Home
Print
Next
Previous

गतिविधियाँ

केंद्रीय टीम

हवन यज्ञ के साथ अंगदान पर विचार - विमर्श

दिल्ली के वसंतकुंज के सिटीजन फोरम के श्रीमान मोहन सेठी जी और उनकी टीम ने हवन-यज्ञ का आयोजन रंगपुरी स्थित ओल्ड एज होम (साहनी फाउंडेशन) में 09 दिसंबर,2023 को शनिवार सुबह 11.30 बजे आयोजित किया, जिसमें दधीचि देहदान समिति को भी अपना विषय रखने के लिए आमंत्रित किया गया। सर्वप्रथम ओल्ड एज होम के संचालक श्री प्रशांत जी से मिलना हुआ, समिति का संक्षिप्त परिचय देते हुए दान के विषय पर गहन चर्चा हुई। ब्रोशर व फार्म उनको दिए गये। हवन के पश्चात श्री दीपक गोयल जी ने विषय प्रस्तुति के लिए श्रीमती मंजु प्रभा जी को आमंत्रित किया, उनके प्रभावशाली संबोधन के बाद प्रश्नों के उत्तर भी दिए गये।

अंत में श्री अशोक साहनी जी ने समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए, अंगदान देहदान के कार्य को सर्वोत्तम कार्य बताते हुए, समिति के इस कार्य में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

समिति की ओर से श्रीमती मंजु प्रभा जी, श्री दीपक गोयल जी, श्रीमती रजनी छाबड़ा जी, श्री कमल बवेजा जी, श्री मोहन सेठी जी और श्री सुनील गन्धर्व जी की उपस्थिति रही। 

उत्तरी दिल्ली

मासिक बैठक एवं दीपावली मंगल मिलन

नवंबर महीने की मासिक बैठक डिस्ट्रिक्ट पार्क गेट नंबर-1, रोहिणी में शनिवार 4 नवंबर 2023 सायं 2:30 बजे दिवाली मंगल मिलन कार्यक्रम के साथ आयोजित की गई।

कुछ सदस्य पहली बार आए, उनका हम सहृदय स्वागत करते हैं। सभी सदस्यों ने अपना परिचय दिया और कई नए सुझाव एवं विभिन्न विचार व्यक्त किए। सभी साथियों ने मिलकर अपने-अपने तरीके से हास्य कविताएँ, गीत और भजन गाकर मस्ती की। बैठक का कुशल संचालन क्षेत्रीय संयोजक श्री जी. पी. तायल जी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अंत में मसाला डोसा, इडली, सांभर बड़ा, रसमलाई और घीया की स्वादिष्ट बर्फी का आनंद लिया गया। एक दूसरे को गले मिलकर दिवाली की शुभकामनाएं और बधाई दी। कल्याण मंत्र के साथ बैठक का समापन हुआ।

Samiti Honored by Guru Nanak Seva Foundation

On 03 December 2023 Dadhichi Deh Dan Samiti Welcome and Honored by Guru Nanak Seva Foundation. Sh. GP Tayal received the Award on behalf of Samiti from Padam Shri Surendar Sharma ji in the presence of Deputy commissioner & Addl Deputy Commissioner MCD Narela Zone. On this occasion Sh. GP Tayal, Convener Dadhichi Deh Dan Samiti North Zone addresses the audience regarding the needs & importance of organ & body donation. Some Social organizations appreciate our mission and assured they will try to work for our mission for humanity. Shri Vir Singh Yadev IRAS Deputy Commissioner Shows his interest & appreciate our mission and assured they will invite samiti in their program in near future for awareness on organ & body donation.

हरी नाम संकीर्तन के साथ अंगदान का संदेश प्रचारित

कहते हैं कि कार्तिक मास के प्रातः काल में हरि नाम संकीर्तन करने का विशेष महत्व है। इसलिए दिनांक 2 दिसंबर 2023 को श्री विनोद अग्रवाल जी द्वारा इस्कॉन की संकीर्तन मंडली से संपर्क कर भागीरथी अपार्टमेंट में हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सभी मित्र बड़ी संख्या में उपस्थित हुए यह गर्व और प्रसन्नता की बात है l विशेषता यह रही कि लगभग सभी साथी अपनी समिति द्वारा प्रदत्त पीले रंग की टी-शर्ट पहनकर उपस्थित थे, जिसके ऊपर अपनी समिति के कार्यों का उद्देश्य छिपा हुआ है। टी-शर्ट के कारण उपस्थित जनमानस में देहदान नेत्रदान और अंगदान का संदेश प्रचारित और प्रसारित हो सका। इस धार्मिक अनुष्ठान में भी हमारे साथी अपने कर्तव्य और दायित्व को नहीं भूले|

सभी साथियों का बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद।

नगर कीर्तन मे अंगदान और देहदान जागरूकता शिविर

गुरु नानक जी के नगर कीर्तन में लेखु नगर गुरुद्वारे के पास दधीचि देहदान समिति द्वारा अंगदान देहदान जागरूकता शिविर का आयोजन 2 दिसंबर 2023 दोपहर 1:00 बजे से 4:00 तक किया गयाI प्रसाद वितरण के साथ-साथ समिति के संकल्प पत्र एवं प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण किया गयाI

इस अवसर पर श्री जितेंद्र शर्मा, श्री कमल किशोर गोयल, श्रीमती कुलजिंदर कौर, श्री महावीर प्रसाद गुप्ता एवं श्री जी पी तायल जी की उपस्थिति रहीl

Shardhanjali Sabha of Lala Harikrishan Aggarwal

On 07.12.2023 Shardhanjali Sabha of Lala Harikrishan Aggarwal whose Eyes & Body was donated on 25.11.23 was held at Vatsalya Mandir, A-3 Sector-7 Rohni.

Sh. N.R. Jain offered the tributes on behalf of Samiti to the Departed Soul and expressed our gratitude to the family for their bold decision for Donating Eyes which sets an example for the cause of humanity. He also motivated the audience for Eye, Organ & Body Donations. More than 200 peoples were given the information about our mission. Literature & pledge form distributed.

The Donner Family was Honored by “Vishes Dadhichi Samman” certificate. Smt Padma Batra, Shri N.R.Jain, Sh. M.S. Thakur, Sh. PS Arora & Sh. G.P. Tayal Was Present. Family was highly appreciated of our mission and thanked to samiti for the cooperation extenended to them at that time of crisis.

Shradhanjali Sabha of Smt. Savitri Devi

On Thursday 7th December 2023 Shradhanjali Sabha of Smt. Savitri Devi whose eyes & Body were donated on 04th December 2023 was held at Arya Samaj Mandir Ashok Vihar Ph-1 at 03 PM. At the time of donation Sh. Rajeev Goyal was present with the family in this difficult time.

Sh. Jitender Sharma offers the tribute on behalf of samiti to the Departed soul and salutes the family for their decision for humanity. Audience of 150 people were motivated for eye, organ & body Donations. Lots of dignities from various sections of the social organization appreciated our mission. 08 Pledge form Duly completed were received on the spot.

