प्रेरणा सभा में समिति का स्टाल लगाया गया । यहां समिति के स्टाल पर आकर 20 महानुभावों ने फार्म लिए एवं देहदान व अनेक वरिष्ठ नागरिकों ने अंगदान के विषय मे जानकारी ली ।

Prayer meeting of Late Smt. Raj Nagpal

Dadhichi Deh Dan Samiti (west) organised a camp on 3.12.2019 at the Prayer meeting of Late Smt. Raj Nagpal at Sanatan Dharam Mandir Ratan park between 3pm to 5.30 pm. 100 Brochures, 19 Pledge forms were distributed. Many queries and doubts were clarified. Camp was attended by Shri Sagar Nagpal, Shri Kapil Digga, Shri B.K Anand, Madam Meenakshi Anand, Madam Poonam Malhotra and Shri Ashok Ahuja . A motivational talk was given by Madam Poonam Malhotra.

550th Guru Nanak Dev ji prakash utsav

A camp celebrating 550th Guru Nanak Dev ji prakash utsav was put up at DDA flats, Motia Khan on 7.12.2019 where Sardar Param Jeet Singh ji distributed 70 brochures, got 2 forms completed and 10 forms were given. Camp was attended by Madam Vimal Ahuja, Madam Poonam Malhotra and Shri Ashok Ahuja.

श्री शशि जी की माता जी की अन्तिम प्रार्थना सभा

9.12.19 को अपने कार्यकर्ता श्री शशि जी की माता जी की अन्तिम प्रार्थना सभा के अवसर पर नयू मोती नगर में कैम्प लगाया गया। इसमें 6 फार्म व 20 ब्रोशर दिये गये। राम धन जी ने आये हुए बन्धुओं के सम्मुख नेत्र दान, अंगदान व देहदान के महत्व को बताया व बन्धुओं से आग्रह किया कि आप भी समाज हित के लिए मृत्यु पुर्व संकल्प करें । इस अवसर पर श्री कमल खुराना, महामंत्री दधीचि देहदान समिति, हेमा जी, नवल खन्ना जी, बी.के.आनन्द जी, मिनाक्षी आनन्द जी, विद्यासागर जी, नरेश ढल जी, मीना ढल जी व राम धन जी ने सहयोग दिया।

माता दविन्दर कौर जी की शोक सभा

दिनांक 10-12-2019 को मंगलवार सुबह 11:30 से 1:30 बजे तक दधीचि देहदान समिति पश्चिमी क्षेत्र ने गुरुद्वारा सिंह सभा मुखर्जी पार्क में माता दविन्दर कौर जी की शोक सभा में टेबल लगाया।जिन्होंने अपना देहदान तथा नेत्रदान किया। इस अवसर पर समिति की तरफ से माताजी को श्रद्धांजलि तथा आए हुए लोगों को नेत्रदान अंगदान देहदान के बारे में जानकारी दी गई। टेबल पर आकर 12 लोगों ने फार्म लिए। कुछ लोगों ने अपने प्रश्न पूछे ओर ब्रोशर लिए। कैम्प में श्री जगमोहन सलूजा जी, श्री प्रेम खुराना जी, श्रीमती मीना ढल जी व हेमा जौली का सहयोग रहा।

सरदार हर जसपत सिंह की शोक सभा

समिति ने अपना दूसरा कैम्प 10-12-2019 को गुरुद्वारा रकाब गंज में सरदार हर जसपत सिंह की शोक सभा में लगाया। जिन्होंने अपना नेत्रदान तथा देहदान किया। वहां पर कुछ लोगों ने जानकारी ली 6 लोगों ने फार्म लिए। श्री रामधन जी ने आई हुई संगत को नेत्रदान अंगदान तथा देहदान के महत्व को समझाया। गुरुद्वारे के गेट पर देहदान सम्बन्धी पोस्टर भी लगाए गए। कैम्प में श्री रामधन जी, श्री सागर नागपाल जी, श्री बालकृष्ण आंनद जी, श्रीमती मीनाक्षी आनंद जी व हेमा जौली का साथ रहा।

आर के इन्टरनेशनल स्कूल, सिकन्दराबाद में गोष्ठी

14.12.2019 को दधीचि देहदान समिति की और से जागरूकता गोष्ठी का आयोजन आर के इन्टरनेशनल स्कूल, सिकन्दराबाद में हुआ। गोष्ठी में गाजियाबाद से आये राकेश कुमार अग्रवाल और अंकित कुमार जी ने देहदान के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और विभिन्न शंकाओं का समाधान किया।

Prayer meeting of Smt. Sarita Arora ji

DDDS West organised a camp on 14.12.2019 at sanatan dharam mandir c block Mansarovar garden. It was a Prayer meeting of Smt. Sarita Arora ji. We distributed some forms and brochures to the people enquiring.

