गतिविधियाँ
केंद्रीय टीम
दधीचि देहदान समिति, हरिद्वार द्वारा द्वितीय वार्षिकोत्सव का आयोजन

दिनांक 29 जून 2025, रविवार को सायं 4 बजे, दधिचि देहदान समिति, हरिद्वार ने अपने द्वितीय वार्षिकोत्सव का आयोजन अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न किया। यह कार्यक्रम समिति के उद्देश्यों, उसके जागरूकता अभियान, और समाज सेवा के संकल्प को आगे बढ़ाने का एक प्रेरणादायक मंच बना।
समारोह में अनेक प्रतिष्ठित अतिथियों ने उपस्थिति देकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। इनमें महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश जी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह, प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेन्द्र कुमार, राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. रंगील सिंह रैना, एवं डॉ. कर्मवीर आदि शामिल थे। इन लोगों ने देहदान, नेत्रदान एवं अंगदान जैसे महान कार्यों के सामाजिक महत्व और आवश्यकता पर प्रेरणादायक विचार साझा किए।
समारोह के दौरान उन सभी व्यक्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने देहदान, नेत्रदान या अंगदान का संकल्प लिया है या इसे पूर्ण किया है। समिति ने उन्हें सम्मान-पत्र प्रदान कर उनके निस्वार्थ निर्णय को हार्दिक श्रद्धा एवं आदर अर्पित किया।
इस अवसर पर, दधिचि देहदान समिति, दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हुए श्री जितेंद्र शर्मा ने सभी अतिथियों और सहभागियों का धन्यवाद किया। उन्होंने उपस्थित जनों से अनुरोध किया कि इस पुण्य कार्य में वे बढ़-चढ़ कर भाग लें। दिल्ली से सुश्री गीता शर्मा भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।
समारोह में लगभग 300 लोगों ने भाग लिया, जो यह दर्शाता है कि समाज में सेवा, दान और मानव कल्याण की भावना लगातार मजबूत हो रही है। श्री सुभाष चंद्र चांदना जी के नेतृत्व में इस उत्सव का सफल आयोजन यह संकेत देता है कि हरिद्वार में देहदान‑अंगदान जागरूकता अभियान गति पकड़ रहा है।

Tribute to Smt. Surbhi Jain — A Legacy of Ultimate Giving

The Dadhichi Deh Dan Samiti (DDDS) salutes the extraordinary and selfless decision made by the family of Smt. Surbhi Jain, fulfilling her wish to donate vital organs after she was declared brain dead. Just a month before her untimely passing, Smt. Jain had a thoughtful and inspiring conversation with Shri Ashok Aggarwal, Zonal Convener of DDDS, in which she expressed a deep understanding of and commitment to the noble causes of body and organ donation. Tragically, following her sudden demise, her family made the courageous and compassionate decision to donate her organs in service of humanity.

As a result of this noble act, both kidneys, both eyes, her liver, and pancreas were successfully donated, restoring hope and life to multiple recipients. Unfortunately, her heart could not be donated due to medico‑technical constraints.
Smt. Jain served with distinction as Joint Secretary in the Department of Economic Affairs and was an ex‑officio Member of the International Financial Services Centres Authority (IFSCA). As a distinguished officer of the Indian Economic Service, she contributed significantly to the regulatory and institutional frameworks of IFSCA during its formative years. Her intellectual acumen, dedication, and integrity left a lasting impact on India’s economic governance. Her husband, Shri Amit Jain—himself a distinguished officer and currently Director of Operations and Services at DMRC—led the family in this act of profound generosity.
Smt. Jain’s final act of giving is an extension of her life’s devotion to service and selflessness. Her loss is deeply felt by her family, colleagues, and the nation. Yet her legacy endures as an inspiration for others to follow.
On behalf of the entire Dadhichi Deh Dan Samiti, we extend our deepest condolences to her loved ones. We pray they find strength in this time of immense grief, and that her noble soul rests in eternal peace.
Representing Dadhichi Deh Dan Samiti during this solemn affair were Shri G.P. Tayal (Convener, North Zone), Shri Ashok Aggarwal (Convener, Ghaziabad & Noida Zone), and Shri N. R. Jain, who were present to offer respect and gratitude on behalf of the Samiti.


दधीचि देहदान समिति प्रतिनिधि मंडल की दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता से भेंट

दधीचि देहदान समिति का एक प्रतिनिधि मंडल देहदान‑अंगदान विषय पर चर्चा करने के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता से मिला।
मुख्यमंत्री जी को यह ध्यान दिलाया गया कि पिछली सरकारों के कारण दिल्ली सरकार के किसी भी अस्पताल में अंग निकालने, सहेजने और प्रत्यारोपित करने का कार्य नहीं हो पा रहा है। दिल्ली के हर जिले में ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए। प्रतिनिधिमंडल ने यह भी अनुरोध किया कि देहदान एवं अंगदान करने वालों के सम्मान में दिल्ली के कुछ सार्वजनिक स्थानों पर एक ‘ऑनर वॉल’ का निर्माण किया जाए, जिसमें अंगदान और देहदान करने वालों के नाम लिखे जाएं।
प्रतिनिधिमंडल ने यह अपेक्षा भी जताई कि सरकारी अस्पतालों और कॉलेजों में दान लेने वाली गाड़ियाँ साफ‑सुथरी हों और उनमें एक प्रशिक्षित व्यक्ति हो, जो सम्मानपूर्वक परिवार से दान स्वीकार कर सके।
माननीय मुख्यमंत्री ने इस विषय को जन-समुदाय तक पहुँचाने के लिए स्वयं कुछ माध्यम सुझाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकारी तंत्र के साथ बेहतर तालमेल और जनजागरूकता के लिए वे हर संभव मदद करेंगी।


पूर्वी दिल्ली
समिति की बैठक

दिनांक 04 जून 2025 को दधीचि देहदान समिति, उत्तरी पूर्वी क्षेत्र की बैठक मानसरोवर पार्क में आयोजित हुई। बैठक में समिति के महामंत्री डॉ. विशाल चड्ढा, उपाध्यक्ष श्री सुधीर गुप्ता, मीडिया प्रभारी श्री अतुल गंगवार, केंद्रीय समिति सदस्य श्रीमती बबिता मल्होत्रा, उत्तरी पूर्वी क्षेत्र के नव-नियुक्त संयोजक श्री अशोक बंसल, सह-संयोजक श्री अमित गर्ग एवं श्री विश्वास शुक्ल, आर्यसमाज मंदिर मानसरोवर पार्क के अध्यक्ष श्री कपिल त्यागी, अधिवक्ता श्री दीपक सहगल, तथा करणी सेना के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रजनीश राणा सहित लगभग 20 लोगों ने भाग लिया।
समिति के महामंत्री डॉ. विशाल चड्ढा ने केंद्रीय नेतृत्व द्वारा आगामी एक वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्यों की जानकारी दी। श्रीमती बबिता मल्होत्रा एवं श्री सुधीर गुप्ता ने समिति की कार्यशैली और उसके महत्व पर प्रकाश डाला।
क्षेत्रीय संयोजक श्री अशोक बंसल एवं सह-संयोजक श्री अमित गर्ग ने निर्धारित कार्यों को समय पर पूरा करने और क्षेत्र में समिति के प्रचार-प्रसार हेतु शीघ्र ही एक ठोस कार्ययोजना बनाकर उसे लागू करने का आश्वासन दिया।
बैठक के अंत में श्री विश्वास कुमार शुक्ल ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया तथा नए साथियों को जोड़ने और उनके लिए एक कार्यशाला आयोजित करने का विश्वास दिलाया।

राधा कृष्ण मंदिर के वार्षिकोत्सव में समिति की सहभागिता

दिनांक 29 जून 2025 को शाहदरा स्थित राधा कृष्ण मंदिर में वार्षिकोत्सव मनाया गया, जिसमें दधीचि देहदान समिति, उत्तरी पूर्वी क्षेत्र की ओर से एक सूचना-टेबल लगाई गई। इस अवसर पर एक व्यक्ति ने देहदान का संकल्प पत्र भरा, जबकि लगभग 25 लोगों ने समिति के पत्रक लिए और समिति के कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
समिति की ओर से उपाध्यक्ष श्री सुधीर गुप्ता, क्षेत्रीय संयोजक श्री अशोक बंसल, सह-संयोजक श्री अमित गर्ग, तथा श्री विश्वास शुक्ल, श्री दीपक सहगल, श्री सागर वर्मा और श्री नरेश सिंघल उपस्थित रहे।

वेलफेयर एसोसिएशन की सभा में जनजागरूकता अभियान

दिनांक 30 जून 2025 को मानसरोवर पार्क में हिंद केसरी सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन की अर्धवार्षिक सभा आयोजित हुई, जिसमें दधीचि देहदान समिति, उत्तरी पूर्वी क्षेत्र की ओर से एक सूचना-टेबल लगाई गई। इस अवसर पर 5 लोगों ने संकल्प पत्र भरे, जबकि लगभग 30 लोगों ने समिति के पत्रक लिए और समिति के कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
समिति की ओर से क्षेत्रीय संयोजक श्री अशोक बंसल, सह-संयोजक श्री अमित गर्ग, तथा श्री विश्वास शुक्ल और श्री दीपक सहगल उपस्थित रहे।

