Home
Print
Next
Previous

गतिविधियाँ

श्री देव दत्त जी ने अपने विवाह की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर सपत्नी देहदान करने का संकल्प

6 मई 2018 को मोदी नगर के श्री देव दत्त जी ने अपने विवाह की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज सपत्नी देहदान करने का संकल्प लिया। परिवार व मित्रमंडल के लगभग 40 लोगों के समक्ष उन्होंने देहदान की घोषणा की। उन्होंने यह भी बताया कि इस मानव कल्याण के लिए उनकी प्रेरणा का स्रोत उनकी बेटी है। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय संयोजक, अविनाश चंद्र जी के साथ गाजियाबाद से डा. भारद्वाज, श्री ओम प्रकाश व श्री मुकेश मनचंदा उपस्थित थे।

सन लाइट कालोनी 2 के सीनियर सिटीजन केंद्र में अंगदान देहदान विषय पर गोष्ठी

दिनांक 6/05/2018 को सन लाइट कालोनी 2 के सीनियर सिटीजन केंद्र में अंगदान देहदान विषय पर गोष्ठी के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें क्षेत्र के अनेक वरिष्ठ नागरिकों ने हिस्सा लिया। समिति की ओर से श्री कमल खुराना जी ने अंगदान और देहदान के लिए समाज के वरिष्ठ नागरिकों को आगे आने का आह्वान किया। यहाँ समिति का स्टाल पर श्री दीपक खट्टर जी, श्री चरनमल जी एवं डॉ श्री चन्द अग्रवाल जी ने अपना कीमती समय दिया।

भगवान जगन्नाथ मंदिर, सैक्टर 15ए, फरीदाबाद में निशुल्क नेत्र जांच शिविर में समिति काउंटर की रिपोर्ट

रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, सैक्टर 15ए नार्थ विंग और दृष्टि आई सैंटर द्वारा शनिवार दिनांक 19 मई 2018 को भगवान जगन्नाथ मंदिर, सैक्टर 15ए, फरीदाबाद में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक मुफ्त नेत्र जांच कैंप का आयोजन किया गया| इस शिविर में 102 लोगों ने नेत्र जांच करवाई| इस कार्यक्रम में देह-अंग दान की जागरूकता के लिए दधीचि देहदान समिति का काउंटर लगाया गया जिस पर श्री गुलशन भाटिया जी ने देह-अंग दान से सम्बंधित जानकारियाँ इच्छुक व्यक्तियों को दीं और इसके लिए संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया| लगभग 10 फॉर्म दिए गए और दो भरे हुए फॉर्म प्राप्त हुए| रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के श्री डी.सी. गर्ग-प्रेसिडेंट, सर्वश्री नरेश सोरिओं, सिद्धार्थ सहगल, विजय रेखी, भास्कर, सोनी, सुश्री मधु गुप्ता आदि और दृष्टि आई सैंटर के डॉक्टरों का ‘स्वस्थ सबल भारत’ के लिए इस कैम्प से सहयोग और समिति को देह-अंग दान प्रचार का मौका देने के लिए धन्यवाद किया गया|

अखंड परमधाम श्री राम मंदिर, सैक्टर 28, फरीदाबाद में संगीतमय श्रीमदभागवत कथा में समिति के काउंटर की रिपोर्ट

अखंड परमधाम श्री राम मंदिर, सैक्टर 28, फरीदाबाद में संगीतमय श्रीमदभागवत कथा का आयोजन 13 मई 2018 से 19 मई 2018 तक सायं 3 से 7 बजे तक और रविवार 20 मई 2018 को प्रातः 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक हवन एवं भण्डारा किया गया|

महामंडलेश्वर आचार्य 1008 श्री स्वामी ज्योतिर्मयानंद गिरी जी महाराज, परम पूज्य गुरुदेव महामंडलेश्वर अनन्त श्री विभूषित युगपुरुष स्वामी परमानन्द गिरी जी महाराज द्वारा कथावाचन किया| श्री स्वामी वासुदेवानंद गिरी जी महाराज मठाधीश के द्वारा यह भव्य आयोजन हुआ| कथा में श्री रमेश कुमार गुप्ता – प्रांतीय अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद्, श्री ललित नागर – विधायक, श्री अरुण बजाज – अध्यक्ष राजस्थान एसोसिएशन, श्री प्रेम चन्द गोयल – अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद्, श्री पवन गुप्ता – अध्यक्ष मानव सेवा समिति, श्री गौतम चौधरी – अध्यक्ष रोटरी क्लब, श्रीमती राज एवं श्री वीरेंदर कुकरेजा, श्री तेजपाल सिंह, श्रीमती प्रेम गौरिसरिया, श्रीमती सरोज एवं श्री सुरेन्द्र खुराना, श्री चमन लाल गुप्ता – संरक्षक अखंड परमधाम समिति अपने सभी सहयोगियों के साथ सम्मिलित रहे| इन दिनों में लगभग दो हज़ार भक्तों ने कथाश्रवण का आनंद लिया| अंतिम दिन रविवार को हवन में श्रीमती सुनीता एवं श्री विनोद बंसल मुख्य यजमान थे|