रामप्रस्थ ग्रीन्स में अंगदान/ देहदान पर जागरूकता गोष्ठी

15.12.2019 को गाजियाबाद क्षेत्र के वसुंधरा मंडल के रामप्रस्थ ग्रीन्स में अंगदान/ देहदान विषय पर एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें वहां के 52 भाई-बहनों ने भाग लिया। इसमें संध्या जी ने अंगदान/देहदान का महत्व बताया। अविनाश जी ने गाजियाबाद क्षेत्र में हुए अब तक के कार्य की जानकारी देते हुए दधीचि देहदान समिति की कार्य पद्धत्ति की विस्तृत जानकारी दी। अंत में डाक्टर विशाल चड्ढा ने विषय का समापन कर जिग्यासा समाधान किया। इस कार्यक्रम में 26 लोगों ने संकल्प पत्र जमा किए। इस कार्यक्रम के आयोजक राजेंद्र अरोड़ा जी व उनकी टीम को सफलता की इस कड़ी पर हार्दिक बधाई और साधुवाद।

Health check up camp in Sanatan Dharam Mandir, Mansarovar Garden

Samiti organised a stall at a health check up camp in Sanatan Dharam Mandir, C block Mansarovar garden on 15.12.2019. We distributed many brochures and forms. One completed form was received. Sh. Ramdhan ji, Sh. Sagar Nagpal ji, Sh. Kawal Jolly ji, Mrs Meena dhall ji, Mrs Poonam malhotra ji and Mrs.Hema Jolly ji were present there.

Samiti counter at Maya Enclave, Hari Nagar

Samiti counter was organized on 15.12.2019 at Maya Enclave, Hari Nagar, New Delhi. Audience were briefed about the need for eye donation organ donation and body donation. They showed great interest and felt motivated . As a result many Brouchers and 15 forms were distributed. Out of 15 forms 2 completed forms were received immediately. Others promised to send completed forms in due course. Shri Shyam Sharma ji Ex Mayor and Shri Jagmohan ji were also present there.

' चौपाल ' की बैठक

दुर्गापुरी में स्वदेशी जागरण फाउंडेशन द्वारा संचालित संस्था 'चौपाल' की एक बैठक में 18.12.2019 को दधीचि देहदान समिति को समिति के कार्यो की जानकारी लोगो को देने के लिए आमंत्रित किया गया था। उत्तरी पूर्वी क्षेत्र की तरफ से संयोजक श्री योगेंद अग्रवाल, सह संयोजक श्री अनिल वर्मा और विश्वास शुक्ल ने भाग लिया, श्री योगेंद अग्रवाल जी ने लोगों को समिति द्वारा किये जा रहे अंगदान, देहदान और नेत्रदान के विषय मे जानकारी दी और वहां उपस्तिथ लोगों के कई सवालों का जवाब देते हुए उनकी शंकाओं का निवारण किया। काफी संख्या में लोगों ने नेत्रदान के प्रति रुचि दिखाई और कल फिर समिति की तरफ से वहां फॉर्म वितरण का कार्य किया जाएगा।

Prayer meeting of Late Shri Shyam Sunder Aggarwal

DDDS west organised camp at the prayer meeting of Late Shri Shyam Sunder Aggarwal at Gita Mandir Kirti Nagar between 3 pm to 4.30 pm on Saturday, 21 December 2019. Shri Ram Dhan ji offered Shradhanjali and motivated gathering about significance of Eye, Body and Organ Donation. We distributed 7 forms and 30 Brochures. Camp was attended by Sh.Ram Dhan ji, Sh.Sagar Nagpal, Sh. Ashok Ahuja, Smt.Hema Jolly and Sh. Ajay Bhatia.

