Home
Print
Next
Previous

गतिविधियाँ

केंद्रीय टीम

राष्ट्रीय सेवा संगम का आयोजन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन, राष्ट्रीय सेवा भारती ने तीन दिवसीय (7-9 अप्रैल) राष्ट्रीय सेवा संगम का आयोजन किया। जयपुर में इसके उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता और संघचालक आदरणीय डॉ मोहन राव भागवत जी थे। उनके अनुसार सेवा के कार्यों के आधार पर भारत को विश्व गुरु बनाने का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है। लोग अपनी चुनौतियों और समस्याओं को समाप्त कर संपूर्ण विश्व के लिए सेवा भक्ति और कर्म शक्ति का उदाहरण प्रस्तुत करें। उनके अनुसार सेवा का भाव संवेदना प्रधान है और संवेदना में कृति का भाग केवल मनुष्य तक ही सीमित है। निरंतर सेवा भाव से कार्य करते रहने पर अहंकार भी स्वतः: समाप्त हो जाता है। उन्होंने उपस्थित सेवाभावी संगठनों को बताया कि मिशनरी से ज्यादा सेवा के कार्य भारतीय संत समाज कर रहे है।

तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में तीन सत्रों में दधीचि देहदान समिति को भी अपना विषय रखने के लिए अवसर मिला। 2010 में सेवा संगम बेंगलुरु में हुआ था, जिसमें समिति के प्रतिनिधि के रूप में संस्थापक श्री आलोक कुमार व तत्कालीन महामंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा उपस्थित थे। 2023 के सेवा संगम में दधीचि देहदान समिति की ओर से प्रोफेसर कुलविंदर सिंह, श्री हरेंद्र डोलिया व श्री हरीश रावत जी की सहभागिता रही।

The Niti Dialogue 2023

The Niti Dialogue 2023 was an international interdisciplinary policy conference held on the Zoom platform on March 11, 2023. The conference was hosted at St. Xavier's College (Autonomous) in Kolkata and featured six distinguished speakers who spoke on varied issues.

In this conference, Dadhichi Deh Daan Samiti was represented by Dr. Vishal Chaddha. He provided a detailed coverage of the body and organ donation, leaving a significant impact on the students. The importance of this cause was well received by everyone.

gurugram

उत्तरी-पूर्वी दिल्ली

रक्तदान शिविर में जागरूकता अभियान

दधीचि देहदान समिति के उत्तरी पूर्वी क्षेत्र की तरफ से दिल्ली में शाहदरा के कबुल नगर स्थित गुरुद्वारा चौक में 23 मार्च,2023 को आयोजित रक्तदान शिविर में जागरूकता के लिए एक स्टॉल लगाया गया। इस मौके पर 5 लोगो ने देहदान और नेत्रदान के लिए अपने-अपने संकल्प पत्र जमा कराए। कई लोगों ने देहदान को लेकर जानकारियां ली। यहां एक अनोखा संयोग रहा कि संकल्प पत्र जमा करने वाले पांच लोगों का ब्लड ग्रुप O+ था।

स्टॉल पर समिति की ओर से श्री योगेंद्र अग्रवाल,श्री विश्वास शुक्ल,श्री संजय पांचाल और अधिवक्ता श्री दीपक सहगल मौजूद रहे।

श्याम संकीर्तन में जागरूकता स्टॉल

दधीचि देहदान समिति के उत्तरी पूर्वी क्षेत्र की तरफ से पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा में श्री श्याम दीवाने मंडल की तरफ से एक अप्रैल,23 को आयोजित श्री श्याम संकीर्तन में जागरूकता स्टॉल लगाया गया।

इस स्टॉल पर डीसीपी शाहदरा श्री रोहित मीना, विधायक श्री ओम प्रकाश शर्मा जी आए और समिति के बारे में जानकारी ली। स्टॉल पर समिति की तरफ से उत्तर पूर्वी क्षेत्र के संयोजक श्री योगेंद्र अग्रवाल जी, श्री अमित गर्ग और श्री नमन जैन मौजूद रहे। बड़ी संख्या में लोगों ने अंगदान, नेत्रदान और देहदान के विषय में जानकारी ली। दो लोगों ने नेत्रदान और एक ने अंगदान का संकल्प पत्र भी जमा किया।

उत्तरी दिल्ली

रंग उत्सव में अंगदान जागरुकता शिविर

दिल्ली में त्रि नगर के वर्धमान वाटिका तालाब में पांच मार्च को आपका प्रयास और पार्क मित्र मंडल आपसी सहयोग से होली का उत्सव दिव्यांग बच्चों के संग मनाया गया।इस कार्यक्रम में दधीचि देहदान समिति को नेत्रदान और अंगदान जागरूकता शिविर के लिए आमंत्रित किया गया।

सभी आने वाले सदस्यों ने इस विषय पर अपने सवाल पूछे और उनकी जिज्ञासा का समाधान किया गया। प्रचार प्रसार सामग्री का वितरण किया गया। पांच लोगों ने अपने संकल्प पत्र उसी समय भर कर दिए। इस कार्यक्रम में जितेन्द्र शर्मा जी, गीता शर्मा जी, विशाल कालरा जी, शक्ति शर्मा जी, एवं सुभाष सभरवाल जी की भागीदारी रही ।

Shardhanjali Sabha of Smt . Sudesh Bhatia

Shradhanjali Sabha of Smt Sudesh Bhatia Ji was held on Monday 06.03.2023, 02.00 PM at Sanatan Dharam Mandir, C-2 Block Keshav Puram, Delhi.

Shri S.P. Manchanda and Shri G.P. Tayal on behalf of samiti offered the tributes to the departed soul and expressed our gratitude to the family for their bold decision of donating eyes which sets an example for the cause of humanity. They also motivated the audience for eye, organ & body donation.

