Home
Print
Next

गतिविधियाँ

आर्य समाज एन एच 4, फरीदाबाद में श्री ईश्वर चन्द्र भाटिया जी को श्रद्धांजलि

आर्य समाज एन एच 4 फरीदाबाद में उनके पूर्व प्रधान श्री ईश्वर चन्द्र भाटिया जी की पुण्यतिथि स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रविवार 3 सितम्बर 2017 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया जिसमें दधीचि देहदान समिति का काउंटर लगाया गया| सबसे पहले हवन किया गया| फिर मंच संचालन करते हुए श्री योगेन्द्र फोर जी, मंत्री, आर्य समाज ने स्वर्गीय भाटिया जी को श्रद्धांजलि देते हुए मंच से दधीचि देहदान समिति के कार्यक्रम में सम्मिलित होने का बताते हुए उपस्थित श्रोताओं से देह-अंग दान का संकल्प लेने की अपील की| श्री राजेश शास्त्री जी ने सुन्दर भजन प्रस्तुतियाँ दीं| डा. हरिओम शास्त्री जी ने भी मंच से श्रद्धांजलि देते हुए देह-अंग दान का महत्व बताया और संकल्प लेने के लिए सभी को प्रेरित किया| श्री ईश्वर चन्द्र भाटिया जी 11 वर्ष की अल्पायु में ही पित्रस्नेह से वंचित हो गए थे और तभी से अपनी माँ के श्रवण कुमार और छोटे भाई, बहनों के लिए पिता तुल्य हो गए थे| अपने पिता से मिले उच्च संस्कारों से वे पूरा जीवन आर्य समाज से जुड़े रहे| भारत सरकार के केंद्रीय जल आयोग में नौकरी लगने पर उन्होंने अपनी माँ की ‘विधवा पेंशन’ रुकवा दी थी| समिति की ओर से राजीव गोयल, संयोजक फरीदाबाद ने देह-अंग दान के बारे में बताते हुए स्वर्गीय भाटिया जी की उच्च सोच से 8 वर्ष पूर्व देहदान का संकल्प लेने और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में हुए मरणोपरांत देहदान पर श्रद्धांजलि दी| विरासत में मिले अच्छे संस्कारों से उनके पुत्र श्री विकास भाटिया जी की इच्छानुसार अंग दान का संकल्प लेने की घोषणा भी राजीव गोयल ने की| विकास जी की छोटी बहन सुश्री वंदना भाटिया जी और सुश्री पुष्पवती जी योगधाम से जुड़ी हैं, उन्होंने भी सभा में देहदान का संकल्प लेने की घोषणा की|कार्यक्रम में विकास जी की ओर से ‘दैनिक कर्म विधि’ पुस्तक भी याद्गारस्वरूप सभी को बांटी गई| भरे हुए 2 अन्य संकल्प फॉर्म भी प्राप्त हुए और काउंटर पर कई लोगों ने देह-अंग दान के बारे में जानकारी ली|

वेणु आई संस्थान

वेणु आई संस्थान ने 8 सितंबर 2017 को अपने सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में नेत्रदानी परिवारों व नेत्रदान के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि थीं श्रीमती शर्मिला टेगोर. इसी कार्यक्रम में दधिचि देह दान समिति को भी सम्मानित किया गया. समिति की ओर से श्री कमल खुराना ने यह सम्मान स्वीकार किया.

लगभग 200 व्यक्तियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत करी. सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने नेत्रदान को एक अत्यंत पावन दान बताते हुए समाज से आग्रह किया कि सब इसमें अपना योगदान दें.

श्री कमल खुराना ने समिति के संकल्प को दोहराते हुए बताया कि हम 2019 तक दिल्ली व एन सी आर क्षेत्र से कर्नियल अंधता को मुक्त कराने को वचनबद्ध हैं.