ब्रह्मा कुमारी संगठन का सामूहिक मेडिटेशन

22.12. 2019 को ब्रह्मा कुमारी संगठन का सामूहिक मेडिटेशन विद्या भारती स्कूल, सूर्या नगर, ग़ाज़ियाबाद में संपन्न हुआ . इसमें लगभग 1500 लोगों नें भाग लिया. इस अवसर पर दधीचि देहदान समिति का स्टाल लगाया गया . 150 से अधिक लोगों नें ब्रोशर लिए व 32 लोगों नें संकल्प पत्रलिए .स्टॉल पर डा. विशाल चड्ढा , श्री अविनाश जी, श्रीमती कविता गोयल, डा.(श्रीमती) मनचंदा नें अपनी सेवायें दी.

देहदान सभा कृष्णा वंती जी - 26.12.2019 तिलक नगर

माता जी ज्यादा पढ़े लिखे नही थे पर जानते थे,नेत्र,अंग,व देह का दान कर परोकार किया जाता है ,बेटों को जिक्र किया व परागमन कर गए. बेटा एक तरफ व बाकी सारी बिरादरी दूजी तरफ, अन्ततः एक बेटा ही विजयी हुआ. सभा के बाद समाज मे बडी प्रतिष्ठा व समिति के संबोधन के पश्चात सबको एहसास हुआ व एक एक कर सभी आकर मिले व कई नए लोगों को भी लाये. 40 ब्रॉउच्चर बांटे गए ,30 फॉर्म भी दिए गए 15 के साथ गहन चर्चा हुई. प्रभावशाली अभिभाषण की सब ने बात की व कई शंकाएं दूर की. उपस्थित साथी रामधन नांगरु जी, जगमोहन सलूजा जी, सुनीता चढ़ा जी, अनिल शर्मा जी व प्रो कुलविन्दर सिंह.

S.D.Public School, Kirti Nagar

DDDS west organised a camp on 29 .12.2019 between 12 noon to 3 pm at S.D.Public School, Kirti Nagar on the occasion of celebration of Annual Derawal Day. We distributed 30 Brochures and 6 Pledge forms. Madam Poonam Malhotra Spoke about significance of Organ Donation Whole Body Donation and Eye Donation. It was well received by the gathering.

FARIDABAD VIBHAG

नेत्र जांच शिविर में दधीचि काउंटर

मानव जनहित एकता परिषद के द्वारा जी के इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल पर्वतीय कॉलोनी पार्ट वन मे तारा नेत्र चिकित्सालय के सौजन्य से 3 नवम्बर 2019 को 9:30 बजे से 1:30 बजे तक निशुल्क नेत्र जाँच 548 लोगों की आंखों की जांच कर 147 लोग को दवाइयाँ मुफ्त,180 मुफ्त चश्मा वितरित की गईं और मोतियाबिंद के मरीजों चयन कर उन्हें 28 निशुल्क ऑपरेशन के लिये ले जाया गया। इस कार्यक्रम में दधीचि काउंटर पर राजीव गोयल, डॉ. इंदू गुप्ता, हनीश भाटिया, आशीश मंगला, ने लोगो से देह-अंग दान पर जानकारिया साझा की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजीव कुशवाहा, मनीष शर्मा, संतोष यादव ,अरुण मिश्रा, एलआर मदान ,राकेश रक्कू , राकेश खटाना ,आशीष मंगला , संजीव तंवर, संजीव तिवारी ,जय शर्मा ,आलोक, हरेंद्र तोमर, नवीन सैनी, सूरज सुनील यादव, संतोष शर्मा , सुमित रावत , राजेश भूटिया अशोक तंवर , सतपाल खत्री, हनी बक्शी ,शैली बब्बर, ज्योति बब्बर , रेखा नैन ,अमरजीत रंधावा, आदि लोग मौजूद थे

करुणामयी संस्था पलवल

करुणामयी संस्था पलवल मे लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करती है। और बल्ड डोनेशन के लिए कैम्प लगाती है। इनके संस्थापक सदस्य श्री मनोज जी ने कुछ महीने पूर्व हमसे सम्पर्क में आऐ थे, जिन्होंने अपने वहां पर देह अंग दान व नेत्रदान का अभियान शुरू किया व स्वयं सपत्नीक और अन्य सदस्यों संग संकल्प पत्र भरे। रविवार दिनांक 17.11.19 वहां पर हमें रवि कालडा जी के सम्मान सभा में आमन्त्रित किया गया और वहां पर लगभग 100 लोगों को प्रेरित करने के लिए देहदान विषय पर वहां उद्धबोधन किया।

