Home
Print
Next
Previous

गतिविधियाँ

केंद्रीय टीम

नेत्रदान मिशन के लिए समिति हुई सम्मानित

इस वर्ष 36वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े कार्यक्रम में दधीचि देह दान समिति (डीडीएस) के प्रयासों को राष्ट्रीय और राज्य स्तर के प्रमुख संस्थानों द्वारा मान्यता दी गई। डॉ. राजेंद्र प्रसाद नेत्र विज्ञान केंद्र, एम्स ने राष्ट्रीय नेत्र बैंक में अपार योगदान के लिए समिति के प्रयासों की सराहना की। प्रो. रणदीप गुलेरिया (निदेशक, एम्स) और प्रो. जीवन एस टिटियाल (चीफ, आरपी सेंटर, एम्स) ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। समिति की ओर से सुधीर गुप्ता और डॉ. विशाल चड्ढा ने प्रमाण पत्र प्राप्त किया। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू भी बैठक में उपस्थित थे। उन्होंने नेत्रदान के मिथकों और झूठी मान्यताओं को दूर किया और लोगों में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।

गुरु नानक आई (जीएनई) केंद्र, दिल्ली ने भी अपने आई बैंक में जागरूकता फैलाने और योगदान करने में समिति के प्रयासों की सराहना की। डॉ. सुशील कुमार (पूर्व डीन और निदेशक प्रो,जीएनई अस्पताल) ने इस नेक काम में योगदान के लिए समिति को धन्यवाद दिया। समारोह में समिति का प्रतिनिधित्व सुधीर गुप्ता ने किया।

Webinar on vision after life

LHMC Medical College and Hospital, New Delhi organised a webinar , vision after life, on September 01, 2021 in wake of the ongoing , National Eye Donation Fortnight from August 25 to September 08, 2021. 8t was organised by the department of community medicine, LHMC and Hospital for the staff and students of their Institute.

Dr. S. K. Rasania, HOD Community Medicine, inaugurated the session with the welcome speech.

Dr. Sheetal Joshi gave a wonderful overview of the initiatives of the institute in association with various NGOs, majorly with DADHICHI DEH DAN SAMITI. Dr Sarita Beri gave an updated Presentation on the stock of the affairs in eye donation.

Dr. Basanti Ramesh, Director NOTTO and Chief Guest for the webinar presented with the robust plan of the Govt to annihilate the CORNEAL BLINDNESS from India.

Dadhichi Deh Samiti was represented by Dr Vishal Chadha, who spoke on the importance of Community and NGOs in the National Mission.

Dr Aparna Aggarwal , Director LHMC & H , gave a comprehensive description of the activities of the esteem institute to help the National Mission.

Two suggestions from the Dadhichi Deh Dan Samiti were well received during the panel discussion.

  1. To observe the Monthly organ and Body Donation Hrs.
  2. To promote the subscription of Bi monthly webzine by the staff and students of the Institute.

The well articulated webinar was nicely conducted by Dr Abhishekh Garg, a Pg student PSM, LHMC&H.

उत्तरी दिल्ली

Awareness Program in Health-Checkup Camp

An Awareness Programme was held on 09th july,2021 in a Health check-Up camp at Maharaja Agarsain Bhawan, Shankar Chowk, Trinagar, Delhi.

The camp was organized by Janhit Foundation on the occeassion of Shyama Prasad Mukherjee Birth Anniversary.

People were motivated for Eye, Organ & Body Donation. Shri Iqbal Singh, Mayor NDMC, Shri Adesh Gupta, Delhi BJP Adhyaksh and lots of dignities visited to our stall and appreciate our mission. The literature & Sankalp patra were distributed. Seven pledge Form duly completed were received on the spot. Shri Jitendar Sharma, Shri Naresh Garg, Smt. Shikha Gupta, & Smt Ritu Sharma from Dadhichi Deh Dan Samiti Uttari Delhi Vibhag, participated in this occasion.

Meeting With International Association of Lions Club

On 06th August, 2021, DDS North arranged the meeting with Shri Sat Narain Goel of The International Association of Lions Club-District 321. District Governer Shri Dinesh Deepak Joshi told that this year they have adopted the project organ and body donation and they want to work in the guidance of Dadhichi Deh Dan Samiti. Shri Vinod Agarwal address the subject and brief the complete process of the donation. Shri G. P. Tayal was also present in the meeting.

Online meeting on the occasion of World Organ Donation Day

Dadhichi Deh Daan Samiti, North Delhi Zone had a special online meeting on 13th August,2021 at 5 pm On the occasion of World Organ Donation Day.