उत्तरी दिल्ली
श्रद्धांजलि सभा में देहदान जागरूकता कार्यक्रम

दिनांक 1 मई 2025 को सनातन धर्म मंदिर , फेस- 1, अशोक विहार में स्व. श्री द्वारिका नाथ कक्कड़ जी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दधिचि देहदान समिति द्वारा श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया गया और एक जन-जागरूकता स्टॉल भी लगाया गया।
92 वर्षीय श्री द्वारिका नाथ कक्कड़ जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ और समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं। उनके परिवार ने उनके निधन के उपरांत नेत्रदान एवं त्वचा दान की इच्छा प्रकट की। दधिचि देहदान समिति ने तत्परता से इस इच्छा को पूरा करने का प्रयास किया, किंतु कुछ तकनीकी कारणों के चलते केवल त्वचा दान ही संभव हो सका।
सभा में दधिचि देहदान समिति के महामंत्री श्री विशाल चड्ढा जी ने स्व. कक्कड़ जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए नेत्रदान, अंगदान एवं देहदान के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी उपस्थितजनों को इस पुण्य कार्य हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कक्कड़ परिवार के प्रति आभार भी व्यक्त किया कि उन्होंने इस संवेदनशील समय में भी समाज के हित में आगे आकर दान की भावना को जीवंत किया।
परिवार को विशेष दधीचि सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। समिति द्वारा लगाए गए स्टॉल पर लोगों ने गहरी रुचि दिखाई। छह व्यक्तियों ने उसी समय फार्म भरकर अंगदान/देहदान की शपथ ली।

Organ & Body Donation Awareness Camp at Varishth Nagrik Kendra

On May 3, 2025, Dadhichi Deh Dan Samiti participated in an awareness camp on organ and body donation, organized by the Rotary Club of Delhi Uptown. The event was held at Varishth Nagrik Kendra, E-Block, Phase-1, Ashok Vihar, alongside a blood donation drive and general health check-up.
During the camp, attendees were encouraged to consider organ and body donation. As a result, three individuals completed pledge forms on the spot, and a group of students from Hansraj College expressed interest, promising to discuss the matter further with their families.
Informational literature and pledge forms were distributed among participants. The organizers appreciated and acknowledged the efforts and mission of Dadhichi Deh Dan Samiti. Smt. Gita Sharma represented the Samiti at the event, contributing to the success of the awareness camp.

अंगदान को लेकर जागरूकता स्टॉल

दिनांक 5 मई 2025, सोमवार को दधीचि देहदान समिति के स्वयंसेवकों ने लक्ष्मीबाई कॉलेज, अशोक विहार में अंगदान के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु एक स्टॉल लगाया। इस पहल में श्री जी.पी. तायल, सुश्री पद्मा बत्रा, श्रीमती अर्चना मित्तल और श्री एम.एस. ठाकुर ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
स्टॉल प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक संचालित रहा, जिसमें विद्यार्थियों को अंगदान, नेत्रदान और देहदान के महत्व पर जानकारी दी गई। कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती प्रत्यूषा वत्सला ने स्वयं स्टॉल पर आकर विद्यार्थियों को अंगदान की महत्ता समझाई और इस पुण्य कार्य से जुड़ने का आग्रह किया।
महिला विद्यार्थियों ने समूह एवं व्यक्तिगत रूप से अंगदान संबंधी जिज्ञासाएं प्रकट कीं और विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर प्रचार-प्रसार सामग्री का भी वितरण किया गया, जिससे विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ी।
यह पहल दधीचि देहदान समिति की निरंतर प्रयासों का हिस्सा है, जो समाज में अंगदान के प्रति जागरूकता और स्वीकृति बढ़ाने के लिए समर्पित है।

Shradhanjali Sabha in memory of Smt. Neelam Kataria Ji

On May 12, 2025, a Shradhanjali Sabha was held at Aggarwal Bhavan, Prashant Vihar, Rohini, to honor the memory of Smt. Neelam Kataria Ji, whose eyes were donated on May 2, 2025.
On behalf of Dadhichi Deh Dan Samiti, Sh. G.P. Tayal paid heartfelt tributes to the departed soul and expressed deep gratitude to the bereaved family for their courageous decision to donate eyes—an inspiring act of service to humanity. He also motivated the gathering towards eye, organ, and body donation.
Over 200 attendees received information about the mission, along with literature and pledge forms. The donor family was honored with the “Vishesh Dadhichi Samman” certificate.
From Dadhichi Deh Dan Samiti (North Zone), Sh. Praduman Jain, Sh. M.S. Thakur, Smt. Padma Batra, Smt. Sunita Sharma, and Sh. G.P. Tayal participated in the Sabha.

Shridhanjali Sabha in Memory of Sh. Jawahar Lal Aggarwal

A Shradhanjali Sabha was organized at Punjabi Bhawan, Shalimar Bagh to pay homage to Shri Jawahar Lal Aggarwal, whose eyes were donated on 11th May 2025.
On behalf of Dadhichi Deh Dan Samiti, Sh. G.P. Tayal offered heartfelt condolences to the bereaved family and expressed deep gratitude for their noble and courageous decision to donate eyes for the service of humanity. The gathering of over 400 attendees was addressed on the importance ofeye, organ, and body donation continuous support and guidance extended by DDS during their time of grief.
Shri Sandeep Bansal, National President of Akhil Bhartiya Udyog Vyapar Mandal and former Minister, lauded DDS’s efforts and stressed the importance of organ donation.The Sabha inspired attendees, leading to the filling of 25 organ and body donation pledge forms .
Prominent DDS members present at the event included:
Sh. G.P. Tayal, Sh. Mahender Chaudhary, Sh. Shakti Sharma, Ms. Shashi Gupta, Ms. Padma Batra, and Ms. Sudha Soni.

A Meeting of Minds: Strengthening the North Zone's Commitment to Organ and Body Donation

On Sunday, 18th May 2025, the North Zone of Dadhichi Deh Dan Samiti convened a significant meeting at the Senior Citizen Centre, Pocket D-10, Sector-7, Rohini. The session commenced at 11:30 AM with the chanting of the Gayatri Mantra, setting a solemn tone for the gathering. A total of 48 dedicated team members from the North Zone were present, reflecting the group's commitment to the cause.
Regional Convener Shri G.P. Tayal extended a warm welcome to all attendees and introduced the esteemed guests: Shri Mahesh Pant, President of Dadhichi Deh Dan Samiti, and Shri Vishal Chadha, General Secretary. In a gesture of respect, both guests were felicitated by the North Zone team. Additionally, Shri Mahesh Pant sought the blessings of and honored the senior-most member, Shri R.P. Agrawal, acknowledging his invaluable contributions to the organization.
Shri Mahesh Pant shared key insights from the recent Chintan Baithak held at Govardhan on 10th–11th May 2025. He emphasized the continuation of the Delhi University College Program, highlighting increased involvement from NCC, Student Unions, and various college societies. To streamline activities, he proposed the introduction of a monthly calendar to schedule diverse events across the North Zone. He also stressed the importance of engaging with Resident Welfare Associations (RWAs) as vital community connectors and suggested organizing small group meetings and one-on-one interactions at the neighborhood level to build stronger grassroots networks. Further, he advocated for collaboration with local institutions such as Arya Samaj Mandirs, Sanatan Dharam Mandirs, Gurdwaras, Nirankari Mission, and Delhi Police to expand outreach. To enhance public visibility, he recommended installing small slogan boards at high-footfall areas like Mother Dairy booths.
Dr. Vishal Chadha highlighted the potential of social media platforms, especially Facebook, to spread awareness by encouraging volunteers to engage their friends, relatives, and neighbors. He appreciated the progress of the North Zone, urging the team to elevate their momentum: “North Zone is fast, but now we need to make it Super-Fast.”
Members contributed valuable suggestions during the meeting. It was proposed that certificates of appreciation be issued to all active Dadhichi Deh Dan Samiti (DDDS) volunteers. Mrs. Sudha Soni suggested collaborating with government hospitals and medical dispensaries to promote organ donation. She proposed that the message of organ donation be printed or displayed on prescription slips. Several other member suggestions and queries were addressed, fostering a collaborative environment.
Shri Vinod Agrawal, Vice President, expressed gratitude to Shri Mahesh Pant and Dr. Vishal Chadha for their valuable insights and continuous support. He also highlighted the innovative initiatives undertaken by the North Zone team.
The meeting concluded with a heartfelt vote of thanks delivered by Shri Jitendra Sharma, who acknowledged the central team’s guidance and appreciated the active participation and dedication of all volunteers. The session underscored the collective commitment to promoting organ and body donation, reinforcing the organization's mission to serve humanity through selfless acts.

Awareness Programme on Organ and Body Donation at District Park

On 23rd May 2025, an impactful awareness programme was conducted at District Park, Sector-14, Rohini, aimed at educating morning walkers and yoga practitioners about the significance of eye, organ, and body donation. The event was organized by the Dadhichi Deh Dan Samiti, with active participation from volunteers Padma Batra Ji, Sunita Sharma Ji, Vishal Kalra Ji, and G.P. Tayal Ji.
The programme commenced with an engaging session where the attendees were sensitized to the noble cause of donation. The participants demonstrated keen interest, posing relevant questions that were thoughtfully addressed by the volunteers. As a result of the session, 17 pledge forms were filled on the spot, signifying a positive response towards the cause. Additionally, informative literature and pledge forms were distributed among the gathering to further promote awareness. The success of this initiative underscores the importance of community engagement in spreading awareness about organ and body donation. The Dadhichi Deh Dan Samiti continues to strive towards creating a society where such noble acts are embraced, contributing to the betterment of humanity.

श्रद्धांजलि सभा में समिति की उपस्थिति

दिनांक 23 मई 2025, शुक्रवार को स्वर्गीय श्री कश्मीरी लाल कटारिया जी की पुण्य स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गोल्डन एप्पल बैंक्वेट हॉल, पीतमपुरा में किया गया। इस विशाल सभागार में लगभग 1000 श्रद्धालु उपस्थित थे।
सभा में दधीचि देहदान समिति की ओर से सुश्री पद्मा जी, श्रीमती सुनीता शर्मा जी तथा श्री एम.एस. ठाकुर जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। संक्षिप्त संबोधन में, श्री एम.एस. ठाकुर जी ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देह एवं अंगदान की महत्ता पर प्रकाश डाला और इसे मानवता की सर्वोच्च सेवा बताया।
कार्यक्रम के अंत में, कटारिया परिवार ने स्वेच्छा से दधीचि देहदान समिति को एक धनराशि सहयोग स्वरूप भेंट कर, इस महान कार्य में अपनी संवेदनशील भागीदारी निभाई।
यह श्रद्धांजलि सभा न केवल स्वर्गीय श्री कश्मीरी लाल कटारिया जी की पुण्य स्मृति में आयोजित की गई, बल्कि अंगदान के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने का भी एक महत्वपूर्ण प्रयास था।

देहदान और अंगदान जागरूकता शिविर

दिनांक 25 मई 2025 को महाराजा अग्रसेन भवन,सेक्टर ‑8, रोहिणी में केशव माधव समिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के अवसर पर एक अंगदान व देहदान जागरूकता शिविर भी संचालित किया गया। इस कार्यक्रम में आए अनेक लोगों को अंगदान एवं देहदान की महत्ता से परिचित कराया गया, जिससे कई ने गहरी रुचि दिखाई। मौके पर ही 5 प्रतिज्ञा पत्र भरे गए और अन्य उपस्थित लोगों को जानकारी एवं शपथ सामग्री वितरित की गई। इस जागरूकता शिविर का संचालन एवं निरीक्षण श्री जी . पी . तायल के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर श्री विशाल , श्री अशोक जी , श्री पी . एस . अरोड़ा , श्रीमती अर्चना , श्रीमती सुनीता एवं श्रीमती चंपा ने सक्रिय भागीदारी निभाई।


श्री तारा चंद गोयल की श्रद्धांजलि सभा

25 मई 2025 (रविवार) को श्री राम मंदिर, डी‑ब्लॉक, प्रशांत विहार में स्वर्गीय श्री तारा चंद गोयल जी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उन्होंने 23 मई 2025 को अपने नेत्र, त्वचा एवं शरीर का महादान किया था।
इस सभा में दधीचि देहदान समिति की ओर से श्री जी.पी. तायल ने शोकाकुल परिवार को अपनी हार्दिक संवेदनाएँ प्रकट कीं और इस महान व साहसिक निर्णय — नेत्र, त्वचा एवं शरीरदान — के लिए अपना आभार व्यक्त किया। लगभग 350 से अधिक श्रद्धालुओं की उपस्थिति में सभा को संबोधित करते हुए, दान की महत्ता पर प्रकाश डाला गया।
दानकर्ता परिवार ने समिति द्वारा दुःख की घड़ी में मिले सतत मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस प्रेरक अवसर पर 20 लोगों ने नेत्र, अंग एवं देहदान के प्रतिज्ञा-पत्र भरे और अपने संकल्प की घोषणा की। दाता परिवार को समिति द्वारा “विशेष दधीचि सम्मान” प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दधीचि देहदान समिति के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें विशेष रूप से श्री जी.पी. तायल, श्री जितेन्द्र शर्मा, सुश्री पद्मा बत्रा एवं अन्य गणमान्य सदस्य सम्मिलित थे।

Prerna Sabha in Honour of Smt. Surbhi Jain – A Legacy of Supreme Giving

On 24 May 2025, a Prerna Sabha was held at Shri Satya Sai Auditorium, Lodhi Road, in memory of Smt. Surbhi Jain, Joint Secretary in the Department of Economic Affairs, Government of India, whose organs (both kidneys, eyes, liver, and pancreas) were donated after her passing. She was an accomplished officer of the Indian Economic Service and ex‑officio Member of IFSCA.
In a moment of profound grief, her husband, Shri Amit Jain, a senior officer in the Ministry of Railways and currently Director Operations, Delhi Metro, made the courageous and compassionate decision to donate her organs. His selfless act drew heartfelt gratitude and admiration from all present.

The event was graced by Hon’ble Finance Minister Smt. Nirmala Sitharaman, as well as senior dignitaries from the Indian Administrative Service, SEBI, NSC, FICCI, DMRC, and other economic bodies. A condolence message from Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi was read, extending deep respects and condolences to the bereaved family.
On behalf of Dadhichi Deh Dan Samiti, Shri Mahesh Pant offered tributes to the departed soul and expressed gratitude to the family for their courageous act of donating organs. He remarked that this supreme donation is not merely an act of charity, but an eternal inspiration and a historic deed for society—one that will motivate many to follow her path. He also underscored the vital importance of organ and body donation in today’s world, delivering a compelling message that resonated deeply with the audience of approximately 400 attendees and inspired reflection on the legacy of giving.
In recognition of this selfless contribution, the donor family was honoured with the “Vishesh Dadhichi Samman” certificate. Informational literature and pledge forms were distributed at the gathering to encourage more people to come forward and support this noble cause.
Present to pay their respects and support the family were Dadhichi Deh Dan Samiti members Shri G.P. Tayal, Shri Ashok Aggarwal, Shri Deepak Goel, and Shri Rajeev Bhatia.

Meeting & Felicitation with DCP Rohini, Mr. Amit Goyal, IPS

On 30 May 2025, on the occasion of Mr. Amit Goyal’s farewell as DCP Rohini District, Dadhichi Deh Dan Samiti, in association with Guru Nanak Seva Foundation, had the privilege of felicitating him for his exemplary service and strong commitment to humanity.
Mr. Goyal expressed his appreciation for the Samiti’s mission of organ and body donation, and encouraged everyone present to take the pledge and support this noble cause. During the event, informational literature and pledge forms were distributed to attendees to further promote awareness and participation.

Awareness on Importance of organ and body donation

On 30th May 2025, during the farewell ceremony of Additional DCP Rohini District, Mr. Vishnu Kumar Sharma, IPS, Dadhichi Deh Dan Samiti, in association with Guru Nanak Seva Foundation, had the honour of felicitating him for his exemplary service and dedication to humanity.
Sh. G.P. Tayal, Convener North Zone of the Samiti, addressed a gathering of nearly 50 police officials, including ACPs, SHOs, and other administrative personnel. He emphasized the vital importance of organ and body donation and explained the procedures involved in pledging for the same.
The session was interactive, with several officers raising thoughtful queries, which were duly addressed. Many attendees took pledge forms to review and submit later.
Mr. Vishnu Kumar Sharma expressed deep appreciation for the initiative and encouraged everyone present to come forward and take the pledge for organ and body donation, recognizing it as a noble act of service to society.
Informative literature and pledge forms were distributed during the event. The Samiti was represented by Sh. G.P. Tayal, Sh. M.S. Thakur, and Sh. Pramod Kumar

Shardhanjali Sabha, to pay tribute to Smt. Krishna Jain Ji

A solemn Shardhanjali Sabha was held on June 1, 2025, at Jain Sthanak, Uttari Pitampura, Delhi, to pay tribute to Smt. Krishna Jain Ji, who selflessly donated her eyes and skin on May 31, 2025. This noble act was facilitated by Dadhichi Deh Dan Samiti and the Aagam Shree Foundation, reflecting her enduring spirit of compassion.
Sh. G.P. Tayal of Dadhichi Deh Dan Samiti expressed deep gratitude to the donor’s family and emphasized how such selfless gestures inspire others to support organ and body donation. He urged attendees to pledge their commitment to this life-changing cause.
Over 300 individuals attended the event, where awareness literature was distributed, and the mission of the Samiti was shared. The donor’s family was honoured with the “Vishesh Dadhichi Samman” for their remarkable contribution.
Key members of Dadhichi Deh Dan Samiti – North Zone, including Sh. Jitender Sharma, Sh. N.R. Jain, Sh. Satish Sharma, and Sh. G.P. Tayal, reaffirmed their commitment to promoting organ and body donation as a path of service to humanity.

अंगदान नेत्रदान देहदान प्रचार प्रसार

दिनांक 02 June 2025 समिति के कार्यकर्ता श्री राजेश जैन की दुकान पर लगे दधीचि देहदान समिति के बोर्ड को देखकर दो कस्टमरों ने इसके प्रति अपनी रूचि दिखाई व आवश्यक जानकारी ली । तत्पश्चात उन्हें टैम्पलेट और फार्म दिये गए ।

Awareness Program on Organ Donation : Chaudhary Brahm Prakash Ayurved Charak Sansthan (CBPACS)

Organ and body donation represent the highest form of altruism —gifting life even after death and making a profound impact on humanity. To promote awareness and inspire action toward this noble cause, an impactful Organ and Body Donation Awareness Program was organized on 3rd June 2025 at Chaudhary Brahm Prakash Ayurved Charak Sansthan (CBPACS) in association with Dadhichi Deh Dan Samiti.
This meaningful initiative was conducted under the dynamic leadership of Prof. Dr. M. B. Gaur, Director Principal of CBPACS, a committed proponent of community service and social responsibility.
The event began with the traditional lighting of the ceremonial lamp and a prayer to Bhagwan Dhanwantri, symbolizing wisdom, healing, and the collective pledge to serve humanity. The presence of over 125 faculty members and numerous enthusiastic students underscored the program’s significance.
The Dadhichi Deh Dan Samiti team was warmly welcomed and honored by Additional Director Dr. Bharat Bhoyar, who presented them with a floral bouquet, in his opening
remarks, expressed immense pleasure in hosting such a vital event. Dr. Bhoyar acknowledged the urgent need for organ and body donation in today’s world, where thousands of lives depend on timely transplants. He encouraged the student community to become informed advocates and active participants in this life-affirming mission.
One of the key highlights of the event was the screening of a powerful short film titled “Live to Give,” which touched the hearts of the audience and emphasized the transformative potential of organ donation. The film was met with resounding applause and left a lasting impact on viewers.
This was followed by an informative session led by Mr. G. P. Tayal, Convener (North Zone) of Dadhichi Deh Dan Samiti. His PowerPoint presentation offered valuable insights into various forms of donation—including eye, organ, body, skin, and bone—and emphasized how these acts serve as a lasting legacy of compassion. Mr. Tayal extended a personal invitation to both faculty and students to join the Dadhichi family, embrace healthy living, and pledge to become donors. His address served as a motivational call to action, encouraging everyone to consider the societal benefits of donation.
An engaging Q&A session followed, where Mr. Tayal addressed thoughtful questions from the audience, further enhancing their understanding and awareness.
The event was further honored by the presence of senior members of the Dadhichi Deh Dan Samiti, including Shri Jitender Sharma, Shri P. S. Arora, and Shri G. P. Tayal, whose dedication to the cause reinforced the organization's unwavering commitment.
The program concluded with a vote of thanks by Dr. Sudhir Aggarwal, Head of the Department of Anatomy. He expressed heartfelt gratitude to all dignitaries, participants, and collaborators, and praised the initiative for shedding light on the importance of organ and body donation. He reiterated that such programs are instrumental in reshaping social perspectives and strengthening collective responsibility toward a compassionate future.

