Home
Print
Next
Previous

गतिविधियाँ

केंद्रीय टीम

सत्कार एवं आनंदोत्सव

देह अंगदान के लिए राष्ट्रीय अभियान के उपलक्ष्य पर दो दिवसीय कार्यक्रम का सफल आयोजन समिति के सभी कार्यकर्ताओं का समर्पण भाव से दिन-रात का अथक परिश्रम था।

25 सितंबर 2022 के सत्कार एवं आनंदोत्सव में कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न जिम्मेदारियों के अनुभव को मंच से सबके साथ साझा किए। एक पीपीटी स्लाईड शो द्वारा राष्ट्रीय अभियान के लिए समन्वयक के रूप में समिति के संरक्षक श्री आलोक कुमार के नाम की सहमति पर बधाई दी गई। भारत सरकार की राज्य मंत्री सुश्री भारती पवार ने भी मंच से संबोधन में कार्यक्रम की सराहना करते हुए समिति का अभिवादन किया।

हमारे संरक्षक श्री आलोक कुमार ने राष्ट्रीय अभियान की आवश्यकता को विस्तार से बताया एवं सभी कार्यकर्ताओं को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। मंच का सफल आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री हर्ष मल्होत्रा ने किया और कहा कि कार्यक्रम की सफलता हम सब कार्यकर्ताओं की सफलता है और सभी बधाई के पात्र हैं।

उत्तरी दिल्ली

Shradhanjali Sabha of Vaid Shri Ram Dayal Goyal

Shradhanjali Sabha of Vaid Shri Ram Dayal Goyal whose Eyes were donated on 25.08.2022 was held on Sunday 4rth sept, 22, at Baba Natha Singh Vatika Road No 41, west Punjabi Bagh, New Delhi.Shri G.P.Tayal, on behalf of samiti offered the tributes to the departed soul and expressed our gratitude to the family f or their bold decision of donating eyes which sets an example for the cause of humanity. He also motivated the audience for eye, organ & body donation. More than 200 people's were given the information about our mission. Literature & pledge forms were also distributed. Audience & Family of the Donor highly appreciated our mission.Some pledge form duly completed recd on the spot. Shri Praduman Jain, Shri Satish Shri rama & Shri G.P.Tayal participated on behalf of samiti.

An Awareness program on organ & Body Donation

On 11 September 2022 a Valuable programmed for health lovers was organized by DDS North Team at Arya Samaj Mandir F block, Phase 1, Ashok Vihar, New Delhi. In this programme of "Managing Chronic Disease and Illness “Very well experienced Dr. Om P. Tucker explained the functions of body organs and focused on why, how and when the disease arises in humans with solution to solve in simple terms. Dr. Tucker also solved the queries/doubts of many people present in the hall with his bast experience and good knowledge. He also appreciated our mission of organ & body donation. Literature & pledge forms were also distributed.Two full Body pledged forms filled and four forms is to be collected soon. In this wonderful programmed Shri Rameshri Bhatia ji, Shri G.P. Soni Ji, Shri. Sudhir Kalra ji, Shri Rajesh Jain Ji, Shri. Mahender Chaudhary ji, Shri Sunil Verma Ji, Pintoo Ji and Sudha Soni participated on behalf of Dadhichi Dehdan Samiti.

An Awareness programme on organ & Body Donation in A health Check-up Camp

Dadhichi DehDan Samiti, North Zone organized awareness camp on Organ & Body Donation in a Blood Donation Camp organized by RWA Pkt-C, Sector-5 Rohini on 17th Sept 2022. Organizers also appealed to all members to pledge for organ & Body Donation. Approx. 80 people were motivated. Pledge form & Literature were distributed. 8 Pledge form Duly Filled were received on the spot. Shri. Krishrian Kant Aggarwal, Shri. Praduman Jain, Shri Satishri Kr Shriama, Shri Puneet Jain & Shri G.P. Tayal Participated on Behalf of Samiti.

Awareness On Organ & Body Donation in District Park

An awareness camp on organ & Body donation was arranged in District Park Pitampura On 18th sept,2022. People walking in morning motivated for our mission. Pledge form & Literature were distributed.20 pledge form duly field were received on the spot. Smt Sunita Sharma, Shri Vishrial Kalra, Shri Praduman Jain, Shri Satishri Shriarma and Shri G.P. Tayal participated.

Awareness On Organ & Body Donation in Ramlila Manchon

An Awareness programme on Organ & Body Donation was arranged in Ramlila maidan at Sector 7, Rohini on 27th September 2022. Lots of devotees visited our stall and enquire about our mission which were answered. Literature & pledge form were distributed. Around 100 Families were motivated.5 Pledge form duly completed were received on the spot and few are awaited.Shri Vishrial Kalra, Smt. Archana Mittal & Smt. Kavita Rathi were present.

Awareness On Organ & Body Donation in Ramlila Programme at Rohini

An Awareness programme on Organ & Body Donation was arranged on 28th September 2022 in Ramlila Programme at Rohini. Lots of families visited our stall and enquire about our mission. Literature & pledge form were distributed. Around 150 Families were motivated.4 Pledge form duly completed were received on the spot and few are awaited.Shri Vishrial Kalra, Smt. Archana Mittal, Smt. Kavita Rathi & Shri Vinay Shriarma were present.