The meeting started with Gayatri mantra.All the member present in meeting share there feeling of association with samiti, How and when they got associated with Dadhichi Dehdan samiti & there role in functioning, Opinion and suggestions about activities of the Samiti.

Shri Vinod Agarwal address on importance of the Day and presented some figures related to Organ Donation.

Shri Mukesh Dua asked every member present one by one to which there was a very good response.

Helpful information were also shared about misconceptions in relation to Organ and Body Donation. The meeting was attended by 22 members.

An Awreness meet with RWA

On 21st August, 2021, DDS Uttari Delhi Zone arranged the meeting with Shri B. L. Mittal, Chairmen RWA Pocket A-1, sector -5 Rohini to create awareness in the resident on organ and body donation.

Slogan pack also displayed in there office. Litrature and pledge form given.

Shri Lokesh Gupta, Shri Mayank Kataria & Shri G. P. Tayal was presen in the meeting on behalf of Dadhichi Deh Dan Samiti.

Awareness Programme in Eye-Checkup Camp

On 28thAugust, 2021 Free Eye Checkup camp was organized at A-2, Sector 5, Rohini by Shri Jitendar Sharma, President Rotary club of Delhi West with participation of Shri Vinod Agarwal & Shri G. P. Tayal, Dadhichi Dehdan Samiti & Shri Lokesh Gupta President & Sh Mayank Kataria Secretary, A-2_RWA Association Sector-5, Rohini.

The purpose of this camp was, we can see the beautiful world through our healthy eye's and when we leave this world we can give smile to other by donating our healthy eyes.

The event was very successful to complete the checkup of 70 persons.

12 person registered there pledge to donate eyes, body and organ donation. The camp was attended by Shri Jagdish Bansal, Sh. Sushil Garg, All Executive and Members of RWA and Dadhichi Dehdan samiti.

Dadhichi Stall was managed by Shri P. S. Arora, Smt Neelam Gupta, Smt Neelam Mehta, Smt Sweta Sinha, Smt Puspa Jain, Shri Naresh Garg.

A lot of thanks Shri pradeep Gupta, Shri Rohit Gupta for their Guidance. Also thanks to Shri Satish Garg And Shri Babu Ram Yadav for a healthu support.

पश्चिमी दिल्ली

रक्तदान कैंप में डीडीएस की ओर से जागरूकता

8 अगस्त,2021 को राधिका रमण समिति द्वारा पश्चिमी दिल्ली में एक रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें डीडीएस की तरफ से भी जागरूकता कैंप लगाया गया। इस दौरान 7 फॉर्म दिए गए और 15 लोगों के बारे में जानकारी इकट्ठा की गई। मुख्य अतिथि जितेन्द्र सिंह शंटी ने डीडीएस की भूरि-भूरि प्रशंसा की। रक्तदान शिविर में श्री अजय भाटिया, श्री बाल कृष्ण आनंद, श्रीमति मीनाक्षी आनंद और श्री नरेश ढल मौजूद रहे।

बच्चों के साथ डीडीएस ने की, देहदान पर ढेर सारी बातें

अंतरराष्ट्रीय अंग दान दिवस पर 13 अगस्त को विकासपुरी के ममता मॉडर्न स्कूल में दो बजे एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ता प्रो. कुलविंदर सिंह आमंत्रित थे। इस सभा में स्कूल के छात्र, शिक्षक और अभिभावक मौजूद थे। दरअसल, प्रबंधकों ने विशेष प्रयास कर बच्चों में अंगदान, देहदान और नेत्रदान की समग्र जानकारी देने के लिए प्रो. कुलविंदर सिंह को आमंत्रित कर इस कार्यक्रम को आयोजित किया था। बच्चों के मन में कई तरह के सवाल थे, कुछ प्रश्न शिक्षकों के मन में भी थे और अभिभावकों को भी इसके बारे में जानकारी चाहिए थी। अंगदान को लेकर कई तरह की भ्रांतियां थीं, जिन्हें दूर करना जरूरी था। 70 मिनट से ज्यादा चले कार्यक्रम में पहले हर प्रक्रिया, कारण और पहलू की जानकारी दी गई, जिससे बच्चों के दिल और दिमाग में देह दान को लेकर एक नई दुनिया बनी। उन्हें बताया गया कि देहदान, अंगदान, नेत्रदान क्या हैं और ये क्यों जरूरी है?

