Dadhichi Deh Dan Samiti,
W-99, Greater Kailash – I,
New Delhi 110048.

Mobile:
+91 9810127735,
+91 9811106331,
+91 9811598598,
+91 9818345704

Email :
editor@dehdan.org

अध्यक्ष की कलम से


पूज्य मुरारी बापू की राम-कथा विश्व में आदर के साथ सुनी जाती है। यह कथा इस देश की सनातन संस्कृति को वर्तमान में गतिमान रखने की उनकी साधना है। हमारे मन में था कि देह-अंगदान पर उनके विचार देश को बांटें।

इसके लिए हमारा सम्पर्क-सूत्र बने दीक्षित दनकौरी। एक जाने-माने कवि और शायर। पूरी दुनिया में आयोजित होने वाले मुशायरों और काव्य समारोहों में आमंत्रित किए जाते हैं। पाकिस्तान में बहुत लोकप्रिय हैं। मुरारी बापू भी अपनी कथा के बीच एक दिन कवियों के लिए रखते हैं और पर्यटकों के साथ बैठते हैं। कविताओं को आध्यात्म के साथ जोड़ते हैं। बापू, दीक्षित दनकौरी को सुनने के लिए दर्शकों के साथ अक्सर बुलाते रहते हैं। हमने दनकौरी जी से प्रार्थना की कि हम अपनी इंटरनेट पत्रिका के आने वाले अंक में बापू का साक्षात्कार लेंगे। बापू ने सहज समय दे दिया।

मुरारी बापू का आश्रम अहमदाबाद से 300 किलो मीटर दूर है। सबेरे के विमान से हम अहमदाबाद पहुंचे। मेरे मित्र भरत पण्डया गुजरात भजपा के महामंत्री और पूर्व विधायक हैं। उन्होंने आश्रम तक हमारे आने-जाने की व्यवस्था की। बापू अपने गांव जलगाजरडा में ही रहते हैं। उनका संयुक्त परिवार है और सभी साथ रहते हैं। जिनको बापू से मिलना होता है उन्हें गांव जाना होता है। साफ-सुथरा, सुरम्य, हरियाली से भरा गांव। उनके गुरुकुल के अतिथि-गृह में साफ, सुंदर, आधुनिक सुविधाओं से युक्त भोजनालय भी है। सारी प्रक्रियाएं सहज, सुचारू और सुरुचिपूर्ण हैं। हमें वहीं ठहराया गया।

अगले दिन सबेरे का समय मिला। गुरुकुल का सात्विक अल्पाहार करके हम मुरारी बापू के गांव चल पड़े। गांव के मोड़ पर, बापू का बनवाया हुआ गणेश जी का मंदिर है। देवताओं के अग्रणी गणेश की पूजा करके, देह-दान कार्यक्रम से निरामय भारत के लिए बापू का आशीर्वाद प्राप्त होने की प्रार्थना की और हम बापू के आश्रम में जा पहुंचे। आश्रम की व्यवस्था नरेश जी के हाथ में है। थोड़ी देर में बापू आकर झूले पर विराजमान हुए। सामने हनुमान जी की विशाल मूर्ति और मंदिर हैं, जो झूले से निरंतर दिखते रहते हैं। एकदम ‘‘कनक-भूधराकार सरीरा, कंचन वरण विराज सुवेशा’’। सोने के रंग की विशाल मूर्ति। जब बापू के दर्शन के लिए हमें बुलाया गया तो हमने देखा वहां हमारे लिए कुर्सियां लगी हुई हैं। हम संत के पास भूमि पर बैठना चाहते थे। आग्रह हुआ ‘‘नहीं, कुर्सी पर बैठिए’’। विष्णु सहत्रनाम में उल्लिखित है ‘‘मानदो मान्यो’’। वह मान देते हैं और सर्वमान्य हैं। संकोच के साथ हम कुर्सियों पर बैठे। संतों का यही स्वभाव होता है। बापू से ऐसे भेंट हुई जैसे हम लम्बे समय से परिचित हों। रिकाॅर्डिंग की व्यवस्था, हमारे लिए आश्रम में नीलेश जी व श्री रामशंकर बजौरिया द्वारा की गई थी।

बापू से हमने साक्षात्कार के लिए कहा। संकोच से उन्होंने कहा, ‘‘बहुत बड़ा काम है। मैं भी एक देह-दानी परिवार को जानता हूं। अपने प्रवचनों में उनका उल्लेख करता रहता हूं। काम उत्तम है, पर मुझे उस पर बोलने में संकोच है।’’ उन्होंने कहा, वो जिस परम्परा में हैं उसमें व्यक्ति समाधिस्थ होता है और जिसे ‘‘तोड़ने का साहस मैं अभी तक नहीं जुटा पाया। मैं ही नहीं करूं तो कहूं कैसे?’’ कोई बहाना नहीं, कोई वंचना नहीं। सरल संत ने सीधे अपना मन कह दिया।

मैंने कहा, ‘‘बापू, लोग मानते हैं अंतिम संस्कार के बिना मोक्ष नहीं होगा।’’ बापू ने कहा, ‘‘ संस्कृति को प्रवाही होना चाहिए। गंगा हर मोड़ पर बहती रहनी चाहिए।’’ इन दो संक्षिप्त वाक्यों में उन्होंने स्पष्ट कर दिया, ‘‘सभी रूढ़ियों के रुके पानी की सड़ांध को मानो पार करके नित्य प्रवाही जल की तरह, संस्कृति की धारा आवश्यकताओं के अनुसार चिरसनातन रह कर निरंतर वर्धमान और नूतन भी होती रही है। सनातनता आधार देती है बांधती नहीं है।’’

We invite you to join in this Noble Mission.
प्रथम दधीचि दर्शन यात्रा: एक विवरण ...
Delhi youth still alive after death...
The heart transplant program in India...
Role of transplant coordinator...
गज़ियाबाद क्षेत्र का उत्सव...
मानव मंदिर मिशन में देह-दान अंग-दान संकल्प...
Honoured, (FTWAS)...
Prof. Dr. Narender Kr. Mehra ...
Commemorative stamp on liver transplant...
श्रद्धा सुमन...
Letter to the editor...

Dadhichi Deh Dan Samiti,
W-99, Greater Kailash – I,
New Delhi 110048.

