संरक्षक की कलम से
श्री सुशील मोदी कहीं नहीं गए....

श्री सुशील मोदी मेरे 1973 से मित्र थे। उन्होंने 1973 में पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव लड़ा था। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष के नाते मैं उनके प्रचार में गया था। वह मित्रता अभी तक बनी हुई थी।

श्री सुशील मोदी ने जीवनभर अपने आदर्शो को दृढ़ता से निभाया। उन्होंने प्रतिज्ञा की थी कि वह उस शादी में नहीं जायेंगे, जहां तिलक, दहेज होगा। उस प्रतिज्ञा के अनुपालन में वह अपने सगे भतीजे की शादी में भी नहीं गए।

राजनीति में रहना, उसमे सफल होना, हर चुनाव जीतना बड़ी बात है। बिहार विधानसभा, बिहार विधानपरिषद, लोकसभा और राज्यसभा... इन सबके चुनाव वह जीते। लम्बे समय तक बिहार के उप-मुख्यमंत्री रहे। उनकी चादर पर कोई दाग नहीं है। ज्यों की त्यों धर दीनी चदरिया। सफलता और ईमानदारी का यह अनोखा उदाहरण है।

देहदान और अंगदान के काम में उनकी अद्भुत रूचि थी। दिल्ली में वह उसका कार्यक्रम देखने और समझने आये थे। बिहार में उन्ही के द्वारा दधीचि देहदान समिति, बिहार की स्थापना और उसका विस्तार हुआ है। उस समय पटना में एक भी नेत्र बैंक नहीं था। अब हर जिले में है।­

देहदान के प्रति उनकी निष्ठा यह थी कि अपने बेटे की शादी में उन्होंने शादी के पंडाल में देहदान - अंगदान का बूथ बना कर फॉर्म रखे थे। वहां 150 लोगों ने फॉर्म भरे।

2022 वर्ष में दिल्ली में देह-अंगदान करने वाली संस्थाओं, स्वास्थ्य क्षेत्र के संगठनों और सरकार के स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ मंत्री और अधिकारियों का बड़ा सम्मेलन हुआ था। श्री सुशील मोदी उसकी आत्मा थे। कार्यक्रम के आयोजन से लेकर उसकी विषयवस्तु और अतिथिओं की सहमति प्राप्त करने में उनका बड़ा योगदान था।

उस दौरान उन्होंने मुझे कहा था कि वह राजनीतिक जीवन के अंतिम पड़ाव पर हैं। उन्हें दोबारा चुनाव नहीं लड़ना था। भाजपा भी इस उम्र में लोगो को रिटायर कर रही है। उन्होंने कहा कि मैं अपना शेष जीवन देशभर में अंगदान - देहदान के लिए लगाऊंगा। भगवान ने इसके लिए उन्हें समय उन्हें नहीं दिया। वह इस काम की जिम्मेवारी हम पर छोड़ गए हैं। मुझे लगता है कि सुशील मोदी कहीं नहीं गए उनका शरीर जीर्ण हो गया था तो उन्होंने छोड़ दिया। अब वे नया शरीर लेकर आएंगे । नई देह में नई तरुणाई के साथ स्वस्थ सफल भारत के लिए काम करेंगे ।

दधीचि के हम कार्यकर्ताओं को न मोक्ष की कामना है न मुक्ति की, और न ही 9 माह मां के पेट में रहने का कष्ट हमें डराता है । जब तक मानव समाज संपूर्ण स्वस्थ नहीं हो जाता तब तक चोला बदलकर आते रहेंगे और स्वस्थ सबल मानव के निर्माण का लक्ष्य पूरा करेंगे । स्व.सुशील मोदी को दधीचि के सब कार्यकर्ताओं की सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि उनके जीवन मूल्यों को आदर्श मानकर देह-अंगदान के काम के विस्तार में तन्मयता से लगे रहें।


आलोक कुमार

We invite you to join in this Noble Mission.
देहदानियों का 53वां उत्सव
3 मार्च 2024,
आर्मी मेडिकल कॉलेज, दिल्ली
रिपोर्ट
दिल्ली
दधीचि देहदान समिति ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा भाजपा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा को विजयी होने का आशीर्वाद दिया
युवा वर्ग में जागरूकता अभियान
दिल्ली विश्वविद्यालय
देह और अंग दान की जागरूकता के लिए समिति और दिल्ली विश्वविद्यालय का सामूहिक अभियान
एम्स में त्वचा बैंक
दिल्ली
त्वचा दान को कितना जानते हैं आप ?
From memory lane
Dr. Sushma Moitra
Many Years ago, when I donated my eyes...
समाचार पत्रों में देहदान और अंगदान
दिल्ली-एनसीआर
मार्च-मई, 2024 ...
गतिविधियाँ
दिल्ली-एनसीआर

मार्च-मई, 2024 ...
दधीचियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिल्ली-एनसीआर
मार्च-मई, 2024 ...