अंतिम दो दिन 19 व 20 मई को दधीचि काउंटर लगाया गया| 19 मई को परमपूज्य गुरूजी मंच से देह-अंग दान के महत्व को बताया और सभी से इसके लिए संकल्प लेने की अपील की| काउंटर पर श्री गुलशन भाटिया, श्री विकास भाटिया, श्री राजीव गोयल, श्री विनोद बंसल, श्रीमती सुनीता बंसल, और श्रीमती अर्चना गोयल ने क्रमवार समय दिया| लगभग 20 लोगों ने काउंटर से देह-अंग दान के बारे में जानकारियां और संकल्प फॉर्म लिए|

Shine India foundation felicitated 8 NGO of Northern & Central India

Shine India foundation is a NGO like DDDS in Kota. On May 20,2018 they felicitated 8 NGO of northern & central India in big way. Orchestra by blinds from Chetna (NGO) from Mumbai gave a mind blowing performance. We all NGOs discussed many issues in our common program. Dr. Vimal Bhandari, director NOTTO was the chief guest. Kamal Khurana represented DDDS in this event and received the honour on behalf of DDDS. Enjoyed meeting with different people of same mindset.

कीर्ति क्लब, कीर्ति नगर में योग दिवस के अवसर पर कैम्प

20.5.18 को कीर्ति क्लब, कीर्ति नगर में योग दिवस के अवसर पर प्रातः 6.30 से 8.30 तक कैम्प लगाया गया । कैम्प बहुत उत्साहजनक रहा । 18 बन्धुओं ने विजिट किया व 25 फार्म दिये गये । बहुत से बन्धु पत्नि सहित आये व रुचि दिखाई । आकलन है कि 25 फार्म वापिस भर कर आयेंगे। इसका श्रेय पुनम मल्होत्रा जी का है। कैम्प में अशोक आहुजा जी, नवीन महेश्वरी जी, नीरु छाबडा़ जी व नरेश जी का सहयोग रहा । सभी का आभार ।

सरस्वती गार्डन के हास्य योग केन्द्र में कैम्प

दिनांक 26.5.18 शनिवार को अशोक आहुजा जी के नेतृत्व में सरस्वती गार्डन ( हास्य योग केन्र्द ) में एक सफल कैम्प लगाया गया । 18 बन्धुओं ने उपस्थिती नोट करवाई, 20 बन्धुओं ने फार्म लिये व 50 बन्धुओं ने जिग्यासा प्रकट की । पूनम मल्होत्रा जी, हेमा जोली जी, जोली जी व सन्तोष जी का सहयोग रहा। सभी का आभार ।

सरस्वती गार्डन के योग संस्थान केन्द्र में कैम्प

दिनांक 27.5.18.रविवार को सरस्वती गार्डन में योग संस्थान केन्द्र के आग्रह पर हमने प्रातः 7.00 से 8.30 बजे तक कैम्प लगाया । 40 बन्धुओंने जानकारी ली, 20 ने उपस्थिती दर्ज की व 18 बन्धु फार्म लेकर गये। अशोक जी ने नेतृत्व किया । हेमा जी, पूनम जी, सन्तोष जी, नरेश जी, कपिल जी राम धन जी ने सहयोग दिया ।

दधीचि देहदान समिति पश्चिमी क्षेत्र की मासिक बैठक

दधीचि देहदान समिति पश्चिमी क्षेत्र की मासिक बैठक,माननीय जगमोहन जी के आमंत्रण पर सुहाग बैंक्वेट में 27.5.18, रविवार, 9.30 पर हुई . आदरणीय रामधन जी ने कुशलता से इसे सम्पन्न कराया व ये सब चर्चायें हुईं, निर्णययों पर बात हुई .

