Home
Print
Previous
Next

अंगदान दिवस की पूर्व संध्या पर देहदान जागरूकता कार्यक्रम

अंगदान दिवस की पूर्व संध्या 2 अगस्त,2024 की शाम इंदिरा गांधी सेंटर फॉर आर्ट्स, जनपथ होटल बिल्डिंग, जनपथ, नई दिल्ली में दधीचि देहदान समिति द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मंच संचालक डॉ विशाल चड्ढा जी ने मुख्य अतिथि श्री राम बहादुर राय जी, समिति अध्यक्ष श्री हर्ष मल्होत्रा जी, उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू प्रभा जी, महामंत्री श्री कमल खुराना जी और उपाध्यक्ष श्री सुमन गुप्ता जी को दीप प्रज्वलन के लिए आमंत्रित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री हर्ष मल्होत्रा जी ने कहा कि जब हम कुछ साथियों ने मिलकर नए पौधे के रूप में इस समिति का गठन किया, तो मालूम नहीं था कि यह पौधा एक दिन विशालकाय वृक्ष का रूप ले लेगा। शुरू में रूढ़िवादी विचारधाराओं के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन समिति के सभी सदस्यों और साथियों के सहयोग से, हम लोगों की विचारधारा में परिवर्तन लाने में कामयाब रहे व लोगों को इस प्रकार के दान करने के विषय में प्रेरित कर पाए ।

समिति के द्वारा रचित अंगदान के विषय पर जानकारियां देते हुए, भावपूर्ण शब्दों वाले एक गीत को प्रस्तुत किया गया, जिसे स्वर दिया है श्रीमती गीता कठपालिया जी ने। पर्दे पर गीत की प्रस्तुति को सबने तन्मय होकर देखा और सराहा। गीत की रचना में जिन कार्यकर्ताओं (श्रीमती गीता कठपालिया जी, श्रीमती सीमा सलूजा जी, श्रीमती सत्या गुप्ता जी व स्व.हेमा जॉली जी) का विशेष सहयोग रहा। उन सबको मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। विशेष रूप से तकनीकी सहायता करने वाले उन साथियों की सराहना की, जो केवल व्यावसायिक रूप से इस गीत में मदद कर रहे थे और फिर वे इस अभियान में शामिल होने को भी प्रेरित हुए। समिति ने अपनी सक्रिय व उत्साही कार्यकर्ता स्व. हेमा जौली जी को भी इस अवसर पर याद किया।

मुख्य अतिथि श्री राम बहादुर राय जी, जो आईजीएनसीए के अध्यक्ष हैं, ने अपने वक्तव्य में गीत की सराहना करते हुए कहा कि समिति जो कार्य कर रही है, वह लीक से हटकर है और आज के समाज की यही मांग है। उन्होंने समिति को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कि यह कार्य जो आलोक जी ने आरंभ किया है, वह अच्छे से आगे बढ़ता रहे। श्री राय ने कहा कि यह गीत अंगदान करने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित करेगा।

अंगदान विषय पर आधारित एक प्रेरक चलचित्र "फिर जिंदगी" पर्दे पर दिखाया गया। इस फिल्म में रत्ना पाठक, नसीरुद्दीन शाह, उत्तरा बावकर, विक्रम गोखले जैसे कई दिग्गज कलाकारों ने अपने भावपूर्ण अभिनय से अंगदान के पूर्ण विषय पर संदेश दिया। इसका निर्माण जेटीटीसी द्वारा किया गया और पुरस्कार विजेता सुमित्रा भावे और सुनील सुखठणकर इस फिल्म के निर्देशक हैं। अंगदान के हर पहलू को जनता तक पहुंचाने का यह एक सफल प्रयास रहा। सशक्त व भावपूर्ण अभिनय ने बहुत सारे दर्शकों की आंखों को नम किया।मंच संचालन डॉ विशाल चड्ढा जी ने बखूबी संभाला। समिति के महामंत्री श्री कमल खुराना जी ने सभागार में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त कर एक भावपूर्ण कार्यक्रम का समापन किया।