फरीदाबाद क्षेत्र की ओर से विकास भाटिया, गुलशन भाटिया, आशीष मंगला और सुनिता बंसल जी पहुंचे । वहां पर अपने फार्म व ब्रोशर वितरण किऐ व लोगों को प्रेरित करते हुऐ कुछ शंकाओं का निवारण भी किया। इसके लिए मनोज जी व उनकी टीम ने हमारा धन्यवाद किया व आने वाले समय इस तरह की ओर संगोष्ठियों के लिए निमंत्रण दिया।

आई पी कालोनी में रक्तदान शिविर में दधीचि काउंटर

महावीर इंटरनेशनल फरीदाबाद द्वारा पंजाबी सभा और सर्व सेवा समिति के सहयोग से छात्र दिवस के उपलक्ष्य मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर मे 3 युवको और 2 युवतियो ने अपने 18वे साल का पहला रक्तदान किया।

इस केम्प की विशेषता : कुल 50 रक्त्दानीयो ने रक्तदान किया, इसमे 20 से ज़्यादा महिलाओं ने रक्त् दान किया, 550वे गुरुपुरब के अवसर पर लगभग 1000 लोगो को प्रशाद वितरण किया गया . इसी रक्त्दान शिविर मे 5 लोगो ने देह्दान और नेत्रदान के लिये संकल्प पत्र भर दधीचि देह्दान समिति के साथ प्रण लिया, और 13 लोगो ने फोर्म व जानकारिया ली

दधीचि काउंटर पर फरीदाबाद टीम की ओर से राकेश माथुर, वी के बंसल सुनीता बंसल व आशीष मंगला जी ने अपना साथ दिया। पंजाबी सभा के श्री हरीश कोहली जी, महावीर इंटरनेशनल के श्री उमेश अरोडा जी व उनकी टीम को हमें अवसर देने के लिये हार्दिक साधुवाद्।

Counter at Rajai Vitran Samaroh

Rajai Vitran Samaroh was organised on 24.11.2019 by Jeev Kalyan Sanshthan, Sector 19, Faridabad . Around 200 people gathered on the occasion other than 200-300 recipients of quilts. Sh Narender Gupta, MLA presided over the function.

People showed good interest in the subject. Some 15 forms were distributed and information on the subject was shared with many other persons.

Sh Narinder Bansal, Sh Ashish Mangla, Smt Sunita Bansal, Smt Saroj Bala and Sh Vikas Bhatia manned the counter.

वैश्य समाज, सेक्टर 28-31, फरीदाबाद का 26वाँ वैश्य वार्षिक महोत्सव

वैश्य समाज,सेक्टर 28-31फरीदाबाद के 26वाँ वैश्य वार्षिक महोत्सव का आयोजन रविवार 24 नवम्बर 2019 को कम्युनिटी सैन्टर सैक्टर 31 में किया गया जिसमें दधीचि देहदान समिति का काउंटर शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक लगाया गया| समारोह में मंच संचालन करते हुए समाज के महामंत्री श्री बी.आर. सिंगला जी ने मंच से दधीचि देहदान समिति का स्टाल लगा होने का बताते हुए उपस्थित श्रोताओं से देह-अंग दान का संकल्प लेने की अपील की| कार्यक्रम में चौ. कृष्ण पाल गुर्जर-केन्द्रीय मंत्री, श्री दीपक मंगला–विधायक, श्री नरेंद्र गुप्ता-विधायक, श्री विपुल गोयल आदि सम्मिलित हुए|

दधीचि काउंटर पर क्रमशः श्रीमती सुनीता बंसल, डॉ. इन्दू गुप्ता, श्रीमती अर्चना गोयल, सर्वश्री नरेंद्र बंसल, सुरेंद्र गुप्ता, संजीव गुप्ता, वी.के. बंसल, राजीव गोयल ने समय दिया| लगभग 15 लोगों ने जानकारियां लेकर फॉर्म लिए|

