गतिविधियाँ
केंद्रीय टीम
Discussion on Organ Donation
Federation of obstetrician and gynacologist societies of India organised a session on organ donation during a program on an awareness campaign, 'Gyan Jyoti', on 18th December 2022 at Hotel Sheraton, Saket
Senior faculty from Delhi along with representatives from Motto and NGos like Dadhichi Dehdan Samiti and Organ India addressed on various aspects of organ donation. Overall an interactive session.
उत्तरी दिल्ली
मासिक बैठक में कार्य विस्तार पर मंथन
दधीचि देहदान समिति उत्तरी दिल्ली क्षेत्र की मासिक बैठक 05 नवंबर, 2022 को संस्था के कार्यालय गुजरांवाला टाउन में हुई। बैठक की अद्यक्षता श्री जी पी तायल ने किया । बैठक में समिति के 28 माननीय सदस्य उपस्थित रहे। कुछ सदस्य पहली बार समिति कार्यालय में आए थे।
सभी नए सदस्यों ने अपना परिचय दिया और कई नए सुझाव भी दिए। विचार-विमर्श के बाद तय हुआ कि कार्यालय में प्रति दिन शाम तीन से पांच बजे तक दो सदस्य उपस्थित रहेंगे। अपनी सोसाइटी एरिया में समय समय पर सभा का आयोजन करेंगे और नए लोगो को साथ जोड़ेंगे। डॉक्टरों के क्लिनिक, धार्मिक स्थानों और अपने सोसाइटी के बाहर पोस्टर लगाने की भी सहमति बनी। तय हुआ कि अंगदान की भावना बढ़ती हुए उम्र के साथ अधिक बढ़ती है इसलिए वरिष्ठ नागरिकों को संपर्क करके उन्हें इस नेक काम के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इससे अनुभवी लोगों के साथ युवा लोग भी प्रेरित होंगे। सबने तय किया कि
स्कूटर और मोटर गाड़ियों में दधीचि के पार्किंग कार्ड लगाने की प्रथा को प्रचलित किया जाए। और अपने मित्रों और रिश्तेदारों को देह दान, नेत्र दान और अंग दान के बारे में विस्तार से समझाया जाए। राजनीतिक सभाओं में इस विषय को रखा जा सकता है। सदस्यों के जन्मदिन के दिन ग्रीटिंग कार्ड की हार्ड कॉपी भेजने की बात भी हुई। कुछ सदस्यों ने संस्था को चलाने के लिए फाइनेंशियल योगदान देने की बात रखी। सभी के सुझाव प्रशंसनीय रहे, हम अधिक से अधिक इन सुझावों को क्रियांवित करने के लिए अग्रसर रहेंगे।
Awareness Through Slogan Poster Display
On 05th Nov,2022 Awareness Slogan poster was Displayed at famous shop of Gyani Di Kulfi at Gujranwala Town for the awareness in masses for eye Organ & Body Donation. The Shop Keeper also fill up the pledge form and assured for motivate to their customer.
Poster was also displayed at Bikaner Sweets at Gujranwala Town for the awareness in masses for eye Organ & Body Donation. The Shop Keeper Sh. Mukesh Kumar take the pledge and assured for motivate to their customer.
रक्तदान शिविर में अंगदान और देहदान की बातें
दिनांक 11 नवंबर, 2022 को दिल्ली में रोहिणी के सेक्टर 8 में लायंस क्लब की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में दधीचि देहदान समिति की तरफ से काउंटर लगाया गया। इस आयोजन में 12 लोगों द्वारा संकल्प पत्र भरा गया और अन्य लोगों ने नेत्रदान, अंगदान एवम देहदान संबंधी जानकारी प्राप्त की। प्रचार-प्रसार साहित्य और संकल्प पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती पद्मा बत्रा , श्रीमती सुनीता शर्मा और श्री सतीश शर्मा की भागीदारी रही।
An Awareness Program at SGT University, Gurugram
On11th Nov2022 an awareness program on eye, organ & body donation was organized at SGT University Gurugram on the occasion of their annual day function. Lots of queries were raised by Students of university which were answered. and lot of youngsters were inspired about our mission. 9 Pledge form duly completed were received on the spot. Literature & Pledge form were distributed. Thanks to Dr. Ashwini Ghai Senior Eye Surgeon & Coordinator of program who invited and facilitate us in the great Annul Festival of the University.
Sh. Parduman Jain & Smt Sunita Sharma participated on behalf of Samiti.
पुण्यतिथि पर जागरुकता का कार्यक्रम
दिनांक 13 नवंबर, 2022 को जैन स्थानक डेरा बाल नगर में स्वर्गीय श्री विनोद जैन जी की दूसरी पुण्यतिथि पर नवकार महामंत्र अखंड जाप का आयोजन श्रीमती चंदा जैन (धर्मपत्नी स्वर्गीय विनोद जैन) की तरफ से प्रातः 9:30 से 10:30 तक किया गया। इस मौके पर लगभग 100 लोग उपस्थित रहे, जिसमें दधीचि देहदान समिति ने अपना स्टॉल लगाया। सभा में श्री रमेश भाटिया, श्री वीके गुप्ता, श्री महेंद्र चौधरी एवं श्रीमती सुधा सुधा सोनी की भागीदारी रही। कार्यक्रम के पश्चात हमारी संस्था के सदस्यों ने समिति के उद्देश्यों की विस्तार से व्याख्या की और कुछ नए लोगों को दधीचि के कार्यक्रमों से अवगत कराया। सभा में 8 लोगों ने नेत्रदान व देह दान का संकल्प लिया।
Awareness Program Through Drawing Competition
On 14th Nov.2022, Children's Day was celebrated with children in Ram Lila Park, Lal Bagh AzadPur. The program was organized with lots of interesting activities and drawing competition. The participants showed their talent by making attractive drawings with excellent message towards society like early marriage, self-defense, blood donation, organs and body donation etc. We distributed 50 dictionaries, some chocolates and sweets among children.