Sh. Rajeev Goyal, Smt. Kuljinder Kaur & Sh. Jitender Sharma participated on behalf of samiti.

An awareness camp on organ & Body donation

On 10.12.2023, 04 PM An awareness camp on organ & Body donation was organized in Van Vashi Raksha Parivar Foundation Annual function of Kanjhawala Zila at Maharaja Agrasen Bhawan Sector-5, Rohini.

The audience were motivated for organ & Body Donation.Literature & Pledge forms were distributed. DDDS Members were Honored by Vanvasi Raksha Parivar Foundation.

8 Pledge forms duly completed were received on the spot Sh. Jitender Sharma, Sh. Vishal Kalra & Smt Gita Sharma, Sh. Ashok Sharma, Sh. PS Arora & Sh. GP Tayal Were Present.

समिति की ओर से जागरूकता अभियान

त्रिनगर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन एवं जागरूक वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति त्रिनगर द्वारा मैक्स हॉस्पिटल शालीमार बाग के सौजन्य से दिनांक 16 दिसंबर 2023 को निःशुल्क जांच शिविर लगाया गया, इस अवसर पर दधीचि देहदान समिति द्वारा अंगदान देहदान नेत्रदान अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया गया।

समिति के संकल्प पत्र एवं प्रचार प्रसार सामग्री का वितरण किया गयाI आए हुए सभी महानुभाव ने अंगदान नेत्रदान और देहदान की प्रक्रिया के बारे में जाना तथा कुछ साथियों ने अपना संकल्प पत्र भरकर दिया तथा इस कार्य से जुड़ने का आश्वासन दिया।

अंगदान , देहदान जागरुकता शिविर

अग्रसेन मंदिर, माडल टाउन वैश्य अग्रवाल सभा द्वारा स्वास्थ्य कैंप में 17 दिसंबर 2023 दधीचि देहदान समिति द्वारा अंगदान, देहदान जागरूकता शिविर लगाया गया।

जिसमें दो सौ के क़रीब भाई बहन आए।समिति का साहित्य एवं संकल्प पत्र का वितरण किया गया।

सभी ने काफी उत्साह दिखाया, कई फार्म लेकर गए हैं, और कईयों ने संकल्प लिया है।श्रीमती गीता शर्मा ओर श्री पिंटू ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वैश्य समाज और सभी का धन्यवाद।

देहदान को लेकर जागरुकता शिविर

पांचवां निःशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर 17 दिसंबर 2023, रविवार प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक ध्रुव अपार्टमेंट पार्क, सेक्टर 13 एक्सटेंशन रोहिणी दिल्ली में लगाया गया!

इस अवसर पर दधीचि देहदान समिति को नेत्रदान, अंगदान एवं देहदान पर जागरूकता के लिए आमंत्रित किया गया।

उपस्थित जनसमूह को नेत्रदान, अंगदान देहदान विषय पर जानकारी दी गई तथा संकल्प करने के लिए प्रेरित किया गया। संकल्प पत्र और सूचना पत्रक का वितरण किया गया। 11 भरे हुए संकल्प पत्र प्राप्त हुए। समिति की तरफ से श्री संजीव हंस, श्रीमती पदमा बत्रा, श्रीमती सुनीता शर्मा एवं डॉक्टर पारस मंगल जी की भागीदारी रही।

Shardhanjali Sabha of Smt Neeta Jain Ji

On 19th December 2023 Shardhanjali Sabha of Smt Neeta Jain Ji Whose Eyes were donated on 18.12.2023 was held at Jain Sthanak Ahinsa Vihar Sector-9, Rohini. Shri G.P. Tayal offers the tribute on behalf of samiti to the Departed soul and salutes the family for their bold decision of donating eyes which sets an example for the cause of humanity.

He also motivated the audience for eye, organ & body donation.The Donner Family was Honored by Vishes’ Dadhichi Samman certificate. More than 250 people were given the information about our mission. Literature & pledge forms were also distributed. Audience & Family of the Donor highly appreciated our mission.10 pledge form duly completed received on the spot.

Shri Vinod Aggarwal, Shri Krishan Kant Agarwal, Shri PS Arora, Smt Archana Mittal, Smt Sunita Sharma and Shri GP Tayal were Participated.

Monthly Meeting of North Zone

दधीचि देहदान समिति उत्तरी दिल्ली क्षेत्र की मासिक बैठक 31 दिसंबर 2023 सुबह 11:00 वात्सल्य मंदिर सेक्टर 7 रोहिणी में आयोजित की गई l

बैठक में निम्नलिखित विषयों पर चर्चा की गई-

* निकट समय में जो गतिविधियां हुई उन पर चर्चा की गई।

* गत माह आपने या आपकी समिति ने कोई कार्य किया है तो उसका विवरण।

* अगले माह आप और आपकी समिति द्वारा किए जाने वाले कार्यों का विवरण।

* उन नए व्यक्तियों के नाम जिनसे आपने देहदान अंगदान और नेत्रदान का या अपनी समिति की कार्य योजनाओं की चर्चा की हो।

* अपनी समिति के कार्य एवं इसका प्रचार-प्रसार को बढ़ाने के लिए क्या करना है।

* नए सक्रिय साथियों की कमी को कैसे पूरा करें।

देह दानियों का उत्सव के बारे में चर्चा हुई>

बैठक में समिति के उपाध्यक्ष श्री विनोद अग्रवाल जी का मार्गदर्शन मिला। बैठक का संचालन क्षेत्रीय संयोजक श्री जी. पी. तायल जी द्वारा किया गया। कल्याण मंत्र के साथ बैठक का समापन किया। इस बैठक में 28 साथियों की भागीदारी रही। ­

दक्षिणी दिल्ली

विचार गोष्ठी में देहदान को लेकर जागरूकता

 दिल्ली के नेहरू नगर स्थित जीएलटी विद्यालय में दिनांक 19 नवंबर, 2023 को 'मेधाविनी सिंधु सृजन' की तरफ से एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया था। जिसमें दधीचि देहदान समिति (दक्षिण दिल्ली विभाग) को भी आमंत्रण मिला। प्रारंभ में अपने संबोधन से श्रीमती रजनी छाबड़ा जी ने समिति की संक्षिप्त जानकारी देते हुए नेत्र दान, अंगदान और देहदान के विषय को रखा और साथ ही श्रीमती रजनी जी ने और श्री सुनील जी ने सभी की जिज्ञासा का निदान भी किया। मुख्य वक्ता के रूप से आमंत्रित श्री अश्विनी उपाध्याय जी, वरिष्ठ अधिवक्ता, सर्वोच्च न्यायालय भारत ने रामराज्य और भारतीय संविधान के विषय पर अपना प्रभावशाली संबोधन रखा।

