गतिविधियाँ
श्री राम सत्संग भवन, नवीन शाहदरा
श्री राम सत्संग भवन, नवीन शाहदरा में 6-01-2019 को श्री गोपाल कृष्ण अरोड़ा सांस्कृतिक मंच द्वारा बच्चो के जन्म के रोगों के लिए कैम्प का आयोजन हुआ। इस आयोजन में उत्तर पूर्वी क्षेत्र ने स्टाल लगाया। इस स्टाल में समिति के अध्यक्ष श्री हर्ष मल्होत्रा, बबीता मल्होत्रा, मंजू प्रभा व योगेन्द्र अग्रवाल उपस्थित रहे।
Canara Bank, Ghaziabad
In Ghaziabad on Jan 12 2019, Sh Avinash Verma represented Samiti in the first annual function conducted by retired employees of Canara Bank in Ghaziabad. He spoke about Body – Organ donation and it’s relevance.
कैलाश हिल में लोहड़ी पर्व
13-01-2019 को कैलाश हिल में लोहड़ी पर्व का भव्य आयोजन हुआ जिसमें समिति के श्री अशोक गुप्ता जी के माध्यम से श्री सुनील जी व मोहित जी ने दधीचि देहदान समिति का स्टाल लगाया। अच्छा अनुभव रहा।.
Sai Sandhya, Mansrovar Garden
Dadihchi Deh Dan Samiti West put a camp at Sai Sandhya by Shri Pankaj Raj Mansrovar Garden on 15-01-2019. Madam Kiran Ladha, President Delhi Maheshwari Samaj pledged Eye and Organ Donation along with her Husband Mr Ramesh Ladha . Another Couple Mrs and Mr Ahuja came forward and pledged for Body Organ and Eye Donation
द्वारका के भारद्वाज परिवार में
16-01-2019 को द्वारका के भारद्वाज परिवार में अन्तिम अरदास के पश्चात भोज था, जिसमें समिति को भी निमंत्रण था। समिति की ओर से रामधन जी व हेमा जी ने भाग लिया व स्टाल लगाया। रामधन जी ने सबके सामने विषय रखा। देह त्यागने वाले को पेस मेकर लगा था, वह भी हमें दिया गया कि उचित व्यक्ति को मिल सके। इस कार्यक्रम में हमें सहयोग केयर बारयु ने निमंत्रण दिया था ।
Shri Aurobindo College
On 18 Jan 2019 Mr Harsh Malhotra was invited as a guest to deliver a talk on Organ donation and Body donation at a two day seminar hosted by Commerce Society of Shri Aurobindo College, University of Delhi. There was a gathering of about 200 delegates including professors and students. One of the guest speaker was Mr Ravi, Chairman BSE Bombay Stock Exchange (BSE) . Mr Vipin Agarwal, Principal of the college was also present.
Moti Nagar Mandal
Moti Nagar Mandal Monthly Meeting was held on Jan 20th afternoon between 1pm to 2pm at the residence of Sh. Ashok Ahuja. There was discussion on activities of last month. Madam Hema Jolly’s daughter Miss Juhi Jolly spontaneously came forward and pledged for Eye donation and donated handsome amount. Young generation motivation is really remarkable. The meeting was attended by Sh. Ram Dhan ji, Sh Jagmohan Saluja ji, Madam Seema Saluja, Sh Naval Khanna, Sh Kushal Monga, Sh Bal Kishan Anand, Sh Naresh Dhall, Sh Prem Khurana, Madam Varsha Khurana, Madam Poonam Malhotra, Madam Geeta Ahuja, Madam Hema Jolly, Madam Sarita Bhatia, Sh Ashok Ahuja, Madam Vimal Ahuja and Sh. Kapil ji.
Anandpur Ashram Hari Nagar
Dadhichi Deh Dan Samiti is now a recognized name in Body – Organ donation in Delhi and NCR. When we speak and try to motivate people, we always get a positive response. On 26th Jan 2019 also at the Annual function of Anandpur Ashram, Hari Nagar we got very good response.
Bhawalpur Bhawan, Janakpuri
Dadhichi Deh Dan Samiti was invited by Bhawalpur society on 26th Jan.They had clubbed Republic day celebration with Health Check up camp. We had put our table and got good response. On this Occasion Mrs Ritu Sharma who is social worker gave full cooperation. Madam Poonam Malhotra ji addressed the audience. Madam Radha Aggarwal and Shri Aggarwal were able to distribute 10 forms. We are thankful to Miss Niharika who is crowned Miss Eva Beauty Contest 2018. Sh Ashok Ahuja, Madam Poonam Malhotra, Sardar Kulvinder Singh, Shri Prem Khurana, Madam Varsha Khurana, Smt Radha Aggarwal and Shri Aggarwal participated.
