Home
Print
Next
Previous

देहदान सबसे बड़ा पुण्य का काम है

16 अप्रैल, 2017 को आई एम ए भवन, गाज़ियाबाद में दधीचि देहदान समिति का 26वां और गाज़ियाबाद क्षेत्र का 5वां “देहदानियों का उत्सव“ सम्पन्न हुआ l इस उत्सव में 161 लोगों को देहदान / अंगदान के संकल्प से संबंधित आवश्यक प्रपत्र प्रदान किए गए l गाज़ियाबाद क्षेत्र का इस वर्ष का यह दूसरा उत्सव है l पिछले उत्सव में 88 लोगों नें संकल्प लिया था l इस प्रकार, इस वर्ष की संकल्पित संख्या 249 हो गई है l यह उत्सव गाजियाबाद आई एम ए के सहयोग से सम्पन्न हुआ l

उत्सव में मुख्य अतिथि के नाते आर के जी आई टी गाज़ियाबाद के चेयरमैन, श्री दिनेश गोयल और आध्यात्मिक पक्ष के लिए पावन चिंतन धारा आश्रम के संस्थापक, श्री गुरु पवन सिन्हा जी विराजमान थे l पी पी टी के माध्यम से आई एम ए गाजियाबाद के सचिव डॉ. एच एच डी भारद्वाज ने देहदान / अंगदान से जुड़ा मेडिकल पक्ष रखा l उनके साथ आई एम ए गाज़ियाबाद के अध्यक्ष डॉ. राजीव गोयल भी मंचासीन थे। मुख्य वक्ता के नाते दधीचि देहदान समिति के अध्यक्ष श्री आलोक कुमार मंचासीन रहे । उत्सव में गाजियाबाद क्षेत्र के संरक्षक, श्रीमान श्याम मोहन जी का सान्निध्य रहा । मंच का संचालन दधीचि देहदान समिति के उपाध्यक्ष डॉ॰ विशाल चड्ढा ने किया ।

आध्यात्मिक गुरु श्री पवन सिन्हा जी ने देहदान / अंगदान के सामयिक महत्व और इससे जुड़ी सामाजिक भ्रांतियों के विषय पर जानकारी दी और साथ ही बताया कि इस प्रकार की भ्रतियों से हमेँ बचना चाहिए । उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वह अपनी पत्नी सहित देहदान का संकल्प ले चुके हैं । इसी उत्सव से प्रभावित होकर आई एम ए गाज़ियाबाद के सचिव डॉ॰ एच एच डी भारद्वाज ने अपनी पत्नी सहित संकल्प लिया । मुख्य अतिथि श्री दिनेश गोयल ने कहा कि देहदान सबसे बड़ा पुण्य का काम है । उन्होंने कहा कि अगर हमारा शरीर मौत के बाद किसी के कम आ सके तो इससे बड़ा पुण्य का कम हो ही नहीं सकता ।

उत्सव के मुख्य वक्ता श्री आलोक कुमार ने देहदान / अंगदान के विभिन्न पहलुओं की जानकारी देते हुए यह बताया कि दधीचि देहदान समिति ने ऐसा संकल्प लिया है कि वह 2019 अंत तक दिल्ली एन सी आर में कॉर्निया के कमी के कारण एक भी अंधा व्यक्ति नहीं रहनें देंगे । इसी प्रकार 2019 अंत तक दिल्ली एन सी आर के किसी भी सरकारी मेडिकल कॉलेज को मृत देह की कमी नहीं होने देंगे । ऐसे 11 परिवारों का, जनके परिजनों का इस वर्ष देहदान / नेत्रदान सम्पन्न हुआ, मुख्य अतिथि व आध्यात्मिक गुरु द्वारा स्मृति चिह्न भेंटकर विशेष सम्मान किया गया । समिति के अध्यक्ष श्री आलोक कुमार ने स्मृति चिह्न देकर श्री पवन गुरु, श्री दिनेश गोयल, डॉ॰ राजीव गोयल और डॉ॰ एच एच डी भारद्वाज का अभिनंदन किया ।

गाजियाबाद क्षेत्र के संयोजक श्री अविनाश चंद्र वर्मा ने बताया कि गाजियाबाद क्षेत्र में पिछले तीन वर्षों में ही सक्रिय रूप से काम प्रारम्भ हुआ है । 2014 में रिकॉर्ड 322 लोगों ने देहदान / अंगदान का संकल्प लिया और इस उत्सव के दिन तक यह संख्या 808 तक पहुँच गई है । अंत में गाज़ियाबाद क्षेत्र के संयोजक व इस उत्सव के अध्यक्ष श्री अविनाश चन्द्र वर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए सभी मंचासीन अधिकारियों, आई एम ए गाज़ियाबाद, व्यवस्था में जुड़े विभिन्न महानुभावों एवं उत्सव में उपस्थित सभी माताओं-बहनों एवं बंधुओं का आभार व्यक्त किया ।