An Awareness Camp On Organ and Body Donation Sector-5 Rohini

On 7th June 2025, an awareness camp on organ and body donation was successfully organized at Pocket A2, Sector-5, Rohini. The event was held alongside a Health Camp for Cancer Screening conducted by Action Cancer Hospital in collaboration with Dadhichi Deh Dan Samiti and the A2 Resident Welfare Association, Sector-5, Rohini.
The camp drew participation from around 50 individuals, many of whom showed enthusiastic support for the noble cause. Four pledge forms for organ and body donation were completed on the spot. Informational brochures and additional pledge forms were also distributed among the attendees to further spread awareness.
Distinguished attendees included Smt. Neelam Gupta, Smt. Shweta Sinha, Smt. Rupa Sharma, Sh. P.S. Arora, and Sh. G.P. Tayal, whose presence added significance to the event.
This initiative marked another step forward in promoting awareness and commitment to the cause of organ and body donation within the community.

An Awareness Program On Organ & Body Donation at Yog Vigyan Sansthan Sector-6 Rohini

On 08 June 2025, an awareness programmed on Organ and Body Donation was organized at Yoga Vigyan Sansthan, Sector-6, Rohini. During the session, Yoga Sadhaks were inspired and motivated to actively contribute towards the noble mission of “Swasth Sabal Bharat.” To further spread awareness, informative literature and pledge forms were distributed among the participants. On behalf of Dadhichi Deh Dan Samiti, Shri Vishal Kalra, Smt. Sunita Sharma, and Shri P. S. Arora actively participated and encouraged everyone to come forward for this cause of humanity.

An Awareness Camp On Organ and Body Donation at Shalimar Bagh.

On 15th June 2025, an awareness camp on Organ and Body Donation was organized alongside a Blood Donation Camp at Arya Samaj Mandir, Shalimar Bagh. Informative literature and pledge forms were distributed to the participants, encouraging them to come forward for this noble cause. On the spot, four completed pledge forms were received, while a few others were taken by individuals to discuss with their families before submission. The camp was actively supported by dedicated volunteers, Mrs. Gita Sharma and Mrs. Renuka Badlani, whose presence and efforts added strength to the mission.

भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा > श्रीमती मीरा मोहन लाल जी

दिनांक 16 जून 2025, शनिवार को सायं 04:30 बजे शालीमार बाग, दिल्ली स्थित गुरुद्वारा बी. सी. ब्लॉक, सोम बाजार में एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धेय श्रीमती मीरा मोहन लाल जी, जिन्होंने दधीचि देहदान समिति के माध्यम से नेत्र, त्वचा सहित संपूर्ण शरीर का महान एवं अद्वितीय दान कर मानवता की सेवा की, उनके त्यागपूर्ण जीवन, उच्च आदर्शों और अमूल्य योगदान को आदरपूर्वक स्मरण किया गया।
कार्यक्रम स्थल पर समिति की ओर से एक जानकारीपूर्ण स्टॉल भी लगाया गया, जिसके माध्यम से अंग, नेत्र एवं देहदान का संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाया गया। उपस्थित जनसमूह को प्रेरित करने हेतु विभिन्न प्रचार सामग्री का भी वितरण किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में सुश्री पद्मा बत्रा, श्री जी. पी. तायल, श्री एम. एस. ठाकुर एवं श्री संजय भाटिया की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर श्री जी. पी. तायल जी ने दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, शोकाकुल परिवारजनों को समिति की ओर से प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया तथा लगभग 300 लोगों की सभा को संबोधित करते हुए सभी से प्रेरणा लेने, परोपकार की भावना को जीवन में अपनाने और सदैव मानव कल्याणकारी कार्यों के लिए समर्पित रहने का आह्वान किया।

Iternational Yoga Day awarness - awarness camp for organ & Body donation

On 18th June 2024, Dadhichi Deh Dan Samiti (North Zone) organized an awareness camp on Organ and Body Donation during the International Yoga Day programme held at Ram Bagh, Shalimar Bagh, Delhi. The event was graced by Yog Guru Acharya Satyavir Ji, who inspired the gathering of Yog Sadhaks through Asanas, Pranayama, and a spiritually enriching discourse. In his address, Acharya Ji earnestly appealed to the audience to come forward and take the pledge for organ and body donation.
On this occasion, five completed pledge forms were received on the spot, reflecting the noble spirit of the participants. Special thanks were extended to Acharya Ji for his motivating presence and to Shri Rajiv Gupta Ji, the organizer of the programme, for his dedicated efforts in making the event a success.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यूनिवर्सिटी स्टेडियम में जागरूकता अभियान

दिनांक 21 जून 2025 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यूनिवर्सिटी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में दधीचि देहदान समिति की टेबल लगाई गई। इस कार्यक्रम में पाँच सौ से अधिक संख्या रही। सभी ने बहुत उत्साह दिखाया। दो फार्म भी भरे गये। कई फार्म लेकर भी गए।
बहुत ही सुन्दर कार्यक्रम रहा
श्री कीर्ति वर्धन साहनी, श्री अंबे प्रसाद, श्रीमती गीता शर्मा जी श्रीमती कल्पना साहनी एवं श्रीमती रेनू बडलानी की भागीदारी रही।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर परदधीचि देहदान समिति का अंगदान नेत्रदान देहदान जागरूकता शिवर

दिनांक 21 जून 2025 शनिवार, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दधीचि देहदान समिति को अंगदान नेत्रदान देहदान की जागरूकता शिवर के लिए आमंत्रित किया है l
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आए हुए 400 से अधिक साधको द्वारा व्यायाम एवं प्राणायाम का अभ्यास किया गया l योग हमारे लिए कितना आवश्यक है इस विषय पर विस्तृत चर्चा हुई I योग के माध्यम से हम अपने अंगों को स्वस्थ रख सकते हैं और समय आने पर स्वस्थ अंगों का दान कर सकते हैं.
आए हुए साधको को नेत्रदान, त्वाचादान, अंगदान एवं देहदान के लिए प्रेरित किया गया.
15 साधको ने नेत्रदान अंगदान और देहदान का संकल्प पत्र भर कर दिया. और आश्वासन दिया कि हमने आसपास पड़ोस में सभी लोगों को अंगदान के लिए प्रेरित करेंगे.
दधीचि देहदान समिति से श्री विशाल कालरा, श्री अशोक शर्मा, श्री सतीश शर्मा, श्री एम एस ठाकुर एवं श्री जी पी तायल कि भागीदारी रही |

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर में जागरूकता अभियान

दिनांक 21 जून 2025, शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दधीचि देहदान समिति द्वारा दूसरी जागरूकता टेबल एम2के, मॉडल टाउन में लगाई गई। यहां उपस्थित लोगों ने अंग एवं शरीर दान के विषय में गहरी रुचि दिखाई और समिति के कार्यों की सराहना की।
समिति की ओर से प्रचार-प्रसार साहित्य का वितरण किया गया तथा दो व्यक्तियों ने वहीं पर संकल्प पत्र भरकर इस महान संकल्प में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस अवसर पर समिति की ओर से श्रीमती गीता शर्मा एवं श्रीमती रेणु जी सक्रिय रूप से उपस्थित रहीं और लोगों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम स्थल पर सभी ने अत्यंत उत्साह और सकारात्मकता का परिचय दिया।

अंगदान, नेत्रदान एवं देहदान के प्रति जागरूकता

दिनांक 22 जून 2025 को अंगदान, नेत्रदान एवं देहदान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से दधीचि देहदान समिति को गुजराती समाज की वार्षिक आम बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। यह कार्यक्रम शाह ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ, जिसमें लगभग एक हज़ार लोगों की प्रभावशाली उपस्थिति रही।
सभा के दौरान उपस्थित जनसमूह ने अत्यधिक उत्साह और रुचि प्रदर्शित की। समिति द्वारा जागरूकता साहित्य का वितरण किया गया और अंगदान व देहदान की महत्ता पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर 10 व्यक्तियों ने वहीं पर संकल्प पत्र भरकर इस महान कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की, जबकि कई अन्य लोग फार्म अपने घर ले गए ताकि परिवार से चर्चा कर सकारात्मक निर्णय ले सकें।
समिति की ओर से श्रीमती गीता शर्मा और श्री जितेन्द्र जी ने सक्रिय भूमिका निभाई तथा सभी उपस्थित लोगों को इस पावन अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

