देहदानियों का 46 वां उत्सव
03 दिसंबर , 2022
फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल , ओखला , दिल्ली
जीवन के यज्ञ में एक पूर्ण आहुति की तरह है अंगदान
दधीचि देह दान समिति की ओर से शनिवार, 3 दिसंबर, 2022, को सुबह दस बजे से दक्षिण दिल्ली के देहदानियों का 46 वां उत्सव दिल्ली के ओखला स्थित फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल में मनाया गया। इस उत्सव में समिति की ओर से अंगदान-देहदान करने वाले परिवारों को और इसका संकल्प लेने वाले महानुभावों का सम्मान करते हुए, स्मृति चिन्ह, संकल्प पत्र और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती रजनी छाबड़ा जी ने सूर्य उपासना मंत्र से किया। सभी अतिथियों का स्वागत किया गया और दीप प्रज्वलित करते हुए दधीचि ऋषि जी को नमन किया गया।
मंच संचालन दक्षिण विभाग के संयोजक श्री दीपक गोयल जी और प्रीति गोयल जी ने किया। सबसे पहले विषय प्रस्तुति के लिए समिति के महामंत्री श्री कमल खुराना जी को आमंत्रित किया गया और उन्होंने समिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद फोर्टिस एस्कॉर्ट्स, ओखला के डायरेक्टर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी, डॉ. विशाल रस्तोगी जी ने सभी को अंगदान और प्रत्यारोपण के बारे में अपनी श्रेष्ठ प्रस्तुति द्वारा विस्तार पूर्वक समझाया।
कार्यक्रम के मध्य में दक्षिण दिल्ली की महिला कार्यकर्ताओं की ओर से लघु नाटिका प्रस्तुति के द्वारा उपस्थित जनसमूह को अंगदान के विषय में पूर्ण जानकारी दी गई।
समिति के श्री सुनील गंधर्व जी ने देह दानियों के परिवारों को विभिन्न क्षेत्रों से आए संयोजकों द्वारा स्मृति चिन्ह वितरित कराए। 16 देहदानी परिवारों में से 10 परिवारों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
देह दानी परिवार की श्रीमती प्रीति राय जी ने अपनी अंतर्कथा में सभी का मन छू लिया और उपस्थित लोगों को बताया कि इस तरह के दान समाज के लिए कितने जरूरी हैं। उन्होंने सबों से इस तरह के दान करने का आग्रह भी किया।
तत्पश्चात आर्य प्रतिनिधि सभा ( दिल्ली,) के महामंत्री, श्री विनय आर्य जी ने उपस्थित समाज को अंगदान की जरूरत के बारे में बताया और जन जागरण के सुझाव भी दिए।
अंत में समिति के संरक्षक श्री आलोक कुमार जी, ने सभी को नेत्रदान, अंगदान और देहदान के बारे में समझाया और अंग दान को जीवन के यज्ञ में एक पूर्ण आहुति बताया।
कार्यक्रम में फोर्टिस हॉस्पिटल के जोनल डायरेक्टर, श्री विदेश चंद्र पाल जी, देहदान कर्तव्य संस्था अलीगढ़ से डाक्टर शिव कुमार गौड ,श्रीमती पद्मा श्रीनिवासन (प्रधानाचार्य डीपीएस, आरके पुरम) और सभी क्षेत्रों के गणमान्य लोगों का विशेष स्वागत भी किया गया। अंत में श्री मती कमल बावेजा जी ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा और कल्याण मंत्र से कार्यक्रम का समापन किया गया। इस सफल कार्यक्रम के लिए दक्षिण दिल्ली की टीम सभी कार्यकर्ताओं का और फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल का आभार व्यक्त करती है।