More than 300 people were given information about our mission. Literature & pledge forms were also distributed.23 pledge forms duly completed received on the spot. Shri S.P.Manchanda, Smt. Champa Kakkar, Smt. Usha Sahani, Shri Jitendar Sharma, Shri Krishan Kant Agarwal and Shri G.P. Tayal from Dadhichi Deh Dan Samiti (North Zone) participated in the Shradhanjali Sabha.

Awareness Camp on Eye, Organ & Body Donation

Dadhichi Dehdan Samiti Organized awareness camp on eye, organ & body donation on the occasion of Health Checkup Program by Indian Cancer Society On 12th March 2023 at Maharaja Agrasen Bhawan Sector-5, Rohini.

Pledge form & literature were distributed. 3 pledge form duly completed received on the spot

Shri P.S. Arora, Smt. Neelam Gupta, Smt. Archana Mittal, Smt. Padma Batra, Smt. Kavita Rathi and Shri Vinod Agarwal participated on behalf of samiti.

Shardhanjali Sabha at Gurdwara Singh Sabha

Shradhanjali Sabha of Smt. Shakuntala Bhatia, whose eyes were donated on 13th march,2023 was held at Gurudwara Singh Sabha B-5, Sector-3 Rohini. at 3:00 pm on 16th March 2023. Shri G.P. Tayal offers the tribute on behalf of samiti to the Departed soul and salutes the family for their decision for humanity.

Audience of 200 people were motivated for eye, organ & body Donations. 20 Pledge form Duly completed were received on the spot.

Smt Neelam Gupta, Shri Ajay Bhatia, Shri M.S. Thakur, Shri PS Arora and Shri G.P. Tayal from Dadhichi Deh Den Samiti, North Zone participated.

An Awareness Camp at Kedar Nath Sahani Auditorium

Dadhichi Dehdan Samiti was invited for Awareness Camp on organ and body donation in the Mega celebration of annual program by Ekal Srihari Delhi at Kedar Nath Sahni Auditorium Civic Centre, New Delhi on 19th March 2023

Pledge form & Literature were distributed. 4 pledged forms were filled on the spot and explained the importance of donating organs to various people.

We pray to Maharishi Dadhichi to give us immense strength to carry the Deh Dan movements. He started to help the mankind of this universe.

Shri Ramesh Bhatia, Shri Sushil Mittal, Shri Mahender Chaudhary, Shri Vishal Kalra, Smt. Archana Mittal, Smt. Padma Batra and Smt. Sudha Soni participated on behalf of samiti.

An Awareness Camp in a Health checkup program

An awareness Program on Organ & Body Donation was held on 25th march, 2023 along with Health check-up Camp at Maharaja Agrasen Bhawan, B block Prashant Vihar, Rohini Delhi. The camp was organized by Swadhyay Wellness Nature Cure & International Naturopathy Organization.

Lots of dignitaries visited our stall and appreciated our mission. The audience was addressed by Shri Sudhir Gupta for the importance of Organ and Body donation.

On this occasion our Samiti Was felicitated and award received by Shri Sudhir Gupta on behalf of samiti.

People were motivated for Eye, Organ & Body Donation. Literature and Sankalp Patra was distributed. 9 Sankalp Patra duly completed were received on the spot.

Shri PS Arora, Smt. Sunita Sharma, Smt Padma Batra, Shri Parduman Jain, Shri MS Thakur, Shri Vijay Anand Gupta, Shri Vinod Agarwal & Shri G.P. Tayal participated from Dadhichi Deh Dan Samiti, North Delhi zone.

Awareness Camp on the occasion of Shaheed Divas

Dadhichi Dehdan Samiti Organized awareness camp on eye, organ & body donation on the occasion of Shaheed Divas of Shri Bhagat Singh 0n 26 March 2022.

Program which was organized by NGO LAGAM at Maître Bhawan, Jubilee Apartment, sector- 11 Rohini. On this occasion Shri Satish Sharma offers tribute to shaheed Bhagat Singh, Sukhdev & Raj guru through beautiful Songs.

Shri Chander Sekhar Parashar, President of Lagam appealed to take pledge for organ & Body Donation for the welfare of humanity. In this occasion, pledge form & literature were distributed

3 pledge forms duly completed received on the spot. Shri Parduman Jain, Shri Akhilesh Pratap Singh and Shri Satish Sharma participated on behalf of samiti.

Awareness Program in health checkup program

Dadhichi Deh Dan Samiti, North Zone arranged an awareness program on Organ & body donation in A health Check-up Shivar at Shri Hanuman Mandir, Sector-5, Rohini on 26th march, 2023. 8 pledge forms duly completed were received on the spot. People were motivated.
Literature and pledge form distributed. Smt. Archana Mittal, Smt. Neelam Gupta, Smt. Kavita Rathi, Shri PS Arora and Shri G.P. Tayal Participated on behalf of Samiti.

स्वामी सदानंद जी महाराज से अंगदान पर चर्चा

हरियाणा के भिवानी स्थित श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर में 26 मार्च,2023 को शिरोमणि स्वामी सदानंद जी महाराज से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ। आदरणीय स्वामी सदानंद जी महाराज से अंगदान, नेत्रदान एवं देहदान विषय पर चर्चा हुई। गुरु जी ने इच्छा प्रकट की कि कृष्ण प्रणामी आश्रम, दधीचि देहदान समिति के सहयोग से नेत्र दान, अंगदान एवम देहदान के कार्यों को अपने विभिन्न आश्रमों में शरू करेंगे। इस स्नेही मुलाकात में श्री सांवर मल गोयल, श्री नाथू राम जैन, श्री हंसराज रल्हन, एवम श्री मनीष गोयल का साथ रहा। सभी ने महाराज जी का आशीर्वाद लेते हुए आभार प्रकट किया।

Awareness Program on the occasion of Shri Mahavir Jayanti

An awareness camp on organ and body donations was arranged on the occasion of Shri Mahavir Jayanti at Shri Digambar Jain Dharamshala Deva ram Park, Tri Nagar, Delhi on 3rd April 2023. People were motivated for organ & Body Donation & lots of queries of the innocent people were answered. Pledge form & literature were distributed. 14 pledge forms duly completed were received on the spot.
Smt. Sudha Soni and Shri Rajesh Jain participated on behalf of samiti.

