Home
Print
Previous

गतिविधियाँ

Zoom par chai charcha

On 04 May, 2020 DDDS North organized 'Zoom par chai charcha' on Organ Donation & Body Donation with the coordination of Kavi Rajesh Chetan, Bhiwani Parivaar maître Sangh & Chetana. Main speaker of the event Sh Alok Kumar Ji, Patron of Dadhichi Deh Dan Samiti & International working President Vishva Hindu Parishad addressed the audience about the importance of Dehdan & Angdan and the spiritual value of the donation. He also shared some of his personal experience. During question hour queries from audience were answered by Sh Alok Ji. At last Sh Vinod Agarwal Convener DDDS North thanked Sh. Alok Kumar ji, Sh. Rajesh Chetan Ji & the audience for their participation.

भारत विकास परिषद की ज़ूम संगोष्ठी

भारत विकास परिषद ने होम्योपैथिक डॉक्टर्स एसोसिएशन, फरीदाबाद और दधीचि देह दान समिति के सह्योग से देह-अंग दान पर एक ज़ूम संगोष्ठी का आयोजन शनिवार 9 मई 2020 को शाम 5 बजे किया जिसमें लगभग 70 लोगों ने सह्भागिता की। डॉ. ललित अग्रवाल ने आयोजकों की ओर से सबका स्वागत किया और मुख्य वक्ता श्री आलोक कुमार जी को वक्तव्य देने के लिये आमंत्रित किया। आलोक जी ने संगोष्ठी में सम्मिलित लोगों को देह-अंग दान के बारे में और समिति के कार्यकलापों की जानकारी साझा कीं। बाद में श्रोताओं के प्रश्नों और जिग्यासाओं का समाधान भी आलोक जी के द्वारा किया गया। भारत विकास परिषद से सर्वश्री एस आर मित्तल-प्रधान, दिनेश गर्ग- कोषध्यक्श, नीरज बंसल, राजकुमार, होम्योपैथिक डॉक्टर्स एसोसिएशन से डॉ. अशोक अग्रवाल, डॉ. दिलीप अग्रवाल, डॉ. सिमरन कौर, डॉ. ललित अग्रवाल और ज़ूम मिटिंग की व्यवस्था करने के लिये डॉ. शतायु अग्रवाल का हार्दिक आभार।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ज़ूम संगोष्ठी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, फरीदाबाद ने दधीचि देह्दान समिति के सह्योग से ज़ूम संगोष्ठी का आयोजन बुधवार 13 मई 2020 को देह-अंग दान विषय पर किया गया। इस संगोष्ठी में 100 लोगों ने सह्भागिता की। माननीय श्रीकृष्ण सिंघल जी ने विषय प्रस्तुति करते हुये लोगों को देह-अंग दान के महत्व को बताते हुये सबका स्वागत किया। उन्होंने बताया कि आलोक जी के माता- पिता और राष्ट्र ऋषी नानाजी देश्मुख का भी देह दान हुआ था। मुख्य वक्ता श्री आलोक कुमार जी ने देह-अंग दान के बारे में विस्तार से लोगों को बताया और समिति के कार्यों की भी विस्तार से चर्चा की। फिर खुले प्रश्न मंच में आलोक जी ने श्रोताओं के प्रश्नों और जिग्यासाओं का भी समाधान किया। सर्वश्री श्रीकृष्ण सिंघल जी, दीपक ठुकराल जी एवम समस्त श्रोताओं का हार्दिक आभार।