इस संबोधन के बाद आधा घंटा प्रश्न-उत्तर के लिए रखा गया था। स्पेन, श्रीलंका और कई अन्य देशों से कई प्रेरणात्मक उदाहरण भी दिए गए। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए ऋतु और अशोक का आभार जताया गया। गीता ने जो पीपीटी तैयार की थी, वो अद्भुत थी। पूरी टीम को इस काम के लिए प्रेरणा व सहयोग के लिए श्री रामधन जी का आभार जताया गया।

डीडीएस के प्रयास से देह दान

31अगस्त, 2021 को श्रीमती मधु चावला जी की अतिंम प्रार्थना सभा राजा गार्डन के वेद संस्थान में हुई, जिनका देहदान सोमवार को दधीचि देह दान समिति के प्रयास से कराया गया। समिति की ओर से श्री रामधन जी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार को धन्यवाद दिया तथा नेत्रदान, अंगदान और देहदान के महत्व को समझाया। प्रार्थना सभा में जूम के द्वारा भी बहुत से लोग जुड़े। श्री रामधन जी और हेमा जौली इस कार्यक्रम में साथ रहे।

1000 संकल्प पत्र भरवाने के लक्ष्य पर विचार

26 सितंबर,2021 को दधीचि देह दान समिति (पश्चिमी क्षेत्र) की बैठक अशोक आहूजा के घर पर हुई, जिसमें कार्यकारिणी के नवचयनित सदस्य शामिल हुए। उन्होंने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं, साथ ही आगे आने वाले समय में समिति के कार्यों को कैसे बढ़ाया जाए और जो दायित्व समिति की तरफ से सदस्यों को दिए गए हैं, उन्हें जिम्मेदारीपूर्वक कैसे निभाया जाए, इस पर विस्तार से चर्चा हुई। इस मौके पर सबकी यही राय बनी कि पश्चिमी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ अगली बैठक जल्द हो, जिसमें सब मिलकर इस वर्ष 1000 संकल्प पत्र भरवाने के लक्ष्य को कैसे पूरा कर सकते हैं, इस पर विचार हो। सबने उत्साह के साथ इस बात पर जोर दिया कि सितंबर 2022 में समिति की 25वीं वर्षगांठ को बहुत खास बनाना है। इस मौके पर यह भी तय हुआ कि अगली बैठक में सभी सदस्य कम से कम दो शपथ पत्र भरवाकर लाएंगे। सभी से अनुरोध किया गया कि अपने क्षेत्र के किसी भी सदस्य जो फॉर्म भरवाते हैं तो उसका नाम अशोक जी को जरूर दें, जिससे संकल्पकर्ता के रिकॉर्ड को रखा जा सके।

गाजियाबाद

सबसे बड़ा दान-देहदान

23 अगस्त, 2021 को दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर तथा समाज सेविका, डॉ. सपना बंसल द्वारा देहदान व नेत्रदान का संकल्प ‘एक पहल जिंदगी’ के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत एक वेबिनार किया गया, जिसका शीर्षक था, "जीते जी रक्तदान और मरणोपरांत नेत्रदान/अंगदान/देहदान"। प्रारंभ में समिति के गाजियाबाद क्षेत्र के संयोजक अविनाश जी ने समिति का संक्षिप्त परिचय दिया और समिति की कार्यप्रणाली बताई। उन्होंने बताया कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में गोष्ठियों के माध्यम से हम अंगदान/देहदान विषय पर जनजागरण का कार्य करते हैं, प्रेरित लोगों से संकल्प पत्र भराकर उनका पंजीकरण करते हैं तथा मृत्यु के पश्चात दानी परिवार और मेडिकल कॉलेज/अस्पताल के बीच कड़ी का काम करते हुए दान संपन्न करवाते हैं। तत्पश्चात, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर और एनाटोमी की विभागाध्यक्ष डॉ. शीतल जोशी ने पीपीटी के माध्यम से मृत्युपरांत देहदान की प्रक्रिया की जानकारी दी कि कुछ अंगों का दान जीवित रहते हुए भी किया जा सकता है।

समिति के संस्थापक-अध्यक्ष तथा वर्तमान संरक्षक आलोक जी ने समिति के माध्यम से हुए विभिन्न देहदान/अंगदान का जीवंत उदाहरण देते हुए बताया कि राष्ट्रपति भवन में हुए समिति के कार्यक्रम में राष्ट्रपति महोदय ने स्वयं आग्रह कर अपने साथ वाली कुर्सी पर 8 दिन के बच्चे की देह का दान करने वाले शाहदरा क्षेत्र के श्री सूरज को बिठाने को कहा और कार्यक्रम में उन्होंने श्री सूरज के परिवार के इस साहसी कदम की सराहना की।‘जिज्ञासा-समाधान’ के अंतर्गत आलोक जी ने समाज में इस विषय पर फैली विभिन्न भ्रांतियों का निवारण करते हुए अपना वक्तव्य समाप्त किया।