In this interesting activity program, we educated them the importance of eye, organ and body donations in their simple language. Our aim is to send this precious message to their parents through their love ones. In this event Sh. Pinto Kumar Sh. Mahender Chaudhary and Sudha Soni were present. 3 pledged forms Duly Completed were received on the spot and 10 pledge forms were given to fill.
Special thanks to Mr. Pinto Kumar the youngest and very sincere member of our Samiti organized this program in Lal Bagh in very disciplined manner.
Awareness Program Through Drawing Competition At Haiderpur
On 14th Nov.2022, The Children's Day was celebrated with children at Rohini Shiksha Kander, Haidarpur School. The program was organized with lots of interesting activities and drawing competition. The participants showed their talent by making attractive drawings with excellent message towards society like early marriage, self-defense, blood donation, organs and body donation etc. We distributed 50 dictionaries, some chocolates and sweets among children.
In this interesting activity program, we educated them the importance of eye, organ and body donations in their simple language. Our aim is to send this precious message to their parents through their love ones. A very well managed program by Smt Taruna Katara with Sh. SP Manchanda, Sh. Jitender Sharma, Sh JR Arora, Smt Usha Shani and Smt Champa Kakkar of Dadhichi Deh Dan Samiti.
दधीचि देहदान समिति उत्तरी दिल्ली क्षेत्र की मासिक बैठक
दिनांक 26 नवम्बर 2022 को स्वर्ण जयंती पार्क, रोहिणी में दधीचि देहदान समिति, उत्तरी दिल्ली क्षेत्र की मासिक बैठक और पारिवारिक पिकनिक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पचास से ऊपर सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक का संचालन श्री जी पी तायल जी द्वारा किया गया। श्री विनोद अग्रवाल जी ने समिति की कार्य प्रणाली एवम भविष्य की योजनाओं का उल्लेख किया।
उसके बाद फिर सभी ने अपने अपने अनूठे अंदाज में एक दूसरे को गुदगुदाया । जो जो सदस्य सिंगल रूप में आए थे उनके चेहरे की चमक आज देखने लायक थी, क्योंकि आज उनके पास अपने अपने दिल की बात बिना किसी डर के कहने का भरपूर मौका था और वो लोग आज अपने अलग ही अंदाज में दिखे । और जो अपने जीवन साथी के साथ आए थे उन्होंने भी अपने-अपने दिलों की बात कही, लेकिन दबे दबे शब्दों में ।
आज सभी को अपनी अपनी दबी हुई कला को उभारने का मौका मिला । आयोजन एकदम सफल रहा । खाने के स्वाद के बाद कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया । दधीचि परिवार का यह पिकनिक प्रोग्राम एवं मासिक मिलन खुले आसमान के नीचे एक अलग ही अनुभव दे गया। पिकनिक की सारी व्यवस्था के लिए श्री जितेन्द्र शर्मा जी का विशेष तौर पर आभार ।
Awareness camp in monthly meeting of Jain community
On 04th December, 2022 DDDS north arranged an awareness camp in monthly meeting of Jain community at Guru Pushkar Bhawan, Derawal Nagar at 9 am. It was very well-organized meeting. Peoples were motivated for eye, organ and body donation.
7 pledged forms duly completed were received on the spot.Sh. Ramesh Bhatia, Sh. Mahender Chaudhary and Smt Sudha Soni participated.
Awareness Camp on Eye, Organ & Body Donation At Shalimar Bagh
On Sunday, 11th December, 2022 DDDS North Zone arrange an awareness camp on organ and body donation in a program Bhaj Govindam organized by Shri Sai Seva Samiti and AC Blok RWA at central park AC block Shalimar Bagh. Audience was motivated for organ & body donation. Pledge form and literature were distributed.Smt Gita Sharma, Sh. Rakesh Kansal & Sh, Pinto Kumar Participated in behalf of samiti.
Awareness Camp on Eye, Organ & Body Donation
On 11 December, 2022 an awareness camp was organized at Sanatan Dharam Mandir, Kapil Vihar Pitampura in a Sanskar Milan Program of Van Vashi Raksha Parivar Foundation. Audience of 200 approx. were motivated for eye organ and body donation. 8 pledge form duly completed were received on the spot. Literature & pledge form were distributed.
Sh. P.S. Arora, Sh. Vishal Kalra, Sh. Puneet Jain and Sh. G.P. Tayal participated on behalf of Dadhichi Deh Dan Samiti.
Literature and pledge forms distributed in Shradhanjali Sabha
On 13th Dec, 2022 morning a mournful prayer meeting of Late Smt. Sadhana Jain w/o Sh. Jinender Jain at Shri Jain Sathanak, Veer Nagar, G.T. Karnal Road, was organized by the bereaved family.
Smt Sudha Soni offered the tributes on behalf of Samiti to the Departed Soul and expressed our gratitude to the family for their bold decision for Donating Eyes which sets an example for the cause of humanity. He also motivated the audience for Eye, Organ & Body Donations. More than 200 people were given the information about our mission.
Literature & pledge forms were distributed. Dadhichi Deh daan Samiti table was placed in which 14 pledged forms duly completed were received on the spot. 5 members of one family assured to fill the whole-body pledge forms. Sh. Shakti Sharma ji, Sh. Vikas Sharma ji and Smt. Sudha Soni Ji participated in Shradhanjali Sabha. One of our registered member Sh. Ashok Sharma ji volunteer joined us to encourage the family gathering. We on behalf of our DDS cleared the doubts of eye, organ and body donations in very well manner and simple language.