Mobile:
+91 9810127735,
+91 9811106331,
+91 9811598598,
+91 9818345704

Email :
editor@dehdan.org

अध्यक्ष की कलम से


पूज्य मुरारी बापू की राम-कथा विश्व में आदर के साथ सुनी जाती है। यह कथा इस देश की सनातन संस्कृति को वर्तमान में गतिमान रखने की उनकी साधना है। हमारे मन में था कि देह-अंगदान पर उनके विचार देश को बांटें। इसके लिए हमारा सम्पर्क-सूत्र बने दीक्षित दनकौरी। एक जाने-माने कवि और शायर। पूरी दुनिया में आयोजित होने वाले मुशायरों और काव्य समारोहों में आमंत्रित किए जाते हैं। पाकिस्तान में बहुत लोकप्रिय हैं। मुरारी बापू भी अपनी कथा के बीच एक दिन कवियों के लिए रखते हैं और पर्यटकों के साथ बैठते हैं। कविताओं को आध्यात्म के साथ जोड़ते हैं। बापू, दीक्षित दनकौरी को सुनने के लिए दर्शकों के साथ अक्सर बुलाते रहते हैं। हमने दनकौरी जी से प्रार्थना की कि हम अपनी इंटरनेट पत्रिका के आने वाले अंक में बापू का साक्षात्कार लेंगे। बापू ने सहज समय दे दिया। मुरारी बापू का आश्रम अहमदाबाद से 300 किलोे मीटर दूर है। सबेरे के विमान से हम अहमदाबाद पहुंचे। मेरे मित्र भरत पण्डया गुजरात भजपा के महामंत्री और पूर्व विधायक हैं। उन्होंने आश्रम तक हमारे आने-जाने की व्यवस्था की। बापू अपने गांव जलगाजरडा में ही रहते हैं। उनका संयुक्त परिवार है और सभी साथ रहते हैं। जिनको बापू से मिलना होता है उन्हें गांव जाना होता है। साफ-सुथरा, सुरम्य, हरियाली से भरा गांव। उनके गुरुकुल के अतिथि-गृह में साफ, सुंदर, आधुनिक सुविधाओं से युक्त भोजनालय भी है। सारी प्रक्रियाएं सहज, सुचारू और सुरुचिपूर्ण हैं। हमें वहीं ठहराया गया।

अगले दिन सबेरे का समय मिला। गुरुकुल का सात्विक अल्पाहार करके हम मुरारी बापू के गांव चल पड़े। गांव के मोड़ पर, बापू का बनवाया हुआ गणेश जी का मंदिर है। देवताओं के अग्रणी गणेश की पूजा करके, देह-दान कार्यक्रम से निरामय भारत के लिए बापू का आशीर्वाद प्राप्त होने की प्रार्थना की और हम बापू के आश्रम में जा पहुंचे। आश्रम की व्यवस्था नरेश जी के हाथ में है। थोड़ी देर में बापू आकर झूले पर विराजमान हुए। सामने हनुमान जी की विशाल मूर्ति और मंदिर हैं, जो झूले से निरंतर दिखते रहते हैं। एकदम ‘‘कनक-भूधराकार सरीरा, कंचन वरण विराज सुवेशा’’। सोने के रंग की विशाल मूर्ति। जब बापू के दर्शन के लिए हमें बुलाया गया तो हमने देखा वहां हमारे लिए कुर्सियां लगी हुई हैं। हम संत के पास भूमि पर बैठना चाहते थे। आग्रह हुआ ‘‘नहीं, कुर्सी पर बैठिए’’। विष्णु सहत्रनाम में उल्लिखित है ‘‘मानदो मान्यो’’। वह मान देते हैं और सर्वमान्य हैं। संकोच के साथ हम कुर्सियों पर बैठे। संतों का यही स्वभाव होता है। बापू से ऐसे भेंट हुई जैसे हम लम्बे समय से परिचित हों। रिकाॅर्डिंग की व्यवस्था, हमारे लिए आश्रम में नीलेश जी व श्री रामशंकर बजौरिया द्वारा की गई थी।

क्रमशः

We invite you to join in this Noble Mission.
प्रथम दधीचि दर्शन यात्रा: एक विवरण ...
Delhi youth still alive after death...
The heart transplant program in India...
Role of transplant coordinator...
गज़ियाबाद क्षेत्र का उत्सव...
मानव मंदिर मिशन में देह-दान अंग-दान संकल्प...
Honoured, (FTWAS)... Prof. Dr. Narender Mehra
Commemorative stamp on liver transplant...
श्रद्धा सुमन...
Letter to the editor...

अध्यक्ष की कलम से

बापू से हमने साक्षात्कार के लिए कहा। संकोच से उन्होंने कहा, ‘‘बहुत बड़ा काम है। मैं भी एक देह-दानी परिवार को जानता हूं। अपने प्रवचनों में उनका उल्लेख करता रहता हूं। काम उत्तम है, पर मुझे उस पर बोलने में संकोच है।’’ उन्होंने कहा, वो जिस परम्परा में हैं उसमें व्यक्ति समाधिस्थ होता है और जिसे ‘‘तोड़ने का साहस मैं अभी तक नहीं जुटा पाया। मैं ही नहीं करूं तो कहूं कैसे?’’ कोई बहाना नहीं, कोई वंचना नहीं। सरल संत ने सीधे अपना मन कह दिया।

मैंने कहा, ‘‘बापू, लोग मानते हैं अंतिम संस्कार के बिना मोक्ष नहीं होगा।’’ बापू ने कहा, ‘‘ संस्कृति को प्रवाही होना चाहिए। गंगा हर मोड़ पर बहती रहनी चाहिए।’’ इन दो संक्षिप्त वाक्यों में उन्होंने स्पष्ट कर दिया, ‘‘सभी रूढ़ियों के रुके पानी की सड़ांध को मानो पार करके नित्य प्रवाही जल की तरह, संस्कृति की धारा आवश्यकताओं के अनुसार चिरसनातन रह कर निरंतर वर्धमान और नूतन भी होती रही है। सनातनता आधार देती है बांधती नहीं है।’’

प्रथम दधीचि दर्शन यात्रा: एक विवरण

लगभग दो दशक से दधीचि देह-दान समिति के हर कार्यक्रम में महर्षि दधीचि को स्मरण किया जाता रहा है। रोमांचित करने वाला निर्णय था उस महामानव की पुण्यस्थली के दर्शन करने का। बनते-बनते कार्यक्रम का रूप एक यात्रा में परिवर्तित हो गया और 36 लोगों ने त्वरित निर्णय लिया इस यात्रा में सहभागी होने का। आशंका थी उस तपोस्थली पर, मैट्रो जीवनचर्या में तदनुरूप सुविधाओं के अभ्यस्त लोगों के लिए तदनुरूप व्यवस्थाओं को लेकर। इसका समाधान भी मिला डाॅ. कीर्तिवर्धन साहनी द्वारा। उनके अन्तरंग परिवार के सदस्य तुषार साहनी सीतापुर में बरसों से बसे हैं। समाज कार्यों में सक्रिय होने के कारण सीतापुर में उनकी एक अच्छी पहचान है। यात्रा से दो दिन पहले श्री हर्ष मल्होत्रा व श्री कीर्तिवर्धन से मिलने देह-दान समिति के अध्यक्ष श्री आलोक कुमार और उपाध्यक्ष श्री सुधीर गुप्ता गए - इसलिए कि पूरे समय का सदुपयोग व तीर्थ के महत्व की जानकारियां उनसे संबद्ध पुरोहितों द्वारा हो सकें। यह सब आलोक ने अपनी सूझ-बूझ से सुनिश्चित किया। यात्रा में, मुख्य दधीचि मंदिर परिसर में ‘स्वस्थ सबल भारत’ गोष्ठी का भी आयोजन होना था, जिसमें उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आना स्वीकार किया। यात्रा की इतनी भूमिका मुझे इसलिए आवश्यक लगी कि यह यात्रा मात्र मंदिरों में पैसा चढ़ा कर, आरती लेकर और लौट कर अड़ोस-पड़ोस में प्रसाद बांटने तक सीमित नहीं थी। ‘स्वस्थ सबल भारत’ गोष्ठी के कारण वहां धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक सभी के प्रतिनिधि मंच पर थे। दधीचि देह-दान समिति के कार्यों का उद्देश्य व प्रत्येक व्यक्ति को अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति सचेत करने का एक सफल प्रयोग भी हम कर सके।