अंत में श्री अश्विनी उपाध्याय जी भी समिति के स्टॉल पर आए और समिति के कार्यो की सराहना की, उनका दिल से आभार। कुछ लोगों ने जानकारी प्राप्त करते हुए ब्रोशर व फार्म लिए और भर कर देने का वचन दिया। समिति की तरफ से श्रीमती रजनी छाबड़ा जी, श्री सुनील गन्धर्व जी, श्रीमती स्नेह गुप्ता जी एवं श्री इन्द्र कुमार अरोड़ा जी की उपस्थिति रही। सभी आयोजकों का आभार। समिति के कामों को लोगों तक पहुंचाने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने की दृष्टि से यह एक सफल आयोजन रहा।

फ्री हेल्थ चैकअप कैंप में समिति की उपस्थिति

दिल्ली के सत्य निकेतन स्थित शिव मंदिर में 16 दिसंबर 2023 को सुबह 10.00 बजे से 1.30 बजे तक डॉ. अनीता गुप्ता जी, श्री सुरेन्द्र सेठी जी एवं मैक्स अस्पताल, ने एक साथ मिलकर 'फ्री हेल्थ चैकअप कैंप' आयोजित किया।

इस अवसर पर समिति की दक्षिणी इकाई ने अपना एक स्टॉल भी लगाया। कार्यक्रम में वहां के स्थानीय लोगों का आवागमन रहा। स्वास्थ्य चैकअप के साथ-साथ सभी को अंगदान, नेत्रदान और देहदान के विषय पर भी जानकारी दी गई, जिससे ज्यादा लोगों के जीवन की रक्षा की जा सके। दधीचि देहदान समिति की ओर से श्री दीपक गोयल जी और श्री सुनील गन्धर्व जी की उपस्थिति रही। लोगों को ब्रोशर वितरित किए गए। कुछ लोगों ने संकल्प पत्र भी लिए। दधीचि देहदान समिति,डॉ. अनीता गुप्ता जी व उनकी टीम और सभी आयोजकों को धन्यवाद देती है कि हमें भी इस कार्यक्रम के मंच से अंगदान देहदान पर जागरूकता का कार्य करने का अवसर दिया।

 प्रार्थना सभा में जागरूकता कार्यक्रम

दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित माता के मंदिर में 22 दिसंबर, 2023 को शाम में स्वर्गीय श्री मुरारी लाल लोधा जी की प्रार्थना सभा रखी गई। इनका नेत्रदान हमारी समिति ने सम्पूर्ण करवाया था। सभा में अपने संबोधन से श्रीमती रजनी जी ने समिति के संक्षिप्त परिचय के साथ अंगदान देहदान विषय को रखा। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार का आभार प्रकट किया। समिति की तरफ से परिवार को सम्मान पत्र भी दिया गया। दधीचि देहदान समिति (दक्षिण दिल्ली विभाग) से श्रीमती रजनी छाबड़ा जी, श्री कमल बवेजा जी और श्री सुनील गन्धर्व जी की उपस्थिति रही। अंत में कुछ लोगों ने ब्रोशर और संकल्प पत्र लिए और उन्हें भर कर देने का वचन दिया।

 श्रीमद्भगवद्गीता जयंती पर अंगदान का संदेश

श्रीमद्भगवद्गीता जयंती के उपलक्ष्य में 22 दिसंबर 2023 की शाम दिल्ली के 'आदि शंकराचार्य जनसेवा ट्रस्ट' ने एक कार्यक्रम का आयोजन लाजपत नगर के लाल सांई मन्दिर में किया। गुरुकुल के शिष्यों के मंत्र उच्चारण के साथ दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम शुरू हुआ। सभी अतिथिगण, वक्तागण और गणमान्य विभूतियों का स्वागत किया गया। सनातन संस्कृति व श्रीमद्भगवद्गीता पर प्रकाश डालते हुए संत समाज से आए गणमान्य आचार्य, महामण्डलेश्वर और स्वामी जी सबने अपने विचार साझा किए।

आर्य रवि देव गुप्त जी ने अपने संबोधन के साथ विशेष रूप से अंगदान, देहदान विषय को भी रखा। सभी को इस कार्य में भी अग्रसर रहने का आग्रह किया। बहुत-बहुत आभार। दधीचि देहदान समिति (दक्षिण विभाग) ने यहां पर अपनी उपस्थिति देते हुए स्टॉल लगाया था। लोगों में ब्रोशर वितरित किए गए। समिति की तरफ से श्रीमती रजनी छाबड़ा जी, श्री कमल बवेजा जी, श्री सुनील गन्धर्व जी, श्रीमती स्नेहलता वधावन जी और श्री कृष्ण आर्य जी की उपस्थिति रही।

अंतिम अरदास में समिति की उपस्थिति

दिल्ली के लाजपत नगर-1 के कृष्णा मार्केट स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में स्वर्गीय श्रीमती मीना निझावन जी की प्रार्थना सभा/अंतिम अरदास 23 दिसंबर 2023 को रखी गई थी। इनका नेत्रदान हमारी समिति ने सम्पूर्ण करवाया था। इस मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार का आभार प्रकट किया। समिति की तरफ से परिवार को सम्मान पत्र भी दिया गया। दधीचि देहदान समिति (दक्षिण दिल्ली विभाग) से श्री दीपक गोयल जी, श्री राजीव भाटिया जी और श्री सुनील गन्धर्व जी की उपस्थिति रही। अंत में कुछ लोगों ने स्टॉल पर आकर जानकारी प्राप्त की और संकल्प पत्र लिए।

 श्री राम सेवा कार्यक्रम में समिति का स्टॉल

दिल्ली के लाजपत नगर स्थित लाजपत भवन में 26 दिसंबर 2023 को 'राष्ट्रीय संत सेवा एंड गौ रक्षा कल्याण परिषद' ने वीर बाल दिवस और श्री राम सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया। गुरुकुल के बच्चों के मंत्र उच्चारण के साथ-साथ दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई ।

चार साहिबजादों के जीवन पर एक लघु फिल्म का मंचन हुआ। संत समाज से आए महान संत, आचार्य, स्वामी जी और गणमान्य सदस्यों का स्वागत सम्मान किया गया। श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के कारसेवकों को सम्मानित किया। महामंडलेश्वर परमहंस निजस्वरुपानंदपुरी जी महाराज (दाती जी महाराज) ने सभी को सम्मान प्रतीक भेंट स्वरूप दिए। कुछ कार सेवकों ने अपने अनुभव और विचार साझा किए। सभी सनातनियों के बलिदान को गणमान्य विभूतियों ने नमन किया। दधीचि देहदान समिति (दक्षिण विभाग) ने यहां पर अपनी उपस्थिति देते हुए स्टॉल लगाया। लोगों में ब्रोशर वितरित किए गए। दाती जी महाराज ने स्टॉल पर पधार कर अपना आशीर्वाद दिया। समिति की तरफ से श्री दीपक गोयल जी , श्री कमल बवेजा जी, श्री सुनील गन्धर्व जी, श्री राजीव भाटिया जी, श्री राधे कृष्णा जी और श्री दीनदयाल भारद्वाज जी की उपस्थिति रही।