Shardhanjali Sabha at Agrasen Bhawan

Shradhanjali Sabha of Shri Mukesh Chand Jain Ji was held at Agrasen Bhawan Tri Nagar,Delhi on 12th April 2023. Dadhichi Deh Dan Samiti educates the values of eye, organ & Body donation to the audience. Shri G. P. Tayal offers the soulful tribute to the Nobel soul and salutes the family for their respectful decision.

33 Pledge forms duly completed were received at the spot. Shri Vinod Aggarwal, Shri G.P. Tayal, Shri Rajesh Jain, Shri Rajinder Kumar, Shri Jatinder Sharma, Smt. Gita Sharma and Smt. Sudha Soni participated on behalf of samiti.

Shardhanjali Sabha of Shri Yog Raj Paul

Shradhanjali Sabha of Shri Yog Raj Paul, Whose Eyes were donated on 16th April 2023 was held on 18th April 04.23, 02.00 PM at Jain Sthanak , A Block, Prashant Vihar, Sector-14, Rohini.

Shri G.P. Tayal offered the tributes on behalf of Samiti to the Departed Soul and expressed our gratitude to the family for their bold decision for donating eyes which sets an example for the cause of humanity. He also motivated the audience for eye, organ and body donations. More than 200 people were given information about our mission. Literature & pledge form distributed. 8 Pledge forms duly Completed were received on the spot.

In the Shradhanjali Sabha, Shri MS Thakur, Shri Parduman Jain, Shri PS Arora, and Shri G.P. Tayal from Dadhichi Deh Dan Samiti, North Zone participated.

An awareness Programme in a health checkup camp

An Awareness Program on organ & body donation was held on 16th April 2023, from 10 AM TO 01:00 PM in a free health checkup camp in association with Ayush Naturopathy foundation at Sector-16, Rohini. People were motivated for Eye, Organ & Body Donation. The literature & Sankalp Patra were distributed. 6 pledge forms duly completed were received on the spot. Sh. Krishan Kant Agarwal & SH. Vishal Kalra was present on behalf of Dadhich Dehdan Samiti.

Shardhanjali Sabha of Smt. Rani Devi

Shradhanjali Sabha of Smt. Rani Devi, whose Eyes were donated on 6th April2023, was held on 17th April,2023 at Bhagwan Parshuram Bhawan Shankar Chowk, Tri Nagar, Delhi.

Shri GP Tayal offered the tributes on behalf of Samiti to the departed Soul and expressed our gratitude to the family for their bold decision for Donating Eyes which sets an example for the cause of humanity. He also motivated the audience for eye, organ and body donations. More than 275 people were given information about our mission. Literature & pledge form distributed.16 pledge form duly completed were received on the spot.

An awareness program on local park at Model Town

An awareness camp was organized at the local park of Model Town, Delhi on 23rd April 2023. The people who came to the park for morning walk were motivated for organ & Body Donation. literature and pledge form distributed. 3 pledge forms duly completed were received on the spot.

Shri Ramesh Bhatia, Shri Mahender Chowdhary & Shri V. K. Gupta participated on behalf of samiti.

Shardhanjali Sabha at Community Center

Shradhanjali Sabha of Shri Jai Narayan Sharma (Father-in-Law of our dedicated Volunteer Smt. Sunita Sharma) was held on Sunday 23rd April 2023 at community center, Shakti Apartment, Sector 9, Rohini, Delhi. Shri Krishan Kant Agarwal offered the tribute to the departed soul. People were motivated for eyes & organ donation.

11 pledge forms duly completed were received on the spot.

Pledge form & Literature were distributed. Shri Krishan Kant Agarwal, Shri Parduman Jain and Shri GP Tayal participated on behalf of samiti.

Shardhanjali Sabha of Smt. Kailash Satija

Shradhanjali Sabha of Smt. Kailash Satija, whose Eyes were donated on 21st April2023 was held on 24th April2023 at Shiv Sai Dham, E block Chowk, Sarasvati Vihar, Delhi.

Shri GP Tayal offered the tributes on behalf of Samiti to the departed soul and expressed our gratitude to the family for their bold decision for Donating Eyes which sets an example for the cause of humanity. He also motivated the audience for eye, organ and body donations. More than 275 people were given information about our mission. Literature & pledge form distributed. 16 pledge forms duly completed were received on the spot.

Shri Krishan Agarwal, Shri Parduman Jain, Shri Ps Arora and Shri GP Tayal Participated on behalf of Samiti.