जन्म दिन के उत्सव में जागरुकता शिविर
समिति से जुड़ी चित्रा चारी जी की पोत्री आद्या के पहले जन्म दिवस के अवसर पर उनकी यह इच्छा थी की दधीचि देहदान समिति का नेत्रदान, अंगदान एवं देहदान शिविर लगाया जाएं। चित्रा जी की इस इच्छा का सम्मान करते हुऐ इस अवसर पर हुए उत्तरी क्षेत्र ने जागरूकता शिविर का आयोजन किया। चित्रा चारी जी के निवास पर इस कार्यक्रम में 12 संकल्प पत्र भरे गए। सभा में दो नए वॉलंटियर्स भी मिले। संकल्प पत्र एवं प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण किया गया |
श्रीमती मंजू प्रभा, श्री विनोद अग्रवाल, श्री महेश पंत, श्री दीपक गोयल, श्रीमती हेमा जोली, श्री जी. पी. तायल एवं अन्य सभी साथियों ने परिवार को मंगल कामनाएं और बधाई दी एवम आद्या को आशीर्वाद दिया।
An Awareness Program In Checkup Camp
On 18th December 2022, Dadhichi Deh Dan Samiti Organized an awareness camp on eye, organ & body donation in the eye checkup program which was organized by Healthy Thoughts Organization at Ekta Apartment, Sector 13, Rohini. 174 visitor’s checkup their eyes. Peoples were motivated for eye, organ & Body donation. Special Thanks to Sh. Sanjeev Hans for organization of this camp.
Pledge form & literature were distributed 21 pledge form duly completed were received on the spot. Smt. Archana Mittal, Smt Sunita Sharma, Smt Kavita Rathi, Sh. Sushil Mittal, Dr Paras Mangala, Sh. Sanjeev Hans & Sh. G.P. Tayal on behalf of samiti.
Samiti participeted in Shradhanjali Sabha
Shradhanjali Sabha of Sh. Hansraj Nagpal, whose eyes were donated on 24th dec,2022 was held on Tuesday 27th dec, 2022, 03.00 PM at Maharaja Agrasen Bhawan, Sector -3 Rohini.
Sh. Krishan Kant Aggarwal offered the tributes on behalf of Samiti to the Departed Soul and expressed our gratitude to the family for their bold decision for Donating Eyes which sets an example for the cause of humanity. He also motivated the audience for Eye, Organ & Body Donations. More than 200 people were given the information about our mission. Literature & pledge form distributed.
2 pledge form duly completed were received on the spot. Sh. Krishan Kant Aggarwal & Sh. Bhuvnesh Julka from Dadhichi Deh Dan Samiti participated in the Shradhanjali Sabha.
दक्षिणी दिल्ली
नाटक मंचन में समिति का स्टॉल
महान हिंदू सम्राट शिवछत्रपती शिवाजी महाराज जी पर नाटक का मंचन दिल्ली के लाल किला मैदान में बुधवार 2 नवंबर से रविवार 6 नवंबर 2022 तक आयोजित किया गया । दधीचि देहदान समिति (दक्षिण दिल्ली विभाग) द्वारा यहां पर एक स्टॉल लगाया गया। समिति की तरफ से श्रीमती कमल बवेजा , श्री सुनिल गन्धर्व और श्रीमती अनिता मल्होत्रा की उपस्थिति रही । प्रचार-प्रसार और जागरूकता का कार्यक्रम चलता रहा । लोगों ने दान के महत्व को समझते हुए समिति के बारे मे जानकारी प्राप्त की । इस मंचन में दिल्ली के और देश के अन्य क्षेत्रों से लोगों का आना हुआ था। लोगो ने ब्रोशर और फार्म लिए। समिति की तरफ से श्री विवेक गार्गे जी और समस्त आयोजन समिति के पदाधिकारियों का दिल से आभार ।
प्रार्थना सभा में अंगदान की बातें
स्वर्गीय अशोक कपूर जी (इनका नेत्रदान हमारी समिति द्वारा सम्पूर्ण करवाया गया) की प्रार्थना सभा कम्युनिटी सेंटर, दयानंद विहार, दिल्ली 92 में 25 नवंबर को रखी गई। दधीचि देहदान समिति (दक्षिण दिल्ली विभाग ) की ओर से विभाग के सह संयोजक श्री सुनील गंधर्व की उपस्थिति रही। उन्होंने अपने संबोधन मे कपूर परिवार का आभार प्रकट कर दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और उपस्थित लोगों को नेत्रदान, अंगदान, देहदान के महत्त्व को बताते हुए समिति के बारे मे संक्षिप्त जानकारी दी। अंत मे लोगों ने समिति के कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली और प्रशंसा के साथ हमें प्रोत्साहित भी किया । 8 लोगों ने स्वेच्छा से ब्रोशर/फार्म लिए और भर के देने का वचन दिया
समिति की मदद से देहदान संपन्न
दक्षिणी दिल्ली के 18, शेरगिल मार्ग से 2 दिसंबर, 2022 को दधीचि देह दान समिति के दक्षिणी दिल्ली इकाई द्वारा स्वर्गीय श्री मती विमला साहनी (पत्नी स्वर्गीय श्री केदार नाथ साहनी) का देह दान सम्पन्न करवाया गया।
इस मौके पर समिति के संरक्षक श्री आलोक कुमार, महामंत्री श्री कमल खुराना के साथ दक्षिणी दिल्ली के संयोजक श्री दीपक गोयल और उनकी टीम से श्रीमती रजनी छाबड़ा, श्री कमल बवेजा, श्री सुनील गन्धर्व, श्री शशि दुआ, सुश्री नीरा मारवाह, श्री अमित कुमार और पश्चिमी दिल्ली के श्री अशोक आहूजा और श्री अनिल शर्मा भी उपस्थित रहे। परिवार को हार्दिक साधुवाद।
वेद प्रचार आर्य सम्मेलन में समिति की उपस्थिति