आठ नवम्बर 2014 को रात्रि 10 बजे की गाड़ी से हरदोई के लिए हमारा आरक्षण था। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर धर्मयात्रा महासंघ द्वारा तिलक लगा कर व पटके भेंट कर स्वस्ति वाचन के साथ हमें विदा किया। पूरे कार्यक्रम का लिखित पत्रक व गले में डालने के लिए सबका अलग-अलग नाम लिखा पहचान-पत्र दे दिया गया। लगभग आधे घंटे में सुधीर और अमित के सहयोग से यशवीर सेठी तथा डाॅ. विशाल चड्ढा ने सबके लिए सीटों का बंटवारा व पीने के पानी की व्यवस्था कर दी। बबीता को चुटकुले सुनाने हैं, मुझे जल्दी सोना है, सोनिया को हंसना है, सीमा को मुश्किल से हम सबका साथ मिला है ....... बस इसी इकरार-इसरार में एक घंटा निकल गया और ट्रेन का डिब्बा शांत हो गया।

सुबह पौने पांच बजे हरदोई पहुंचे। स्टेशन पर श्री छक्कू लाल शास्त्री और नैमिषारण्य से आए उनके स्वागत समूह ने स्वस्ति वाचन मंत्रों द्वारा स्वागत किया गया। बस द्वारा लगभग एक घंटे में नैमिषारण्य पहुंचे। हनुमानगढ़ी धर्मशाला में विश्राम की व्यवस्था थी। यहां स्वागत समिति के संस्थापकों श्री तुषार साहनी, श्री जयकर नाथ कपूर और श्री अजय गुप्ता सहित अन्य लोगों द्वारा हमारा स्वागत किया गया। परिवहन की व्यवस्था योगदान के रूप में शिक्षाविद और फिलेन्थ्राॅपिस्ट डाॅ. विपिन त्रिवेदी ने की। हरदोई में डाॅ. त्रिवेदी के कई स्कूल हैं और कई समाज संस्थाएं भी संचालित हैं।

सभी यात्रियों को कमरे मिल गए। सुबह की चाय पी, सभी नित्य कर्म से निपटे व नहा कर हनुमान जी मंदिर में 8 बजे की आरती के लिए इकट्ठा हो गए। हनुमानगढ़ी में महंत बजरंग दास के नेतृत्व में प्रार्थनाएं हुईं। विश्व में हनुमान जी की तीन ही प्रतिमाएं दक्षिण-मुखी हैं। इलाहाबाद में लेटी हुई, अयोध्या में बैठी हुई और नैमिषारण्य में स्वयंभू खड़ी हुई। तीनों ही स्थान हनुमानगढ़ी के नाम से जाने जाते हैं। हनुमान जी के सभी मंदिरों में देव प्रतिमा के बाएं हाथ में गदा और दाएं हाथ में पर्वत होता है। यहां इसके विपरीत दाएं हाथ में गदा व बाएं हाथ में पर्वत है। पूजन-आरती करके नाश्ते के लिए गए। वहां के कई स्थानीय लोग सस्नेह, साग्रह हमारे लिए तत्पर थे। व्यक्तिगत रूप से परिचय हुए। हमारा अगला गन्तव्य मिश्रिख था, जहां दधीचि आश्रम है। यही वो पवित्र स्थली है जहां सत्पात्र को सत्कार्य के लिए दिए जाने वाले दान की परम्परा को जीवित रखा गया। यहीं देवों के अधिपति इन्द्र याचक तथा महर्षि दधीचि महादानी के रूप में प्रतिष्ठित हैं। मुख्य मंदिर परिसर की ओर बढ़ने पर बाएं हाथ की दिशा पर सरोवर और दाएं हाथ की दिशा पर महंत देवदत्त गिरी जी का निवास है।

मान्यता है कि अस्थि-दान से पूर्व सभी तीर्थों के जल का यहां आह्वान हुआ था और फिर इसी कुंड में अभिषिक्त होकर महर्षि समाधि लीन हुए। उनके नमक लगे शरीर को चाट-चाट कर कामधेनु ने अस्थियां अलग कर दीं। वज्र बना और असुरों के साथ युद्ध में अंततः देवताओं की विजय हुई। लघु रूप में इन्द्र और विशाल रूप में दधीचि। महंत देवदत्त गिरी जी ने, जिन्हें शरीरिक कठिनाइयां हैं पर हमारी भावनाओं का सम्मान करते हुए, हमसे पूजा करवाई और हमारी समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए हमें अपने शुभाशीष दिए। समिति से जुड़ कर अंग-दान व देह-दान के लिए समाज को सचेत करने का कार्य कोई 5 साल से कर रहा है, कोई 10 साल से तो कोई इस समिति से दो-तीन साल से जुड़ा है। इस मंदिर परिसर के हर कोने को कैमरे में कैद कर लेना चाहते थे हमारे सहयात्री। और कोई-कोई तो किसी कोने में सीढ़ियों पर बैठ कर आत्मकेंद्रित हो उस क्षेत्र की तरंगों को आत्मसात् कर लेना चाहता था। डाॅ. रामऔतार तो सपत्नीक सीढ़ियों से उतर कर कुंड में तीर्थों के जल से स्वयं को सिंचित ही करने के प्रयास में थे।

यही समय वहां पर राज्यपाल जी द्वारा पूजा करने का भी था - इसलिए सीतापुर व मिश्रिख के राजनीतिक प्रमुख भी वहां दिखने लगे थे। राज्यपाल महोदय आए व मंदिर में पूजन करके उठते समय जब किसी के माध्यम से दक्षिणा देने को उद्यत हुए तो आश्चर्यजनक ढंग से पुजारी ने मना कर दिया और आग्रह पूर्वक कहा, ‘आज की दक्षिणा तो हमारे इस कुंड की सफाई करवाना ही है।’ ठीक ही तो है। तीर्थ स्थान है, राजतंत्र को ध्यान रखना ही पड़ेगा। सहज आश्वासन मिला। मंदिर से जुड़े मैदान में ‘स्वस्थ सबल भारत’ गोष्ठी का आयोजन था। सभा-स्थल खचाखच भरा हुआ था। सभी स्थाई निवासी। राज्यपाल को देखने-सुनने को उत्सुक। आश्चर्य हुआ कि दो घंटे की सभा - द्वीप प्रज्ज्वलन से लेकर और जन-गण-मन तक हर वक्ता को ध्यान से सुना गया। राज्यपाल का भाषण हो या दधीचि देह-दान समिति के अध्यक्ष आलोक कुमार के उद्गार, सीतापुर के सांसद श्री राजेश कुमार हों या हरदोई की सांसद सुश्री अंजू बाला के उद्गार, ललिता मंदिर के महंत के आशीर्वचन और देवदत्त जी का धन्यवाद प्रस्ताव।