Central Industrial Security Force (CISF) and Dadhichi Deh Dan Samiti
Central Industrial Security Force in association with DADHICHI DEH DAN SAMITI launched a massive drive to sensitize its force on organ donation at South Eastern Zone, Kolkata Port Trust, . This session on 3rd Feb 2019 was specially dedicated to mark the supreme donation of organs donated by CISF officer Shri Dalip and Ms Archana of their 13 yrs daughter, Madhusmita, when she was declared brain dead by the treating doctors at Durgapur, West Bengal. Family made an informed and rational decision in difficult time.The session was attended by over 500 personal and chaired by IG, CISF SEZ, Sh A N Mahopatra, Sh Yogesh Mehta, DIG SEZ -1, Sh Harsh Malhotra, President Dadhichi Deh Dan Samti and Dr. Vishal Chaddha. Shri A N Mahoptra inaugurated the session by his inaugural speech. Shri Harsh Malhotra, made an impressive presentation on Organs and Body donation.
विज्ञान भवन
12 जनवरी को विज्ञान भवन में, कन्फड्रेशन ऑफ एन. जी. ओज. ऑफ इंडिया ने देश के विकास में स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिकाश् विषय पर एक कांफ्रेंस का आयोजन किया। स्वामी विवेकानंद जयंती व गुरू गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव का दिन था। अधिकांश वक्ताओं ने गुरू गोविन्द सिहं जी को हिन्दु धर्म के एक अडिग रक्षक के रूप में याद किया। विश्व में हिंदु संस्कृति के वाहक स्वामी विवेकानन्द को युवाओ के प्रेरणा स्रोत के रूप में याद किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. बजरंग लाल, संघ चालक, उत्तरी विभाग, रा. स्वयं सेवक संघ, ने कहा कि हर बात के लिए सरकार का मुंह देखना उचित नहीं है। स्वयंसेवी संस्थाआें का देश के विकास में एक बहुत बडा योगदान रहता है। उनके अनुसार संस्थाए समर्पण भाव से शिक्षा,स्वास्थ्य, रोजगार प्रशिक्षण आदि विभिन्न क्षेत्रो में अपना उल्लेखनीय योगदान दे रही हैं।
कार्यक्रम के आयोजक श्री विजय खुराना ने बताया कि इस कार्यक्रम में कुल 550 संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। दिल्ली के अतिरिक्त 15 प्रांतो से भाग लेने वाली संस्थाओ की संख्या भी 150 थी। कुछ संस्थाओं को इस कार्यक्रम में सम्मानित भी किया गया। दधीचि देहदान समिति की ओर से श्री कमल खुराना, श्रीमति मंजू प्रभा, श्री नरेंद्र बंसल, श्री गुलशन भाटिया, श्रीमति बबीता मल्होत्रा व श्रीमति पूनम खुराना वहां उपस्थित रहे। समिति का सम्मान भी किया गया। इस गरिमापूर्ण कार्यक्रम में श्री कमल खुराना ने 10 मिनट में अपना देहदान/अंगदान का विषय सारगर्भित रूप से रखा।
आश्चर्यजनक रूप से जन समुदाय ने अपनी रूचि दिखाई व विषय प्रस्तुति के बीच में ही मंचस्थ तीन सम्मानित सदस्यों द्वारा अपने देहदान संकल्प की इच्छा भी व्यक्त की गई। भारत की सभी स्वयंसेवी संस्थाओ को एक प्लेटफार्म पर लाने के सफल प्रयास के लिए कार्यक्रम आयोजकों का साधुवाद। भिन्न-भिन्न वर्गों के लोगों में देहदान के विषय को पहुंचाने के लिए ऐसे कार्यक्रम समिति को सुअवसर प्रदान करते रहते है।
पश्चिमी क्षेत्र की कार्य कारिणी बैठक
दधीचि देहदान समिति के पश्चिमी क्षेत्र की कार्य कारिणी 10 फ़रवरी 2019 को बैठक हुई। पश्चिमी क्षेत्र की कार्य उपलब्धि, मार्च 2018 से जनवरी 2019 तक की सूचना दी गई । अध्यक्ष श्री हर्ष मल्होत्रा एवं श्री राम धन द्वारा यह मीटिंग ली गयी :
a. 73 जागरूकता शिविर लगाए गए ।
b. 252 प्रतिज्ञा आवेदन पत्र प्राप्त हुए।
c. 30 महा-दानियों के नेत्र /अंग / देहदान सम्पन्न हुए ।
अग्रेसन अपार्टमेंट्स, आई पी एक्सटेंशन