दिल्ली के गौतम नगर स्थित श्री मद॒दयान्द वेदार्ष महाविद्यालय न्यास (गुरुकुल) में आयोजित वेद प्रचार आर्य सम्मेलन में 10 दिसंबर, 2022 को दधीचि देहदान समिति (दक्षिण दिल्ली) ने भी अपना स्टॉल लगाया। श्री आर्य रविदेव जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आरम्भ भजनों से हुआ। प्रतिष्ठित लोगों के प्रवचन भी हुए । गुरुकुल के आचार्य स्वामी प्रणवानंद सरस्वती जी ने अपने संबोधन के अंत में दधीचि ऋषि के चरित्र का वर्णन मंत्र उच्चारण करते हुए नेत्रदान, अंगदान और देहदान के महत्व को भी बताया। समिति के कार्यो की प्रशंसा करते हुए उन्होंने उम्मीद जताई कि इस सेवा कार्य में समिति हर कदम अग्रसर रहेगी।
आर्य श्री रवि देव जी ने भी अपने संबोधन में सभी से नेत्र दान और अंग दान का रजिस्ट्रेशन हमारी संस्था, दधीचि देह दान समिति के माध्यम से कराने के लिया कहा। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को बताया कि पिछले कई वर्षों से दधीचि देह दान समिति आर्य समाज के साथ मिल कर काम कर रही है।
समिति की ओर से श्री दीपक गोयल, श्रीमती रजनी छाबड़ा, श्री सुनील गंधर्व, श्रीमती स्नेह गुप्ता और श्रीमती नीति सेठी की उपस्थिति रही। लोगों ने नेत्रदान, अंगदान एवं देहदान के विषय में जानकारी प्राप्त की।
एक संकल्प पत्र सम्पूर्ण रूप से भर कर प्राप्त हुआ और 15 अन्य लोगों ने स्वेच्छा से फार्म लिए। दधीचि देहदान समिति, आर्य समाज (गुरुकुल) के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद देती है, जिन्होंने नेत्र दान, अंगदान और देहदान के प्रचार प्रसार के कार्य को भी अपने कार्यक्रम का एक हिस्सा बनाया।
स्वंयसेवकों के सम्मान के साथ-साथ अंगदान की बातें
स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव वर्ष में आरएसएस की सुखदेव विहार शाखा ने अपने वरिष्ठ स्वयंसेवकों के सम्मान का कार्यक्रम रविवार 18 दिसंबर को आयोजित किया। इसमें दधीचि देहदान समिति को भी निमंत्रण मिला। समिति के (दक्षिण दिल्ली विभाग) ने इस कार्यक्रम में अपना एक स्टॉल लगाया ।
समिति की ओर से श्रीमती रजनी छाबड़ा, श्री सुनील गंधर्व और श्री दीनदयाल भारद्वाज की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में काफी गणमान्य अतिथियों और उनके परिवार के लोग आए थे। इस आयोजन में कविता पाठ और संगीत का कार्यक्रम भी रहा।
अंत में श्रीमती रजनी छाबड़ा जी ने अपने सम्बोधन से समिति के बारे मे संक्षिप्त जानकारी देते हुए इस नेक कार्य से जुड़ने और संकल्प पत्र भरने का आग्रह किया । लोगो ने उत्सुकता से नेत्रदान, अंगदान और देहदान के बारे में जानकारी प्राप्त की ओर समिति के कार्यों की प्रशंसा की । 10 लोगो ने संकल्प पत्र और कुछ लोगों ने समिति के ब्रोशर लिए। सुखदेव विहार शाखा के सभी पदाधिकारियों का आभार और साधुवाद जिनके योगदान से समाज में नेत्रदान, अंगदान और देहदान के महत्व को हम बता पाए।
प्रार्थना सभा में समिति का स्टॉल
दक्षिणी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित माता के मन्दिर में 19 दिसंबर को स्वर्गीय भानु प्रताप सिंह जी (इनका नेत्र दान और देहदान हमारी समिति द्वारा सम्पूर्ण करवाया गया) की प्रार्थना सभा रखी गयी। इस प्रार्थना सभा में समिति की ओर से एक स्टॉल लगाया गया।
समिति की ओर से श्रीमती रजनी छाबड़ा और श्री सुनील गंधर्व की उपस्थिती रही। श्री सुनील गंधर्व ने परिवार का आभार प्रगट कर श्रद्धांजलि प्रदान की और उपस्थित लोगों को नेत्रदान, अंगदान, देहदान के महत्त्व को बताते हुए समिति के बारे मे संक्षिप्त जानकारी दी। अंत में कुछ लोगों ने ब्रोशर लिए, 5 लोगों ने स्वेच्छा से फॉर्म लिए और भर के देने का वचन दिया ।
प्रार्थना सभा में अंगदान के महत्व पर चर्चा
दक्षिणी दिल्ली के पंत नगर इलाके के गुफा वाले मंदिर में 19 दिसंबर को
स्वर्गीय श्याम सुन्दर गोस्वामी जी की प्रार्थना सभा रखी गई थी । इसका नेत्रदान और देहदान समिति की ओर से 16 दिसंबर को करवाया गया था।
समिति की दक्षिण दिल्ली इकाई से से श्री दीपक गोयल, श्री गुलशन शर्मा और श्रीमती शशि दुआ उपस्थित रहे।
श्रीमती शशि दुआ ने परिवार का आभार व्यक्त किया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों के बीच नेत्रदान,अंगदान और देहदान के महत्व पर चर्चा हुई। ।लोग इस नेक कार्य से जुड़ने को प्रेरित हुए। 35 लोगों ने संकल्प पत्र लिए और शीघ्र ही भर कर लौटाने का वचन दिया।
पश्चिमी दिल्ली
Stall in the program for senior citizens
Maya Enclave Senior Citizen Welfare Association (MESWA) of West Delhi, has organised a Tambola event on 6th Nov, 2022 for Senior Citizens. Shri Satya Gupta ji and Ms.Sunita Chadha attended this event on behalf of Dadhichi Dehdan Samiti and set up a counter. We briefed the audience about the importance of organ donation. 15 forms were given to the people. They promised to fill the form and submit it in due course. Just to add, about 60 people attended the program. Many people had shown interest in organ donation and clarified their quarries after the event was over.