सेवा संगम में दधीचि देहदान समिति मथुरा चैप्टर का स्टॉल

23 - 24 November 2019 मथुरा में सेवा संगम में दधीचि देहदान समिति मथुरा चैप्टर के स्टॉल पर लगभग 2 सौ बंधुओं ने संपर्क किया तथा 14 लोगों ने देहदान का संकल्प लिया व अन्य सभी लोगों ने इस संस्था से जुड़ने को अपना मंतव्य दिया। इस अवसर पर अपने स्टॉल पर फिजियो थेरेपी तथा मसाज के विभिन्न उपकरण लगाए गए जिसका सभी भगिनी व भाइयों ने लाभ लिया। 

मासिक महिला संगोष्ठी कार्यक्रम में देहदान विषय पर प्रस्तुति

 06.12.2019 को भारत विकास परिषद के सेक्टर 14, फ़रीदाबाद स्थित कार्यालय में परिषद की महिला सदस्यों को देह अंग दान के विषय पर जानकारी देने के लिए साँय 4 से 5 बजे के बीच विशेष तौर पर आयोजित किया गया। समिति की और से डॉक्टर इंदू गुप्ता जी ने मंच द्वारा बहुत सुंदर तरीक़े से विषय को प्रस्तुत किया।

 परिषद से लगभग 60 महिला सदस्यों ने इस में अपनी उपस्थिति दर्ज की। समिति के अन्य सदस्यों में श्रीमती अर्चना गोयल, श्रीमती सुनीता बंसल व श्रीमती सरोज बाला भी शामिल हुए।समिति का स्टाल भी लगाया गया, जिस के द्वारा श्री नरेंद्र बंसल ने लोगों को पमफलट्स बाँटे व रेजिस्ट्रेशन किया।

 परिषद की महिला शाखा की संयोजिका श्रीमती रेणु गर्ग व अन्य सदस्यों ने इस विषय के महत्व व उपयोगिता को समाज के लिए ज़रूरी बताया व समिति के प्रयासों की सराहना की।

समाज में इस विषय पर जागरूकता का प्रसार करने की दृष्टि से कार्यक्रम उपयोगी रहा।

सेव अरावली ट्रस्ट द्वारा अरावली जंगल यात्रा

सेव अरावली ट्रस्ट द्वारा अरावली जंगल यात्रा का आयोजन 8 दिसम्बर 2019 को सुबह 6 बजे से 9 बजे तक किया गया। सेव अरावली जंगल यात्रा मैं 100 से डेढ़ सौ लोगों को अंगदान देहदान नेत्र दान के लिए आशीष मंगला जी ने जागरूक किया और बताया कि दधीचि देहदान समिति फरीदाबाद और एनसीआर में लगातार काम रही है

भारत विकास परिषद के डायबीटीस एवं होम्योपैथी परामर्श कैम्प

भारत विकास परिषद के डायबीटीस एवं होम्योपैथी परामर्श कैम्प में 15 दिसम्बर 2019 को नेहरु ग्राउंड, एन आई टी में सुबह 8 से 10 बजे तक दधीचि काउंटर लगाया गया। कार्यक्रम में श्रीमति सीमा त्रिखा, विधायक बड़खल मुख्य अतिथि थीं और लगभग 125 लोगों ने शिविर में परामर्श लिया। श्रीमति सीमा त्रिखा ने देह दान के लिये संकल्प पत्र भरकर वहीं दिया। राजीव जी ने उपस्थित लोगों को समिति के कार्य की जानकारी दी। आशीष जी, विकास जी और राजीव जी ने लोगों को देह-अंग दान के लिये जागरुक किया और पत्रक व फॉर्म दिये।

मिशन जागृति द्वारा ‘बिटिया – संवेदना के लिये मुहिम’

मिशन जागृति द्वारा ‘बिटिया – संवेदना के लिये मुहिम’ 15 दिसम्बर 2019 को खुला रंगमंच, सैकटर 12, फरीदबाद में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मनाया गया। इसमें बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। साथ में मानव सेवा कार्यों में लगे संगठनों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुश्री सीमा त्रिखा, विधायक बड़्खल ने पुरस्कार और सम्मान पत्र दिये। दधीचि देह दान समिति का भी सम्मान किया गया। समिति के काउंटर पर राकेश जी, सरोज जी, नरेंद्र जी, आशीष जी, हनीश जी, और राजीव जी ने लोगों को देह-अंग दान के बारे में जानकारियां, पत्रक और फॉर्म दिये। प्रवेश मलिक जी और सभी आयोजक साथियों को साधुवाद।

राजस्थान एसोसिएशन द्वारा स्पर्श चिकित्सा शिविर

राजस्थान एसोसिएशन द्वारा स्पर्श चिकित्सा शिविर 15 दिसम्बर 2019 को दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक राजस्थान सेवा सदन, सैक्टर 10, फरीदाबाद में लगाया गया जिसमें चंडीगढ़ से आये डॉ. वीरेंद्र शर्मा द्वारा पुराने जोड़ों के दर्द का नि:शुल्क इलाज किया गया। इस कार्यक्रम में दधीचि काउन्टर पर सरोज जी, सुनीता जी, संगीता जी, गुलशन जी, और आशीष जी ने देह-अंग दान के बारे में जानकारियां, पत्रक और फॉर्म दिये। संयोजकों, श्री विमल खंडेलवाल, श्री डी. के. माहेश्वारी आदि का हमें देह-अंग दान जागरुकता फैलाने के लिये अवसर देने के लिये धन्यवाद।

एलाएन्स क्लब, पलवल सिटी हार्ट द्वारा 8 वां सामुहिक विवाह कार्यक्रम

एलाएन्स क्लब, पलवल सिटी हार्ट द्वारा 8 वां सामुहिक विवाह कार्यक्रम में 21 दिसम्बर 2019 को ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित किया गया जिसमें 16 जोड़ों का विवाह हुआ। इसमें दधीचि काउन्टर लगाया गया जिसपर करुणामयी संस्था, पलवल के मनोज छाबड़ा जी ने अपने साथियों के साथ समय दिया और लोगों को देह-अंग दान के बारे में जानकारियां और संकल्प पत्र दिये।

अग्रवाल वैश्य समाज का रक्तदान शिविर 22 दिसम्बर 2019 को

अग्रवाल वैश्य समाज, डबुआ जवाहर कॉलोनी, एन आई टी फरीदाबाद, मानव सेवा समिति और राजस्थान मित्र मंडल के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर रविवार 22 दिसम्बर 2019 को अग्रवाल धर्मशाला, एयरफोर्स रोड, जवाहर कॉलोनी, एन आई टी फरीदाबाद में प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाया गया। इस कार्यक्रम में दधीचि काउंटर पर श्री वी के बंसल, आशीष जी और सुनीता जी ने लोगों को देह-अंग दान के बारे में जानकारियां, हमारे पत्रक और फॉर्म दिये।

थैलेसिमिया ग्रस्त बच्चों के लिए रक्तदान शिविर

थैलेसिमिया ग्रस्त बच्चों के लिए रक्तदान शिविर रविवार 22 दिसम्बर 2019 को रोटरी क्लब फरीदाबाद एन आई टी और फ्रंटियर ह्युमैनिटि ग्रुप द्वारा 2ई, नियर ई एस आई डिस्पेंसरी नं. 2, एन आई टी फरीदाबाद में प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाया गया। इसमें बन्नुवाल वेल्फेयर एसोसिएशन और पंजाबी सेवा दल का भी सह्योग रहा। इस कार्यक्रम में दधीचि काउंटर पर सरोज जी, गुल्शन जी, राजीव जी और विकास जी ने देह-अंग दान के बारे में जानकारियां, ब्रोशर और फॉर्म दिये। सुदर्शन भाटिया, गुरमीत सिंह, हरभजन सिंह, सन्नी भाटिया और उनकी टीम को हमें देह-अंग दान जागरुकता के लिये अवसर देने के लिये आभार्।

UTTRI DELHI VIBHAG


Awareness Programme at Arya Samaj Mandir , Ashok Vihar

On 17.11.2019 Dadhichi Deh Dan Samiti arranged a Table at Arya Samaj Mandir Ashok Vihar. Around 140 peoples were made aware of objectives & functioning of the Samiti and motivated for Eyes, Organ & body donation.13 duly completed pledge forms were received on the spot. Smt Renu Badlani, Smt Sudha Soni, Sh Ramesh Bhatia, Sh Mahendar Choudhary, Sh Sudhir Kalra and Sh Mukesh Dua participated.

Shradhanjali Sabha of Dehdani Sh Mahinder Kumar Santholia

Shradhanjali Sabha of Dehdani Shree Mahinder Kumar Santholia was held on 22.11.2019 at 04 PM at Shri Balaji Babosa Mandir, Pkt-13, sector 24, Rohini. Sh Vinod Agarwal offered the tributes on behalf of Samiti to the departed soul and expressed our gratitude’s to the family for their bold decision for donating Eyes & Body which sets an example for the cause of humanity. He also motivated the audience for Eye, Organ & Body Donations. More than 100 people were given the information about our mission. Literature & pledge form were distributed.

At the time of donation representative of DDDS North were present at their residence. Audience & family of the donner was highly appreciative of our mission and thanked the volunteers for the cooperation extended to them at the time of crises. Sh. Vinod Agarwal, Sh. MS Thakur & GP Tayal from Dadhichi Deh Dan Samiti Uttari Delhi Zone participated in the Shradhanjali Sabha.

Awareness programme in Blood Donation & Health Checkup Camp

On the occasion of Jayanti of Dehdani Sh Mange Ram Garg ji (Sansthapak pattern Dadhichi Deh Dan samiti) blood donation & health checkup camp has been organized on 23 Nov. 2019.

An awareness program on eye, organ & body donation was arranged by DDDS North team in the above camp. Lots of people showed their interest in our mission. Approx. 250 people visited our counter. Queries raised by the visitors were answered. Pledge form & literature were distributed. 25 pledge form duly completed were received on the spot. Some more pledge forms are awaited.

Dr. Kirti Vardhan Sahani, Sh. Vinod Agarwal, Sh. Hari Parkash Gupta, Sh. R.P.Agarwal, Sh. NR Jain, Sh. Mahinder Choudhary, Sh. Ramesh Bhatia, Sh. Sudhir Kalra, Sh. VK Gupta, Smt Asha Golani & Smt Sudha Soni participated on behalf of Samiti.

Awareness through Slogan Panel at Keshav Puram

On 28.11.2019 Dr. ATUL GUPTA physician & cardiologist displayed our slogan panel in his clinic at Keshav Puram. He also assured that he will also motivate people for this noble cause. Sh Sudhir kalra made it possible.

Awareness through Slogan Panel at Keshav Puram

On 02.12.2019 slogan panel was displayed at M/s Anil Medical main market Ashok Vihar by Sh Sudhir Kalra

Awareness programme at Arya Samaj Mandir, Ashok Vihar

On 7th & 8th December an awareness camp on organ & body donation was arranged on the occasion of 46th annual function of Arya Samaj at Phase-1, Ashok Vihar. 150 people were motivated. Pledge form & literature were distributed. 7 pledge form duly completed were received on the spot. Sh Hari Prakash Gupta, Sh R.P. Agarwal, Sh Ramesh Bhatia, Smt Sudha Soni, Sh Sudhir Kalra & Sh Mahinder Choudhary participated on behalf of Dadhichi Deh Dan Samiti Uttari Vibhaag.

Blood Donation Camp At Gujranwalan

On 25.12.2019 Dadhichi Deh Dan Samiti table was arranged in a blood donation camp at Amardev Public School Ground, Gujranwalan town. 300 people were motivated for eye, organ & body donation. Literature & Pledge form were distributed. Nigam Parshad Smt Seema Gupta visited and showed her interest in motivating the people. Sh. Mahendar Choudhary, Sh. Mukesh Dua, Sh. Ramesh Bhatia participated on behalf of the Samiti.

देह एवं नेत्रदानी श्री आत्मा राम जी कोकडा की प्रेरणा एवं श्रद्धांजलि सभा

आज सायं देह एवं नेत्रदानी श्री आत्मा राम जी कोकडा की प्रेरणा एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन झूलेलाल अपार्टमेंट के सभागार में किया गया जिसमें सात सौ से अधिक व्यक्तियों की भागीदारी रही। प्रेरणा सभा का संचालन राजेश जी चेतन ने किया । समिति की ओर से विनोद अग्रवाल ने परिवार का आभार एवं साधुवाद व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को श्रधांजलि अर्पित की उन्होंने कहा कि यह महान कार्य से आप का परिवार महर्षि दधीचि के समतुल्य बन गया है ।

समिति की ओर से विनोद जी के अतिरिक्त जी पी तायल जी, नाथूराम जैन, लोकेश जी, क्रष्ण कान्त जी, मीना अग्रवाल जी, एवं पी एस अरोड़ा जी उपस्थित रहे।

इस सभा में लगाए गए स्टाल पर दस संकल्प पत्र भरे गऐ। और पचास से अधिक लोगों ने सम्पर्क किया ।