उत्तर पूर्वी विभाग की ऑनलाइन बैठक

15 मई 2020 को दधीचि देहदान समिति उत्तर पूर्वी विभाग की ऑनलाइन बैठक ज़ूम एप्प के माध्यम से हुई। इस मीटिंग में समिति 32 पदाधिकारियों ने भाग लिया। समिति के संस्थापक व विश्व हिन्दू परिषद के कार्यध्यक्ष श्री आलोक कुमार ने कोरोना काल में अपने को सुरक्षित रखते हुए समाज का कैसे भला किया जा सकता है और भारतीय संस्कृति किस प्रकार हमें इस महामारी से जीत कर बाहर निकलने में सहायक है,उस पर प्रकाश डाला। उन्होंने दधीचि के उत्तर-पूर्वी विभाग के कार्यकर्ताओं द्वारा समाज मे जरूरतमन्दों के लिए भोजन बनाने ,वितरण व कच्चे राशन के वितरण व रक्त की कमी से जूझ रहे अस्पतालों के लिए रक्त दान के लिए भी प्रशंसा की। उन्होने यह भी कहा की ये हमारी पुरातन सभ्यता का ही परिणाम है कि जहां अति विकसित देश भी इस महामारी से निपटने में असफल हो रहे है, वही भारत मे उतने संसाधन नही होने पर भी हमने इस महामारी को काफी हद तक नियंत्रित किया है। उन्होंने आह्वाहन किया कि इस समय मंथन करे कि कैसे लोगो को देहदान अंगदान के लिये समाज मे प्रेरित करे। समिति के अध्यक्ष श्री हर्ष मल्होत्रा ने कोरोना संकट की घड़ी में देहदान व अंगदान नही हो पा रहा है,इस पर अपना दुख प्रकट किया।उन्होंने कार्यकर्ताओ को कहा कि इस समय मे जिन से भी मिले, उनसे देहदान व अंगदान पर चर्चा जरूर करे, जिससे जब भी लोकडाउन खुले तो लोग इसे स्वीकार कर सके। उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता जी ने बताया कि इस दौरान 9 लोगो का देहदान व 11 लोगो का नेत्रदान कोरोना की महामारी की वजह से नही हो सका।उन्होंने लोकडाउन खुलने की आशा प्रकट की,ताकि दान प्रकिया फिर से शुरू हो सके। उत्तर पूर्वी विभाग के संयोजक योगेन्द्र अग्रवाल ने इस संकट काल मे उनके द्वारा भोजन ,राशन वितरण व रक्तदान के बारे में बताया ।उसके पश्चात उन्होंने सभी को मीटिंग में जुड़ने पर धन्यवाद किया

पश्चिमी दिल्ली क्षेत्र की पहली zoom मीटिंग

15.5.2020 को दधिची देहदान समिति पश्चिमी दिल्ली क्षेत्र की पहली zoom मीटिंग हुईं जिसमे 55-65 मेम्बर्स रहे.

समिति के अध्यक्ष श्री हर्ष जी ने त्रेमासिक इजॉर्नल की सारी खूबियों को बड़ी बारिकी से बताया तो साथियों को अहसास हुआ कि वो कुछ खास छोड़ रहे थे. पश्चिमी क्षेत्र के संयोजक श्री रामधन जी ने बड़े ही सुंदर शब्दों में सबको प्रेरित करते हुए इन दिनों में भी जो काम रक्तदान प्लाज्मा दान के जरिए से हुआ बताया. अन्य सेवा अन्न जल भोजन के कार्य भी सर करते रहे जिसकीकहीं जिक्र भी नही करते. पैक करके राशन, अन्य कई कार्य जो हमारे कार्यकर्ता बिना शोर तामझाम के बड़े सावधानी सुरक्षा में रहकर सतत कर रहे हैं.

मुख्य वक्ता,संस्थापक श्री आलोक कुमार जी ने मंत्रमुग्ध कर देने वाले अभिभाषण में न केवल नाजुक समय मे संयम व संस्कारों को कुंजी बताया बल्कि अनेक क्षणिकाओं व उदाहरणों से अपनी बात को सरलता से रखा जो देहदान के परोपकार तक पहुंची . बीते जमाने मे के ऐसे काम थे जो हमारे रोजाना संस्कृति का हिस्सा थे जैसे घर आने पर बाहर ही चपल उतारना, हाथ पांव धोकर अंदर ही आना, हाथ न मिलाना, बल्कि जोड़कर प्रणाम करना इत्यादि तो आज कोरोना में आपको नए लगें ये हमारे पुराने संस्कार सदीव ही हैं.