देहदान को प्रोत्साहित करने हेतु विचार लिए गए, नवीन बातें पता लगी व उनपर काम होगा तय हुआ यहाँ खन्ना जी,बत्रा जी,मोंगा जी व सलूजा जी के लगातार सहयोग को भी खुले दिल से सराहा गया . कार के पीछे स्टिकर्स लगाये जाएंगे *मैंने देहदान किया..आप करेंगे* *कॉल....*

जगमोहन जी को डिज़ाइन बना कर दिया जाएगा व जल्द कार्य सम्पन्न किया जाएगा . हर 3 महीने पर पत्रिका छपी जाएगी जिसमे देहदान से जुड़ी जानकारी व गतिविधियां छापी जाएंगी अशोक जी की भूरि 2 प्रशंसा जो इस कार्ये को बढ़ाने में काफी अग्रणी हैं व सब के सहयोग से आगे बढ़ाएंगे. शमशान भूमि हेतु बैनर या बोर्ड बनाये जाएंगे,ताकि जागरूकता बढे व देहदान बढ़ सके कपिल जी व अन्ये मुख्य साथियों ने इसे अमल में लाने की जिम्मेवारी ली. पार्कों में बोर्ड व सुबह कैम्प इन छुट्टियों में लगाये जायेंगे .

निशुल्क योग शिविर, कम्युनिटी सैन्टर, सैक्टर 17, फरीदाबाद में रक्त-अंग-देह दान जागरूकता

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन और एलायन्स क्लब इंटरनेशनल के तत्वावधान में निशुल्क योग शिविर का आयोजन कम्युनिटी सैन्टर, सैक्टर 17, फरीदाबाद में 21 मई से 21 जून 2018 किया जा रहा है| योगाचार्य सतेन्द्र जी प्रातः 6 से 7 बजे तक योग सिखा रहे हैं| रविवार 27 मई को योग के साथ साथ रक्त-अंग-देह दान जागरूकता पर चर्चा के लिए फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल के डॉ. हेमंत अत्री और रोटेरियन दीपक जी के साथ दधीचि देहदान समिति से राजीव गोयल सम्मिलित हुए| डॉ. अत्री अभी सिर्फ 30 वर्ष के हैं और अब तक 49 बार रक्तदान कर चुके हैं| डॉ. सुभाष जैन, महामंत्री-हरियाणा, इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन ने संस्थाओं द्वारा समाजसेवा के कार्यों का विवरण दिया| डॉ. अत्री ने रक्तदान के अपने अनुभव और अंग-देह दान के बारे में विस्तार से बताते हुए सभी से इसके लिए संकल्प लेने की अपील की| उन्होंने 10 जून को होने वाले रक्तदान और योग शिविर में सभी को प्रिंसेस पार्क, सैक्टर 86, फरीदाबाद में में आने के लिए निमंत्रित किया और उसमें दधीचि काउंटर लगाने के लिए भी कहा| राजीव गोयल ने समिति के कार्यकलापों के बारे में बताया| डॉ. सुभाष जैन ने अपने देहदान संकल्प का सर्टिफिकेट और फोटो दिखाते हुए सभी से इसके लिए संकल्प लेने की अपील की| आयोजकों की ओर से डॉ. हेमंत अत्री, रोटेरियन दीपक जी और राजीव गोयल जी का सम्मान किया गया| आयोजकों का हार्दिक धन्यवाद|

बिन्द़ा पार्क राजौरी गार्डन में जागरुकता कैम्प का आयोजन

दिनांक 2.6.18 शनिवार को बिन्द़ा पार्क राजौरी गार्डन में प्रातः 6.30 से 9.15 तक जागरुकता कैम्प का आयोजन किया गया। पार्क बहुत बड़ा है अतः 5-6 बन्धुओं ने पार्क में घूम कर देहदान और अंगदान के विषय में लोगों के प्रश्नों के उत्तर दिये व 5-6 बन्धु कैम्प में रहे। लगभग 100 बन्धुओं से सम्पर्क किया व 38 बन्धुओं ने फार्म लिये। आज का यह कैम्प हमारे क्षेत्र का उत्तम कैम्प रह। आज के कैम्प में गीता आहूजा व अशोक आहूजा का सहयोग रहा। पूनम महाजन, हेमा जैली, सुनीति चड्ढा, राज कुमार सपड़ा, कपिल, जगमोहन सलूजा, राकेश बत्रा, पूनम बत्रा, श्रीमती सालूजा व राम धन नांगरू ने सहयोग दिया।

