गतिविधियाँ
पालीवाल समाज के नववर्ष पर दधीचि देहदान समिति का स्टाल31 दिसम्बर 2017 को पालीवाल समाज का हर वर्ष की भांति नववर्ष पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इस आयोजन में दधीचि देहदान समिति का स्टाल भी लगाया गया।
इस स्टाल पर कई महानुभावों ने इसमे रुचि दिखाई।4 लोगो ने फार्म भी लिए। स्थानीय पार्षद व पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता सदन श्री संतोष पाल जी ने हमारी समिति के बारे में बहुत अच्छा बोला ।
सबसे आग्रह भी किया कि समाज मे दधीचि देहदान समिति द्वारा किये जा रहे कार्यो को लोगो तक पहुंचाए। इस कार्यक्रम में समिति की ओर से नरेंद्र संत, योगेन्द्र अग्रवाल व धर्मेंद्र शर्मा जी ने सहयोग किया
न्यू मोती नगर में स्व. श्रीमती कौशल्या देवी जी की श्रद्धांजलि सभास्व. श्रीमती कौशल्या देवी जी की श्रद्धांजलि सभा 8/1/18 को न्यू मोती नगर में हुई. माता जी के नैत्रदान हुए थे जिसमें संस्था की तरफ से स्टाल लगाया गया जिसमें श्री अजय भाटिया, श्री रामधन जी, श्रीमती पूनम मलहोत्रा, श्रीमती नीरू छाबड़ा द्वारा सहयोग किया गया. वहां पर 8 फार्म भरे गए और 35-40 लोगों द्वारा जानकारी ली गई.
14/1/18 को कीर्ति नगर स्पोर्टस कम्पलैक्स में एक हैल्थ कैम्प लगया गया जिसमें संस्था की तरफ से भी लोगों को अगंदान के प्रति जागरूक किया गया. श्री अजय भाटिया, श्री रामधन जी,श्री नरेश ढल,श्री अशोक अहूजा, श्रीमती मिनाक्षी आनन्द, श्रीमती पूनम मलहोत्रा, श्रीमती नीरू छाबड़ा द्वारा सहयोग किया गया. वहां पर 60-70 लोगों ने अगंदान के प्रति रुचि दिखाई और जानकारी ली.
Monthly meeting of Ghaziabad zone was held at 3:00 PM on 20th Jan, 2018 at Volga Palace, Ghaziabad.The meeting was attended by 22 persons consisting of zone exe. members as well as by a few new pledging members. It was a matter of pleasure that our President, Sh Harsh Malhotra, was present in the meeting. Sh Harsh Malhotra welcomed the new pledging members with shawl.
It was decided that all the pledging members of the mandal will display a playcard at their working/ suitable place showing their personal detail with photograph and a message that they have pledged to donate their body/organs for the cause of Humanity. It was also decided that we shall meet the RWAs, Senior Citizens Forums, etc. and talk to them to take a little time in their meetings to spread our message for body/organ donation.