देहदान पर चर्चा में समिति को आमंत्रण

संत श्री नंदलाल शिक्षा सदन द्वारा स्थापित संत श्री नन्दलाल पुस्तकालय के चौबीसवें वार्षिक उत्सव के अवसर पर देहदान एवम अंगदान के बारे में चर्चा और संदेश का प्रतिपादन करने के उद्देश्य से शनिवार, 1 अक्टूबर, 2022 को दधीचि देहदान समिति (उत्तरी) को आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर समिति की ओर से विनोद जी ने अपने उद्बोधन में देहदान, नेत्रदान और अंगदान के महत्व को बताते हुए उपस्थित महानुभावों से समिति की गतिविधियों में भाग लेने और इस दान के लिए संकल्प लेने के लिए आह्वान किया। सभा में लगभग 150 लोग उपस्थित थे। सभा की अध्यक्षता दिल्ली विधानसभा के भूतपूर्व विधायक श्री जयभगवान अग्रवाल ने की। समिति की ओर से श्री अरविंद अजीत सरिया, सुश्री ऊषा अजीत सरिया एवम सुश्री मीना अग्रवाल की भागीदारी रही।

Dadhichi Dehdan samiti was honored by Shri Adarsh Ramlila Committee

Dadhichi Dehdan samiti was honored by Shri Adarsh Ramlila Committee phase-2, Ashok Vihar, New Delhi on 3rd. Oct. 2022. Shri. Alok Kumar, pattern of samiti and working president, was invited to grace the occasion. He motivated the audience for organ and Body donation.Shri R.P. Agarwal, Shri Ramesh Bhatia, Shri Mahender Choudhary, Shri V.K. Gupta, Shri Vikas, shri Raman and Smt. Sudha Soni participated in this programme.

Dadhichi DehDan Samiti Honored

Representative of Dadhichi DehDan Samiti, Pintu ji was Honored with Gandhi Global Peace Award -2022 on 3rd Oct,.2022 with Shri Akhilesh Shrivastava, Ex CEO NHAI for the social services along with the working for organ & Body Donation mission.

Awareness On Organ & Body Donation in Ramlila Programme.

Dadhichi DehDan Samiti organized an awareness camp in Ramlila at Rohini on 3rd Oct, 2022. Shri Jai Bhagwan Agarwal, former Member of Delhi legislative Assembly and other prominent leader visited our stall and appreciate our mission of organ and body donation. Literature and Pledge Form were distributed. Smt. Archana Mittal, Smt. Kavita Rathi and Smt. Sunita Sharma was present.

काम की निरंतरता पर बैठक

दधीचि देहदान समिति के कार्यालय, गुजरांवाला टाउन में दिनांक 6 अक्टूबर, 2022 को एक बैठक हुई। बैठक में श्री विनोद अग्रवाल, श्री जी पी तायल, श्री महेंद्र चौधरी, श्री रमेश भाटिया एवम् श्री सतीश शर्मा जी के कार्यालय में अपनी उपस्थिति के बारे में गहन चर्चा हुई। उपस्थित सभी बंधुओं ने कार्यालय में उपस्थित होने की अनियमितता पर चिंता व्यक्त की, और संकल्प किया कि सप्ताह में कम से कम पांच दिन शाम को चार से छह बजे तक कार्यालय में औसतन दो जन अवश्य उपस्थित रहेंगे, जिससे समिति के कार्य को प्रगति दी जा सके। इस प्रयास/ निर्णय को त्वरित प्रभाव से क्रियान्वित करने का भी विश्वास व्यक्त किया गया।

Shardhanjali Sabha Of Smt. Dineshri Dua JI

Shradhanjali Sabha of Smt. Dineshri Dua was held at Jain Sthanak, Gujranwala Town, Delhi at 4:00 pm on Thursday, 6th October, 2022.Shri Vinod Agarwal offers the tribute on behalf of samiti to the Departed soul and salutes the family for their decision for humanity. Audience of 250 people were motivated for eye, organ & body Donations. 5 Pledge form Duly completed were received on the spot. Shri Vinod Agarwal, Smt. Sudha Soni, Shri Rameshri Bhatia, Shri Mahender Choudhary, Shri Mukeshri Dua & Shri. G.P. Tayal from Dadhichi Dehdan Samiti North Zone participated

रामलीला कमेटी द्वारा दधीचि देहदान समिति का सम्मान

अशोक विहार रामलीला कमेटी द्वारा दिनांक 04 अक्टूबर, 2022 को दधीचि देहदान समिति का सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री आर पी अग्रवाल, सुश्री सुधा सोनी, श्री रमेश भाटिया, श्री वीरेंद्र कुमार गुप्ता, श्री महेंद्र चौधरी, श्री राजेश जैन, श्री सुधीर कालरा और श्री विकास शर्मा उपस्थित थे।

Banner Displayed at Cremation Ground

At the cremation ground of sector-17, Rohini on 30th Oct,2022 our banner was displayed. Shri. Ravinder Singh the Retired officer of Delhi Police care taker of cremation ground was also agreed to display the permanent board on prominent place. Our literature and pledge form given to him. He also agreed to take the pledge for organ donation.In the meeting Shri Vinod Agarwal and Shri G.P. Tayal were present.west Delhi

दक्षिणी दिल्ली

अंतिम अरदास में समिति का स्टॉल

स्वर्गीय डॉ. नरेन्द्र नाथ ढींगरा जी के अंतिम अरदास व कीर्तन सभा में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, नई दिल्ली में दधीचि देहदान समिति (दक्षिण दिल्ली विभाग) ने अपना स्टॉल लगाया।

इस कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया। समिति की ओर से दक्षिण विभाग के संयोजक श्री दीपक गोयल, सह संयोजिका श्रीमती रजनी छाबड़ा, सह संयोजिका श्रीमती कमल बवेजा, सह संयोजक श्री सुनील गंधर्व और श्रीमती अनिता मल्होत्रा की उपस्थिति रही। श्रीमती रजनी छाबड़ा जी ने ढींगरा परिवार का आभार प्रगट कर श्रद्धांजलि प्रदान की और उपस्थित लोगों को नेत्रदान, अंगदान, देहदान के महत्त्व को बताते हुए समिति के बारे मे संक्षिप्त जानकारी दी। ढींगरा परिवार से उनकी बेटी ने भी बहुत सुन्दर शब्दों में बताया कि किस तरह सहजता से समिति द्वारा नेत्रदान और देहदान के संकल्प को सम्पूर्ण करवाया गया। अंत में कुछ लोगों ने ब्रोशर लिए, 5 लोगों ने स्वेच्छा से फॉर्म लिए और भर के देने का वचन दिया।

