Print
Next
Archive
Vol. 24
अध्यक्ष की कलम से
kirti-prasar
श्रीमति कीर्ति पराशर जी को भाव-भीनी श्रद्धांजलि

कीर्ति पराशर नही रहीं..... श्रीमति कीर्ति पराशर 2013 से पहले बहुत बीमार थीं, उन्हें हृदय की बीमारी ने घेर रखा था। डाॅक्टरस ने Transplant बताया, उनका भाग्य अच्छा था, एक हृदय प्रत्यारोपण के लिये मिल गया और कीर्ति जी को मिला एक नया जीवन।

स्वस्थ होने के बाद उन्होंने अपना जीवन अंग प्रत्यारोपण के आंदोलन के लिये लगाने का तय किया। Organ India के नाम से एक संस्था बनाई और अंग दान के विषय को लेकर जन जागरण में लग गईं।

दिल्ली एवं दिल्ली के बाहर जो संस्थाऐं अंगदान एवं देहदान के कार्य में लगी हैं, उनसे दधीचि देहदान समिति लगातार संपर्क में रहने का प्रयास करती रहती है। उसी प्रयास के तहत कीर्ति जी एवं उनकी संस्था हमारे संपर्क में आई, एक ऐसा व्यक्तित्व जिसने यह समझा कि प्रतिवर्ष भारत में लगभग पाँच लाख लोग इस कारण से मर जाते हैं कि उन्हें अंग प्रत्यारोपण के लिये नहीं मिलते। कीर्ति जी ने अपने जीवन का ध्येय ही अंगदान के लिये जन जागरण बना लिया। हर वर्ष पूरे देश की वह संस्थायें जो इस कार्य में लगी हैं उनके लिये Conclave करना और पूरा दिन इस विषय पर मंथन करना, समस्यायें एवं सुझावों को समझना एवं समाधान का प्रयास करना। इस सब बातों के लिए सरकारी संस्थाओं की मदद लेना ऐसा श्रीमती कीर्ति ने अपना जीवन बना लिया था। उसी एक कार्यक्रम में मेरा उनसे मिलना हुआ था।

2013 से 3 नवम्बर 2018 की इस पाँच वर्ष की कालावधि में कीर्ती जी ने अंगदान विषय को समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुँचाने के लिये हर सम्भव प्रयास किया। ‘‘हानि -लाभ, जीवन - मृत्यु, यश - अपयश, विधी - हाथ ’’... ऐसा महाकवि तुलसी दास जी ने श्रीरामचरितमानस में कहा है। 3 नवम्बर 2018 को उन्होंने अंतिम श्वास ली, उनका जीवन समाज के लिये एक प्रेरणादायक जीवन है जिसने एक ऐसे विषय को छुआ जिसकी आवश्यकता किसी को भी हो सकती है।

हम सब अपनी समिति की तरफ से उन्हें अपनी भाव-भीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

ऊँ शांति

हर्ष मल्होत्रा

We invite you to join in this Noble Mission.
श्री दधीचि कथा
चिन्मय मिशन, लोदी रोड, दिल्ली
22 सितम्बर 2018...
देहदानियों का 35वाँ उत्सव -
डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर मेडिकल कालेज
7 अक्टूबर 2018...
Article :
Dr. Ashish Sharma
Courtsey : Organ India

Pancreas Transplantation in India...
Article :
Dr. Smriti Sharma Bhatia
Organ donation in Hinduism...
Article :
Dr Ramesh Subedi
Laws & Rules Governing Organ Transplantation in India...
News :
NDTV
Man Injured In Durga Puja Accident Saves Six Lives By Donating Organs...,
News :
Times Of India
Vice President Venkaiah calls for stepping up organ donation campaign...,
दधीचि देह दान समिति गतिविधियाँ
गतिविधियाँ,
01/ 09/ 2018...
श्रद्धा सुमन
दधीचि देह दान समिति के दधीचियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि...