Home
Print
Next
Previous

दिल्ली हाई कोर्ट की पहली महिला जज लीला सेठ का देहदान

औरतें हमेेशा से ही दुनिया को अच्छी सीख देती रहती हैं। आज शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र होगा जिसमें महिलाओं की हिस्सेेदारी न हो। आज हम बात कर रहे हैं लीला सेठ की,जिन्होने कानून के क्षेत्र में कई इतिहास रचे थे। वह पहली महिला थी जिन्होने लंदन बार की परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया था। वह भारत में उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश बनने वाली पहली महिला थीं।

करीब दो साल पहले वह दधिचि देह दान समिति के अध्यक्ष आलोक कुमार के संपर्क में आईं और उन्होंने मृत्यु के उपरांत देहदान का फॉर्म भरा था ।

शुक्रवार, 5 मई 2017 रात दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया । उनकी बॉडी को Army College of Medical Sciences की रिसर्च करने में दे दिया । जिससे डॉक्टरों का नए प्रयोग करने में मदद मिल सके।

इससे पहले AIIMS में हर साल शरीर रचना विभाग को रिसर्च के लिए जो बॉडी मिलती है वह 50 से 60 साल के लोगों की होती हैं। जहां 80 साल के बाद लोग अंग दान करने से भी कतराते हैं, वहीं उन्होने अपनी बॉडी को ही दान कर दिया। जो लोगों के लिए प्रेरणा है।