अंगदान पर जागरूकता का दिन

15 अक्टूबर, 2022 शनिवार को 15 वीं सालगिरह का रंगारंग कार्यक्रम इंडियन स्पाइनल इन्जिरीस सेंटर, वसंत कुंज, दिल्ली के ऑडिटोरियम में 4 से 7 आयोजित किया। दधीचि देहदान समिति को भी निमंत्रण मिला। समिति के (दक्षिण दिल्ली विभाग) ने अपना स्टॉल लगाया। समिति की ओर से दक्षिण विभाग के संयोजक श्री दीपक गोयल, सह संयोजिका श्रीमती रजनी छाबड़ा, सह संयोजिका श्रीमती कमल बवेजा, सह संयोजक श्री सुनील गंधर्व, श्री पी सी गुप्ता और श्रीमती अनिता मल्होत्रा की उपस्थिति रही।

इस कार्यक्रम में काफी गणमान्य लोग मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में चेयरपर्सन (आई एस आई सी) श्रीमती भोली अहलूवालिया की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मध्य में श्रीमती भोली अहलूवालिया समिति के स्टाल पर आईं और जानकारी प्राप्त कर समिति के कार्यों की प्रशंसा की। उन्हें समिति की पुस्तक भी भेंट की गई। इसके बाद दिल्ली पुलिस (वसंत कुंज) के पूर्व डीसीपी श्री राव जी स्टॉल पर आए समिति के कार्यों से प्रभावित होकर देहदान का निर्णय लिया और फार्म भर कर देने का वचन दिया। कार्यक्रम रोचक व ज्ञानवर्धक रहा। अंत में 6 लोगो ने फार्म लिए।

देहदानियों के उत्सव पर विचार विमर्श

दधीचि देहदान समिति दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक 17 अक्टूबर, 2022 को राम कृष्ण सरस्वती विद्या निकेतन (कालका जी) नई दिल्ली में हुई। बैठक में समिति के महामंत्री कमल खुराना जी के साथ 14 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। 

  1. उत्सव की चर्चा के लिए बैठक की शुरुआत श्रीमती रजनी छाबड़ा जी ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए सौ वर्ष तक स्वस्थ रहने के मंत्र के साथ की।
  2. आगामी 3 दिसंबर को देहदानियों का 46वां उत्सव, जोफोर्टिस हॉस्पिटल (सुखदेव विहार) में होने जा रहा है, उसके सफल आयोजन के लिए सभी विषयों पर चर्चा हुई।
  3. दक्षिण दिल्ली के संयोजक श्री दीपक गोयलने देहदानियों के उत्सव के बारे सम्पूर्ण जानकारी दी और साथ ही आगामी उत्सव सभी कार्यकर्ता मिलकर सफल व यादगार बनाएं, ऐसा लक्ष्य रखते हुए अपने विचार प्रकट किए। सभी कार्यकर्ताओं ने भी उत्साहपूर्वक अपने विचार साझा किए ।
  4. महामंत्री श्री कमल खुराना जी ने भी पूर्व उत्सवों के अनुभवों को बांटते हुए सभी का उचित मार्गदर्शन किया।
  5. अंत में सभी कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्र के साथ बैठक का समापन हुआ।

प्रार्थना सभा में समिति की उपस्थिति

28 अक्टूबर, 2022 को स्वर्गीय मानसी जैन जी (इनका नेत्रदान व देहदान हमारी समिति द्वारा सम्पूर्ण करवाया गया) की प्रार्थना सभा, आचार्य सुशील मुनी आश्रम डिफेन्स कालोनी, नई दिल्ली में आयोजित हुई थी । 

 इस मौके पर दधीचि देहदान समिति (दक्षिण दिल्ली विभाग) ने अपना स्टॉल लगाया। समिति की ओर से श्री दीपक गोयल, श्री मती रजनी छाबड़ा, श्री कमल बवेजा और श्री सुनील गंधर्व की उपस्थिति रही। 

समिति की ओर से रजनी छाबड़ा जी ने परिवार का आभार प्रकट कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और उपस्थित लोगों को नेत्रदान, अंगदान, देहदान के महत्त्व को बताते हुए समिति के बारे मे संक्षिप्त जानकारी दी। 

 इस मौके पर 5 लोगों ने स्वेच्छा से फॉर्म लिए और भर के देने का वचन दिया ।

श्रावणी पर्व पर समिति का स्टॉल

दिल्ली के कालकाजी स्थित आर्य समाज मंदिर में आयोजित वार्षिक श्रावणी पर्व, वेद प्रचार एवं कृष्ण जन्माष्टमी महायज्ञ के प्रथम दिवस पर 02 सितंबर, 2022 को सायं 6.30 से 9 बजे तक दधीचि देहदान समिति (दक्षिण दिल्ली) ने अपना स्टॉल लगाया।

इस कार्यक्रम में समिति की ओर से श्रीमती रजनी छाबड़ा जी, श्री सुनील गन्धर्व जी और श्री आर के पाठक जी की उपस्थिति रही। वहां आए हुए लोगों ने समिति के कार्यो की सराहना की और भविष्य में भी योगदान देने का वादा किया। कुछ लोगों ने फार्म लिए और भरकर देने का वचन दिया। इस कार्यक्रम के लिए दधीचि देहदान समिति, आर्य समाज के सभी पदाधिकारियों का ह्रदय से आभार प्रकट करती है।