पशु मरे तो भी दस काम सवार दे नर मरे तो किसी काम न आये ये गुरबाणी में कबीर जी के श्लोक में आया जो आज भी तार्किक है पर हम इसे परिवर्तित कर सकते हैं नेत्र,अंग व देहदान का प्रण लेकर आलोक जी के ये उद्गार रोंगटे खड़े कर देने वाले थे,आँखों नम कर श्रोता अपनी सार्थकता देख रहे थे. आज बेशक हमारा कार्यक्षेत्र दिल्ली ncr है पर प्रेरणा विश्व भर को है,आओ सब इस मिशन को और सक्षम बनाए ताकि भारत और सबल व निरामयः हो सके.

फरीदाबाद शाखा कार्यकारिणी की ज़ूम बैठक 17.5.2020 को

दधीचि देहदान समिति (फ़रीदाबाद शाखा) की कार्यकारिणी बैठक 17.5.2020 को ऑनलाइन ज़ूम ऐप्लिकेशन के माध्यम आयोजित किया गया। इसमें समिति के संस्थापक एवम् अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद, श्री आलोक कुमार जी, महामंत्री श्री कमल खुराना जी, उपाध्यक्षा श्रीमती मंजू प्रभा जी एवम् कार्यकारिणी मंडल के समस्त सदस्यों सहित 15 लोगों ने भाग लिया।

माननीय श्री आलोक कुमार जी ने अपने संभाषण में कोरोना महामारी के कारण बदली परिस्थियों में समिति के कार्यक्रमों का प्रारूप कैसा रहेगा, विषय पर चर्चा की। इस दौरान देह-अंग दान भी नहीं हो पा रहे, इस पर भी चिंता ज़ाहिर की। आस्वासन दिया कि इस बारे सम्बंधित विभाग में बात की जाएगी। उन्होंने बताया कि समिति का उद्देश्य चूँकि स्वस्थ सबल भारत है, हमारे साथी इस दिशा में अन्य काम जैसे कि रक्त दान या जरूरतमंदो के लिए भोजन/राशन आदि की व्यवस्था करने में सहायक हो रहे हैं।

अन्न दान के महत्व को समझाने के लिए उन्होंने राजा श्वेत की कथा, जिस का वृतांत वाल्मीकि रामायण के उत्तरकान्ड में आता है, भी सुनायी। राजा श्वेत को अपने जीवन काल में किए पुण्यकर्मों के कारण स्वर्ग में सभी ऐश्वर्य एवं सुखों का भोग मिला, पर अन्न दान न करने के कारण उन्हें अपनी क्षुधा शांत करने के लिए अपने ही शव का मांस खाना पड़ता था।

उन्होंने आज के इस महामारी के समय में भारतीय संस्कृति की प्रासंगिकता व इस की श्रेष्ठता पर भी प्रकाश डाला। सबसे विकसित देश भी हमारे संस्कार अपना रहे हैं। कमल जी ने बताया कि लॉक्डाउन में देह-अंग दान नहीं हो रहे इस कारण 24 संकल्पकर्ताओं का इन दिनों में पूर्ण नहीं हो पाया।

फ़रीदाबाद शाखा संयोजक, श्री राजीव गोयल जी ने बताया कि इस बीच फ़रीदाबाद से भी तीन लोगों के देह अथवा नेत्र दान होने से रह गए। उन्होंने अन्य शाखाओं द्वारा इस समय किए जा रहे समाज सेवा के अन्य कार्यों की चर्चा की व जल्द ही जारी किये जाने वाले ई-जर्नल का व्यापक रूप से प्रसार करने के लिए सभी से आग्रह किया। अंत में उन्होंने बैठक में भाग लेने के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का धन्यवाद किया।