अस्पताल में समिति का बैनर
अथक प्रयासों के फलस्वरूप 17 नवंबर,22 को हम माता चानन देवी हॉस्पिटल, जनकपुरी में हम दधीचि देहदान समिति के लगभग 10 बैनर लगवाने में सफल रहे। ये बैनर्स, सारे प्रमुख स्थानों पर जैसे इमरजेंसी, ओपीडी, रजिस्ट्रेशन काउंटर, फार्मेसी और प्रमुख द्वार पर लगाए गए।
हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर ए. सी. शुक्ला जी और सिक्योरिटी इंचार्ज श्री ए. के. त्यागी जी के साथ मार्च महीने में कुछ कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक हुई थी, जिसमें हमने अपनी समिति की गतिविधियों के बारे में उनको अवगत कराया था। उसके बाद कई बैठकें, लगभग हर महीने, उनके साथ हुईं। इसके अलावा हमने चानन देवी हॉस्पिटल के द्वारा लगाए गए 2-3 चिकित्सा शिविरों में भी अपने स्टॉल लगाए थे। हमारे लगातार प्रयासों के फलस्वरूप हम हॉस्पिटल में बैनर लगाने में सफल रहे हैं। सत्या जी ने सभी बैठकों की तिथि और समय निर्धारित कराया और हर बैठक में उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम को सफल करने में सत्या जी और सुनीता चड्ढा जी का बहुत बड़ा योगदान रहा है। इसके अलावा जगमोहन सलूजा जी, गीता आहूजा जी और कुलविंदर जी की भागीदारी रही।
आज सत्या जी और सुनीता जी, पोस्टर लगने के बाद, डॉक्टर शुक्ला से मिले और समिति की तरफ से उनका बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट किया। हमने डॉक्टर शुक्ला से निवेदन किया है कि वह हमें समय-समय पर ओपीडी में लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए 10-15 मिनट देहदान के महत्व पर बोलने की अनुमति प्रदान करें।
ट्रेड फेयर में देहदान और अंगदान पर नुक्कड़ नाटक
इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में 25 नवंबर 2022 को ‘हैल्थ मिनिस्ट्री एवं वेलफेयर एसोसिएशन’ के अंतर्गत राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा अंगदान, नेत्रदान के बारे में जागरूकता कार्यक्रम के तहत समिति के तरफ से "नुक्कड़ नाटक" की प्रस्तुति सराहनीय रही। लगा जैसे कि हम सभी स्वस्थ ,सबल भारत की ओर अग्रसर हो रहें हैं। वहां उपस्थित डॉक्टरों के समूह को दधीचि देहदान समिति के कामों से अवगत कराया गया तथा भेंट स्वरूप समिति के नाम छपे हुए कलम दिए गए ।
प्रार्थना सभा में समिति का स्टॉल
कीर्ति नगर के सनातन धर्म मंदिर गीता भवन में त्रिमोहन सेठी जी की प्रार्थना सभा 3 दिसंबर,22 को आयोजित हुई।
दधीचि देहदान समिति की तरफ से पूनम मल्होत्रा जी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और वहां आए लोगों को संबोधित करते हुए समिति के बारे में तथा नेत्रदान,अंगदान और देहदान के महत्व को बताया। समिति के स्टॉल पर मंदिर की ओर से नवीन माहेश्वरी जी का पूर्ण सहयोग रहा। नवीन जी हमारे कीर्ति नगर मंडल के कुशल कार्यकर्ता भी हैं। स्टॉल पर पूनम मल्होत्रा जी,बालकिशन आनंद जी तथा हमारी नई सदस्या आरती सूरी जी का सहयोग रहा। आज 25 लोगों ने प्रेरित होकर स्वेच्छा से संकल्प पत्र लिए लिए तथा 10 पत्रक दिए गए। हमें एक संकल्प पत्र उसी समय भरकर प्राप्त हुआ।
नेत्रदानी की प्रार्थना सभा में समिति का स्टॉल
नेत्रदानी श्री श्याम सुंदर भाटिया जी की प्रार्थना सभा 6 दिसंबर,22 की शाम में पश्चिम विहार के दुर्गा मंदिर में आयोजित हुई। इस मौके पर दधीचि देहदान समिति की ओर से एक स्टॉल लगाया गया।
अन्य जरूरी गतिविधियों के बाद समिति की ओर से नेत्र,अंग,देह दान के महत्व एवं आवश्यकता के बारे में बताया गया। 8 लोगों ने संकल्प पत्र लिए तथा विजय भाटिया जी को भर कर देने का वादा किया। विजय भाटिया जी पटेल नगर के निवासी है और समिति के साथ जुड़े हुए हैं वह समय समय पर समिति का प्रचार-प्रसार करते रहते हैं ! श्याम सुंदर जी का नेत्र दान भी उनके सहयोग से ही संभव हो पाया, क्योंकि श्याम सुंदर जी का संकल्प पत्र नहीं भरा हुआ था। समिति की ओर से उनका आभार। इस मौके पर लुधियाना तथा बैंगलोर से आए दो सज्जन भी अंगदान के बारे में संकल्प करने के इच्छुक थे। उनसे समिति की ओर से संपर्क किया जाएगा। स्टॉल पर विजय गुप्ता जी, सुशील गुप्ता जी एवं हेमा जौली जी का साथ रहा।
सुंदरकांड पाठ के साथ देहदान की बातें