वेद प्रचार सप्ताह में अंगदान की बातें

नई दिल्ली के ग्रेटर कैलाश, पार्ट–1 स्थित आर्य समाज मंदिर में वेद प्रचार सप्ताह व श्रावणी पर्व के उत्सव में 09 सितंबर से 11सितंबर तक, तीन दिन लगातार दधीचि देहदान समिति (दक्षिण दिल्ली) ने अपना स्टॉल लगाया। इस कार्यक्रम में प्रतिदिन 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया। समिति की ओर से श्रीमती रजनी छाबड़ा जी, श्री सुनील गंधर्व जी, श्रीमती स्नेह गुप्ता जी और श्रीमती स्नेहलता वधावन जी की उपस्थिति रही। नेत्रदान, अंगदान एवं देहदान के विषय में लोगों ने जानकारी प्राप्त की। आर्य समाज के आचार्य जी ने भी उपस्थित लोगों को संस्था के बारे में और इस दान के बारे में बताया। 9 लोगों ने स्वेच्छा से संकल्प पत्र लिए। एक महानुभाव ने संकल्प पत्र भरकर समीति के स्टॉल पर जमा कराया। दधिचि देहदान समिति, आर्य समाज के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद देती है, जिन्होंने नेत्रदान, अंगदान और देहदान के कार्य के प्रचार प्रसार को भी अपने कार्यक्रम का एक हिस्सा बनाया।

देहदान और अंगदान पर लोगों के बीच चर्चा

नई दिल्ली के गोविन्दपुरी स्थित आर्य समाज मंदिर द्वारा वेद प्रचार सप्ताह पर्व का आयोजन 12 सितंबर से 18 सितंबर, 2022 तक किया गया। दधीचि देहदान समिति की ओर से 14 सितंबर से 18 सितंबर तक वेद प्रचार सप्ताह पर्व में समिति का स्टॉल लगाया गया। इस मौके पर समिति की ओर से

श्रीमती रजनी छाबड़ा, श्री सुनील गंधर्व और श्रीमती स्नेहलता वधावन की उपस्थिति रही । नेत्रदान, अंगदान एवं देहदान के विषय में लोगों ने जानकारी प्राप्त की। आचार्य यशपाल शर्मा जी ने भी उपस्थित लोगों को संस्था के बारे में और इस दान के महत्व को बताया। एक फार्म सम्पूर्ण भरकर प्राप्त किया। सात लोगों ने संकल्प पत्र लिए। दधीचि देह दान समिति, आर्य समाज के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद देती है, जिन्होंने नेत्रदान, अंगदान और देहदान के जन जाग्रति कार्य को भी अपने पर्व का एक हिस्सा बनाया।

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर समिति को सम्मान

प्रधानमंत्री के 72 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पर, ऑल इण्डिया बार एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. आदिस सी अग्रवाल, द्वारा एक इंटरनेशनल फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन नई दिल्ली स्थित महत्वपूर्ण कला संस्थान ललित कला अकादेमी की गैलरी में आयोजित हुई। लगभग 1300 तस्वीरों को कलात्मक अंदाज में प्रदर्शित किया गया था।

इस कार्यक्रम में दधीचि देहदान समिति को भी आमंत्रण आया था। समिति के प्रतिनिधि के रूप में श्री सुनिल गंधर्व और श्रीमती शशि दुआ जी की उपस्थिति रही। समिति के बारे में संक्षिप्त रूप से बताने के बाद दोनों प्रतिनिधि को सम्मानित किया गया। दधीचि देहदान समिति डॉ. अग्रवाल का और सभी आयोजकों को सफल आयोजन पर आभार प्रगट करती है।

विश्व हृदय दिवस पर अंगदान के महत्व पर बातें

विश्व हृदय दिवस 29 सितंबर 2022 को फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल में अंगदान की जागरूकता पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें इंडियन एशोसिएशन आफ कार्डियो वैस्कुलर थोर्सिक सर्जन (आईएसीटिएस) एवम् (नोटो) राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन ने मिलकर एक कार्यक्रम रखा। इंडियन एसोसिएशन ऑफ कार्डियो वैस्कुलर सर्जन और नोटो के डायरेक्टर श्री रजनीश सहाय और सीएमओ श्री कृष्ण कुमार, एम्स के डॉक्टर मिलन होती, फोर्टिस हॉस्पिटल के डाक्टर मेहरवाल, डाक्टर विशाल रस्तोगी जी के साथ राम मनोहर लोहिया के डॉक्टर्स, और भी बहुत से डॉक्टर्स और दान में हृदय पाने वाले तीन सौभाग्यशालियों समेत नजदीक की कई कॉलोनियों से करीब 100 वरिष्ठ लोग शामिल हुए। सभी ने अपने विचारों से अंग प्रत्यारोपण के सभी पहलुओं पर प्रकाश डाला। दान प्राप्तकर्ताओं ने भी अपने बारे में विस्तार से जानकारी दी। सभी को अंगदान के महत्व को बताया। 

दधीचि देहदान समिति, दक्षिणी दिल्ली से सहसंयोजिका श्रीमती रजनी छाबड़ा, सह संयोजक श्री सुनील गंधर्व जी और श्री भारद्वाज जी ने भी भाग लिया। दधीचि देहदान समिति की श्रीमती रजनी छाबड़ा जी ने लोगों को दधीचि देहदान समिति के बारे में बताया और अंगदान के महत्व पर बातें की। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि अब वे जब भी अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाएं या रिन्यू कराएं तो अंगदान का कॉलम अवश्य ‘हां’ में भरें। उन्होंने सभी से अपील की कि वे इस जीवन में संकल्प लें और जाने के बाद कोई न कोई अंग दान अवश्य करें, जिससे कि कुछ लोगों को जीवन दान मिले या नेत्र ज्योति ही मिले। अंत में उन्होंने लोगों से कहा कि अंगदान के महत्व को गंभीरता से महसूस करने के लिए वे हमारी वेबसाइट www.dehdan.org पर जाकर विडियोज देखें और लेख जरूर पढ़ें। कुछ लोगों ने कार्यक्रम के बाद समीति के स्टॉल से संकल्प पत्र लिए।