स्पोर्ट्स क्लब हरी नगर में देहदान, अंगदान व नेत्रदान के प्रति समाज में जागरुकता के लिये कैम्प

दिनांक 9.6.18 शनिवार को प्रातः 6.45 से 9.00 बजे तक स्पोर्ट्स क्लब हरी नगर में देहदान, अंगदान व नेत्रदान के प्रति समाज में जागरुकता के लिये कैम्प लगाया गया। लगभग 80 बन्धुओं से सम्पर्क किया गया। 14 बन्धुओं ने फार्म लिये। 12 मिनट के लिये राम धन ने सम्बोधित करते हुए संस्था की कार्य पद्धति के विषय में बताया । अशोक जी आहूजा, पूनम जी, हेमा जी, जगमोहन जी, श्रीमती सलूजा जी, कुशल जी, सुनीता जी,देवेन्दृ जी व कालड़ा जी ने सहयोग दिया। सभी का धन्यवाद।

राज नगर, गाजियाबाद में भारतीय योग संस्थान के वार्षिक उत्सव में संकल्प फार्म

10 जून 2018 को प्रात: 5:30 से 8:00 तक दो स्थानों पर भारतीय योग संस्थान द्वारा वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया । राज नगर गाजियाबाद के कार्यक्रम में लगभग 125 संख्या रही । इस कार्यक्रम में गाजियाबाद क्षेत्र के संयोजक अविनाश जी ने अंगदान/देहदान के विषय पर जानकारी दी । यहां गाजियाबाद मंडल से डाक्टर मधु पोद्दार, श्री ओम प्रकाश व वसुंधरा मण्डल से श्रीमती कविता गोयल उपस्थित थीं । इस कार्यक्रम में 6 लोगों ने संकल्प के फार्म लिए । दूसरा कार्यक्रम वैशाली में जज कालोनी में संपन्न हुआ । इसमें लगभग 75 संख्या थी । यहां वसुंधरा से श्री राकेश अग्रवाल ने विषय की जानकारी दी । यहां 5 लोगों ने फार्म लिए ।

प्रिन्सेस पार्क, फरीदाबाद में मैगाइवेंट में दधीचि काउंटर की रिपोर्ट

फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल में कार्यरत डॉ. हेमंत अत्री स्वयं एक रक्त्वीर हैं जो छोटी उम्र में ही अब तक 49 बार रक्तदान कर चुके हैं और समय समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करते रहते हैं| रविवार 10 जून 2018 को उन्होंने रोटरी क्लब, जज्बा फाउंडेशन और प्रिंसेस पार्क आरडब्लूए के सहयोग से प्रिंसेस पार्क, सैक्टर 86, फरीदाबाद में एक मैगा इवेंट का आयोजन प्रातः 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया| कार्यक्रम में योग, संगीत, डांस, रक्तदान, वस्त्र एवं स्टेशनरी दान, देह-अंग दान जागरूकता आदि का आयोजन था| इवेंट में लगभग 600 लोग सम्मिलित हुए और 101 लोगों ने रक्तदान किया| कार्यक्रम में उत्साहवर्धन के लिए मेडिसिन बाबा, अनशनकारी बाबा रामकेवल, एसीपी राजेश चेची, ट्रैफिक ताऊ, आइपीएस शुभम अग्रवाल, पैरालिम्पिक्स में 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट सुश्री कंचन लखानी, नेशनल शूटर संजीव राजपूत, कांग्रेस मीडिया प्रभारी विजय कौशिक, आरटीआई एक्टिविस्ट वरुण श्योकंद, आदि ने सहभागिता की| एसीपी राजेश चेची द्वारा ‘सेफ एंड सिक्योर फरीदाबाद’ का लोगो लांच किया गया| अपने अपने तरीके से समाज सेवा में लगे कुछ अन्य संस्थाओं के साथ दधीचि देहदान समिति ने भी वहां देह-अंग दान जागरूकता के लिए काउंटर लगाया| समिति के काउंटर पर लगभग 40 लोगों ने देह-अंग दान के बार में जानकारियां और संकल्प फॉर्म लिए तथा भरे हुए 12 फॉर्म वहीँ पर प्राप्त हुए| डॉ. हेमंत अत्री ने सपरिवार देहदान संकल्प लिया| सर्वश्री राकेश माथुर, सुरेन्द्र प्रसाद, विकास भाटिया, गुलशन भाटिया, राजीव गोयल और श्रीमती अर्चना गोयल ने क्रमवार समिति काउंटर पर समय दिया| डॉ. हेमंत अत्री और उनकी पूरी टीम का समाज कल्याण के कार्यों में लगन और मेहनत के लिए बहुत बहुत साधुवाद|