केशव सहकारी बैंक की वार्षिक आम सभा में समिति के काउंटर की रिपोर्ट

दीनदयाल शोध संस्थान, स्वामी रामतीर्थ नगर, झंडेवालान, नई दिल्ली में केशव सहकारी बैंक की वार्षिक आम सभा 10 सितंबर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक हुई जिसमें दधीचि देहदान समिति का काउंटर श्री राजीव गोयल, संजोयक फरीदाबाद द्वारा लगाया गया| आम सभा में लगभग 300 शेयरधारकों ने सहभागिता की| बैंक के पूर्व निदेशक श्री शान्ति भूषण जी का इसी वर्ष समिति के माध्यम से देहदान हुआ था| श्री ईश चड्ढा जी बैंक के सलाहकार थे जो एक समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता के नाते कई सामाजिक संगठनो के साथ साथ दधीचि देहदान समिति से भी जुड़े हुए थे और उनका नेत्र दान परिवार द्वारा कराया गया था| कार्यक्रम में समिति की डाक्यूमेंट्री फिल्म ‘दधीचि जन सन्देश’ को दिखाने के बाद राजीव जी ने देह-अंग दान और समिति के कार्यकलापों के बारे में विस्तृत जानकारी उपस्थित लोगों को मंच से दी| समिति के काउंटर पर भी कई लोगों ने देह-अंग दान के बारे में जानकारी और संकल्प पत्र लिए| आयोजकों को समिति की ओर से धन्यवाद दिया गया कि उन्होंने देह-अंग दान के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिए अवसर दिया|

अग्रवाल भवन, जयदेव पार्क मे दधीचि देहदान समिति (पश्चिमी क्षेत्र) जागरुकता कैम्प

10.9.17 को प्रात: 9 से 1.00 बजे तक, लाला प्यारे लाल गुप्ता आई सैन्टर एवं ईडियन कैंसर सोसाइटी द्वारा अग्रवाल भवन, जयदेव पार्क मे हैल्थ कैम्प लगाया गया। दधीचि देहदान समिति (पश्चिमी क्षेत्र) ने भी जागरुकता कैम्प लगाया। 25 बन्धुओं ने देहदान, अगंदान के बारे मे जानकारी ली। मोती नगर मण्डल के दो बहनों सहित 10 बन्धु रहे ।

स्वामी विवेकानंद जी को आदर्श मानने वाले लाला प्यारे लाल जी एक समाज सेवी, देश भक्त व भारतीय परम्परा से ओत-प्रोत थे । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मे भी काफी सक्रिय थे । समाज मे व्यापत कुरितियों को दूर करने मे जीवन पर्यन्त अग्रसर रहे। असहयोग आन्दोलन मे हिस्सा लेकर विदेशी कपड़ों की होली भी जलाई

Navratra festival at Jandhewalan temple

Jandhewalan temple trust organized Navratra festival from 19 -09-2107 to 28-09-2017. Dadhichi Deh Dan Samiti got opportunity to install counter for whole festival.

All conveners & office bearers had put in their 100% effort to make this opportunity successful. We started our counter at around 8.30am & without break up to around 9.30pm on all 9 days.

Hundreds of devotees visited our counter & 314 form taken by them.

We specially thank to our vice president Shri Mahesh Pant & secretary Shri Ajay Bhatia for giving time & blessings .

We also thank our conveners Shri Vinod Aggarwal with his team, Shri Deepak Goel with his team, Shri Ramdhan & his team, Shri Avinash Verma & Shri Yogendra Aggarwal with their team and Shri Rajiv Goel. Shri Mahesh Pant & Shri Ajay Bhatia were also present.

Shri Kamal Khurana was the convener of this festival and thanks to Shri Dinesh Verma for his special time given to make it possible.

अग्रवाल समाज, स्प्रिंगफ़ील्ड कॉलोनी, फरीदाबाद द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर

अग्रवाल समाज, स्प्रिंगफ़ील्ड, सेक्टर 31, फरीदाबाद द्वारा रविवार दिनांक 24सितम्बर 2017 को म. नं: 17, ब्लाक 7, अग्रवाल बिल्ड मार्ट, स्प्रिंगफ़ील्ड कॉलोनी में महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान, रक्त शर्करा व रक्तचाप जांच शिविर में दधीचि देहदान समिति का काउंटर भी देहदान – अंगदान जागरूकता और इसके लिए रजिस्ट्रेशन के लिए सुबह 9:30 से दोपहर 3:00 बजे तक लगाया गया| शिविर में लगभग 100 लोग आये थे, जिनमें से 34 लोगों ने रक्तदान कियाजो संत भगत सिंह जी महाराज चैरिटेबल अस्पताल के रक्तकोष में दिया गया| बाकी लोगों ने रक्त शर्करा व रक्तचाप जांच कराई| अग्रवाल समाज की ओर से श्री प्रवीण गर्ग जी, श्री दीपक सिंगला जी, श्री संजीव गुप्ता जी, आदि ने कार्यक्रम में सभी व्यस्थाएं सुचारू रूप से चलायीं|