आर्य समाज एन एच 4 में कवि सम्मलेनआर्य समाज एन एच 4 में रविवार 21 जनवरी को गणतंत्र दिवस और मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में ‘स्वस्थ सबल भारत’ विषय पर कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया| श्री प्रभात परवाना, श्री धर्मेश अविचल, श्री मोहन शास्त्री, श्री कुंवर देवेन्द्र कुमार, डॉ. इन्दू गुप्ता आदि कवियों ने मुख्य विषय के साथ देह-अंग दान पर प्रेरक कविता पाठ किया| मंच संचालन करते हुए आर्य समाज से श्री योगेन्द्र फोर और श्री सत्य प्रकाश भरद्वाज जी ने लोगों को देह-अंग दान के लिए प्रेरित करते हुए समिति के स्टॉल से जानकारियां लेकर फॉर्म भरने का अनुरोध किया| श्री आलोक कुमार, संरक्षक, दधीचि देहदान समिति, का आर्य समाज द्वारा दिल्ली-एन सी आर में विगत 20 वर्षों से देह-अंग दान जागरूकता फ़ैलाने के लिए सम्मान किया गया| आलोक जी ने समिति के कार्यकलापों की जानकारी देते हुए लोगों से मानवता के लिए किये जा रहे इस यज्ञ में साथ देने का आवाहन किया|
समिति के महामंत्री कमल जी ने कार्यक्रम में आकर हमारा उत्साहवर्धन किया| समिति पिछले ढाई वर्ष में ई एस आई मेडिकल कॉलेज, फरीदाबादमें निस्वार्थ सेवा भाव से 11 देहदान करा चुकी है और इससे छात्रों को मानव शरीर संरचना पढ़ाई जा सकी है| मेडिकल कॉलेज से डॉ. ए.के. पांडे- रजिस्ट्रार और डॉ. अजय नेने- एनाटोमी विभागाध्यक्ष ने कार्यक्रम में भाग लेकर हमें धन्यवाद दिया| फरीदाबाद के 4 देह्दानियों– श्री ईश्वर चन्द्र भाटिया, श्री लक्ष्मण दास भाटिया, श्री अर्जुन देव डावर और श्रीमती छन्नी बाई जी -की याद में कार्यक्रम में श्रद्धांजलि बैनर लगाया गया| आर्य समाज एन एच 4 के पूर्व प्रधान श्री ईश्वर चन्द्र भाटिया जी का देहदान अक्टूबर 2016 में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में उनके परिवार ने कराया था और उनके दिए संस्कारों के कारण उनके पुत्र श्री विकास भाटिया अब समिति के सभी कार्यों में सहभागिता कर रहे हैं| समिति के काउंटर पर डॉ. इन्दू गुप्ता, श्रीमती अर्चना गोयल, श्री नरेंद्र बंसल, ने राजीव गोयल- संयोजक का साथ दिया और लोगों को देह-अंग दान की जानकारी और फॉर्म दिए| श्रीमती व श्री शिव कुमार टुटेजा, श्रीमती व श्री सतीश चंदर आर्य, श्री आर सी सेठी और श्रीमती प्रेम लता गोसाईं के भरे हुए 6 फॉर्म प्राप्त हुए|
कर्मपुरा में हैल्थ कैंप2/2/18 को कर्मपुरा में हैल्थ कैंप लगाया गया जिसमें श्री अजय भाटिया, श्रीमती पूनम मलहोत्रा, श्रीमती नीरू छाबड़ा, श्रीमती मीनाक्षी आनन्द ने अपना सहयोग किया जिसमें 12 लोगो द्वारा फार्म भरे गए एवं 25-30 लोगों द्वारा जानकारी प्राप्त की गई .
भगवान जगन्नाथ मंदिर, सैक्टर 15ए, फरीदाबाद देह-अंग दान की जागरूकता के लिए दधीचि देहदान समिति का काउंटररेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, सैक्टर 15ए नार्थ विंग और मानव रचना यूनिवर्सिटी द्वारा शनिवार दिनांक 3 फरवरी 2018 को भगवान जगन्नाथ मंदिर, सैक्टर 15ए, फरीदाबाद में प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक मुफ्त फ़िज़िओथेरपी कैंप का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम में देह-अंग दान की जागरूकता के लिए दधीचि देहदान समिति का काउंटर लगाया गया जिस पर श्री विकास भाटिया और श्री नरिंदर बंसल ने देह-अंग दान से सम्बंधित जानकारियाँ इच्छुक व्यक्तियों को दीं और इसके लिए संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया| लगभग 20 फॉर्म दिए गए और एक भरा हुआ फॉर्म प्राप्त हुआ|
रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के श्री डी.सी. गर्ग-प्रेसिडेंट, सर्वश्री नरेश सोरिओं, सिद्धार्थ सहगल, विजय रेखी, भास्कर, सोनी आदि और मानव रचना यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों महक, सुनीता, दीक्षांत जाट्वानी आदि, का ‘स्वस्थ सबल भारत’ के लिए इस कैम्प से सहयोग और समिति को देह-अंग दान प्रचार का मौका देने के लिए धन्यवाद किया गया|
सभी ने समिति के द्वारा किये जा रहे योगदान को सराहा व 10 फॉर्म लोगो ने प्राप्त भी किये
आर्य समाज एन एच 4, फरीदाबाद का 45 वाँ वार्षिकोत्सव कार्यक्रमआर्य समाज एन एच 4, फरीदाबाद का 45वाँ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम शुक्रवार 9 फरवरी से रविवार 11 फरवरी 2018 तक धूमधाम से मनाया गया| प्रतिदिन डा. छविकृष्ण शास्त्री जी (दिल्ली से) ने आर्यसमाज के सिद्धांतों और उनके अनुपालन से जीवन सार्थक करने पर चर्चा की| समापन समारोह में रविवार को दधीचि देहदान समिति का काउंटर प्रातः9 बजे से दोपहर 3 बजे तक लगाया गया| मंच संचालन करते हुए श्री योगेन्द्र फोर जी, मंत्री, आर्य समाज ने मंच से दधीचि देहदान समिति के कार्यक्रम में सम्मिलित होने का बताते हुए उपस्थित श्रोताओं से देह-अंग दान का संकल्प लेने की अपील की| कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र में भी देह-अंग दान के लिए संकल्प लेने के लिए दधीचि देहदान समिति से संपर्क करने का अनुरोध किया गया था|
कार्यक्रम प्रातः 8 बजे यज्ञ के साथ प्रारम्भ हुआ जिसके प्रमुख यजमान फरीदाबाद के अग्रणी व्यवसायी समाजसेवी आर्यसमाजी श्री नरेश मोंगा जी थे| श्री सहदेव सरस जी (नोएडा से) ने अपने मधुर भजनों से सभी का दिल जीत लिया| कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्री कमल खुराना–महामंत्री-दधीचि देहदान समिति के साथ साथ आर्य समाज के अनेक सहयोगियों श्री नरेश मोंगा, श्री सत्य प्रकाश अरोड़ा, श्री राकेश गुप्ता, श्री देशराज चावला, श्री सूर्यप्रताप आर्य, पं. जयदेव शर्मा, डॉ. रुद्रदत्त शर्मा, डॉ. दयाकिशन, श्रीमती कौशल्या बजाज, आदि का समाज की ओर से सम्मान किया गया|
समिति के काउंटर पर श्री राजीव गोयल, श्री गुलशन भाटिया, श्री विकास भाटिया, ने अपना योगदान दिया और लगभग 10 लोगों ने सम्बन्धी जानकारियाँ लेकर फॉर्म लिए| आर्यसमाज का बहुमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद|
A District Intercity Meet on Eye, Skin and Organ Donation was organised by Rotary Health Awareness Mission and 29 Rotary Clubs of District 3012 (from East Delhi to Hapur) in association with Max Hospital, Vaishali and Dadhichi Dehdan Samiti on Sunday, the 11th February, 2018 at Hindi Bhawan, Lohia Nagar, Ghaziabad from 2:30 pm onwards.
Dr Garima Agarwal, DM/MD Nephrology, Max Hospital, Vaishali gave a PPT presentation on Organ Donation and certain myths in the society in this regard. Thereafter, Shri Avinash Verma, Convener, Dadhichi Dehdan Samiti, Ghaziabad/Noida gave a brief introduction of Dadhichi Deh Dan Samiti, its objectives and working system. He also presented a data base detail of the donors in the Ghaziabad/Noida chapter. Sh Kamal Khurana, General Secretary, Dadhichi Deh Dan Samiti took up a Quary Session (Jigyasa Samadhan) and replied to many questions related to Organ donation."