पश्चिमी दिल्ली

एक दिन, दो शिविर : पहला कैंप

दधीचि देहदान समिति के पश्चिमी क्षेत्र के लिए चार मार्च, 2023 का दिन महत्वपूर्ण रहा। हमारे साथियों को एक दिन में दो जागरूकता कैंप लगाने का मौका मिला।

दिल्ली के मानसरोवर गार्डन के सी ब्लॉक स्थित सनातन धर्म मंदिर में शाम को माता पुष्पा मेहता की शोक सभा आयोजित हुई। इस शोक सभा में समिति की तरफ से एक स्टॉल लगाया गया।

समिति की नई सदस्य रेनू मेहता जी की माता जी की मृत्यु के उपरांत किसी कारणवश कोई दान नहीं हो सका था, लेकिन उनका मानना था कि परिवार को समिति के कार्यों के बारे में बताया जाए एवं नेत्र अंग देहदान के लिए जागरूक किया जाए । इसलिए उन्होंने समिति को स्टॉल लगाने के लिए आमंत्रित किया ।

श्रीमती हेमा जौली द्वारा माता जी को श्रद्धांजलि देने के पश्चात, नेत्रदान, अंगदान और देहदान के महत्व पर लोगों को समझाया गया। । मौके पर कुछ लोगों ने जानकारी ली । तीन संकल्प पत्र लिए गए। एक संकल्प पत्र पूर्ण रूप से भरे हुए मिले। समिति के स्टॉल पर श्री रामधन , श्रीमती मीना ढल और श्रीमती हेमा जौली का सहयोग रहा ।

एक दिन, दो शिविर : दूसरा कैंप

कीर्ति नगर के गुरुद्वारा सिंह सभा में शाम को नेत्रदानी श्री अमर लाल दुआ जी की अंतिम प्रेरणा सभा आयोजित हुई और इस सभा में भी समिति की ओर से स्टॉल लगाया गया।

गुरु कीर्तन के उपरांत आदरणीय श्री राम धन जी ने संगत में अमर लाल जी को श्रद्धांजलि दी और लोगों को अंग, नेत्र और देहदान के महत्व को बताया ।

अमर लाल जी का नेत्रदान , उनके किसी संबंधी के द्वारा कराए गए थे। उन्होंने आज सुबह ही श्री रामधन जी को शोक सभा में स्टॉल लगाने के लिए आमंत्रित किया। समिति के स्टॉल पर आकर कुछ लोगों ने जानकारियां ली। 13 संकल्प पत्र लिए गए , जिसमें चार संकल्प पत्र भरकर प्राप्त हुए । समिति के स्टॉल पर श्रीरामधन , श्रीमती मीना ढल और श्रीमती हेमा जौली का सेवा सहयोग रहा है !

नेत्रदानी की सभा में समिति की उपस्थिति

नई दिल्ली के पहाड़गंज के इलाके में 'श्री गुरु राम राय उदासीन आश्रम' में नेत्रदानी माताजी लाजवंती पटानी जी की श्रद्धांजलि सभा 11 मार्च,2023 को संपन्न हुई। इस मौके पर समिति के साथी वहां उपस्थित रहे।

दधीचि देहदान समिति के पश्चिमी क्षेत्र से श्रीमती पूनम मल्होत्रा ने माता जी को श्रद्धांजलि धी। वहां आए लोगों को समिति के कार्यों से अवगत कराया और उन्हें नेत्रदान, अंगदान और देहदान के प्रति जागरूक किया। साथ ही समिति की ओर से परिवार को 'धन्यवाद पत्र' दिया गया। समिति के स्टॉल पर श्रीमती पूनम मल्होत्रा , श्री अशोक आहूजा और श्री विमल आहूजा जी की उपस्थिति रही। स्वेच्छा से 15 संकल्प पत्र लोगों ने लिए।

प्रेरणा सभा में जागरूकता अभियान

दिल्ली के सुभाष नगर इलाके के बेरी वाला बाग स्थित आनंदपुर कुटिया में 13 मार्च, 2023 को कमलेश भाटिया जी की प्रेरणा सभा आयोजित की गई।

गुरु नाम को पूर्ण तरह से समर्पित कमलेश जी ने जीते जी बहुत दान किए और अपनी देह और नेत्र दान का संकल्प भी लिया था। कुछ तकनीकी कारणों के चलते उनका दान तो नहीं हो पाया, परन्तु उनके व्यक्तित्व से लोगों ने बहुत प्रेरणा ली । इस मौके पर समिति की ओर से लगाए गए स्टॉल से

14 लोगों ने स्वेच्छा से संकल्प पत्र लिए। तीन सेवादारों ने संकल्प पत्र को भरकर हमें सौंप दिया। को पूरा भर दिया। कमलेश जी के पतिदेव का नेत्रदान 10 वर्ष पूर्व समिति के द्वारा ही हुआ था । इसमें श्री अजय भाटिया की महत्ती भूमिका थी। इस मौके पर वहां उपस्थित लोगों को श्रीमती गीता आहूजा ने देहदान,अंगदान और नेत्रदान के महत्व को समझाया। इस कार्यक्रम में श्री शाम लाल और श्री प्रेम खुराना जी का पूरा सहयोग रहा।

हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर सामूहिक बैठक

हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ 23 मार्च 2023 की शाम दधीचि देहदान समिति के पश्चिमी क्षेत्र की एक सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें 43 सदस्यों ने भाग लिया ।

मंत्रोच्चारण से बैठक प्रारंभ हुई तत्पश्चात संयोजक श्री जगमोहन सलूजा के द्वारा क्षेत्र के कार्यों,संकल्प पत्र की सूची, नेत्रदान देहदान की सूची का विवरण दिया गया । उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि वह जागरूकता के लिए, सप्ताह में एक घंटा अपने मित्रों और रिश्तेदारों से मिलकर इस विषय पर चर्चा करें । साथ ही उत्सव के लिए मई माह में आयोजन की घोषणा भी की !

महामंत्री श्री कमल खुराना ने केंद्र के द्वारा किए गए नए प्रयासों के बारे में जानकारी दी , कुछ नये सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का निवारण भी किया ।

उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू प्रभा ने वेबजीन के विषय में सबको बताया एवं पढ़ने का अनुरोध किया । उन्होंने नए कार्यकर्ताओं से कहा कि वह जितना भी इस बैठक के माध्यम से समिति के कार्य को समझ पाए हैं, उसके अनुसार वह अपनी रुचि व समय के साथ इस सेवा कार्य में जुड़ सकते हैं!