पश्चिमी दिल्ली में उत्तम नगर के वाणी विहार में 9 दिसंबर,22 को सरिता भाटिया जी ने सुंदरकांड पाठ पर दधीचि देहदान की तरफ से जागरूकता के लिए स्टॉल लगाने के लिए आमंत्रित किया।
सबने सुंदरकांड पाठ का आनंद लिया और सुंदरकांड पाठ के बाद अंगदान और देहदान के बारे में आए हुए सभी जनों को जागरूक किया गया। 6 लोगों ने संकल्प पत्र पूर्ण रूप से भरकर हमें सौंपने का वादा किया।
अंतिम अरदास में समिति का स्टॉल
पश्चिमी दिल्ली के गुरुद्वारा रकाबगंज में 12 दिसंबर,22 को दोपहर12 से 3 बजे सरदार मेहताब सिंह ग्रोवर जी की अंतिम अरदास सम्पन्न हुई । छह महीने पहले उनकी पत्नी के मृत्युपरांत नेत्रदान हुआ था, जिसमें समिति की ही भूमिका थी। गुरुद्वारे के प्रधान जी ने नेत्रदान के लिए संगत को प्रेरित किया। मेहताब सिंह जी का सारा परिवार नेत्रदान अंगदान के प्रति जागरूक हैं और वे लोग समिति के साथ जुड़ने के लिए भी इच्छुक हैं । इस अवसर पर दधीचि देहदान समिति पश्चिमी क्षेत्र ने अपना काउंटर भी लगाया, जिसमें बहुत से लोगों ने जानकारी ली , 20 लोगों ने संकल्प पत्र लिए 13 संकल्प पत्र उसी समय पूर्णरूप से भरकर मिले । समिति के काउंटर पर क्षेत्रीय संयोजक जगमोहन सलूजा जी,सीमा सलूजा जी ,कुलविंदर सिंह जी, कंवल जौली जी एवं हेमा जौली का सहयोग रहा। कपिल जी का सहयोग भी सराहनीय है, क्योंकि दानी व्यक्ति के पोस्टर कपिल जी ही बनवाकर घर पर पहुंचाते हैं। उनका आभार !
समिति के पश्चिमी क्षेत्र की बैठक
दधीचि देहदान समिति के पश्चिमी क्षेत्र की बैठक 18दिसंबर, 2022 सुबह 10:30 से 11:30 संयोजक जगमोहन सलूजा जी के निवास हरी नगर में हुई। गायत्री मंत्र के बाद सभी सदस्यों का परिचय कराया गया, क्योंकि आज की बैठक में चार नए सदस्य भी शामिल हुए थे। कीर्ति नगर से नई सदस्या योगेश सेठी जी, आरती सूरी जी और पटेल नगर से दलजीत सिंह जी एवं कंवलजीत सिंह जी शामिल हुए । इसी वर्ष इनके माता जी तथा पिता जी के नेत्रदान समिति द्वारा सम्पूर्ण हुए थे दोनों बार अंतिम अरदास गुरुद्वारा रकाबगंज में समिति का कैंप भी लगाया गया था। दोनों की थी कि वे समिति से जुड़ेंगे। इसलिए उन्हें आज की बैठक का आमंत्रण दिया गया था। सभी सदस्यों ने समिति के कार्यकलापों के बारे में जाना तथा सेवा में समय देने का वायदा भी किया । आज की बैठक में 25 संकल्प पत्र सदस्यों द्वारा सलूजा जी को दिए गए।
देहदानी की सभा में समिति का स्टॉल
पश्चिमी दिल्ली के मानसरोवर गार्डन के सी ब्लॉक स्थित सनातन धर्म मंदिर में 24 दिसंबर,22 को देहदानी श्रीमती संतोष वधवा जी की अंतिम प्रेरणा सभा संपन्न हुई । अमृतवाणी के बाद हेमा जौली जी ने देहदानी को श्रद्धांजलि देते हुए लोगों को अंगदान देहदान और नेत्रदान का महत्व बताया । सभा में दधीचि देहदान समिति के पश्चिमी क्षेत्र ने अपना स्टॉल भी लगाया, जहां से कुछ लोगों ने जानकारी ली। 6 लोगों ने स्वेच्छा से संकल्प पत्र लिया और भरकर देने का वादा किया। स्टॉल पर जगदीश चुग जी ,हेमा जौली जी और रेनू मेहता जी का सहयोग रहा। रेनू जी ने आज अपना संकल्प पत्र भी भर कर दिया और समिति के साथ मिलकर सेवा करने का प्रण लिया। उनका आभार ।
श्रद्धांजलि सभा मेंसमिति की उपस्थिति
पश्चिमी दिल्ली के मानसरोवर गार्डन में स्वर्गीय श्रीमती कुसुम तलवार जी की श्रद्धांजलि सभा सनातन धर्म मंदिर में 31 दिसंबर,2022 को हुई। इस मौके पर दधीचि देहदान समिति पश्चिमी क्षेत्र ने अपना स्टॉल भी लगाया ।
तलवार परिवार आदरणीय श्री राम धन जी के मित्र हैं ,रामधन जी ने जब परिवार को दधीचि देहदान समिति के बारे में बताया तो उन्होंने हमें स्टॉल लगाने के लिए आमंत्रित किया।
श्रद्धांजलि सभा में हेमा जौली जी ने लोगों को नेत्र,अंग और देहदान का महत्व एवं समिति के कार्यों से अवगत कराया। पांच लोगों ने स्वेच्छा से संकल्प पत्र लिए । इसी मौके पर राजेन्द्र नगर निवासी एक संकल्पकर्ता ने अपनी ग्रुप मीटिंग में जागरूकता कार्यक्रम के लिए भी आमंत्रण दिया है ।स्टॉल पर रामधन जी, सागर जी और हेमा जौली जी का सहयोग रहा ।
गाजियाबाद
जन जागरण गोष्ठी
गाजियाबाद के राजेंद्र नगर के समर्पण कार्यालय में 18 दिसंबर, 2022 को सायं 4.30 बजे समिति के राजेंद्र नगर मंडल द्वारा एक जनजागरण गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 35 लोगों ने भाग लिया।
