Home
Print
Next

कार्यकारिणी बैठक - रजत जयंती वर्ष के कार्यक्रम पर चर्चा

दिनांक 15 अगस्त, 2022 को दधीचि देह दान समिति की कार्यकारी समिति की बैठक हुई, जिसमें समिति के मार्ग दर्शक श्री आलोक कुमार, अध्यक्ष श्री हर्ष मल्होत्रा, महामंत्री श्री कमल खुराना और संयुक्त महामंत्री डॉ. विशाल चड्ढा के सानिध्य में कार्यसमिति के लगभग 75 सदस्यों ने भाग लिया और रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में होने-वाले कार्यक्रम पर विचार-विमर्श किया। बैठक की शुरुआत दिव्या आर्य के मंत्र जाप से हुई।

श्री हर्ष मल्होत्रा ने अपने स्वागत भाषण में डॉ असीम दास, डीन, ईएसआई मेडिकल कॉलेज, फरीदाबाद, सुश्री रेखा गुप्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, महिला मोर्चा भाजपा, विष्णु मित्तल, कोषाध्यक्ष, दिल्ली राज्य भाजपा और प्रतिष्ठित समाजसेवी श्री सुमन गुप्ता का स्वागत किया।

इस मौके पर श्री हर्ष मल्होत्रा ने अखिल भारतीय स्तर पर शरीर और अंग दान के काम का विस्तार करने और संगठनों के बीच समन्वय करने के उद्देश्य से 3 और 4 सितंबर, 2022 को होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से सदस्यों को बताया। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे 46 संगठनों ने राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए अपने प्रतिनिधियों को भेजने की सहमति दी है। उन्होंने आगे बताया कि स्वास्थ्य मंत्री, भारत सरकार ने कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है और नेशनल कॉन्क्लेव के प्रतिभागी शरीर और अंग दान के मामलों में आने वाली सामान्य समस्याओं के समाधान की तलाश करने और संबंधित मंत्रालय और विभागों से मानक प्रोटोकॉल तैयार करने के साथ-साथ अधिक जागरूकता पैदा करने की कोशिश के लिए मंथन करेंगे। आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्री हर्ष मल्होत्रा ने आगे बताया कि 3 सितंबर, 2022 को एनडीएमसी कन्वेंशन हॉल, पहली मंजिल में आयोजित होने वाले नेशनल कॉन्क्लेव में 4 सत्र होंगे, जो सुबह 10 बजे से 11:30 बजे, दोपहर 12 बजे से दोपहर 1:30 बजे, 2:30-4.00 बजे तक और 4:45 बजे से शाम 6:30 बजे तक होगा। इसके बाद राजघाट के पास गांधी दर्शन में रात्रिभोज होगा, जिसमें चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी दिल्ली की लगभग 100 प्रमुख हस्तियां भी शामिल होंगी। अगले दिन यानी 4 सितंबर, 2022 को अम्बेडकर कन्वेंशन हॉल, 15 जनपथ, नई दिल्ली में सुबह 10:30 बजे से जनसभा होगी, जिसमें 700 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। उसके बाद दोपहर का भोजन होगा।

समिति के मार्ग दर्शक श्री आलोक कुमार ने सभा को बताया कि देह व अंगदान के लिए 17,000 से अधिक फॉर्म भरे जा चुके हैं। उन्होंने पुष्टि की कि अब तक, 46 संगठनों ने राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभागियों के रूप में पंजीकरण किया है और आईएमए, इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रांसप्लांट, एमनेस्टी सोसाइटी ऑफ इंडिया, आई बैंक, इंडियन सोसायटी फॉर नेफ्रोलॉजी आदि सहित कई अन्य सह विचार वाले संगठनों के अलावा कई महत्वपूर्ण डॉक्टरों के संगठनों को भी आमंत्रित किया गया है।

सभा में बोलते हुए श्री आलोक कुमार ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य मंत्री, भारत सरकार, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, स्वास्थ्य मंत्री के सचिव, ओआरबीओ (डॉ. आरती विज), स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक, नोटो के श्री राजीव सहाय, केंद्र और राज्यों के आयुष मंत्रालय के स्वास्थ्य सचिव भी भाग ले रहे हैं।