दिल्ली के सराय काले खां स्थित 'मानव मंदिर मिशन ट्रस्ट ' ने 31 दिसंबर 2023 को अपना 42वां वार्षिक उत्सव मनाया, जिसमें दधीचि देहदान समिति (दक्षिण दिल्ली) को भी अपना स्टॉल लगाने का अवसर मिला। मानव मंदिर के संस्थापक श्री गुरु देव रूप चन्द्र जी के मंगलाचरण से कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुधांशु जी त्रिवेदी, माननीय सांसद जी के अलावा बहुत से जाने माने लोगों ने देश विदेश से इस कार्यक्रम में भाग लिया। समिति के संरक्षक श्री आलोक कुमार जी ने अपने उद्बोधन से उपस्थित लोगों को नेत्रदान, अंगदान और देहदान के बारे में जानकारी दी गई। गुरुकुल के बच्चों ने अनेक मनभावन पेशकश प्रस्तुत करते हुए सभी का मन मोह लिया।

करीब 250 लोग कार्यक्रम में शामिल हुए और उपस्थित लोगों को संस्था के बारे में जानकारी दी गई। कुछ लोगों ने ब्रोशर और फार्म लिए और भर कर देने का वचन दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद भोजन कराया गया। मानव मंदिर मिशन ट्रस्ट समाज में कई प्रकार के प्रकल्प करने में जुटा हुआ है। दक्षिण दिल्ली टीम मानव मंदिर मिशन ट्रस्ट का आभार व्यक्त करती है कि उन्होंने हमें एक सुंदर मंच प्रदान किया, जिससे अंगदान के कार्य की बहुत बड़ी जानकारी समाज को दी गई।

नव वर्ष के हवन यज्ञ में अंगदान पर विचार विमर्श

दिल्ली के वसंत कुंज के 'सिटीजन फोरम' से जुड़े श्रीमान मोहन सेठी जी और उनकी टीम ने से 31 दिसंबर 2023 को हवन-यज्ञ का आयोजन साहनी फाउंडेशन ओल्ड एज होम में किया।

 हवन 'वर्ष 2023 को विदाई देते हुए....नववर्ष 2024 सबके लिए मंगलमय हो ' इसी कामना से रखा गया। विशेष रूप से इस वर्ष की विदाई पर ओल्ड एज होम (साहनी फाउंडेशन ) से पहला दान (नेत्रदान/देहदान) स्व. सुदर्शन कुकरेजा जी का 28 दिसंबर 2023 को सम्पूर्ण हुआ। श्री राजीव गोयल जी और श्री दीपक गोयल जी के सार्थक प्रयास को नमन। हवन की समाप्ति पर सर्वप्रथम श्री मोहन सेठी जी ने सिटीजन फोरम के संयोजक रहे स्व. आईपीएस सूरी जी को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके जीवन सफर पर संक्षिप्त विचार रखे। समिति की तरफ से (दक्षिण विभाग) से सुनील गंधर्व जी ने समिति के कार्यों का संक्षिप्त परिचय देते हुए अंगदान,देहदान विषय को रखा। कोटि नमन कर स्व.सुदर्शन कुकरेजा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कमल कुकरेजा जी और उनके परिवार को सम्मान पत्र दिया गया। परिवार, प्रबंधक श्री प्रशांत जी व साहनी फाउंडेशन को इस नेक कार्य के लिए साधुवाद ।

पश्चिमी दिल्ली

प्रेरणा सभा में समिति की भागीदारी

दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित आर्य समाज मंदिर में 5 नवम्बर 2023 को आयोजित श्री के.के. जी की प्रेरणा सभा में दधीचि देहदान समिति की ओर से श्री जगमोहन सलूजा जी, श्री प्रेम खुराना जी, श्री शाम लाल जी, श्रीमती गीता सलूजा और श्रीमती गीता आहूजा की उपस्थिति रही।

लगभग दस साल पहले, 4 भाईयों और 4 बहनों ने देहदान का संकल्प लेकर, समाज में एक बड़ा उदाहरण प्रस्तुत करने वाले देहदानी, श्री कृष्ण कुमार (केके) जी अपने परिवार में सबसे बड़े थे। 2 नवम्बर 2023 को, उनकी 94 साल की जीवन यात्रा पूरी हुई। परिवार ने समिति से संपर्क किया। एम्स में यह दान किया गया। श्री के.के. जी की प्रेरणा सभा हमारे लिये भी प्रेरणादायक रही। वो इसलिए कि सभा में सभी आचार्यों और आये हुये सभी गणमान्य व्यक्तियों ने देहदान की चर्चा की और अपनी श्रद्धा और धन्यवाद उन सभी को दिया जो ऐसी निस्वार्थ सोच रखते हैं। 11 संकल्प पत्र स्वेच्छा से लिए गए। 5 संकल्प पत्र उसी वक्त पूरी तरह से भरकर प्राप्त हुए।

प्रेरणा सभा में समिति की उपस्थिति

दिल्ली के नजफगढ़ में 20 नवंबर, 2023 को माता कमला देवी की प्रेरणा सभा में समिति की उपस्थिति रही। माता कमला देवी जी का अस्थमा के चलते 10 नवंबर 2023 को परलोक गमन हुआ। परिवार का प्रयास व इच्छा थी कि नेत्रदान हो। समन्वय के अभाव में मानवता का ये महान कार्य न हो पाया। आज प्रेरणा सभा में सुबह नेत्र, देह,अंगदान पर वक्तव्य रखा गया। समिति द्वारा आह्वान किया गया, कुछ लोगों ने फार्म मांग कर लिए और यह वादा किया कि उसे भर कर वापस करेंगे।

प्रेरणा सभा में समिति के कामों पर चर्चा

दिल्ली के कीर्ति नगर स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में 20 नवंबर 2023 को नेत्रदानी सतीश सेठी जी की प्रेरणा सभा संपन्न हुई। समिति की ओर से श्रद्धांजलि स्वरूप श्रीमती पूनम मल्होत्रा जी ने सभा को संबोधित करते हुए परिवार का आभार प्रकट किया तथा सभा को नेत्रदान,अंगदान व देहदान के विषय में जानकारी दी। टेबल पर स्वेच्छा से आकर 6 लोगों ने संकल्प पत्र लिए और कुछ पत्रक भी लिए गए। समिति के स्टॉल पर श्री कपिल जी, श्री नरेश ढल जी और श्रीमती पूनम मल्होत्रा जी की उपस्थिति रही।

प्रेरणा सभा में समिति की उपस्थिति

दिल्ली के न्यू मोती नगर स्थित सनातन धर्म मंदिर में 22 नवंबर 2023 को श्री राकेश जी की प्रेरणा सभा संपन्न हुई। समिति की ओर से श्रीमती पूनम मल्होत्रा जी ने श्री राकेश जी को श्रद्धांजलि देते हुए सभा में उपस्थित लोगों को नेत्रदान अंगदान व देहदान के विषय में सरल शब्दों में जानकारी दी तथा उन्हें इस विषय के प्रति जागरूक किया। परिवार को संस्था की तरफ से सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्वेच्छा से 7 लोगों ने संकल्प पत्र लिए। समिति के स्टॉल पर पर श्री नरेश ढल जी, श्री अशोक आहूजा जी व श्रीमती पूनम मल्होत्रा जी का सहयोग रहा।