संभार्ये फाउंडेशन का तीसरा नाट्य महोत्सव – दधीचि काउंटर

संभार्ये फाउंडेशन का तीसरा नाट्य महोत्सव हुड्डा कन्वेंशन सेंटर, सैक्टर 12, फरीदाबाद में 12 से 17 जून 2018 तक फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सहयोग से मनाया गया| प्रतिदिन सायं 6:30 बजे से अलग अलग नाटकों का मंचन हुआ जिन्हें दर्शकों ने बहुत पसंद किया| पहले दिन उदय प्रकाश द्वारा लिखित उपन्यास ‘मोहनदास’ पर आधारित नाटक था| सभागार दर्शकों से खचाखच भरा था और दर्शक ज़मीन पर भी बैठे थे| उस दिन दधीचि काउंटर शाम 6 से 9 बजे तक लगाया गया जिसपर सर्वश्री विकास भाटिया, गुलशन भाटिया और राजीव गोयल ने समय दिया| फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजीव खेमका के साथ अन्य पदाधिकारी, राजस्थान एसोसिएशन के संरक्षक श्री टी. एम. ललानी, आदि को समिति का ब्रोशर दिया और संक्षेप में जानकारियां साझा कीं| नाटक के समाप्त होने पर अनेक लोगों ने काउंटर पर देह-अंग दान के बारे में जानकारियां और फॉर्म लिए| श्री अभिषेक देशवाल, एम.डी., संभार्ये फाउंडेशन, नाट्य रूपान्तरकार राधा भाटी, निर्देशक मुकेश भाटी, एवं कलाकारों का हार्दिक आभार|

ईस्ट विनोद नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में दधीचि देह दान समिति का स्टाल

17 जून 2018 को ईस्ट विनोद नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-सरकार्यवाह माननीय दत्तात्रेय होसबोले और भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री संबित पात्रा रहे। कार्यक्रम में 5000 से अधिक लोगो ने भाग लिया। यहां दधीचि देह दान समिति का स्टाल लगाया गया जिसमें हजारो लोगो ने देह-अंग दान के विषय पर जानकारी ली और लगभग 200 से अधिक लोगो ने फॉर्म लिए। कार्यक्रम में पूर्वी दिल्ली के सह-संयोजक श्री हरेंद्र डोलिया, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सह-संयोजक श्री संचित वाजपाई और कार्यालय सचिव अमित सिंह एडवोकेट मौजूद रहे।

रक्तवीरो का सम्मान समारोह

दिनांक 17 जून 2018 को रोहिणी सेक्टर २४ स्थित रॉयल गार्डन में सनातन प्रज्ञा परिवार द्वारा रक्तवीर सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमे भारतीय सेना हेतु रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमे लोगो ने भारतीय सेना से आये डॉक्टरो और सैनिको के मार्गदर्शन में रक्तदान किया और निरंतर रक्तदान करने वाले और सनातन धर्म हेतु जमीनी कार्य करने वाले लोगो और संस्थानों को सम्मानित किया गया. दधिची देहदान समिति के रोहिणी विभाग की तरफ से नेत्रदान और देहदान के संकल्प हेतु भी एक स्टाल लगाया गया जिस पर बड़ी संख्या में लोगो ने नेत्रदान, अंगदान और देहदान से जुडी जानकारी प्राप्त की और फार्म भी लिए. भारत के अनेक राज्यों जैसे त्रिपुरा, बंगाल, गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरयाणा, हिमाचल प्रदेश आदि से आये करीब 250 रक्तवीरो को सम्मानित किया गया .