गोष्ठी में क्षेत्रीय संयोजक अविनाश वर्मा जी ने दधीचि देहदान समिति के कामों के बारे में और देहदान, अंगदान व नेत्रदान के बारे में जानकारी दी।
मंडल अध्यक्ष अशोक जी ने वहां आए लोगों से इस बारे में लोगों को जागरूक करने और अंगदान के लिए संकल्प लेने का अनुरोध किया। सभी आगंतुकों के प्रश्नों के उत्तर दिए गए और प्रचार समग्री दी गई। डॉ. मधु पोद्दार ने गो,ठी में आने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
गाजियाबाद और नोएडा श्रेत्र की त्रैमासिक बैठक
जन जागरण गोष्ठी गाजियाबाद के राजेंद्र नगर के समर्पण कार्यालय में 18 दिसंबर, 2022 को सायं 4.30 बजे समिति के राजेंद्र नगर मंडल द्वारा एक जनजागरण गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 35 लोगों ने भाग लिया। गोष्ठी में क्षेत्रीय संयोजक अविनाश वर्मा जी ने दधीचि देहदान समिति के कामों के बारे में और देहदान, अंगदान व नेत्रदान के बारे में जानकारी दी। मंडल अध्यक्ष अशोक जी ने वहां आए लोगों से इस बारे में लोगों को जागरूक करने और अंगदान के लिए संकल्प लेने का अनुरोध किया। सभी आगंतुकों के प्रश्नों के उत्तर दिए गए और प्रचार समग्री दी गई। डॉ. मधु पोद्दार ने गो,ठी में आने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
सभा में अंगदान को लेकर जागरूकता
दिनांक 25 दिसंबर 2022 को सेंट्रल गवर्नमेंट एसोसिएशन की अर्धवार्षिक आम सभा कलाधाम पार्क, कबीर नगर में आयोजित की गई थी। इस सभा में दधीचि देह दान समिति को भी आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर नेत्रदान,देहदान व अंगदान की जानकारी सभी उपस्थित सदस्यों को दी गई और समिति की कार्यप्रणाली पर भी बातें हुईं।
समिति के कामों को सभी उपस्थित सदस्यों ने सराहा एवं सहयोग के लिए उत्साह दिखाया। कई लोगों ने नेत्रदान को लोकर उत्सुकता दिखाई। इस अवसर पर लगभग 11 व्यक्तियों ने संकल्प पत्र लिए । इस सभा में दधीचि देह दान समिति के सदस्य श्री राजेंद्र कुमार जी एवं श्री शैलेश लखटकिया जी भी। उपस्थित थे।
फरीदाबाद
गोपाष्टमी महोत्सव में समिति की उपस्थिति
दीदी मां साध्वी ऋतंभरा ने वात्सल्य ग्राम, वृंदावन में एक नवंबर को गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन किया। वृंदावन के वात्सल्य ग्राम स्थित कामधेनु गौ गृह में गोपाष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। दधीचि देहदान समिति की फरीदाबाद और मथुरा इकाई ने भी इसमें अपनी हिस्सेदारी निभाई।
इस अवसर पर गायों को स्नान करा कर नए वस्त्र पहनाए गए। अक्षत रोली से तिलक कर लड्डू एवं गुड़ खिलाया गया। गो पूजन के पश्चात 11 किलो हवन सामग्री से गौ यज्ञ किया गया।दीदी मां साध्वी ऋतंभरा ने गौ भक्तों के साथ संकीर्तन करते हुए गौशाला की परिक्रमा की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री जय भगवान अग्रवाल, स्वामी सत्य शील, साध्वी साध्या, सुश्री सीता परमानंद, श्री बी आर सिंगला, श्री शिव शरण गोयल उपस्थित रहे।
इस भव्य महोत्सव में दधीचि देह दान समिति की फरीदाबाद इकाई ने मथुरा इकाई के साथ मिल कर सभी को मानवता को समर्पित अंगदान देहदान का संकल्प लेने बाबत जागृत किया। दधिचि देह दान समिति की फरीदाबाद इकाई से बड़खल मंडल संयोजक श्री हनीश भाटिया, श्री ओम प्रकाश, सुश्री निशा, सुश्री सरोज, सुश्री सुनीता बंसल उपस्थित रहे। दधीचि देह दान समिति की मथुरा इकाई से श्री सुहास कुमार अग्रवाल, सुश्री विनीता, सुश्री शैलबाला, श्री राकेश और अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
गुरुपरब पर समिति की ओर से स्टॉल
फरीदाबाद के सेक्टर 29 गुरूद्वारे में 08 नवम्बर, 2022 को गुरूपरब के सुअवसर पर लंगर एवम् कीर्तन का आयोजन हुआ। इसमें 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक दधीचि देहदान समिति का काउंटर भी लगाया गया।
आने वाले बहुत से श्रद्धालुओं ने देहदान के विषय पर काउंटर से जानकारी और पत्रक लिए।
स्टाल पर समिति की और से श्रीमती अर्चना गोयल,श्रीमती सुनीता बंसल, सर्वश्री राजीव गोयल, गुलशन भाटिया व दिनेश बरेजा जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।
