Home
Print
Next

देहदानियों का उत्सव

मथुरा में ‘ देह्दान संकल्पी सम्मान समारोह ’

‘देहदान संकल्पी सम्मान समारोह’, कर्मचारी क्लब, रिफाइनरी टाउनशिप, मथुरा में 3 मार्च 2018 को सायं 6 से 8 बजे तक दधीचि देहदान समिति के ‘देह्दानियों का उत्सव’ के रूप में भी मनाया गया | विशिष्ट अतिथियों में स्वामी गोविन्दानन्द तीर्थ, साध्वी शिरोमणि जी-वात्सल्य ग्राम, डॉ.हिमांशु पांडे–सी एम ओ मथुरा रिफाइनरी अस्पताल, श्री आलोक कुमार-संरक्षक दधीचि देहदान समिति दिल्ली, आदि सम्मिलित हुए |

स्वामी गोविन्दानन्द तीर्थ जी ने कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 250 लोगों को अपनी मात्रभाषा के महत्व, अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने, श्रेष्ठ जीवन जीने के मंत्र और म्रत्यु के उपरान्त समाज कल्याण के लिए देग-अंग दान करने के लिए प्रेरित किया | साध्वी शिरोमणि जी ने बताया कि वात्सल्य ग्राम अनेक समाज कल्याण के कार्य कर रहा है जिसमे देह-अंग दान भी प्रमुख है | उन्होंने इसमें आड़े आने वालीं भ्रांतियों को दूर करने और इसकी समाज के लिए आवश्यकता को बताकर सभी से इसके लिए संकल्प लेने का आग्रह किया | आलोक जी ने देह-अंग दान के लिए पिछले 20 वर्षों से अधिक कार्य करने के अपने विशिष्ट संस्मरणों को साझा किया | डॉ हिमांशु पांडे ने आर्मी मेडिकल कॉलेज, दिल्ली में अपनी पढाई के समय मृत देह पर मानव संरचना समझने में हुए अनुभवों को साझा किया और देहदानके लिए सपत्नीक संकल्प लेने की घोषणा की | मथुरा नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री वीरेंद्र अग्रवाल ने अपने बहनोई के गुर्दे खराब होने पर अपने पिता की प्रेरणा से बहनोई की जीवन रक्षा के लिए अपना एक गुर्दा दान देने की सहमति देने का अनुभव साझा किया और बताया कि उनके इस निर्णय के उपरांत उनके चाचा ने अपना गुर्दा दान कर उनके बहनोई की जीवन रक्षा की | बाद में उन्होंने अपनी देहदान का निर्णय लिया और संकल्प लेने के लिए पत्नी की सहमति लेने में उन्हें समझाने, मनाने का वृतांत सुनाया | श्री कैलाश चन्द्र अग्रवाल–आर एस एस मथुरा विभाग बौद्धिक प्रमुख, ने अपने पिताजी के देहदान के समय हुए अनुभव को साझा किया और बताया कि बाद में उन्होंने देह-अंग दान जागरूकता के लिए कार्य करते हुए अपने पूरे परिवार सहित अनेक लोगों से इसके लिए संकल्प कराया है |

श्री कैलाश जी का पिताजी के देहदान के लिए दानी परिवार के रूप में सम्मान किया गया | लगभग 85 व्यक्तियों का देहदान संकल्प लेने के लिए सम्मान स्वामी गोविन्दानन्द जी, साध्वी शिरोमणि जी, आलोक कुमार जी और दधीचि देहदान समिति से श्रीमती मंजू प्रभा-उपाध्यक्ष, श्री कमल खुराना-महामंत्री, श्री राजीव गोयल-संयोजक फरीदाबाद, आदि ने क्रमशः किया | इन संकल्प लेने वालों में श्री ख्याली राम-संगठन मंत्री विद्याभारती पश्चिमी उत्तर प्रदेश, श्री धर्मेन्द्र- प्रचारक आर एस एस मथुरा विभाग, महानगर कार्यवाह शिवकुमार जी, महानगर संघचालक लाल चन्द जी, गोकुल नगर कार्यवाह ब्रजमोहन जी, श्री गौरव उपाध्याय अपने पिता, माता और पत्नी सहित, कैलाश जी अपने परिवार के 8 सदस्यों सहित, श्री राकेश अग्रवाल, श्री कृष्ण गोपाल, आदि सभी संकल्पी सम्मानित किये गए | समाज के हर क्षेत्र के लोगों, जैसे वकील, व्यापारी, चार्टर्ड अकाउंटेंट, डॉक्टर, इंजिनियर, घरेलू महिलाएं, किसान, संघ प्रचारक, पूर्व सैनिक, छात्र, अध्यापक, आदि ने देहदान का संकल्प लिया |

समिति के स्टॉल पर अनेक लोगों ने जानकारियाँ और फॉर्म प्राप्त किये | स्टॉल पर समिति के दिल्ली के कार्यकर्ताओं - हरेन्द्र, संचित, अमित सिंह, सचिन, आदि ने समय दिया | एक अत्यंत सफल और जागरूकता वर्धक कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजकों को साधुवाद |