Home
Print
Next
Previous

वर्तमान परिस्थिति में जितना हो सके, उतनी सहायता अवश्य करें

अमित कु. सिंह, एडवोकेट
कार्यालय सचिव, दधीचि देह दान समिति
अध्यक्ष, हम - डेडिकेटेड फॉर सेवा (NGO)

देश में कोरोना की दूसरी लहर में सबसे बड़ी समस्या ऑक्सीजन की उपलब्धता के रूप में सामने आई। लोगो को ऑक्सीजन के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। यहाँ तक की ऑक्सीजन की कैन भी उपलब्ध नही हो पा रही थी और कभी-कभी होती भी, तो उनका मूल्य बहुत अधिक।

ऐसे में हम कुछ स्वयंसेवकों ने जो 'हम - डेडिकेटेड फॉर सेवा' नाम से एक NGO के माध्यम से कुछ-कुछ सेवा कार्य करते हैं ने इस विषय पर कुछ करने की सोची। प्रयास किया कि क्या कोई ऑक्सीजन सिलिंडर मिल सकता है पर हम उसमे असफल रहे। ऐसे में जानकारी मिली की ऑक्सीजन की 10 से 12 लीटर की कैन उपलब्ध हैं। सामान्यतः जो मूल्य होता है उसपर तो नही, पर जिस बहुत अधिक मूल्य पर वर्तमान स्थिति में उपलब्ध है उससे काफी हद तक कम मूल्यों पर।

ऐसे में हमने यह तय किया कि हम 'No Proft No Loss' पर जरूरतमंद लोगो को ऑक्सीजन कैन उपलब्ध करायेंगे। साथ ही यह भी घोषणा की कि ऐ से लोग जो इसका मूल्य देने में सक्षम नही हैं उनको हम यह निशुल्क देंगे

दधीचि देह दान समिति, पूर्वी दिल्ली के सह-संयोजक और NGO के महामंत्री श्री संचित वाजपयी का नंबर हमने सम्पर्क हेतु दिया। हमने देखा कि बहुत बड़े पैमाने पर उनके पास ऑक्सीजन कैन के लिए फ़ोन और व्हाट्सएप आने लगे। हमारा यह नंबर इतना फैला कि कुछ फ़ोन तो जर्मनी और अमेरिका तक से भारत में अपने परिचितों के लिए आये। इसके अलावा दिल्ली के साथ-साथ, फरीदाबाद, गुरुग्राम, बिहार, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान इत्यादि स्थानों से भी लोगो के फ़ोन आये।

हम लगभग 100 ऑक्सीजन कैन देने में सफल हो पाए। जिनमे से 38 कैन हमने निशुल्क दिए। इसके पश्चात सरकार के हस्तक्षेप के बाद ऑक्सीजन की समस्या दूर हुई।

इसी प्रकार एक और विषय सामने आया कि ऑक्सीजन की बड़ी समस्या को देखते हुए, ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने वाले साथियों के इतने सारे नंबर आने लगे, जिनमे अधिकतर या तो गलत थे या किसी काम के नही थे। ऐसे में यह भी ध्यान आया कि जिस परिवार या व्यक्ति को ऑक्सीजन की आवश्यकता थी, वो इन नंबर पर फ़ोन कर-कर के और अधिक परेशान हो जाते थे। जिससे यह भी देखने में आया कि जहाँ सच में सहायता हो सकती थी, उन्होंने परेशान होकर उस नंबर पर फ़ोन ही नहीं किया।

ऐसे में हमारी टोली ने यह तय किया कि हम सबमें से कोई न कोई इन सभी नम्बरों पर फ़ोन करके चेक करेंगे और जो नंबर सही और उपयोगी होते थे, उनको हमने एक सूचीबद्ध किया। फिर यह बताते हुए कि यह हमारे द्वारा सत्यापित हैं, इन्हें प्रसारित किया जिससे जरुरतमंदो को समस्या न हो और उनकी उचित सहायता हो सके।

हम जितना कर सके हमने प्रयास किया। पर इन छोटे से कामो से भी लोग इतने प्रसन्न थे कि काफी लोगो ने तो हमे व्हाट्सएप करके यह तक कहा की आप बहुत अच्छा और बड़ा काम कर रहे है। कुछ ने तो भगवान् तक कहा। जो बहुत बड़ी बात थी। हमने कोई ऐसा बड़ा कुछ नही किया। हम तो अपने से जो कर सकते थे उतना केवल प्रयास भर किया। पर इससे हम इतना कहना चाहते हैं कि इस विकट परिस्थिति में हम सभी को जितना हो सके उतना जरुर करना चाहिए। हमारे छोटे से प्रयास से किसी के लिए बहुत बड़ी सहायता हो सकती हैं।