मासिक बैठक का कार्यव्रत

29 जून को प्रातः 10 बजे से समिति के उत्तरी दिल्ली क्षेत्र की मासिक बैठक का आयोजन सेक्टर 7 स्थित समिति के कार्यालय में किया गया l इस बैठक में 35 लोगों की भागीदारी रही l
- बैठक का प्रारंभ प्रणव उच्चारण एवं गायत्री मंत्र से किया गया l
- सर्वप्रथम श्री तायल जी ने गत मास में हुई विभिन्न गतिविधियों के बारे में उपस्थित जनों को बतलाया कि इस बार गतिविधियां कुछ कम रही हैं हमें अपनी गतिविधियों को पूरा करने के लिए थोड़ी और मेहनत करनी होगी आपने कहा कि आज की बैठक का मुख्य बिंदु आगामी देहदानियों के उत्सव के विषय में चर्चा करना है l
- आपने सभी सदस्यों को सूचित किया कि हमारा उत्सव रविवार 17 अगस्त 2025 को प्रातः 10 बजे से शहीद सुखदेव कॉलेज सेक्टर 11 के सभागार में होना निश्चित हुआ है l जिसके लिए वहां की प्रिंसिपल श्रीमती पूनम वर्मा ने प्रत्येक प्रकार से सहयोग करने का आश्वासन दिया है l
- इस बार के संभावित अतिथि हमारे मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता, इंडिया टीवी के सीईओ श्री रजत शर्मा एवं दिल्ली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर श्री योगेश जी के आने की संभावना है यदि इस विषय में कोई सदस्य दूसरा और नाम सुझाना चाहते हैं तो उसका भी स्वागत है l
- उत्सव में होने वाले खर्च के बारे में विस्तार से चर्चा हुई और जिसमें लगभग सभी उपस्थित सदस्यों ने भाग लिया चर्चा के बाद यह निश्चित किया गया कि इस बार हम अपने उत्सव में बाहर से किसी भी व्यक्ति से स्पॉन्सर कर राशि एकत्रित करने का प्रयास नहीं करेंगे, बल्कि सभी सदस्य आपस में मिलकर उत्सव में होने वाले खर्च का वहन करने का प्रयास करेंगे l
- यह भी आशा व्यक्त की गई कि लगभग एक सप्ताह के अंदर हमारा इनविटेशन कार्ड का मसौदा तैयार हो जाएगा l उसके बाद हमारे उत्सव की तैयारी में तेजी आ पाएगी l
- सभी उपस्थित साथियों को यह भी बतलाया गया कि इस बार लगभग 55 परिवारों से देहदान या नेत्रदान और त्वचा दान हुआ है l हमारा प्रयास होगा कि हमारे इस उत्सव में इन परिवारों के सदस्य निश्चित रूप से उपस्थित हो l साथ में पिछले उत्सव से अब तक लगभग 800 नए सदस्यों ने अपने मृत्यु के बाद देहदान और अंगदान करने का संकल्प लिया है उनमें से भी अधिकांश लोगों को उत्सव में लाने का प्रयास किया जाएगा l यह भी बतलाया गया कि हम लगभग 50 विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों को अपने इस उत्सव में आमंत्रित करेंगे l सभी सदस्यों से यह अनुरोध किया गया कि वह इस उत्सव में उन व्यक्तियों को जरूर आमंत्रित करें और लाने का प्रयास करें जिनको हम चाहते हैं कि वह हमारी समिति के कार्यों से जुड़े l साथ में यह भी अनुरोध किया गया कि हम अपने संबंधियों मित्रों और पड़ोसियों को अपने कार्यक्रम में जरूर लाएं l जब हमारा यह प्रयास होगा कि हम 800 लोगों को उत्सव में बुलाने का प्रयास कर रहे हैं तभी हम 450 से 500 लोगों को उत्सव में आप निश्चित रूप से आ पाएंगे l
- सभा के अंत में, हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संदेश "एक पेड़ मां के नाम" से प्रेरणा लेकर प्रत्येक उपस्थित सदस्यों द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम भी किया गया सभी साथियों ने कार्यालय के बराबर स्थित पार्क में अपनी अपनी रुचि के अनुसार बेलपत्र, नीम और हरश्रृंगार के पौधे लगाए
- श्री विशाल जी ने इन लगाए गए पौधों के पालन की भी व्यवस्था की है जिससे कि यह सभी पौधे बड़े होकर पेड़ का रूप ले सकें l
- सभी पौधों की व्यवस्था श्री संजीव हंस जी द्वारा की गई इसके लिए विशेष आभार
- कल्याण मंत्र के साथ सभा की कार्यवाही अगली सभा तक के लिए स्थगित की गई l

दक्षिणी दिल्ली
नेहरू होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में देहदान जागरूकता कार्यक्रम

दिनांक 01 मई 2025 (वीरवार) को नेहरू होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, ब्लॉक बी, डिफेंस कॉलोनी, नई दिल्ली के सेमिनार हॉल में अंगदान एवं देहदान विषय पर एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नेहरू होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं दधीचि देहदान समिति (दक्षिण विभाग) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. विपिन जेठानी ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री नीरज बसोया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने दधीचि देहदान समिति की कार्यशैली की सराहना की और स्वयं देहदान संकल्प पत्र भरकर इस नेक कार्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. सीमा राय ने विद्यार्थियों से इस महादान में सक्रिय भागीदारी करने का आग्रह किया।
विशिष्ट वक्ता डॉ. विशाल चड्ढा ने सांख्यिकीय तथ्यों के साथ एक उत्कृष्ट प्रस्तुति दी। उन्होंने विद्यार्थियों को विषय पर अपने परिवार के साथ संवाद करने की प्रेरणा दी और दधीचि ऋषि के आदर्शों का भावपूर्ण चित्रण किया।
प्रश्नोत्तर सत्र में विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। दधीचि देहदान समिति की ओर से डॉ. विशाल चड्ढा के अलावा, विभाग संयोजक दीपक गोयल, श्रीमती रजनी छाबड़ा एवं श्री सुनील गंधर्व उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में, विद्यार्थियों को संकल्प पत्र एवं ब्रोशर वितरित किए गए। यह जागरूकता सत्र अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायी रहा।

अंतिम अरदास में नेत्रदान और देहदान को लेकर जागरूकता

स्वर्गीय श्री अरुण वली जी की अंतिम अरदास दिनांक 15 मई 2025 (वीरवार) को गुरुद्वारा सिंह सभा, वसंत कुंज, नई दिल्ली में सायं 4:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित की गई।
ज्ञात हो कि श्री अरुण वली जी का नेत्रदान एवं देहदान दिनांक 12.05.2025 को दधीचि देहदान समिति द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया था, जो समाज के लिए एक प्रेरणादायक कदम है। अंतिम अरदास में गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी जी ने परिवार को आशीर्वचन प्रदान किए और श्लोकों के माध्यम से अंगदान/देहदान के महत्व को प्रस्तुत किया, जिससे उपस्थित सभी श्रद्धालुगण अत्यंत प्रभावित हुए।
दधीचि देहदान समिति (दक्षिण दिल्ली विभाग) की ओर से स्वर्गीय श्री अरुण वली जी के परिवार को सम्मान पत्र प्रदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समिति के इस प्रयास को सभी ने सराहा। समिति की ओर से संयोजक श्री दीपक गोयल, श्रीमती रजनी छाबड़ा, श्री कमल बवेजा एवं श्री सुनील गंधर्व सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। इस भावपूर्ण अवसर पर, कई श्रद्धालुओं ने संकल्प पत्र एवं ब्रोशर प्राप्त किए और भविष्य में अंगदान और देहदान के माध्यम से योगदान देने का आश्वासन दिया। यह श्रद्धांजलि सभा एक प्रेरणादायक संदेश के साथ समाप्त हुई।

स्वर्गीय श्रीमती रामरती गुप्ता जी को श्रद्धांजलि सभा

श्रीमती रामरती गुप्ता जी, जो दधीचि देहदान समिति (दक्षिण विभाग) की सदस्य स्नेह गुप्ता जी की माताजी थीं, उनका नेत्रदान 17.05.2025 को समिति द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न करवाया गया था। प्रार्थना सभा में सागर बंधु द्वारा भजन व प्रवचन प्रस्तुत किए गए, जिसके पश्चात कुछ सदस्यों ने परिवार के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
दधीचि देहदान समिति की ओर से रजनी छाबड़ा जी ने अंगदान/देहदान विषय को महादान बताते हुए इसकी श्रेष्ठता पर प्रकाश डाला। उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार का आभार व्यक्त किया, जिसने समाज के लिए यह प्रेरणादायक कार्य किया। समिति ने परिवार को एक सम्मान पत्र भी प्रदान किया।
इस अवसर पर क्षेत्र के वैश्य व अग्रवाल समाज के काफी गणमान्य सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। दधीचि देहदान समिति (दक्षिण दिल्ली विभाग) से संयोजक दीपक गोयल जी, रजनी छाबड़ा जी, कमल बवेजा जी व सुनील गंधर्व जी भी मौजूद रहे। सभा के अंत में, उपस्थित लोगों ने जानकारी प्राप्त कर स्टाल से संकल्प पत्र व ब्रोशर लिए और उन्हें भरकर देने का वचन दिया।