दिल्ली के हरी नगर के एल ब्लाक स्थित आर्य समाज मंदिर में 23 नवंबर 2023, वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य़ में दधीचि देहदान समिति की ओर से एक स्टॉल भी लगाया गया। इस मौके पर सात संकल्प पत्र भरे गए। कुछ सामग्री भी बांटी गई। । श्रीमती सुनीता चड्ढा ने आए हुए सभी जनों को नेत्रदान और अंगदान के महत्व के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में श्री जगमोहन जी, श्री प्रेम खुराना जी, श्री प्रेम कुमार चड्ढा जी, श्रीमती सत्या जी, और श्रीमती सीमा सलूजा जी का सहयोग रहा।

गुरु नानक देव जी के जन्म दिवस के उपलक्ष 27 नवंबर 2023 को पटेल नगर के गुरुद्वारा सिंह सभा में दधीचि देहदान समिति को जागरूकता कैंप के लिए आमंत्रण मिला।

कीर्तन समाप्ति के उपरांत श्री दलजीत जी ने आई हुई संगत को नेत्रदान, अंगदान और देहदान के महत्व और आवश्यकता को अत्यंत सरल शब्दों में बताया। लगभग 30 संकल्प पत्र स्वेच्छा से लिए गए, जिसमें से 16 संकल्प पत्र उसी समय भरकर प्राप्त हुए।

 दिल्ली की मेयर श्रीमती शैली ओबराय जी ने भी समिति के स्टॉल पर आकर स्वेच्छा से संकल्प पत्र भर कर दिया। श्री दलजीत जी की पत्नी श्रीमती हरप्रीत कौर जी ने भी अपने नेत्रदान का संकल्प पत्र भरकर दिया।

समिति की ओर से टेबल पर श्री दलजीत सिंह जी, श्रीमती कविता गुप्ता जी एवं श्रीमती हेमा जौली ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

श्रद्धांजलि सभा में समिति की ओर से एक स्टॉल

पश्चिमी दिल्ली के स्वर्ग आश्रम के पीछे फ्रंटियर भवन में एक दिसंबर, 2023 को श्री भीमदेव जी की श्रद्धांजलि सभा में दधीचि देहदान समिति की ओर से एक स्टॉल लगाया गया। मौके पर सात संकल्प पत्र भर कर मिले। कुछ ब्रोशर भी लोगों को दिए गए। समिति की ओर से श्रीमती सुनीता चड्ढा ने आए हुए सभी जनों को नेत्रदान व अंगदान के बारे में जागरूक किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री नवल खन्ना जी, श्री प्रेम खुराना जी, श्री प्रेम कुमार चड्ढा जी, श्रीमती सत्या गुप्ता जी का सहयोग रहा।

रक्तदान शिविर में अंगदान का संकल्प

पश्चिमी दिल्ली के लक्ष्मी तरु फाउंडेशन, पंजाबी बाग क्लब और लायंस क्लब द्वारा पंजाबी बाग क्लब लॉन में 3 दिसंबर 2023 को आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में दधीचि देहदान समिति को 12 संकल्प पत्र भरकर प्राप्त हुए । लोगों को जागरूकता सामग्री भी दी गई।

इस कैंप में समिति की ओर से लगाए गए स्टॉल पर श्री अरुण बंसल, श्री विजय गुप्ता, श्रीमती पूनम जग्गी और श्री सुशील गुप्ता ने आए हुए सभी जनों को नेत्रदान व अंगदान के बारे में जागरूक किया।

पश्चिमी दिल्ली के वाणी विहार स्थित भाटिया कॉलेज 9 दिसंबर, 2023 को यश सेवा समिति द्वारा एक स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया।

इसमें दधीचि देहदान समिति से श्री कपिल दिग्गा जी और श्री एफ.सी.गुप्ता जी द्वारा भी एक स्टॉल लगाया गया। कई लोगों ने संकल्प पत्र लिए और अपने सवालों को समिति के सामने रखा, जिसके बारे में समिति के सदस्यों ने बताया।

समिति की ओर से जागरूकता अभियान

पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर में 24 दिसंबर, 2023 को गुरुद्वारा संत भाई गोला जी द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 'सिख इतिहास की पेशकारी' विस्तार से संगत के सामने रखी गई।

दधीचि देहदान समिति की ओर से "जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार अभियान" के अंतर्गत एक स्टॉल लगाया गया। जिसमें इच्छुक संगत को नेत्रदान,देहदान व अंगदान के विषय में जानकारी दी गई। जिसके फलस्वरूप स्वेच्छा से 10 फॉर्म लिए गए व कई पत्रक भी वितरित किए गए। स्टॉल पर श्री कपिल जी, श्री नरेश ढल एवं श्रीमती पूनम मल्होत्रा जी की उपस्थिति रही।

नेत्र जांच का शिविर में समिति का स्टॉल

पश्चिमी दिल्ली के मानसरोवर गार्डन स्थित महर्षि चरक चैरिटेबल सोसायटी के द्वारा दो दिन , 23 और 24 दिसंबर को निःशुल्क नेत्र जांच का शिविर लगाया गया। जिसमें दधीचि देहदान समिति को भी स्टॉल लगाने के लिए आमंत्रण दिया गया।

आठ संकल्प पत्र स्वेच्छा से लिए गए। चार संकल्प पत्र पूर्णरूप से भरकर दान सहित प्राप्त हुए। समिति के स्टॉल पर श्री राम धन जी, श्रीमती रेनू मेहता जी, श्री कवल जौली जी एवं श्रीमती हेमा जौली जी ने सहयोग दिया।

प्रेरणा सभा में समिति की उपस्थिति

पश्चिमी दिल्ली के जीवन पार्क हनुमान मंदिर में 24 दिसंबर 2023 को श्रीमती सरिता भाटिया एवं राजकुमार जी ने पहले से संकल्पित श्री अशोक कुमार जी की माता जी की प्रेरणा सभा में दधीचि देहदान समिति का टेबल लगाया। जिसमें श्रीमती सरिता भाटिया ने सभा को देहदान, अंगदान, नेत्रदान के लिए जागरूक किया।

गाजियाबाद

देहदान और अंगदान विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम

इन्द्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज साहिबाबाद, गाजियाबाद में मंगलवार 19 दिसंबर 2023 के दोपहर 12:00 बजे से देहदान और अंगदान विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ.प्रीति शर्मा (निदेशक, इन्द्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज, साहिबाबाद,गाजियाबाद) ने अपने डेंटल कॉलेज के विद्यार्थियों को देहदान और अंगदान क्या है और वर्तमान समय में चिकित्सा और सामाजिक रूप से इसकी उपयोगिता की समुचित जानकारी देने हेतु दधीचि देहदान समिति, गाजियाबाद से आग्रह किया गया था। मंगलवार 19 दिसंबर को अपराह्न लगभग 12:30 पर यह कार्यक्रम तृतीय तल स्थित सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्री राकेश कुमार अग्रवाल, डॉ.अनलजीत सिंह और डॉ.स्वाति सिंह (सहसंयोजक गाजियाबाद क्षेत्र) ने सभी विद्यार्थियों को लगभग डेढ़ घंटे के सेशन में विस्तार से सभी विषयों के बारे में जानकारी दी।