अंत में गाजियाबाद मंडल की डॉ. मधु पोद्दार ने धन्यवाद देते हुए बताया कि उन्होंने स्वयं और अपने पति का देहदान का संकल्प लेने के बाद अपने-अपने प्रमाण पत्रों को नर्सिंग होम के बाहर लगा दिया, जिससे नर्सिंग होम में आने वाले कई लोगों ने इस विषय पर उनसे जानकारी ली तथा अपने संकल्प पत्र भरे। कार्यक्रम को समाप्त करते हुए डॉक्टर सपना बंसल ने कहा कि इससे पहले वह भी यही मानती थी कि सबसे बड़ा दान कन्यादान होता है, लेकिन आज उन्हें अहसास हुआ कि नेत्रदान/अंगदान/देहदान कन्यादान से भी बड़ा दान है।

श्रद्धांजलि सभा में जन जागरूकता

आज दोपहर 12 बजे राम किशोर मिश्रा जी, जिनका 14 अगस्त को देह दान हुआ था, की प्रेरणा सभा हुई। इसमें गाजियाबाद/ नोएडा के क्षेत्रीय संयोजक, श्री अविनाश जी ने राम किशोर जी को श्रद्धांजलि देते हुए देहदान/अंगदान के महत्व को लोगों को बताया। यहां पर हमने अपना स्टॉल भी लगाया, जहां राजेंद्र नगर मंडल से कन्हाई जी तथा नरेंद्र जी उपस्थित रहे।

उपस्थित सभी लोगों को अपना पत्रक दिया। 5 लोगों ने संकल्प पत्र लिए।

फरीदाबाद

रक्त दान शिविर में समिति की मौजूदगी

‘वॉयस ऑफ वॉयसलेस’ संस्था के सोशल एक्टिविस्ट श्री अजय दीप सिंह, डॉ. नेहा चौधरी और रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. हेमंत अत्री द्वारा एक रक्त दान शिविर एक अगस्त, 2021 को ए-2506, ग्रीनफील्ड कॉलोनी में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाया गया, जिसमें 18 लोगों ने रक्तदान किया।

इस शिविर में दधीचि देहदान समिति के काउंटर पर श्रीमति और श्री राकेश माथुर, श्री राजीव जी, श्री विकास जी, श्री संजीव जी और श्री तेजिंदर जी ने अपना बहुमूल्य समय दिया और लगभग 20 लोगों को देह-अंग दान के बारे में जानकारियां, पत्रक और फॉर्म दिए। 6 लोगों ने वहीं फॉर्म भरे और हमें दिए।

रक्त्दान शिविर में समिति ने लोगों को किया जागरूक

एलायंस क्लब आरोग्य और वर्धमान महावीर सेवा सोसायटी की ओर से रक्तदान शिविर 8 अगस्त, 2021 को संस्थापक डॉ सुभाष जैन के जन्मदिन पर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सेक्टर 17 के कम्युनिटी सेंटर में लगाया गया, जिसमें 41 युनिट रक्त दान किया गया। श्री के. जी. अग्रवाल, डॉ हेमंत अत्री, श्री टी. डी. गुलाटी, डॉ सुभाष जैन, श्री एम.एल. जैन जैसे समाजसेवी इस मौके पर उपस्थित रहे। इस शिविर में देह-अंग दान जागरुकता के लिये दधीचि देहदान समिति की ओर से काउंटर पर श्रीमति एवं श्री राकेश माथुर, विकास जी और नरेंद्र जी आत्मीय ढंग से सक्रिय रहे। लोगों को देहदान और अंगदान के बारे में बताया। वहां से

10 लोगों ने जानकारियां, फॉर्म और पत्रक लिए।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रक्तदान, अंगदान और देहदान शिविर

15 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्प्रिंगफील्ड कॉलोनी, फरीदाबाद में दधीचि देहदान समिति एवं संतों के गुरुद्वारा रक्त कोश के संयुक्त प्रयासों से एक रक्तदान, अंगदान एवं देहदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ढेर सारे लोगों ने उत्साह से भाग लिया।