16 फरवरी 2019 को पूर्वी दिल्ली, आई पी एक्सटेंशन के अग्रेसन अपार्टमेंट्स में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया। इसमे प्रान्त सह-कार्यवाह श्रीमान रोशन जी ने विषय लिया। यहां दधीचि देहदान सामिति, पूर्वी दिल्ली क्षेत्र द्वारा स्टाल लगाया गया। सामिति के उपाध्यक्ष डॉ विशाल चड्ढा, पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के संयोजक श्री हरेन्द्र डोलिया और सह-संयोजक श्री संचित वाजपेयी रहे ।
मथुरा में ‘जागरूकता एवं सम्मान समारोह'
दधीचि देहदान समिति की मथुरा इकाई ने रविवार १७ फ़रवरी २०१९ को ‘जागरूकता एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया। आयोजन के संयोजक व देहदानी गौरव उपाध्याय ने बताया की समिति के द्वारा ८६ लोगों को अब तक संकल्प लेने में सहायता की जा चुकी है तथा कार्यक्रम के दौरान २२ लोगों ने देहदान का संकल्प लिया। देहदान संकल्पी श्री वी के गुप्ता जी की मृत्यु के बाद दिनांक २७ दिसम्बर २०१८ को समिति ने गुप्ता परिवार को संकल्प पूरा करने में सहायता की। समिति के समन्वयक श्री राकेश चंद्र अग्रवाल ने गुप्ता जी की देह को फ़रीदाबाद के सरकारी मेडिकल कॉलेज को सुपुर्द की। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के वरिष्ठ देहदानी श्री राधेलाल जी, विशिष्ट अतिथि राजीव गोयल जी एवं परम सानिध्य नवल गिरि जी महाराज ने दिया। पूर्व राज्य मंत्री रविकान्त गर्ग ने देहदान के संकल्प के पश्चात् अपने परिवार एवं मित्रों के साथ हुए अनुभवों को साझा किया। दधीचि देहदान समिति के महामन्त्री श्री कमल खुराना ने देहदान और संकल्प लेने की प्रक्रिया को समझाया। महाराज नवल गिरि जी ने उपस्थित जनों को देहदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने हेतु दधीचि, राजा शिवि, राजा पुरु और भगवान श्री विष्णु द्वारा देहदान का उदाहरण प्रस्तुत कर देहदान को सबसे बड़ा दान बताया। मंच संचालन दीपक गोस्वामी ने किया। समिति के संरक्षक कैलाश चंद्र अग्रवाल ने वर्ष भर समिति द्वारा किए गये कार्यों का ब्योरा दिया। कार्यक्रम पुलवामा में आतंकियों द्वारा किए गये विस्फोट में शहीद हुए CRPF के जवानों को मौन रखकर और ‘अमर जवान’स्तंभ के प्रति रूप के समक्ष मोम बत्ती जलाकर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में देहदान संकल्पी परिवार सहित उपस्थितरहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में रमन लाल जी, सुभाष जी, कृष्ण गोपाल जी, ब्रज मोहन लाल जी आदि ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में सोहन लाल कातिब, शशांक, आशीष, पंकज शर्मा, यशपाल, स्नेहलता, उदयवीर व लक्ष्मी अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
लाल साईं मंदिर, रमेश नगर
लाल साईं मंदिर रमेश नगर दिल्ली में 18 फ़रवरी 2019 को साईं संध्या के कार्यक्रम में साधुबेला पीठाधीश्वर स्वामी श्री गौरीशंकर जी महाराज जी ने दधीचि देहदान समिति को अपनी देहदान करने का संकल्प लिया ।
सभा में टेबल
श्री जगदीश जी भारतीय की अन्तिम प्रार्थना सभा में 22-02-2019 को टेबल लगाई गई। सभा में हेमा जी ने नेत्र, अंग व देहदान के विषय पर सुन्दर ढंग से विचार रखे। इससे प्रेरित हो कर 40 बन्धुओं ने जानकारी ली, 30 ब्रोचर दिये गये व 19 फार्म दिये गये। इस शानदार उपलब्धि को प्राप्त करने में श्रीमती हेमा जी,श्रीमती मीनाक्षी जी व श्री प्रेम जी का योगदान रहा ।
Meeting with NOTTO Director
Dr Vasanthi Ramesh, Director-NOTTO gave an interview on Organ Donation on 23 rd Feb to Dadhichi Deh Dan Samiti. She assured to be present in the workshop to be organised for DDDS volunteers at Lady Hardings Medical College. It remained a good discussion. Sh Mahesh Pant and Vinod Agarwal presented her the copy of Sovenir(brought out at Deh Daaniyon ka Utsav of Uttari Delhi Vibhag) and she presented the Calender and Diary to them.