उनको बताया कि किस प्रकार से वोटर सर्वे जो रजत जयंती वर्ष 2022 में किया गया था, जिसमें जानकारी में आया कि देश के लगभग 85 प्रतिशत लोगों ने देहदान और,अंगदान के विषय में अपनी पूर्णतः अनभिज्ञता प्रकट की। शेष 15 प्रतिशत को थोड़ी बहुत जानकारी है, पर अधिक स्पष्टता उनको भी नहीं है।

हाल ही में हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने लगभग 5 लाख लोगों के अंगों के अभाव में प्रतिवर्ष मृत्यु का ग्रास बनने की पीड़ा से अवगत कराया था। सरकार के प्रयासों से देश में रिट्रीवल सेंटर और ट्रान्सप्लान्ट सेन्टर के बढाने के प्रयासों के कारण चिकित्सा जगत तो तैयार हो रहा है पर अंगों के अभाव को तो समाज की जागरूकता से ही पूरा किया जा सकता है ।अतः चिकित्सक और उस क्षेत्र से जुड़े लोगों को विषय की स्पष्टता होना बहुत आवश्यक है ।

दधीचि देहदान समिति से वक्ता श्री राकेश अग्रवाल जी ने , डॉ. विर्क जो स्वयं अमृतसर मेडिकल कालेज के शरीर विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष रहे थे उनके कंकाल का जिक्र करते हुए बच्चों को बताया कि किस प्रकार उन्होंने कहा कि हम पूरे जीवन उधार के कैडेवर पर बच्चों को शरीर रचना समझाते रहे। आर्मी मेडिकल कॉलेज दिल्ली के शरीर विज्ञान विभाग में लगे हुए सम्मान पट्ट का भी उल्लेख किया कि किस प्रकार देहदान करने वालों के प्रति चिकित्सा अध्ययन करने वाले छात्र ससम्मान शपथ लेते है और अपनी कृतज्ञता भी ज्ञापित करते हैं कि आप हमारे पहले गुरु है जिनके कारण मैं शरीर विज्ञान सीख कर चिकित्सा क्षेत्र में सेवा के लिए प्रवेश कर रहे हैं। 

एक अनुमान के अनुसार देशभर में लगभग 1:25 करोड नेत्रहीन हैं इनमें से 80% लोग कार्नियल अन्धता के शिकार हैं ऐसे लोगों को हम किस प्रकार रोशनी दे सकते हैं। आज चिकित्सा विज्ञान ने हमें नेत्र ही नही अंग प्रत्यारोपण, अस्थि प्रत्यारोपण तथा त्वचा प्रत्यारोपण की भी तकनीक दी है, इसकी भी प्रारंभिक जानकारी दी गयी। पर इन सभी के क्रियान्वयन के लिए मानवता के कल्याण के लिए चिकित्सा जगत से जुड़े हुए लोगों और विशेषज्ञों के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी सहयोग अपेक्षित है। समाज के लोग आगे आकर संकल्प लेंगे और दान होगा तभी अंग उपलब्ध होंगे, प्रत्यारोपण भी हो सकेगा और मानवता का भला हो सकेगा।

विषय प्रस्तुतिकरण में- 

  1. देहदान क्यों आवश्यक है।
  2. देहदान कौन कर सकता है।
  3. देहदान के संकल्प के लिए क्या-क्या आवश्यक है।
  4. अंगदान के लिए क्या आवश्यक है।
  5. नेत्रदान, त्वचा दान, अस्थिदान, अस्थि मज्जा दान इत्यादि के बारे में भी संक्षिप्त जानकारी दी गयी।
  6. किस-किस कारणों से देहदान के लिए शरीर स्वीकार नही किया जा सकता, इत्यादि।

इस कार्यक्रम में डॉ. अनलजीत सिंह जी ने कार्यक्रम के पश्चात सभी उपस्थित नव चिकित्सकों और विद्यालय प्रबंधक को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए दधीचि देहदान समिति के सहयोग के लिए भी आश्वासन दिया।

इस अवसर पर कॉलेज से सचिव श्री निमिष अग्रवाल जी, प्रधानाचार्य डॉ.राहुल पौल जी, प्रबन्धक प्रशासन श्री एन के चौधरी जी शरीर विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ.विशाल मौदगिल जी तथा वित्तीय प्रबंधक श्री अमित वर्मा जी भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों (डॉ.प्रीति शर्मा जी निदेशक) तथा प्रबन्धक मंडल ने सभी आगन्तुक वक्ताओं को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित भी किया।

एंबुलेंस पार्किंग के उदघाटन पर समिति का स्टॉल

प्रान्तीय चेयरमेन (देहदान अंगदान प्रकल्प) एवं संयोजक (दधीचि देहदान समिति) सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं पद्मश्री से अलंकृत, श्री जितेन्द्र सिंह शंटी द्वारा स्थापित, शहीद भगत सिंह सेवादल ने दिल्ली एनसीआर की सेवा के लिए गाजियाबाद के डासना में निशुल्क एंबुलेंस पार्किंग स्थल का निर्माण करवाया। केंद्रीय राज्य मंत्री, डॉक्टर (जनरल) वी के सिंह एवं दधीचि देहदान समिति के संरक्षक और विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, श्रीमान आलोक कुमार जी ने रिमोट कंट्रोल द्वारा 104 फुट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण कर निःशुल्क एंबुलेंस पार्किंग का उद्घाटन किया। अपने उद्बोधन में श्रीमान आलोक जी ने शंटी जी के 28 वर्ष की समाज सेवा और विशेष रूप से कोविड काल में अपनी जान की कीमत पर उनके द्वारा दी गई सेवा की चर्चा की।

इस उद्घाटन कार्यक्रम में समिति का काउंटर लगाया गया। क्षेत्रीय संयोजक, श्री अविनाश जी, क्षेत्रीय सह संयोजक, डॉक्टर कमल अग्रवाल जी, मंडल संयोजक, श्री सतीश बिंदल जी तथा डॉक्टर राजेंद्र कुमार जी इस स्टॉल पर उपस्थित रहे।

श्रद्धांजलि सभा में समिति की भागीदारी

इंद्रापुरम स्थित ग्रैंड पिआजा बैंकट हॉल में श्रीमती सीता देवी शर्मा जी की श्रद्धांजलि सभा 29 दिसंबर, 2023 आयोजित हुई। समिति की ओर से क्षेत्रीय संयोजक, श्री अविनाश जी के साथ श्रीमती संध्या जी, श्री राजेंद्र अरोड़ा जी, श्री सत्य प्रकाश जी, श्री राजकुमार जी और श्री राकेश जी उपस्थित रहे। परिवार को श्रीमती सीता देवी जी के नेत्रदान और देहदान के लिए विशिष्ट सम्मान पत्र भेंट किया गया।