काफी लोगों ने हमारे स्टाल से जानकारियां लेकर लगभग 20फॉर्म लिए| श्री पवन अग्रवाल जी का देहदान के लिए भरा हुआ फॉर्म तभी मिल गया और समाज ने उनका इस सराहनीय कार्य के लिए सम्मान किया| स्टाल पर श्री विकास भाटिया जी, श्री गुलशन भाटिया जी और राजीव गोयल ने समय दिया| आयोजकों का समिति की ओर से धन्यवाद किया कि उन्होंने हमें समाज में देह-अंग दान की जागरूकता फ़ैलाने के लिए अपने कार्यक्रम में अवसर दिया| समाज की ओर से श्री संजीव गुप्ता जी ने भविष्य में भी सहयोग की प्रतिबद्धता जताई|

पश्चिमी क्षेत्र की बैठक

दिनांक 29.10.2017 को पश्चिमी क्षेत्र की बैठक डी एल-4, एल ब्लाक, हरी नगर, पर हुई । इसमें क्षेत्र के 12 बन्धु उपस्थित रहे । पिछले तीन मास मे हुए कार्यक्रमों की समीक्षा की गई । तीन मास मे तीन अवेयरनैस कैम्प लगाये गये । इसमें 60 बन्धुओं ने एंक्वाइरी की व 40 बन्धु फार्म लेकर गये । आगे हर दो मास पर बैठक करना तय हुआ । हमारे साथ एक नये बन्धु डा० ग्यान सिंह जी जुड़े, जिन्होंने पिछले तीन मास मे 8 लोगों के सकंल्प के फार्म भरवाए। उनका तालियों से स्वागत किया गया ।

आर्य समाज सेक्टर 28-31, फरीदाबाद के 18वें वार्षिक महोत्सव

आर्य समाज सेक्टर 28-31फरीदाबाद में 18वें वार्षिक महोत्सव का आयोजन गुरुवार 26 अक्टूबर से रविवार 29 अक्टूबर तक किया गया जिसमें दधीचि देहदान समिति का काउंटर प्रतिदिन सुबह लगाया गया| प्रतिदिन सबसे पहले हवन किया गया| अंतिम दिन रविवार को समापन समारोह में मंच संचालन करते हुए आचार्य सुरेश शास्त्री जी ने मंच से कार्यक्रम में चारों दिन दधीचि देहदान समिति का स्टाल लगा होने का बताते हुए उपस्थित श्रोताओं से देह-अंग दान का संकल्प लेने की अपील की| कार्यक्रम में आचार्य प्रणव प्रकाश, श्री संजीव किशोर रूप, पं. शैलेष कुमार शास्त्री, आचार्य सुभाष आदि ने वैदिक उपदेश और मनोहारी भजन प्रस्तुत किये| समिति की ओर से श्री राजीव गोयल, संयोजक, फरीदाबाद ने मंच से देह-अंग दान और समिति के बारे में बताते हुए सभी से इसके बारे में अपील की| श्री सुशील नागपाल, मंत्री, आर्यसमाज ने भी संकल्प लिया है और उन्होंने भी सभी को देह-अंग दान के लिए प्रेरणा वचन कहे| आचार्य सुभाष ने मंच से ही देह दान का संकल्प लेने की घोषणा की|

दधीचि काउंटर पर क्रमशः सुश्री सुनीता बंसल, सुश्री संगीता बंसल, श्री विकास भाटिया, श्री गुलशन भाटिया ने समय दिया| लगभग 20 लोगों ने जानकारियां लेकर फॉर्म लिए| भरे हुए 2 अन्य संकल्प फॉर्म भी प्राप्त हुए| आयोजकों का हमें अवसर देने के लिए धन्यवाद किया गया|