18 युनिट रक्त का दान किया गया।

श्री संजीव गुप्ता ने अपनी माता जी के जन्मदिवस पर इस शिविर का आयोजन किया था। दधीचि देहदान समिति को ओर इस शिविर में एक काउंटर भी लगाया गया, जहां उपस्थित रहे श्री राजीव गोयल जी, श्री नरेंद्र बंसल जी, श्री विकास भाटिया जी एवं श्री संजीव गुप्ता जी ने लोगों को देहदान और अंगदान से जुड़ी जानकारियां दी, उन्हें फॉर्म और पत्रक दिए। स्प्रिंगफील्ड कॉलोनी से गौसेवक श्री दीपेश मंगल जी, अनिल नय्यर जी, लोकेश जी, घनश्याम दास जी, अंकित जी, हर्ष जी, निपुण जी, सुभाष जी, पवन जी, शत्रुघ्न जी, दिवाकर जी, एसके अग्रवाल जी, विजय जी, शोबन सिंह जी, पुरुषोत्तम राठौड़ जी, महिंदर नेगी जी, प्रवीण गर्ग जी का विशेष एवं सराहनीय योगदान रहा।

फरीदाबाद में जागरूकता अभियान

फरीदाबाद के #NewsNCR की सीरीज़ *जन जन की आवाज* के अन्तर्गत *"Humains Of Faridabad"* के 87वें एपिसोड में अंगदान दिवस, (13अगस्त 2021) के अवसर पर एक लाइव टेलीकास्ट किया गया। यह कार्यक्रम News NCR के फेसबुक पेज के माध्यम से 17 अगस्त को शाम 4 बजे प्रसारित हुआ।

इस कार्यक्रम में News NCR के चीफ़ एडिटर श्री प्रताप चौधरी जी ने लोगों की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए, फरीदाबाद दधीचि देह दान समिति के सह-संयोजक श्री विकास भाटिया, के साथ लाईव टॉक शो किया।

इसमें नेत्रदान अंगदान देहदान विषय पर सम्पूर्ण जानकारी, संकल्प कराने से लेकर पूर्ण व्यवस्था कराने की विधि एवं जागरूकता और सामाजिक व्यवस्थाओं में आने वाली बाधाओं जैसे विषयों पर बातचीत की गई। इसमें बाहर से लाइव देख रहे लोगों द्वारा आये सवालों का जवाब भी दिया गया। इस कार्यक्रम का लिंक उपलब्ध है जिस पर आप यह कार्यक्रम देख सकते हैं-

click here

न्यूज़ एनसीआर से श्रीमती एकता रमन जी ने अपने इस टॉक शो में हमें आमंत्रित किया था, बातचीत के बाद उन्होंने अपना संकल्प पत्र भरने की एवं हमारे इस जागरूकता अभियान को अन्य सोशल मित्रों एवं मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया।

महारानी रेडियो पर अंग और देह दान को लेकर टॉकशो

दधीचि देह दान समिति, फरीदाबाद की ओर से फरीदाबाद के महारानी रेडियो पर मानवीय मूल्यों पर आधारित लाइव रेडियो टॉक शो 'देहदान एवं अंगदान जागरूकता कार्यक्रम' हम सबके लिए एक नया और दिलचस्प अनुभव रहा। आपको बता दें कि फरीदाबाद के सी.दास.फांउडेशन की ओर से महारानी रेडियो का संचालन होता है और अक्सर समाज हित से जुड़े सकारात्मक मुद्दों पर टॉक शो का आयोजन होता है।

रेडियो जॉकी मोनिक के साथ बातचीत में फरीदाबाद के दधीचि देह दान समिति के सह-संयोजक, श्री विकास भाटिया ने इस कार्यक्रम में लोगों को जागरूक करने, समिति द्वारा कि जा रहे कामों, उत्सवों एवं अन्य अनुभवों को साझा किया । इस प्रोग्राम का प्रसारण रेडियो महारानी के इन्टरनेट रेडियो चैनल पर शनिवार, 07 अगस्त 2021 को 2.00 बजे हुआ।

इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए श्री अमित भाटिया जी (मैनेजर) ने सम्पर्क किया था। टॉक शो के प्रसारण से पूर्व पूर्व श्रीमती सपना सूरी जी (सीनियर मैनेजर) एवं श्री आलोक अरोड़ा जी (कंसल्टैंट) ने दधीचि देह दान समिति की पूरी कार्य प्रणाली को समझने के लिए लंबी बातचीत की।

कार्यक्रम के प्रसारण के उपरांत उन्होंने अपने संकल्प पत्र को भरने की प्रक्रिया को जाना और अन्य लोगों को भी जागरूक और सूचना देने के लिए पत्रक एवं फार्म भी लिए।

हम रेडियो महारानी के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हैं, जिनके कारण दधीचि देह दान समिति की बात कई समाजिक समूहों तक पहुंची और लोग इस मुद्दे पर जागरूक भी हुए।