निर्जला एकादशी पर देहदान-अंगदान जागरूकता स्टॉल

दिनांक 06 जून 2025 को निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर, दधीचि देह दान समिति की ओर से ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित दुर्गा माता मंदिर में देहदान और अंगदान के संदर्भ में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक विशेष स्टॉल का आयोजन किया गया।
प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक चले इस सफल आयोजन का नेतृत्व बहन माधविका मदान एवं डॉ. शिखा गर्ग ने किया।
यह जागरूकता स्टॉल अत्यंत सफल रहा, जिसमें लगभग 12 लोगों ने बहुत ही उत्साह के साथ संकल्प पत्र भरे और महादान का संकल्प लिया। इसके अतिरिक्त, कई लोग संकल्प पत्र और पत्रक (ब्रोशर) प्राप्त कर गए, ताकि वे इस विषय पर अपने परिवार से चर्चा कर सकें।
स्टॉल पर आए सभी लोगों ने दधीचि देह दान समिति के मानवीय कार्य की सराहना की। यह पहल लोगों को अंगदान और देहदान जैसे पुण्य कार्यों के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण साबित हुई।

लंगर एवं राशन वितरण में अंगदान-देहदान जागरूकता का सफल संगम

दिनांक 07 जून 2025 को ब्लॉक बी-188, ईस्ट ऑफ कैलाश, नई दिल्ली में माता साहिब कौर जी अशीष भलाई केंद्र संस्था द्वारा एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मासिक कार्यक्रम में लंगर प्रसाद के साथ-साथ विधवा महिलाओं व जरूरतमंद सदस्यों को राशन वितरण किया गया।
संस्था ने सेवा के इस नेक कार्य में दधीचि देहदान समिति को आमंत्रित कर अंगदान-देहदान विषय के प्रचार-प्रसार का अवसर प्रदान किया।
संस्था की अध्यक्ष श्रीमती जस्विन्दर कौर जी ने सभी को संबोधित किया। अरदास के पश्चात लंगर, प्रसाद और शरबत वितरित किया गया।
दधीचि देहदान समिति के दक्षिण दिल्ली विभाग से श्री सुनील गन्धर्व ने समिति की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए अंगदान एवं देहदान के महत्व को विस्तार से समझाया। उपस्थित लोगों ने उत्सुकता से विषय को सुना और उनके सभी प्रश्नों का समाधान भी किया गया।
संस्था अध्यक्ष श्रीमती जसविंदर कौर ने भी बहुत ही प्रभावशाली, सरल और श्रेष्ठ ढंग से इस विषय को लोगों के सामने रखा। इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य सदस्यों का आगमन भी रहा।
कार्यक्रम के अंत में, महिला सदस्यों व अन्य जरूरतमंदों को राशन वितरण के साथ ही समिति के ब्रोशर व संकल्प पत्र भी वितरित किए गए।
यह कार्यक्रम मानवता कल्याण और सेवा भाव के अद्भुत मिश्रण का बेहतरीन क्षण रहा। सफल आयोजन और निमंत्रण के लिए श्रीमती जसविंदर कौर , एडवोकेट एस. हरजीत सिंह , तथा संस्था के सभी सेवादारों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।

स्व. श्रीमती जशोदा वधवा जी की प्रार्थना सभा

स्वर्गीय श्रीमती जशोदा वधवा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन दिनांक 09 जून 2025 को लक्ष्मी नारायण मन्दिर, ब्लॉक सी, मालवीय नगर, नई दिल्ली में किया गया।
श्रीमती जशोदा वधवा ने मानवता के लिए एक महान कार्य किया, क्योंकि उनका नेत्रदान और त्वचादान 06.06.2025 को दधीचि देहदान समिति द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न करवाया गया था।
प्रार्थना सभा में भजन व प्रवचन हुए, जिसके बाद उपस्थित कुछ सदस्यों ने परिवार के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
दधीचि देहदान समिति की ओर से श्री सुनील गन्धर्व ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, अंगदान/देहदान के विषय को अत्यंत सरलता से रखा और इस महादान के लिए परिवार का आभार व्यक्त किया। समिति ने परिवार को एक सम्मान पत्र भी प्रदान किया।
दधीचि देहदान समिति (दक्षिण दिल्ली विभाग) से संयोजक दीपक गोयल जी और सुनील गन्धर्व जी की उपस्थिति रही।
सभा के अंत में, स्वर्गीय जशोदा वधवा के प्रेरक कदम से प्रभावित होकर, कई लोगों ने जानकारी प्राप्त कर स्टाल से संकल्प पत्र व ब्रोशर लिए और उन्हें भरकर देने का वचन दिया।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर समिति की ओर से जागरूकता स्टॉल

दिनांक 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ग्रेटर कैलाश-1 (जीके-1) के एल.एस.आर. पार्क (केंद्रीय विद्यालय के सामने) में आयोजित कार्यक्रम में योग क्रियाओं के साथ-साथ दधीचि देहदान समिति (दक्षिण विभाग) ने एक जागरूकता स्टॉल लगाया।
इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" थी, जिसके अनुरूप समिति ने अंगदान एवं देहदान जैसे महादान के महत्व को स्वास्थ्य से जोड़ा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्र की विधायक श्रीमती शिखा राय उपस्थित रहीं। उन्होंने समिति के स्टॉल पर भी आकर आयोजन की सराहना की। क्षेत्र के कई वरिष्ठ व गणमान्य सदस्यों ने भी स्टॉल का दौरा किया। दधीचि देहदान समिति (दक्षिण विभाग) ने अपने स्टॉल के माध्यम से सभी उपस्थित जनसमूह को अंगदान और देहदान विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी और ब्रोशर वितरित किए। कई उत्साहित लोगों ने संकल्प पत्र भी प्राप्त किए। समिति से सुनील गन्धर्व जी, शशि दुआ जी, अशोक गुप्ता जी और कृष्णा जी की उपस्थिति रही, जिन्होंने लोगों की जिज्ञासाओं का समाधान किया।
सभी उपस्थित लोगों ने स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ अंत में अंगदान और देहदान विषय पर उत्साह से जानकारी प्राप्त की, जिससे यह कार्यक्रम योग और महादान के संदेश का सफल संगम बन गया।

‘ इंडियन ब्रेव हार्ट ’ के साथ दधीचि समिति का जागरूकता स्टॉल

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में, इंडियन ब्रेव हार्ट (एन.जी.ओ.) द्वारा लाला लाजपत राय पार्क (शाखा पार्क), लाजपत नगर, नई दिल्ली में एक कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दधीचि देहदान समिति (दक्षिण विभाग) ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और जागरूकता स्टॉल लगाया।
योग क्रियाओं द्वारा लाभ के इस आयोजन में, दधीचि देहदान समिति ने सभी उपस्थित लोगों को अंगदान और देहदान विषय के प्रति जागरूक करने का कार्य किया। समिति द्वारा ब्रोशर वितरित किए गए, और इस महादान के महत्व को सुनकर कई लोगों ने संकल्प पत्र भी लिए।
यह सफल आयोजन स्वास्थ्य और जागरूकता का एक बेहतरीन संगम रहा। समिति से संयोजक दीपक गोयल जी, कमल बवेजा जी, अतुल जैन जी, अरुण शर्मा जी और इंद्र कुमार जी उपस्थित रहे, जिन्होंने लोगों को अंगदान के विषय में जानकारी दी।

हेल्थ चेक-अप कैंप में अंगदान को लेकर जागरूकता

दिनांक 29 जून 2025 को कम्युनिटी सेंटर, निजामुद्दीन वेस्ट, दिल्ली में इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल, श्री चतुर्भुज फाउंडेशन और स्वरूप मेमोरियल नारी शक्ति ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से एक विशाल हेल्थ चेक-अप कैंप का सफल आयोजन किया।
इस कैंप में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ कई गणमान्य सदस्यों का आगमन हुआ। स्वास्थ्य जांच के अलावा, 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ सदस्यों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की विशेष व्यवस्था भी की गई थी।
इस सेवा कार्य में दधीचि देहदान समिति ने भी अपना जागरूकता स्टॉल लगाया। समिति के दक्षिण विभाग से दीपक गोयल जी व राजीव भाटिया जी उपस्थित रहे।
समिति ने स्वास्थ्य जांच कराने आए सभी लोगों को अंगदान और देहदान विषय की महत्वपूर्ण जानकारी दी, ब्रोशर वितरित किए, और महादान के लिए प्रेरित किया। जागरूकता से प्रभावित होकर कुछ लोगों ने संकल्प पत्र भी लिए। यह आयोजन स्वास्थ्य सेवा, प्रचार-प्रसार और जागरूकता का एक सफल मिश्रण रहा। निमंत्रण के लिए नीलम मिश्रा जी व विनोद नेगी जी का विशेष आभार व्यक्त किया गया।

स्वर्गीय राजीव कैकर जी की श्रद्धांजलि सभा

स्वर्गीय श्री राजीव कैकर की अंतिम अरदास का पाठ दिनांक 29 जून 2025 को गुरुद्वारा सिंह सभा , ई ब्लॉक , ग्रेटर कैलाश- 1 ( जीके- 1), दिल्ली में आयोजित किया गया। ज्ञात हो कि श्री राजीव कैकर का नेत्रदान एवं देहदान 27.06.2025 को दधीचि देहदान समिति द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न करवाया गया था, जो मानवता के प्रति उनकी महान भावना को दर्शाता है।
अंतिम अरदास में गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी जी ने परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब के श्लोकों के माध्यम से अंगदान/देहदान के विषय की श्रेष्ठता और महत्व को समझाया। दधीचि देहदान समिति की ओर से भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और परिवार के इस महादान के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया। समिति ने परिवार को एक सम्मान पत्र भी प्रदान किया।
दधीचि देहदान समिति (दक्षिण दिल्ली विभाग) से रजनी छाबड़ा जी , कमल बवेजा जी और सुनील गन्धर्व जी उपस्थित रहे।
भावपूर्ण आयोजन के अंत में, उपस्थित लोगों ने श्री राजीव कैकर के प्रेरणादायक कदम से प्रभावित होकर जानकारी प्राप्त की और स्टॉल से संकल्प पत्र व ब्रोशर लिए, तथा उन्हें भरकर देने का वचन दिया।