At Gurudwara Sat Bhai Gola Ji
Camp organized by Sh. Kapil ji at Gurudwara Sat Bhai Gola Ji on 25.02.2019. After Gurubani Paath Sardar Sh. Gurusharan Singh motivated sangat for donation of Eyes. It was well received by sangat. Camp duration was 10.30 to 2 pm. Camp attended by Sh Kapil ji, Sh Bal Kishananand ji, Madam Poonam Malhotra ji and Ashok Ahuja. Great effort by Sh. Kapil who got 5 forms Completed. 25 Forms and 50 Brochures were distributed.
दीनदयाल शोध संस्थान, चित्रकूट
दधीचि देहदान समिति के प्रथम देहदानी भारत रत्न नानाजी देशमुख की पुण्य तिथि के अवसर पर दीनदयाल शोध संस्थान ने चित्रकूट में एक ग्रामोदय मेला का आयोजन किया. 27 फ़रवरी 2019 को एक भव्य कार्यक्रम में उनको श्रद्धांजलि दी गयी . समिति की ओर से कमल खुराना एवं महेश पंत ने प्रतिनिधित्व किया.
FARIDABAD
नेत्रदानी लक्ष्मी चन्द जी की शान्ति सभा 5 जनवरी 2019
श्री लक्ष्मी चन्द जी एक कर्मठ आर्यसमाजी और समाजसेवी थे| बुधवार 2 जनवरी को प्रातः 5:30 बजे उनका निधन होने पर परिवार द्वारा उनका नेत्रदान समिति के माध्यम से वेणु नेत्र संस्थान में कराया| रविवार 5 जनवरी को शान्ति सभा महाराजा अग्रसेन भवन, सैक्टर 19 में दोपहर 2 से 3:30 बजे आयोजित हुई| इसमें देह अंग दान जागरूकता के लिए दधीचि काउंटर लगाया गया| एक वर्ष में ही परिवार से यह दूसरा नेत्रदान था|मंच से पं. सुरेश शास्त्री जी और पंचकूला से आये आचार्य डॉ. नरेंद्र आहूजा ने प्रवचन दिए| नेत्रदानी लक्ष्मी चन्द जी को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने दधीचि देहदान समिति के बारे में बताया और सभी से नेत्र-अंग-देह दान का संकल्प लेने की अपील की| दधीचि काउंटर पर विकास जी, नरेन्द्र जी, और राजीव जी ने लगभग 40 लोगों को जानकारियां और लगभग 25 फॉर्म दिए| भरे हुए 3 फॉर्म वहीं पर प्राप्त हुए|
महावीर इंटरनेशनल का रक्तदान शिविर
महावीर इंटरनेशनल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन 6 जनवरी 2019 को जैन विला सोसाइटी, मुकेश कॉलोनी, बल्लभगढ़ में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया जिसमें ऐड्स कंट्रोल सोसायटी पंचकूला तथा आईएसबीटीआई के अधिकृत मोटीवेटर प्रोफेसर डॉक्टर एमपी सिंह तथा एस एस एफ ग्रुप फरीदाबाद से बाबा राम केवल अनशनकारी बतौर मुख्य अतिथि और रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन से देवेन्द्र सिंह, डा. हेमत अत्री, राजेश वशिष्ठ (बिल्लू), ट्रैफिक ताऊ वीरेंद्र बल्हारा मौजूद रहे| शिविर में 28 यूनिट रक्त दान दिया गया| इस अवसर पर रक्त दाताओं की हौसला अफजाई करते हुए बाबा राम केवल ने कहा कि पहले फरीदाबाद को औद्योगिक नगरी के नाम से जाना जाता था लेकिन अब इसे एनजीओ नगरी के नाम से भी जाना जाएगा| उन्होंने सभी से जीवनकाल में रक्तदान, और मृत्यु के बाद देह-अंग दान का संकल्प लेने की अपील की| इस शिविर में देह-अंग दान जागरूकता के लिए दधीचि काउंटर लगाया गया जिसपर राजीव जी, राकेश जी और सरोज जी ने लोगों को जानकारियाँ और लगभग 10 फॉर्म दिए| समिति की ओर से कार्यक्रम के संयोजक आशीष मंगला, योगेश सहल, हनीश भाटिया, अजित सिंह पटवा, उमेश अरोरा, आदिका हमें अवसर देने के लिए धन्यवाद किया गया|
आर्य समाज NH 4
13.01.2019 को आर्य समाज NH 4 में कवि सम्मेलन के अवसर पर दधीचि देह दान समिति का स्टाल लगाया गया. जिस में श्रीमति सरोज बाला व गुलशन भाटिया ने समय दिया. मंच से डॉ. इन्दु गुप्ता ने समिति के कार्यकलापों व देहदान के महत्व के बारे में श्रोताओं को जानकारी दी.