सभी में श्रोताओं को कुछ न कुछ नया सुनने-समझने को मिल रहा था। इस गोष्ठी की सफलता में कोई दैवी वरद् हस्त का आशीष ही अनुभव हो रहा था। ‘स्वस्थ सबल भारत’ गोष्ठी की जानकारी आपको सम्भवतः इसी अंक में अलग से विस्तृत रूप से पढ़ने को मिलेगी। दोपहर के भोजन की व्यवस्था मंदिर समिति की ओर से मंदिर के प्रांगण में ही थी। हम सभी ज़मीन पर बैठे, पत्तलों में भोजन परोसा गया। सहज भाव से राज्यपाल सहित वहां के सभी प्रमुख लोगों ने हमारे साथ पंगत में बैठ कर भोजन किया। प्रेम से परोसते हुए सुस्वादु व्यंजनों को, वहां के कार्यकर्ताओं ने, प्रसाद रूप ही कर दिया। हमारे तीर्थयात्रियों के ग्रुप में अलग-अलग क्षेत्रों के लोग तो थे ही, साथ ही आर्थिक दृष्टि से सम्भ्रांत परिवारों के सदस्य भी थे। सबके चेहरों पर आनंद और संतोष के भाव स्पष्ट कर रहे थे कि वास्तव में अपने सब रूपों को एक दिन के लिए अपने से अलग कर सभी स्वत्व में आनंदित हो रहे हैं।

वहां से हम धर्मशाला गए। हमें एक घंटा विश्राम के लिए मिला व फिर सामान सहित बस में। मान्यता है कि वेद, पुराण व श्रीमद् भागवत की रचना महर्षि वेदव्यास द्वारा नैमिषारण्य में की गई थी। व्यास गद्दी के नाम से प्रतिष्ठित यहां गद्दी के दर्शन किए जाते हैं। व्यास गद्दी के प्रांगण में लगभग 5000 वर्ष पुराना वट वृक्ष है। श्रद्धावनत हो वट वृक्ष की परिक्रमा की। व्यास गद्दी के सामने ही एक बड़ा हवन कुंड है, जहां प्राचीन काल में ऋषि-मुनि यज्ञ किया करते थे। यहां से दो-ढाई किलोमीटर की दूरी पर चक्रतीर्थ है।

ब्रह्मा जी द्वारा छोड़ा गया चक्र यहां आकर गिरा और जल स्रोत फूटा। इस तेज़ जल बहाव को नियमित करने के लिए ललिता देवी का प्राकट्य हुआ। इस जल कुंड के किनारे चक्र के आरों की तरह बने हुए हैं। यहां श्री छक्कू लाल शास्त्री द्वारा पूजन करवाया गया। पास में ललिता देवी के भी दर्शन किए। यह एक शक्ति पीठ है। प्राचीन तीर्थ का अहसास दिलाता मंदिर। पुजारी जी ने विधिवत पूजन करवाया। मंदिर की परिक्रमा करके बाहर निकले तो सुबह से हमारे साथ स्थानीय जानकारियां बांटते हुए, हमारी यात्रा को स्थानीय अपनेपन से जोड़ने वाले दम्पत्ति तुषार-नीरू, मंदिर के सामने के ढाबे की ओर हमें ले चले। कुछ भी कहो, तीर्थ करते हुए छोटे-छोटे शहरों के खोमचे के गोलगप्पे और चाय की दुकानों के बाहर थाल में सजे समोसे आकर्षित ही करते हैं। वहां की खास मिठाई, नाम मैं भूल गई, खोये-रबड़ी जैसी ही कुछ थी - तेज़ चीनी - आग्रह पूर्व नीरू ने खिलाई। बैंचों पर बैठ कर पतली लम्बी मेज़ पर समोसे व चाय के कुल्हड़ तेज़ी से इधर-उधर होने लगे - जैसे अब इनके भोग की बारी थी।

नैमिषारण्य से विदाई का समय था। चूंकि सभी स्थानीय प्रमुखों को समिति की ओर से बताया गया था कि यह यात्रा हर वर्ष आयोजित की जाएगी, इसलिए उन सबने उत्साह पूर्वक ‘गम्यताम् पुनरागमनाय’ भाव से हमें विदा किया और हम सब तीर्थ यात्रियों ने भी उन्हें कृतज्ञतापूर्वक नमन किया। बस चल पड़ी लखनऊ के लिए। डेढ़ घंटे का रास्ता था। हंसते-बतियाते लखनऊ आ ही गया। लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर रात्रि भोजन की व्यवस्था थी। ट्रेन के चलने में दो घंटे का समय था। सभी महिलाएं अपने-अपने सामने की कुर्सियों पर पैर रख कर सुस्ताने लगीं। कमल खुराना और दीपक शायद मार्केट तक घूम कर भी आ गए। खाना खाया, ट्रेन में बैठ गए। अगले दिन घर पहुंचने तक योगेन्द्र ने समिति के लोगों का एक व्हाट्सएप ग्रुप ही बना डाला, जो अब नियमित समाचारों और फोटोज़़ का आदान-प्रदान करता रहता है।

मंजू प्रभा

Brain-dead Delhi youth saves lives

The Donor - Dharmender Yadav

NEW DELHI: A 24-year-old boy who was declared brain-dead at AIIMS trauma centre after suffering severe head injuries in a road accident last week, gave away gift of life to at least five people, including a 10-year-old girl suffering from heart failure.

The girl who had been admitted to the Cardiothoracic and Vascular surgery(CTVS) ward for a month was diagnosed with a condition called dilated cardiomyopathy.

According to Dr Balram Airan, chief of CTVS at AIIMS, the heart transplant lasted through the night. "We had to realign blood vessels of the 10-year-old to correct the mismatch in size of the blood vessels since the donor was an adult," he said.

The donor, 24-year-old Dharmendra Yadav from Sangam Vihar, suffered a road accident on December 29 and four days later, he was declared brain-dead at AIIMS. Doctors said his relatives agreed to donate his organs, and already he has saved five lives in the new year, with his cornea and kidneys transplanted at AIIMS and liver sent to Delhi government's Institute of Liver and Billiary Sciences, where it was divided between two patients.

