लॉकडाउन के दौरान दधीचि परिवार का योगदान
कोरोना वायरस महामारी की इस घड़ी में भी अपने सेवाकार्य नर सेवा नारायण सेवा को चरित्रार्थ करते हुए दधीचि देहदान समिति के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय धरम का निर्वहन कर रहें हैं और अपनी राष्ट्रीय श्रेष्ठता का बोध दुनिया को करा रहे हैं. ऐसे ही कुछ प्रयास....
कोरोना वायरस महामारी की इस घड़ी में भी अपने सेवाकार्य नर सेवा नारायण सेवा को चरित्रार्थ करते हुए माता सरोज जिन्दल चैरिटेबल ट्रस्ट ए-76 शास्त्री नगर वार्ड नं 79 दिल्ली द्वारा कोरोना वायस महामारी लोकडाऊन में भी जरूरतमंद भाईयों के लिए दोनों डिस्पेंसरियों शास्त्री नगर व पदम नगर ब्रांचो में डाक्टरों द्वारा रोज लगभग 100 मरीजों के इलाज की व्यवस्था, मैडिकल एम्बूलैंस सेवा की व्यवस्था निरन्तर जारी है दोपहर व रात 2000 जरूरतमंद भाईयों की भोजन व्यवस्था,1500 प्रति परिवारों की महिला शाक्ति को कच्चा राशन उपलब्ध करना। ट्रस्ट सेवकों द्वारा शास्त्री नगर की जो दुकानें खुली हुई है सभी को अच्छी तरह से सैनेटाईज किया गया व ट्रस्ट में दो कम्प्यूटर व कलर प्रिंटर लगा कर 1000 जरूरतमंद परिवारों को जिन का राशन कार्ड नहीं बना हुआ था उन्हें ई कूपन बनाया व सरकार से मिलने वाले राशन को दिलाया और ऐसा करते हुए करीब शास्त्री नगर के 300 परिवार जिन का राशन कार्ड बना हुआ था लेकिन उन परिवारों को पता ही नहीं था पिछले कई वर्षों से उन का राशन कार्ड बना हुआ है उन्होंने राशन डीलर से राशन दिलवाया। बहुत से जरूरतमंद परिवारों के छोटे बच्चों के लिए दुध की व्यवस्था, कुछ लोगों को पैसे की व्यवस्था, कुछ को दवाईयों की व्यवस्था ।
मनोज कुमार जिन्दल
------ ∗ ------
जैसे ही लॉकडाउन का एलान हुआ हमने अपार्टमेंट निवासियों से चर्चा कर प्रवासी श्रमिक एवं जरूरतमंद भाइयों के लिए कच्चा अनाज एवं पके भोजन दोनो का प्रबंध करने का प्रण लिया. तबसे प्रतिदिन सेवा भारती एवं कुछ अन्य संस्थाओं को आटा, दाल, चावल, तेल, नमक, मसाले, आलू, टमाटर, छोले इत्यादि एवं पके भोजन में रोज़ाना ही बदले हुए मेनू के साथ ५०० से ८०० बंद पैकेट भोजन सेवा भारती गुरुद्वारा एवं अन्य संस्थाओं को लगातार जा रहा है. ज्ञात हो कि यह रसोई अपार्टमेंट की महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा भोजन बना कर चलाई जा रही है इसने हलवाई नहीं है.
यह सब हम अपार्टमेंट के निवासी आपसी सहयोग एवं देशसेवा के संस्कार से कर पा रहे हैं.
डा० कीर्तिवर्धन साहनी
------ ∗ ------
दधिचि देह दान समिति के सचिव कृष्ण अवतार जिंदल (बोस), उमेश्वर केदार एवं पारूल जैनअन्य साथियों के साथ चाँदनी चौक क्षेत्र में 150 प्रवासी मजदूरों को प्रतिदिन भोजन वितरण कर रहें हैं जिसमें सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाता है.