a program “Khyal Apne Buzoorgon Ka”
Daksh Foundation In association with District Legal Services Authority, Faridabad and Red Cross Society, Faridabad and supported by Fortis Hospital, Faridabad organised a program “Khyal Apne Buzoorgon Ka” on 14-Jan-2019 at Kisan Bhawan, Sector 16, Faridabad. We also put up our counter there. Representative from many other organisations attended the program. Ms Rajashree Singh, IG of Police, Traffic & Crime, Haryana was the chief guest. Sh Gulshan Bhatia & Narinder Bansal manned the Samiti counter. They were also honoured on stage by the organisers. The message of Dadhichi Deh Dan Samiti was effectively delivered.
‘फाउंडेशन अगेंस्ट थैलेसीमिया’
70वें गणतंत्र दिवस पर ‘फाउंडेशन अगेंस्ट थैलेसीमिया’ द्वारा रक्त दान शिविर और थैलेसिमिया पीड़ित बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का अत्यंत सफल आयोजन डीएवी पब्लिक स्कूल, सैनिक कॉलोनी, सैक्टर 49, फरीदाबाद में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक किया गया| इसमें थैलेसिमिया पीड़ित बच्चों और अन्य संस्थाओं के बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया| फरीदाबाद के अनेक स्वयंसेवी संस्थाओं, जैसे रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011, दक्ष फाउंडेशन, ख़ुशी एक अहसास, बन्नुवाल बिरादरी, उमंग बन्नुवाल ग्रुप, बन्नुवल वेलफेयर एसोसिएशन, बन्नू मरवत बिरादरी, सर्वांग योगा, फिट एंड फन, आई-किड्स, एकोम जीनियस हब, मेमो बोन्स. आदि ने इसमें शरीक होकर अपना समर्थन दिया| इन संस्थाओं से रोटेरियन ए.के.एस. सतीश गोसाईं, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल प्रिंसिपल श्री बी.के. दास, प्रेसिडेंट रोटरी क्लब ऑफ़ डेल्ही पंचशिला पार्क से रोटरियन मृदुला खत्री, नोडल थेलेसिमिया ऑफिसर. सिविल हॉस्पिटल फरीदाबाद डॉ. नवीन गर्ग, ब्रांड एम्बेसडर फाउंडेशन अगेंस्ट थालेसेमिया श्री प्रवीण गेरा, सर्वांग योगा के श्रीरविन्द्र सचदेवा,, ट्रेफिक ताऊ वीरेंद्र बल्हारा, आदिसहित आयोजन में सम्मिलित लगभग 800 लोगों ने थैलेसिमिया के बारे में जागरूकता फ़ैलाने और इसकी रोकथाम में सहयोग देने का संकल्प लिया| इसमें 80 यूनिट रक्तदान किया गया|
आयोजकों के आमंत्रण पर इसमें देह अंग दान जागरूकता के लिए दधीचि देह दान समिति का काउन्टर पूरे समय लगाया गया जिसपर डॉ. इन्दू गुप्ता, विकास जी और राजीव जी ने लोगों को जानकारियाँ और लगभग 25 काउन्टर पर 40 फॉर्म दिए| भरे हुए 3 फॉर्म वहीँ पर मिले| आयोजक श्री मदन चावला, रविन्द्र डुडेजा और उनके साथियों को अत्यंत उपयोगी समाजसेवा कार्य करने और अन्य समाजसेवा करने वालों को साथ लेकर चलने के लिए हार्दिक साधुवाद|
रोज़गार मेला
3.02.2019 उक्त रोज़गार मेला अखिल भारतीय मोर्य महासभा और मानव जनहित एकता परिषद, फ़रीदाबाद द्वारा सोहना रोड, बल्लभगढ़ में आयोजित किया गया।इस में क़रीब 15 companies के स्टाल लगे व लगभग 200 प्रत्याशी रोज़गार के लिए आए।इस के अलावा शहर के 50 लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
सभी को मंच के माध्यम से व अपने स्टाल से श्री नरेन्द्र बंसल और श्री हनिश भाटिया जी ने देह-अंग दान के बारे में जानकारी दी।
आर्य समाज सेक्टर 19 का वार्षिक सम्मेलन