समिति के संस्थापक श्री आलोक कुमार जी ने अति सरल शब्दों में सभी सदस्यों को नेत्र,अंग व देहदान के विषय को समझाया । एक नई सदस्य द्वारा पूछने पर उन्होंने समिति की स्थापना के अपने अनुभव और प्रयास को साझा किया। बैठक में आए सभी सदस्यों ने अपना-अपना परिचय भी दिया। अंत में शांति पाठ के साथ बैठक की समाप्ति हुई ।

स्कूल में समिति की ओर से जागरूकता कार्यक्रम

दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित बॉस्को स्कूल में 27 मार्च,2023 को हेल्थ व आई चेक अप व बॉडी डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति की ओर से एक स्टॉल लगाया गया। इसके लिए लायंस क्लब की और से डॉ माणिक मित्तल ने रामधन जी को फोन किया था। दोनों के प्रयासों से ये प्रेरणात्मक सफल आयोजन संभव हुआ। इस मौके पर काफी संख्या में विद्यार्थी,अभिवावक व अध्यापक उपस्थित रहे। वे हमारे स्टॉल पर भी आए। ढेर सारे लोगों ने संकल्प पत्र लिए।

लायंस क्लब ने एक बेहतर देहदान एंथम बनाया था, जो लगातार बज रहा था। कार्यक्रम के आरंभ में समिति को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर समिति की ओर से रामधन जी, प्रेम खुराना जी अरुण जी, विजय जी और प्रो कुलविंदर सिंह जी उपस्थित थे।

उत्सव की तैयारियों का लेखा - जोखा

दधीचि देहदान समिति के पश्चिमी क्षेत्र की ओर से 'देहदानियों का उत्सव' 13 मई 2023 को आर्मी मेडिकल कॉलेज में होना निश्चित किया गया है। उत्सव की तैयारियों का शुभारंभ करते हुए 9 अप्रैल, 2023 को एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आठ सदस्यों ने भाग लिया।

गायत्री मंत्र से बैठक प्रारंभ हुईं । इसके बाद हमारे महामंत्री श्री कमल खुराना के मार्गदर्शन में उत्सव के लिए होने वाले प्रत्येक छोटी एवं बड़ी गतिविधि पर विस्तार से चर्चा की गई।

किसी भी कार्य की सफलता तन, मन के साथ धन पर भी निर्भर करती है । हर वर्ष की तरह इस साल भी धन राशि अपने क्षेत्र के सदस्य आपस में मिलकर एकत्रित करेंगे। जो भी सदस्य जितना भी सहयोग देना चाहे आमंत्रित है। अगली बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को उत्सव से संबंधित जिम्मेदारी सौंप दी जाएंगी। अंत में शांति पाठ के साथ बैठक की समाप्ति हुई।

नेत्रदानी की प्रार्थना सभा में समिति के कामों की चर्चा

दिल्ली के मोती नगर स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में 13 अप्रैल, 2023 को नेत्रदानी श्रीमती राज रानी जी की प्रार्थना सभा संपन्न हुई। माता जी का मृत्युपरांत नेत्रदान दधीचि देहदान समिति के माध्यम से हुआ था।

इस प्रार्थना सभा में समिति की ओर से पश्चिमी क्षेत्र के संयोजक श्री जगमोहन सलूजा एवम् कीर्ति नगर मंडल की संयोजिका श्रीमती पूनम मल्होत्रा की ओर से परिवार को विशेष सम्मान के रूप में धन्यवाद-पत्र दिया गया। इसके साथ ही वहां उपस्थित लोगों को हमारे पूर्व निगम पार्षद विपिन मल्होत्रा जी के द्वारा नेत्रदान के लिए प्रेरित किया गया।

समिति के सदस्य नेत्रदानी की प्रार्थना सभा

दिल्ली के कीर्ति नगर स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में हमारे पश्चिमी क्षेत्र के सदस्य नेत्रदानी श्री विद्यासागर नागपाल जी की प्रार्थना सभा 14 अप्रैल,2023 को हुई।

शोकाकुल परिवार को समिति द्वारा पश्चिमी क्षेत्र के सदस्यों द्वारा विशेष सम्मान पत्र के रूप में धन्यवाद पत्र दिया गया। प्रो. कुलविंदर जी ने उपस्थित सभा को विभिन्न उदाहरण देते हुए औरों के लिए जीने का महत्व समझाते हुए नेत्रदान,अंगदान,देहदान के विषय से अवगत कराया। इस मौके पर समिति के स्टॉल पर रामधन जी, अशोक आहूजा जी, कुलविंदर सिंह जी, जगदीश जी, प्रेम खुराना जी, नवल खन्ना जी, अनिल शर्मा जी एवम् श्रीमती पूनम मल्होत्रा जी का सहयोग रहा । स्टॉल पर एक संकल्प पत्र तत्काल भरा गया।स्वेच्छा से 18 संकल्प पत्र लिए गए।

श्रद्धांजलि सभा में समिति का स्टॉल

दिल्ली के जनकपुरी स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में 17 अप्रैल,2023 को श्री सुभाष चंद्र सखूजा की श्रद्धांजलि सभा में दधीचि देहदान समिति का स्टॉल लगाया गया।

शोकाकुल परिवार को समिति के सदस्यों द्वारा धन्यवाद का पत्र देकर सम्मानित किया प्रोफेसर कुलविंदर सिंह ने सभा में आए हुए सभी जनों को देहदान, अंगदान और नेत्रदान के बारे में अवगत कराया।