दधीचि देहदान समिति के अध्यक्ष श्री हर्ष मल्होत्रा ने अंगदान, देहदान और नेत्रदान की जानकारी और उपयोगिता पर मार्गदर्शन देते हुए लोगो को २०१९ तक दिल्ली को कार्निया अन्धता मुक्त बनाने के दधिची देहदान समिति के संकल्प से जुड़ने की अपील की

दधीचि देहदान समीति पश्चिमी दिल्ली द्वारा D L F मोती नगर मे जागरू्कता कैंप

17 जून 2018 को दधीचि देहदान समीति पश्चिमी दिल्ली द्वारा आज D L F मोती नगर मे जागरू्कता कैंप लगाया गया जिसमे 40-45 लोगो द्वारा रूचि दिखाई गई 32 लोगो ने फार्म लिए एवं 10 फार्म वहीं पर भर कर दीए गए . इसमे अजय भाटिया,श्री देवेन्द्र सोलंकी,श्री सतोष सचदेवा जी ,श्रीमति पूनम मल्होत्रा,श्रीमति गीता आहूजा एवं श्रीमति पूनम ख़ुराना जी का सहयोग मिला .

दक्ष फाउंडेशन ग्रीनफ़ील्ड फरीदाबाद द्वारा ओमैक्स आम्रपाली अप्पार्टमेंट्स के कम्युनिटी हॉल में ब्लड डोनेशन कैंप व मेडिकल चेक अप का आयोजन

दिनांक 17जून 2018 को प्रातः 9 बजे से 1 बजे तक दक्ष फाउंडेशन ग्रीनफ़ील्ड फरीदाबाद द्वारा ओमैक्स आम्रपाली अप्पार्टमेंट्स के कम्युनिटी हॉल में ब्लड डोनेशन कैंप व मेडिकल चेक अप का आयोजन किया गया .इस कैंप में मुख्य अथिति सुश्री नितिका गहलोत डिप्टी कमिश्नर पुलिस फरीदाबाद व श्री नीरज अग्रवाल SDM डिफेन्स कॉलोनी दिल्ली थे . उक्त कैंप में 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया किया गया व लगभग 100 व्यक्तियों ने अन्य मेडिकल सुविधाओं का लाभ उठाया .इस आयोजन में दधीचि देहदान समिति की ओर से भी काउंटर लगाया गया जिस में सर्व श्री राजीव गोयल ,राकेश माथुर ,विकास भाटिया व गुलशन भाटिया ने सहयोग दिया .बहुत लोगों ने अंगदान व देहदान के बारे में जानकारी प्राप्त की .2 संकल्प पत्र भी प्राप्त हुए.उक्त आयोजन में हमें दक्ष फाउंडेशन के प्रधान श्री प्रवेश कंसल व श्री संदीप दहिया का सहयोग प्राप्त हुआ, उनका हार्दिक धन्यवाद।.

योग दिवस के अवसर पर पश्चिमी दिल्ली के वालंटियर्स का ताल कटोरा गार्डन में कैम्प

दिनांक 21.6.18 को योग दिवस के अवसर पर पश्चिमी दिल्ली के वालंटियर्स ने ताल कटोरा गार्डन में कैम्प लगाया। इसमें लोगों को देहदान, अंगदान व नेत्रदान करने के लिये प्रेरित किया गया। लगभग 80 बन्धुओं ने स्टाल पर विजिट किया, 28 बन्धुओं ने फार्म लिये। बहुत ही उत्साह वर्धक वातावरण रहा। इसमें अशोक जी, पूनम जी व कपिल जी का सहयोग रहा। विशेष सहयोग श्री अनिल जी दुग्गल (पूनम जी के चाचा जी पहाड़ गंज ) वालों का रहा। सफल कार्यक्रम के लिये सभी का धन्यवाद।

A sensitization session on Body Donation and Organ Donation at Delhi Public School, Indirapuram, Ghaziabad on, 28 June 2018

A sensitization session was held on 28 June 2018, on Body Donation and Organ Donation at Delhi Public School, Indirapuram, Ghaziabad. Mrs. Meeta Rai, Principal DPS , Indirapuram , very senior educationist and a dynamic personality, welcomed the samiti volunteers. She lead the programme and supported the cause with her kind and energetic speech. She encouraged Dadhichi Deh Dan Samiti to apprise the staff of the school regarding the Body and Organ Donations. The support of Vice Principal madam Ms. Sangeeta Hazela was phenomenal. Ms. Sandhya Saxena , co- convenor of the Ghaziabad presented a wonderful PPt for the audience , staff of the DPS- Indirapuram a gathering of over 400 staff members. Dr. Vishal Chadha took the queries regarding the different aspects of the Donations. Session was very interactive and the teachers actively participated in the session. Team of Volunteers of the Ghaziabad , Dr Chandermohan Arya , Shri Rakesh Kumar, Shri Anil Bhardwaj, Shri Rastogi, Ms.Abhirathi Ghosh, Ms. Deepshikha Yaduwanshi, along with the students of the school itself Ankit kr, Aanchal Saxenna, Samiksha Saxena, Meeraa Chadha participated in the session to make it a great success.