समिति की सेवा यात्रा पर विमर्श

गाजियाबाद के ऑलिव काउंटी के क्लब ओलिविया में 29 दिसंबर 2023 को श्रीमती पुष्पा अग्रवाल जी (जिनका नेत्रदान ईएसआई मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल ,फरीदाबाद में दिनांक 26 दिसंबर को हुआ था) की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रीमती पुष्पा अग्रवाल जी भारत विकास परिषद के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रांत के प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती मुक्ता अग्रवाल जी की सासु मां थी। इनकी सभा में सभी भारत विकास परिषद पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रान्त और केन्द्र के भी दायित्व धारी बन्धु अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करने उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री राकेश अग्रवाल ने उनके द्वारा किये गये पुण्य कार्य और दधीचि देहदान समिति की 26 वर्षों की सेवा यात्रा का वर्णन तथा परिवार को उपस्थित जन समुदाय के मध्य प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

फरीदाबाद

श्री राम कथा के आयोजन में समिति का स्टॉल

संत प्रवर पूज्य श्री विजय कौशल जी महाराज के पावन सानिध्य में 15 नवंबर, 2023 से 22 नवंबर 2023 तक मॉडर्न स्कूल,सेक्टर 17, फरीदाबाद के भगवान महावीर सभागार में प्रतिदिन तीन से छह बजे सायं श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया गया इसमें नियमित रूप से समिति का काउंटर भी लगाया गया। कथा में प्रतिदिन लगभग 500 लोगों की उपस्थिति रही और अंतिम दिन समापन के समय 800 से भी अधिक लोग उपस्थित रहे। शहर के सभी गणमान्य व्यक्ति किसी न किसी दिन अब तक इस कार्यक्रम में अवश्य सम्मिलित हुए।

समिति के काउंटर पर आने वाले व्यक्तियों को देह-अंगदान विषय पर जानकारी दी गई और उन्हें पत्रक व संकल्प पत्र भी दिए गए। मंच के माध्यम से कथावाचक संत विजय कौशल जी ने भी लोगों को देह-अंगदान के बारे में प्रेरित किया। उन्होंने कहा-“यह भ्रांति है कि अगर अंग इस जीवन में दे दिए तो अगले जीवन में नहीं मिलेंगे, यह मिथ्या और तर्कहीन है क्योंकि अंगों को वैसे भी तो जला दिया जाता है, तो भी दूसरे जन्म में मिल जाते हैं।” संत विजय कौशल जी को समिति उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू प्रभा जी द्वारा लिखित पुस्तक भी भेंट की गई और समिति का अतिरिक्त साहित्य भी प्रस्तुत किया गया है जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।

इस समिति के संस्थापक व संरक्षक श्री आलोक कुमार जी व समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू प्रभा जी स्वयं भी 21 नवंबर 2023 को रामकथा में पधारे और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के प्रेरक चरित्र का श्रवण किया। कथा के अंतराल में समिति के फरीदाबाद क्षेत्र के संयोजक श्री राजीव गोयल , श्री हरीश भाटिया,श्री सुखबीर, श्री गुलशन भाटिया, श्री सत्यवीर दहिया, श्री ओम प्रकाश भाटिया, श्री नरेंद्र बंसल और श्रीमती सुनीता बंसल जी ने समिति काउंटर पर अपनी सेवाएं अर्पित की।

समिति के योगदान से नेत्रदान

श्रीमती कांति देवी (पत्नी स्वर्गीय श्री श्याम सुंदर गर्ग) जो फरीदाबाद के सेक्टर 16 में रहती थीं, 25 नवंबर 2023 की सुबह वैकुण्ठ धाम को गमन कर गई। वे पहले से ही नेत्रदान के लिए संकल्पित थीं। परिवार की इच्छा के अनुसार समिति के द्वारा उनका नेत्रदान ई.एस.आई. मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद में संपन्न कराया गया।

श्री ए. के.शर्मा ने इस शुभ कार्य में समिति का प्रतिनिधित्व किया। श्री शर्मा ने इस पुण्य आत्मा को श्रद्धांजलि देते हुए, इस परहित और धर्मार्थ कार्य के लिए समिति की ओर से परिवार का धन्यवाद किया।

उत्सव की तैयारी के लिए बैठक

दधीचि देहदान समिति के फरीदाबाद क्षेत्र के वार्षिकोत्सव की तैयारी हेतु बैठक का संयोजन श्री वी के बंसल जी के निवास स्थल 26 नवंबर 2023 को किया गया। इस बैठक में विशेष रूप से समिति के संस्थापक व संरक्षक आदरणीय श्री आलोक कुमार जी एवं समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू प्रभा जी सदस्यों के मार्गदर्शन के लिए पधारे।

उत्सव का आयोजन 7 जनवरी 2024 को ईएसआई मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में होना पहले ही तय था। इस बैठक में उत्सव की तैयारियों हेतु सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इस बैठक में श्री विकास भाटिया को उत्सव संयोजक तथा श्री नरेंद्र बंसल एवं राकेश माथुर को उत्सव का सह संयोजक और श्री गुलशन भाटिया को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

इनके अलावा बैठक में फरीदाबाद क्षेत्र के संयोजक श्री राजीव गोयल, श्रीमती अर्चना गोयल, श्रीमती निरुपमा माथुर, श्री वी. के. बंसल, श्रीमती सुनिता बंसल, सर्वश्री सुरेंद्र गुप्ता, हमीश भाटिया, ओम प्रकाश भाटिया, सत्यवीर दहिया, संजीव गुप्ता और अजीत कुमार उपस्थित रहे।

गुरपुरब उत्सव में समिति का स्टॉल

सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी की ओर से 30 नवंबर 2023 को सैक्टर 16 के कम्युनिटी सेंटर में गुरपुरब और सोसायटी के सदस्यों का संयुक्त जन्मदिन मनाया गया, जिसमें करीब 225 सदस्यों ने भागीदारी की।

इस मौके पर दधीचि देहदान समिति की ओर से भी कैंप लगा, जिसमें समिति के संयोजक श्री राजीव गोयल जी, श्री ए. के. शर्मा जी, श्री राकेश माथुर जी, श्री गुलशन भाटिया जी, श्री अजीत कुमार जी और श्री सत्यवीर दहिया जी ने अपनी सेवा दी।

 हमारे काउंटर पर अन्य लोगों के अलावा कुछ विशिष्ट लोग भी पधारे। पूर्व पार्षद श्री छतरपाल जी, सोसायटी के प्रधान श्री राम मिगलानी जी, पेट्रन श्री सी. पी. अरोड़ा जी, चेयरमैन श्री बलवान शर्मा जी, जनरल सेक्रेटरी श्री पी. सी. शर्मा जी और अन्य सदस्य ने भी समिति के कार्यों के बारे में जानकारी ली और संस्था द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।

लगभग सात लोगों ने इंगदान के लिए संकल्प पत्र लिया। कुछ ऐसे भी सज्जन आए, जो पहले ही अंगदान या नेत्रदान का संकल्प ले चुके थे। उनके मन में कुछ सवाल थे, जिनका श्री राजीव गोयल जी और श्री राकेश माथुर ने जवाब दिया।