Dr M C Misra, director, AIIMS lauded the efforts of the organ retrieval team and the surgeons over this feat. "Last year, AIIMS received only two cadaver donations against an average of 10-12 cadaver donations each year. In 2013, there were 80 cases of brain dead persons and the conversion rate was 12. Last year, however, against 60 brain dead cases there were only two conversions. This year we are hoping to see better conversion rate," he said.

Brain death means irreversible loss of brain functions which has to be certified by a team of experts as per the law. Once a patient is declared brain-dead, more than 34 different organs and tissues can be harvested including heart, kidney, lung, liver and pancreas among others.

The Heart Transplant Program in India .. the direction & future

Dr. Sandeep Seth, Sr. Consultant Heart Transplant, AIIMS

Dr Christiaan Barnard conducted the first   human heart transplant in 1967 in South Africa with Louis Washkansky becoming the first recipient. Denise Darvall, a 25-year-old woman who was   injured in a car accident was the heart donor. In total the operation lasted for four and three quarter hours.  The world’s first heart transplant made headlines. It also encouraged surgeons all over the world to start heart transplant programs. Unfortunately transplant biology was in its infancy and not fully understood. A majority of the initial patients transplanted including the first few patients transplanted by Bernard died soon and the heart transplant program fell into disrepute.  Only a few surgeons persisted with the program including Norman Shumway who had actually trained Chris Bernard in the technique of heart transplant. Shumway was the only surgeon in America who continued the transplant process when the rest had restrained themselves because of short survival rates. In 1970s, he pioneered the use of cyclosporine.  Developments which helped transplant results improve included Philip Caves developing transvenous endomyocardial biopsy technique (1973)  and Margaret Billingham developing a system of  diagnosing cardiac rejection. In 1978, cyclosporine was first tested in humans and year 1983 brought its approval by FDA. The major compromise for the health of the transplanted patients was opportunistic infection- fungal, cytomegalovirus  and pneumocystis carinii. The understanding and prevention of these infections also improved survival. Currently the median survival after a heart transplant is 10 years.

In India, Dr Profulla Kumar Sen became the first surgeon in India to do heart transplant in Kem hospital in Mumbai. Dr Sen performed the world’s 6th heart transplant (and the 1st in India)  . Unfortunately the right heart ballooned within 15 minutes of coming off bypass and the patient died within 3 hours.   There were no further attempts for a long time due to the absence of a law for Brain Death.  The next era of Heart Transplant in India started with the Law on Brain Death following which on August 3 1994,  the first successful heart transplant in India was done at AIIMS by Dr P Venogopal and his team. Devi Ram was the recipient and he survived for a long span of 17 years. From 1994 onwards till now, the number of transplants in India have been low. Slightly over 100 transplants have been done in India so far. In the recent past , more centers have been picking up the technique with heart transplant being now done in Andhra Pradesh ( Hyderabad), Tamil Nadu ( Chennai being a major center with as many as 10 authorized hospitals), Kerala  . In north India, in Delhi, besides AIIMS, Sir Ganga Ram Hospital and Army R and R hospital have  also done heart transplants. The latest hospital to have done a heart transplant is Post Graduate Institute of Medical Sciences Chandigarh . Therefore the technique is now gradually spreading to more centers  across India.  From the first transplant in 1968 by Dr PK Sen to the first successful transplant by Dr P Venugopal in 1994 to date, we have had a little over a hundred heart transplants. At this stage, in some of the southern states of India there have been reports of organ donations being done where the heart got wasted because there were no recipients. In north India, the recipient die waiting for a donor. All over the country, we have cardiac surgeons , cardiologist and all the rest of the infra structure needed to start a successful heart transplant program. What are the road blocks ? Organ donation needs to be promoted more. Some regions of the country are more successful in organ donation. They can give lessons to the rest of the country. Post transplant immunosuppression is expensive and also not commercially viable for private hospitals, therefore philanthropic organizations and the government would need to provide support in a big way to give the heart transplant program a push. Infections are also a bigger problem in India but these can be tackled by suitable precautions and motivating the patients to take extra care and isolating the patients during the phases of more intense immune suppression.

In conclusion, the time has come to increase the volume of heart transplantation in India. We have in this article tried to trace the history of heart transplant not only in the world but also in India which includes such legends like PK Sen , P Venugopal and KM Cherian who have shown us the way. We have also listed some of the requirements to set up the transplant program which can provide the initial framework to get started. There are a number of centers in India already authorized for heart transplant and we hope the number of heart transplants will grow in the future.

Organ Donation and Transplant Coordinator

Rajeev Maikhuri –Transplant Coordinator , AIIMS

There is lack of awareness about deceased organ and tissue donation except corneas in the society. Acute shock due to the sudden loss of near and dears, non-acceptance of brain death as death, religious myths, fear of disfigurement and divided opinion are some of the conflicting factors which prevent people from donating organs and tissues after brain death.

There is a huge gap between demand and supply of human organs and tissues. In our country, 1-1.5 lac patients require kidney transplantation but only 3500-4000 patients receive it. Similarly, 1 lac patients are in need of corneal transplantation but only 25000 patients undergo corneal transplant. In case of heart transplantation, the scenario is much more dismal in our country.

However, organ donation is an activity, which, apart from involvement of health care professionals, requires active support of society at large, without a donor there can be no transplantation.

Medical advances in the field of transplant immunology, surgical management and techniques of organ preservation have made the transplantation of human organs a viable approach for the treatment of end stage organ diseases. When vital organs like heart, lungs, liver, pancreas etc. suffer a functional damage that cannot be repaired by drugs or any kind of conventional surgical treatment, organ transplant is often the only solution to the problem. Procurement of human organs, however, has been the biggest challenge to the success of transplant programme in the country. Although the removal of human organs for therapeutic purposes has been legalized by the government, it has not yet received social sanction to facilitate cadaver transplant in our country. Professionally qualified Transplant Coordinator (TC) play a crucial role in procurement of human organs for transplantation.

Several TCs have a responsibility for both organ donation and transplantation but in some areas, the role has been split and there are both procurement and recipient TCs, both providing a 24h service for their speciality. A recipient TC is the named person who coordinates the care of patients who are referred to a transplantation service or programme, with a view to transplantation, and thereafter, until discharge. The main responsibilities of the Procurement TCs are twofold:
1 To increase the number of organs and tissue made available for transplantation
2 To facilitate the process of organ donation and transplantation

Therefore a major role of the TC is one of education. Appropriate education programmes are provided for both the general public and health care professionals, particular emphasis being placed on the education of health care professionals who work in the critical care areas where most of the donors are identified. Another important aspect of the TC role is to facilitate the organ retrieval process. At the time of a donation the TC works closely with the medical and nursing staff on the referring unit, as well as with the donor's family. The TC always remains the central point during the retrieval process, thus ensuring minimal disruption to the referring unit. Follow up information regarding the outcome of the donation is provided for both the donor hospital staff as well as the donor's relatives.