Uttari Delhi Vibhag
Awareness camp at JAN SAMPARK abhiyan with RWA Derawal Nagar

A Jan sampark Abhiyan of Dr Harshvardhan ji with all RWA of the area at Derewal Nagar held on 01.05.2018, our DDDS table was arranged. People were motivated for eye,organ & body Donations & Pledge forms were distributed. Our table was managed by Sh Hari Prakash Gupta, Sh Ramesh Bhatia, Sh Mukesh Dua, Smt Gita Sharma, Sh Mahender Choudhary & Sh G.P.Tayal

DDS team at Blood Donation &Health Checkup Camp

On 6 May 2018 DDS table was managed atBlood Donations & Health checkup camp Parshant Vihar.People were motivated for eye, organ & body donations.Our literature & Sankalp Forms were distributed.Received Five Sankalp forms duly completed.Sh Vijay Anand, Sh krishan Kant Agarwal, Sh Mukesh ji, Sh Avinash Mangal & Smt Gita Sharma Participated

Health Checkup & Awarness camp at Sai Vridh Ashram Nihal Vihar

DDDS(North) team is in regular contact of Sai Vridh Ashram, Nihal Vihar, Paschimi Vihar. Almost 40 + old persons reside over there. The manager of this Ashram is Mr Tarkeshwar Singh and has offered to donate the bodies and eyes in the event of death of the inmates of the Ashram.DDDS(North) arranged a medical health check-up programme for the inmates of this vridh ashram on Wednesday 16 May 2018. The team of doctors from Fortis hospital and Centre for Sight were the part of this health check-up team.DDDS(North) also arranged lunch to all the inmates and the doctor's team. The prescribed medicines were arranged from Apollo Hospital.Shri Mahesh Pant, Vice President, DDDS and Shri Sudhir Gupta Vice President, DDDS were kind enough to grace the occasion and for the purpose of having discussions for future programmes.We wish for continued association with this Ashram. Thanks to Sh Anil Gosain for all the co-ordination with the hospital's.18 Pledge Forms duly completed wrer received from the ashram. Dr Vijay Anand, Sh GP Tayal, Smt Gita Sharma, Smt Prabha Sharma, Smt Purnima Bansal, Sh Vinod Agarwal and others were present for coordination and other related work.

Awareness Camp at District Park Rohini

On 20th May 2018 in Manoyog Sadhana Shivir at District Park Rohini From 5.30 Am to 7.30 Am DDDS Table was arranged. 100 People were motivated & Sankalp form / literature distributed. Programme was attended by Sh.Vijay Anand, Sh.Amrendar Parsad, Sh.Mukesh ji, Sh G.P.Tayal & Other Friends.

Awareness Camp at Technia Auditorium Rohini

On 21.05.2018 Awareness camp was orgnised at Technia Auditorium Rohini. People were motivated for eye,organ & body donations. Sankalp form & literature were distributed. Sh Vijay Anand, Sh Mahinder Chowdhary, Sh Mukesh Dua, Smt Gita Sharma, Sh. Krishan Kant Agarwal, Sh Manish Goel Participated.

Awareness Camp at Krishna Garden NARELA

Dadhichi Deh Dan Samiti Table was managed in a Programme of Sehkar Bharti Narela Tehsil at Krishna Garden, Bawana Road, Narela. 80 people were motivated & given Sankalp forms/ literature. People showed their interest & appreciated our noble cause. Table has been managed by Sh Hari Prakash Gupta ji, Sh Mahinder Chowdhary, Smt Gita Sharma, Sh Narian Dass Gupta & G.P.Tayal.

An Awareness Meet at Ashoka Garden Ashok Vihar

An awareness meet was held on Tuesday 29 May 2018 at 6.30 am in Ashoka Garden, (Main gate on Swami Narain Marg), Near Water Tank Ashok Vihar.Sh Hari Prakash Gupta, Sh G P Tayal, Sh Mahender Chowdhary,Dr Kirti Vardhan Sahni, Sh Krishan Kant Agarwal, Sh Mukesh Dua, Sh Purshottam Agarwal, Smt Kalpna Sahni, Smt Gita Sharma, Sh Ramesh Bhatia, Sh R P Agarwal and Sh Vinod Agarwal from DDDS(North) participated in this awareness meet. Individual queries were replied. Twelve pledge forms were filled at the site of meeting. More than 100 persons collected the information regarding organs, eye and body Donation.