इस अवसर पर नोटो के पदाधिकारियों ने कहा कि दधीचि देहदान समिति के कार्यों की बहुत जरूरत है। कार्यक्रम का मुख्य रूप से अंगदान के प्रति जागरूकता में गति लाने और ज्यादा लोगों की जीवन रक्षा पर बातें हुईं।

पश्चिमी दिल्ली

कीर्तन मंडली के साथ देहदान की बात

6 सितंबर 2022 को दिल्ली के जनकपुरी में शिव शक्ति मन्दिर के कीर्तन मंडली के सदस्यों को संस्था की कार्यप्रणाली तथा नेत्रदान, अंगदान, देहदान के बारे में जानकारी देने के लिए एक बैठक हुई।

समिति की ओर से प्रो. कुलविंदर ने लगभग 40 लोगों के समूह को सहज, सरल भाषा में जानकारी दी तथा उनके प्रश्नों के उत्तर दिए।

इस मौके पर समिति की ओर से श्री कुलविंदर सिंह, सुश्री पूनम मल्होत्रा, श्री बालकिशन आनंद, सुश्री मीनाक्षी आनंद मौजूद रहे।

सेवा पखवाड़ा में समिति की ओर से प्रेजेंटेशन

20 सितंबर, 2022 की शाम दिल्ली के जनकपुरी स्थित सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन होमियोपैथी के ऑडिटोरियम में 'सेवा पखवाड़ा' के अंतर्गत दधीचि देहदान समिति को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में लगभग, 100 लोगों ने भाग लिया। समिति के जॉइंट जनरल सेक्रेटरी डॉ. विशाल चड्ढा ने अपने प्रेजेंटेशन के साथ कार्यक्रम को शुरू करते हुए बताया कि किस प्रकार माननीय संस्थापक श्री आलोक कुमार जी ने समिति की नींव रखी, जो अब एक वट वृक्ष के रूप में दिल्ली तथा अन्य कई राज्यों में स्थापित हो चुकी है और देह,अंग और नेत्रदान को समाज में स्थापित कर रही है। इसके पश्चात डॉक्टर विशाल जी ने 'प्रश्न-उत्तर' सेशन में सभी के सवालों का जवाब दिया। साथ ही धार्मिक जिज्ञासा को भी शांत किया।

श्री जगमोहन ने सभी को देह,अंग और नेत्रदान का संकल्प लेने के लिए प्रोत्साहित किया और कार्यक्रम के लिए आभार प्रकट किया। लोगों ने स्वेच्छा से 15 संकल्प पत्र लिए। इस कार्यक्रम में मंच पर आसीन डा. विशाल जी, संयोजक श्री जगमोहन, डॉ ओम वर्मा जी का सम्मान कार्यशाला के डिप्टी डायरेक्टर जनरल डॉ.परवीन ओबराय के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन डा.दिव्या तनेजा ने किया। समिति की ओर से श्री कुलविंदर सिंह, श्री अनिल शर्मा, श्री सत्या गुप्ता, सुश्री सुनीता एवं सुश्री हेमा जॉली इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के बाद नेशनल कमीशन फॉर होम्योपैथी के चेयरमैन डॉ. अनिल खुराना से भी मुलाकात हुई। उन्होंने होम्योपैथी के नए कोर्स में देह, अंग और नेत्रदान को शामिल करने में समिति से सहयोग की अपेक्षा बताई।

गतिविधियों पर चर्चा

28 सितंबर, 2022 को कीर्ति नगर में पश्चिमी क्षेत्र के संयोजक श्री जगमोहन सलूजा के साथ अनौपचारिक बैठक के दौरान कीर्ति नगर मंडल की गतिविधियों और आगे के कामों पर चर्चा हुई।

देहदानी की प्रार्थना सभा में समिति का स्टॉल

29 सितंबर, 2022 की शाम देहदानी श्री लाल चंद सोनी जी की अंतिम प्रार्थना सभा, सनातन धर्म मंदिर मियांवाली नगर, पश्चिम विहार, दिल्ली में हुई। जिसमें समिति की ओर से हेमा जॉली ने अंगदान, नेत्रदान और देहदान पर बातें की और लाल चंद जी के परिवार के सदस्यों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने लाल चंद जी के संकल्प को पूरा करवाने में कठिन मेहनत की।

सभा की समाप्ति पर समिति की ओर से लगाए गए स्टॉल से स्वेच्छा से 12 लोगों ने संकल्प पत्र लिए और भरकर देने का वादा किया। ढेर सारे लोगों ने समिति के कामों के बारे में जानकारी ली। इस काम में कपिल जी, विजय गुप्ता जी, पूनम जग्गी जी एवं हेमा जॉली जी का विशेष सहयोग रहा। अंत में श्री लाल चंद जी के परिवार के सदस्यों ने टेबल पर आकर समिति की सराहना की तथा धन्यवाद दिया।

विश्व वृद्ध दिवस कार्यक्रम में समिति

01 अक्टूबर, 2022 को यानी 'विश्व वृद्ध दिवस' के अवसर पर 'आरुषि संस्था' द्वारा कीर्ति नगर के आर्यसमाज मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में समिति की मौजूदगी को लोगों ने दिल से स्वीकार किया।