गज़ियाबाद क्षेत्र का उत्सव

उत्सव में बना रिकाॅर्ड: 322 लागों ने किया देह-दान, अंग-दान; 203 ने बोन मैरो दान का लिया संकल्प
गज़ियाबाद। तीस नवम्बर, 2014 को उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद ज़िले में रचा गया इतिहास। इस दिन, दधीचि देह-दान समिति व मेवाड़ ग्रुप आॅफ़ इन्स्टीट्यूशन्स की ओर से आयोजित उत्सव में 322 लोगों ने देह-दान और अंग-दान तथा 203 लोगों ने बोन मैरो दान करने का संकल्प लिया। इसके अतिरिक्त मेवाड़ ग्रुप आॅफ़ इन्स्टीट्यूशन्स के 1000 बच्चों ने इस वर्ष जनवरी माह में सुभाष जयंती पर बोन मैरो दान करने का संकल्प लिया। उत्सव का आयोजन इन्स्टीट्यूट के आॅडिटोरियम में किया गया। सुबह से ही लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। एम्स के डाॅक्टरों की टीम ने बोन मैरो दान करने का संकल्प लेने वाले लोगों के रक्त के नमूने लिए। इस अवसर पर बोलते हुए एम्स के पूर्व डीन-रिसर्च डाॅ. नरेन्द्र मेहरा ने बोन मैरो डोनेशन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि बोन मैरो ट्रांसप्लांट से अनेक प्रकार के ब्लड कैंसर, थैलेसीमिया का इलाज सम्भव है। इसलिए बोन मैरो की रजिस्ट्री की नितांत आवश्यकता है, जिससे ज़रूरत पड़ने पर बोन मैरो को ट्रांसप्लांट किया जा सके। विशिष्ट अतिथि जैन साध्वी समता श्री ने कहा कि आज समाज की सोच को बदलना ज़रूरी है। रुढ़ि परम्परा से हट कर लोगों को देह-दान/अंग-दान करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर मनुष्यता को प्राप्त करना है तो संकल्प पूरा करना सीखना होगा। उन्होंने मानव मिशन की ओर से इस शुभ कार्य को पूरा सहयोग देने का भी संकल्प लिया। दधीचि देह-दान समिति के अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि देह-दान अमरता की खोज है। अपनी देह से विदेह हो जाने का एक आंदोलन है। उन्होंने सभी दानदाताओं का अभिनंदन करते हुए विश्वास जताया कि इस महा-अभियान द्वारा ‘सबल स्वस्थ्य भारत’ का निर्माण भी होगा।

मेवाड़ ग्रुप आॅफ़ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार गदिया ने सर्वप्रथम देह-दान/अंग-दान का संकल्प लेने वालों का अभिनंदन किया और इस पुण्य कार्य में शामिल होने पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि देह-दान जीवन ही नहीं मृत्यु को भी सार्थक करने का पुण्य कार्य है। इंस्टीट्यूट हर साल दो बार, सुभाष चन्द्र बोस और भगत सिंह जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन करता है। इस बार मेवाड़ इंस्टीट्यूट के बोन मैरो दान करने का संकल्प लेने वाले 1000 बच्चों में 500 बच्चे जम्मू-कश्मीर के होंगे। साथ ही उन्होंने भविष्य में भी मेवाड इंस्टीट्यूशन्स की ओर से हर सम्भव सहायता करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन दधीचि देह-दान समिति के उपाध्यक्ष डाॅ. विशाल चड्ढा ने किया।

मानव मंदिर मिशन में देह-दान अंग-दान संकल्प

चौदह दिसम्बर, 2014 को, दिल्ली के सराय काले खां बस टर्मिनल के निकट, जैन आश्रम, मानव मंदिर परिसर में 82 महानुभावों द्वारा देह-दान व अंग-दान का संकल्प

चौदह दिसम्बर, 2014 को, दिल्ली के सराय काले खां बस टर्मिनल के निकट, जैन आश्रम, मानव मंदिर परिसर में 82 महानुभावों द्वारा देह-दान व अंग-दान का संकल्प लिया गया, जबकि लक्ष्य 75 व्यक्तियों के लेने का था। अवसर था कि इस दिन मानव मंदिर मिशन के संस्थापक पूज्य आचार्य श्री रूपचंद्र जी महाराज की आयु के 75 वर्ष पूरे हो रहे थे। आचार्य श्री रूपचंद्र जी महाराज ने दधीचि देह-दान समिति द्वारा देह-दान के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और मानवता के लिए इसे एक महान प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि मेडिकल दृष्टिकोण से यह मानवता के लिए ऐसी साधना है जो स्वास्थ्य सेवाओं का सम्पूर्ण परिदृश्य ही बदल सकती है। उन्होंने समिति के अध्यक्ष और संबंधित सभी लोगों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए, अमेरिका के पूर्व राष्टपति जाॅन एफ. कैनेडी द्वारा कही गई एक बात का उदाहरण दिया। उन्होंने अपनी जनता से यह कहा था कि आप ये नहीं देखें कि मैं क्या कर रहा हूं बल्कि इस पर ध्यान दें कि आप क्या कर रहे हैं। आप सब के किए बिना मैं अकेला कुछ नहीं कर सकता।’’ आचार्य जी ने कहा सबकी दृष्टि लेने पर टिकी है, हमें देना भी सीखना चाहिए। उन्होंने कहा देह-दान अमरत्व को प्राप्त कराता है।

चिकित्सा विज्ञान ने आज इतनी उन्नति कर ली है कि मृृत्यु के बाद भी हमारे शरीर का एक-एक अंग, यहां तक अस्थियां भी दूसरे लोगों के काम आ सकती हैं। और इस तरह मनुष्य अमरता प्राप्त कर सकता है। यूं भी दान को पुण्य का काम माना गया है और देह-दान तो सभी दानों से बड़ा दान है, जिसका प्रारम्भ सतयुग में स्वयं महर्षि दधीचि कर चुके हैं। उन्होंने दधीचि देह-दान समिति को इस बात का श्रेय दिया कि समिति महर्षि दधीचि की परम्परा को आगें बढ़ाने और लोगों को इसके लिए प्रेरित करने के लिए प्रयत्नशील है। आचार्य जी ने इस भ्रम को तोड़ने का आह््वान किया कि दाह-संस्कार के बिना गति नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या अमरता गति नहीं है? इस अवसर पर बोलते हुए समिति के महामंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि देह-दान और अंग-दान आध्यात्म से जुडे़ हैं। उन्होंने उल्लेख किया कि अलग-अलग सम्प्रदायों में गति की अलग-अलग मान्यताएं हैं। जैसे पारसियों में मृत-देह को उंचाई पर रख कर परिंदों को दान कर दिया जाता हैै। कुछ सम्प्रदायों में शव को भूमि में दफना दिया जाता है और मिट््टी के कृमियों के वह काम आ जाता है। कोई शव को नदी में प्रवााहित कर देता है और जलचरों को जीवनदान देता है। इस दृष्टि से देह-दान भी गति देता है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अब तक समिति 95 दानियों के शरीर दिल्ली के मेडिकल काॅलेजों को और 355 जोड़ी आंखें नेत्रदान बैंक में दान करवा चुकी है। अब समिति ने स्टेम सेल डोनेशन का भी एक बड़ा प्रकल्प अपने हाथ में ले लिया है।
कार्यक्रम का संचालन पूज्या साध्वी समता श्री ने किया।