11 फरवरी 2018 को दधीचि देह दान समिति का स्टाल IGNCA, नई दिल्ली में लगा। यहां औरंगजेब और दारा िशकोह के ऊपर पूरे दिन की वर्कशॉप थी जिसमे अनेक विद्वानों ने विषय लिया जिनमे डॉ सुब्रमण्यम स्वामी भी थे। यहाँ अनेको लोगो ने देह-अंग-नेत्र दान के विषय मे जानकारी ली और संकल्प फॉर्म भी लिए। इससे विषय मे रुचि लेते हुए उन्होंने कुछ जानकारी पत्र भी लिए और इस पुण्य कार्य को जगह जगह प्रचार प्रसार करने के लिए राजी हुए। यहाँ उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सह संयोजक श्री संचित वाजपेयी और श्री प्रवीण शर्मा रहे।
दो दिवसीय चौपाल के कार्यक्रम का आयोजन, यमुना विहार17 फरवरी 2018 को यमुना विहार में दो दिवसीय चौपाल के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अपनी समिति के कार्यकारिणी सदस्य और निगम पार्षद व जोन चेयरमैन श्री प्रमोद गुप्ता ने किया। इसमे अनेक गरीबो को ऋण व ऑटो वितरण किये गए। दो दिवसीय कार्यक्रम बहुत सुंदर व विशाल रहा।
इस कार्यक्रम में दधीचि देह दान समिति का स्टाल लगा जिसमे अनेक लोगों ने देह-अंग-नेत्र दान के बारे में जानकारी ली व अपने संकल्प भी लिए। अनेको लोगो मे संकल्प के फॉर्म लिए व कुछ ने तो वही भर कर दिए भी। लोगो ने इस पुण्य कार्य के लिए खुद भी कार्यकर्ता के नाते कार्य करने की इच्छा जताई। साथ ही इस कार्य मे सहयोग के साथ साथ इसके प्रचार प्रसार में भी सहयोग करने की बात कही।
इसमे समिति के कार्यकरिणी सदस्य श्री मुकेश गुप्ता, उत्तर-पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के सह-संयोजक संचित वाजपेयी और श्री प्रवीन शर्मा जी रहे। दूसरे दिन सह-संयोजक श्री अनिल वर्मा व श्री विश्वास शुक्ल रहे।
18 फ़रवरी 2018 को गुरुग्राम में दधीचि देहदान समिति का स्टाल लगा। जहाँ श्री दीपक खट्टर जी श्री गुलशन शर्मा जी एवं श्री शिव कुमार जी ने अपना कीमती समय दिया। लगभग 100 लोगों ने स्टाल पर आकर देहदान की जानकारी ली। सभा में लगभग 2000 लोगों को समिति के महामंत्री श्री कमल खुराना जी ने देहदान की आवश्यकता के विषय में प्रकाश डाला।
श्रीमती छन्नी बाई जी की पुण्यतिथि पर कीर्तन अरदास सभाश्रीमती छन्नी बाई जी का देहांत 23 मार्च 2017 को 92 वर्ष की आयु में हुआ था| जीवन काल में ही उन्होंने देह दान की इच्छा घर में बता दी थी| परिवार ने उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए उनके नेत्र वेणु आई संस्थान और देह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान को दान किये थे|
उनकी पुण्यतिथि पर रविवार 18 फरवरी 2018 को 11 से 2 बजे तक गुरुद्वारा दरबार साहिब, एन आई टी, फरीदाबाद में कीर्तन अरदास के कार्यक्रम में दधीचि काउंटर भी लगाया गया| समिति की ओर से श्री नरिंदर बंसल जी ने और शक्ति सेवा दल के महामंत्री श्री कुलदीप भाटिया जी ने श्रद्धाजलि देते हुए दानी परिवार को साधुवाद दिया और संगत से देह-अंग दान के लिए संकल्प लेने का आग्रह किया| श्री ए.सी. चौधरी, पूर्व मंत्री, हरियाणा सरकार ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किये| कीर्तन सभा में लगभग 250 लोग थे और कई लोगों ने समिति के काउंटर पर श्री नरिंदर बंसल और श्री विकास भाटिया जी से जानकारियां और फॉर्म प्राप्त किये|
Uttari Delhi Vibhag Of Dadhichi Dehdaan Samiti Monthly Meetings and EventsA monthly meeting & Training session For the Volunteers was organized on 14.01.2018 at Crown plaza Rohini.Shri Harsh Malhotra ji, Shri Kamal Khurana ji graced the occasion and addressed volunteers on Body & Organ Donation. They also informed on how we can convince people for this Noble cause and answered various queries raised by Volunteers. Shri Vijay Anand ji and Shri Vinod Aggarwal ji thanked volunteers for their contribution in this Noble cause.