दक्षिण दिल्ली की ऑनलाईन बैठक

दधीचि देहदान समिति की विषय : चलो बनाएं स्वस्थ सबल आत्मनिर्भर भारत पर 31.5.2020 को होने वाली वेबिनार को सफल बनाने के लिए समिति के दक्षिण दिल्ली के सयोंजक श्री दीपक गोयल जी ने एक ऑनलाईन बैठक का आयोजन 24.5.2020 को किया जिसमें समिति के अध्यक्ष श्री हर्ष मल्होत्रा जी एवं महामंत्री श्री कमल खुराना जी सहित कई जाने माने लोगों ने भाग लिया था। समिति के करीब 24 लोगों ने अपने अंदाज में कार्यक्रम की सफलता के लिए अपने सुझाव दिए एवं अपनी ओर से अधिक से अधिक लोगों को इस कार्यक्रम में जोड़ने की कोशिश करने की बात भी कही। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री हर्ष मल्होत्रा जी ने हमारा मार्गदर्शन किया और कहा कि हमें अपनी अपनी ड्यूटी फिक्स करके वेबिनार को एक सफल आयोजन बनाना है और अधिकाधिक लोगो को इस वेबिनार में जोड़ना है। समिति के महामंत्री एवं जाने माने लोगों के मार्गदर्शन से भी हमें अपने मिशन वेबिनार को एक नए जोश के साथ पूर्ण करने की दिशा मिली और हम सब मिल कर इसे अवश्य ही सफल बनाएंगे।

प्रेरणा देने का कार्य प्रारंभ

कारोना लम्बा समय ले रहा है। हमारे कार्यकर्ता / कार्यकर्त्रियों ने कारोना से सावधानियां रखते हुए फोन पर लोगों को देहदान अंगदान का संकल्प लेने के लिए प्रेरणा देने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। 25.05.2020 को कर्मठ कार्यकत्री श्रीमती हेमा जी ने प्रेरणा देते हुए तीन बन्धुओं से पति की सहायता से फार्म पूर्ण करवा कर लें आईं। साथ में तीन चैक भी मिले । कुल राशि 1500/- दान स्वरूप भी मिले। हेमा जी व उनके पति श्री कंवर जौली जी का धन्यवाद। इसे हम पश्चिमी क्षेत्र की सोच भी कह सकते हैं।

उत्तरी दिल्ली क्षेत्र की zoom cloud पर एक बैठक

31 मई रविवार को आयोजित होने वाले वेबीनार के लिए अधिकतम भागीदारी से सबंध में उत्तरी दिल्ली क्षेत्र ने 26 मई 2020 बुद्ध वार को सांय 4.30 बजे zoom cloud पर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें 28 साथियों ने भागीदारी की थी । इस बैठक में पूरी कार्य रचना बनाकर, उस पर चर्चा कर अधिकतम लोगों तक कार्य क्रम की सूचना पहुँचाने की योजना बनाई गई ।

इसी क्रम में अपनी तैयारियों का आकलन करने के लिए आज फिर शाम 4.30 बजे zoom cloud पर एक बैठक आयोजित की गयी जिसमें 24 साथियों ने भागीदारी की।

बैठक में चर्चा और प्राप्त आकड़ों के आधार पर उत्तरी दिल्ली छेत्र ने 21100 से अधिक लोगों तक कार्य क्रम की सूचना पहुँचाई जा चुकी है। और इस अनुमान के मुताबिक हम अपने क्षेत्र से इतने व्यक्तियों की उपस्थिति की आशा कर सकते हैं, जिसको चमत्कारी कहा जा सकता है।

सभी साथियों ने अब 1 to 1 बात करने के लिए कहा है।

सभी के धन्यवाद और शान्ति मंत्र के साथ बैठक का समापन किया गया ।

पूर्वी दिल्ली का वेबीनार

दिनांक 30/5/2020, साय 4.30 पर दधीचि देहदान समिति, पूर्वी दिल्ली के द्वारा वेबीनार का आयोजन किया गया जिसमे आगामी रविवार को पूज्य दीदी माँ साधवी ऋतम्बरा जी का समय जो कि दधीचि देहदान समिति, को "आत्म निर्भर भारत" के विषय में एक वेबमिनार के रूप में मिला है वा कार्यक्रम को सफल बनाने के बारे में चिंतन हुआ, जिसमे हमे श्रीमान महेश पंत जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दधिची देह दान समिति का मार्गदर्शन हमे प्राप्त हुआ, महेश जी ने हमे दधीचि देहदान समिति कार्यो की विस्त्रित जानकारी दी वा आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये, वेबमिनार में लगभग 15 लोग उपस्थित हुए जिसमे डॉक्टर विशाल चड्डा जी, उपाध्यक्ष, दधीचि देहदान समिति संचित वाजपेयी, सह संयोजक, पूर्व दिल्ली, अमित जी, कार्यलय सचिव, दधीचि देहदान समिति, एडवोकेट रोहित जी, दिनेश जी, निर्भय जी, गोविंद जी, पुष्प जी, किरण जी, शिप्रा जी, अनिता जी, कंचन जी, उमा जी, राधा जी व अचल जी वेबमिनार मे उपस्थित रहे।