पश्चिमी दिल्ली
श्री परशुराम जन्मोत्सव में समिति की उपस्थिति
विशाल एंक्लेव के विश्व गिर शिव मंदिर में 04 मई 2025 को आयोजित श्री परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर समिति की ओर से एक स्टॉल (टेबल) लगाया गया। इस कार्यक्रम में हिंदू प्रखर नेता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
>स्टॉल पर लगभग 100 लोगों की उपस्थिति रही। स्टॉल के संचालन और व्यवस्था में कुलविंदर जी, अनिल जी, शशि जी, और नरेश ढल जी का सराहनीय सहयोग रहा। इस दौरान, समिति द्वारा 1 फॉर्म और 10 पत्रक वितरित किए गए।

'प्यासा परिंदा' अभियान के दौरान जागरूकता

यश सेवा समिति द्वारा 10 मई 2025 को "प्यासा परिंदा" अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत, पक्षियों के लिए पानी उपलब्ध कराने हेतु 100 बर्तन वितरित किए गए।
इस कार्यक्रम स्थल पर दधीचि देहदान समिति का बैनर भी लगाया गया। समिति ने इस अवसर का उपयोग करते हुए लगभग 40 पत्रक वितरित किए।
सरिता भाटिया जी ने उपस्थित लोगों को अंगदान और देहदान के महत्व के प्रति जागरूक किया। सुरेश चौधरी जी ने इस जागरूकता अभियान में सहयोग दिया।

श्रद्धांजलि सभा में समिति की उपस्थिति

दिनांक18 मई 2025 को गीता भवन मंदिर, के-ब्लॉक, हरी नगर घंटाघर में नेत्रदानी शिखा जैन जी की श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। लगभग 100 लोग उपस्थित रहे और 30 पत्रक वितरित किए गए। श्री सत्य गुप्ता जी ने सभा को संबोधित किया और अंगदान के महत्व पर प्रकाश डाला। समिति की ओर से दानी परिवार को सम्मान पत्र भेंट किया गया। परिवार ने समिति की सराहना करते हुए ₹2100 की सहयोग राशि दी और अनुभव साझा करते हुए एक छोटा वीडियो भी रिकॉर्ड कराया। इस आयोजन में श्री जगमोहन सलूजा जी, अनिल शर्मा जी एवं सत्या गुप्ता जी का विशेष सहयोग रहा।

परशुराम जयंती कार्यक्रम में समिति की उपस्थिति

दिनांक18 मई 2025 को त्रि नगर में परशुराम जयंती कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें ब्राह्मण व विप्र समाज के अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व शामिल हुए। मंच से दधीचि देहदान समिति के कार्यों पर विस्तार से उद्बोधन हुआ। समिति की ओर से विजय जी, अनिल जी एवं कुलविंदर जी उपस्थित रहे। स्टॉल पर 35 पत्रक और 11 फॉर्म वितरित किए गए तथा 16 अतिथियों ने संकल्प पत्र भरकर अपनी जागरूकता दर्शाई।

श्रद्धांजलि सभा में समिति का स्टॉल
दिनांक 27 मई 2025 को गोदिया मंदिर, जनकपुरी में नेत्रदानी सुशील जैन जी की प्रार्थना सभा हुई। समिति की ओर से प्रो. कुलविंदर सिंह एहसास जी ने प्रेरणात्मक संबोधन दिया। समिति के स्टॉल पर अनिल जी, सुरेश जी व दीक्षित जी का सहयोग रहा। 15 फॉर्म लिए गए और 45 पत्रक वितरित किए गए। परिवार के सदस्यों ने समिति को धन्यवाद दिया।

ऑपरेशन सिंदूर शक्ति मार्च में समिति की सहभागिता

दिनांक 29 मई 2025 को आर्य समाज मंदिर (विकासपुरी) से डिस्ट्रिक्ट सेंटर तक 'ऑपरेशन सिंदूर, शौर्य अभिनन्दन, शक्ति मार्च' का आयोजन सर्व समाज की ओर से किया गया। समिति के पश्चिमी क्षेत्र ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। इस दौरान देशभक्ति और नारीशक्ति से जुड़े प्रेरणादायक भाषण प्रो. (डॉ.) निशा राणा और ब्रिगेडियर राजीव शर्मा जी ने दिए। लगभग 500 लोगों की उपस्थिति रही।

अंगदान जागरूकता गोष्ठी

दिनांक 03 जून 2025 को आर.एस.एस. की दयानंद शाखा, विमल खुराना पार्क, कीर्ति नगर में सामूहिक हनुमान चालीसा के पश्चात दधीचि देहदान समिति द्वारा जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई। पूनम मल्होत्रा जी ने विषय प्रस्तुति दी, और जगदीश जी ने सहयोग दिया। इस दौरान एक संकल्प पत्र प्राप्त हुआ ।

श्रद्धांजलि सभा में समिति का स्टॉल

दिनांक05 जून 2025 को श्री हरि चंद बत्रा जी (देहदानी) की श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर समिति ने स्टॉल लगाया। समिति की ओर से सत्या जी ने जानकारी दी। स्टॉल पर सत्या जी, सुरेश जी और नरेश ढल जी उपस्थित रहे। इस अवसर पर 3 फॉर्म और 10 पत्रक वितरित किए गए।

रक्तदान शिविर में समिति का स्टॉल

दिनांक 15जून 2025 को राष्ट्रीय थैलीसीमिया वेलफेयर सोसाइटी द्वारा अरोड़ा पॉलीक्लिनिक पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इसमें समिति को स्टॉल लगाने के लिए आमंत्रण मिला था। समिति के स्टॉल पर सुरेश चौधरी जी, सरिता भाटिया जी और कुलविंदर जी उपस्थित रहे। इस दौरान 6 संकल्प फॉर्म भरे गए और कई पत्रक वितरित किए गए।

श्रद्धांजलि सभा में समिति की उपस्थिति

दिनांक21 जून 2025 को गुरुद्वारा सुखमणि समिति, बीजी ब्लॉक, पश्चिम विहार में माता प्रेम देवी जी की श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। समिति ने स्टॉल लगाया और परिवार को सम्मान पत्र भेंट किया। प्रो. कुलविंदर जी ने संगत को संबोधित किया। इस अवसर पर 1 फॉर्म प्राप्त हुआ। समिति की ओर से विजय गुप्ता जी, पूनम जग्गी जी व प्रो. कुलविंदर जी का सहयोग रहा।

श्रद्धांजलि सभा में समिति का स्टॉल

दिनांक 24 जून 2025 को गुरुद्वारा सिंह सभा, राजौरी गार्डन में स्व. चंद्र मोहिनी आहूजा जी की श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। समिति ने स्टॉल लगाया और परिवार को सम्मान पत्र भेंट किया। गीता आहूजा जी ने अंगदान, नेत्रदान और देहदान के लाभों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर 2 संकल्प पत्र तुरंत भरे गए और लगभग 8 व्यक्तियों ने फॉर्म व पत्रक लिए।

प्रार्थना सभा में समिति का स्टॉल

दिनांक 25 जून 2025 को सनातन धर्म मंदिर, पंजाबी बाग में श्री चंद्र शर्मा जी की प्रार्थना सभा आयोजित हुई। समिति ने स्टॉल लगाया और लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर 5 पत्रक और 2 फॉर्म वितरित किए गए। श्री चंद्र शर्मा जी, समिति के कार्यकर्ता शशि प्रकाश जी के पिताजी थे।

सी.पी.आर. प्रशिक्षण कार्यशाला में समिति की उपस्थिति

दिनांक 29 जून 2025 को गुरुद्वारा लाजपत नगर में मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा सी.पी.आर. (Cardio Pulmonary Resuscitation) प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में समिति की भी उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में कपिल जी, उनकी पत्नी और नरेश ढल जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ज्ञानवर्धक रहा और समिति के बारे में लोगों को जानकारी भी साझा की गई।

बुलंदशहर
बुलंदशहर क्षेत्र से पहला देहदान, मानवसेवा का संदेश
वर्ष 2020 में अंगदान‑देहदान जागरूकता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने वाले, बुलंदशहर निवासी श्री अशोक कंसल जी का 19 मई 2025 को स्वर्गवास हो गया। उनके असमय निधन से हम सभी को गहरा शोक है।
उनके परिवार की सहमति तथा उनके स्वयं के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए, उनकी पत्नी श्रीमती मंजू कंसल और विदेश सेवा में लगे पुत्र की सहमति से, उनके पार्थिव शरीर को दधीचि देहदान समिति के माध्यम से महर्षि विदुर ऑटोनोमस स्टेट मेडिकल कालेज, बिजनौर को चिकित्सीय अध्ययन तथा अनुसंधान हेतु समर्पित किया गया।
श्री अशोक कंसल जी के इस क्रियापरक और पुण्य संकल्प को पूर्ण करने में, उनके परिवार के सदस्यों का हार्दिक आभार, जिन्होंने समाज में एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया। यह बुलंदशहर क्षेत्र से पहला देहदान था। इस धर्मयज्ञ की सफलता में प्रमुख योगदान देने वालों में भारत विकास परिषद पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रांत के संगठन मंत्री व सह‑संयोजक (दधीचि देहदान समिति) श्री राजीव कुमार जी, प्रोफेसर श्री सतीश गर्ग, श्री मनीष मांगलिक, श्री वीरेन्द्र सक्सेना,डा. पंकज गर्ग एवं राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष श्री हेमन्त सिंह का भी विशेष धन्यवाद, जिन्होंने इस पुण्य कार्य को संपन्न किया।
इसे एक प्रेरणा मानते हुए, हमें देहदान और अंगदान के संदेश को और व्यापक रूप में आगे बढ़ाना चाहिए, ताकि अधिक‑से‑अधिक लोग इस प्रकार की सेवा भावना को अपनाएं और जीवन यात्रा के पश्चात भी मानवता की सेवा जारी रख सकें।