Shri Shyam Baba Kirtan Organised at A.G. Block Shalimar Bagh on 23.12.2017 by Volunteers Sh. G.P.Tayal, Sh. Amrinder Prasad & Sh. Mukesh Gupta and Sadhvi Meenu didi motivated the people and sankalp for body donation. She also told that she will educate people for this noble cause in her ashram.
Seva Bharti inauguration programme at Seva Bharti House Ashok Vihar on 24th Dec 2017 by our Volunteers. People were motivated and showed their interest in organ and dehdan donation & appreciated our noble cause.
Shradhanjali Sabha – Smt. Pushpa Sharma w/o Sh. Babu Lal Ji (Sewa Bhartiya Karyalya Mantri) held at Sriram Mandir D- Block Prashant Vihar on 28th Dec 2017 by our Volunteers & 150 people were motivated for Dehdan and organ donation & Sankalp Forms Given.
Sundarkand Path – Ramlila Ground at Shalimar Bagh on 31st Dec 2017 by our Volunteers. 200 People motivated about Dehdan and organ Donation. 5 Dehdan and 8 Organs Donation Form received.
Organised Senior Citizens Meeting on 01st Jan 2018 at Shri Balaji Mandir Sector -11 Rohini. 80 person Motivated & Sankalp form given For Donation of Organ & Dehdan.MCD counsellor Smt Kanika Sandeep Jain appreciate Our Noble Cause.
Organised Vanvasi Raksha Parivar Program at Agarwal Bhawan, Sec -5, Rohini on 6th Jan 2018. Motivated 200 persons for donation of Organ & Dehdan. All present appreciated our noble cause.
On 06th Jan 2018 At Mata Ki Chowki AG Block Shalimar Bagh Motivated 88 person for Donation of Organ & Dehdan. 15 Sankalp forms received.
More than 120 persons were motivated & Sankalp forms given for Donation of Organ & Dehdan, Blood donation camp at kirti nagar sports complex.
Our team visited Vridh Ashram at Nihal Vihar on 16th Jan 2018 & discuss with them regarding importance of eye,organ and body donation the Founder member of Sai Vridh Ashram Mr. Tarkeshwar Singh Assured that in Future every Death will be For Noble Cause .Death no.in ashram approx 35 to 40 per year.
Shradhanjali Sabha – Lt. Smt. Kiran Kapur at Nirankari Bhawan, AU Block Pitampura on 19th Jan 2018. 120 people were motivated for Dehdan and Organ Donation & Sankalp forms distributed.
भिवानी परिवार मैत्री संघ ने 69वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोपीनाथ पवनकुमार फार्म पर 11 बजे से 4 बजे तक पिकनिक ओर वनभोज का आयोजन किया। इसी अवसर पर संघ के अध्यक्ष श्री राजेश चेतन ने दधीचि देहदान समिति के साथ एक सामूहिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसके अंतर्गत जनमानस में नेत्रदान, अंगदान एवं देहदान के प्रति जागरूकता पैदा करने का काम किया जायगा।
इस अवसर पर एक स्टाल लगाया गया ओर सभी आगंतुकों को संबंधित साहित्य दिया गया।स्टाल पर श्री नत्थू राम जैन, श्री जी पी तायल, श्री मनीष गोयल, श्रीमती मीना अग्रवाल एवं विनोद अग्रवाल व अन्य साथियों ने भागीदारी की।
इस अवसर पर देहदान ओर अंगदान के 64 संकल्प पत्र प्राप्त हुए ओर 200 से अधिक व्यक्तियों ने जानकारी प्राप्त की।
दधीचि देहदान समिति की ओर से भिवानी परिवार मैत्री संघ का आभार।
Chopal Small Loan and E-rickshaw Distribution – By Swadesi Jagran foundation at Mahavira Jain model School, GT Karnal Rd on 10.feb 2018. Dr Harsvardhan central minister & Smt Kiran Chopra CEO Punjab Kesri requested people to contribute in this noble cause
Trophy was awarded to our team by Dr. Harshwardhan ji for their excellent work in this noble cause. 250 people were motivated for Dehdan and Organ donation and some forms received