श्रद्धा सुमन
मृत्यु अंत नहीं एक नए जीवन की शुरुआत
श्री राधे श्याम सोबती जी
श्री राधे श्याम सोबती जी, नई दिल्ली निवासी, का परलोक 91 वर्ष की आयु में हुआ। उन्होंने एक साहसिक और प्रेरणादायक निर्णय लिया — अपनी मृत्यु के पश्चात आंखों एवं त्वचा दान करने की इच्छा। उनके इस निर्णय को परिवार ने दधिचि देहदान समिति के माध्यम से पूरा किया, और उन्होंने कई लोगों के जीवन में प्रकाश की नींव रखी।
उनके पुत्र, श्री विकास सोबती, ने हमें उनके जीवन की कुछ झलकियाँ साझा कीं — श्री सोबती का जन्म अविभाजित गुजरात में हुआ था (जो अब पाकिस्तान में है)। शिक्षा उन्होंने अंबाला से दसवीं तक प्राप्त की, और वहीं उन्होंने सर्जिकल उपकरणों का व्यवसाय शुरू किया। वे पारिवारिक और सामाजिक दृष्टि से एक समर्पित व्यक्ति थे, जिन्होंने अपनी पत्नी, माता-पिता, भाई-बहनों और बच्चे सभी के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाया।
ज्ञान की प्यास उनमें कभी नहीं बुझी — उन्हें अखबार पढ़ना, साइकिल चलाना और घड़ी पहनना पसंद था। वे धैर्यवान और सहायता प्रदाता व्यक्तित्व के धनी थे। उनका मानना था कि “अच्छाई का फल जरूर मिलता है।” इसी विचारधारा ने उन्हें नेत्रदान और त्वचा दान के लिए प्रेरित किया और उन्होंने समिति के सामने संकल्प लिया।
उनके अंतिम समय में, परिवार ने उनकी वाणी को सम्मान देते हुए उनकी इच्छा पूरी की। दधिचि देहदान समिति उन्हें और उनके परिवार को नमन करती है। उनका जीवन संदेश ही प्रेरणा है:
एक प्रेरणादायक जीवन की मिसाल
श्री बृजमोहन कपूर जी
श्री बृजमोहन कपूर जी, जो कि सफदरजंग एंक्लेव, नई दिल्ली में निवास करते थे, का 10 जुलाई 2025 को 80 वर्ष की आयु में निधन हुआ। उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार, परिवार ने दधीचि देहदान समिति के माध्यम से गुरु नानक आई हॉस्पिटल में उनकी आंखों का दान और पार्थिव शरीर को श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा शिक्षा हेतु समर्पित किया।
उनकी पुत्री, श्रीमती मुकता कपूर जी ने अपने पिताजी के विषय में कुछ जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि उनके पिताजी एक अत्यंत स्नेही व्यक्ति थे, जिनके लिए परिवार हमेशा सर्वोपरि था। सरगोधा, पाकिस्तान में जन्मे और पूरे भारत में पले-बढ़े, उन्होंने अपना जीवन उत्तर प्रदेश की सहकारी चीनी मिलों में काम करते हुए बनाया, जिसमें समर्पण और विनम्रता दोनों समान रूप से निहित थे। 2002 में उनकी मां के निधन के बाद, वे परिवार के लिए शक्ति और देखभाल का निरंतर स्रोत बने रहे। अपनी बड़ी बहन से प्रेरित होकर, उन्होंने भी अपने शरीर और आंखों का दान करने का विकल्प चुना, यह कहते हुए, "यह मेरा सबसे बड़ा दान होगा।" इस निस्वार्थ कार्य के माध्यम से, वे हममें और हमसे परे भी जीवित हैं।
दधीचि देहदान समिति दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करती है और उनके परिवार को नमन करती है।
समिति दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करती है और उनके परिवार को नमन करती है।