अन्य कई संस्थाओं से आए व्यक्तियों के साथ नेत्रदान, देहदान, अंगदान पर चर्चा हुई। इस विषय पर उनकी जिज्ञासा का समाधान किया गया। लोगों ने स्वेच्छा से 5 संकल्प पत्र लिए। इस कार्यक्रम में श्री नरेश खुराना का सहयोग रहा।

समिति के कामों की सराहना

02 अक्टूबर, 2022 को दिल्ली के पश्चिम विहार के लक्ष्मी नारायण मंदिर में देहदानी शुभलता जैन की शोक सभा आयोजित हुई। उनके दोनों पुत्र अमेरिका व कनाडा के नागरिक होते हुए भी माता जी के अंतिम समय पर साथ थे। उन दोनों ने ही माता जी की इच्छा का मान रखते हुए देहदान करवाया। इस शोक सभा को विदेशों में बैठे लोगों ने भी ऑनलाइन देखा। इस शोक सभा में समिति के कार्यों पर विस्तार से चर्चा हुई। देहदान की उपयोगिता पर विचार-विमर्श हुआ। कुछ लोगों ने समिति से संकल्प पत्र भी लिए, जिसे वे भरकर फिर हमें वापस करेंगे। कार्यक्रम में विजय जी व कुलविंदर जी का साथ रहा।

श्रद्धांजलि सभा में समिति का स्टॉल

3 अक्टूबर, 2022 को शाम 3 से 5 बजे नेत्रदानी विजया गुलाटी जी की श्रद्धांजलि सभा, सनातन धर्म मंदिर, रमेश नगर में संपन्न हुई। इसमें दधीचि देहदान समिति पश्चिमी क्षेत्र ने भी अपना कैंप लगाया। समिति के प्रतिनिधि के रूप में सुश्री हेमा जॉली ने लोगों के बीच नेत्र, अंग और देहदान के विषय को विस्तार से समझाया और विजया गुलाटी जी के परिवार को धन्यवाद दिया। समिति के स्टॉल पर आकर कुछ लोगों ने अंगदान के बारे में जानकारी ली। लोगों ने 8 संकल्प पत्र लिए। एक दो लोगों ने समिति के साथ जुड़ने की रुचि दिखाई व अपने क्षेत्र के एक कार्यक्रम में स्टॉल लगाने का वादा किया। टेबल पर हमारे साथ समिति के उपाध्यक्ष श्री रामधन का सानिध्य मिला। कैंप में श्री बालकृष्ण आनंद व श्री नरेश ढल का भी साथ रहा।

ब्लड डोनेशन कैंप में समिति का स्टॉल

8 अक्टूबर, 2022 की सुबह दिल्ली के मानसरोवर गार्डन में 11 से 4 बजे तक लॉयन्स क्लब ब्लड डोनेशन कैंप में दधीचि देहदान समिति को भी आमंत्रित किया गया था, जिसमें समिति ने अपना स्टॉल लगाया। ब्लड डोनेशन कैंप के आयोजक श्री अनमोल रतन जिंदल समिति के कार्यों से अवगत भी थे और प्रभावित भी, इसलिए सर्वप्रथम उनके पूरे परिवार ने नेत्रदान का संकल्प पत्र दान सहित भरा और बाद में लोगों को भी प्रेरित किया। फलस्वरूप 14 संकल्प पत्र पूर्ण रूप से भरकर मिले। जिंदल जी ने अगले वर्ष अपने व्यवसाय से रिटायर होने पर समिति के साथ जुड़ने की इच्छा जतायी एवं टीम का धन्यवाद दिया। यह एक सफल कैंप रहा। इसमें श्री रामधन, सुश्री मीना ढल और सुश्री हेमा जॉली का सहयोग रहा।

सक्रियता के कुछ सूत्र

9 अक्टूबर, 2022 को सुबह साढ़े दस बजे दधीचि देहदान समिति पश्चिमी क्षेत्र की बैठक हरि नगर में संयोजक श्री जगमोहन सलूजा के घर में हुई। बातचीत का मर्म यह था कि मंडल की गतिविधियां कुछ सुस्त हुई हैं उन्हें फिर से जीवंत किया जाए। इसके लिए जगमोहन जी ने सभी कार्यकर्ता को कुछ सुझाव दिए-

  1. धार्मिक कार्यक्रम के अलावा हेल्थ कैंप, ब्लड डोनेशन कैंप में ज्यादा स्टॉल लगाए जाएं, जिससे अंगदान और देहदान को लेकर जागरूकता फैले।
  2. जहां तक हो सके, अपने जानकारों के बीच नेत्र, अंग और देहदान के विषय में बातचीत करें।
  3. अंगदान और देहदान के मुद्दे पर जो फिल्म रिलीज हो, उसे हम सब मिलकर देखकर आएं।

गाजियाबाद

समिति ने रखी अपनी बात

भारत विकास परिषद, उड़ान शाखा,गाजियाबाद की मासिक सभा 6 सितंबर 2022 की शाम चार बजे

आयोजित हुई। इस सभा में दधीचि देहदान समिति की गाजियाबाद व नोएडा क्षेत्र की क्षेत्रीय सचिव डॉ. मधु पोद्दार ने नेत्रदान, अंगदान व देहदान के महत्व से लोगों को अवगत कराया। इस सभा में लगभग 15 महिलाएं भी उपस्थित रहीं। पूरी बात सुनने के बाद कई महिलाओं ने सवाल पूछ कर अपनी जिज्ञासा शांत की और सभी ने संकल्प पत्र लिए। कुछ ने देहदान के संकल्प की बात कही और कुछ ने नेत्र व अंगदान के लिए मन बनाया। वहां मौजूद लोगों ने इस विषय पर और अधिक लोगों को जागरूक करने की बात भी कही। इस कार्यक्रम में समिति की अध्यक्ष सुश्री मधु मित्तल, सचिव सुश्री मधु भटनागर सहित 15 सदस्य उपस्थित रहे।