"दिनांक 18. 11. 2018 को आर्य समाज सेक्टर 19 के वार्षिक सम्मेलन में दधीचि देहदान समिति फरीदाबाद की ओर से स्टाल लगाया गया, जिस में श्रीमती सरोज, वी. के. बंसल व् गुलशन भाटिया ने समय दिया. सम्मेलन में भजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व् श्री हरी ओम शास्त्री ने प्रवचन से लोगों को मंत्रमुग्ध किया. श्री गुलशन भाटिया ने मंच से लोगों को अंगदान व् देहदान के महत्व को बताया व् इस नेक कार्य में सहयोग देने के लिए अनुरोध किया. कई लोगों खासतौर इलाके के पार्षद श्री सुभाष आहूजा ने अंगदान व् देहदान के बारे में जानकारी प्राप्त की. हम आर्य समाज सेक्टर 19 के प्रधान श्री मदन लाल तनेजा व् मंत्री श्री अशोक गर्ग का धन्यवाद करते हैं."
आयुर्वेदिक उपचार शिविर, माहेश्वरी सेवा सदन
माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट, फरीदाबाद द्वारा आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के अधीनस्थ - अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, गौतम पूरी, सरिता विहार, नई दिल्ली के सहयोग से 3 फरवरी 2019 को ‘आयुर्वेदिक उपचार पर परिचर्चा एवं निशुल्क जांच शिविर’ का आयोजन प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक माहेश्वरी सेवा सदन, सैक्टर 7ए, फरीदाबाद में किया गया| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संत परमानन्द अस्पताल के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री बी.आर. माहेश्वरी, और गेस्ट,ऑफ़ ऑनर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के उत्तरी भारत काउंसिल के चेयरमैन श्री पंकज पेड़ीवाल थे|
इस कार्यक्रम में देह-अंग दान जागरूकता के लिए दधीचि काउंटर लगाया गया जिसपर राकेश जी, सरोज जी और राजीव जी ने लोगों को इस विषय पर जानकारियाँ साझा कीं और समिति के पत्रक बांटे| काउन्टर पर लगभग 30 लोगों ने जानकारियाँ और फॉर्म लिए| दो भरे हुए फॉर्म वहीँ प्राप्त हुए| मंच से राजीव जी ने अपने सम्बोधन में देह-अंग दान और समिति के कार्यकलापों की जानकारियाँ साझा कीं| माहेश्वरी समाज के सचिव श्री बिनोद बिहानी जी, उनकी धर्मपत्नी इंदु बिहानी जी ने देहदान व उनकी माताजी ने नेत्रदान का संकल्प लिया है| उन्हें बहुत बहुत साधुवाद| देह- अंग दान जागरूकता फ़ैलाने के लिए हमें अपने कार्यक्रम में अवसर देने के लिए फरीदाबाद माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष श्री सुशील नेवर, समाज सचिव श्री बिनोद बिहानी, माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री प्रमोद भूतड़ा, सचिव श्री महेश गट्टानी, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती नीतू भूतड़ा, युवा संगठन के अध्यक्ष श्री संदीप कोठारी, आदि का हार्दिक आभार|
Uttari Delhi Vibhag
An Awareness Meet At Apna Ghar Ashram Budpur. Alipur
Dadhi Deh Dan Samiti North team visited Apna Ghar Ashram, Mahila Sadan Budpur on 6th Jan’19 on the occasion of 3rd Annual function & Bhumi Pujan
for extension of Ashram. We haD motivational talks with the distinguished guests on organ & body donations. A Samarika was also given to Dr B.M.Bhardawaj, Sansthapak Apna Ghar Ashram who believes in serving the people as PARBHU. Our literature & Pledge form were distributed. Sh Rajesh Chetan, Sh N.R.Jain, Sh Mahinder Chowdhary, Sh Mukesh Dua, & GP Tayal Participated.Our team got the blessings of Swami Anubhutanand Giri Ji Maharaj on this occasion.