गाजियाबाद
अंगदान एवं देहदान के प्रति जागरूकता हेतु कार्यक्रम

दिनांक 31 मई 2025 को दधीचि देहदान समिति,गाजियाबाद मंडल द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर,राजनगर में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 30 शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
समिति के सदस्यों ने अंगदान, नेत्रदान एवं देहदान की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। डॉ. राजेंद्र कुमार ने नेत्रदान के लाभों को चित्रों एवं दृश्य माध्यमों द्वारा समझाया। डॉ. मधु पोद्दार ने अंगदान और देहदान से जुड़े भ्रांतियों को दूर करते हुए विषय की विस्तृत जानकारी दी। श्री शैलेश लखटकिया ने समिति के उद्देश्य, कार्य एवं गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में प्रश्न–उत्तर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षकों ने विभिन्न पहलुओं पर अपने प्रश्न पूछे और संतोषजनक उत्तर प्राप्त किए।
समिति द्वारा तैयार संकल्प पत्र प्रधानाचार्य श्री पंकज शर्मा को सौंपा गया, जिन्होंने स्वयं अंगदान का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र से हुआ।

गाजियाबाद के पूर्व संघ चालक का नेत्रदान

दिनांक 13 जून 2025 को गाजियाबाद क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने वाले दधीचि देहदान समिति के सदस्य एवं इंदिरापुरम के पूर्व भाग संघ चालक श्री लक्ष्मी नारायण जी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वृद्धावस्था और जटिल बीमारी के कारण उनका देहदान संभव नहीं हो सका। उनकी पुत्री पूजा वरनवाल के आग्रह और सेवा भारती के प्रयासों से आई केयर नोएडा में उनका नेत्रदान संपन्न हुआ।

श्रीमती ओमवती का नेत्रदान

दिनांक 10 जून 2025 को गाजियाबाद के वसुंधरा निवासी श्रीमती ओमवती का निधन हो गया। उनके सुपुत्र अनिल और अतुल गुप्ता ने उनकी अंतिम इच्छा का सम्मान करते हुए उनके नेत्रदान के लिए दधीचि देहदान समिति से संपर्क किया। समिति ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली के माध्यम से यह दान संपन्न करवाया। यह पुनीत कार्य विश्व नेत्रदान दिवस के अवसर पर हुआ, जो लोगों के बीचनेत्रदान के प्रति जागरूकता फैलाने का एक महत्वपूर्ण दिन है।

गुरुग्राम
Body Donation of Late Shri Sunil Jain
On April 29, the noble act of body donation was carried out by the family of the late Shri Sunil Jain, a resident of Caitriona Apartments, Gurugram. His son, Shriyans Jain, promptly notified Dadhichi Deh Dan Samiti (DDS) of his father’s wish. Hon’ble G. P. Tayal remained in close contact throughout the process, while Shri Sudhir coordinated the donation in its entirety. Senior member of the Gurugram Unit, Hon’ble Rajiv Kochhar, was present throughout, ensuring smooth execution until the donation was completed. The body was respectfully handed over to RML Hospital, which accepted the donation for medical education and research.
This act highlights the spirit of service embodied by DDS donors and their families. By choosing body donation, the family has contributed to advancing medical science and nurturing future healthcare professionals. The coordinated efforts of DDS members and the unwavering support of the family exemplify the Samiti’s mission to foster a culture of selfless giving. The donation by the late Shri Sunil Jain is a testament to compassion and social responsibility — a legacy that will inspire others to consider this noble cause.

Body & Skin Donation of Late Smt. Sunita Ashok

On May 9, the body and skin of Late Smt. Sunita Ashok, aged 89 years and resident of Sushant Lok‑I, Gurugram, were donated with the consent of her family. Her son, Shri Sandeep Kumar, contacted DDS to facilitate the donation process. The body was given to ESI Hospital, Faridabad, while the skin was sent to Safdarjung Hospital for use in critical burn treatment.
The entire procedure was efficiently coordinated by Shri Sudhir, ensuring the family’s wishes were executed with dignity. Hon’ble Rajender and Shri Harish, both dedicated volunteers from the Gurugram Unit, remained present to assist and support the family.
This act reflects the profound social commitment of the donor family, demonstrating exceptional courage and foresight. Through their decision, valuable resources have been made available both for medical training and for the treatment of patients in dire need. The dual donation of body and skin underscores the diverse ways in which individuals can contribute meaningfully even after life.
Examples like this strengthen DDS’s mission to promote awareness about organ, body, and tissue donation, inspiring more families to come forward. The legacy of Late Smt. Sunita Ashok stands as a beacon of selfless service.

A Tribute to Dedication — Gurugram Unit Meeting

On May 17, 2025, the Gurugram Unit of Dadhichi Deh Dan Samiti held a meeting from 5:30 PM to 8:00 PM, attended by 11 members and representatives from the Central Samiti.
The meeting commenced with an insightful address by Smt. Geeta Ahuja (Joint General Secretary), who shared highlights from the recently conducted Chintan Baithak at Govardhan. She spoke about the unity of purpose and clarity of vision that emerged in those deliberations, and underscored the Samiti’s long‑term strategic direction.
Convener Shri Parveen Phogat then presented a detailed report of the Gurugram Unit’s achievements over the past year, highlighting successful collaborations with academic institutions, corporates, and community organizations. He also laid out a robust awareness campaign plan for 2025–26. Members actively participated in the discussion, offering suggestions on publicity strategies, deeper engagement with pledge‑holders, and methods to ensure sustainable outreach. Many shared their personal experiences—both the challenges they faced and their continued enthusiasm for the cause.
To conclude, Smt. Manju Prabha, Vice President of the Central Samiti, delivered motivating remarks, weaving in personal anecdotes and commending the dedication of members. The session was formally closed with a vote of thanks by Shri Parveen Phogat, who expressed gratitude to all participants, the Central Samiti representatives, and especially Dr. Jaideep Sharma for his warm hospitality.

Awareness Drive by Members

On May 18, the Gurugram Unit of Dadhichi Deh Dan Samiti conducted an awareness campaign at Vipul Lavanya, Sector 81, Gurugram, following an invitation from Hon’ble Kapil Oberoi. Shri Oberoi, himself from a body‑donor family and now an active volunteer, facilitated coordination with the Resident Welfare Association.
The event opened with an interactive session in which Samiti members shared insights into the significance of organ, eye, and whole‑body donation. The residents engaged eagerly, posing thoughtful questions and seeking clarity about the pledging process. After the discussion, pledge forms were distributed to encourage interested individuals to formalize their commitment.
The campaign was not only impactful in raising awareness, but also inspirational—demonstrating how donor families can evolve into passionate advocates of the cause. Their presence and active engagement serve as a compelling example to others. The Gurugram Unit’s ongoing efforts to build ties with local communities reflect its dedication to expanding awareness and deepening engagement. The Vipul Lavanya campaign added new momentum to these efforts and advanced DDS’s mission of fostering a culture of selfless giving.

Honouring Prof. Arvind Krishanlal Sharma: A Legacy of Learning and Giving

On June 1, 2025, the family of Late Prof. Arvind Krishanlal Sharma, aged 84 and resident of Palam Vihar, Gurugram, fulfilled his noble wish by donating his body. Prof. Sharma was a distinguished academician — former Vice‑Chancellor of the Central University of Mizoram and former Director of MDI Gurugram. His son, Shri Arpan Sharma, remained in close contact with the Central Samiti, while Shri Sudhir coordinated the donation process. The body was respectfully handed over to Atal Bihari Vajpayee Medical College, Balabgarh.
Members of the Gurugram Unit — Shri Virender Davar, Shri Rakesh Goyal, Shri Surender Kansal, and Shri Parveen — were present to support the family through the procedure. This act is a profound gesture from a family steeped in education and public service. Prof. Sharma’s lifelong contributions to academia are now complemented by this ultimate act of generosity, benefitting future medical students and researchers.
This donation stands as a lasting example of how distinguished individuals can inspire society not only through their professional accomplishments but also through selfless acts extending beyond life. The family’s decision honors his legacy and further strengthens DDS’s mission to promote compassion and service in humanity.

Empowering Youth: Organ & Body Donation Awareness Session with NCC Cadets

On June 19, 2025, the Gurugram Unit of Dadhichi Deh Dan Samiti (DDS) conducted an impactful awareness session on organ and body donation at Maitree International School, Bohra Kalan, Pataudi, as part of a summer camp organized by the 5 Haryana NCC Battalion. A total of 645 NCC cadets, including both boys and girls, along with 15 officials, participated in the event.
The session commenced with a warm welcome by Major Sangita Sharma, setting a positive tone for the discussions. DDS representatives engaged the cadets in an interactive talk, emphasizing the significance of organ, eye, and body donation. The cadets actively participated, posing relevant and thought-provoking questions, reflecting their enthusiasm for the subject.
The event concluded with a special address by Colonel S. K. Sharma, Commanding Officer and a veteran of the Kargil War, who expressed gratitude to the DDS team for their motivational session. He also presented a memento and appreciation certificate to the team.
The Gurugram Unit was represented by Dr. Karambir Singh, Shri Rajender Singh, and Shri Parveen Singh. This initiative marked a significant step in spreading awareness among youth, fostering a culture of service and responsibility in future generations.