जैन मंदिर में समिति का स्टॉल
फरीदाबाद में सेक्टर 16 के जैन मंदिर में अंतरराष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस समारोह रविवार,13 नवम्बर को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ आर. एस. डबास ने किडनी और अन्य रोगों के प्राकृतिक तरीके से इलाज के बारे में बताया। श्री 108 आचार्य अरुण सागर जी के आशीर्वचनों का लाभ उपस्थित सभी लोगो ने लिया।
डॉ सुभाष जैन और एम. एल. जैन जी को समिति की ओर से राजीव जी ने सम्मानित किया और मंच से समिति के कामों में उनके योगदान के बारे में बताया।
इस कार्यक्रम में दधीचि देहदान समिति का काउंटर लगाया गया, जिस पर श्री राजीव गोयल , श्रीमती सुनीता बंसल , श्री वी. के. बंसल, श्री सुरेन्द्र गुप्ता एवम श्री संजीव गुप्ता जी ने अपनी सेवाएं प्रदान की। कई लोगों ने देह-अंग दान के बारे में जानकारियां लीं। डॉ मनीष जैन जी एवम उनकी धर्मपत्नी डॉ श्रीमती गौरी जैन जी ने नेत्रदान में अपनी रुचि रखते हुए संकल्प पत्र प्राप्त किया एवं अन्य बंधुओं को इसके लिए प्रेरित करने की बात कही। डॉ सुभाष जैन और एम एल जैन जी का हमें देह-अंग दान के लिए जागरूकता फैलाने के लिए अवसर देने के लिए आभार।
श्रद्धांजलि सभा में अंगदान की बातें
देहदानी स्वर्गीय श्री हरिचंद अरोरा जी की श्रद्धांजलि सभा 18 नवंबर को फरीदाबाद के सेक्टर 15 स्थित कम्यूनिटी सेंटर में आयोजित की गई, जिसमें समिति की ओर से स्टॉल भी लगाया गया। इस सभा में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
अरोरा जी के परिवार में नेत्रदान की परंपरा पहले से ही चल रही है।इन का नेत्रदान भी होना था, परन्तु मेडिकल कारण से नहीं हो पाया।
सभा में श्री नरेन्द्र बंसल ने समिति की और से हुतात्मा को श्रद्धांजलि भेंट की तथा उपस्थित जनों को देहदान विषय पर भी जानकारी दी।श्री राजीव गोयल व श्रीमती सुनीता बंसल जी ने भी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज की। वहां उपस्थित लोगों में से 15 ने संकल्प पत्र लिए और दो ने संकल्प पत्र लेकर वहीं जमा कराया।
उत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक
दधीचि देहदान समिति, फरीदाबाद शाखा द्वारा 25 दिसंबर को आयोजित होने वाले देहदानियों के उत्सव की तैयारियों पर विचार-विमर्श को लेकर बैठक का आयोजन दिनांक 03 दिसंबर,22 को श्रीमती सुनीता बंसल जी एवम श्री वी. के. बंसल जी के निवास पर किया गया।
बैठक में दधीचि देहदान समिति के महामंत्री श्री कमल खुराना जी एवम उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू जी ने भागीदारी निभा कर अपने महत्वपूर्ण विचार साझा किए एवं उत्सव को लेकर मार्गदर्शन किया।
श्री विकास भाटिया जी, जो की इस बार उत्सव के संचालन का कार्यभार संभालेंगे, ने सभी महत्वपूर्ण बातों को अंकित किया। बैठक में पलवल के श्री विकास जी अपनी धर्मपत्नी के साथ उपस्थित रहे।
वैश्य समाज के वार्षिक महोत्सव में समिति की उपस्थिति
फरीदबाद के सेक्टर 28,29,30,31, के वैश्य समाज का वार्षिक महोत्सव रविवार 11 दिसम्बर 2022 को शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक कम्युनिटि सैंटर सैक्टर 31 में एक रंगारंग संगीतमय शाम के साथ मनाया गया, जिसमें लगभग 800 लोगों ने सह्भागिता रही। इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी कृष्ण पाल गुर्जर, विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक दीपक मंगला, आरएसएस प्रांत सम्पर्क प्रमुख गंगा शंकर मिश्रा, वीएचपी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रमेश कुमार गुप्ता, सीएमओ डॉ. विनय गुप्ता, दैनिक जागरण से बिजेंद्र बंसल, पंजाब केसरी से महावीर गोयल, आदि सम्मिलित हुए।
इस कार्यक्रम में दधीचि देहदान समिति के काउंटर पर श्रीमती सुनीता बंसल, श्रीमती संगीता बंसल, श्रीमती अर्चना गोयल, श्री वी के बंसल और श्री राजीव गोयल ने लोगों को देह-अंग दान के बारे में जानकारियां, पत्रक और फॉर्म आदि दिए। वैश्य समाज के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल और महासचिव बी. आर. सिंगला सहित पूरी कार्यकारिणी का, हमें अवसर देने के लिए आभार।