उन्होंने जानकारी दी कि राष्ट्रीय सम्मेलन कुछ मानक प्रोटोकॉल बनाने का प्रयास करेगा। साथ ही शरीर और अंगों के दान को बढ़ावा देने के लिए, चिकित्सा विज्ञान के विकास में दाता और उसके परिवार के योगदान के बारे में छात्रों को जागरूक करने के लिए प्रयास करेगा। श्री आलोक कुमार ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न समन्वय समितियों का गठन करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे/रेलवे स्टेशन से गणमान्य व्यक्तियों की अगुवाई करने और हरियाणा भवन में उनके ठहरने और कार्यक्रम स्थल तक उनके आने-जाने में सुविधा के लिए विभिन्न स्वयंसेवकों की नियुक्ति की जाएगी। स्वयंसेवकों द्वारा निजी वाहनों का उपयोग किया जाएगा और अग्रिम रूप से सभी विवरणों के साथ जानकारी प्रदान की जाएगी, जिसे श्री योगेंद्र जी द्वारा समन्वित किया जाएगा। साथ ही शरीर और अंग दान के क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों और अन्य संगठनों के साथ समन्वय करने की जिम्मेदारी श्री राजीव गोयल और सुश्री गीता जी को दी गई है। उन्होंने सभा को बताया कि सम्मेलन में भाग लेने आए लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए हरियाणा भवन की व्यवस्था श्री हरिंदर और श्री संचित वाजपेयी को सौंपी गई है। श्री अजय भाटिया, श्री दीपक गोयल, श्री अमित गर्ग और श्री एस. विश्वास शुक्ला के साथ मिलकर श्री योगेंद्र परिवहन की जरूरतों को भी देखेंगे।

एनडीएमसी कन्वेंशन हॉल में समन्वय और सभी व्यवस्था श्री की जिम्मेदारी श्री सतीश गर्ग और सुश्री गुंजन गुप्ता की होगी। गांधी दर्शन में रात्रिभोज का प्रबंधन श्री सुमन गुप्ता और एस. मनोज जिंदल करेंगे।

वहीं श्री विनोद अग्रवाल, डॉ विशाल चड्ढा और सुश्री स्मृति शर्मा भाटिया एनडीएमसी कन्वेंशन हॉल के समन्वयक होंगे। अम्बेडकर केंद्र की व्यवस्था श्री सुधीर गुप्ता और श्री एस. सुशील मित्तल जी देखेंगे।

बाहरी प्रचार की व्यवस्था और प्रबंधन प्रबंधन श्री कमल खुराना और श्री. दीपक खट्टर देखेंगे। प्रतिनिधियों का स्वागत और पंजीकरण श्री यशवीर सेठी के साथ सुश्री रजनी छावड़ा देखेंगे और उनके सहयोग में श्री सचिन और श्री अरविंद उनके साथ होंगे। प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए श्रीमती मंजू प्रभा रिसेप्शन पर मौजूद रहेंगी। उन्होंने बताया कि सोसायटी ने किट बैग तैयार करने का निर्णय लिया है, जिसकी देख-रेख की जिम्मेदारी श्री अविनाश जी, श्री कमल अग्रवाल, श्री अशोक अग्रवाल और सुश्री संध्या सक्सेना की होगी।

स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र तैयार करवाने व वितरण का कार्य श्री कमल खुराना और डॉ. कुलविंदर करेंगे। समारोह से संबंधित सभी कार्यों की छपाई और डिजाइनिंग का प्रबंधन श्री महेश पंत जी और श्री सत्या जी करेंगे।

श्री आलोक कुमार ने बताया कि समिति ने दो ई-पुस्तकें तैयार करने का निर्णय लिया है, जिसमें प्रतिभागियों के फोटोग्राफ और परिचय और उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्य पत्र शामिल हैं। श्री हर्ष मल्होत्रा महत्वपूर्ण गणमान्य व्यक्तियों को निमंत्रण भेजने के कार्य का समन्वय करेंगे। सरकारी निकायों और संगठनों को निमंत्रण भेजने का काम श्री विनोद जी द्वारा किया जाएगा, जबकि मीडिया का प्रबंधन श्री अतुल गंगवाल करेंगे। श्रीमती मंजू प्रभा एक्सक्यूशन कमेटी की अध्यक्षता करेंगी।

बैठक के दौरान पूछे जाने पर पूर्वी जिले के सदस्यों ने बताया कि जनसभा में पूर्वी जिले से 100 से अधिक लोग शामिल होंगे। मध्य और दक्षिण जिले के प्रतिनिधि ने 100 से अधिक व्यक्तियों का भी दावा किया, जबकि उत्तरी जिले के प्रतिनिधि ने लगभग 200 प्रतिभागियों का दावा किया। पश्चिमी जिले के प्रतिनिधि ने 60 प्रतिभागियों के आने की बात कही। वहीं गाजियाबाद और मोदीनगर ने 50-50 प्रतिभागियों के आने का संकेत दिया। फरीदाबाद जिले के प्रतिनिधि ने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 40 प्रतिभागी होंगे।