Awareness Programme at Jawaharlal Nehru Indoor Stadium
On12th January 2019 an awareness programme was arranged by Dadhichi Deh Dan Samiti uttari vibhag on the occasion of 156 birth anniversary of Swami Vivekanand at Jawaharlal Nehru Indoor Stadium. The programme was organised by Vanvasi Raksha Parivar foundation. Shri Shekhar Sain ( Padamshree & chairman, Sangeet Natak Academy ) performed the Act on the life of Swami Vivekanand. People were motivated for eye, organ & body donation and their importance & necessity for humanity. Literature's & Sankalp form were distributed. 5 pledge duly completed were received on the spot. Smt Manju Parbha Vice President of samiti, Sh Pramod Goel, Sh Anand Gupta, Sh Mahinder Chowdhury, Sh Ramesh Bhatia, Sh Mukesh Dua, Sh Sudhir Kalra, Sh G.M.Gupta & Sh GP Tayal from Dadhichi Deh Dan Samiti uttari vibhag participated.
Awarness in Blood Donation & Health Check-up Shivir at Vivekanand Puri, Delhi
An Awareness Programme was held on 13.01.2019 in a Blood Donation and Health check-up shivir at Vivekanand Puri, Delhi.The camp was organized by Shri Balaji Seva Sang, Delhi.People were motivated for Eye, Organ & Body Donation. The literature & Sankalp patra were distributed. 12 pledge duly completed were received on the spot. Sh Mahinder Choudhary, Sh Mukesh Dua, Sh Ramesh Bhatia, Sh Naresh Aggarwal, Smt Asha Golani, Smt Neelam Gupta & Sh GP Tayal from Dadhichi Deh Dan Samiti Uttari Delhi Vibhag participated.
दधीचि देहदान समिति – स्वास्थ्य जांच शिविर में
रविवार 20.01.2019 अग्रसेन मंदिर माडल टाऊन में महावीर इन्टरनेशनल, माडल टाऊन RWA व अग्रसेन मंदिर द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर कार्यक्रम हुआ, इस कार्यक्रम में दधीचि देहदान समिति की टेबल लगाई गई, कार्यक्रम में समिति के श्री हरि प्रकाश जी, बहन गीता शर्मा जी, बहन सीमा गुप्ता जी (निगम पार्षद), श्री निर्भय नरुला जी, श्री पवन अग्रवाल जी, श्री राकेश साहनी जी, श्री सुदर्शन पुरी जी, श्री रमाकांत अग्रवाल जी एवं श्री नरेश अग्रवाल जी ने भाग लिया तथा उपस्थित लगभग 200 लोगों को देहदान, अंगदान, नेत्रदान के विषय में जानकारी दी तथा 5 फार्म भरे गए और 5 फार्म अन्य लोग भरने के लिए ले गए ।
An Awarness Programme in Health check-up &Cancer Detection Shivir
On 27.01.2019 an awareness programme was organised by DDDS in a programme of health check-up & cancer detection shivir organised by Green Hands Serve Uthan Niyati.People were motivated for Eye, Organ & Body Donation. The literature & Sankalp patra were distributed. The Organiser of the shivir & other People appreciated our mission. 15 pledges duly completed were received on the spot. Sh Vinod Agarwal, Sh Sudhir Kalra, Sh SP Manchanda, Smt Asha Golani & Smt Neelam Gupta from DDDS North participated.
Shradhanjali Sabha of Late Smt Kasturi Devi Jain
Shradhanjali Sabha of Smt. Kasturi Devi Jain was held on Tuesday, 28th January 2019, at Jain Sathanak, Sector-5, Rohini from 10.30 AM. Shri Vinod Agarwal offered the tributes on behalf of Samiti to the Departed soul and expressed our gratitutes to the family for their bold decision for donating eyes which sets an example for the cause of humanity. He also motivated the audience for eye, organ & body Donations. More than 200 people were given the information about our mission.