हरेन्द्र डोलिया
संयोजक, पूर्वी दिल्ली
दधिची देह दान समिति

कोरोना वैश्विक महामारी के विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी

दधीचि देहदान समिति, दक्षिण दिल्ली ने 13.6.2020 को कोरोना वैश्विक महामारी के विषय पर एक ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन कराया । गोष्ठी का आरंभ दक्षिण दिल्ली के सयोंजक श्री दीपक गोयल जी ने किया और सभी उपस्थित लोगों का स्वागत किया। सौ वर्ष तक स्वस्थ रह कर जीने की वैदिक प्रार्थना के पश्चात समिति के अध्यक्ष श्री हर्ष मल्होत्रा जी ने उपस्थित लोगों को दधीचि देह दान समिति के कार्यकलापों से अवगत कराया। गोष्ठी के प्रमुख वक्ता अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान के डॉक्टर डा0 महेश व्यास जी ( अ.भा. आयुर्वेदिक संस्थान ) जी ने सभी उपस्थित लोगों को कोरोना महामारी के संदर्भ में सभी पहलुओं पर अति आवश्यक जानकारी सांझा की और सभी लोगों को संयमित और घरेलू उपचारों से स्वस्थ रहने की जानकारी दी और कहा के हमें दादी नानी के जमाने से प्रेरित हो कर जीवन जीना चाहिए। साथ ही डॉक्टर महेश व्यास जी ने हमें याद दिलाया कि प्रार्थना, हवन, तुलसी, गिलोय, रसोई में प्रयोग होने वाले मसालों जैसे लोंग, दालचीनी, कालीमिर्च, पिपली, हल्दी, सोंठ, तिल, घी - तेल इत्यादि महत्वपूर्ण चीजों को अपने जीवन में एक विशेष स्थान देना चाहिए। जिनके प्रयोग से मनुष्य न केवल कोरोना बल्कि और भी कई बढ़ी बीमारियों से छुटकारा पा सकता है। डॉक्टर महेश व्यास जी ने आचार - व्यवहार के नियम भी लोगों से सांझा किए और लोगों को एक सात्विक जीवन शैली अपना कर, सभी प्रकार के घरूले नुस्खे अपने दैनिक जीवन में प्रयोग करके अपने को, अपने परिवार को एवं समाज को कोरोना से दूर रहने की राय दी। करोना से बचने के लिए सामाजिक दूरी और स्वछता पर भी ज़ोर दिया। डॉक्टर साहिब ने कई आयुर्वेदिक दवाओं के बारे में भी लोगों को बताया।

करीब 100 लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया, समिति के संस्थापक श्री आलोक कुमार जी, अंतर राष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष, विश्व हिन्दू परिषद् और बहुत से वरिष्ठ जनों ने अपने अपने परिवाजनों के साथ इस कार्यक्रम से जुड़े और बहुत ही लाभकारी जानकारी प्राप्त की और अपने प्रश्नों के उत्तर भी डॉक्टर साहिब से पूछे, जिनका डॉक्टर महेश जी ने बहुत ही संतोष जनक जवाब भी दिया। इस प्रकार के कार्यक्रम यदि समय समय पर होते रहें तो स्वस्थ, सबल भारत के निर्माण में अधिक समय नहीं लगेगा। अंत में लोक कल्याण की प्रार्थना के साथ गोष्ठी को विराम दिया गया।

विश्व रक्त दान दिवस

14 जून 2020 को विश्व रक्त दान दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में दधीचि देहदान समिति, दक्षिण दिल्ली का स्टाल भी लगाया गया, जहाँ रक्त दान के लिए आने वाले प्रत्येक महानुभावों को व्यक्तिगत रूप से नेत्रदान एवं अंगदान की जानकारी दी गई। क्षेत्र के 12 नागरिकों ने अंगदान में अपनी रूचि दिखाई और अपने परिवार के साथ अंगदान करने का संकल्प लिया।