Dadhichi Deh Dan Samiti- An Introduction
With the inspiration from Maharshi Dadhichi, “Dadhichi Deh Dan Samiti” is dedicated to the cause of Spreading awareness on Body – Organ – Eyes – Stem Cell Donation, motivates people to make a pledge for body-organ donation during life, and gets their pledge executed after death, in Delhi and NCR since 1997.
This journey started with five volunteers registering their will for the body donation. Later on, they formed “Dadhichi Deh Dan Samiti” with registration as NGO. With the passage of time, many volunteers joined this spiritual journey and even today there is no paid employee of the samiti. Whole movement is run by committed volunteers. Samiti does not take any financial assistance from any Government agency and all expenses are met by either the volunteers themselves or from donations which come under Tax rebate.
Samiti works as a bridge between the Donor family and the Government Hospitals. After death, family of the deceased/ Donor needs to make just a phone call to the Samiti and then the whole arrangements for donation are facilitated by the volunteers of the samiti. Samiti has been successful in executing all the Donations till date after receipt of information from the donor family. For donations after death, identity proof and the death certificate of the deceased are required. Body and Organ donations are made to Government Medical Colleges and Hospitals only. After donations, the samiti has no role in transplantation of organs. Volunteers support the family during the donation process and later attend Prayer Meeting organised by the family to pay tributes to the Donor and gratitude to the family. The families of the donors are honoured in “Dehdaniyo ka utsav”, and wills are handed over along with the certificates to the new pledging donors during this utsav. Since 2010, Samiti has been instrumental in (old data is not available). We also help in establishment of similar organisations in other places for expanding this noble cause.
On our request, various religious leaders, political leaders, and important dignitaries have released messages to motivate masses for the cause, which are also available on our website. Specialist doctors have delivered important information on this subject. All discussions and articles on the subject are available on our website and you tube.
You can also participate in the noble pursuit of Samiti by:
- Pledging to donate organs / Body.
- As Volunteer of the samiti by giving your valuable time.
- Donating financially. ( Tax rebate u/s 80 G.)
- Providing us table space in your religious, social programmes for spreading awareness.
- Printing information/ advertisements/ appeal/ slogan etc. regarding body and organ donation in your circulars, magazines, directories etc.
Harsh Malhotra
President, Dadhich Deh Dan Samiti
दधीचि देह दान समिति - एक परिचय
महर्षि दधीचि से प्रेरणा लेकर ‘दधीचि देहदान समिति’ 1997 से दिल्ली और एन सी आर में देह-अंग-नेत्र-स्टैम सैल दान के बारे में जागरूकता फ़ैलाने, लोगों को प्रेरित कर जीते जी इसके लिए संकल्प लेने, और लिए गए संकल्प कों मृत्यु के पश्चात् पूरा कराने के लिए समर्पित है| इस सफ़र की शुरुआत हुई थी पांच लोगों के अपनी देहदान की वसीयत के पंजीयन कराने के बाद, उन्होंने ही इस समिति की नीवं रखी| समय के साथ लोग स्वेच्छा से इस पवित्र कार्य में जुड़ते गए और आज भी समिति का कोई वेतनभोगी कर्मचारी नहीं है| समिति का सारा कार्य समर्पित कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाता है| समिति कोई सरकारी आर्थिक अनुदान नहीं लेती और सारा खर्च कार्यकर्ताओं या दान द्वारा किया जाता है जो आयकर छूट श्रेणी में है|
समिति दानकर्ता परिवार और सरकारी अस्पतालों के बीच एक सेतु का कार्य करती है| मृत्यु के बाद परिवार से दान कराने के लिए सिर्फ एक फ़ोन करना होता है और फिर दान कराने की सारी व्यवस्थाएं समिति द्वारा कराई जाती हैं| दान कराने की सूचना मिलने के बाद समिति अब तक शत प्रतिशत दान कराने में सफल रही है| दान कराने के लिए मृतक का पहचान पत्र और मृत्यु प्रमाणपत्र आवश्यक हैं| देह-अंग दान सिर्फ सरकारी मेडिकल कॉलेज / अस्पतालों में ही कराया जाता है| दान कराने के बाद प्रत्यारोपण में समिति की कोई भूमिका नहीं होती| समिति के कार्यकर्ता दान के समय परिवार के साथ रहते हैं और फिर दानी की श्रद्धांजलि सभा में उसे श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं और दानी परिवार का धन्यवाद देते हैं| दानी परिवार का समिति के ‘देह्दानियों के उत्सव’ में सम्मान किया जाता है और उत्सव में नए पंजीकृत दानियों की संकल्पित दान के लिए वसीयत कराई जाती है और वो वसीयत एक सर्टिफिकेट के साथ दानकर्ता को दे दी जाती है | वर्ष 2010 (पुराना डाटा उपलब्ध नहीं) से हमारे द्वारा दान करवाए गए हैं। समिति के 16-17 वर्षों के कार्यकाल में सुदूर स्थानों पर भी अन्यान्य संस्थाओं द्वारा इस कार्य का विस्तार हुआ है।
विभिन्न धर्मगुरुओं, नेताओं, विशिष्ट व्यक्तियों आदि ने हमारे आग्रह पर जनमानस को देह-अंग दान के लिए प्रेरित करने के लिए अपने सन्देश दिए हैं जो हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं| विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा इस विषय पर चर्चा में महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गयी हैं| सभी सन्देश और विडियो हमारी वेबसाइट और यू-ट्यूब पर देखे जा सकते हैं|
आप भी समिति के पावन कार्य में सहभागी हो सकते हैं:
- देह-अंग दान का संकल्प लेकर
- समिति के कार्यों में अपना अमूल्य समय देकर
- आर्थिक दान देकर (आयकर की धरा 80 जी के अंतर्गत छूट )
- अपने धार्मिक/ सामाजिक कार्यक्रमों में हमें स्टाल/टेबल लगाने देकर
- अपने पत्रक/ पत्रिकाओं/ डायरेक्टरी आदि में देह-अंग दान जागरूकता सम्बन्धी स्लोगन/ अपील/ विज्ञापन आदि छाप कर
हर्ष मल्होत्रा
अध्यक्ष, दधीचि देह दान समिति