Sh Lokesh Gupta, Sh Avinash Mangal and Sh GP Tayal of Rohini Mandal were present at the time of donation on 27.01.2019, 11.30 AM at their residence. Audience & family of the doner family highly appreciated our mission and thanked the volunteers for the cooperation extenended to them at that time of crisis . We received 21 Pledge forms, duly completed on the spot itself. Sh Vinod Agarwal, Sh NR Jain, Sh Krishan Kant Aggarwal, Sh Lokesh Gupta, Sh Avinash Mangal, Smt Neelam Gupta & Sh G.P.Tayal from Dadhichi Deh Den Samiti Uttri Vibhag participated in the Shradhanjali Sabha.
An Awareness Programme at Ayushman Bharat-Vishal Health Mela
On 17.02.2019 AAS Foundation organised Ayushman Bharat-Vishal health mela.The foundation invited Dadhichi Deh Dan Samiti for Awareness on Eye, Organ & Body Donations. Our samiti organised the activity. Sh Vinod Agarwal & Smt Asha Golani, Sh Jagdish Parsad, Sh Sushil Ghai, Smt Gita Sharma, Smt Renu Badlani, Sh Vijay Anand Gupta & GP Tayal participated from Dadhichi Deh Dan Samiti uttari vibhag.
Our stall was visited by Sh Vijay Goel-Member of Parliament, Dr Harshvardhan-Minister of Science & Technology, Sh Shyam Jaju Ji-Vice President Bhartiya Janta Party, Sh Adesh Gupta-Mayor North Delhi Municipal Corporation & Smt Rekha Gupta-Ex-Counselor MCD. All The dignitaries appreciated our Mission and addressed the audience to come forward for Eye, Organ & Body Donation. More then 250 people visited the counter, were given the required information, replied their queries and motivatived. Literature & Pledge forms were distributed amongst many people. We received huge response from the visitors and also received 55 Pledgeforms duly completed on the spot. The AAS Foundation has given the Trophy & certificate to our Samiti for our services to humanity.
श्रद्धांजलि सभा-श्रीमती कश्मीरी देवी
22 फरवरी, शुक्रवार को भगवान परशुराम भवन, शंकर चौक, त्रिनगर में श्रीमती कश्मीरी देवी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया| इस अवसर पर श्री डॉ विजय आनंद गुप्ता जी, कृष्णकांत अग्रवाल जी, श्री राजेश जैन जी उपस्थित थे | क्रष्णकांत जी ने श्रीमती कश्मीरी देवी को अपनी श्रद्धांजलि दी तथा वहां उपस्थित अपारजन समूह के समक्ष अपनी समिति के कार्यों का विवरण दिया व इस महान उद्देश्य से लोगों को जागरूक किया| लोगों में इसके प्रति जागरण हेतु प्रचार सामग्री और फार्म भी वितरित किए गए |
An Awarness Programme in Health check-up Shivir
Dadhichi Deh Dan Samiti Uttari Delhi Vibhag arranged a Table on 24 Feburary 2019 in a Health check-up camp at Pkt A-2, Sector-5, rohini organised by Shri BankeBihari Seva Mandal Rohini.The literature & Pledge forms were distributed. 18 Sankalp Patra duly completed were received at the camp site. Smt Gita Sharma, Sh Sudeep Batra, Sh lokesh Gupta, Sh Avinash Mangal & Sh G.P.Tayal remained present in the camp and managed our counter very well. More than 150 People visited the counter, were given the required information, replied their queries.
An awarness Programme in Health check-up & Raktdan Shivir
An Awareness Programme was held on 24.02.2019 in a Blood Donation and Health check-up shivir at Jain Sanatak, Derawal Nagar Delhi. The camp was organized by Bharat Vikash Parisad, Gujrawala Town Delhi. People were motivated for Eye, Organ & Body Donation. The literature & Sankalp patra were distributed. 2 pledge forms duly completed were received on the spot. Sh Mahinder Choudhary, Sh Mukesh Dua, Sh Ramesh Bhatia & Sh Naresh Aggarwal from Dadhichi Deh Dan Samiti Uttari Delhi Vibhag participated.
Shradhanjali Sabha of Smt Asha Gupta
Shradhanjali Sabha of Smt Asha Gupta was held on Thursday, 26th Feburary 2019 at B-320, Gali no-15,Tomar Colony Burari from 04:00 pm. Shri Vinod Agarwal ji offered the tribute on behalf of the Samiti to the Departed soul and saluted the family for their decision for donation. He also motivated the audience for eye, organ & body Donations. Literature & Sankalp Patra were distributed. Sh Vinod Agarwal, Sh Kishan Boss, Sh Gopal Jha & Sh GP Tayal From Dadhichi Deh Den Samiti were present in the Shradhanjali Sabha.