दधीचि देह दान समिति की चिंतन बैठक

दधीचि देह दान समिति की चिंतन बैठक 9 मई 2025 (शुक्रवार) रात्रि से प्रारंभ होकर 11 मई 2025 (रविवार) दोपहर 1:30 बजे तक गोवर्धन, उत्तर प्रदेश में आयोजित की गई।
इस बैठक में कार्यकारिणी के लगभग सभी सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। बैठक में कुल सात सत्र आयोजित किए गए:
प्रमुख सत्र एवं वक्ता
- विश्वविद्यालय कार्यक्रमों की समीक्षा एवं आगामी कदम: श्रीमती मंजू प्रभा जी द्वारा संचालित।
- नए क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार (आर्य समाज, सनातन धर्म, गुरुद्वारा, पुलिस विभाग आदि): श्री महेश पंत जी द्वारा संचालित।
- सरकारों से अपेक्षाएं: श्री हर्ष मल्होत्रा जी एवं डॉ. अनिल गोयल जी द्वारा संचालित।
- प्रचार, प्रसार एवं सोशल मीडिया: श्री महेश पंत जी एवं श्रीमती सत्या गुप्ता जी द्वारा संचालित।
- देशव्यापी कार्य - आगामी 10 वर्ष: श्री आलोक जी, श्री हर्ष मल्होत्रा जी एवं श्री सतीश जी द्वारा संचालित।
इसके अतिरिक्त, मुक्त चिंतन सत्र में दान करवाने एवं संकल्प पत्र भरवाने में आने वाली चुनौतियों, उनके निवारण तथा अन्य संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक का कुशल संचालन श्रीमती गीता आहूजा जी ने किया। सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की और अत्यंत उपयोगी सुझाव प्रस्तुत किए।
वर्तमान में पाकिस्तान के साथ चल रहे युद्ध के संदर्भ में, सभी सदस्यों ने भारत की सफलता के लिए सैन्य दलों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। बैठक में 'भारत माता की जय' एवं 'वंदे मातरम' के उद्घोष गूंजे।
बैठक के प्रत्येक सत्र में समिति के दोनों संरक्षकों – श्री आलोक जी एवं श्री हर्ष मल्होत्रा जी – ने दिए गए सुझावों की गहन समीक्षा की। जहां आवश्यक हो, सरकारों के हस्तक्षेप की जरूरत बताई गई। संरक्षकों ने संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर सुझावों को अमल में लाने का पूर्ण आश्वासन दिया।
अंत में, श्री महेश पंत जी ने सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए बैठक का समापन किया। यह बैठक समिति के भविष्य के कार्यों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक सिद्ध हुई।