वहां आए सभी जनों ने समिति के के कार्य की प्रशंसा की । तीन संकल्प पत्र पूर्ण रूप से भरे हुए मिले। 10 संकल्प पत्र लोगों ने लिए।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती सुनीता चड्ढा, प्रोफेसर कुलविंदर सिंह , और श्री प्रेम कुमार चड्ढ़ा का सहयोग रहा

फरीदाबाद

श्रद्धांजलि सभा में समिति की ओर से जागरूकता कार्यक्रम

फरीदाबाद के सेक्टर 10 स्थित तेरापंथ भवन में 07 मार्च,2023 को नेत्रदानी श्रीमती दर्शना भाटिया की श्रद्धांजलि सभा हुई। इस सभा में समिति की ओर से स्टॉल लगाया गया। समिति की ओर से श्री विकास भाटिया ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लोगों को समिति के उद्देश्य के बारे में बताया।

कई लोगों ने हमारे स्टॉल से संकल्प पत्र लिए और अंगदान और देहदान के बारे में जानकारियां प्राप्त की। इस स्टॉल पर श्री राजीव गोयल, श्री विकास भाटिया और श्री गुलशन भाटिया की उपस्थिति रही।

श्री राम कथा के भव्य आयोजन में समिति की उपस्थिति

फरीदाबाद के सेक्टर 28 स्थित सेंट्रल पार्क में 12 से 18 मार्च के मध्य वैश्य समाज द्वारा श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया गया। वात्सल्य ग्राम, वृन्दावन से पूज्या साध्वी सत्यप्रिया जी इस में मुख्य कथा वाचिका रहीं। 14 मार्च को दीदी मां साध्वी ऋतंभरा जी का भी इस में आगमन हुआ। इसी दिन समिति का स्टॉल भी पंडाल में लगाया गया। एक विशाल जनसमूह उस दिन कथा में उमड़ा हुआ था। समिति के सदस्यों द्वारा लोगों को देह और अंग दान के विषय पर यथासम्भव जानकारी दी गई तथा लोगों को जानकारियां जी गईं।

समिति की और से श्री सुरेन्द्र गुप्ता, श्री नरेन्द्र बंसल, श्री वी.के. बंसल, श्री गुलशन भाटिया, श्री ओम प्रकाश भाटिया, श्री अजित कुमार , श्रीमती अर्चना गोयल और श्रीमती सुनीता बंसल जी उपस्थित रहे।

देहदानी की श्रद्धांजलि सभा में समिति का स्टॉल

फरीदाबाद के सनातन धर्म मंदिर में देहदानी ठाकुर दास हंस की श्रद्धांजलि सभा में 15 मार्च 2023 को आयोजित हुई। देहदानी ठाकुर दास हंस के परिवार के सदस्यों ने इस मौके पर समिति को स्टॉल लगाने का आग्रह किया था। श्री ठाकुर दास हंस का देहदान फरीदाबाद के ईएसआई मेडिकल कॉलेज को किया गया था। हमारे सदस्यों ने वहां आए लोगों को अंग और देहदान के बारे में विस्तार से बताया।

समिति के स्टॉल पर श्री जे. के. लूथरा, श्री ओ. पी. भाटिया, श्रीमती सरोज भाटिया और श्री राजीव ने करीब 10 लोगों को जानकारियां, पत्रक और फार्म दिए। मंच से अपने संबोधन में समिति के बारे में श्री राजीव ने विस्तार से बताया।

सेना को समर्पित ब्लड डोनेशन कैंप में समिति का स्टॉल

फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित जज्बा फाउंडेशन के इनडोर स्टेडियम में 17 मार्च को भारतीय सेना को समर्पित ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया। इस कैंप में समिति की और से एक स्टॉल लगाया गया। कई लोगों ने संकल्प पत्र लिए।

कुछ लोगों ने नेत्रदान और अंगदान की इच्छा जताई। समिति के स्टॉल पर श्री अजीत कुमार, श्री दीपक शर्मा और सुश्री रिया की उपस्थिति रही।

स्वास्थ्य जांच शिविर में समिति की ओर से कैंप

फरीदाबाद के सेक्टर 21 के कम्युनिटी सेंटर में दिनांक0 2 अप्रैल 2023 को एक स्वास्थ्य जांच शिविर (बीपी, शुगर, एच0 पी0, दांत, आंख, एक्यूप्रेशर आदि) का आयोजन किया गया। जिसमे दधीचि देहदान समिति द्वारा नेत्र, अंग, देहदान पर लोगों को जागरूक करने के लिए एक शिविर लगाया गया।

काफ़ी संख्या में लोग समिति के शिविर पर आए। आने वाले व्यक्तियों को देह-अंग दान विषय पर जानकारी प्रदान की गयी। तीन लोगों ने शिविर में ही अपने संकल्प पत्र भरे।जागरूकता शिविर में श्री विकास भाटिया, श्री हनिश भाटिया, श्री तजेंद्र चोपड़ा, श्री मोहन सिंह और श्री नरेंद्र बंसल उपस्थित रहे।

अखंड रामायण पाठ में देहदान की बातें

फरीदाबाद में सेक्टर 21 स्थित रिज व्यू अपार्टमेंट में 02 अप्रैल, 2023 को "श्री अखंड रामायण पाठ, कलश पूजन, हवन व प्रीतिभोज" का आयोजन किया गया।

इस मौके पर समिति की ओर से नेत्र, अंग और देहदान को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए एक शिविर लगाया गया। इस मौके पर फरीदाबाद से विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा ने देहदान का संकल्प लिया। इस शिविर में सुप्रसिद्ध कवि श्री दिनेश रघुवंशी की भी विशेष उपस्थिति रही।