Fellowship of the World Academy of Sciences (FTWAS)

Prof. Narinder Kumar Mehra
Membership Section: 04-Medical and Health Sciences incl. Neurosciences

Dadhichi Deh Dan Samiti is happy to inform about election and induction of Prof. Narinder Mehta as ‘Fellows’ of The World Academy of Sciences (TWAS) for the year 2013. The induction ceremony took place during the 25th General Meeting of the Academy held in Muscat, Sultanate of Oman, on October 27, 2014. A total of 46 eminent scientists were elected worldwide, of which 10 were from India in various fields of Sciences that include Agriculture, Biological systems &organisms, Structural, cell & molecular biology, Medical & health sciences, Chemical Sciences, Engineering sciences, Physics, Social & economic sciences, Earth, astronomy & space sciences, Mathematical sciences. He is one of the only two elected from India in the field of Medical and Health Sciences.

We wish him good luck in his resolve to contribute towards betterment of human health through sustainable and translational research in India gets even further strengthened.

Prof Narinder Kumar Mehra, Dean (Research) and Head, Department of Transplant Immunology & Immunogenetics, All India Institute of Medical Sciences, New Delhi.
Tel : 26588588, 26594638  Mobile: 9899087445  email: narin98@hotmail.com, narin.mehra@gmail.com.

Mehra is a Senior Professor and Dean (Research), All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), New Delhi.  Former Secretary General and Vice President of the Federation of Immunological Societies of Asia Oceania and President of the Asia Pacific Histocompatibility and Immunogenetics Association, he is a council member of the International Union of Immunological Societies and of the International Histocompatibility association.  His prizes include India’s highest S.S. Bhatnagar award, Ranbaxy Science Foundation award, Chevalier of the National Order of Merit (France) and IROST Khwarizmi International Award (Iran).  His memberships include Hungarian Academy of Sciences, Indian Academy of Sciences, Indian National Science Academy.  He holds honorary professorship from two universities.

Prof Narinder Mehra has made significant contributions to defining the genomic diversity of HLA in the Indian population, understanding the impact of HLA linked genes and other immunogenetic factors in governing susceptibility to autoimmune (type 1 diabetes and celiac disease) and infectious (pulmonary tuberculosis and HIV) diseases and on the immune biology of organ and hematopoietic stem cell transplantation.

Commemorative stamp on liver transplant

Commemorative stamp on celebrating 15 years of India's first successful Liver Transplant

PUNE:The department of posts, ministry of communications and IT has brought out a commemorative postage stamp on liver transplantation in India. The stamp was released today by the minister for communications and IT Ravi Shankar Prasad in the presence of member postal service board, SK Sinha and chairman, Apollo Hospitals group Prathap C Reddy who pioneered liver transplantation in India. Sanjay Kandaswamy, the patient who underwent the first successful liver transplantation in India in 1998 was also present on the occasion and minister was delighted to see him hale and hearty.

The press information bureau statement stated that Prasad speaking on the occasion observed that organ transplant including liver transplant is a super speciality area of operation though a lot needs to be done to make organ transplant low cost and affordable and exhorted medical community to explore the possibility of public private partnership in this respect.

The minister talked about developing digital infrastructure and associating it seamlessly with health care to make available latest health facilities inclusive and accessible to the common man. He also spoke at length about the people oriented initiatives of the government and cited examples from my gov. and Jana dhana Yojana which have galvanised people's cooperation and involvement in the schemes dedicated to their development and progress.

श्रद्धा सुमन

जिंदगी से तो सभी प्यार किया करते हैं, हम तो, ‘देहान्त के पश्चात् भी अपनी देह या देह के अवयव मानवता की भलाई हेतु अर्पित करेंगें।’ ऐसे ही उद्गारों से ओत-प्रोत, सर्वस्व समर्पित करने वाले -देह/देह के अवयव दान करने वाले देह-दानियों को’,‘दधीचि देह दान समिति’ परिवार अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करता है।....

श्री विजय शर्मा
श्री विजय शर्मा मृत्यु के सामने भी रहे अपराजित। विश्व हिन्दू परिषद, दिल्ली प्रांत में कई दायित्वों का निर्वहन करने वाले श्री विजय शर्मा की शारीरिक अवस्था गत चार वर्ष से कुछ ठीक नहीं थी। उनका लिवर निरंतर दारुण वेदना का कारण बन रहा था। पर मातृ भूमि की सेवा का व्रत जो उन्होंने तीस वर्ष पूर्व लिया था वह अंत तक अखंडित रहा। उन्होंने तीन दशक तक आदर्श स्वयं-सेवक का जीवन जिया। विगत कई सप्ताह पूर्व उनकी किडनियों ने उनके शरीर का साथ छोड़ दिया था। कैलाश तथा इर्विन अस्पतालों के कुशल चिकित्सक भी उनकी किडनियों को स्वस्थ नहीं कर सके। अंततः 9 नवम्बर, 2014 को उन्होंने प्राण त्याग दिए। जाते-जाते भी वह समाज सेवा के यज्ञ की ज्वाला में नेत्र-दान कर पूर्ण-आहूति दे गए।

श्री सत्य प्रकाश सक्सेना
नेत्र-दान से पूरी हुई श्री सत्य प्रकाश सक्सेना की अंतिम अभिलाषा। हापुड़ में जन्मे छियत्तर वर्षीय श्री सत्य प्रकाश सक्सेना की यह भी अभिलाषा थी कि मरणोपरांत उनके सभी अंग मानवता की सेवा में दान कर दिए जाएं। परंतु तकनीकी कारणों से उनके परिजन इस इच्छा को पूरा नहीं कर सके। फिर भी, परिजनों ने उनके दोनों नेत्रों को दान कर उनका परमार्थिक कार्य पूरा करने का, अंततः कर्तव्य निभाया।

डा.गोविन्द राम साहनी
भारतीय अर्थशास्त्र के मर्मज्ञ 81 वर्षीय डाॅ. गोविंद राम साहनी ने अपने दोनों नेत्रों को मानवता हेतु समर्पित कर अर्थ जगत के जानकारों व शिक्षाविदों को नई प्रेरणा दी है। देश-विभाजन की त्रासदी के भुक्तभोगी डाॅ. साहनी मूलतः कैमलपुर, पाकिस्तान के थे। विभाजन के बाद वह अपने परिजनों के साथ उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बस गए। प्रारंभ से ही लगनशील व मेधावी छात्र थे। यही कारण रहा कि अर्थशास्त्र में एम.ए. करने के बाद उन्होंने अर्थशास्त्र के सिद्धांतों पर शोध किया। परिणामतः उनको विश्वविद्यालय ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की। सन् 1959 में उन्होंने सोनीपत में प्रोफेसर का दायित्व ग्रहण किया। सन् 1961 में आरएमपी डिग्री काॅलेज में अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष नियुक्त हुए। कई वर्ष तक बरेली में प्रधानाध्यपक के कार्य का सफल संचालन किया। बाल्य-काल से वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के निष्ठावान व प्रतिबद्ध कार्यकर्ता थे।