देहदान से जुड़े प्रश्नों पर चर्चा

गाजियाबाद के गुलमोहर एनक्लेव में दधीचि देहदान समिति द्वारा आरडब्लूए गुलमोहर एनक्लेव के सहयोग से एक जागरूकता सभा का आयोजन किया गया। जागरूकता सभा के संयोजक दधीचि देहदान समिति के कार्यकारिणी सदस्य गुलमोहर निवासी श्री आदिश्वर कुमार जैन और श्रीमती सुनीता भाटिया थे। इस सभा में दधीचि देहदान समिति के क्षेत्रीय संयोजक श्री अविनाश वर्मा जी ने सभा को संबोधित करते हुए अंगदान देहदान व नेत्रदान की जरूरत, महत्व और इसकी प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए समाज में फैले मिथकों का निराकरण किया और लोगों की जिज्ञासा को शांत किया गुलमोहर एनक्लेव आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष श्री मनवीर सिंह चौधरी ने दधीचि देहदान समिति की तारीफ करते हुए लोगों को जागरूक करने के लिए समिति का धन्यवाद किया और लोगों से आगे बढ़कर इस पुनीत कार्य को करने के लिए आग्रह किया। समिति के क्षेत्रीय सचिव डॉक्टर मधु पोद्दार जी ने भी देहदान अंगदान और नेत्रदान की आवश्यकता को बताते हुए लोगों के प्रश्नों के उत्तर दिए क्षेत्रीय सचिव डॉक्टर कमल ने भी इस दान को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए लोगों को आगे बढ़कर संकल्प पत्र भरने के लिए प्रेरित किया। आदिश्वर कुमार जैन जी ने भी लोगों से कहा कि आगे आकर इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग दें और संकल्प पत्र भरे श्रीमती सुनीता भाटिया ने भी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब महिलाएं अन्य क्षेत्र में आगे हैं तो अंगदान और नेत्रदान और देहदान में भी पीछे नहीं रहना चाहिए। सभा के अंत में गाजियाबाद के संयोजक श्री सतीश बिंदल जी ने सभी लोगों का धन्यवाद किया। सभा में 25 लोगों ने संकल्प पत्र लिए और उसे भरकर नेत्रदान अंगदान और देहदान का संकल्प करने का वादा किया। सभा में राजेंद्र नगर के श्री अशोक जी गुलमोहर निवासी श्री राजीव भाटिया, श्री सुरेंद्र सिंह राजपूत, श्री गौरव बंसल, श्री राहुल त्यागी, श्री श्रवण कुमार, श्री राजेश के साथ और भी गणमान्य लोग बहुत बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

रजत जयंति उत्सव की सफलता पर विमर्श

गाजियाबाद नोएडा क्षेत्र की त्रैमासिक बैठक का आयोजन राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव के समुदाय भवन में 11 सितंबर, 2022 की शाम साढ़े पांच बजे किया गया, जिसमें समिति के करीब बीस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में मुख्य रूप से तीन चार सितंबर को दधीचि जयंती व समिति के रजत जयंती पर हुए कार्यक्रम पर चर्चा हुई। क्षेत्रीय संयोजक श्री अविनाश वर्मा ने कार्यक्रम की रूप रेखा के बारे में पूछा, जिसमें करीब-करीब सभी ने कार्यक्रम को सफल बताया। अविनाश जी ने बताया कि हमारे क्षेत्र के 100 सदस्यों का लक्ष्य था और 116 सदस्य पहुंचे, जो अपने लिए एक बड़ी सफलता रही। उन्होंने बताया कि 22 राज्यों की 46 संस्था के सदस्य आए व देहदान, अंगदान व नेत्रदान में एकरूपता लाने के लिए कुछ बिंदुओं पर जो सहमति बनी है, उस बात को सरकार तक पहुंचा दिया गया है। कार्यक्रम में डॉ. कमल, डॉ. मधु पोद्दार, श्री सतीश बिंदल, श्री अशोक कुमार, श्री मनु , लखटकिया जी , सुश्री सुनीता भाटिया, श्री आदिश्वर कुमार जैन सहित बीस सदस्य मौजूद रहे। ।

सेवा पखवाड़ा में समिति की उपस्थिति

केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान संस्थान, नोएडा द्वारा मनाए जानेवाले ‘सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत उन्होंने 24 सितंबर, 2022 को अपने कर्मचारियों के लिए देहदान/अंगदान विषय पर जागरण कार्यक्रम तय किया। इसमें सर्वप्रथम क्षेत्रीय संयोजक श्री अविनाश वर्मा ने समिति का परिचय देते हुए अंगदान/देहदान का महत्व बताया तथा सबको संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात पीपीटी के माध्यम से सबको समिति द्वारा किए जानेवाले कार्य की विस्तृत जानकारी दी। अंत में समिति के उपाध्यक्ष श्री महेश पंत जी द्वारा समापन संदेश दिया गया और अनुसंधान के कर्मचारियों को इस काम को आगे बढ़ाने में सहयोग करने के लिया कहा। संस्थान के निदेशक डॉक्टर सुनील रामटेके, डॉक्टर सतविंदर सिंह तथा डॉक्टर श्वेता को समिति की तरफ से अंगदान वाली पुस्तक भेंट की। कार्यक्रम में लगभग 55 लोगों ने भाग लिया। समिति की ओर से डॉक्टर राजेंद्र मिड्ढा, श्री अंकित, श्री राजेंद्र अरोड़ा तथा श्री सत्य प्रकाश भी उपस्थित रहे।