समिति की ओर से इस जागरूकता शिविर में श्री विकास भाटिया, श्री हनिश भाटिया, श्री तजेंद्र चोपड़ा, श्री मोहन सिंह, श्री ओम प्रकाश भाटिया, श्री अशोक कुमार शर्मा, श्रीमती निशा भाटिया, और श्री दिनेश बरेजा उपस्थित रहे।

जन जागरण यात्रा में समिति की सहभागिता

बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वारा 13 अप्रैल 2023 को रक्त दान, देह और अंग दान विषय पर लोगों में जागरूकता बढ़ाने हेतु एक विशाल जनजागरण यात्रा का आयोजन किया गया। इस जन जागरण यात्रा के लिए कालेज के प्राचार्य डॉ.सुदेश पांडे के आमंत्रण पर दधीचि देहदान समिति की फ़रीदाबाद टीम ने भी अपनी सहभागिता दी।

इस कार्यक्रम में कॉलेज स्टाफ और विद्यार्थियों के साथ समिति की टीम ने भी अपने बैनर के साथ बल्लभगढ़ में जुलूस निकाला। पब्लिक में पर्चे बांटने के साथ साथ लोगों को इस विषय पर मौखिक जानकारी भी दो गयी।

कालेज प्राचार्य डा. सुदेश पांडे के साथ विशेष चर्चा में उन्हें देह और अंग दान विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में समिति को आमंत्रित करने के लिए हमने उन्हें धन्यवाद दिया ।मंच के माध्यम से श्रीमती अर्चना गोयल ने उपस्थित लोगों को देहदान के महत्व से अवगत कराया।

समिति की और से इस कार्यक्रम में श्रीमती अर्चना गोयल, श्री विशाल भाटिया, श्री गुलशन भाटिया, श्री अजित कुमार व अन्य कई सहयोगी शामिल हुए।

रक्तदान शिविर में देहदान को लेकर जागरूकता

फरीदाबाद में भारत विकास परिषद नारायण शाखा और युवा मारवाड़ी मंच फरीदाबाद के सौजन्य से 23 अप्रैल ,2023 को रक्तदान शिविर का आयोजन सूर्या ईएनटी हॉस्पिटल में किया गया।

परिषद के आमंत्रण पर वहां समिति स्टॉल भी लगाया गया। मुख्य अतिथि पार्षद श्री जितेंद्र यादव थे, जिन्होंने खुद रक्तदान किया व लोगों को रक्तदान देने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर भारत विकास परिषद के मीडिया प्रभारी श्री देवेंद्र अग्रवाल ने 35 वीं बार रक्तदान किया। समिति से श्री विकास भाटिया ने उपस्थित लोगों को अपने सम्बोधन द्वारा देह-अंग दान के लिए प्रेरित किया।परिषद के अध्यक्ष श्री राजीव पबरेजा ने कहा कि रक्तदान और देह-अंग दान एक बहुत बड़ा दान है।

इस मौके पर समिति से श्री नरेंद्र बंसल , श्रीमती सुनीता बंसल, श्री संजीव गुप्ता, श्री दिनेश बरेजा ने अपना सहयोग दिया।

फरीदाबाद इकाई की प्रथम मासिक बैठक

दधीचि देहदान समिति की फरीदाबाद इकाई की प्रथम मासिक बैठक दिनांक 30 अप्रैल 2013 को सायं 5 बजे से 6 बजे तक स्प्रिंग फील्ड कालोनी में मण्डल संयोजक श्री संजीव गुप्ता के निवास स्थान पर संपन्न हुई। बैठक में दधीचि देहदान समिति, फरीदाबाद के संयोजक श्री राजीव गोयल, सह संयोजक श्री विकास भाटिया, सह संयोजक श्रीमती सुनीता बंसल और श्रीमती अर्चना गोयल उपस्थित हुए।

ओल्ड फरीदाबाद मंडल की ओर से मंडल संयोजक श्री संजीव गुप्ता, सह संयोजक श्री दिनेश बरेजा, श्री पी सी गुप्ता, श्री ए के शर्मा, श्री पंकज गोयल, श्री प्रदीप एवम श्रीमती नीना अरोड़ा जी उपस्थित हुए।

बैठक में दधीचि देहदान समिति के कार्यक्रमों, शिविर इत्यादि के माध्यम से जागरूकता करने को लेकर चर्चा की गई। श्री विकास भाटिया एवं श्री राजीव गोयल ने उपस्थित मंडल कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया और अपनी गतिविधियों को निरन्तरता प्रदान करने की सलाह दी।

गुरुग्राम

समिति के सहयोग से देहदान संपन्न

गुरुग्राम निवासी स्वर्गीय श्रीमती कृष्णा कुमारी झाम का देहावसान 07 मार्च, 2023 को हुआ। दधीचि देहदान समिति के सहयोग से उनका देहदान हुआ। उनका शरीर अलवर के मेडिकल कॉलेज में भेजा गया। समिति की ओर से श्री राजीव कोचर, श्री राजेश कुंडू, श्री हरीश, श्री निरंजन शर्मा और श्री रमेश बंसल उपस्थित रहे।

इसके अलावा मेदांता मेडिसिटी में भी एक और देहदान संपन्न हुआ। पार्थिव शरीर को अलवर के मेडिकल कॉलेज में भेजा गया। इस मौके पर समिति के गुरुग्राम इकाई की ओर से श्री राजीव कोचर और श्री रमेश बंसल उपस्थित रहे।

देहदानी की प्रार्थना सभा में समिति की उपस्थिति

गुरुग्राम के डीएलएफ-2 निवासी स्वर्गीय श्रीमती कृष्णा कुमारी झाम की प्रार्थना सभा 09 मार्च, 2023 को आयोजित हुई, जिसमें दधीचि देहदान समिति के सदस्य भी सम्मिलित हुए।