डाॅ. साहनी ने मुख्य शिक्षक से लेकर दिल्ली प्रांत के िवभाग संघ चालक के रूप में मातृ भूमि की सेवा की। पांचजन्य व आॅर्गनाइज़र जैसी प्रमुख समाचार पत्रिकाओं के प्रकाशक भारत प्रकाशन के प्रबंधक का कार्यभार भी उन्होंने संभाला। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में उन्होंने निरंतर लेखन कार्य किया। उनके प्राचीन भारतीय अर्थशास्त्र के सिद्धांत प्रकाशनाधीन हैं। डाॅ. साहनी ने अपने पीछे दो पुत्र तथा एक पुत्री से युक्त भरा-पूरा परिवार छोड़ा है।

श्रद्धा सुमन

जिंदगी से तो सभी प्यार किया करते हैं, हम तो, ‘देहान्त के पश्चात् भी अपनी देह या देह के अवयव मानवता की भलाई हेतु अर्पित करेंगें।’ ऐसे ही उद्गारों से ओत-प्रोत, सर्वस्व समर्पित करने वाले -देह/देह के अवयव दान करने वाले देह-दानियों को’,‘दधीचि देह दान समिति’ परिवार अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करता है।...............

श्री चुन्नीलाल
श्री चुन्नीलाल की मृत देह 24 दिसम्बर, 2014 को आर्मी मेडिकल काॅलेज, दिल्ली में भेजी गई व आंखें गुरुनानक आई बैंक, दिल्ली में दान की गईं। पाकिस्तान के मुल्तान ज़िले में 3 मार्च, 1926 को जन्मे श्री चुन्नीलाल रेलवे की नौकरी से रिटायर हुए थे। होम्योपैथी द्वारा इलाज करना उनका शौक था। आर्य समाज के अनुसार जीवन नियमित व साधित था। संभवतः यही कारण था कि एक वर्ष निरंतर बीमारी झेलते व बिस्तर पर पड़े रहने बावज़ूद उनका मनोबल बराबर बना रहा।
श्री चुन्नीलाल की पत्नी स्वर्गीय श्रीमती शांता की देह भी दधीचि देह-दान समिति द्वारा 8 मार्च, 2008 को दान की गई थी।

श्रीमती लक्ष्मी देवी
लाला दौलत राम की पत्नी श्रीमती लक्ष्मी देवी की आंखें राजेंद्र प्रसाद नेत्र चिकित्सा, एम्स, दिल्ली में दान की गईं। लक्ष्मी देवी जी का जन्म हरियाणा के हिसार ज़िले के चौधरी वास गांव में हुआ। विवाह भी हरियाणा में हुआ। उनके तीन पुत्र व चार पुत्रियां हैं। तीनों पुत्र संस्कारशील व समाज कार्यों से जुड़े हैं। सबसे बड़े पुत्र श्री नरेश अग्रोहा विकास ट्र्स्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। दूसरे पुत्र श्री शिव कुमार गीता बाल भारती स्कूल के चेयरमैन हैं। बाला जी मंदिर, विवेक विहार, दिल्ली के अध्यक्ष पद का कार्यभार भी शिव कुमार जी संभाल रहे हैं। तीसरे पुत्र श्री तरुण सेवा भारती के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाले हुए हैं। अंतिम सांस तक श्रीमती लक्ष्मी देवी का शरीर पूर्ण रूप से स्वस्थ था।

श्री थाना राम मखीजा
श्री थाना राम मखीजा की आंखें 29 दिसम्बर, 2014 को गुरु नानक आई बैंक, दिल्ली में दान की गईं। इनका जन्म 14 जून 1936 में पाकिस्तान के डेरा इस्माइल खां में हुआ। वहीं के ये स्वयं सेवक थे। एक नियमित स्वयं सेवक के रूप में इनका जीवन चला। शिशु मंदिर गुजरांवाला टाउन, दशहरा कमेटी, भारत विकास परिषद, महादुर्गा चैरिटेबल ट्र्स्ट, दुर्गा अस्पताल मुखर्जी नगर - इन सब संस्थाओं में श्री थाना राम प्रबंधन का कार्य करते थे। श्रम मंत्रालय के सेक्शन अधिकारी के पद से मखीजा जी रिटायर हुए थे। उनके पुत्र श्री सतीश मखीजा भी आरएसएस व सेवा भारती जैसे संगठनों में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में काम कर रहे हैं।

Letter to the Editor

Dear Sh. Alok Ji,

My namaskar to Dadhichi Deh Dan Samiti . My name is Rohit Nath and I am here to share my experience with you.

Both my parents pledged to donate their body after death. My Father, who himself was a doctor, left for his heavenly abode in December 2012. The whole family was obviously grief stricken. It was my mother who gathered strength, collected herself and informed me of my father’s will document. With a heavy heart, I called up my elder brother, who was on his way from Haridwar, and we all decided to honor my dad’s will. Our neighbour, Sh. B.M. Pant helped us and called up Sh. Alok Kumar ( President of Dadhichi Deh Dan Samiti). Promptly Sh. Alok ji’s organization sprang into action and in 2 hours, the Eye Surgeon was at our place along with his assistant. I was nervously watching the procedure of eye donation. The next morning, the van from the GTB Medical College carried my dad’s body respectfully to the Anatomy Department. I and my brother met the Head of the Department who was very nice and talked to us very warmly. The conversation was consoling and made us feel so proud of our parents. The feeling was almost like we had completed a Mahayajna.

All our doubts and apprehensions had vanished and we were pleasantly surprised with the efficiency with which the Dadhidhi Deh Dan Samiti operates.

Last July, I lost my Mom who was suffering from an illness for several years. It was 12:30 a.m. when she breathed her last. I and my brother informed our extended family and decided to carry forward my mom’s will. I was a bit hesitant in calling the Samiti and waking someone up at such an unearthly hour. Sh. Pant, our neighbour, again helped us and called up the Samiti. Sh. Alok Ji received the call promptly. I salute the organization that works round the clock and whose great associates receive the sad news of deaths any time of the day or  night. And above all, they, without getting perturbed keep doing their job selflessly, consoling troubled people and ensuring that the wish of those that are no more is held paramount and honored.

I have also pledged to donate my body/ organs after death and I congratulate all who have similarly pledged. You all have opted to discard traditional and ritualistic thinking and instead adopt modern ways that benefit humankind.
I convey my best wishes to Dadhichi Deh Dan Samiti for their tireless effort in promoting
Body /Organs donation in the socity.

Rohit Nath