नेत्रदान और देहदान पर एक कार्यक्रम

गाजियाबाद के नेहरू नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में 9 अक्टूबर,2022 को नेत्रदान और देहदान पर एक कार्यक्रम दधीचि देहदान समिति एवं भारतीय मेडिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव कर्मचारी संघ, गाजियाबाद द्वारा किया गया। कार्यक्रम में दधीचि देहदान समिति के श्री अविनाश वर्मा, क्षेत्रीय नेत्रदान,अंगदान व देहदान के बारे में विस्तार से बताया।

डॉक्टर मधु पोद्दार ने देहदान और अंगदान को लेकर फैली भ्रांतियों पर बात की। मंडल अध्यक्ष श्री सतीश बिंदल ने समिति व उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में लोगों ने प्रश्न पूछे,जिनका उत्तर दिया गया। अंत में संगठन के प्रदेश महामंत्री नितिन रोहतगी ने अपने संगठन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने अपने सभी साथियों से आह्वान किया कि इस पुण्य कार्य में अपनी भी भागीदारी सुनिश्चित करें एवं इस नेक कार्य के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें।

संगठन की तरफ से श्री नितिन ने देहदान समिति को धन्यवाद दिया और आश्वस्त किया कि हमारा संगठन तन-मन से इस सामाजिक कार्य में पूर्ण रूप से सहयोग करेगा। सभी विशिष्ट अतिथियों डॉक्टर कमल अग्रवाल, श्री सतीश बिंदल जी, डॉक्टर एच. एच. डी. भारद्वाज, डॉक्टर अलका अग्रवाल जी का, एवं वहां पर उपस्थित सभी साथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में करीब 20 लोगों ने संकल्प पत्र भी लिए।

विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर नेत्रदान पर चर्चा

गाजियाबाद के संतोष अस्पताल में 13 अक्टूबर 2022 को विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर नये नेत्र बैंक का उद्घाटन किया गया, जिसमें दधीचि देहदान समिति से श्री अविनाश वर्मा, डॉ मधु पोद्दार एवं श्री सतीश बिंदल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अस्पताल की डीन डॉ. अलका अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए विभागाध्यक्ष (नेत्र विभाग) डॉ. सरिता अग्रवाल को नये नेत्र बैंक के लिए बधाई दी। श्री अविनाश वर्मा ने सभी को दधीचि देहदान समिति के बारे जानकारी दी। डॉ. मधु पोद्दार ने नेत्रदान के बारे में भ्रांतियों को दूर करते हुए सभी से नेत्रदान करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। मेरठ में नेत्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अल्का गुप्ता ने स्लाइड के माध्यम से नेत्रदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

डॉ. शलभ गुप्ता डॉ. सरिता अग्रवाल, डॉ. प्रकाश ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए दधीचि देहदान समिति के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम में संतोष अस्पताल के प्रशासनिक विभाग के अधिकारियों, डॉक्टर और विद्यार्थियों सहित करीब 80 लोग उपस्थित रहे।

अंत में नेत्र विभाग, नेत्र बैंक और कॉर्नील रिट्रीवल रूम का निरीक्षण किया गया। इस कार्यक्रम में नेत्रदान से संबंधित एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसे सभी ने सराहा।

फरीदाबाद

पेंटिंग प्रतियोगिता में समिति का स्टॉल

फरीदाबाद के डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में 'दक्ष फाउंडेशन' द्वारा 25 सितंबर, 2022 को 'ख्याल अपने बुजुर्गों का' थीम पर एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें श्री हनीश भाटिया, संयोजक बड़खल एनआईटी मंडल द्वारा नेत्र, देह और अंगदान पर लोगों को जागरूक करने के लिए एक जागरूकता शिविर भी लगाया गया। श्री भाटिया ने वहां आए लोगों से देहदान विषय पर अपने विचार साझा किए। इस कार्यक्रम में समिति के श्री गुलशन भाटिया जी की भी उपस्थिति रही ।

डांडिया प्रोग्राम में समिति की ओर से स्टॉल

फरीदाबाद के सेक्टर 11-बी में निःस्वार्थ सेवा ट्रस्ट द्वारा 01 अक्टूबर, 2022 को ‘डांडिया प्रोग्राम’ और ‘माता रानी के जागरण’ का विशाल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दधीचि देहदान समिति का भी काउंटर लगाया गया, जिसमें श्री अजीत कुमार, सुश्री अनुराधा शर्मा जी, सुश्री सरोज बालाजी उपस्थित रहे। मौके पर छह लोगों ने अंगदान को लेकर संकल्प लेने की उत्सुकता दिखाई। उन्हें पत्रक व संकल्प फॉर्म भी दिए गए।

दशहरा पर्व की झांकियों में समिति की ओर से बैनर

दशहरा पर्व पर नवयुवक दशहरा समिति, बल्लभगढ़ द्वारा 5 अक्टूबर,2022 को शहर में सुंदर-सुंदर झांकियां निकाली गई । तीन झांकियों में समिति के बल्लभगढ़ इकाई द्वारा बैनर लगाए गए। नवयुवक दशहरा समिति के श्री ललित जटवानी जी ने अंगदान का संकल्प पत्र भर कर दिया । वहां मौजूद कई दूसरे लोगों ने भी संकल्प पत्र लिए।

Samiti's participation in Blood Donation camp

A mega blood donation camp was organised by Rotary Club of Faridabad Central in association with Dadhichi Dehdan Samiti, Ballabhgarh (Faridabad) and others in Aggarwal Dharamshala, Ballabhgarh. The coordinator of Ballabhgarh Area, Shri Ajit Kumar along with his team took part in the camp and shared information on the subject with others, distributed pamphlets and registration forms from Samiti stall.

गाजियाबाद-गतिविधि