 शांति सभा में समिति की उपस्थिति

फरीदाबाद के सेक्टर 19 में स्थित आर्य समाज मंदिर में एक दिसंबर, 2023 को आर्य समाज नेत्रदानी श्रीमती कांति देवी गर्ग जी की शांति सभा में दधीचि देहदान समिति की ओर से एक काउंटर लगाया गया, जिसमें श्रीमती सुनीता जी, श्रीमती अर्चना जी और श्री ए.के.शर्मा जी ने अपनी सेवाएं दी। मंच से श्रद्धा सुमन श्रीमती सुनीता जी द्वारा अर्पित किए गए। परिवार को समिति की ओर से इस पुण्य कर्म के लिए एक सर्टिफिकेट भी सौंपा गया।

समिति को सम्मान

दिनांक 16 दिसंबर सांय 7:30 बजे वैश्य समाज, सेक्टर 28-31,फरीदाबाद के 30 वें वार्षिक उत्सव में दधीचि देहदान समिति फरीदाबाद के जिला संयोजक श्री राजीव गोयल जी को सभा के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। मंच से सभा को संबोधित करते हुए सभा के महामंत्री और समिति सदस्य श्री बी.आर सिंगला जी ने देह-अंगदान के महत्व के बारे में बताया और श्री इस दिशा में किए गए कार्यों के लिए समिति की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

रक्तदान शिविर में समिति की उपस्थिति

फरीदाबाद के सेक्टर 16 स्थित शतायु क्लिनिक में दिनांक 17 दिसंबर 2023 को भारत विकास परिषद एवं संत भगत सिंह चैरिटेबल ब्लड बैंक द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में दधीचि देहदान समिति की ओर से नेत्रदान, अंगदान, देहदान जागरूकता शिविर लगाया गया, जिसमे श्री सुरेंद्र गुप्ता जी, श्री ए. के. शर्मा जी, श्री विकास जी, श्री सत्यवीर दहिया जी एवं श्री संजीव गुप्ता जी ने अपनी सेवाएं दी।

गीता जयंती उत्सव के साथ देहदान जागरूकता कार्यक्रम

फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित हुड्डा कन्वेंशन सेंटर में 22 और 23 दिसंबर 2023 को सुबह 10:00 से लेकर शाम 5:00 बजे तक , अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती मनाई गई। जिसमें सभी सरकारी संस्थानों व एनजीओ के स्टॉल लगाए गए। समिति की ओर से एक शिविर भी 10 नंबर स्टॉल पर लगाया गया। शहर के सैकड़ों लोगों ने इस महोत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज की। काउंटर पर आने वाले सभी लोगों को देहदान, अंगदान के विषय पर जानकारी उपलब्ध कराई गई तथा पत्रक बांटे गए।

उल्लेखनीय है कि 22 दिसंबर,2023 को परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा जी और रेडक्रॉस सोसाइटी के सेक्रेटरी श्री विजेंदर सेरोत जी भी हमारे स्टॉल पर आए। उन्हें भी समिति के कार्यों और उद्देश्यों से अवगत कराया गया। अगले दिन 23 दिसंबर को केंद्रीय राज्यमंत्री (विद्युत एवं भारी उद्योग) श्री कृष्ण पाल गुर्जर जी भी हमारे स्टॉल में पधारे । उन्होंने समिति के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की और कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया। समिति की ओर से शिविर में श्री अजित कुमार, श्री सत्यवीर दहिया, श्री राकेश माथुर और श्री हनिश भाटिया उपस्थित रहे।

गुरुग्राम

अंगदान को बढ़ावा देने के लिए प्रयास

अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन, ग्राम बंधवाड़ी में संस्थान के संचालक श्री जस कालरा जी की उपस्थिति में 20 नवंबर 2023 को एक बैठक की गई, जिसमें उन्हें समिति और उसके कार्यकलापों की विस्तार से जानकारी देते हुए इस मानवीय कार्य में सहयोग देने का अनुरोध किया गया। उनका कहना था कि वे भी इस कार्य में सहयोग देना चाहते हैं लेकिन कुछ वजहों से वे ऐसा नहीं कर पा रहे हैं।

उनके यहां अधिकांश निवासी समाज कल्याण विभाग, न्यायालय या पुलिस विभाग द्वारा भेजे गए हैं जिनके बारे में वे उनकी सहमति के बिना कोई निर्णय नहीं ले सकते हैं। परिवार द्वारा छोड़े गए या आश्रम में दाखिल कराए गए निवासियों के बारे में भी उनके परिवार की सहमति बिना कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता है। इसके अलावा कुछ निवासी मानसिक रोगों से ग्रस्त हैं या मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए अंगदान, देहदान संभव नहीं है। 

बैठक में समिति की ओर से श्री राजीव कोछड़ जी, श्री राजकुमार गुप्ता जी, श्री विनोद अग्रवाल जी और श्री रमेश बंसल जी उपस्थित रहे। श्री विनोद जी की पुत्री सुश्री पांखुरी भी साथ रही, जो इसके लिए बंगलौर से खास तौर पर आईं थीं।

Discussion on organ donation stickers on vehicles

On December 1st Dadhichi Dehdan Samiti- Gurugram organised a meeting in Dronacharya Govt. College regarding future plans and mechanism of awareness for the cause. Many valuable suggestions were put forward by worthy members like serial number should be printed on all kinds of certificates, organ donation stickers should be pasted on our vehicles, more standees and flex banners should be arranged in busiest public places like metro stations, bus stands, govt. /private hospitals, education institutions, we should also involve other organizations like Bharat Vikash Parishad, Orphanage centers, Arya Samaj, the Earth Saviour Foundation Bandhwari, Gurdwara committees, Kalvin foundation, Nehru Yuva Kendra, Red-Cross Society , religious places and District Administration. It was decided that members will visit these mentioned places and will find the possibilities of awareness campaign, fixation of annual utsav date and venue.Members present were Sh. Ramesh Bansal ji, M. P Sharma ji, Rajkumar ji, Rajiv kochar ji, Vinod Aggarwal ji, Anil Bansal ji, Manisha Rana ji, Shivalik Yadav ji, Ravi Sheoran ji, Surender Kansal ji, Rajesh Sehwag, Ashok Sharma and Parveen Singh.

Stall by the committee regarding awareness on organ donation

On 31st December, Dadhichi Dehdan Samiti installed standee and table in a religious program Sunder Kaand organised by our Samiti member Sh. Vinod Aggarwal ji at his residence, attended by more than hundred devotees. Later we gave a brief introduction and activities about our organisation. In this program Rama ji a social activist showed her willingness to join our campaign who is working with NOTTO and enlisted many people for organ donation pledge also throw light on this concept.An other devotee popularly known as medicine baba, already working for organ donation awareness campaign has assured us to work together. Members present were Sh. Vinod Aggarwal ji, Surender kansal ji, Ramesh Bansal ji, Rajiv Kochar ji, Rajkumar ji, Rajender ji and Parveen Singh.