स्वर्गीय श्रीमती कृष्णा कुमारी झाम ने देहदान का संकल्प लिया था और उनके परिवार ने उनके संकल्प को पूरा किया। एक नेक मानवीय कार्य के लिए उनकी देह को शिक्षण कार्य के लिए दान कर दिया।

समिति की ओर से श्री दिनेश आर्य ने उपस्थित महानुभावों को समिति द्वारा अंगदान, देहदान के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक संख्या में आगे आकर अंगदान, देहदान, नेत्रदान करने का संकल्प लेने का अनुरोध किया। पुण्यात्मा को सादर नमन।

इस मौके पर काफी लोगों ने देहदान, अंगदान के बारे में जानकारी प्राप्त की और लोगों ने 12 संकल्प पत्र लिए। समिति की ओर से श्री दिनेश आर्य, प्रो. प्रवीण फोगाट, श्री राजीव कोचर और श्री रमेश बंसल उपस्थित रहे।

Awareness Program on Organ Donation

Dadhichi Dehdan Samiti, Gurugram and NSS (National Service Scheme) wing of Government College, Sector 9, Gurugram organized an Organ Donation awareness program on 14th March, 2023.

Dr. Jaideep Sharma, a practitioner radiologist, and Shri Dinesh Arya, a social activist in the field of organ donation delivered lectures. In their discourse, they discussed at length various types of donations, the concept of donation, and our ancient societal linkages Vasudhaiva Kutumbakam and Sarve bavantu sukhinah. Shri Parveen Singh, member of Dadhichi Dehdan Samiti threw light on the working of Dadhichi Dehdan Samiti. It was an interactive program where many students participated in question-answer sessions. 50 pledge forms were distributed among students and teachers. About 200 students were present. We have got encouraging feedback from both teachers and students. On this occasion other Dadhichi Dehdan Samiti's members present were Shri Harish Kumar, Dr. Parveen Singh, Shri Ramesh Bansal, and Shri Rajiv Kochar. This program was followed by Poster making competition of NSS volunteers on the same theme-Organ donation.

Awareness Camp on Organ Donation

Dadhichi Dehdan Samiti, Gurugram in association with NSS (National Service Scheme) and Government Girls college, Sector 14, Gurugram organised Seven days camp for organ donation awareness in the campus from 19th March, 2023

Ms Geeta Ahuja, Secretary, DDS in her power point presentation described in detail the concept of organ donation, types and mechanism of donation and functioning of Samiti.

Later Shri Kamal Khurana , Mahamantri Dadhichi Dehdan Samiti, a guiding spirit of this event conducted a question-answer session. A large participation of girl volunteers proved the success of this program. Shri R. C. Garg, Principal of this Institute welcomed the guests and promised to support the pious cause. Shri Parveen Singh, local member Dadhichi Samiti motivated the volunteers to spread awareness about this concept, which is also the objective of NSS.

Pledge Forms Distributed

Dadhchi Dehdan Samiti, Gurugram launched an awareness campaign in Government College, Hailey Mandi (Pataudi) on 20th March 2023. Dr Jaideep Sharma, Shri Ramesh Bansal and Shri Parveen Singh visited this institution.

50 students along with staff members Dr Pawan and Shri Ashok attended the program. Later pamphlets and pledge forms were distributed among students and teachers.

हवन कार्यक्रम में समिति की उपस्थिति

नव-वर्ष के उपलक्ष्य में बुधवार 22 मार्च को भारत विकास परिषद के हवन तथा भंडारा कार्यक्रम में गुरुग्राम में सेक्टर 5 के शिव मंदिर में दधीचि देहदान समिति की तरफ से एक स्टॉल लगाया गया।

लोगों ने स्टॉल पर आकर देह और अंगदान से जुड़ी जानकारियां लीं।

इस स्टॉल पर टेबल लगाई गई जिसमें श्री प्रवीण , श्री रमेश बंसल एवं श्री राजीव कोचर के साथ समिति के और भी सदस्य उपस्थित रहे। स्टॉल पर आकर 11 लोगों ने देहदान लिए संकल्प पत्र लिए।

An Awareness Campaign

Dadhichi Dehdan Samiti, Gurugram in able guidance of Hon' ble Kanhiya Lal ji, President Arya Samaj, Haryana, launched an awareness campaign in Arya Samaj Mandir, Shivaji Nagar Sector 11,Gurugram on 2nd April,2023.

Earlier we participated in havan. Shri Ashok Kumar, Assistant professor delivered a talk on the concept of dehdan and working of our samiti. Later pledge forms were distributed among gathering of about 100.On an another destination in the guidance , inspiration and invitation of Mrs. Rita Choudhary Gulati, in a health check up camp sponsored by Medanta Hospital and Clove dental in her Spaze Privy Society, sector 49, Gurugram. We have launched an awareness campaign. Here also after discussion with a large number of members, pledge forms were distributed.

More than hundred residents were present in the program. Shri Rajender Singh, Associate Professor and Dr. Harish Dhull led these campaigns.

Awareness Programme in Health Check Up Camp

Dadhichi Dehdan Samiti Gurugram staged a table in a free health check up camp with Manipal Hospital, and clove dental, organised by an NGO, Buland Awaj Welfare Society, in Naibasti, near Kabir Bhawan Chowk on 23rd April, 2023.

Shri Rajiv Kochar, Shri Harish Dhull, and Shri Parveen Singh contributed to this program. This NGO organises various awareness programs regularly in different parts of Gurugram in small and remote areas. We have decided to collaborate with this organization in future in such programs. About 40 people enquired about the organ donation concept. Shri Rajiv Kochar shared information at large.