Awareness Meet in a Programme of Power Yoga Sector-3, Rohini

An awareness meet in a Programme of Power Yoga was held on Saturday 02June 2018 in a park of Sector-3 Rohini at 6.30 am. Sh Vijay Anand Gupta,Sh Krishan Kumar Aggarwal & G P Tayal from DDDS(North) participated. In this awareness meet individuals queries were replied. Four pledge forms were filled at the site of meeting. More than 60 persons collected the information regarding organs, eye and body donation.

An Awareness Meet in a Uttri Delhi Gramin Area, Village Ladpur

An awareness meet in a Uttri Delhi Gramin Area, Village Ladpur was held on Sunday 3 June 2018 at DADA POUBARAH MANDIR in morning at 6.00 am.

Sh Vijay Anand Gupta, Sh Krishan Kumar Aggarwal, Sh Ishwar Singh, Sh Ashwani Singal & Sh G.P. Tayal participated. In this awareness meet people raised some queries which were replied. More than 20 people collected the information regarding organs, eye and body donation. People were highly motivated & they assured that they will participate actively in this mission. Special thanks to Sh Ishwar Singh Ji, whose great efforts made it a successful event.

Awareness Camp at Shri Radha Krishna Mandir Sector -3 Rohini

Dadhichi Deh Dan Samiti Table was managed on 7 June 2018 in a Annual Function (Bhajan Varsha) of Shri Radha Krishna Mandir Sector -3 Rohini. 150 People were motivated & literature distributed. 25 Sankalp forms duly completed & received. Sh Vinod Agarwal, Smt Gita Sharma, Sh Avinash Mangal & G.P.Tayal participated.

Monthly Meeting of Gujrawalan Town

09.06.2018 सायं पांच बजे से, उत्तरी दिल्ली विभाग के गुजरनवाला टाऊन मंडल की मासिक बैठक, जो मंडल संयोजक श्री महेन्द्र चौधरी के निवास पर आयोजित की गई। इस सफलतम आयोजन ओर प्रयास के लिए मंडल के सदस्यों एवं संयोजकको हार्दिक बधाई। Another meeting of Rani Bagh Mandal (DDDS NORTH) held on 13th June7.00 PM at the residence of Mrs.Shikha Gupta Bhardwaj to discuss various points and plan how to further promote the activity for our mission.

Awareness Camp at Yadav Nagar

Dadhichi Deh Dan Samiti Table was arranged in the programme of Abhyas Varg of Sahkar Bharti Uttri on 10-06-2018 at Yadav Nagar.Our literature & Sankalp forms distributed. Sh Subhash Sharma assured to give Volunteers of Alipur Zone for DDDS. Smt Gita Sharma, Sh Yogesh Gogia, and Sh Hari Prakash Gupta participated.

Awareness Camp On the Occasion of International Yoga Day 21 June

On the occasion of International Yoga Day 21 June Dadhichi Deh Dan Samiti organised Awareness camp at Swarn Jayanti Park Rohini. People were motivated for eye, organ & body donation. Sh Arun Jamini & Sh Mahinder Ajanabi (Haryanvi Kavi) were amongst people who completed the pledge form. 13 Pledge form duly completed were received. Our literature and Pledge forms wrer distributed. Sh Vijay Aanand Gupta, Sh Sushil Mittal, Smt Archna Mittal, Smt Purnima Bansal, Smt Gita Sharma, Sh Manish Goel, Smt Chanda Khurana & G.P Tayal Participated.

An Awareness Meet at Ashok Vihar

An awareness meet was held on Thursday 28 June 2018 at 6.30 am in Ashoka Garden(Main gate on Swami Narain Marg), Near Water tank Ashok Vihar.Sh Hari Prakash Gupta, Sh Sudhir Kalra, Sh Rajesh Jain, Sh Krishan Kant Aggarwal, Sh Mahender Chowdhary, Smt Gita Sharma, Sh Ramesh Bhatia, Sh R.P. Agarwal, Sh Vikash Sharma and G.P.Tayal from Dadhichi Deh Dan Samiti (North) participated in this awareness meet.People were motivated for eye, organ & body donations. Individuals queries were replied. 15 pledge forms were filled at the site of meeting. More than 100 persons collected the information regarding organs, eye and body Donation.