कृष्ण अवतार जिंदल (बोस)
------ ∗ ------
लॉकडाउन में अपने सामाजिक दायित्व की पूर्ति करने में लगा सेवा एक अनोखा परिवार व दधीचि देहदान समिति(उत्तर-पूर्वी क्षेत्र)
कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में अनेक दैनिक रोजगार वाले परिवार भोजन की व्यबस्था के लिए परेशान है, इस हालत में सेवा एक अनोखा परिवार पहले दिन से यथाशक्ति लोगो को भोजन के पैकेट पहुचाने में प्रयासरत है। प्रतिदिन करीब 800 से 1000 लोगो को भोजन पैकेट का वितरण हो रहा है। हमारे सेवादार सरकारी स्कुलो में बंट रहे भोजन की व्यबस्था में भी सहयोग कर रहे है।
सेवा एक अनोखा परिवार ने एक परिवार 10 रोटी की मुहिम चलाई जिसे लोगो का अभूतपूर्व समर्थन मिला और हजारों की संख्या में रोटियां प्राप्त हुई।
सेवा एक अनोखा परिवार उन जरुरतमन्द परिवारो को कच्चे राशन का सामान भी वितरित कर रहा है जिन्हें सरकारी सहायता नहीं मिली और जो स्कुलो से जाकर भोजन लेने में असमर्थ है।
इस संकटकाल में अनेक सरकारी अस्पतालों के ब्लड बैंकों में रक्त की बड़ी कमी रही, इन हालात में सेवा एक अनोखा परिवार व उत्तर पूर्वी क्षेत्र ने करीब 70 यूनिट ब्लड अनेक हॉस्पिटलों में रक्तदान किया।
जब तक सम्भव है हम अपना ये कार्य जारी रखेंगे, सतर्कता, सावधानी और सभी आवश्यक उपायो का पालन करते हुए हम समाज मे अधिक से अधिक जरुरतमन्द लोगो तक पहुंच कर उनकी मदद का प्रयास करतें रहेगे।
योगेंद्र अग्रवाल
------ ∗ ------
कोविड 19 के बाद की विषम परिस्थितियों में अभावग्रस्त बन्धुओं के लिए हम सेवा भारती, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माध्यम से समाज के दानी बन्धुओं व अपने समर्थानुसार राशन की किट बांट रहे हैं। आज 30अप्रेल तक लगभग 400 परिवारों को सहायता दे चुके हैं। इसके इलावा श्री सनातन धर्म मंदिर सरस्वती गार्डन के माध्यम से लगभग 700-800 बन्धुओं को दोपहर का भोजन दिया जा रहा है। सेवा भारती ने श्री सनातन धर्म मंदिर सरस्वती गार्डन में एक राशन। का बड़ा गोदाम भी बनाया हुआ है। रोजाना 800-900 किट 12 कार्यकर्ताओं द्वारा तैयार कर पश्चिमी व दक्षिण पश्चिम क्षेत्र के अभावग्रस्त परिवारों को दी जा रही है।
इसके अलावा दधिचि देहदान समिति पश्चिमी क्षेत्र जिसका मैं संयोजक हूं ने निश्चय किया कि अपने क्षेत्र के पुलिस बीट पर कार्यरत सभी पुलिस जवानों को कुछ नाश्ता व रिमझिम समिति के साथ बांटेंगे। समिति का साहित्य भी दिया करेंगे।
रामधन नांगरू
------ ∗ ------
श्री रमेश ध्यानी ने अपने कुछ साथियों के साथ17 अप्रैल को प्रह्लाद गढी गांव में और 19 अप्रैल को वसुंधरा के सैक्टर 16 की झुग्गी बस्ती/सेवा बस्ती) में दैनिक कामगारों को सूखा राशन वितरित किया।
श्रीमती जया श्रीवास्तव ने रामप्रस्थ ग्रींस के साथ वाली झुग्गियों में जाकर जरूरतमंद लोगों को नहाने, कपड़े धोने व बर्तन साफ करने के साबुन बांटे और उन्हें स्वच्छता की शिक्षा दी।
इसके बाद उन्होंने कई दिन तक घर की मशीन पर मास्क बनाकर गरीब लोगों में बांटे।
अविनाश चंद्र वर्मा
------ ∗ ------
जब 24 मार्च को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 21 दिन के लॉकडाउन (25 मार्च से 14 अप्रैल) की घोषणा की तब संघ के दक्षिणी विभाग के कार्यकर्ताओ ने दक्षिणी दिल्ली के तीन स्थानों पर (1 कालिन्दी कुन्ज, 2 शाहीन बाग, 3 जामिया मिलिया) जहाँ ज्यादा संख्या में CRPF के जवान तैनात हैं उनकी समान्य छोटी बड़ी जरूरतो के लिए ( जैसे- उनके पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था, दिन में 2 बार चाय बिस्कुट इत्यादि का प्रबंध, मास्क, सेनिटेशन इत्यादि की आपूर्ति के लिए एक टीम बनी । मैं और मेरे जैसे अनेक स्वयंसेवकों ने उस टीम में सेवा करके एक अलौकिक आत्मिक संतुष्टि और गौरव का अनुभव किया। बाद में यह सेवा लॉकडॉउन 2 और 3 में भी लगातार चलती रही।
लॉकडाउन में एक बिमार सीनियर सिटीजन महिला की तीन बार dialysis करवाने मे उनकी सहायता की, सफदरजंग हॉस्पिटल के ब्लड बैंक से ब्लड की आवश्यकता की कॉल आई तो दधीचि देहदान समिति के दक्षिणी दिल्ली के 9 कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर स्वयं भी अपना रक्त दान किया ।
दीपकगोयल
------ ∗ ------