Print
Next
Archive
Vol. 23
अध्यक्ष की कलम से
’’देहदान के विषय पर राज्यों में काम कर रही संस्थाओं की नेटवर्किंग’’

दधीचि देहदान समिति गत 20 वर्षों से दिल्ली व एन.सी.आर. में देहदान, अंगदान व आंखों के दान के विषय को जनता तक पहुंचा रही है। सतत् प्रयास एवं विभिन्न मीडिया के माध्यमों के कारण समिति आज पूरे देश में देहदान का पर्याय बन चुकी है। गूगल पर देहदान सर्च करने पर सबसे ऊपर दधीचि देहदान समिति का नाम आता है। अक्सर हम सभी कार्यकर्ताओं को देशभर से लोगों के फोन आते हैं कि वो देहदान या अंगदान करना चाहते हैं। दिल्ली के बाहर, मृत्यु होने के बाद, प्रारम्भ के दो घंटों में सभी व्यवस्थाएं करना, सरकारी मेडिकल कॉलेज अथवा आई बैंक से तालमेल करके देह या अंगों का दान करवाना, हमारे ग्रुप द्वारा लगभग असम्भव है। यह तभी सम्भव है जब विभिन्न राज्यों में भी कोई गैर सरकारी संस्था इस काम को अपने हाथों में ले। बहुत से राज्यों में ऐसा शुरू भी हुआ है। चेन्नई में मोहन फाउन्डेशन, बिहार में श्री सुशील मोदी के नेतृत्व में दधीचि समिति, राजस्थान के कोटा, कानपुर -उत्तरप्रदेश, सूरत -गुजरात, चंडीगढ़ इत्यादि स्थानों पर भी यह कार्य आरम्भ हुआ है।

हमने ऐसी अधिकांश संस्थाओं से सम्पर्क करने का प्रयास किया है ताकि उनके कार्य करने के तरीकों को समझ सकें एवं कुछ और अच्छी कार्य पद्धति को अपना सकें। हम प्रयास कर रहे हैं कि उन सभी संस्थाओं के सम्पर्क सूत्र अपनी वेबसाइट पर दे सकें, जिससे उस प्रांत के लोग भी लाभान्वित हो सकें। अनुभव में आया है कि अधिकांश संस्थाएं अंगदान और नेत्र दान पर काम कर रही हैं। मेडिकल कालेजों में केडेवर की आवश्यकता है, इसीलिए देहदान के विषय पर राज्यों में काम कर रही संस्थाओं की नेटवर्किंग भी उतनी ही महत्वपूर्णं है। विश्वास है कि इस दिशा में किए जाने वाले हमारे प्रयास शीघ्र सफल होंगे और यह जानकारियां हम अपनी वेबसाईट पर उपलब्ध कराएंगे।

यह सब इसलिए भी कि हमारा आंदोलन पूरे देश में फैले क्योंकि आज हमारे देश में प्रतिवर्ष 5 लाख लोग अंग प्रत्यारोपण न हो सकने के कारण मर जाते हैं।

आप भी इस पर विचार कीजिए।

हर्ष मल्होत्रा

We invite you to join in this Noble Mission.
नई कार्यकारिणी की पहली बैठक
लेडी हार्डिंग मेडिकल काॅलेज
19 अगस्त, 2018...
An Initiative with CISF :
CISF Officers Pledge to Serve as Ambassadors for Organ Donation...
Article :
Dr. Abhishek Garg
Organ Donation - Opt in / Opt Out ?...
Article :
Dr Ramesh Subedi
Issues and Organ Donation Scenario in...
News :
Maulana Wahiduddin Khan,
Organ Donation is Supreme Sharing..., Times Of India
News :
Anuradha Mascarenhas
India’s First Woman to give Birth after Uterus..., The Indian Express
दधीचि देह दान समिति गतिविधियाँ
गतिविधियाँ,
01/ 7/ 18...
श्रद्धा सुमन
दधीचि देह दान समिति के दधीचियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि...